Video: पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने सैकड़ों बटुकों संग अपने नाती आशुतोष का कराया मुंडन, उपनयन एवम दीक्षा संस्कार

पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने सैकड़ों बटुकों संग अपने नाती आशुतोष का कराया मुंडन, उपनयन एवम दीक्षा संस्कार

तीनबत्ती न्यूज : 11 जुलाई ,2024

सागर : मध्यप्रदेश के सबसे वरिष्ठ बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव की हिंदू संस्कारों के प्रति हमेशा सकारात्मक सोच देखने मिलती है। पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव अपने विधानसभा क्षेत्र रहली गढ़ाकोटा में लंबे समय से अपने खर्चे पर  निशुल्क आवासीय श्री गणेश संस्कृत महाविद्यालय का संचालन कर रहे है। जिसमे शिक्षा के साथ ही धार्मिक शिक्षा,वेद पुराण की पढ़ाई और हिंदू संस्कार, कर्मकांड भी सिखाए पढ़ाए जाते है। 

यह भी पढ़ेVideo: बुलडोजर पर निकला दूल्हा बारात लेकर : ससुराल ने उड़ाया था मजाक



आज गुरुवार को संस्कृत महाविद्यालय में 101 बटुकों का "दीक्षा, उपनयन और यज्ञोपवीत संस्कार समारोह" आयोजित किया गया। इसमें पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने अपने बेटे अभिषेक भार्गव के बेटे यानि अपने नाती आशुतोष का मुंडन, उपनयन और दीक्षा संस्कार कराया। उनकी इस सोच की सराहना भी हो रही है।  यहा बता दे पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने अपने बेटे अभिषेक भार्गव की शादी मुख्यमंत्री सामूहिक कन्यादान योजना के तहत शादी  कर एक मिशाल कायम की थी। 

______

देखे वीडियो : पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव अपने नाती के संस्कार कराते हुए

__________

वैदिक परंपराओं से हुए संस्कार 

गढ़ाकोटा के पीपलघाट स्थित श्री गणेश संस्कृत विद्यालय में पढ़ने वाले बटुक ब्राह्मणों का दीक्षा समारोह  जगदीश शाला मंदिर पटेरिया में आयोजित किया गया । कार्यक्रम में चारों ओर मंत्रों की गूंज करतल ध्वनि से स्वागत किया जा रहा था। आयोजन में बटुक के मातापिता और परिजन पूरे उत्साह से शामिल हुए। 

कार्यक्रम में  बटुक ब्राह्मणों का उपनयन संस्कार, धर्म की दीक्षा देकर उन्हें कर्मकांडी बनाया गया।आयोजन में पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव पूरे परिवार के साथ शामिल हुए।इस दौरान भार्गव ने अपने नाती आशुतोष का भी उपनयन संस्कार कराया। पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव और उनके बेटे अभिषेक भार्गव ने आशुतोष के संस्कारों को कराया।

यह भी पढ़ेजनसंपर्क विभाग की असिस्टेंट डायरेक्टर पूजा थापक ने की आत्महत्या : पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल की जनसंपर्क अधिकारी थी पूजा

बटुकों का ब्रह्म मुहूर्त में पंच गव्य  स्नान कराकर शुद्धि के बाद 11 विभिन्न स्थानों की मिट्टी का सिर पर लेप कर संस्कार शुरू हुए। नवीन वस्त्र धारण करके सभी हवन वेदी पर बिठाया और पंडितों ने विश्व कल्याण और शांति के लिए अनुष्ठान किया।


धर्ममय माहोल रहा, बाटुको ने मांगी भिक्षा

जगदीश शाला मंदिर में सुबह से ही माहौल धर्म मय हो गया। पंडाल में आचार्यों ने गायत्री मंत्र को कान में फूंक कर गुरु मंत्र पढ़ें गए। इस दौरान इसको देखने वाले भावुक हो गए।इन बटुकों के माता-पिता और परिजन  भी भावुक हो गए।जब उनके बच्चे धर्मध्वजा हाथ में लेकर भिक्षा पात्र के साथ सबसे पहले भिक्षा दान संस्कार को बढ़ने लगे।धर्म सभा में सभी साधु संतों का सम्मान किया गया।

संस्कारो को अपनाए : भार्गव

पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि हमे अपने संस्कारो के प्रति हमेशा सजग। रहना चाहिए। भारतीय सनातन संस्कृति में संस्कारो का बड़ा महत्व है। इनके वैज्ञानिक पहलू भी है। मौजूदा दौर में लोग इनको छोड़ रहे है। जबकि अपनाने की जरूरत है।

समारोह में महामंडलेश्वर हरिदास महाराज,महंत कमलापथ दास, ब्रजेश महाराज, डॉ प्रमोद शास्त्री, डॉक्टर देवेंद्र गुरु , बालमुकुंद शास्त्री,  भगवत शास्त्री, पं.श्रीराम भार्गव, कुश भार्गव, मनोज तिवारी, शिवदत्त शुक्ला, सहित  कार्यक्रम में सैकड़ो लोगों ने सहभागिता निभाई।


___________



____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________

Share:

Video: बुलडोजर पर निकला दूल्हा बारात लेकर : ससुराल ने उड़ाया था मजाक

Video: बुलडोजर पर निकला दूल्हा बारात लेकर : ससुराल ने उड़ाया था मजाक


तीनबत्ती न्यूज : 10 जुलाई,2024

गोरखपुर : उत्तरप्रदेश में बुलडोजर की सेकडो कहानियां है। इसमें एक नई कहानी गोरखपुर की जुड़ गई। यहा पर में अपने आपको एक योगी भक्त बताने वाला एक दूल्हा बुलडोजर पर सवार होकर बारात के साथ अपनी दुल्हनिया को ब्याहने अपने घर से निकला. यह खबर धीरे-धीरे पूरे क्षेत्र में तेजी से फैलने लगी और लोग तमाशबीन भी बने रह गए. उसका वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। इसके साथ ही बुलडोजर पर बारात ले जाने की कहानी भी चर्चा का विषय बनी है। 
____________

देखे : बुलडोजर पर निकला दूल्हा बारात लेकर

_____________

यूपी के गोरखपुर के खजनी तहसील के उनवल बाजार निवासी मोहनलाल वर्मा के बेटे कृष्णा वर्मा की शादी 9 जुलाई को संतकबीर नगर के खलीलाबाद रहने वाले एक परिवार में तय हुआ था. तय तिथि के अनुसार मंगलवार की देर शाम यानी 9 जुलाई को विवाह की रस्म शुरू हुई. ऐसे में परछावन की रस्म के लिए दूल्हा बुलडोजर पर सवार हो गया. बुलडोजर पर जब बारात निकली तो सड़क के दोनों तरफ तमाशबीनों की भीड़ लग गई. लोग बड़े ही उत्सुकता के साथ इस बारात को देख रहे थे. अब यह बारात लोगों में चर्चा का विषय बन गई है.इस दौरान लोगो ने उसका स्वागत सत्कार भी किया। इस दौरान बुलडोजर पर सवार दूल्हे पर पुष्पों की वर्षा भी लोग करने लगे जिसे लेकर दूल्हा काफ़ी उत्साहित था और वो अपने शाही रथ पर अपने जीवन के सबसे स्पेशल दिन को जी रहा था और ख़ुशी से झूम रहा था.


आखिर बुलडोजर पर क्यों निकली बारात ?

दरअसल, दूल्हा यानी कि कृष्णा वर्मा ख़ुद को योगी समर्थक बताता है. बुलडोजर पर बारात निकालने के पीछे एक बहुत ही दिलचस्प बात सामने आई. दूल्हे के परिजनों का कहना है कि खलीलाबाद में जब शादी तय हुई तो बेटे के ससुराल पक्ष के लोगों ने मजाक में ताना मारते हुए कहा कि इस बार बुलडोजर वाले बाबा की पार्टी तो खलीलाबाद में चुनाव ही हार गई है. यह बात दूल्हे को बेहद नागवार गुजरी और उसने ठान लिया कि वह अपनी बारात बुलडोजर पर ही लेकर जाएग
   
लिहाज़ा शादी वाले दिन कृष्णा ने अपनी जिद को पूरी करते हुए बारात का शुभारंभ बुलडोजर से किया और परछावन की रस्म को बुलडोज़र पर सवार होकर किया. वर पक्ष के सभी लोग सहित सगे संबंधी सभी हैरान हो गए. जब बारात निकली तो बाराती भी झूमते-नाचते बुलडोजर के आगे चलते हुए दिखे, इस दौरान फूलों की वर्षा भी हो रही थी और डीजे पर गीत बज रहा था, "घुस जाले बिलिया में सांप, बिच्छू, गोजर चलेला जब चांप के बाबा के बुलडोजर..." यह बारात लोगों में कौतूहल का विषय बनी हुई है. 
वहीं, ससुरालवालों को भी यह नहीं पता था कि मजाक इतना गंभीर हो जाएगा कि दूल्हा अपनी शादी वाले दिन भी बाबा यानी योगी आदित्यनाथ के प्रति दीवानगी दिखाए बिना नहीं मानेगा.

___________



____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________






Share:

जनसंपर्क विभाग की असिस्टेंट डायरेक्टर पूजा थापक ने की आत्महत्या : पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल की जनसंपर्क अधिकारी थी पूजा

जनसंपर्क विभाग की असिस्टेंट डायरेक्टर पूजा थापक ने की आत्महत्या : पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल की जनसंपर्क अधिकारी थी पूजा


तीनबत्ती न्यूज : 10 जुलाई,2024

भोपाल: मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग की सहायक संचालक और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री प्रहलाद पटेल की सरकारी जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) पूजा थापक ने मंगलवार की देर रात सुसाइड कर ली है। लगभग 34 वर्षीय पूजा थापक राजधानी के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र के साकेत नगर इलाके में अपने पति के साथ रहती थीं। पूजा के पति निखिल भी मध्यप्रदेश सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग में काम करते है और वे भी सहायक संचालक स्तर के अधिकारी हैं।

_______

देखे : Video: बुलडोजर पर निकला दूल्हा बारात लेकर : ससुराल ने उड़ाया था मजा


_____________

__________

यह भी पढ़ेNarmadapuram Accident News : नर्मदापुरम में टवेरा गाड़ी टकराई पेड़ से:5 की मौत, 6 घायल : शादी समारोह से लौट रहे थे रात में

यह है मामला : पति से था विवाद

भोपाल के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र स्थित 2(ए) साकेत नगर में रहने वाली पूजा का अपने पति निखिल के साथ मंगलवार को विवाद हुआ था। पूजा ने इसके बाद अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। इसके बाद निखिल अपनी पत्नी पूजा को फंदे से उतारकर एम्स ले गया। जहां इलाज के दौरान पूजा ने दम तोड़ दिया। अस्पताल की सूचना पर पहुंची गोविंदपुरा पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए मर्चुरी भेज दिया है। गोविंदपुरा थाने के टीआई के अनुसार मामला नव विवाहिता से जुड़ा है इसलिए पूजा के परिजनों के भी बयान लिए जाएंगे।

यह भी पढ़े SAGAR : नाले में डूबने से दो भाईयों की मौत: प्रशासन को नही मिली जानकारी, लापरवाही बरतने वाला पटवारी सस्पेंड

दो साल पहले हुई थी शादी



लगभग 34 साल की पूजा का विवाह लगभग दो साल पहले निखिल दुबे के साथ हुआ था। फिलहाल पूजा प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के पीआरओ का काम संभाल रही थी। पुलिस ने साकेत नगर स्थित पूजा के कमरे और घर की तलाशी भी ली है, लेकिन फिलहाल कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने मृतका के मोबाइल को जांच के लिए जब्त किया है। पूजा और निखिल का एक साल का बेटा भी है। पति पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। 

यह भी पढ़े : Sagar: आटो रिक्शा में महिला के बैग से चुराए साढ़े तीन लाख के जेवर : पुलिस ने पकड़ा दो महिलाओ सहित चार लोगो को: कार में आए थे आरोपी

जनसंपर्क सागर के अधिकारियों- कर्मचारियों ने पूजा थापक  के निधन पर शोक व्यक्त किया

संभागीय जनसंपर्क कार्यालय सागर के अधिकारियों और कर्मचारियों ने जनसंपर्क विभाग की सहायक संचालक पूजा थापक के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। पूजा थापक संभागीय जनसंपर्क कार्यालय के अंतर्गत छतरपुर में जिला जनसंपर्क अधिकारी के रूप में कार्यरत रहीं है। अधिकारियों के अनुसार पूजा थापक एक योग्य, कुशल और कर्मठ अधिकारी थी। अधिकारी और कर्मचारियों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।

___________



____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________

Share:

Narmadapuram Accident News : नर्मदापुरम में टवेरा गाड़ी टकराई पेड़ से:5 की मौत, 6 घायल : शादी समारोह से लौट रहे थे रात में

Narmadapuram Accident News : नर्मदापुरम में टवेरा गाड़ी टकराई पेड़ से : 5 की मौत, 6 घायल : शादी समारोह से लौट रहे थे रात में

तीनबत्ती न्यूज : 10 जुलाई,2024

नर्मदापुरम: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात को भीषण हादसा हो गया ।शादी समारोह से वापस लौट रही एक टवेरा कार पिपरिया के सांडिया के पास अनियंत्रित होकर आम के पेड़ से टकरा गई। जिसमें 11 में से पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद नर्मदापुरम रेफर कर दिया गया है.कार का ऊपरी हिस्सा पेड़ की डाल से रगड़ता हुआ निकला। इस वजह से सभी के सिरों में चोट आई है।

लोकायुक्त पुलिस ने कृषि विभाग के क्लर्क को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

सभी नरसिंहपुर जिले के 

यह सड़क हादसा  मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात 2 बजे पिपरिया में साड़िया रोड पर हुई। मृतकों में 3 पिपरिया, 1 बरमान, नरसिंहपुर निवासी है। 5वें की पहचान नहीं हो पाई है। पिपरिया सिटी थाने के एसआई एमएस बट्टी ने बताया कि घायलों को गाड़ी के कांच तोड़कर बाहर निकाला गया। पुलिस मौके पर है। मामले की जांच की जा रही है।



नर्मदापुरम के प्राइवेट नर्मदा अपना अस्पताल में भर्ती हैं। डॉक्टर ऋत्विक यादव ने बताया कि करेली गाडर निवासी आयुष शर्मा (23) वेंटिलेटर पर है। पिपरिया निवासी ऋषभ चौरसिया भी ऑक्सीजन सपोर्ट पर है। पिपरिया के ही आदर्श चौरसिया (24) व हर्षित विश्वकर्मा (24) और मयंक सोनी (19) निवासी करेली गाडरवाड़ा का इलाज चल रहा है। 5 घायलों को नर्मदापुरम के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


_______

देखे : Video: बुलडोजर पर निकला दूल्हा बारात लेकर : ससुराल ने उड़ाया था मजा


_____________

सामने से कार आने पर हुआ हादसा 

पिपरिया निवासी घायल आदर्श चौरसिया का कहना है, 'साड़िया में रिश्ते के चाचा नीरज चौरसिया की शादी थी। वहां से ही पिपरिया लौट रहे थे। गाड़ी आयुष शर्मा चला रहा था। मैं पीछे बैठा हुआ था। हमारी गाड़ी नॉर्मल स्पीड में थी। सामने अचानक से कार आ गई। आयुष कंट्रोल नहीं कर पाया और टवेरा खेत में घुस गई।'


इनकी हुई मौत, ये हुए घायल

ये हुए घायल: 

• शोभित राजपूत (20), पिपरिया

• ऋषभ चौरसिया (22), पिपरिया

• दिनेश साहू (22), पिपरिया

• हर्षित विश्वकर्मा (21), पिपरिया

• मयंक सोनी (19), करेली, नरसिंहपुर

• आदर्श चौरसिया, पिपरिया

इनकी हुई मौत

• मयंक चौरसिया (22), पिपरिया

• अमन मालवीय (21), पिपरिया

▪️ आयुष शर्मा (25), करेली, नरसिंहपुर

 ▪️श्रेयांश जैन (23) बरमान, नरसिंहपुर

• प्रदुम्न अग्रवाल (26), करेली, नरसिंहपुर


___________



____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________



Share:

Sagar: आटो रिक्शा में महिला के बैग से चुराए साढ़े तीन लाख के जेवर : पुलिस ने पकड़ा दो महिलाओ सहित चार लोगो को: कार में आए थे आरोपी

Sagar: आटो रिक्शा में महिला के बैग से चुराए साढ़े तीन लाख के जेवर : पुलिस ने पकड़ा दो महिलाओ सहित चार लोगो को: कार में मिले आरोपी


तीनबत्ती न्यूज : 09 जुलाई,2024

सागर :  सागर की केंट पुलिस  ने  आटो  रिक्शा में एक महिला के बैग से लाखो रुपए के सोने चांदी के जेवरात चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे चोरी किए गए आभूषण कीमती तीन लाख पचास हजार भी बरामद किए। आरोपी कार से आए थे। 

पुलिस के मुताबिक थाना केंट क्षेत्रातंर्गत 04 जुलाई को फरियादी बबली पति हरदेव सोनकर उम्र 50 साल नि. ग्राम बरारू थाना केंट ने 02 अज्ञात महिलाओं द्वारा आटो में बैठकर घर आते समय रास्ते में मौका पाकर बैग की चेन खोलकर सोने के जेवरात कीमती करीबन 350000/- रूपये के चोरी कर लेने की रिपोर्ट लिखाई।

पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात  महिलाओं  का पता लगाना हेतु हर संभव प्रयास करते हुए सूचना तंत्र को सक्रिय किया। नगर पुलिस अधीक्षक  के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम थाना प्रभारी मनीष सिंघल प्र.आर. बिक्रम, मणीशंकर मिश्रा प्र.आर नीरज बांगर प्र.आर. हरीराम आर. आशीष यादव आर.  सौरभ गुप्ता आर. निशांत रावत म.आर. अंजूलता, खेमा, अभिलाषा, महिला सैनिक शारदा, प्रभा, देवका का गठन किया गया।


_______

देखे : Video: बुलडोजर पर निकला दूल्हा बारात लेकर : ससुराल ने उड़ाया था मजा


_____________


कार में थे आरोपी

मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस ने केंट के मरियम चौक के पास बाछलोन रोड पर    एक कार स्विफ्ट एचआर 29 बी ए 6772 संदिग्ध हालत में मिली।  जिसमें दो महिला एवं दो पुरूष थे। जिनसे सूझबूझ से पूछताछ करने पर आरोपी पूजा पति रोहन कुशवाहा उम्र 29 साल , रोहन पिता विजयपाल कुशवाहा उम्र 23 साल , बबीता पति धर्मेन्द्र कुशवाहा उम्र 24 साल और  विकास पिता श्रीचंद कुशवाहा उम्र 21 साल सभी नि. नरहावली (नरहौली) थाना छायसा फरीदावाद हरियाणा ने बैग से चोरी करना स्वीकार किया। 

लोकायुक्त पुलिस ने कृषि विभाग के क्लर्क को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

आरोपी रोहन कुशवाहा और पूजा कुशवाहा से एक सोने का हार बजनी करीब 20 ग्राम कीमती करीब एक लाख बीस हजार रूपये ,एक सोने की कनचढ़ी झुमकी बजनी करीब 14 ग्राम कीमती करीब एक लाख साठ हजार रूपये की साल आरोपी विकास कुशवाहा और बबीता कुशवाहा से एक सोने का हार बजनी करीब 20 ग्राम कीमती करीब एक लाख साठ हजार रूपये कुल कीमती लगभग 350000, तीन लाख पचास हजार एवं एक स्विफ्ट कार कीमती करीब पांच लाख रूपये की जप्त किया गया। आरोपियान को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया ।जहा से उक्त सभी आरोपियों को  न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया हे ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मनीष सिंघल प्र.आर. बिक्रम , प्रधान आरक्षक मणीशंकर मिश्रा प्र.आर. नीरज बांगर प्र.आर.  हरीराम आर. प्रधान आरक्षक सौरभ रैकवार , आशीष यादव आर.  सौरभ गुप्ता आर.  निशांत रावत म.आर. अंजूलता, खेमा अभिलाषा महिला सैनिक शारदा प्रभा देवका की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

___________



____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________



Share:

श्री सरस्वती पुरस्तकालय एवं वाचनालय पर बनी शार्ट फिल्म "आद्या " को मिला वेस्ट शार्ट डॉक्यूमेंट्री इन स्टेट अवार्ड

श्री सरस्वती पुरस्तकालय एवं वाचनालय पर बनी शार्ट फिल्म "आद्या " को मिला वेस्ट शार्ट डॉक्यूमेंट्री इन स्टेट अवार्ड


तीनबत्ती न्यूज : 09 जुलाई ,2024

सागरश्री सरस्वती पुस्तकालय एवं वाचनालय के 120 साल के स्वर्णिम इतिहास पर फिल्मेनिया प्रोडक्शन के बेनर तले बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म " आद्या " को विन्ध्य इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 में वेस्ट शार्ट डॉक्यूमेंट्री इन स्टेट अवार्ड से सम्मानित की गई है।  पाचवां विन्ध्य इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल मध्यप्रदेश के सीधी शहर में आयोजित हुआ। जिसमें स्टेट से लगभग 350 लघु फिल्मों को शामिल किया गया था। जिसमें श्री सरस्वती वाचनालय पर बनी फिल्म आद्या के लिए चुना गया।  इस फिल्म के डायरेक्टर राहुल पाण्डेय, अदिति जैन एवं साथियों ने इस सम्मान पत्र एवं ट्राफी को ग्रहण किया। 

_________________

देखे : श्री सरस्वती पुस्तकालय एवं वाचनालय के 120 साल के स्वर्णिम इतिहास पर फिल्मेनिया प्रोडक्शन के बेनर तले बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म " आद्या



_________________

सचिव श्री शुकदेव प्रसाद तिवारी ने कहा यह हमारे पुस्तकालय और सागर शहर के लिए गौरव का क्षण है। इस पुस्तकालय की स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण  भूमिका रही इस डॉक्यूमेंटी में 1933 में गांधी जी के वाचनालय में आगमन को स्थानीय कलाकारों ने बहुत खूबसूरती से जीवंत किया है। डॉ लक्ष्मी पाण्डेय द्वारा सागर के ऐतिहासिक स्थलों की जानकारी के साथ स्वतंत्रता आंदोलन तथा हिन्दी भाषा के लिए किये गये प्रयासों का श्रेष्ठता के साथ अभिव्यक्त किया गया है।  संस्था के वरिष्ठ अधिवक्ता के के सिलाकारी , सचिव श्री शुकदेव प्रसाद तिवारी पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव , डॉ मीना पिम्पलापरे डॉ सुरेश आचार्य डॉ लक्ष्मी पाण्डेय जीएल छत्रसाल, आर एस यादव, जगदीश महेश्वरी, संजय अग्रवाल, शरद सिंह ,जितेन्द्र सिंह चावला, डीएन चौबे ने हर्ष व्यक्त किया एवं डायरेक्टर राहुल पाण्डेय, अदिति जैन को उनकी मेहनत के लिए बधाई दी।


___________



____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________


Share:

डायरिया से पीड़ित ग्रामवासियों ने किया चक्काजाम : MLA प्रदीप लारिया, कमिश्नर–कलेक्टर पहुंचे क्षेत्र में : स्वास्थ्य सुरक्षा की व्यवस्थाओं को देखा

डायरिया से पीड़ित ग्रामवासियों ने किया चक्काजाम : MLA प्रदीप लारिया, कमिश्नर–कलेक्टर पहुंचे क्षेत्र में : स्वास्थ्य सुरक्षा की व्यवस्थाओं को देखा

तीनबत्ती न्यूज : 09 जुलाई, 2024

सागर : सागर जिले के नरयावली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मेहर में डायरिया फैलने से 400 से अधिक लोग उल्टी-दस्त से ग्रसित हुए हैं। दो लोगों की मौत हो चुकी है। गांव में अभी भी उल्टी-दस्त के मरीज निकल रहे हैं। लगातार 6 दिनों से स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव में डेरा जमाए हैं और लोगों का इलाज कर रही हैं।  आज मंगलवार को नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, संभाग आयुक्त वीरेंद्र सिंह, कलेक्टर दीपक आर्य ने टीम के साथ गांव का निरीक्षण किया। मरीजों और गांव के हालातों की जानकारी ली और स्वास्थ्य सुरक्षा संबंधी निर्देश दिए ।

सड़क पर किया चक्काजाम

उल्टी-दस्त से पीड़ित मरीजों के परिवार वालों ने आक्रोशित होकर सागर-मालथौन हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। हाईवे पर पत्थर रखकर वाहनों को रोका। महिला और पुरुष बड़ी संख्या में सड़क जमा हो गए। सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और लोगों को समझाइश देकर शांत कराने के प्रयास शुरू किए। समझाइश के दौरान पुलिस अधिकारियों से महिलाओं ने कहा कि गांव में उल्टी-दस्त से लगातार लोग बीमार पड़ रहे हैं। लोग मर रहे हैं। लेकिन कोई स्थाई समाधान नहीं हो रहा है। उल्टी-दस्त का सही कारण भी नहीं बताया जा रहा है। उन्होंने गांव के पास में बनी शराब फैक्ट्री की जांच कराकर बंद कराने की भी बात कही। 

यह भी पढ़े : हैजा प्रकोप दुबारा नहीं फेले : समुचित इंतजाम कराने विधायक लारिया प्रदीप लारिया ने कलेक्टर को लिखा पत्र ▪️कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा मरीजों को देखने

विधायक प्रदीप लारिया, कमिश्नर, कलेक्टर साथ पहुंचे ग्राम मेहर


नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, संभाग कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत, कलेक्टर  दीपक आर्य के साथ नरयावली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मेहर पहुंचे, जहाँ उन्होंने विगत दिवस उल्टी दस्त प्रभावित परिवारों से चर्चा की एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम श्री विजय डेहरिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरे, पीएचई के अधिकारी श्री हेमंत कश्यप सहित अन्य अधिकारी, डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद था।



विधायक प्रदीप लारिया ने ग्रामवासियों से कहा कि आप सभी चिन्ता न करें आपके साथ शासन प्रशासन हमेशा खड़ा है। ग्राम के सभी जल स्रोतों की जांच कराई जाएगी एवं अतिरिक्त नलकूप खनन भी कराया जाएगा।
 संभाग कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत, कलेक्टर श्री दीपक आर्य के साथ मेहर ग्राम पहुंचे, जहां उन्होंने संपूर्ण ग्राम का भ्रमण किया एवं जिस ट्यूबवेल के पानी से उल्टी दस्त होना बताया गया उसको देखा एवं आवश्यक जानकारी प्राप्त की। उन्होंने तत्काल प्रभाव से अतिरिक्त नलकूप खनन करने की निर्देश दिए।
उन्होंने संपूर्ण ग्राम में कीटनाशक दवाओं के लगातार छिड़काव करने के भी निर्देश दिए। साथ ही कहा कि तत्काल प्रभाव से अलग से पेयजल सप्लाई की जावे और पानी की जांच की जावे। उन्होंने आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से संपूर्ण ग्राम में सर्वे एवं आवश्यक दवाओं का वितरण करने के निर्देश भी दिए और कहा कि जब तक मेहर ग्राम की स्थिति सामान्य नहीं होती तब तक यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चार डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ एवं दो एंबुलेंस 24 घंटे उपलब्ध रहे एवं आवश्यकता पड़ने पर तत्काल जिला चिकित्सालय या बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में रेफर करें।
संभाग कमिश्नर डॉ. रावत ने कलेक्टर श्री आर्य को निर्देश दिए कि आवश्यकता पड़ने पर निजी चिकित्सालय में भी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। निजी चिकित्सालय एवं जिला चिकित्सालय बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में अलग से वार्ड एवं पलंग तैयार रखें ।


अच्छे से अच्छा इलाज कराए
उन्होंने कहा कि मेहर ग्राम से पीड़ित व्यक्ति यदि किसी भी अस्पताल में पहुंचता है उसका तत्काल अच्छे से अच्छा इलाज किया जाए और संपूर्ण जानकारी कलेक्टर को उपलब्ध कराएं। नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, संभाग कमिश्नर डॉ. रावत कलेक्टर श्री आर्य एवं अन्य अधिकारियों ने ग्राम मेहर में बनी अस्थाई अस्पताल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि अस्थाई अस्पताल में 24 घंटे डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, मेडिसिन के साथ उपलब्ध रहे। किसी भी आपात स्थिति में तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय या बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज रेफर करें। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सर्वजीत सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।



शराब फैक्ट्री से निकलने वाली बदबू एवं शराब फैक्ट्री के गंदे पानी से नाले के संबंध में महिलाओं ने की शिकायत

 

उधर चक्काजाम के दौरान महिलाओं ने विधायक लारिया से चर्चा की और अपनी शिकायत बताई। एमएलए प्रदीप लारिया ने  मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव म.प्र. शासन से दूरभाष पर चर्चा कर ग्राम मेहर चल रहे हैजा प्रकोप की जानकारी दी तथा मुख्य सचिव से शासन स्तर से एक विषेष दल भेजने को कहा। 

श्री लारिया से ग्राम वासियों एवं महिलाओं ने ग्राम में स्थापित शराब फैक्ट्री से हो रहे वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण के संबंध में षिकायत की। महिलाओं ने कहा कि शराब फैक्ट्री से निकलने वाली बदबू एवं शराब फैक्ट्री के गंदे पानी से हम सभी ग्रामवासी परेषान हैं तथा उन्हांेने शराब फैक्ट्री बंद करने की चेतावनी दी ।


___________



____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________



Share:

अर्पित मिश्रा बने बड़ा बाजार छात्रसंघ के अध्यक्ष

अर्पित मिश्रा बने बड़ा बाजार छात्रसंघ के अध्यक्ष 

तीनबत्ती न्यूज : 09 जुलाई,2024

सागर। बड़ा बाजार छात्र संघ के अध्यक्ष अर्पित मिश्रा को बनाया गया है। संघ के संयोजक नरेंद्र चौबे ने यह जानकारी दी । उन्होंने बताया कि बड़ा बाजार छात्रसंघ के संरक्षक लाल चंद घोसी , जगन्नाथ गुरेया , सिंटू कटारे, प्रदीप राजोरिया की सहमति से अर्पित मिश्रा को बड़ा बाजार छात्रसंघ का अध्यक्ष बनाया गया है। 

छात्रसंघ पिछले चार दशक से छात्रों और सागर शहर के हितों के लिए अपनी कार्य कर रहा है।  अर्पित मिश्रा दूसरी दफा बड़ा बाजार छात्र संघ के अध्यक्ष बने है। इनको सभी ने बधाइयां दी है।

उन्होंने कहा कि छात्रों के हित में बड़ा बाजार छात्र संघ ने हमेशा लड़ाई लड़ी है। आगे भी छात्रों के हितों के लिए संघर्ष जारी रहेगा।


___________



____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________



Share:

Archive