Editor: Vinod Arya | 94244 37885

शराबी शिक्षक तत्काल प्रभाव से निलंबित : स्कूल में पहुंचा नशे में ,वीडियो हुआ वायरल

शराबी शिक्षक तत्काल प्रभाव से निलंबित : स्कूल में पहुंचा नशे में ,वीडियो हुआ वायरल

तीनबत्ती न्यूज : 06 जुलाई, 2024

मंदसौर : मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के  विकासखंड गरोठ संकुल शा.बा.उमावि, शामगढ़ अंतर्गत शासकीय हाईस्कूल खजुरीपंथ मे पदस्थ शिक्षक श्याम सुंदर मेहर शराब पीने का शोक  रखता है। हद तो तब हो गई जब शिक्षक श्याम सुन्दर शराब के नशे मे टुन्न होकर शिक्षा के मंदिर मे पहुंच गया और शासकीय कर्तव्यों के दौरान शराब पीकर गाली गलोच की गई तथा अपशब्दों का प्रयोग किया गया। कल 5 जुलाई को शिक्षक की इस हरकत पर गांववाले पुलिस थाना शामगढ़ पहुचे और कानूनी कार्यवाही की मांग की।

Sagar : लापरवाह पटवारी को एसडीएम ने किया सस्पेंड

__________

शराबी शिक्षक का वायरल वीडियो

_____

इधर सोशल मिडिया पर शिक्षक के द्वारा शराब पीकर टुन्न होते का विडिओ वायरल होने के बाद मंदसौर कलेक्टर द्वारा मामला संज्ञान मे लिया। उक्त कृत्य म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियमों क विरूद्ध है, अतः शिक्षक को म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 09 के निहित प्रावधानों के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर इनका मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय भानपुरा किया जाता है। निलंबन अवधि में शिक्षक को शासन नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।


___________



____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________




Share:

Sagar : लापरवाह पटवारी को एसडीएम ने किया सस्पेंड

Sagar : लापरवाह पटवारी को एसडीएम ने किया सस्पेंड 


तीनबत्ती न्यूज :  05 जुलाई, 2024
सागर : अनुविभागीय अधिकारी जैसीनगर श्री रोहित वर्मा ने तहसील जैसीनगर अंतर्गत मौजा खुरईथावरी पदस्थ पटवारी श्री प्रेमनारायण पटेल को निलंबित किया। पटवारी के द्वारा म.प्र. शासन की महत्वकांक्षी योजना नक्शा तरमीम का कार्य, सीएम हेल्पलाईन के कार्य में कोई रूचि नही ली जा रही थी एवं भूमि आवंटन प्रकरणों में भी प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं कर रहे थे। 


पटवारियों की साप्ताहिक बैठक में भी उक्त पटवारी को प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया गया था परंतु श्री प्रेमनारायण पटेल द्वारा उक्त कार्यों के प्रति लापरवाही बरती गयी है तथा वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश की अवहेलना की।
उक्त कृत्य पदीय कर्तव्यों के विपरीत एवं वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों / निर्देशों की अवहेलना है।म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।
___________



____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________




Share:

Sagar : दूषित पानी पीने से 250 से अधिक बीमार ,एक की मौत ▪️विधायक प्रदीप लारिया ने स्वास्थ्य मंत्री से की चर्चा ▪️कलेक्टर पहुंचे प्रभावित क्षेत्र में, ट्यूबवेल कराया बंद

Sagar : दूषित पानी पीने से 250 से अधिक बीमार ,एक की मौत

▪️विधायक प्रदीप लारिया ने स्वास्थ्य मंत्री से की चर्चा

▪️कलेक्टर पहुंचे प्रभावित क्षेत्र में, ट्यूबवेल कराया बंद


तीनबत्ती न्यूज : 05 जुलाई ,2024

सागर : सागर के झांसी-सागर रोड पर स्थित नरयावली  विधानसभा क्षेत्र के मैहर ग्राम में  दूषित पानी पीने से करीब 250 से अधिक लोगों की तबीयत बिगड़ गई।  उनको उल्टीदस्त की शिकायत  होने लगी । हालत बिगड़ने पर मरीजों को बीएमसी और आसपास के स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आया। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव भेजी गई है। टीम गुरुवार की देर रात तक गांव में मरीजों का उपचार करती रही। वहीं पीएचई विभाग की टीम ने पानी के सैंपल लिए हैं जो जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। इस मामले में क्षेत्रीय विधायक प्रदीप लारिया ने कलेक्टर से चर्चा की और इलाज के समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कलेकटर दीपक आर्य मेहर ग्राम में पहुंचे और बीएमसी में मरीजों का हालचाल जाना। इसमें ललन बंसल नामक व्यक्ति की मौत की खबर भी सामने आई है।
 

कलेक्टर पहुंचे ग्राम में और अस्पताल में देखा मरीजों को

कलेक्टर दीपक आर्य नरयावली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मैहर पहुंचे, जहां उन्होंने गतरात्रि उल्टी दस्त प्रभावित परिवारों से चर्चा की एवं आवश्यक अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम विजय डेहरिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरे, पीएचई के अधिकारी श्री हेमंत कश्यप सहित अन्य अधिकारी, डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद था।

कलेक्टर दीपक आर्य आज प्रातः मेहर ग्राम पहुंचे जहां उन्होंने संपूर्ण ग्राम का भ्रमण किया एवं जिस ट्यूबवेल के पानी से उल्टी दस्त होना बताया गया उसका परीक्षण किया एवं आवश्यक जानकारी प्राप्त की। उन्होंने तत्काल प्रभाव से उक्त ट्यूबवेल का बिजली कनेक्शन निरस्त कराया एवं आगामी आदेश तक ट्यूबवेल बंद रखने के निर्देश दिए। उन्होंने संपूर्ण ग्राम में कीटनाशक दावाओं के छिड़काव करने के भी निर्देश दिए साथ ही कहा कि तत्काल प्रभाव से अलग से पेयजल सप्लाई की जावे और जांच की जावे।  उन्होंने आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से संपूर्ण ग्राम में सर्वे एवं आवश्यक दवाओं का वितरण करने के निर्देश दिए और कहा कि जब तक मेहर ग्राम की स्थिति सामान्य नहीं होती तब तक यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चार डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ एवं दो एंबुलेंस 24 घंटे उपलब्ध रहे एवं आवश्यकता पड़ने पर तत्काल जिला चिकित्सालय या बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में रेफर करें।


कलेक्टर पहुंचे जिला चिकित्सालय

कलेक्टर  दीपक आर्य मेहर ग्राम के बाद जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां उन्होंने सभी उल्टी-दस्त प्रभावितों से अलग-अलग जाकर चर्चा की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि आप सभी को किसी प्रकार से चिंता करने की जरूरत नहीं है। आपके साथ जिला प्रशासन खड़ा है आपका अच्छे से अच्छा इलाज किया जाएगा, इलाज में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि, उल्टी-दस्त प्रभावित व्यक्तियों की 24 घंटे लगातार निगरानी करें एवं आवश्यक होने पर तत्काल व्यक्तिगत मुझे सूचना दें। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय,  बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती उल्टी-दस्त प्रभावित ग्रामवासियों को सभी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने सभी ग्रामवासियों से अपील भी की कि, आप सभी चिंता न करें अच्छे से अच्छा इलाज किया जाएगा एवं सर्वे के उपरांत आवश्यक प्रबंध किए जाएंगे। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. आर. एस. जयंत, डॉ. अभिषेक ठाकुर सहित अन्य अधिकारी एवं डॉक्टर मौजूद थे।

विधायक लारिया ने उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री से की चर्चा ,  स्वास्थ्य सुविधा हेतु विषेष टीम भेजने का अनुरोध


नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मेहर में हुए हैजा के प्रकोप से प्रभावित मरीजों को तत्काल और अच्छी स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त हो सके इस हेतु नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने उप मुख्यमंत्री एवं लोक स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल से चर्चा कर जांच हेतु एक विषेष टीम भेजने का अनुरोध किया। विधायक लारिया के अनुरोध पर उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री ने शीघ्र विषेष टीम भेजने की सहमति प्रदान की।   

अस्थाई अस्पताल की गई तैयार

ग्राम मेहर में उल्टी दस्त से प्रभावित व्यक्तियों का हर संभव इलाज किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा में स्वास्थ्य अधिकारी डा. ममता तिमोरे द्वारा कार्रवाई करते हुए ग्राम मेहर में अस्थाई अस्पताल तैयार की गई एवं डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती सुनिश्चित की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि ग्राम मेहर में सेक्टर मेडीकल ऑफिसर डॉ. अंकिता राय ने ग्राम मेंहर में उल्टी दस्त फेलने की सूचना दी गयी, उसके बाद तत्काल ग्राम मेहर में कामवेट टीम को भेजा गया जिसमें सीबीएमओ डॉ. विकेश फुसकेले, डॉ. अंकिता राय द्वारा ग्राम का भ्रमण किया गया एवं ट्यूब बेल का पानी दूषित होने से ग्राम वासियो में उल्टी दस्त की बीमारी होना पाया गया।
 251 मरीजों का हुआ इलाज
अब तक 251 उल्टी दस्त के मरीजो का इलाज किया गया। जिसमें से 42 मरीजो को ग्राम मेहर के अस्थाई अस्पताल में ही आई व्ही फ्लूड लगाकर इलाज किया गया एवं 63 गम्भीर मरीजो को इलाज हेतु जिला चिकित्सालय एव बीएमसी भेजा गया। जिसमें 42 मरीजो को जिला चिकित्सालय में 14 मरीजो को बीएमसी में एवं 7 मरीज भाग्योदय अस्पताल में भर्ती है। डॉ. ममता तिमोरे सीएमएचओ ने बताया कि कामवेट टीम को उचित इलाज एवं बीमारी की रोकथाम हेतु निदेर्शित किया गया। उल्टी दस्त के मरीजों के इलाज हेतु कामवेट टीम जो कि अस्थाई अस्पताल में सीबीएमओ के निदेशन में मरीजों का इलाज निरंतर जारी है । दूषित ट्यूब वेल के पानी का उपयोग ग्रामवासियो को न करने की सलाह दी गयी है। ग्रामवासियो को उबला पानी पीने की सलाह दी गयी है एवं ग्राम में मरीजो के इलाज हेतु अस्थाई अस्पताल बनायी गयी है। बीमारी की रोकथाम तक कामवेट टीम को गांव में ही चिकित्सा सेवा देने हेतु आदेशित किया गया है।  आशा एवं ए.एन.एम. द्वारा बीमारी की रोकथाम हेतु ओआरएस पैकेट का वितरण किया जा रहा है। ग्राम मैहर की अस्थाई अस्पताल में डॉ. अंकिता राय SMO नरयावली, डॉ. तपस्या रानी कबीरपंथी AMO नरयावली, डॉ. भूपेन्द्र अहिरवार AMO SHC मेहर ,डॉ. पायल CAMO अलग-अलग समय पर डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे

________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________




Share:

सूरज से सबसे अधिक दूरी का खगोलीय उत्‍सव 5 जुलाई को : सूर्य रहेगा पृथ्‍वी से साल की सबसे अधिक दूरी पर ▪️ सारिका घारू

सूरज से सबसे अधिक दूरी का खगोलीय उत्‍सव 5 जुलाई को : सूर्य रहेगा पृथ्‍वी से साल की सबसे अधिक दूरी पर

▪️ सारिका घारू 


तीनबत्ती न्यूज : 04 जुलाई 2024

सूरज की परिक्रमा करती पृथ्‍वी साल भर अपनी दूरी बदलती रहती है, साल के एक दिन वह सूरज के सबसे पास वाले बिंदु पर होती है तो एक दिन ऐसा आता है जब यह दूरी बढ़कर सबसे अधिक हो जाती है । आज (5 जुलाई) को वह दिन आ गया है जब पृथ्‍वी ने सूरज से अपनी दूरी बढ़ा ली है । नेशनल अवार्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने जानकारी देते हुये बताया कि  साल में एक बार होने वाली यह खगोलीय घटना अफेलियन कहलाती है । भारतीय समय के अनुसार प्रात: 10 बजकर 36 मिनिट की स्थिति में पृथ्‍वी और सूर्य के बीच की दूरी  15 करोड़ 20 लाख 99 हजार 968 किमी हो जायेगी जो कि साल की सबसे अधिक होगी ।

सारिका ने बताया कि इस साल  3 जनवरी को पृथ्‍वी अपनी दूरी घटाते हुये सूरज से 14 करोड़ 71  लाख 632 किमी दूरी पर थी,  इसे पेरिहेलियन की स्थिति कहते हैं । इस तरह  उस दूरी से आज पृथ्‍वी लगभग 50 लाख किमी और दूर पहुंच रही है।

सारिका ने बताया कि सूरज और पृथ्‍वी के बीच दूरी में लगभग 3 प्रतिशत की इस दूरी बढ़ने या घटने से स्‍थानीय मौसम पर कोई असर नहीं आता है । जब जनवरी में सूर्य पास में होता है त‍ब उत्‍तरी गोलार्द्ध में ठंड पड़ रही होती है ।वहीं जुलाई से सूरज से दूरी बढ़ने पर भी गर्मी कम नहीं होती है । पृथ्‍वी पर मौसम तो पृथ्‍वी के अपने अक्ष पर घूमते समय, झुकाव के कारण होते हैं । किसी समय पृथ्‍वी के जिस भाग पर सूर्य की किरणें सीधी पड़ रही होती हैं वहां गर्मी पड़ती है तथा जहां तिरछी किरणें पड़ती है वहां ठंड महसूस होती है।तो तैयार हो जाईये आज सूरज से सबसे अधिक दूरी का खगोलीय उत्‍सव मनाने के लिये।

___________



____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________



Share:

Sagar: नगर निगम /नगरपालिका कर्मचारी संघ की जिला और नगर निगम सागर की कार्यकारिणी घोषित : सईद कुरेशी जिला और वर्षा समद नगर निगम कर्मचारी संघ की अध्यक्ष बनी

Sagar: नगर निगम /नगरपालिका कर्मचारी संघ की जिला और नगर निगम सागर की कार्यकारिणी घोषित : सईद उद्दीन कुरेशी जिला और वर्षा समद नगर निगम कर्मचारी संघ की अध्यक्ष बनी


तीनबत्ती न्यूज : 04 जुलाई ,2024

सागर :  म.प्र. नगर निगम/नगर पालिका कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सोलंकी के निर्देश पर एक बैठक में  सागर जिला और नगर निगम सागर की कर्मचारी संघ की कार्यकारिणी  भंग करते हुए नई कार्यकारिणी गठित की है। सागर जिले की कर्मचारी संघ की बैठक एक जुलाई को आहूत की गई । जिसमें सर्वसम्मति से सागर जिला की पूर्व कार्यकारिणी को भंग करते नई कार्यकारिणी गठित की गई। संघ के प्रांतीय महामंत्री और सागर संभाग के प्रभारी राजेश सिंह ने यह जानकारी दी।

Sagar News : पौधरोपण कार्य में सहभागिता कर, शहर को हरा भरा रखने में अपनी भूमिका निभायें : मेयर संगीता तिवारी ▪️ संजय ड्राइव पर किया पौधरोपण

जिला कार्यकारिणी 

जिला कार्यकारणी में  सईद उद्दीन कुरैशी (नगर निगम सागर)जिला अध्यक्ष, सचिन मसीह (जिला शहरी विकास अभिकरण ) उपाध्यक्ष के.बी.एस. बघेल (मु.न.पा.अ. सुरखी)उपाध्यक्ष राजेश खटीक (मु.न.पा.अ. बिलहरा) महामंत्रीप रवेज खान (मकरोनिया न.पा.) महामंत्री,आनंद मंगल गुरू (न.पा.नि. सागर) सचिव लक्ष्मण पटैल (न.प. शाहपुर)  संगठन सचिव,अंकित मिश्रा (मकरोनिया न.पा.) संयुक्त सचिव, रजनीश पाण्डेय (न.पा.नि. सागर) प्रवक्ता, रितेश अग्रवाल (न.पा.नि. सागर)कोषाध्यक्ष, शशांक जैन (न.पा.नि. सागर) सह कोषाध्यक्ष ,जावेद खान (न.पा.नि. सागर)विधि सलाहकार , कार्यकारिणी सदस्यों में कुलदीप वाल्मीकि (न.पा.नि. सागर),विकास गुरू (न.पा.नि. सागर) ,रघु अग्रवाल (न.पा.नि. सागर),गौरव सिंह राजपूत (न.पा.नि. सागर) ,शारदा कलासिया (मकरोनिया न.पा.) बनाए गए।

Ujjain Bribe News: लोकायुक्त पुलिस ने असिस्टेंट इंजीनियर को 60 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

नगर निगम कर्मचारी संघ की कार्यकारिणी

सुरेन्द्र सिंह सोलंकी प्रदेश अध्यक्ष म.प्र. नगर निगम/नगर पालिका कर्मचारी संघ द्वारा दिये गये निर्देश पर  जिसमें सर्वसम्मति से नगर पालिक निगम सागर में पूर्व गठित कार्यकारिणी को भंग करते हुये निम्न पदाधिकारी मनोनीत किये गये है। जिसमे वर्षा समद अध्यक्ष ,रज्जन करोसिया ,उपाध्यक्ष, बृजेश तिवारी, उपाध्यक्ष ,आनंद मंगल गुरू उपाध्यक्ष, यशवन्त कोष्टी महामंत्री, कुलदीप वाल्मिकी महामंत्री, जया श्रीवास्तव महामंत्री, देवकुमार चौबे सचिव, अनुराग दुबे संगठन सचिव , मनोज तिवारी संयुक्त सचिव, राजेश नापित संयुक्त सचिव ,शशांक जैन संयुक्त सचिव, रजनेश पाण्डेय प्रवक्ता,अनिरूद्ध चाचौंदिया कोषाध्यक्ष ,जावेद खान विधि सलाहकार , कार्यकारिणी सदस्यों में नरवत पटैल ,राजेंद्र संकट, राजा पण्डेय ,अजय मिश्रा, सचेन्द्र पाल सिंह, राजेश चौबे, वीरेन्द्र बोहरे , प्रकाश सिंह राजपूत , अजय रैकवार (योजना) ,आनंद दुबे,  आशुतोष सोलंकी, प्रमोद सेन , अशोक पाण्डेय, गंधर्व सिंह राजपूत ,संजय पाठक ,दिनकर शर्मा,संजय चतुर्वेदी शामिल है। 


___________



____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________


Share:

Sagar News : पौधरोपण कार्य में सहभागिता कर, शहर को हरा भरा रखने में अपनी भूमिका निभायें : मेयर संगीता तिवारी ▪️ संजय ड्राइव पर किया पौधरोपण

Sagar News : पौधरोपण कार्य में सहभागिता कर, शहर को हरा भरा रखने में अपनी भूमिका निभायें : मेयर संगीता तिवारी

▪️ संजय ड्राइव पर किया पौधरोपण


तीनबत्ती न्यूज : 03 जुलाई ,2024

सागर:  महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने निगमायुक्त राजकुमार खत्री, महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ,नगर निगम के एमआईसी सदस्य ,पार्षदों एवं बड़ी संख्या में उपस्थित नागरिकों के साथ संजय ड्राइव पर पौधरोपण किया ।

इस अवसर पर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि स्वच्छ वातावरण एवं नगर के प्रदूषण को समाप्त  करने के लिए पौधरोपण बहुत आवश्यक है इसलिए शहर के नागरिक  आगे आकर अपने-अपने क्षेत्र में खाली पड़ी शासकीय भूमि पर पौधरोपण करें। उन्होंने शहर के सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं से भी आग्रह किया कि अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण करें, उनके लिए पौधों की व्यवस्था नगर निगम द्वारा कर दी जाएगी । महापौर ने सभी पार्षदों से कहा कि वे अपने-अपने वार्ड में ऐसे स्थानों को चिन्हित कर लें जहां पर पौधरोपण किया जा सके और वार्ड के नागरिकों के साथ पौधरोपण करें।

नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री ने कहा कि पौधरोपण के कार्यक्रम को एक अभियान के रूप में चलाया जाना चाहिए जिन  वार्डों में सड़क किनारे अथवा अन्य शासकीय भूमि खाली पड़ी है उन स्थानों पर पौधरोपण अवश्य करें और फलदार पौधे जरूर लगाएं। उन्होंने कहा कि  जिन स्थानों पर पौधरोपण हो रहा है उन स्थानों के पौधों को नागरिक गोद ले सकते हैं तथा उन पौधों को बड़े होने तक उनकी देखभाल करें जिससे आने वाले समय में ये पौधे वृक्ष बनकर पर्यावरण के लिए उपयोगी हो।

महापौर प्रतिनिधि डॉक्टर सुशील तिवारी ने कहा कि शहर को प्रदूषण मुक्त एवं हरा भरा रखने के लिए वृहद स्तर पर पौधरोपण किया जाना चाहिए। नगर निगम द्वारा सड़क किनारे खाली पड़ी भूमि पर, शासकीय भूमि पर पौधरोपण किया जा रहा है। अगर निजी भूमि पर जो लोग पौधरोपण करना चाहते हैं तो उनको पौधे नगर निगम उपलब्ध कराएगा । उन्होंने शहर के नागरिकों से अनुरोध किया कि पौधरोपण को अभियान के रूप में प्रारंभ कर शहर को हरा भरा रखने में सहयोग प्रदान करें।

ये हुए शामिल

इस अवसर पर एमआईसी सदस्य -अनूप उर्मिल,  धर्मेंद्र खटीक,रुपेश यादव राजकुमार पटेल, पार्षद- हेमंत यादव, रीतेश तिवारी,रानी अहिरवार, बबलू कमानी, वैदेही पुरोहित,कनई  पटेल,पार्षद प्रतिनिधि रामू ठेकेदार, शैलेष जैन,कृष्ण कुमार पटेल,रिशांक तिवारी, मनीष चौबे, संतोष दुबे, शुभम नामदेव, मनोज रैकवार, नीरज करोसिया, अभिषेक साहू ,नमन चौबे, स्वराज उपाध्याय, निष्कर्ष दूबे ,सोनेल पाठक,उपायुक्त एस एस बघेल, श्रीमती हेमलता पटेल, कार्यपालन यंत्री, विजय दुबे, पूरनलाल अहिरवार, संजय तिवारी, बृजेश तिवारी ,दिनकर शर्मा ,महादेव सोनी संयम चतुर्वेदी, राजकुमार साहू, मनोज अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे ।


___________



____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________

Share:

Sagar : खाद्य नागरिक विभाग की समीक्षा : एक ही विक्रेता कर रहा है तीन दुकानों का राशन वितरण : कार्यवाई के निर्देश

Sagar : खाद्य नागरिक विभाग की समीक्षा : एक ही विक्रेता कर रहा है तीन दुकानों का राशन वितरण : कार्यवाई के निर्देश

तीनबत्ती न्यूज :  3 जुलाई 2024  

सागर : कलेक्टर  दीपक आर्य द्वारा खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में की गई । उन्होंने शासकीय उचित मूल्य दुकानों से वितरण होने वाले राशन सामग्री की विकासखंडवार एवं दुकानवार समीक्षा की । माह जून 2024 में 60 प्रतिशत से कम वितरण वाली दुकानों की दुकानवार समीक्षा की गई। कम वितरण करने वाली विकासखंड जैसीनगर की दुकान  अगरा का वितरण 12 प्रतिशत होने पर संबंधित कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी से कम वितरण का कारण पूछा गया । जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि, विक्रेता राम दुबे द्वारा अगरा दुकान के अलावा सींगना एवं बेरखेरी मडिया का भी राशन वितरण किया जाता है जो कि समिति बिलहरा की दुकानें पर पृथक से विक्रेता नियुक्त है । किंतु राम दुबे के द्वारा तीनों दुकान पर जाकर स्वयं वितरण किया जाता है। जिस कारण राम दुबे द्वारा स्वयं की दुकान अगरा का वितरण समय पर नहीं किया जा रहा है। उक्त दुकान का वितरण 3 दिवस में विक्रेता से कराये जाने के निर्देश संबंधित कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को दिये एवं वितरण नहीं होने की स्थिति में जैसीनगर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी विरूद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। 


सभी दुकानों के माध्यम से दुकान संलग्न पात्र हितग्राहियों की ईकेवॉयसी पीओएस मशीन से कराये जाने के निर्देश दिये गये ।
कलेक्टर श्री आर्य ने  विभाग के सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी श्रीमति अदिति यादव संयुक्त कलेक्टर द्वारा विभाग से लंबित सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा कनिष्ठि आपूर्ति अधिकारीवार की एवं शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण समय सीमा में कराये जाने के निर्देश दिये। बैठक में जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री अनिल तंतुवाय, कनिष्ठ  आपूर्ति अधिकारी श्री निशांत पांडे, श्रीमति चारू जैन, श्री अमित साहू, श्रीमति पलक खरे, श्री सार्थक तिवारी, श्री प्रशांत प्रताप सिंह एवं श्री गगन चौकसे उपस्थित रहे ।

___________



____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________

Share:

Ujjain Bribe News: लोकायुक्त पुलिस ने असिस्टेंट इंजीनियर को 60 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

Ujjain Bribe News:  लोकायुक्त पुलिस ने असिस्टेंट इंजीनियर को 60 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

तीनबत्ती न्यूज : 03 जुलाई ,2024

उज्जैन : लोकायुक्‍त पुलिस उज्जैन ने PHE  की असिस्‍टेंट इंजीनियर को 60 हजार की  रिश्‍वत लेते  रंगे हाथो पकड़ा है। आखरी भुगतान के एवज में अधीक्षण यंत्री के नाम पर रिश्वत मांगी गई थी। 

ठेकेदार  ने की थी शिकायत पर 

शिकायतकर्ता  अक्षय पाटीदार द्वारा अपनी फर्म मानसीश्री के नाम से ग्राम कालूखड़ी और जीतर खेड़ी मे जल जीवन मिशन मे 2020 मैं ठेका लिया था जो 2021 में 4 माह के विलंब से पूरा किया विलंब अवधि का निराकरण कराने के एवज में अपने वरिष्ठ अधिकारी एवम स्वम के नाम पर रिश्वत की मांग की जा रही थी। कुल 80 लाख रुपये का काम किया था। काम छह माह की बजाय चार माह विलंब से दस माह में पूरा किया था। मगर अधिकारियों ने उसका अंतिम भुगतान दस लाख रुपये रोक दिया था। इसे देने के एवज में सहायक यंत्री निधि मिश्रा ने अधीक्षण यंत्री के नाम पर घूस की मांग की थी।

यह भी पढ़े तांत्रिक बाप-बेटे ने कई परिवारों को ठगा: 64 लाख की धोखाधड़ी करने वाले सागर से गिरफ्तार : लाखो रुपए, दो कार, दर्जनों तलवार और कटारें बरामद ▪️सागर में एक कालोनी में था निवास

लोकायुक्त डीएसपी राजेश पाठक ने बताया कि अक्षय पाटीदार निवासी क्षीरसागर पेशे से सिविल इंजीनियर है। पाटीदार मानश्री के नाम से फर्म संचालित करता है।फर्म ने पीएचई से वर्ष 2020 में जल जीवन योजना के तहत घट्टिया ब्लाक के ग्राम झीतरखेड़ी व कालूखेड़ी में घर-घर नल लगाने व गांव में पानी की टंकी बनाने का ठेका 80 लाख रुपये में लिया था।पाटीदार को छह माह में काम पूरा करना था। मगर वर्ष 2021 में कोरोना संक्रमण के कारण लगाए गए लाॅकडाउन व विभागीय विलंब के कारण काम छह माह के बजाए दस माह में पूरा किया था।

यह भी पढ़े MP : लोकायुक्त पुलिस ने संकुल स्कूल के क्लर्क को ढाई हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा

इस कारण अधिकारियों ने उसका अंतिम भुगतान दस लाख रुपये रोक दिया था। तीन साल से भुगतान के लिए पाटीदार परेशान हो रहा था। उसने सीएम हेल्प लाइन पर भी शिकायत कर दी थी।लेवल चार पर शिकायत पहुंचने पर अधिकारी ठेकेदार का भुगतान करने को तैयार हुए थे। मगर पीएचई की सहायक यंत्री ने भुगतान के एवज में रिश्वत की मांग की थी। पाटीदार ने एक जुलाई को एसपी लोकायुक्त को शिकायत की थी। शिकायत का सत्यापन डीएसपी लोकायुक्त राजेश पाठक ने किया था। शिकायत सही पाए जाने पर बुधवार को लोकायुक्त ने  पीएचई कार्यालय में सहायक यंत्री निधि मिश्रा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

ये रहे शामिल

इस कार्यवाई में ट्रेपकर्ता अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक राजेश पाठक , इसके सदस्य  उप पुलिस अधीक्षक  सुनील तालान, हितेश, नीरज ,श्याम शर्मा, इसरार पांच साक्षी सहित 12 सहित सदस्यीय दल शामिल रहा।

___________



____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________


Share:

Archive