Sagar : कार पर अज्ञात ने फेंके पत्थरः हेडलाइट्स टूटी, बाल-बाल बचा कार में सवार परिवार

Sagar : कार पर अज्ञात ने फेंके पत्थरः हेडलाइट्स टूटी, बाल-बाल बचा कार में सवार परिवार

तीनबत्ती न्यूज : 14 जुलाई ,2024

सागर : सागर–बीना रोड पर अज्ञात लोगों ने एक कार पर पत्थर फेंके और लूटने की कोशिश की। इसमें कार की हैडलाइट टूट गई। जानकारी के मुताबिक बीती रात्रि नेशनल हाईवे बीना-सागर रोड पर बंद हो चुके पेट्रोल पंप के पास कार से सागर से बीना आ रहे एक परिवार पर कुछ अज्ञात युवकों ने पत्थर फेंके, जिससे कार की लाइट टूट गई।

यह भी पढ़े Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 15 जुलाई से 21 जुलाई 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

कार मालिक चंद्रेश ठाकुर ने बताया कि युवकों के मंसूबे लूट की घटना को अंजाम देने जैसे लग रहे थे। यदि पत्थर कार में सवार किसी व्यक्ति को लगता तो उसकी जान भी जा सकती थी। साथ ही अनियंत्रित होकर कार भी पलट सकती थी।उन्होंने बताया कि परिवार के साथ सागर से बीना की ओर आ रहे थे। तभी खुरई रोड पर बंद हो चुके पेट्रोल पंप के पास पांच युवक पत्थर लिए हुए खड़े थे। जिन्होंने चलती कार में पत्थर फेंके, जिससे पत्थर कार की लाइट में लगा जिससे लाइट टूट गई।

उन्होंने बताया कि दो कार में परिवार के लोग जा रहे थे। सबसे आगे कार (एमपी 15 जीबी 3926) चल रही थी, जिस पर सभी लोगों ने ताबड़तोड़ पत्थर फेंके, लेकिन कार की गति ज्यादा होने पर केवल एक पत्थर ही कार के आगे लाइट पर लगा। चंद्रेश ठाकुर ने बताया कि कार में आगे एक छह माह का बच्चा भी था। यदि पत्थर अंदर पहुंच जाता तो बड़ी घटना घट सकती थी। 

यह भी पढ़े ट्रक ने कार को मारी टक्कर, चार की मौत, तीन घायल : सागर और दमोह के तिवारी और दुबे परिवार जा रहा था चित्रकूट दर्शनों को

जब उन्होंने कार को वापस मोड़ा तो पांचोंयुवक एक स्कूटी और बाइक से फरार हो गए। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से भी की है।बीना थाना प्रभारी विजय राजपूत ने बताया कि एक कार मालिक ने अज्ञात लोगों के कार पर पत्थर मारने की शिकायत की है। शिकायत के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________

 


Share:

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 15 जुलाई से 21 जुलाई 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

 

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 15 जुलाई से 21 जुलाई 2024 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय


Astrology   | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly

तीनबत्ती न्यूज : 14 जुलाई ,2024

जय श्री राम

वर्तमान में मैं श्रीहनुमान चालीसा की  विस्तृत विवेचना के एपिसोड युटुब पर डालने हेतु प्रयास कर रहा हूं  ।  संभवतः आप इसका पहला एपिसोड 2 जुलाई की उपरांत देख पाएंगे ।  आपसे अनुरोध है कि आप हमारे यूट्यूब चैनल Aasara Jyotish को सब्सक्राइब कर ले और बैल आइकन दबा दें  ।  जिससे कि यह आपको तत्काल दृष्टिगोचर हो सके  ।  यह श्री हनुमान चालीसा पर  हिंदी  में पहला प्रयास होगा । श्री हनुमान चालीसा की इतनी विस्तृत विवेचन आपको हिंदी में दूसरी अभी तक नहीं प्राप्त हुई होगी । 

योग इस हफ्ते के

साप्ताहिक राशिफल के प्रथम खंड में मैं आपको ग्रहों की चाल , सामान्य मुहूर्त ,  सर्वार्थ सिद्धि योग अमृत सिद्धि योग आदि के बारे में बताता हूं । आइये अब मैं आपको 15 जुलाई से 21 जुलाई 2024 अर्थात विक्रम संवत 2081 शक संवत 1946 के आषाढ़ शुक्ल पक्ष की नवमी से आषाढ़ शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में अवगत कराने का प्रयास करूंगा ।

ट्रक ने कार को मारी टक्कर, चार की मौत, तीन घायल : सागर और दमोह के तिवारी और दुबे परिवार जा रहा था चित्रकूट दर्शनों को

इस सप्ताह चंद्रमा प्रारंभ में तुला राशि में रहेगा  ।  वह 16 जुलाई को 5:33 शाम से वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा  ।  18 जुलाई को चंद्रमा 2:06 रात से धनु राशि का हो जाएगा तथा 21 जुलाई को 8:07 दिन से मकर राशि में गोचर करने लगेगा ।

इस पूरे सप्ताह मंगल  और गुरु वृष राशि में , वक्री शनि कुंभ राशि में,  शुक्र कर्क राशि तथा वक्री राहु मीन राशि में भ्रमण करेंगे ।  सूर्य प्रारंभ में मिथुन राशि में रहेगा तथा 16 तारीख से के 10:35 रात से कर्क राशि में प्रवेश कर जाएगा ।  बुद्ध प्रारंभ में कर्क राशि में रहेगा तथा 19 तारीख के 8:20 रात से सिंह राशि में गोचर करेगा ।

इस सप्ताह के मुहूर्त

इस सप्ताह मुंडन , उपनयन , अन्नप्राशन तथा गृह प्रवेश के कोई भी मुहूर्त नहीं है ।  15 जुलाई को विवाह का मुहूर्त है ।  15 और 17 जुलाई को नामकरण का मुहूर्त है ।  व्यापार का मुहूर्त 17 और 21 जुलाई को है ।

17 जुलाई को सूर्योदय से 1:17 रात तक तथा 21 जुलाई को सूर्योदय से 1:21 रात तक सर्वार्थ सिद्ध योग है ।

अमृत सिद्धि योग 17 जुलाई को सूर्योदय से 1:17 रात तक है ।

अब लिए अब राशि वार राशिफल की चर्चा करते हैं ।


मेष राशि

इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा  ।  आपके सुख में कमी होगी । धन के आने की मात्रा में कमी होगी । धन लाभ में भी कमी होगी । व्यापारिक कार्य में सावधान रहें । कचहरी में भी आपको सावधानी पूर्वक कार्य करना है । पिताजी और माता जी के स्वास्थ्य में कुछ परेशानी आ सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 15 , 16 और 21 तारीख अनुकूल है  ।  15  , 16 और 21 तारीख को आपके द्वारा किए गए अधिकांश कार्य सफल होंगे  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का प्रतिदिन अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

Sagar : नोकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली जिला प्रौढ शिक्षा अधिकारी कार्यालय की लेखापाल अनीता जैन निलंबित

वृष राशि

इस सप्ताह आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  धन सामान्य रूप से आएगा  ।  भाई बहनों के साथ तकरार हो सकती है  ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में कमी होगी  ।  पिताजी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 17 और 18 तारीख ठीक-ठाक है  ।  17 और 18 तारीख को आपको अपने जीवनसाथी से अच्छे समाचार मिलेंगे  ।  प्रेम संबंधों में भी 17 और 18 तारीख को सुदृढ़ता आएगी । सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सावधान रहकर ही कोई कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।


मिथुन राशि

आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके पास धन आने का योग है  ।  कचहरी के कार्यों में रिस्क ना लें  ।  भाग्य से आपको कोई विशेष मदद ना मिलेगी  ।  कार्यालय में व्यर्थ का वार्तालाप न करें  ।   माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहने की उम्मीद है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 19 और 20 तारीख कार्यों को करने के लिए अनुकूल है ।  21 तारीख को आपको सावधान रहकर कोई कार्य करना चाहिए  ।  17 और 18 तारीख को आप अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त कर सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

Sagar : बीएड की छात्रा नकल करते पकडी गई लर्निंग एंड टीचिंग के पेपर में: ब्लूटूथ और नकल पर्ची के साथ पकडा

कर्क राशि

कर्क राशि के अविवाहित जातकों के विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं ।   नए प्रेम संबंध भी बन सकते हैं  ।  आपकी जिद बढ़  सकती है  । जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  माता-पिता जी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 15,  16 और 21 तारीख कार्यों को करने के लिए अनुकूल है । 17 और 18 तारीख को आपकी संतान के लिए कुछ अच्छा हो सकता है  ।  19 और 20 तारीख को आपको सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप विष्णु सहस्त्रनाम का प्रतिदिन पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है। 


सिंह राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा  ।  जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी समस्या आ सकती है  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति थोड़ी कमजोर होगी  ।  कचहरी के कार्यों में रिस्क ज्यादा रहेगा  ।   17 और 18 तारीख को आपके सुख में वृद्धि होगी  ।  जनता में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी । इस दिन आपके कई कार्य हो सकते हैं  ।  21 तारीख को आपको सावधान रहकर कोई कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गरीबों के बीच में गेहूं का दान करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

जनसंपर्क विभाग की असिस्टेंट डायरेक्टर पूजा थापक ने की आत्महत्या : पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल की जनसंपर्क अधिकारी थी पूजा

कन्या राशि

इस सप्ताह आपके पास धन आने की उम्मीद है  ।  सफलताओं के लिए आपको परिश्रम करना पड़ेगा  । भाग्य आपकी खास मदद नहीं करेगा ।  शत्रुओं से सावधान रहें  ।  आपके सुख में वृद्धि होगी  । भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 19 और 20 तारीख विभिन्न कार्यों को करने के लिए शुभ है । 17 और 18 तारीख को आपके अपने भाई बहनों से अच्छे संबंध हो सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।


तुला राशि

इस सप्ताह आपको धन लाभ हो सकता है । कार्यालय में आपकी स्थिति में बार-बार परिवर्तन होगा । कभी आप  अच्छे कर्मचारी /अधिकारी माने जाओगे और कभी  बुरे  ।  दुर्घटनाओं से आपको बचाने का प्रयास लगातार करना चाहिए । इस सप्ताह आपके संतान को परेशानी हो सकती है  । इस सप्ताह आपके लिए 15 , 16 और 21 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए हितप्रद है । 17 और 18 तारीख को आपको धन प्राप्ति हो सकती है ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार को शनि मंदिर में जाकर दर्शन करें ,पूजा पाठ करें और प्रतिदिन गरीबों के बीच में काले तिल का दान दें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।


वृश्चिक राशि

इस सप्ताह आपको भाग्य से थोड़ी बहुत मदद मिल सकती है परंतु भाग्य से बहुत ज्यादा मदद की उम्मीद ना करें  ।  धन आने की उम्मीद की जा सकती है  ।  इस सप्ताह आपके जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है  ।  उनका पेट में या खून संबंधी कोई तकलीफ हो सकती है । आपके सुख में कमी आएगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 17 और 18 तारीख कार्यों को करने के लिए सामान्य है  ।  15 और 16 तारीख को आपको कोई भी कार्य सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

Video: पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने सैकड़ों बटुकों संग अपने नाती आशुतोष का कराया मुंडन, उपनयन एवम दीक्षा संस्कार

धनु राशि

इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य पहले जैसा ही रहेगा  ।  भाइयों और बहनों के साथ आपके संबंध तनाव पूर्ण हो सकते हैं  ।  माता जी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है ।  कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी ।  शत्रुओं पर आप विजय प्राप्त कर सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए 19 और 20 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए लाभदायक है  ।  17 और 18 तारीख को आपको कचहरी के कार्यों में कुछ सफलता मिल सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।


मकर राशि

इस सप्ताह आपको लंबी दूरी की यात्रा करने पड़ सकती है  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  धन आने के मार्ग में कुछ बाधाएं हैं  ।  अगर उन बाधाओं को आप दूर कर लेंगे तो आपको धन निश्चित रूप से प्राप्त होगा  ।  संतान को कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 15 , 16 और 21 जुलाई अनुकूल है ।  17 और 18 जुलाई को आपको धन की प्राप्ति हो सकती है  ।  19 और 20 जुलाई को आपको कोई भी कार्य सावधान रहकर करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में बैठकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है । 


कुंभ राशि

इस सप्ताह आपकी अपने कार्यालय में अच्छी पकड़ रहेगी ।  आपके स्वास्थ्य में थोड़ी समस्या हो सकती है  ।  जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  शत्रुओं से आपको इस सप्ताह सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको अपनी संतान से कोई विशेष सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  आपके सुख में कमी आएगी ।   17 और 18 तारीख आपके कई कार्य संपन्न हो सकते हैं । 21 तारीख को आपको सावधान रहकर कार्य करने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन चिड़ियों को दाना दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है । 

श्री सरस्वती पुरस्तकालय एवं वाचनालय पर बनी शार्ट फिल्म "आद्या " को मिला वेस्ट शार्ट डॉक्यूमेंट्री इन स्टेट अवार्ड

मीन राशि

इस सप्ताह भाग्य आपका साथ दे सकता है  ।कचहरी के कार्यों में आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक नहीं रह पाएंगे  ।  संतान से आपको कोई विशेष सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 19 और 20 तारीख फलदायक है  ।  15 और 16 तारीख को आपको सचेत रहकर के कोई कार्य करना चाहिए ।  17 और 18 तारीख को भाग्य आपका विशेष रूप से साथ देगा  । आपके जो कार्य भाग्य के कारण लंबित हैं उनको आप 17 और 18 तारीख को कर सकते हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें । सप्ताह का शुभ दिन गुरुवार है ।


मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400


___________



____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________

 

Share:

ट्रक ने कार को मारी टक्कर, चार की मौत, तीन घायल : सागर और दमोह के तिवारी और दुबे परिवार जा रहा था चित्रकूट दर्शनों को

ट्रक ने कार को मारी टक्कर, चार की मौत, तीन घायल : सागर और दमोह के तिवारी और दुबे परिवार जा रहा था चित्रकूट दर्शनों को


तीनबत्ती न्यूज : 13 जुलाई, 2024

सतना : सतना-चित्रकूट रोड पर हुए एक सड़क हादसे में शनिवार को चार लोगों की मौत हो गई। जबकि महिलाओं समेत 3 लोग घायल हो गए। मझगवां थाना क्षेत्र में भरगवां मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक ने अर्टिगा कार को सामने से टक्कर मार दी और काफी दूर तक घसीटता ले गया। हादसे का शिकार हुए लोग सागर और दमोह के है।ये सभी दर्शनों के लिए चित्रकूट जा रहे थे। 

हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि एक 22 वर्षीय युवती ने सतना जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया है। ड्राइवर समेत कार की अगली सीट पर बैठे दो लोगों के शव गाड़ी में ही फंस गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों और राहगीरों की मदद से घायलों को एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा। ट्रक में बुरी तरह फंसी कार को बाहर निकालने के लिए जेसीबी मंगाई गई थी।

यह भी पढ़े : Sagar : नोकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली जिला प्रौढ शिक्षा अधिकारी कार्यालय की लेखापाल अनीता जैन निलंबित

चित्रकूट दर्शन करने जा रहा था परिवार

बताया जाता है कि सागर और दमोह से तिवारी और दुबे परिवार के सदस्य चित्रकूट दर्शन के लिए जा रहे थे। इसी बीच भरगवां मोड़ के पास सामने से गलत साइड पर आ रहे ट्रक ने कार नंबर MP 15 CB 4799 को अपनी चपेट में ले लिया। अस्पताल में युवती प्राची तिवारी पिता रजनीश तिवारी (22) निवासी दमोह व अक्षांत दुबे पिता अखिलेश दुबे (12) की इलाज के दौरान मौत हो गई। अक्षांश को सतना जिला अस्पताल से बिरला हॉस्पिटल रेफर किया गया था। जबकि मौके पर ही जान गंवाने वालों की शिनाख्त चंद्रभान तिवारी पिता वासुदेव तिवारी (45) निवासी नेहा नगर मकरोनिया सागर तथा सुदामा दुबे पिता भगवानदास दुबे (75) के तौर पर हुई है। हादसे में दो महिलाओं के अलावा बालक दर्श दुबे पिता अविनाश दुबे (10) घायल है।

यह भी पढ़ेHoroscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 15 जुलाई से 21 जुलाई 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

रिटायर्ड पुलिस कर्मी थे मृतक

बताया जाता है कि मृतक सुदामा दुबे मृतक चंद्रभान द्विवेदी के बहनोई और रिटायर्ड ASI थे जबकि उनके बेटे महेश दुबे तहसीलदार हैं। महेश भी साथ मे ही चित्रकूट की यात्रा कर रहे थे लेकिन वे अन्य लोगों के साथ दूसरी गाड़ी में थे। मृतका प्राची तिवारी उनकी नातिन और मृतक अक्षांत उनका नाती है।

___________



____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________

 


Share:

एनसीसी ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर ने किया वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण

एनसीसी ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर ने किया वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण


 तीनबत्ती न्यूज : 13 जुलाई 2024

 सागर:  बटालियन एनसीसी सागर द्वारा आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर जो 9 जुलाई से 18 जुलाई 2024 तक पुलिस प्रशिक्षण स्कूल सागर में आयोजित किया जा रहा है, का निरिक्षण सागर ग्रुप के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर श्री अशोक मनोचा एवं नवागत ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर श्री विकास बहुगुणा द्वारा 13 जुलाई 2024 को किया गया जिसमें एनसीसी कैडेटों द्वारा ग्रुप कमांडर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।


ग्रुप कमांडर द्वारा सागर ग्रुप की विभिन्न युनिटों से आए हुए कैडेटों में से शिविर के दौरान सर्विस शूटिंग काम्पटीशन के लिये चयनित सभी 34 एनसीसी कैडेटों को आगामी सर्विस शूटिंग कैम्प में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु उच्च स्तरीय मोटिवेशन दिया गया एवं अपने प्रदर्शन में अधिक निखार लाने के लिये शूटिंग की बारीकियों से अवगत कराया गया एवं इसके अलावा थल सेना शिविर के लिये भी चयनित ग्रुप टीम को तैयार किया गया। जो कि रायपुर में शिविर 22 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक आयोजित किया जाना है। 22 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक रायपुर में आयोजित होने वाले इंटर ग्रुप कंम्पीटीशन के लिये कंटीजेंट टीम जावेगी। इसके अलावा इस शिविर के दौरान 22 जुलाई 2024 से 31 जुलाई 2024 तक ग्वालियर में आयोजित होने वाले शिविर के लिये चयनित टीम इंटर ग्रुप कंम्पीटीशन के लिये कंटीजेंट टीम जावेगी।
 ग्रुप कमांडर ने कैडेटों को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी एवं कैडेटों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन करने की समझाइश देते हुए उनमें जोश एवं उत्साह का संचार किया। 
___________



____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________

 

Share:

Sagar: मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की वधुओ की हल्दी रस्म संपन्न हुई विधायक निवास पर

Sagar: मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की वधुओ की हल्दी रस्म संपन्न हुई विधायक निवास पर

तीनबत्ती न्यूज : 13 जुलाई, 2024

सागर। विधायक शैलेंद्र जैन की धर्मपत्नी श्रीमती अनु श्री जैन द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत वैवाहिक बंधन में बंध रही बेटियो का हल्दी का कार्यक्रम धर्म श्री स्थित विधायक निवास पर आयोजित किया गया । जिसमें बड़े ही आत्मीय भाव से विधायक जैन एवं उनकी धर्म पत्नी ने अपनी सखियों के साथ वधुओ के संग हल्दी की रस्म निभाई और अपनी ओर से प्रत्येक वधु उपहार सामग्री प्रदान की। 

Video: पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने सैकड़ों बटुकों संग अपने नाती आशुतोष का कराया मुंडन, उपनयन एवम दीक्षा संस्कार

इस अवसर पर विधायक जैन ने कहा कि बेटी की विदाई किसी भी मां बाप के लिए दुनिया का सबसे कठिन कार्य है पर हर मां-बाप का सपना होता है कि वह इस कार्य को संपन्न करें,मुझे भी सपरिवार इस पुण्य कार्य में सहभागी होने का अवसर मिला इसके लिए मैं ईश्वर का धन्यवाद देता हूं।


कार्यक्रम को श्रीमती अनुश्री जैन ने कहा कि प्रतिवर्ष इस आयोजन के माध्यम से हमारे परिवार को इस पुण्य कार्य में सहभागी होने का अवसर प्राप्त होता है और जिन भी बहनों का विवाह इस आयोजन के माध्यम से होता है और हमारे इस हल्दी कार्यक्रम का हिस्सा बनती है हमारे परिवार का सदस्य बन जाती है और एक दूसरे के संपर्क में रहकर सुख दुख के साथी बनती है।

यह भी पढ़े Sagar : नोकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली जिला प्रौढ शिक्षा अधिकारी कार्यालय की लेखापाल अनीता जैन निलंबित

ये रही मोजूद

इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक पारुल साहू, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष संध्या भार्गव, मेघा दुबे, यकृति जडिया, प्रतिभा चौबे, रूबी पटेल, कविता लारिया, सुमन साहू, पूजा सोनी,रोमा हसानी, माधुरी राजपूत, सोना पटेल, पूजा श्रीवास्तव, स्वाति हलवे, चिनी डेंगरे, कल्पना श्रीवास्तव, निशा शिंदे, सुचिता दुबे, तनुश्री भाटिया, मीरा चौबे, सरिता खटीक,आदि शामिल हुई।



___________



____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________

  


Share:

Sagar : नोकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली जिला प्रौढ शिक्षा अधिकारी कार्यालय की लेखापाल अनीता जैन निलंबित

Sagar : नोकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी  करने वाली जिला प्रौढ शिक्षा अधिकारी कार्यालय की लेखापाल अनीता जैन निलंबित


तीनबत्ती न्यूज : 13 जुलाई 2024

सागर: सागर के मकरोनिया में नोकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है। 
अभिनंदन नगर, रजाखेड़ी निवासी श्री अंकित कुमार जैन, अजीत कुमार जैन और अन्य के द्वारा जिला प्रौढ शिक्षा अधिकारी
कार्यालय की लेखापाल श्रीमती अनीता जैन के विरुद्ध 25 लाख की धोखाधड़ी का आरोप लगाकर अपराध पंजीबद्ध कराया गया। अपराध पंजीबद्ध होने के 27 दिन बाद भी थाना मकरोनिया द्वारा श्रीमती अनीता जैन को गिरफ्तार नहीं किया जाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया कि श्रीमती अनीता जैन द्वारा शासकीय नौकरी लगवाने के नाम पर 25 लाख रुपए की ठगी की गई है।

श्रीमती अनीता जैन का यह कृत्य शासकीय सेवक के आचरण के विपरीत है जो की अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है।  उक्त संबंध में कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम के तहत श्रीमती अनीता जैन को  निलंबित किया।


ये है पूरा मामला 

पिछले महीने  प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे एक युवक को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर 25 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया था। युवक के साथ यह ठगी एक महिला ने की है जो खुद शासकीय सेवक है। जैन मंदिर में मिली ठग महिला ने पहले शिकायतकर्ता के परिवार के साथ मेलजोल बढ़ाया और भरोसा जीतने के बाद षडयंत्र शुरू किया। भोपाल में अच्छे संपर्क के सहारे सचिवालय कोटे से नायब तहसीलदार, अकाउंटेंट जैसे पदों पर सीधी भर्ती कराने जैसी बातों में फंसाया और धीरे-धीरे कर 25 लाख रुपए ऐंठ लिए। ठगी का शिकार हुए युवक ने इस बात की शिकायत मकरोनिया थाना पुलिस से की है। शिकायत के साथ नौकरी लगाने की बातचीत के दौरान बनाए वीडियो और लेन-देन व नौकरी की बातचीत के ऑडियो भी पुलिस को उपलब्ध कराए हैं। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।


बातचीत के बना लिए थे वीडियो 

मकरोनिया के अभिनंदन नगर निवासी 35 वर्षीय फरियादी अंकित पुत्र अजित कुमार जैन ने पुलिस से की गई शिकायत में बताया कि वह प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। छह साल पहले 2018 में मेरी पहचान आनंद नगर निवासी प्रौढ़ शिक्षा विभाग सागर की अकाउंटेंट अनीता पत्नी अशोक जैन से हुई थी। वे मेरे घर के पास जैन मंदिर आती थीं। अनीता से पहचान होने के बाद वह एक दिन मेरे घर आई और मुझसे व मेरी मां से कहा कि मेरी सचिवालय भोपाल में अच्छी पहचान है आप लोग कहो तो मैं सचिवालय कोटे से सीधी भर्ती करा सकती हूं, जो नायब तहसीलदार, अकाउंटेंट के समकक्ष पदों की होगी। इसके लिए करीब 25 लाख रुपए खर्च करने पड़ेंगे। महिला ने यह सब इतने भरोसे के साथ कहा कि पूरा परिवार बातों में फंस गया। रुपयों की व्यवस्था करना शुरू कर दिया। इस दौरान अनीता बार-बार पीडि़त के घर जाती और जल्दी रुपयों का इंतजाम करने बोलती। अंकित ने भी चतुराई दिखाई और 22 मई 2018 को मोबाइल से अनीता जैन द्वारा रुपए लेकर नौकरी लगवाने की बात करते हुए दो वीडियो बना लिए। किश्तों में दिए रुपए अंकित ने शिकायत में बताया कि पिता अजित जैन ने 23 मई 2018 को पहली किश्त में पांच लाख रुपए दिए। इसके बाद अंकित के परिजनों ने एक-एक, दो-दो लाख की किश्तों में अनीता को 18 लाख रुपए दिए और कृषि व अन्य साधनों से अर्जित कर सात लाख रुपए मिलाकर कुल 25 लाख रुपए अनीता जैन को दिए।


आज-कल में निकाले दो साल 
शिकायत में बताया कि रुपए लेने के बाद अनीता जैन ने आज-कल करते हुए दो साल निकाल दिए। फर्जीवाड़ा होने की आशंका पर जब अनीता जैन के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह इसी तरह लोगों से ठगी करती रहती हैं। इसके बाद हम लोग अनीता जैन के घर पहुंचे और रुपए वापस मांगे तो वह आनाकानी करने लगी। हम लोगों के दबाव बनाने पर अनीता जैन ने 3 जून 2023 से 6 मार्च 24 के बीच 1.60 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए। अब वह रुपए देने से मना करने लगी और महिला संबंधी झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रही है। अनीता जैन के खिलाफ कुछ और लोगो ने भी नौकरी के नाम पर ठगे जाने की शिकायत मिली है। 


___________



____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________

  



Share:

Sagar : बीएड की छात्रा नकल करते पकडी गई लर्निंग एंड टीचिंग के पेपर में: ब्लूटूथ और नकल पर्ची के साथ पकडा

Sagar : बीएड की छात्रा नकल करते पकडी गई लर्निंग एंड टीचिंग के पेपर में:  ब्लूटूथ और नकल पर्ची के साथ पकडा


तीनबत्ती न्यूज : 12 जुलाई ,2024

सागर:  स्कूली शिक्षा में टीचर बनने के लिए बीएड की परीक्षा देने पहुंची एक छात्रा लर्निंग एंड टीचिंग के पेपर में नकल की लर्निग लेकर पहुंची और परीक्षा प्रबंधन की सख्ती के चलते नकल की पर्ची व ब्लूटूथ के साथ रंगे हाथों पकड़ ली गई। यह वाकया शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की बीएड परीक्षा के दौरान सामने आया। नकलची छात्रा का यूएफएम केस बनाकर विश्वविद्यालय को भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ेमध्यप्रदेश सरकार का बजट 2047 तक विकसित भारत बनाने के संकल्प की पूर्ति में महत्वपूर्ण योगदान देगा : मंत्री प्रहलाद पटेल ▪️ पंचायती व्यवस्था बेहतर बनाने तीन दिन की कांफ्रेंस भोपाल में

ब्लूटूथ और सात पेज जब्त

सागर के शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के परीक्षा केंद्र में दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक की पाली में चल रही बीएड सेकेंड सेमेस्टर में प्रथम प्रश्नपत्र लर्निंग एंड टीचिंग की परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्ष में वीक्षण के दौरान श्री रावतपुरा कॉलेज की रेग्युलर परीक्षार्थी छात्रा को परीक्षा हाल में तैनात महिला वीक्षक ने पुस्तक के छपे हुए पेज से नकल करते हुए पकड़ लिया। परीक्षार्थी छात्रा की उक्त महिला वीक्षक द्वारा तलाशी लेने पर उसके पास ब्लू टूथ तथा दोनो ओर छपे हुए पुस्तक के कुल 7 पेज जब्त किए गए। परीक्षा समन्वयक डॉ मधु स्थापक ने नकलची छात्रा का यूएफएम केस बनाकर कार्यवाही के लिए महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर को भेज दिया है। संबंध में उन्होंने साफ कहा कि अनुचित साधनों का प्रयोग करने वाले किसी भी परीक्षार्थी को बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ेVideo: पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने सैकड़ों बटुकों संग अपने नाती आशुतोष का कराया मुंडन, उपनयन एवम दीक्षा संस्कार

नकल पर सख्त है कालेज प्रशासन

गौरतलब है कि इन दिनों शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं तीन पाली में चल रही हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजीव दुबे के निर्देशन में परीक्षा में नकल के खिलाफ पर्याप्त सख्ती बरती जा रही है। परीक्षा भवन में  मोबाइल, पर्स, स्मार्ट वॉच, ब्लू टूथ, बैग, क्लिप बोर्ड समेत किसी भी तरह की लिखित या छपी सामग्री को प्रतिबंधित किया गया है। परीक्षा भवन में प्रवेश द्वार पर प्रत्येक परीक्षार्थी की बारीकी से जांच कर प्रवेश दिया जाता है। इसके बावजूद भी कोई परीक्षार्थी यदि प्रतिबंधित सामग्री लेकर परीक्षा हाल में पाया जाता है तो उसके विरुद्ध तत्काल ही यूएफएम का कैसे बना दिया जाता है। 


___________



____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________

  

Share:

25 जून को “संविधान हत्या दिवस“ घोषित करने की अधिसूचना स्वागत योग्य कदम : पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह

25 जून को “संविधान हत्या दिवस“ घोषित करने की अधिसूचना स्वागत योग्य कदम : पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह


तीनबत्ती न्यूज : 12 जुलाई, 2024
सागर। सन् 1975 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा देश में आपातकाल लगाए जाने के दिन 25 जून को “संविधान हत्या दिवस“ घोषित किए जाने के केंद्र सरकार के निर्णय का पूर्व गृहमंत्री, वरिष्ठ विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने स्वागत किया है। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भारत सरकार के राजपत्र में 25 जून के दिन को “संविधान हत्या दिवस“ घोषित किए जाने हेतु अधिसूचना जारी की है।

यह भी पढ़ेमध्यप्रदेश सरकार का बजट 2047 तक विकसित भारत बनाने के संकल्प की पूर्ति में महत्वपूर्ण योगदान देगा : मंत्री प्रहलाद पटेल ▪️ पंचायती व्यवस्था बेहतर बनाने तीन दिन की कांफ्रेंस भोपाल में
पूर्व गृहमंत्री  भूपेन्द्र सिंह ने आपातकाल लगाए जाने को भारत के इतिहास का काला अध्याय बताते हुए कहा है कि 25 जून की तारीख को लोकतांत्रिक अधिकारों के दमनकारी दिवस के रूप में इतिहास में दर्ज कराने के लिए कांग्रेस की सत्ता लोलुपता, परिवारवादी और राजतंत्र की मानसिकता जिम्मेदार है। इसी दिन देश में आपातकाल लगा कर कांग्रेस ने अपनी सत्ता बचाने के लिए भारत के महान लोकतंत्र और संविधान पर अटूट विश्वास रखने वाले सौ करोड़ नागरिकों के अधिकारों व उनकी अभिव्यक्ति की आजादी को कुचल दिया था। ऐसा करके लाखों निर्दोष लोगों को जेलों में डाल दिया गया, उन पर अमानवीय अत्याचार हुए और यह सब इसलिए किया गया ताकि देश पर कांग्रेस और गांधी परिवार की हुकूमत निर्बाध रूप से चलती रहे।

यह भी पढ़ेVideo: पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने सैकड़ों बटुकों संग अपने नाती आशुतोष का कराया मुंडन, उपनयन एवम दीक्षा संस्कार

पूर्व मंत्री  भूपेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने अपनी अधिसूचना में भारत के नागरिकों को संविधान व मजबूत लोकतंत्र में दृढ़ विश्वास तथा भविष्य में किसी भी तरह से सत्ता के घोर दुरुपयोग का समर्थन नहीं करने के लिए पुनः प्रतिबद्ध किया है। श्री सिंह ने कहा कि इस अधिसूचना के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी ने 1975 के आपातकाल से मुक्ति व लोकतंत्र की पुनर्स्थापना में लोकतंत्र के सेनानियों के अमिट योगदान को चिरस्थायी स्मृति बना दिया है।

___________



____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________

  



Share:

Archive