
25 जून को “संविधान हत्या दिवस“ घोषित करने की अधिसूचना स्वागत योग्य कदम : पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंहतीनबत्ती न्यूज : 12 जुलाई, 2024सागर। सन् 1975 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा देश में आपातकाल लगाए जाने के दिन 25 जून को “संविधान हत्या दिवस“ घोषित किए जाने के केंद्र सरकार के निर्णय का पूर्व गृहमंत्री, वरिष्ठ विधायक भूपेन्द्र सिंह ने स्वागत किया है। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भारत सरकार के राजपत्र में 25 जून के दिन को “संविधान...