Sagar: आटो रिक्शा में महिला के बैग से चुराए साढ़े तीन लाख के जेवर : पुलिस ने पकड़ा दो महिलाओ सहित चार लोगो को: कार में आए थे आरोपी

Sagar: आटो रिक्शा में महिला के बैग से चुराए साढ़े तीन लाख के जेवर : पुलिस ने पकड़ा दो महिलाओ सहित चार लोगो को: कार में मिले आरोपी


तीनबत्ती न्यूज : 09 जुलाई,2024

सागर :  सागर की केंट पुलिस  ने  आटो  रिक्शा में एक महिला के बैग से लाखो रुपए के सोने चांदी के जेवरात चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे चोरी किए गए आभूषण कीमती तीन लाख पचास हजार भी बरामद किए। आरोपी कार से आए थे। 

पुलिस के मुताबिक थाना केंट क्षेत्रातंर्गत 04 जुलाई को फरियादी बबली पति हरदेव सोनकर उम्र 50 साल नि. ग्राम बरारू थाना केंट ने 02 अज्ञात महिलाओं द्वारा आटो में बैठकर घर आते समय रास्ते में मौका पाकर बैग की चेन खोलकर सोने के जेवरात कीमती करीबन 350000/- रूपये के चोरी कर लेने की रिपोर्ट लिखाई।

पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात  महिलाओं  का पता लगाना हेतु हर संभव प्रयास करते हुए सूचना तंत्र को सक्रिय किया। नगर पुलिस अधीक्षक  के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम थाना प्रभारी मनीष सिंघल प्र.आर. बिक्रम, मणीशंकर मिश्रा प्र.आर नीरज बांगर प्र.आर. हरीराम आर. आशीष यादव आर.  सौरभ गुप्ता आर. निशांत रावत म.आर. अंजूलता, खेमा, अभिलाषा, महिला सैनिक शारदा, प्रभा, देवका का गठन किया गया।


_______

देखे : Video: बुलडोजर पर निकला दूल्हा बारात लेकर : ससुराल ने उड़ाया था मजा


_____________


कार में थे आरोपी

मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस ने केंट के मरियम चौक के पास बाछलोन रोड पर    एक कार स्विफ्ट एचआर 29 बी ए 6772 संदिग्ध हालत में मिली।  जिसमें दो महिला एवं दो पुरूष थे। जिनसे सूझबूझ से पूछताछ करने पर आरोपी पूजा पति रोहन कुशवाहा उम्र 29 साल , रोहन पिता विजयपाल कुशवाहा उम्र 23 साल , बबीता पति धर्मेन्द्र कुशवाहा उम्र 24 साल और  विकास पिता श्रीचंद कुशवाहा उम्र 21 साल सभी नि. नरहावली (नरहौली) थाना छायसा फरीदावाद हरियाणा ने बैग से चोरी करना स्वीकार किया। 

लोकायुक्त पुलिस ने कृषि विभाग के क्लर्क को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

आरोपी रोहन कुशवाहा और पूजा कुशवाहा से एक सोने का हार बजनी करीब 20 ग्राम कीमती करीब एक लाख बीस हजार रूपये ,एक सोने की कनचढ़ी झुमकी बजनी करीब 14 ग्राम कीमती करीब एक लाख साठ हजार रूपये की साल आरोपी विकास कुशवाहा और बबीता कुशवाहा से एक सोने का हार बजनी करीब 20 ग्राम कीमती करीब एक लाख साठ हजार रूपये कुल कीमती लगभग 350000, तीन लाख पचास हजार एवं एक स्विफ्ट कार कीमती करीब पांच लाख रूपये की जप्त किया गया। आरोपियान को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया ।जहा से उक्त सभी आरोपियों को  न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया हे ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मनीष सिंघल प्र.आर. बिक्रम , प्रधान आरक्षक मणीशंकर मिश्रा प्र.आर. नीरज बांगर प्र.आर.  हरीराम आर. प्रधान आरक्षक सौरभ रैकवार , आशीष यादव आर.  सौरभ गुप्ता आर.  निशांत रावत म.आर. अंजूलता, खेमा अभिलाषा महिला सैनिक शारदा प्रभा देवका की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

___________



____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________



Share:

श्री सरस्वती पुरस्तकालय एवं वाचनालय पर बनी शार्ट फिल्म "आद्या " को मिला वेस्ट शार्ट डॉक्यूमेंट्री इन स्टेट अवार्ड

श्री सरस्वती पुरस्तकालय एवं वाचनालय पर बनी शार्ट फिल्म "आद्या " को मिला वेस्ट शार्ट डॉक्यूमेंट्री इन स्टेट अवार्ड


तीनबत्ती न्यूज : 09 जुलाई ,2024

सागरश्री सरस्वती पुस्तकालय एवं वाचनालय के 120 साल के स्वर्णिम इतिहास पर फिल्मेनिया प्रोडक्शन के बेनर तले बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म " आद्या " को विन्ध्य इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 में वेस्ट शार्ट डॉक्यूमेंट्री इन स्टेट अवार्ड से सम्मानित की गई है।  पाचवां विन्ध्य इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल मध्यप्रदेश के सीधी शहर में आयोजित हुआ। जिसमें स्टेट से लगभग 350 लघु फिल्मों को शामिल किया गया था। जिसमें श्री सरस्वती वाचनालय पर बनी फिल्म आद्या के लिए चुना गया।  इस फिल्म के डायरेक्टर राहुल पाण्डेय, अदिति जैन एवं साथियों ने इस सम्मान पत्र एवं ट्राफी को ग्रहण किया। 

_________________

देखे : श्री सरस्वती पुस्तकालय एवं वाचनालय के 120 साल के स्वर्णिम इतिहास पर फिल्मेनिया प्रोडक्शन के बेनर तले बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म " आद्या



_________________

सचिव श्री शुकदेव प्रसाद तिवारी ने कहा यह हमारे पुस्तकालय और सागर शहर के लिए गौरव का क्षण है। इस पुस्तकालय की स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण  भूमिका रही इस डॉक्यूमेंटी में 1933 में गांधी जी के वाचनालय में आगमन को स्थानीय कलाकारों ने बहुत खूबसूरती से जीवंत किया है। डॉ लक्ष्मी पाण्डेय द्वारा सागर के ऐतिहासिक स्थलों की जानकारी के साथ स्वतंत्रता आंदोलन तथा हिन्दी भाषा के लिए किये गये प्रयासों का श्रेष्ठता के साथ अभिव्यक्त किया गया है।  संस्था के वरिष्ठ अधिवक्ता के के सिलाकारी , सचिव श्री शुकदेव प्रसाद तिवारी पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव , डॉ मीना पिम्पलापरे डॉ सुरेश आचार्य डॉ लक्ष्मी पाण्डेय जीएल छत्रसाल, आर एस यादव, जगदीश महेश्वरी, संजय अग्रवाल, शरद सिंह ,जितेन्द्र सिंह चावला, डीएन चौबे ने हर्ष व्यक्त किया एवं डायरेक्टर राहुल पाण्डेय, अदिति जैन को उनकी मेहनत के लिए बधाई दी।


___________



____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________


Share:

डायरिया से पीड़ित ग्रामवासियों ने किया चक्काजाम : MLA प्रदीप लारिया, कमिश्नर–कलेक्टर पहुंचे क्षेत्र में : स्वास्थ्य सुरक्षा की व्यवस्थाओं को देखा

डायरिया से पीड़ित ग्रामवासियों ने किया चक्काजाम : MLA प्रदीप लारिया, कमिश्नर–कलेक्टर पहुंचे क्षेत्र में : स्वास्थ्य सुरक्षा की व्यवस्थाओं को देखा

तीनबत्ती न्यूज : 09 जुलाई, 2024

सागर : सागर जिले के नरयावली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मेहर में डायरिया फैलने से 400 से अधिक लोग उल्टी-दस्त से ग्रसित हुए हैं। दो लोगों की मौत हो चुकी है। गांव में अभी भी उल्टी-दस्त के मरीज निकल रहे हैं। लगातार 6 दिनों से स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव में डेरा जमाए हैं और लोगों का इलाज कर रही हैं।  आज मंगलवार को नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, संभाग आयुक्त वीरेंद्र सिंह, कलेक्टर दीपक आर्य ने टीम के साथ गांव का निरीक्षण किया। मरीजों और गांव के हालातों की जानकारी ली और स्वास्थ्य सुरक्षा संबंधी निर्देश दिए ।

सड़क पर किया चक्काजाम

उल्टी-दस्त से पीड़ित मरीजों के परिवार वालों ने आक्रोशित होकर सागर-मालथौन हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। हाईवे पर पत्थर रखकर वाहनों को रोका। महिला और पुरुष बड़ी संख्या में सड़क जमा हो गए। सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और लोगों को समझाइश देकर शांत कराने के प्रयास शुरू किए। समझाइश के दौरान पुलिस अधिकारियों से महिलाओं ने कहा कि गांव में उल्टी-दस्त से लगातार लोग बीमार पड़ रहे हैं। लोग मर रहे हैं। लेकिन कोई स्थाई समाधान नहीं हो रहा है। उल्टी-दस्त का सही कारण भी नहीं बताया जा रहा है। उन्होंने गांव के पास में बनी शराब फैक्ट्री की जांच कराकर बंद कराने की भी बात कही। 

यह भी पढ़े : हैजा प्रकोप दुबारा नहीं फेले : समुचित इंतजाम कराने विधायक लारिया प्रदीप लारिया ने कलेक्टर को लिखा पत्र ▪️कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा मरीजों को देखने

विधायक प्रदीप लारिया, कमिश्नर, कलेक्टर साथ पहुंचे ग्राम मेहर


नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, संभाग कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत, कलेक्टर  दीपक आर्य के साथ नरयावली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मेहर पहुंचे, जहाँ उन्होंने विगत दिवस उल्टी दस्त प्रभावित परिवारों से चर्चा की एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम श्री विजय डेहरिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरे, पीएचई के अधिकारी श्री हेमंत कश्यप सहित अन्य अधिकारी, डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद था।



विधायक प्रदीप लारिया ने ग्रामवासियों से कहा कि आप सभी चिन्ता न करें आपके साथ शासन प्रशासन हमेशा खड़ा है। ग्राम के सभी जल स्रोतों की जांच कराई जाएगी एवं अतिरिक्त नलकूप खनन भी कराया जाएगा।
 संभाग कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत, कलेक्टर श्री दीपक आर्य के साथ मेहर ग्राम पहुंचे, जहां उन्होंने संपूर्ण ग्राम का भ्रमण किया एवं जिस ट्यूबवेल के पानी से उल्टी दस्त होना बताया गया उसको देखा एवं आवश्यक जानकारी प्राप्त की। उन्होंने तत्काल प्रभाव से अतिरिक्त नलकूप खनन करने की निर्देश दिए।
उन्होंने संपूर्ण ग्राम में कीटनाशक दवाओं के लगातार छिड़काव करने के भी निर्देश दिए। साथ ही कहा कि तत्काल प्रभाव से अलग से पेयजल सप्लाई की जावे और पानी की जांच की जावे। उन्होंने आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से संपूर्ण ग्राम में सर्वे एवं आवश्यक दवाओं का वितरण करने के निर्देश भी दिए और कहा कि जब तक मेहर ग्राम की स्थिति सामान्य नहीं होती तब तक यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चार डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ एवं दो एंबुलेंस 24 घंटे उपलब्ध रहे एवं आवश्यकता पड़ने पर तत्काल जिला चिकित्सालय या बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में रेफर करें।
संभाग कमिश्नर डॉ. रावत ने कलेक्टर श्री आर्य को निर्देश दिए कि आवश्यकता पड़ने पर निजी चिकित्सालय में भी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। निजी चिकित्सालय एवं जिला चिकित्सालय बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में अलग से वार्ड एवं पलंग तैयार रखें ।


अच्छे से अच्छा इलाज कराए
उन्होंने कहा कि मेहर ग्राम से पीड़ित व्यक्ति यदि किसी भी अस्पताल में पहुंचता है उसका तत्काल अच्छे से अच्छा इलाज किया जाए और संपूर्ण जानकारी कलेक्टर को उपलब्ध कराएं। नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, संभाग कमिश्नर डॉ. रावत कलेक्टर श्री आर्य एवं अन्य अधिकारियों ने ग्राम मेहर में बनी अस्थाई अस्पताल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि अस्थाई अस्पताल में 24 घंटे डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, मेडिसिन के साथ उपलब्ध रहे। किसी भी आपात स्थिति में तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय या बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज रेफर करें। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सर्वजीत सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।



शराब फैक्ट्री से निकलने वाली बदबू एवं शराब फैक्ट्री के गंदे पानी से नाले के संबंध में महिलाओं ने की शिकायत

 

उधर चक्काजाम के दौरान महिलाओं ने विधायक लारिया से चर्चा की और अपनी शिकायत बताई। एमएलए प्रदीप लारिया ने  मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव म.प्र. शासन से दूरभाष पर चर्चा कर ग्राम मेहर चल रहे हैजा प्रकोप की जानकारी दी तथा मुख्य सचिव से शासन स्तर से एक विषेष दल भेजने को कहा। 

श्री लारिया से ग्राम वासियों एवं महिलाओं ने ग्राम में स्थापित शराब फैक्ट्री से हो रहे वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण के संबंध में षिकायत की। महिलाओं ने कहा कि शराब फैक्ट्री से निकलने वाली बदबू एवं शराब फैक्ट्री के गंदे पानी से हम सभी ग्रामवासी परेषान हैं तथा उन्हांेने शराब फैक्ट्री बंद करने की चेतावनी दी ।


___________



____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________



Share:

अर्पित मिश्रा बने बड़ा बाजार छात्रसंघ के अध्यक्ष

अर्पित मिश्रा बने बड़ा बाजार छात्रसंघ के अध्यक्ष 

तीनबत्ती न्यूज : 09 जुलाई,2024

सागर। बड़ा बाजार छात्र संघ के अध्यक्ष अर्पित मिश्रा को बनाया गया है। संघ के संयोजक नरेंद्र चौबे ने यह जानकारी दी । उन्होंने बताया कि बड़ा बाजार छात्रसंघ के संरक्षक लाल चंद घोसी , जगन्नाथ गुरेया , सिंटू कटारे, प्रदीप राजोरिया की सहमति से अर्पित मिश्रा को बड़ा बाजार छात्रसंघ का अध्यक्ष बनाया गया है। 

छात्रसंघ पिछले चार दशक से छात्रों और सागर शहर के हितों के लिए अपनी कार्य कर रहा है।  अर्पित मिश्रा दूसरी दफा बड़ा बाजार छात्र संघ के अध्यक्ष बने है। इनको सभी ने बधाइयां दी है।

उन्होंने कहा कि छात्रों के हित में बड़ा बाजार छात्र संघ ने हमेशा लड़ाई लड़ी है। आगे भी छात्रों के हितों के लिए संघर्ष जारी रहेगा।


___________



____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________



Share:

लोकायुक्त पुलिस ने कृषि विभाग के क्लर्क को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

लोकायुक्त पुलिस ने कृषि विभाग के क्लर्क को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा


तीनबत्ती न्यूज : 09 जुलाई, 2024

बड़वानी :  लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने बड़वानी में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से पेंशन प्रकरण  तैयार करने के लिए रिश्वत मांगने के आरोप में सुंदर सिंह बर्मन सहायक ग्रेड 3 को  5000 के रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। 

अशोक कुमार दुबे सेवानिवृत्ति ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी दिनांक 30 जून 2024 को अपने पद से सेवानिवृत हुआ था। आवेदक की सेवानिवृत्ति पर उसका पेंशन प्रकरण तैयार कर जिला पेंशन कार्यालय बड़वानी में प्रस्तुत करने के लिए आरोपी सुंदर सिंह बर्मन (सहायक ग्रेड 3) द्वारा ₹21000 रिश्वत की मांग की गई थी। जिसको लेकर अशोक कुमार दुबे सेवानिवृत्ति ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के द्वारा लोकायुक्त पुलिस को शिकायत की गई थी।


शिकायत सही पाए जाने पर आज लोकायुक्त इंदौर की टीम द्वारा आरोपी को आवेदक से रिश्वत की प्रथम किस्त ₹5000 लेते हुए कार्यालय कृषि अनुभागीय अधिकारी बड़वानी में रंगे हाथ पकड़ा गया। आवेदक द्वारा दी गई रिश्वत राशि आरोपी की पेंट की जेब से बरामद की गई। फिलहाल लोकायुक्त पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है।

___________



____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________


Share:

SAGAR : नाले में डूबने से दो भाईयों की मौत: प्रशासन को नही मिली जानकारी, लापरवाही बरतने वाला पटवारी सस्पेंड

SAGAR : नाले में डूबने से दो भाईयों की मौत: प्रशासन को नही मिली जानकारी, लापरवाही बरतने वाला पटवारी सस्पेंड

तीनबत्ती न्यूज : 08 जुलाई ,2024

सागर : सागर जिले के राहतगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम टेहरा-टेहरी में नाले में बने कुएं में नहाते समय दो भाई डूब गए। जिससे दोनों की मौत हो गई। घटनाक्रम की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्चों को कुएं से बाहर निकाला। लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। इतनी बडी घटना की जानकारी स्थानीय पटवारी ने एसडीएम और तहसीलदार को नही दी। इस घोर लापरवाही के चलते एसडीएम जेसीनगर ने सबंधित पटवारी राहुल करोसिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। 

यह भी पढ़े Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 08 जुलाई से 14 जुलाई 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

नहाने गए थे बच्चे

प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार को जेसीनगर तहसील के ग्राम टेहरा-टेहरी में रमझिरिया के पास वाले नाले में चार बच्चे नहाने के लिए गए थे। नहाते समय नाले में बने कच्चे कुएं में समर और साहिल कुशवाहा डूब गए। दोनों को डूबते हुए देख साथ में नहा रहे बच्चे दौड़े और परिवार वालों को घटना की सूचना दी। खबर मिलते ही परिवार के लोग और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। शवों का पीएम कराकर परिवार वालों को सौंप दिया है। मृतक बच्चे एक ही परिवार के हैं और रिश्ते में भाई लगते हैं। मृतक के परिवार वालों ने बताया कि बच्चे गांव के पास नाले में नहा रहे थे। उसी समय नाले में बने कच्चे कुएं में डूब गए। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।

यह भी पढ़े : Sagar : लापरवाह पटवारी को एसडीएम ने किया सस्पेंड

पटवारी ने जानकारी देने में दिखाई लापरवाही,हुआ सस्पेंड

उधर इस घटना की जानकारी प्रशासन को उचित माध्यम से नही मिली ।जिसके चलते पटवारी को सस्पेंड कर दिया गया। एसडीएम रोहित वर्मा द्वारा जारी आदेश के मुताबिक तहसील जैसीनगर अंतर्गत ग्राम टेहरा टेहरी पटवारी हल्का नंबर 02 में 7 जुलाई 2024 को पानी में डूब कर दो बच्चों की मृत्यु हो गयी है। उक्त घटना की जानकारी हल्का में पदस्थ पटवारी राहुल करोसिया हल्का नंबर 02 द्वारा न तो तहसीलदार जैसीनगर एवं न ही अनुविभागीय अधिकारी जैसीनगर को दूरभाष पर दी गयी।



यह भी पढ़े शराबी शिक्षक तत्काल प्रभाव से निलंबित : स्कूल में पहुंचा नशे में ,वीडियो हुआ वायरल

आपके द्वारा जानबूझकर मोबाईल स्विच ऑफ किया गया था जिस कारण आपके द्वारा उक्त घटना की जानकारी न तो स्वयं के संज्ञान में ली और न ही वरिष्ठ अधिकारीयों को घटना से अवगत कराया गया। पटवारीयों की साप्ताहिक बैठक में भी आपको पूर्व में निर्देशित किया जा चुका है कि आरबी 6(4) की घटनायें अतिसंवेदनशील होने के कारण तत्काल मौका जांच की जावे। परतुं आपके द्वारा उक्त घटना के संबंध में कोई भी कार्य नहीं किया गया और न ही आप मौके पर उपस्थित हुऐ हैं। जो कि शासकीय कार्य के विपरीत होकर कदाचरण की श्रेणी में आता है। पका उक्त कृत्य पदीय कर्तव्यों के विपरीत एवं वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों/निर्देशों की अवहेलना है। अतः राहुल करोसिया पटवारी को म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) 1966 के उपनियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निंलबित किया जाता है।श्री करोसिया का निलंबन अवधि में मुख्यालय निर्वाचन शाखा कार्यालय तहसील जैसीनगर रहेगा। श्री करोसिया पटवारी को निलंबन अवधि में देय होगा। नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।


___________



____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________

Share:

पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ग्राम मैहर के उल्टी दस्त से पीड़ित मरीजों के बीच पहुँचे

पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ग्राम मैहर के उल्टी दस्त से पीड़ित मरीजों के बीच पहुँचे


तीनबत्ती न्यूज : 07 जुलाई,2024

सागर : नरयावली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मैहर के उल्टी दस्त से पीड़ित मरीजों के बीच मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने विभिन्न चिकित्सालयों में पहुंच कर मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुये उनके परिजनों से विस्तारित चर्चा की ।

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 08 जुलाई से 14 जुलाई 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

उन्होंने  मौके से कलेक्टर दीपक आर्य व प्रशानिक अधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा कर ग्राम मैहर के उल्टी दस्त से पीड़ित सभी मरीजों का समुचित व उचित उपचार कराने के साथ साथ उन्हें आर्थिक सहायता मुहैया कराने तथा समूचे जिलें में इस तरीके प्रकोप रोकने के उपाय करने की बात कही जिस पर कलेक्टर श्री आर्य ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया हैं। इस दौरान श्री चौधरी के साथ पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष शरद राजा सेन, म.प्र.कांग्रेस के पूर्व महामंत्री अशरफ खान, जयदीप तिवारी,बाबू लाल रजक, सन्दीप चौधरी आदि मौजूद थे।


___________



____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________

Share:

SAGAR : साढ़े तीन माह की मासूम बेटी के हत्यारे पिता को पुलिस ने मुंबई से किया गिरफ्तार : हत्या कर दफना दिया था मासूम को

SAGAR : साढ़े तीन माह की मासूम बेटी के हत्यारे पिता को पुलिस ने मुंबई से किया गिरफ्तार : हत्या कर दफना दिया था मासूम को


तीनबत्ती न्यूज : 07 जुलाई,2024

सागर : सागर जिले की बहेरिया थाना पुलिस ने साढ़े तीन माह की मासूम बेटी की हत्या करने वाले पिता को मुबई से गिरफ्तार कर लिया है। दरिंदे पिता ने मासूम का गला दबाकर हत्या कर दी थी और उसे खेत में दफना दिया था। 

पुलिस के मुताबिक दिनाँक 25.5.24 को फरियादी फरियादिया निवासी चनाटोरिया केरवना थाना बहेरिया के द्वारा अपनी साढे तीन माह बच्ची के मृत होने की सूचना पर मर्ग क्रमांक 18/24 धारा 174 जाफौ का कायम कर जाँच की गई जाँच में आरोपी घनश्याम राठौर निवासी चनाटोरया के विरूद्ध अपराध क्रमांक 215/24 धारा 302 भादवि पंजबीद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इस मामले में ग्राम चनाटोरिया में सोते समय साढ़े तीन माह की बच्ची की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई। दूसरे दिन बच्ची के शव को दफना दिया गया। इसी बीच मृतका की मां ने थाने पहुंचकर शिकायत की। शिकायत मिलते ही


बच्ची के शव को निकालकरक्र गया पीएम

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। बच्ची के शव को निकालकर पोस्टमार्टम कराया गया। पीएम रिपोर्ट में मुंह दबाने से दम घुटने से बच्ची की मौत होना कारण सामने आया है। पीएम रिपोर्ट के आधार पुलिस ने मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया।जांच में सामने आया कि बच्ची की हत्या उसके ही पिता ने की थी। पुलिस के अनुसार फरियादिया आरती पति घनश्याम राठौर उम्र 24 साल निवासी चनाटोरिया ने थाने में शिकायत करते हुए बताया कि 24 मई की रात करीब 11 बजे पति, मैं और साढ़े तीन माह की बेटी सो रहे थे। रात करीब 2.30 बजे मैं और मेरा पति घनश्याम सोकर उठे तो देखा कि बेटी लक्ष्मी बिस्तर पर मृत अवस्था में पड़ी है। मामले की जानकारी आस-पड़ोस के लोगों को दी। रिश्तेदारों को बताया। जिसके बाद 25 मई की सुबह बेटी के शव को तालाब के पास दफना दिया था। बेटी की मौत पर मुझे संदेह है। शिकायत पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया। 


हत्यारे पिता को बहेरिया पुलिस ने मुबई पुलिस की सहायता से किया गिरप्तार

आरोपी दिनाँक वक्त घटना से फरार चल था। जिसकी तलाश हेतु कई जगह दबिश दी गई किन्तु सफलता नही मिली थी। आरोपी घनश्याम पिता हरप्रसाद राठौर उम्र 32 साल नि० कुमेरिया परसोरिया हाल चनाटोरिया को बडी लगन मेहनत से दिनाँक 05.7.2024 को मानखुर्द मुबई से मुबई पुलिस की सहायता से गिरप्तार किया गया।
 उक्त कार्यवाही श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय अति. पुलिस अधीक्षक महोदय, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बहेरिया उनि आदिल खान, आर  सतेन्द्र, आर  प्रहलाद, आर  नरेन्द्र रावत, मआर  दीपा चौरसिया का सराहनीय योगदान रहा ।

___________



____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________


Share:

Archive