www.richhariyagroup.com

SAGAR NEWS : शराब के नशे में पहुंचा स्कूल शिक्षक : बच्चो के बीच लेटा

SAGAR NEWS : शराब के नशे में पहुंचा स्कूल शिक्षक : बच्चो के बीच लेटा 

तीनबत्ती न्यूज : 27 जून ,2024

सागर: सरकारी स्कूल में शिक्षको के नशे में जाना आना विवाद खड़े होना आम बात हो गई है। सागर जिले में शिक्षको की ऐसे कई मामले सामने आ चुके है। लेकिन शिक्षा व्यवस्था निरंकुश बनी है।  ताजा मामला सागर के सरकारी स्कूल में शिक्षक के शराब पीकर पहुंचने का सामने आया है। नशे में शिक्षक क्लास में बच्चों के बीच लेट गया। पेरेंट्स ने इसका वीडियो बनाया और बाद में रहली थाने पहुंचकर शिकायत की। इसका वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। 

Jabalpur News : राजस्व प्रकरणों में लापरवाही पर तीन तहसीलदारों को नोटिस, सात पटवारी सस्पेंड

शिक्षक के खिलाफ कारवाई की मांग

मामला सागर जिले के रहली थाना क्षेत्र के ग्राम जमनापुर परासिया का है। यहां के शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक रामलाल अहिरवार पर अभिभावकों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि टीचर बच्चों को पीटते हैं और बदसलूकी करते हैं। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।

SAGAR : शराब तस्कर ने की पुलिस पर हवाई फायर करने की कोशिश: बाइक पर अवेध शराब ले जाते समय

झूठे केस में फंसाने की धमकी दी 

अभिभावकों का कहना है कि टीचर अक्सर नशे में स्कूल पहुंचते हैं। उन्हें समझाया तो झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। अभिभावकों ने मामले की शिकायत शिक्षा विभाग के अधिकारी से की तो उन्होंने थाने में शिक्षक की शिकायत करने का बोला। अभिभावकों ने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________



Share:

Jabalpur News : राजस्व प्रकरणों में लापरवाही पर तीन तहसीलदारों को नोटिस, सात पटवारी सस्पेंड

Jabalpur News : राजस्व प्रकरणों में लापरवाही पर तीन तहसीलदारों को नोटिस, सात पटवारी सस्पेंड

तीनबत्ती न्यूज : 27 जून ,2024

जबलपुरजबलपुर में कलेक्टर दीपक सक्सेना ने राजस्व प्रकरणों में लापरवाही के चलते तीन तहसीलदारों को नोटिस और 7 पटवारियों को निलंबित कर दिया है। जिले में राजस्व विभाग के तहसीलदार, नायाब तहसीलदार और पटवारियों के कामों की राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव निकुंज श्रीवास्तव ने समीक्षा की। समीक्षा के दौरान विभाग से जुड़े जिम्मेदारों की लापरवाही सामने आई, जिस पर प्रमुख सचिव ने नाराजगी जताई थी। 

MP : दो पूर्व CMHO सहित नौ लोगों पर FIR दर्ज : सवा चार करोड़ के घोटाले के मामले में

प्रमुख सचिव ने की थी समीक्षा

बूधवार को प्रमुख सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जिले में नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन और अन्य कार्यों की समीक्षा की। इस समीक्षा के दौरान गोरखपुर, जबलपुर और अधारताल तहसीलदार में नामांतरण प्रकरणों के निराकरण की स्थिति सही नहीं मिली। इस पर प्रमुख सचिव ने नाराजगी जाहिर की। प्रमुख सचिव के निर्देश पर अपर कलेक्टर ने गोरखपुर तहसीलदार भरत सोनी, अधारताल तहसीलदार दीपक पटेल और नायब तहसील रत्नेश थोरे को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में यह भी लिखा है कि अगर 3 दिन में जवाब प्रस्तुत नहीं होता है तो एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी।

सड़क निर्माण कार्य धीमा : प्रतिदिन के हिसाब से लगाई जायेगी पैनाल्टी ▪️सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की 33वी बोर्ड बैठक सम्पन्न

 तय समय के बाद भी नहीं निपटे नामांकन, कार्रवाई

सायबर तहसील के अंतर्गत नामांतरण के प्रकरणों में समय सीमा के भीतर पटवारी प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं करने पर पटवारी पर बउसात पटवारियों को कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर निलंबित कर दिया गया है। निलंबित पटवारियों में कुंडम तहसील में पदस्थ पटवारी अमित पटेल एवं रोहित ठाकुर, शहपुरा तहसील में पदस्थ पटवारी जूड अनंत कुजूर एवं अनिल अठया, पाटन तहसील में पदस्थ पटवारी स्वाति पटेल, आधारताल तहसील में पदस्थ पटवारी मोतीलाल विश्वकर्मा एवं जबलपुर तहसील में पदस्थ पटवारी राजुल जैन को निलंबित किया गया है।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________



Share:

सड़क निर्माण कार्य धीमा : प्रतिदिन के हिसाब से लगाई जायेगी पैनाल्टी ▪️सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की 33वी बोर्ड बैठक सम्पन्न

सड़क निर्माण कार्य धीमा :  प्रतिदिन के हिसाब से लगाई जायेगी पैनाल्टी

▪️सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की 33वी बोर्ड बैठक सम्पन्न



तीनबत्ती न्यूज : 26 जून ,2024
सागर : सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय सभाकक्ष में  बुधवार को बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स की 33वी बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी श्री दीपक आर्य की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में अन्य डायरेक्टर्स श्री सूर्य नारायण झा, श्री नबरून भट्टाचार्य, श्री विनोद कुमार तिवारी, श्री डी कुमार वीडियो कांफ्रेंस माध्यम से उपस्थित रहे। स्मार्ट सिटी सभाकक्ष में कलेक्टर सह अध्यक्ष श्री दीपक आर्य, निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ सागर स्मार्ट सिटी श्री राजकुमार खत्री, सीएफओ श्रीमती हेमलता पटेल, श्रीमती आकांक्षा जुनेजा आदि की उपस्थिति में कंपनी सचिव श्री रजत गुप्ता ने बैठक का एजेंडा प्रस्तुत किया एवं बैठक का संचालन किया। 
इस महत्वपूर्ण बैठक में सागर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन बिल्डिंग निर्माण कार्य, स्मार्ट रोड फेस-1 रोड निर्माण फेस-2 एवं 3, आंगनबाडी निर्माण कार्य, लाखा बंजारा झील सौन्दर्यीकरण कार्य, अमावनी डंप साइड पर कचरे के रेमेडियेशन कार्य आदि प्रगतिरत परियोजना कार्यों पर विस्तार से चर्चा कर निर्णय लिये गये। खेल परिसर मैदान के सामने बनाई जा रही सागर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन बिल्डिंग के निर्माण कार्यों की जानकारी बैठक में दी गई। इस बिल्डिंग का निर्माणकार्य पूरा हो चुका है और लाइटिंग आदि अन्य टेस्टिंग की जा रहीं है। जल्दी ही सागर के नागरिकों को सागर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन बिल्डिंग के रूप में एक सर्वसुविधायुक्त नगर पालिक निगम कार्यालय की सौगात दी जा सकेगी। इससे नागरिक एक ही छत के नीचे नगर निगम संबंधित सभी नागरिक सेवाओं का लाभ आसानी से ले सकेंगे। इसके साथ ही 8 जोन में बटे सागर नगर निगम के सभी वार्डों में रहने वाले नागरिकों को आसानी से शासन -प्रशासन की योजनाओं की जानकारी और नागरिक सुविधाओं का लाभ उनके घरों के पास ही आसानी से उपलब्ध कराने हेतु जोनल फेसलिटेशन सेंटर्स(नागरिक सुविधा केंद्र) भी बनाये गये हैं। आधुनिक एसएमसी बिल्डिंग में नगर निगम कार्यालय के संचालन से कार्यप्रणाली और बेहतर होगी।शहर में विभिन्न रोडों के निर्माण अंतर्गत जिन रोडों में धीमी कार्यप्रणाली से कार्य किया जा रहा हैं उन रोडों के लिये निर्माण एजेंसी पर प्रतिदिन के हिसाब से पेनाल्टी लगाने का निर्णय डायरेक्टर्स ने सर्वसम्मती से लिया। ताकि समय से रोड निर्माण कार्य पूरा कराया जा सके और नागरिकों को आवागमन के लिये बेहतर व चौड़ी सड़कों का लाभ  मिले। इसके साथ ही स्पार्क इनक्यूबेशन सेंटर के संचालन में लापरवाही करने पर ठेकेदार एजेंसी के टर्मिनेशन के बाद इसके संचालन हेतु सागर स्मार्ट सिटी की इनहॉउस कमेटी बनाने का निर्णय बोर्ड में लिया गया। बैठक के दौरान अन्य परियोजना कार्यों सहित प्रमुख विषयों पर चर्चा कर निर्णय लिये गये।
___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________





Share:

SAGAR : शराब तस्कर ने की पुलिस पर हवाई फायर करने की कोशिश: बाइक पर अवेध शराब ले जाते समय

SAGAR : शराब तस्कर ने की पुलिस पर हवाई फायर करने की कोशिश: बाइक पर अवेध शराब ले जाते समय

तीनबत्ती न्यूज : 26 जून ,2024

सागर : सागर जिले की बिलहरा पुलिस ने एक अवेध शराब की तस्करी करने वाले आदतन बदमाश को पकड़ा है। इस दौरान शराब तस्कर ने पुलिस से बचने देशी कट्टे से हवाई फायर करने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपी के पास से करीब 72 लीटर देशी शराब और कट्टा जब्त किया है। 

MP : दो पूर्व CMHO सहित नौ लोगों पर FIR दर्ज : सवा चार करोड़ के घोटाले के मामले में

पुलिस के मुताबिक प्रभारी पुलिस चौकी बिलेहरा अभिषेक पटेल  हमराह  राम प्रकाश स्थापक एवं आर कर्मवीर गुर्जर के साथ  कस्बा में भ्रमण हेतु  निकले थे । बस स्टैण्ड के पास मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि बंटी चौबे बकस्वाहा तरफ से मोटर साईकिल से शराब परिवहन कर बिलहरा तरफ आ रहा है।  पुलिस ने ईदगाह के पास पहुँचकर देखा कि बकस्वाहा तरफ से एक व्यक्ति लाल रंग की स्प्लेंडर मोटर साकिल क्रमाक MP15NB7494 लिये। जिस पर दोनों तरफ सफेद रंग के प्लास्टिक के थैले बांधे आ रहा है।बाइक सवार पुलिस को देख कर बापिस जाने लगा । पुलिस ने उसकी घेराबंदी करने पर उक्त व्यक्ति द्वारा गिफ्तारी से बचने हेतु अपनी कमर से एक देशी रिवाल्वर  निकाल कर हवाई फायर करने का प्रयास किया पर रिवाल्वर से कोई फायर नही हुआ।

MP : नशे में चढ्ढा-बनियान पहने बाइक पर स्टंटबाजी करने वाले CMHO को हटाया : स्टंट करते हुए वीडियो हुआ था वायरल

पुलिस को पूछताछ में उसने नाम बंटी उर्फ नीरज पिता रघुबीर प्रसाद चौबे उम्र 42 साल निवासी बिलेहरा थाना सुरखी का होना बताया जिसके कब्जे की एक देशी रिवाल्वर  जिसमे एक जिन्दा राउंड था जब्त किया। पुलिस को एक थैले में 250 एव दूसरे थैले में 150 देशी लाल मशाला शराब के क्वाटर रखे हुये  मिले। व्यक्ति के कब्जे से कुल 400 क्वाटर देशी लाल मशाला शराब के पाव जब्त किए।  पुलिस ने धारा 34(2) आवकारी एक्ट धारा 25/27/28 आर्म्स एक्ट मामला दर्ज किया। और आरोपी बंटी उर्फ नीरज चौबे को  गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया । जहा से माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेज दिया गया । 

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________







Share:

विश्वविद्यालयीन राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक : कई निर्णय हुए

विश्वविद्यालयीन राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक : कई निर्णय हुए

तीनबत्ती न्यूज : 26 जून, 2024

सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय में राजभाषा के प्रगामी प्रयोग की प्रगति की समीक्षा एवं राजभाषा उन्नयन के लिए आवश्यक निर्णय लेने के लिए कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता की अनुमति से भाषा अध्ययनशाला की अधिष्ठाता प्रो. चंदा बैन की अध्यक्षता में विश्वविद्यालयीन राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक आयोजित की गयी. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का शैक्षिक पाठ्यक्रम द्विभाषी होना चाहिए. विश्वविद्यालयीन राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सदस्य-सचिव एवं प्रभारी हिन्दी अधिकारी ज्वाइंट रजिस्ट्रार श्री संतोष सोहगौरा ने बैठक की कार्यसूची प्रस्तुत की. उन्होंने समिति को राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिए राजभाषा प्रकोष्ठ  द्वारा आयोजित की गयीं विभिन्न‍ गतिविधियों तथा की गई कार्रवाई से समिति के सदस्यों को अवगत कराया. उन्होंने मंत्रालय द्वारा राजभाषा के प्रगामी प्रयोग एवम प्रचार प्रसार को लेकर जारी निर्देशों के बारे में सदस्यों को अवगत कराया.

MP : दो पूर्व CMHO सहित नौ लोगों पर FIR दर्ज : सवा चार करोड़ के घोटाले के मामले में

समिति के सदस्यों के सुझाव पर सर्वसम्मित से विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा संस्थाबन के माध्यम से प्रयोजनमूलक हिन्दी में प्रमाण-पत्र कार्यक्रम संचालित करना, हिन्दी को राष्ट्रभाषा के रूप में प्रतिष्ठित कराने के लिए प्रयास करना, विश्वविद्यालय की गतिविधियों पर आधारित मासिक समाचार-पत्र जारी करना, समस्त विभागों के पाठ्यक्रमों को द्विभाषी में जारी करना, हिन्दी को बढ़ावा देने के लिए समस्त विभागों द्वारा हिन्दीं दिवस के अतिरिक्त वर्ष में कम-से-कम दो राजभाषा गतिविधि आयोजित करना, सामाजिक विज्ञान शिक्षण अधिगम केन्द्र  के सहयोग से प्रतिमाह आमंत्रित व्याख्यान आयोजित कराना तथा वैज्ञानिक एवं तकनीकी शब्दावली आयोग के सहयोग से कार्यशाला का आयोजन करने आदि जैसे महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. 

बैठक में मुख्य रूप से प्रो. वर्षा शर्मा, प्रो. आनंद प्रकाश मिश्रा, प्रो. दिवाकर सिंह राजपूत, प्रो. नवीन कानगो, प्रो. अनिल कुमार जैन, प्रो. राजेन्द्र यादव, प्रो. नेत्रपाल सिंह, डॉ. आर.टी बेद्रे, डॉ. मोहन टी.ए., श्री कुलदीपक शर्मा, डॉ. संजय शर्मा, डॉ. विवेक जायसवाल, श्री रूपेन्द्र चौरसिया, श्री राजकुमार पाल, श्री दीपक कुमार शाक्य, श्री आशीष कुमार तिवारी, श्री ब्रजभूषण सिंह आदि शिक्षक एवम अधिकारीगण उपस्थित रहे. आभार ज्ञापन राजभाषा प्रकोष्ठ के श्री अभिषेक सक्सेना ने किया. विशेष सहयोग श्री विनोद रजक का रहा.

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________





Share:

MP : दो पूर्व CMHO सहित नौ लोगों पर FIR दर्ज : सवा चार करोड़ के घोटाले के मामले में

MP : दो पूर्व CMHO सहित नौ लोगों पर FIR दर्ज : सवा चार करोड़ के घोटाले के मामले में 

तीनबत्ती न्यूज : जून 26, 2024 

देवास। मध्यप्रदेश के देवास में  सीएमएचओ कार्यालय में करोड़ों रुपये की अनियमितताओं के मामले में कलेक्टर ऋषव गुप्ता की रिपोर्ट के आधार पर मंगलवार रात को कोतवाली पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। अनियमित भुगतान का मामला 4.26 करोड़ रुपये का है। 74 लोगो के बैंक खाते क्लेम राशि ट्रांसफर कर गबन किया गया था। स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी और एडीएम अभिषेक शर्मा की रिपोर्ट पर देर रात पुलिस ने यह कार्रवाई की। आरोपियों में दो पूर्व सीएमएचओ, एक टीकाकरण अधिकारी, तीन बाबू और तीन अस्पताल कर्मचारी शामिल हैं।

सीएमएचओ कार्यालय हुआ था सील

इसी साल मार्च में सामने आए इस मामले की जांच के दौरान, संयुक्त संचालक कोषालय उज्जैन ने सीएमएचओ कार्यालय को सील कर दिया था। करीब ढाई महीने की जांच के बाद, उन्होंने कलेक्टर को रिपोर्ट सौंपी। इसके बाद कलेक्टर गुप्ता ने पिछले सप्ताह से रिपोर्ट का विस्तृत अध्ययन करवाया और जांच पूरी होने पर मंगलवार रात एफआईआर के लिए आवेदन दिया गया।

MP : video: नशे में चढ्ढा-बनियान पहने बाइक पर स्टंटबाजी करने वाले CMHO को हटाया : स्टंट करते हुए वीडियो हुआ था वायरल

इन पर दर्ज हुई FIR 

प्रारंभिक जांच और पुलिस को दिए गए आवेदन के आधार पर  कोतवाली पुलिस ने पूर्व सीएमएचओ एमपी शर्मा, विष्णुलता उइके, टीकाकरण अधिकारी डॉ. कैलाश कल्याणे, ऑपरेटर प्रकाश साठे, रवि वर्मा, अश्विन सूर्यवंशी और जिनके खातों में पैसे जमा हुए उन कर्मचारियों अंकित घाडगे, योगेश कहार, पंकजसिंह गुर्जर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Indore : टीसीएस की प्रोजेक्ट मैनेजर ने 8 वी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या ▪️ प्रोजेक्ट मैनेजर सुरभि जैन कुछ समय से डिप्रेशन में थी

76 बैंक खातों में लेनदेन :कोरोना काल का उठाया फायदा

मंगलवार को एक प्रेस वार्ता में, कलेक्टर गुप्ता ने इस मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जांच में 4.26 करोड़ रुपये का अनियमित भुगतान पाया गया है, जिसमें कुल 74 लेनदेन शामिल हैं। अभी तक 1.32 करोड़ रुपये की वसूली हो चुकी है और वसूली की कार्रवाई जारी है। ये अनियमितताएं 2018-2019 से 2022-2023 के बीच की हैं। कोरोना काल के वक़्त स्वास्थ्य विभाग में करोड़ों रुपये की खरीदी-बिक्री हुई थी. इस आपदा का स्वास्थ्य विभाग के अफसर ने पूरी तरह से उठाया। विभाग में करोड़ों रूपये के सामानों की खरीदी हुई थी. इसमें सीएचएचओ ने अधीनस्थ कर्मियों के साथ मिलीभगत करके  4 करोड़ 26 लाख रूपये के गबन कर लिया. करीबन 76 बैंक अकाउंट्स में अनियमितता की राशि ट्रांसफर की थी.इसकी भनक लगते ही जांच हुई. अब कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने FIR दर्ज कराने के निर्देश दिए. कलेक्टर के निर्देश के बाद अतिरिक्त कलेक्टर अभिषेक शर्मा ने कोतवाली पहुंच मामल दर्ज करा लिया है.

श्रीमद् भागवत महापुराण के 18 हजार श्लोकों का संगीतमय आडियो वीडियो संकलन "श्री कृष्णार्पण " का लोकार्पण समारोह 30 जून को ▪️बाल विदुषी राजराजेश्वरी देवी ने दो साल में बनाया, संस्कृत भाषा में पहली प्रस्तुति : गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड करेगा आकलन

आगे की कार्रवाई

जांच में कुल 74 लोग दोषी पाए गए हैं, जिनमें से 9 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। अब बाकी 65 लोगों की जांच की जाएगी और आवश्यकता होने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।सीएसपी विशेष अग्रवाल ने कहा, “मामले में 9 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर की गई है। बाकी खाताधारकों की जांच के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।”

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________




Share:

MP : नशे में चढ्ढा-बनियान पहने बाइक पर स्टंटबाजी करने वाले CMHO को हटाया : स्टंट करते हुए वीडियो हुआ था वायरल

MP : नशे में चढ्ढा-बनियान पहने बाइक पर स्टंटबाजी करने वाले CMHO को हटाया : स्टंट करते हुए वीडियो हुआ था वायरल


Umaria CMHO

तीनबत्ती न्यूज : 25 जून, 2024

उमरिया:  सोशल मीडिया में इन दोनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें उमरिया जिले के सीएमएचओ एक बाइक में तीन लोगों के साथ सवार होकर कुछ अंदाज में नजर आए. इसके बाद अब उन पर कई सवाल खड़े होने लगे हैं, कि आखिर सीएमएचओ साहब का यह कौन सा स्टंट है, क्या नशे में है सीएमएचओ साहब या फिर कुछ और है? इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। इसके बाद प्रशासन ने सीएमएचओ को पद से हटा दिया।vउमरिया के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके मेहरा को प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। सीएमएचओ का स्टंट करते हुए वीडियो सामने आने के बाद राज्य शासन ने ये कार्रवाई की। उमरिया जिले से मुक्त करने के बाद उन्हें क्षेत्रीय कार्यालय स्वास्थ्य सेवाएं रीवा में अटैच कर दिया गया है

________

देखे : उमरिया सीएमएचओ का वीडियो

_____________

मेहरा के विरुद्ध यह कार्रवाई डॉ राजू निदरिया वरिष्ठ संयुक्त संचालक संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं मध्य प्रदेश भोपाल के पत्र के माध्यम से की गई है। उमरिया सीएमएचओ डॉक्टर आरके मेहरा को हटाने के बाद उनके स्थान पर अब यहां डॉ शिव ब्यौहार चौधरी जिला कल्याण अधिकारी उमरिया को प्रभार दे कर पदस्थ कर दिया गया है।

MP : दो पूर्व CMHO सहित नौ लोगों पर FIR दर्ज : सवा चार करोड़ के घोटाले के मामले में

वीडियो आया था सामने

एक दिन पहले ही मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ आरके मेहरा का एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में डॉक्टर आरके मेहरा स्वास्थ्य विभाग के दो कनिष्ठ कर्मचारियों के साथ एक बाइक पर नजर आ रहे हैं। बाइक को पूरी रफ्तार के साथ वह स्वयं चला रहे थे, उन्होंने शरीर पर सिर्फ एक हाफ पैंट और बनियान पहन रखी थी।

दावा किया जा रहा है कि वायरल वीडियो उस समय बनाया गया है जब डॉक्टर आरके मेहरा ग्रामीण क्षेत्र से स्वास्थ्य विभाग के दो कर्मचारियों के साथ वापस आने के लिए निकले थे। नेशनल हाईवे एनएच 43 पर यह वीडियो बनाया गया है, जहां उनकी बाइक की रफ्तार भी बेहद अधिक नजर आ रही है। इतना ही नहीं बाइक चलाने के दौरान बाइक पर सवार डॉक्टर आरके मेहरा और उनके पीछे बैठे दो अन्य कर्मचारियों ने हेलमेट भी नहीं लगाया हुआ है।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________


Share:

Sagar News: आपातकाल की 50वीं बरसी पर मीसाबंदियों का किया गया सम्मान

Sagar  News: आपातकाल की 50वीं बरसी पर मीसाबंदियों का किया गया सम्मान


तीनबत्ती न्यूज : 25 जून, 2024

सागर। कांग्रेस की तात्कालीन सरकार ने प्रजातांत्रिक व्यवस्था का गला घोटने के लिए आपातकालीन जैसा नियम बनाया। ताकि उस कालखंड में सरकार अपनी मनमानी कर सके और सरकार के खिलाफ विरोध करने वालों की आवाज को कुचल सके उक्त उद्गार सागर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने आपातकाल की 50 वी बरसी पर भाजपा जिला कार्यालय में मीसा बंदियों को सम्मानित करते हुए व्यक्त किए, उन्होंने कहा कि  वर्ष 1975 के पहले 30 वर्ष के कालखंड में संविधान में जितने संशोधन किए हैं। मैं समझता हूं, उतने संशोधन फिर कभी नहीं हुए। प्रधानमंत्री रहते हुए इंदिरा गांधी ने कई संशोधन किए। इन सबके लिए एक कमेटी बना दी गई थी। कमेटी का एक ही काम था कि जिस जिस से समस्या हो रही। उसको लेकर संशोधन कर दो। यह संशोधन करने वाला दल आज भारतीय जनता पार्टी पर संविधान में संशोधन करने की अफवाहें फैला रहा है। उन्होंने कहा कि आपातकाल के दौरान प्रजातंत्र के प्रहरियों ने जो यातनाएं सहीं हैं, उन्हें कभी भी भुलाया नहीं जा सकता।

कार्यक्रम को मुख्य वक्ता भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष संभागीय प्रभारी चौ.मुकेश सिंह चतुर्वेदी ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन के नेता कल लोकसभा में संविधान की प्रति हाथ में लेकर पहुंचे थे साथ ही चुनाव के दौरान भी संविधान और लोकतंत्र को बचाने का कांग्रेस और इनके सहयोगी दलों ने झूठा प्रचार-प्रसार किया जबकि वास्तविकता में कांग्रेस ने सरकार रहते हुए लगभग 75 बार से ज्यादा बार संविधान में संशोधन किया गया और सुप्रीम कोर्ट,संसद सहित मीडिया आदि को शक्ति विहिन करते हुए आपातकाल रुपी अमिट कलंक देश के माथे पर लगा दिया गया था।

ये रहे मोजूद 

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष गौरव, सिरोठिया, महापौर संगीता तिवारी,लोकतंत्र सेनानी संघ जिला अध्यक्ष एड.कृष्णवीर सिंह ठाकुर,पूर्व जिला अध्यक्ष हरिराम सिंह ठाकुर,प्रदेश कार्य समिति सदस्य शैलेश केशरवानी,कार्यक्रम संयोजक जगन्नाथ गुरैया,मुख्य रूप से उपस्थित रहें। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने दिया।कार्यक्रम के दौरान लोकतंत्र सेनानी संघ  जिला अध्यक्ष कृष्णवीर सिंह ठाकुर ने आपात काल के संस्मरणों को साझा किया।कर्यक्रम का संचालन रामकुमार साहू ने एवं आभार जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया ने व्यक्त किया।कार्यक्रम में स्व.जमुना प्रसाद मिस्त्री की पत्नी श्रीमती कुसुम बाई,पुत्री अंजली अहिरवार,डॉ.आनंद नवाते की बहु सुप्रिया नवाथे, स्व.भागीरथ यादव की पत्नी काशीबाई यादव,यूनुस रही की पत्नी शबाना राही, स्व.कैलाश जैन के पुत्र अनिल जैन,श्री अरूण पालनितकर, स्व.सुशील सोनी की पत्नी श्रीमती मीरा बाई सोनी पुत्र रोहित सोनी को सम्मानित किया गया।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________


Share:

Archive