क्वांटिटी नहीं क्वालिटी आउट ऑफ़ बॉक्स यही नई शिक्षा नीति का सार: गृह मंत्री अमित शाह ▪️प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस युवाओं की जीवन की दिशा तय करेंगे : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ▪️ 55 कॉलेजों में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस का वर्चुअल शुभारंभ ▪️ सागर में शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया का प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के रूप में उन्नयन

क्वांटिटी नहीं क्वालिटी आउट ऑफ़ बॉक्स यही नई शिक्षा नीति का सार : गृह मंत्री अमित शाह

▪️प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस युवाओं की जीवन की दिशा तय करेंगे : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

▪️ 55 कॉलेजों में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस का वर्चुअल शुभारंभ

▪️ सागर में शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया का प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के रूप में उन्नयन


तीनबत्ती न्यूज :14 जुलाई 2024 |8:34 PM

इंदौर/सागरकेंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2047 तक भारत को विश्व में हर क्षेत्र में अव्वल रखने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए शिक्षा की नींव मज़बूत होना आवश्यक है। इसी दिशा में वर्ष 2020 में नई शिक्षा नीति का आग़ाज़ किया गया। इसमें क्वांटिटी नहीं क्वालिटी, ऑर्थोडॉक्स के बदले आउट ऑफ़ बॉक्स को सार मानते हुए नीति निर्माण किया गया। ये गर्व का विषय है कि मध्यप्रदेश में इस नीति को देश में सबसे पहले लागू किया। यह भविष्य के 25 सालों में देश के विद्यार्थियों को विश्व के विद्यार्थियों से स्पर्धा योग्य बनाएगी। यह भी गर्व करने की बात है कि मध्यप्रदेश ने इंजीनियरिंग और मेडिकल शिक्षा को अपनी मातृ भाषा में पठन-पाठन का अवसर यहाँ के विद्यार्थियों को मुहैया कराया है। उद्देश्य सभी वर्ग के लोगो को प्लेटफार्म देखकर समान अवसर उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार से प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस के सभी तयशुदा मानदंडों की पूर्ति संबंधी जानकारी ली थी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा के सुप्रतिष्ठित संस्थानों के रूप में देश में मध्यप्रदेश का नाम रोशन करने में समर्थ होंगे। केन्द्रीय गृह मंत्री श्री शाह ने कहा कि इन एक्सीलेंस कालेजों की विशेषता यह है कि इनमें नई शिक्षा नीति के अनुरूप सभी कोर्स उपलब्ध होंगे और ये कालेज सभी संसाधनों से युक्त होंगे। इनसे युवा पीढ़ी को लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ेडॉ. गौर विश्वविद्यालय का स्पेन के विश्वविद्यालयों से होगी अकादमिक साझेदारी, फैकल्टी एवं स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम भी होंगे ▪️एआईयू की गवर्निंग काउंसिल की सदस्य कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने किया स्पेन के विश्वविद्यालयों का भ्रमण

विधार्थियों को मिलेगी व्यवसायिक शिक्षा : सीएम मोहन यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि नई शिक्षा नीति के ज़रिए विद्यार्थियों को काग़ज़ी शिक्षा नहीं वरन् जीवन में बदलाव के लिए ज़रूरी व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया गया है। ये प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस युवाओं के जीवन की दिशा तय करेंगे। श्री शाह के हाथों इन कॉलेजों का शुभारंभ वो भी मालवा की धरती से होना प्रसन्नता और गर्व की बात है। भगवान कृष्ण ने भी मालवा की भूमि में रह कर 64 कलाओं, 18 पुराणों 14 विद्याओं और चार वेदों की शिक्षा दीक्षा प्राप्त की है। छह माह से भी कम समय में इन कॉलेजों का विधिवत शुभारंभ होना सरकार की प्रतिबद्धता दर्शाता है। उन्होंने सभी 55 कॉलेजों में शुरू किए जा रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों और लगभग 450 करोड़ रुपयों की लागत से किए गए विकास कार्यों से विद्यार्थियों को अवगत कराया।


उच्च शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने प्रदेश के सभी प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस में संचालित पाठ्यक्रमों,उपलब्ध संसाधनों,संकायों के संचालन के लिए मानव संसाधन और यहाँ विकसित किए जा रहे विद्यावनों के बारे में जानकारी दी।

ये रहे मोजूद

केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर, जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, सांसद श्री शंकर लालवानी, सांसद श्रीमती कविता पाटीदार, विधायक श्री रमेश मेंदोला, श्री मधु वर्मा, श्री गोलू शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधि और संभागायुक्त श्री दीपक सिंह, आईजी श्री अनुराग, पुलिस कमिश्नर श्री राकेश गुप्ता, कलेक्टर श्री आशीष सिंह और बड़ी संख्या में विद्यार्थिगण उपस्थित थे।आरंभ में अतिथियों ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया।

इससे पहले केन्द्रीय मंत्री श्री शाह ने परिसर में मध्यप्रदेश हिंदी ग्रन्थ अकादमी महाविद्यालय के काउंटर का वर्चुअल उद्घाटन तथा भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ का शुभारंभ के साथ ही प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस विषयक पुस्तिका का विमोचन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस पर एक वीडियो फ़िल्म का भी प्रदर्शन किया गया। एसीएस उच्च शिक्षा श्री के.सी. गुप्ता ने आभार माना।

शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया अब होगा प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस

▪️ सांसद और विधायक ने हरी झंडी दिखाकर बस सेवा का शुभारंभ किया



सागर जिले में  नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया के सतत् प्रयासों के परिणाम स्वरूप शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के रूप में उन्नयन किया गया है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय महाविद्यालय मकरोनियां, सागर का उद्घाटन कार्यक्रम सांसद डॉ. लता वानखेडे़ के मुख्य आतिथ्य में एवं नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया की अध्यक्षता में महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर किया गया।

सांसद डॉ. श्रीमति लता वानखेड़े ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पहल पर शुरू हो रहे प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा के सुप्रतिष्ठित संस्थानों के रूप में सारे देश में मध्यप्रदेश का नाम रोशन करने में समर्थ होंगे। संसदीय क्षेत्र के नरयावली विधानसभा के शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया को पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस उन्नयन करने पर मैं मुख्यमंत्री जी का कृतज्ञतापूर्वक धन्यवाद करती हूं, साथ ही नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया जी के सतत् प्रयासों से क्षेत्र के विद्यार्थियों के कौषल विकास के साथ शैक्षणिक उपलब्धि प्राप्त हो रही है। अब इस कॉलेज के विद्यार्थी शिक्षा के साथ रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम का अध्ययन कर स्वावलंबन की दिशा की ओर अग्रसर होंगें। 

विधायक लारिया ने कहा कि आज म.प्र. के हर जिले में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस की सौगात मिल रही है। जिले के एकमात्र शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया अब पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के रूप में जाना जाऐगा जो भारतीय ज्ञान परंपरा का केंद्र बनेगा। मेरे विधानसभा क्षेत्र को मिली इस उपलब्धि पर मैं क्षेत्र की जनता की ओर से केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव  का हृदय से धन्यवाद करता हूं। 

विधायक श्री लारिया ने आगे कहा कि इन कॉलेजों में रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्रदान करने पर विशेष जोर दिया जाएगा। जिन महाविद्यालयों का पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के रूप में उन्नयन के लिए चयन किया गया है, उनमें अगर पूर्व में केवल कला और वाणिज्य संकाय संचालित किये जा रहे है तो अब उनमें विज्ञान संकाय भी प्रारंभ किया जाएगा। इन उन्नयन कॉलेजों को संसाधनों में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।

ऐसा  होगा कालेज
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया, सागर में 12 विषय में स्नातकोत्तर कक्षाएं एमए-हिन्दी साहित्य, अंग्रेजी साहित्य, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, राजनीति शास्त्र एवं इतिहास, एमएससी-वनस्पति विज्ञान, प्राणी विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं भौतिकी, गणित, बायोटेक्नोलॉजी एवं कंप्यूटर साइंस एवं एमकॉम-वाणिज्य विषय प्रारंभ हो रहे है।


इस अवसर पर सांसद वानखेडे़ एवं विधायक  लारिया ने अध्ययनरत् विद्यार्थियों को बस सुविधा के लिए हरी झंडी दिखाकर बस सेवा का शुभारंभ किया। 

कार्यक्रम में  अमरचंद जैन ने बताया कि कॉलेज में अभी 1400 से अधिक छात्राएं अध्यनरत हैं। विद्यालय में 54 कक्षाएं, प्राचार्य सहित 20 शिक्षक उपलब्ध हैं। कॉलेज में 2 करोड रुपए की लागत से स्पोर्ट्स कंपलेक्स भी तैयार है।
इस अवसर पर श्री प्रभुदयाल पटेल, नगर पालिका मकरोनिया अध्यक्ष श्री मिहीलाल अहिरवार, जनभागरीदारी समिति अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र सिंह राठौर, समाजसेवी श्री गुलझारी लाल जैन, कुलसचिव रानी अवंतिबाई लोधी वि.वि.सागर डॉ.शक्ति जैन, संभाग आयुक्त वीरेन्द्र सिंह रावत, जिला पंचायत सीईओ पी.सी शर्मा, एसडीएम विजय डेहरिया, संस्था के प्राचार्य श्री जीएस रोहित डॉ. संजीव दुबे, श्री चौन सिंह, श्री अमरचंद जैन, प्राध्यापक एवं कर्मचारीगण, पार्षदगण सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दिव्या गुरु ने किया जबकि आभार डॉ. के. के. दुबे ने माना।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________

 



Share:

डॉ. गौर विश्वविद्यालय का स्पेन के विश्वविद्यालयों से होगी अकादमिक साझेदारी, फैकल्टी एवं स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम भी होंगे ▪️एआईयू की गवर्निंग काउंसिल की सदस्य कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने किया स्पेन के विश्वविद्यालयों का भ्रमण

डॉ. गौर विश्वविद्यालय का स्पेन के विश्वविद्यालयों से होगी अकादमिक साझेदारी, फैकल्टी एवं स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम भी होंगे

▪️एआईयू की गवर्निंग काउंसिल की सदस्य कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने किया स्पेन के विश्वविद्यालयों का भ्रमण


तीनबत्ती न्यूज : 14 जुलाई ,2024

सागर:  डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर अकादमिक साझेदारी एवं सहयोगात्मक शोध की दिशा में नया कदम रखने जा रहा है। डॉ. गौर विश्वविद्यालय एवं स्पेन के विश्वविद्यालयों  के बीच अकादमिक एवं शोध समझौते की दिशा में कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता के नेतृत्व में पहल की जा रही है। भारतीय विश्वविद्यालय संघ, नई दिल्ली के गवर्निंग काउंसिल ने भारतीय एवं स्पेनिश विश्वविद्यालयों के बीच संपर्क के उद्देश्य से स्पेन में 8 से 11 जुलाई 2024 तक आयोजित संगोष्ठी में भागीदारी की और स्पेन के बार्सिलोना, मैड्रिड एवं वल्लाडोलिड के पांच विश्वविद्यालयों का भ्रमण किया। इस संगोष्ठी में ऑटोनॉमस यूनिवर्सिटी, इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी कैटालुन्या, लेइडा यूनिवर्सिटी, विगो यूनिवर्सिटी, जेन यूनिवर्सिटी, सलामसा यूनिवर्सिटी, वैलूसिया यूनिवर्सिटी से अकादमिक एवं शोध साझेदारी,  आपसी सहयोग, स्टूडेंट एंड फैकल्टी एक्सचेंज जैसे विषयों पर सार्थक चर्चा हुई। भारतीय विश्वविद्यालय संघ की प्रतिनिधि के रूप में गवर्निंग काउंसिल की सदस्य प्रो. नीलिमा गुप्ता ने स्पेन के ऑटोनॉमस यूनिवर्सिटी ऑफ बार्सिलोना, यूनिवर्सिटी ऑफ बार्सिलोना, आई ई यूनिवर्सिटी मैड्रिड, ऑटोनॉमस यूनिवर्सिटी ऑफ मैड्रिड, यूनिवर्सिटी ऑफ वल्लाडोलिड का भ्रमण कर वहां के अकादमिक, शोध एवं अन्य अकादमिक नीतियों की जानकारी लेते हुए चर्चा की और सत्र को संबोधित किया। 



उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए ऑटोनॉमस यूनिवर्सिटी, मैड्रिड में आयोजित 'शिक्षा का अंतर्राष्ट्रीय करण: भारतीय परिप्रेक्ष्य' सत्र को पॉवर प्वाइंट के माध्यम से संबोधित करते हुए शिक्षा के अंतराष्ट्रीयकरण के तरीकों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में यह कदम आवश्यक है। उन्होंने विभिन्न स्तरों पर इसके क्रियान्वयन की रूपरेखा भी प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि भारतीय छात्रों में विदेशी विश्वविद्यालयों के प्रति आकर्षण बढ़ रहा है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आलोक में शिक्षा के अन्तरराष्ट्रीयकरण की आवश्यकता है। 


अंतर्राष्ट्रीय करण हेतु यूजीसी के 2021 एवं 2023 की गाइडलान का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि भारत के विश्वविद्यालयों के केंद्रों की विदेशों में एवं विदेशी विश्वविद्यालयों के केंद्रों की स्थापना भारत में हो। उन्होंने ट्विनिंग प्रोग्राम, ज्वाइंट डिग्री प्रोग्राम, डुअल डिग्री प्रोग्राम पर चर्चा की। उन्होंने भारत में चल रहे डीएसटी, यूजीसी, आईएनएसए द्वारा प्रायोजित योजनाओं की भी चर्चा की। उन्होंने भारत में विदेशी छात्रों के आकर्षण के उपायों को भी बताया। 


शिक्षा के अन्तरराष्ट्रीयकरण में उचित पाठ्यक्रमों, शोध एवं पुरा छात्रों की महती भूमिका को बताते हुए उन्होंने कहा कि डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय अकादमिक साझेदारी, शोध एवं पाठ्यक्रमों के माध्यम से शिक्षा के अंतर्राष्ट्रीयकरण की दिशा में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उनकी स्पेन यात्रा के अनुभवों को शीघ्र की अमल में लाते हुए विश्वविद्यालय के इंटरनेशनल सेल के माध्यम से स्पेन के विश्वविद्यालयों के साथ पाठ्यक्रमों के संचालन एवं शोध में आपसी सहयोग स्थापित किया जाएगा। विश्वविद्यालय के अंग्रेजी एवं अन्य यूरोपीय भाषा विभाग में शीघ्र ही स्पेनिश भाषा में पाठ्यक्रम प्रारंभ किये जायेंगे। इच्छुक छात्र-छात्राएं इंटरनेशनल सेल में संपर्क कर सकते हैं।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________

 


Share:

Sagar News : नाबालिग को जिंदा जलाकर के हत्या करने वाले सनसनी खेज मामले में आरोपी गिरफ्तार ▪️मुर्गा पार्टी के दौरान हुआ था विवाद

Sagar News : नाबालिग को जिंदा जलाकर के हत्या करने वाले सनसनी खेज मामले में आरोपी गिरफ्तार

▪️मुर्गा पार्टी के दौरान हुआ था विवाद


तीनबत्ती न्यूज : 14 जुलाई ,2024

सागर : सागर के मकरोनिया थाना क्षेत्र के बढ़तुमा में एक नाबालिग की जिंदा जलाकर हत्या करने की सनसनीखेज वारदात में हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का मुर्गा खाने की पार्टी के दौरान   नाबालिग से अनुचित मांग की थी। जिसकी मनाही पर आरोपी नाराज हुआ और उसने जिंदा जलाकर हत्या कर दी।

यह भी पढ़ेSAGAR News : लापता बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष राज कुमार बरकड़े का सड़क किनारे शव मिला, पुलिस जांच में जुटी

मुर्गा खाने की हुई थी पार्टी

पुलिस के मुताबिक 12 जुलाई को सूचनाकर्ता ने बताया कि बीती रात्रि को 10.00 बजे सूचनाकर्ता का नाबालिग भाई, नई मकरोनिया निवासी अंकित अहिरवार के साथ मुर्गा खाने के लिये कमरे पर गया था। और दूसरे दिन सुबह जाकर देखा तो नाबालिग भाई अधजली अवस्था में कमरे में पड़ा था। कमरे का दरबाजा बाहर से लगा था, रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर जाँच में लिया। पुलिस ने मृतक का शव का पंचनामा पी. एम. कार्यवाही उपरान्त परिजनों के कथन लेख कर आरोपी अंकित अहिरवार के विरूद्ध अपराध खण्ड 103 (1) बी. एन. एस. का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। इस मामले में पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने  मर्तक के परिजन से मुलाकात कर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल भी खड़े किए थे। 

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 15 जुलाई से 21 जुलाई 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

24 घंटे में गिरफ्तार हुआ आरोपी

नगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया के मार्गदर्शन में टीम गठित कर मामले के आरोपी को 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी द्वारा मृतक के साथ मुर्गा पार्टी के दौरान अनुचित मांग की जो मृतक के द्वारा विरोध करने पर आरोपी अंकित अहिरवार के द्वारा मृतक को गैस पाईप से गला दबाकर अचेत कर अधमरी हालत में मृतक के ऊपर कपड़े डाल कर आग लगाकर साक्ष्य मिटाने का प्रयास किया गया। जो आरोपी के विरूद्ध अपराध खण्ड 96, 238 बी.एन.एस. एवं 3/4, 5M/6 पाक्सो एक्ट का इजाफा किया जाकर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

सराहनीय योगदान

उक्त कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति नीलम चौधरी, थाना प्रभारी मकरोनिया उनि शिवम दुबे, सउनि कासीराम कोंदर, प्र. आर.  अतुल दुबे, आर. नितिन तिवारी, आर. शिव शंकर सेन, आर. बृजेश विश्वकर्मा का सराहनीय योगदान रहा ।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________

 


Share:

SAGAR News : लापता बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष राज कुमार बरकड़े का सड़क किनारे शव मिला, पुलिस जांच में जुटी

SAGAR News: लापता बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष राज कुमार बरकड़े का सड़क किनारे शव मिला, पुलिस जांच में  जुटी


तीनबत्ती न्यूज : 14 जुलाई ,2024

सागर : भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा सागर के जिला अध्यक्ष राजकुमार बरकडे का संदिग्ध हालातो में सड़क किनारे शव मिला है। राजकुमार पिछले तीन दिन से  लापता थे। शव मिलने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। सागर से एफएसएल और डॉग स्क्वॉड की टीम को बुलाया गया है।

यह भी पढ़ेHoroscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 15 जुलाई से 21 जुलाई 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

11 जुलाई से थे लापता राजकुमार

जानकारी के अनुसार भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजकुमार पिता लखनलाल बरकड़े उम्र 44 साल निवासी इंद्राकॉलोनी, केसली  11 जुलाई की शाम करीब 6 बजे बाजार जाने का बोलकर घर से निकले थे। लेकिन वह वापस घर नहीं पहुंचे। परिवार के लोगों ने केसली के बाजार समेत रिश्तेदारों और दोस्तों में जानकारी निकाली। लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। केसली थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने गुमशुदगी की सूचना भी निकलवाई थी। 


यह भी पढ़ेSagar : कार पर अज्ञात ने फेंके पत्थरः हेडलाइट्स टूटी, बाल-बाल बचा कार में सवार परिवार

सड़क किनारे मिला शव

शिकायत मिलने के बाद से ही पुलिस और परिवार वाले लगातार राजकुमार बरकड़े की तलाश कर रहे थे। इसी बीच रविवार को केसली के पास सड़क किनारे अजजा मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजकुमार बरकड़े का शव मिला है। राहगीरों ने शव देख पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाया। उधर, घटनाक्रम की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। मामले में पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

यह भी पढ़ेट्रक ने कार को मारी टक्कर, चार की मौत, तीन घायल : सागर और दमोह के तिवारी और दुबे परिवार जा रहा था चित्रकूट दर्शनों को

निधन पर पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने शोक व्यक्त किया 

भारतीय जनता पार्टी सागर अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री राजकुमार बरकड़े़  के असामायिक  निधन पर पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने शोक व्यक्त किया है।

श्री सिंह ने कहा है कि श्री बरकड़े के दुखद निधन से पार्टी ने एक समर्पित कार्यकर्ता खो दिया है। इस दुखद घड़ी में हम सभी श्री बरकड़े के शोकाकुल परिवार के साथ हैं। ईश्वर इस दुखद घड़ी में परिवार को संबल प्रदान करें।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________

 


Share:

Sagar : कार पर अज्ञात ने फेंके पत्थरः हेडलाइट्स टूटी, बाल-बाल बचा कार में सवार परिवार

Sagar : कार पर अज्ञात ने फेंके पत्थरः हेडलाइट्स टूटी, बाल-बाल बचा कार में सवार परिवार

तीनबत्ती न्यूज : 14 जुलाई ,2024

सागर : सागर–बीना रोड पर अज्ञात लोगों ने एक कार पर पत्थर फेंके और लूटने की कोशिश की। इसमें कार की हैडलाइट टूट गई। जानकारी के मुताबिक बीती रात्रि नेशनल हाईवे बीना-सागर रोड पर बंद हो चुके पेट्रोल पंप के पास कार से सागर से बीना आ रहे एक परिवार पर कुछ अज्ञात युवकों ने पत्थर फेंके, जिससे कार की लाइट टूट गई।

यह भी पढ़े Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 15 जुलाई से 21 जुलाई 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

कार मालिक चंद्रेश ठाकुर ने बताया कि युवकों के मंसूबे लूट की घटना को अंजाम देने जैसे लग रहे थे। यदि पत्थर कार में सवार किसी व्यक्ति को लगता तो उसकी जान भी जा सकती थी। साथ ही अनियंत्रित होकर कार भी पलट सकती थी।उन्होंने बताया कि परिवार के साथ सागर से बीना की ओर आ रहे थे। तभी खुरई रोड पर बंद हो चुके पेट्रोल पंप के पास पांच युवक पत्थर लिए हुए खड़े थे। जिन्होंने चलती कार में पत्थर फेंके, जिससे पत्थर कार की लाइट में लगा जिससे लाइट टूट गई।

उन्होंने बताया कि दो कार में परिवार के लोग जा रहे थे। सबसे आगे कार (एमपी 15 जीबी 3926) चल रही थी, जिस पर सभी लोगों ने ताबड़तोड़ पत्थर फेंके, लेकिन कार की गति ज्यादा होने पर केवल एक पत्थर ही कार के आगे लाइट पर लगा। चंद्रेश ठाकुर ने बताया कि कार में आगे एक छह माह का बच्चा भी था। यदि पत्थर अंदर पहुंच जाता तो बड़ी घटना घट सकती थी। 

यह भी पढ़े ट्रक ने कार को मारी टक्कर, चार की मौत, तीन घायल : सागर और दमोह के तिवारी और दुबे परिवार जा रहा था चित्रकूट दर्शनों को

जब उन्होंने कार को वापस मोड़ा तो पांचोंयुवक एक स्कूटी और बाइक से फरार हो गए। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से भी की है।बीना थाना प्रभारी विजय राजपूत ने बताया कि एक कार मालिक ने अज्ञात लोगों के कार पर पत्थर मारने की शिकायत की है। शिकायत के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________

 


Share:

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 15 जुलाई से 21 जुलाई 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

 

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 15 जुलाई से 21 जुलाई 2024 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय


Astrology   | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly

तीनबत्ती न्यूज : 14 जुलाई ,2024

जय श्री राम

वर्तमान में मैं श्रीहनुमान चालीसा की  विस्तृत विवेचना के एपिसोड युटुब पर डालने हेतु प्रयास कर रहा हूं  ।  संभवतः आप इसका पहला एपिसोड 2 जुलाई की उपरांत देख पाएंगे ।  आपसे अनुरोध है कि आप हमारे यूट्यूब चैनल Aasara Jyotish को सब्सक्राइब कर ले और बैल आइकन दबा दें  ।  जिससे कि यह आपको तत्काल दृष्टिगोचर हो सके  ।  यह श्री हनुमान चालीसा पर  हिंदी  में पहला प्रयास होगा । श्री हनुमान चालीसा की इतनी विस्तृत विवेचन आपको हिंदी में दूसरी अभी तक नहीं प्राप्त हुई होगी । 

योग इस हफ्ते के

साप्ताहिक राशिफल के प्रथम खंड में मैं आपको ग्रहों की चाल , सामान्य मुहूर्त ,  सर्वार्थ सिद्धि योग अमृत सिद्धि योग आदि के बारे में बताता हूं । आइये अब मैं आपको 15 जुलाई से 21 जुलाई 2024 अर्थात विक्रम संवत 2081 शक संवत 1946 के आषाढ़ शुक्ल पक्ष की नवमी से आषाढ़ शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में अवगत कराने का प्रयास करूंगा ।

ट्रक ने कार को मारी टक्कर, चार की मौत, तीन घायल : सागर और दमोह के तिवारी और दुबे परिवार जा रहा था चित्रकूट दर्शनों को

इस सप्ताह चंद्रमा प्रारंभ में तुला राशि में रहेगा  ।  वह 16 जुलाई को 5:33 शाम से वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा  ।  18 जुलाई को चंद्रमा 2:06 रात से धनु राशि का हो जाएगा तथा 21 जुलाई को 8:07 दिन से मकर राशि में गोचर करने लगेगा ।

इस पूरे सप्ताह मंगल  और गुरु वृष राशि में , वक्री शनि कुंभ राशि में,  शुक्र कर्क राशि तथा वक्री राहु मीन राशि में भ्रमण करेंगे ।  सूर्य प्रारंभ में मिथुन राशि में रहेगा तथा 16 तारीख से के 10:35 रात से कर्क राशि में प्रवेश कर जाएगा ।  बुद्ध प्रारंभ में कर्क राशि में रहेगा तथा 19 तारीख के 8:20 रात से सिंह राशि में गोचर करेगा ।

इस सप्ताह के मुहूर्त

इस सप्ताह मुंडन , उपनयन , अन्नप्राशन तथा गृह प्रवेश के कोई भी मुहूर्त नहीं है ।  15 जुलाई को विवाह का मुहूर्त है ।  15 और 17 जुलाई को नामकरण का मुहूर्त है ।  व्यापार का मुहूर्त 17 और 21 जुलाई को है ।

17 जुलाई को सूर्योदय से 1:17 रात तक तथा 21 जुलाई को सूर्योदय से 1:21 रात तक सर्वार्थ सिद्ध योग है ।

अमृत सिद्धि योग 17 जुलाई को सूर्योदय से 1:17 रात तक है ।

अब लिए अब राशि वार राशिफल की चर्चा करते हैं ।


मेष राशि

इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा  ।  आपके सुख में कमी होगी । धन के आने की मात्रा में कमी होगी । धन लाभ में भी कमी होगी । व्यापारिक कार्य में सावधान रहें । कचहरी में भी आपको सावधानी पूर्वक कार्य करना है । पिताजी और माता जी के स्वास्थ्य में कुछ परेशानी आ सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 15 , 16 और 21 तारीख अनुकूल है  ।  15  , 16 और 21 तारीख को आपके द्वारा किए गए अधिकांश कार्य सफल होंगे  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का प्रतिदिन अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

Sagar : नोकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली जिला प्रौढ शिक्षा अधिकारी कार्यालय की लेखापाल अनीता जैन निलंबित

वृष राशि

इस सप्ताह आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  धन सामान्य रूप से आएगा  ।  भाई बहनों के साथ तकरार हो सकती है  ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में कमी होगी  ।  पिताजी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 17 और 18 तारीख ठीक-ठाक है  ।  17 और 18 तारीख को आपको अपने जीवनसाथी से अच्छे समाचार मिलेंगे  ।  प्रेम संबंधों में भी 17 और 18 तारीख को सुदृढ़ता आएगी । सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सावधान रहकर ही कोई कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।


मिथुन राशि

आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके पास धन आने का योग है  ।  कचहरी के कार्यों में रिस्क ना लें  ।  भाग्य से आपको कोई विशेष मदद ना मिलेगी  ।  कार्यालय में व्यर्थ का वार्तालाप न करें  ।   माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहने की उम्मीद है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 19 और 20 तारीख कार्यों को करने के लिए अनुकूल है ।  21 तारीख को आपको सावधान रहकर कोई कार्य करना चाहिए  ।  17 और 18 तारीख को आप अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त कर सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

Sagar : बीएड की छात्रा नकल करते पकडी गई लर्निंग एंड टीचिंग के पेपर में: ब्लूटूथ और नकल पर्ची के साथ पकडा

कर्क राशि

कर्क राशि के अविवाहित जातकों के विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं ।   नए प्रेम संबंध भी बन सकते हैं  ।  आपकी जिद बढ़  सकती है  । जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  माता-पिता जी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 15,  16 और 21 तारीख कार्यों को करने के लिए अनुकूल है । 17 और 18 तारीख को आपकी संतान के लिए कुछ अच्छा हो सकता है  ।  19 और 20 तारीख को आपको सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप विष्णु सहस्त्रनाम का प्रतिदिन पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है। 


सिंह राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा  ।  जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी समस्या आ सकती है  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति थोड़ी कमजोर होगी  ।  कचहरी के कार्यों में रिस्क ज्यादा रहेगा  ।   17 और 18 तारीख को आपके सुख में वृद्धि होगी  ।  जनता में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी । इस दिन आपके कई कार्य हो सकते हैं  ।  21 तारीख को आपको सावधान रहकर कोई कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गरीबों के बीच में गेहूं का दान करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

जनसंपर्क विभाग की असिस्टेंट डायरेक्टर पूजा थापक ने की आत्महत्या : पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल की जनसंपर्क अधिकारी थी पूजा

कन्या राशि

इस सप्ताह आपके पास धन आने की उम्मीद है  ।  सफलताओं के लिए आपको परिश्रम करना पड़ेगा  । भाग्य आपकी खास मदद नहीं करेगा ।  शत्रुओं से सावधान रहें  ।  आपके सुख में वृद्धि होगी  । भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 19 और 20 तारीख विभिन्न कार्यों को करने के लिए शुभ है । 17 और 18 तारीख को आपके अपने भाई बहनों से अच्छे संबंध हो सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।


तुला राशि

इस सप्ताह आपको धन लाभ हो सकता है । कार्यालय में आपकी स्थिति में बार-बार परिवर्तन होगा । कभी आप  अच्छे कर्मचारी /अधिकारी माने जाओगे और कभी  बुरे  ।  दुर्घटनाओं से आपको बचाने का प्रयास लगातार करना चाहिए । इस सप्ताह आपके संतान को परेशानी हो सकती है  । इस सप्ताह आपके लिए 15 , 16 और 21 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए हितप्रद है । 17 और 18 तारीख को आपको धन प्राप्ति हो सकती है ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार को शनि मंदिर में जाकर दर्शन करें ,पूजा पाठ करें और प्रतिदिन गरीबों के बीच में काले तिल का दान दें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।


वृश्चिक राशि

इस सप्ताह आपको भाग्य से थोड़ी बहुत मदद मिल सकती है परंतु भाग्य से बहुत ज्यादा मदद की उम्मीद ना करें  ।  धन आने की उम्मीद की जा सकती है  ।  इस सप्ताह आपके जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है  ।  उनका पेट में या खून संबंधी कोई तकलीफ हो सकती है । आपके सुख में कमी आएगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 17 और 18 तारीख कार्यों को करने के लिए सामान्य है  ।  15 और 16 तारीख को आपको कोई भी कार्य सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

Video: पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने सैकड़ों बटुकों संग अपने नाती आशुतोष का कराया मुंडन, उपनयन एवम दीक्षा संस्कार

धनु राशि

इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य पहले जैसा ही रहेगा  ।  भाइयों और बहनों के साथ आपके संबंध तनाव पूर्ण हो सकते हैं  ।  माता जी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है ।  कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी ।  शत्रुओं पर आप विजय प्राप्त कर सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए 19 और 20 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए लाभदायक है  ।  17 और 18 तारीख को आपको कचहरी के कार्यों में कुछ सफलता मिल सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।


मकर राशि

इस सप्ताह आपको लंबी दूरी की यात्रा करने पड़ सकती है  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  धन आने के मार्ग में कुछ बाधाएं हैं  ।  अगर उन बाधाओं को आप दूर कर लेंगे तो आपको धन निश्चित रूप से प्राप्त होगा  ।  संतान को कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 15 , 16 और 21 जुलाई अनुकूल है ।  17 और 18 जुलाई को आपको धन की प्राप्ति हो सकती है  ।  19 और 20 जुलाई को आपको कोई भी कार्य सावधान रहकर करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में बैठकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है । 


कुंभ राशि

इस सप्ताह आपकी अपने कार्यालय में अच्छी पकड़ रहेगी ।  आपके स्वास्थ्य में थोड़ी समस्या हो सकती है  ।  जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  शत्रुओं से आपको इस सप्ताह सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको अपनी संतान से कोई विशेष सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  आपके सुख में कमी आएगी ।   17 और 18 तारीख आपके कई कार्य संपन्न हो सकते हैं । 21 तारीख को आपको सावधान रहकर कार्य करने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन चिड़ियों को दाना दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है । 

श्री सरस्वती पुरस्तकालय एवं वाचनालय पर बनी शार्ट फिल्म "आद्या " को मिला वेस्ट शार्ट डॉक्यूमेंट्री इन स्टेट अवार्ड

मीन राशि

इस सप्ताह भाग्य आपका साथ दे सकता है  ।कचहरी के कार्यों में आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक नहीं रह पाएंगे  ।  संतान से आपको कोई विशेष सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 19 और 20 तारीख फलदायक है  ।  15 और 16 तारीख को आपको सचेत रहकर के कोई कार्य करना चाहिए ।  17 और 18 तारीख को भाग्य आपका विशेष रूप से साथ देगा  । आपके जो कार्य भाग्य के कारण लंबित हैं उनको आप 17 और 18 तारीख को कर सकते हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें । सप्ताह का शुभ दिन गुरुवार है ।


मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400


___________



____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________

 

Share:

ट्रक ने कार को मारी टक्कर, चार की मौत, तीन घायल : सागर और दमोह के तिवारी और दुबे परिवार जा रहा था चित्रकूट दर्शनों को

ट्रक ने कार को मारी टक्कर, चार की मौत, तीन घायल : सागर और दमोह के तिवारी और दुबे परिवार जा रहा था चित्रकूट दर्शनों को


तीनबत्ती न्यूज : 13 जुलाई, 2024

सतना : सतना-चित्रकूट रोड पर हुए एक सड़क हादसे में शनिवार को चार लोगों की मौत हो गई। जबकि महिलाओं समेत 3 लोग घायल हो गए। मझगवां थाना क्षेत्र में भरगवां मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक ने अर्टिगा कार को सामने से टक्कर मार दी और काफी दूर तक घसीटता ले गया। हादसे का शिकार हुए लोग सागर और दमोह के है।ये सभी दर्शनों के लिए चित्रकूट जा रहे थे। 

हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि एक 22 वर्षीय युवती ने सतना जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया है। ड्राइवर समेत कार की अगली सीट पर बैठे दो लोगों के शव गाड़ी में ही फंस गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों और राहगीरों की मदद से घायलों को एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा। ट्रक में बुरी तरह फंसी कार को बाहर निकालने के लिए जेसीबी मंगाई गई थी।

यह भी पढ़े : Sagar : नोकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली जिला प्रौढ शिक्षा अधिकारी कार्यालय की लेखापाल अनीता जैन निलंबित

चित्रकूट दर्शन करने जा रहा था परिवार

बताया जाता है कि सागर और दमोह से तिवारी और दुबे परिवार के सदस्य चित्रकूट दर्शन के लिए जा रहे थे। इसी बीच भरगवां मोड़ के पास सामने से गलत साइड पर आ रहे ट्रक ने कार नंबर MP 15 CB 4799 को अपनी चपेट में ले लिया। अस्पताल में युवती प्राची तिवारी पिता रजनीश तिवारी (22) निवासी दमोह व अक्षांत दुबे पिता अखिलेश दुबे (12) की इलाज के दौरान मौत हो गई। अक्षांश को सतना जिला अस्पताल से बिरला हॉस्पिटल रेफर किया गया था। जबकि मौके पर ही जान गंवाने वालों की शिनाख्त चंद्रभान तिवारी पिता वासुदेव तिवारी (45) निवासी नेहा नगर मकरोनिया सागर तथा सुदामा दुबे पिता भगवानदास दुबे (75) के तौर पर हुई है। हादसे में दो महिलाओं के अलावा बालक दर्श दुबे पिता अविनाश दुबे (10) घायल है।

यह भी पढ़ेHoroscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 15 जुलाई से 21 जुलाई 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

रिटायर्ड पुलिस कर्मी थे मृतक

बताया जाता है कि मृतक सुदामा दुबे मृतक चंद्रभान द्विवेदी के बहनोई और रिटायर्ड ASI थे जबकि उनके बेटे महेश दुबे तहसीलदार हैं। महेश भी साथ मे ही चित्रकूट की यात्रा कर रहे थे लेकिन वे अन्य लोगों के साथ दूसरी गाड़ी में थे। मृतका प्राची तिवारी उनकी नातिन और मृतक अक्षांत उनका नाती है।

___________



____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________

 


Share:

एनसीसी ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर ने किया वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण

एनसीसी ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर ने किया वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण


 तीनबत्ती न्यूज : 13 जुलाई 2024

 सागर:  बटालियन एनसीसी सागर द्वारा आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर जो 9 जुलाई से 18 जुलाई 2024 तक पुलिस प्रशिक्षण स्कूल सागर में आयोजित किया जा रहा है, का निरिक्षण सागर ग्रुप के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर श्री अशोक मनोचा एवं नवागत ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर श्री विकास बहुगुणा द्वारा 13 जुलाई 2024 को किया गया जिसमें एनसीसी कैडेटों द्वारा ग्रुप कमांडर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।


ग्रुप कमांडर द्वारा सागर ग्रुप की विभिन्न युनिटों से आए हुए कैडेटों में से शिविर के दौरान सर्विस शूटिंग काम्पटीशन के लिये चयनित सभी 34 एनसीसी कैडेटों को आगामी सर्विस शूटिंग कैम्प में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु उच्च स्तरीय मोटिवेशन दिया गया एवं अपने प्रदर्शन में अधिक निखार लाने के लिये शूटिंग की बारीकियों से अवगत कराया गया एवं इसके अलावा थल सेना शिविर के लिये भी चयनित ग्रुप टीम को तैयार किया गया। जो कि रायपुर में शिविर 22 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक आयोजित किया जाना है। 22 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक रायपुर में आयोजित होने वाले इंटर ग्रुप कंम्पीटीशन के लिये कंटीजेंट टीम जावेगी। इसके अलावा इस शिविर के दौरान 22 जुलाई 2024 से 31 जुलाई 2024 तक ग्वालियर में आयोजित होने वाले शिविर के लिये चयनित टीम इंटर ग्रुप कंम्पीटीशन के लिये कंटीजेंट टीम जावेगी।
 ग्रुप कमांडर ने कैडेटों को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी एवं कैडेटों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन करने की समझाइश देते हुए उनमें जोश एवं उत्साह का संचार किया। 
___________



____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________

 

Share:

Archive