www.richhariyagroup.com

बस स्टैंड व गौरमूर्ति शिफ्टिंग सहित विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों में चल रही गड़बड़ियों को लेकर कलेक्टर से की मुलाकात गुड्डू राजा बुंदेला ने

बस स्टैंड व गौरमूर्ति शिफ्टिंग सहित विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों में चल रही गड़बड़ियों को लेकर कलेक्टर से की मुलाकात गुड्डू राजा बुंदेला ने

तीनबत्ती न्यूज: 25 जून, 2024

सागर  : बस स्टैंड व गौरमूर्ति की शिफ्टिंग के मामले सहित विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों में चल रही गड़बड़ियों को लेकर सागर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे गुड्डू राजा बुंदेला ने आज जिला कलेक्टर दीपक आर्य से मुलाकात कर संबंधित चर्चा की।

कलेक्टर दीपक आर्य से मुलाकात करने पहुंचे गुड्डू राजा बुंदेला ने कहा कि लोकतंत्र में जन भावनाओं के अनुसार काम करना सरकार और प्रशासन की नैतिक जिम्मेदारी होती है। लेकिन पिछले लंबे समय से यह देखने में आ रहा है कि शासन और प्रशासन स्तर पर कई निर्णय ऐसे भी लिए गए हैं जिनसे आम जनता को फायदा मिलने के बजाय उनकी परेशानियां बढ़ी हैं। कांग्रेस नेता गुड्डू राजा बुंदेला ने कलेक्टर से कहा कि पुराने बस स्टैंड को पूरी तरह बंद कर नई जगह पर शिफ्ट करने तथा सिविल लाइन चौराहे से डॉ हरिसिंह गौर की मूर्ति हटाने के निर्णय आम जनता के बीच अप्रिय लगे है और उनमें गुस्सा देखने को मिला है। इसके अलावा सीवरेज प्लांट और अमृत योजना समेत सड़कों की मरम्मत और नवीनीकरण के कामों में लेट लतीफी तथा गुणवत्ता की कमी के चलते शहर की जनता लगातार परेशानियों का अनुभव कर रही है। उन्होंने पुराने बस स्टैंड को निरंतर चालू रखने तथा डॉ हरिसिंह गौर की मूर्ति को वापस सिविल लाइंस चौराहे पर लगाने समेत निर्माण और विकास कार्यों में लेट लतीफी को खत्म करने तथा उनकी गुणवत्ता को बनाए रखने के संबंध में सख्त कदम उठाने की अपेक्षा कलेक्टर दीपक आर्य से की। कलेक्टर ने उन्हें आश्वासन दिया है कि शहर समेत पूरे जिले का विकास करना शासन और प्रशासन की जिम्मेदारी है। इसमें जन भावनाओं के विपरीत कोई भी काम नहीं किया जाएगा तथा गड़बड़ियां करने वाली एजेंसी को सख्त निर्देश देने के साथ-साथ दंडित भी किया जाएगा।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________

                        

Share:

आने वाले वर्ष में बुंदेलखंड की टीम का एमपीएल में होगा सिलेक्शनः महानआर्यमन सिंधिया ▪️ आकाश सिंह राजपूत की मांग पर बुंदेलखंड को बडी सौगात

आने वाले वर्ष में बुंदेलखंड की टीम का एमपीएल में होगा सिलेक्शनः महानआर्यमन सिंधिया

▪️ आकाश सिंह राजपूत की मांग पर बुंदेलखंड को बडी सौगात

तीनबत्ती न्यूज : 24 जून ,2024

सागर : ग्वालियर में आयोजित मध्यप्रदेश प्रीमियम लीग सिंधिया कप में आकाश सिंह राजपूत पहुंचे। जहां उन्होंने क्रिकेट एसोसिएशन ग्वालियर डिविजन के उपाध्यक्ष श्रीमंत युवराज महानआर्यमन सिंधिया से बुंदेलखंड के युवाओं, किके्रट प्रेमियों के लिए बुंदेलखंड की टीम की मांग की। जिसे श्रीमंत युवराज महानआर्यमन सिंधिया  ने मुस्कुराते हुए स्वीकार किया तथा कहा कि आने वाले वर्ष में बुंदेलखंड की टीम का एमपीएल में सिलेक्शन होगा। सागर, दमोह, पन्ना, छतरपुर एवं टीकमगढ़ सहित बुंदेलखंड के युवाओं और क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ा अवसर है। आकाश सिंह राजपूत ने कार्यक्रम के दौरान बातों ही बातों में बुंदेलखंड के युवाओं, क्रिकेट प्रेमियों की बात महानआर्यमन सिंधिया के सामने रखी जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया। 

Indore : टीसीएस की प्रोजेक्ट मैनेजर ने 8 वी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या ▪️ प्रोजेक्ट मैनेजर सुरभि जैन कुछ समय से डिप्रेशन में थी

सुरखी में करा चुके है बड़ा आयोजन

गौरतलब है कि आकाश सिंह राजपूत सुरखी विधानसभा क्षेत्र सहित बुंदेलखंड में युवाओं के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिता करते रहे हैं। सुरखी विधानसभा में दो बार क्रिकेट महाकुंभ कराया, जिसमें वल्र्ड बुक आॅफ रिकार्ड लंदन नोट लिम्का में सुरखी सहित बुंदेलखंड का नाम अंकित हुआ। इसके अलावा आकाश सिंह राजपूत एक अभिनेता भी है जिन्होंने कई फिल्मों में अभिनय किया एवं सुपरहिट एल्बम के माध्यम से युवाओं में अपनी अलग पहचान बनाए हुए हैं। 


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________

Share:

Indore : टीसीएस की प्रोजेक्ट मैनेजर ने 8 वी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या ▪️ प्रोजेक्ट मैनेजर सुरभि जैन कुछ समय से डिप्रेशन में थी

Indore : टीसीएस की प्रोजेक्ट मैनेजर ने 8 वी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या

▪️ प्रोजेक्ट मैनेजर सुरभि जैन कुछ समय से डिप्रेशन में थी

तीनबत्ती न्यूज : 24 जून, 2024

इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर के विजय नगर इलाके में एक युवती ने 8 वीं मंजिल के कूदकर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई। टीसीएस कंपनी की प्रोजेक्ट मैनेजर सुरभि जैन ने सुसाइड करने के पहले अपने पिता को मोबाइल पर संदेश भेजा "आई एम सारी पापा"

टीआई सीबी सिंह के मुताबिक सोमवार दोपहर में सूचना मिली थी कि एक युवती ने बीसीएम हाइट्स की दसवीं मंजिल से छलांग लगा दी है। जिससे उसकी मौत हो गई है।युवती का मोबाइल बिल्डिंग की छत पर ही पड़ा मिला है। फिलहाल आत्महत्या का कारण सामने नहीं आया है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है। सुरभि अपने  पिता अशोक कुमार जैन की इकलौती बेटी थी। 

प्राथमिक जांच में पता चला है कि सुरभि पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में थीं। सुरभि के पिता के अनुसार, वह मानसिक रूप से परेशान थी और कल ही किसी बात पर उसे डांटा गया था। पुलिस ने सुरभि के परिवार और दोस्तों से पूछताछ करेगी ताकि आत्महत्या के पीछे की वजह सामने आ सके। वहीं सुरभि ने सुसाइड करने से पहले अपने पापा के मोबाइल में आई एम सॉरी का मैसेज भी भेजा था। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि सुरभि पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में थीं। सुरभि के पिता के अनुसार, वह मानसिक रूप से परेशान थी और कल ही किसी बात पर उसे डांटा गया था। पुलिस ने सुरभि के परिवार और दोस्तों से पूछताछ करेगी ताकि आत्महत्या के पीछे की वजह सामने आ सके। वहीं सुरभि ने सुसाइड करने से पहले अपने पापा के मोबाइल में आई एम सॉरी का मैसेज भी भेजा था। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________




Share:

श्रीमद् भागवत महापुराण के 18 हजार श्लोकों का संगीतमय आडियो वीडियो संकलन "श्री कृष्णार्पण " का लोकार्पण समारोह 30 जून को ▪️बाल विदुषी राजराजेश्वरी देवी ने दो साल में बनाया, संस्कृत भाषा में पहली प्रस्तुति : गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड करेगा आकलन

श्रीमद् भागवत महापुराण के 18 हजार श्लोकों का संगीतमय आडियो वीडियो संकलन "श्री कृष्णार्पण " का लोकार्पण समारोह 30 जून को

▪️बाल विदुषी राजराजेश्वरी देवी ने दो साल में बनाया, संस्कृत भाषा में पहली प्रस्तुति : गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड करेगा आकलन

तीनबत्ती न्यूज : 24 जून, 2024

सागर : मध्यप्रदेश के सागर की  विदुषी राजराजेश्वरी देवी ने श्रीमद् भागवत महापुराण के 18 हजार श्लोको की सस्वर गान कर ऑडियो वीडियों रिकार्डिंग की है। देश दुनिया में संस्कृत भाषा में सम्पूर्ण श्लोकों की संगीतमय प्रस्तुति देने वाली पहली बाल विदुषी है। जिन्होंने अपने स्वरो सें सबद्ध किया है। इसका एक विश्व रिकार्ड भी बन रहा है। गिनीज बुक आफ वर्ल्ड के लिए आवेदन भी किया है। जिसका परीक्षण किया जा रहा है। 

कृष्णार्पण समारोह समारोह दिनाँक 30 जून को

बाल विदुषी राज राजेश्वरी देवी ,उनके पिता आचार्य वासुदेव दुबे, रिटायर्ड प्राचार्य संस्कृत विद्यालय, साहित्यकार टीकाराम त्रिपाठी ने आज मीडिया से चर्चा में पूरी जानकारी दी। आर्ष परिषद सागर के तत्तावधान में इस संकलन  "कृष्णार्पण "समारोह दिनाँक 30 जून 2024 रविवार को रवीन्द्र भवन सागर में दोपहर 1 वजे से प्रारंभ होगा। कर्यक्रम में बाल विदुषी राजराजेश्वरी देवी द्वारा श्रीमद् भागवत महापुराण के 18 हजार श्लोको की सस्वर गान कर ऑडियो वीडियों रिकार्डिंग की गई है।उसका लोकार्पण होगा।

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 24 जून से 30 जून 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

तीन सत्रों में होगा आयोजन

लोकार्पण कार्यक्रम 3 सत्रों में होगा। प्रथम सत्र में वृन्दावन धाम से अष्टादश पुराण प्रवक्ता डॉ. राम कृपाल त्रिपाठी और आचार्य ब्रजपाल जी शुक्ल श्रीमद्भागवत महापुराण में भक्तिरस पर प्रवचन देंगे। सत्र की अध्यक्षता रामबाग मन्दिर महंत श्री श्री 108 श्री घनश्याम दास जी महराज और विशिष्ट अतिथि श्री श्री 108 श्री नरहरिदास जी महाराज श्री देव वृन्दावन बाग मन्दिर होंगे। इसके साथ पंडित चन्द्रिका प्रसाद पाराशर, पूर्व प्राचार्य डॉ रामकुमार खम्परिया भी मंच को अलंकृत करेंगे।

द्वितीय सत्र लोकार्पण समारोह

द्वितीत सत्र में श्री बालविदुषी राजराजेश्वरी देवी द्वारा श्रीमद् भागवत महापुराण 18 हजार श्लोक का ऑडियो वीडियो रिकॉर्डिंग किया गया है उसका लोकार्पण होगा । बाल विदुषी राजराजेश्वरी देवी ने बताया कि इसके पीछे बड़ा उद्देश्य यह है कि श्रीमद भागवत महापुराण घरों में संगीतमय गुंजायमान रहे। करीब दो साल की मेहनत से इसकी आडियो वीडियो रिकार्डिंग हुई है। इसे गिनीज आफ वर्ल्ड रिकार्ड के लिए भेजा है। इसका परीक्षण चल रहा है। 

सरस्वती अतिथि एवं मुख्य वक्ता आचार्य राधावल्लभ त्रिपाठी पूर्व कुलपति केंद्रीय संस्कृत विश्विद्यालय संस्थान नई दिल्ली होंगे। आचार्य त्रिपाठी जी "श्रीमद्भागवत महापुराण की प्रासंगिकता" विषय पर तत्त्वबोध व्याख्यान देंगे। मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री पंडित गोपाल भार्गव, अध्यक्ष नगर की प्रमुख नागरिक महापौर श्रीमती संगीता डॉ. सुशील तिवारी होंगे। विशिष्ट अतिथि नगर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन होंगे।

तृतीय सत्र : सम्मान समारोह

सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. अजय तिवारी कुलाधिपति स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय तथा अध्यक्ष पूर्व विधायक सुरखी विधानसभा श्रीमती पारूल साहू होंगे। विशिष्ट अतिथिडॉ. बी. के. मिश्रा, पंडित विनोद तिवारी पूर्व अध्यक्ष नगर निगम सागर, डॉ. महेंद्र तिवारी तथासमाजसेवी पंडित दीपक कौतु, रहली होंगे।

इनका होगा सम्मान

प्रो.बी.के. श्रीवास्तव अध्यक्ष, इतिहास विभाग डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर को आर्ष परिषद द्वारा प्रतिवर्ष दिया जाने वाला "स्वामी विवेकानंद सारस्वत" सम्मान तथा अखिलेश मिश्र अतिथि-आचार्य संस्कृत विभाग रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर को "स्वामी विवेकानंद उत्कृष्ट युवा सम्मान" से सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर नगर तथा सागर जिले के भागवतोपासक आचार्य उपाचार्य कर्मकांड में संलग्न ब्राह्मणों को "भागवत उपासक" संस्कृत सेवी सम्मान प्रदान किया जाऐंगे। इस मौके पर आर्ष परिषद के अध्यक्ष ऋषभ भारद्वाज मोजूद रहे। 

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



Share:

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 24 जून से 30 जून 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 24 जून से 30 जून 2024 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय


Astrology   | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly

तीनबत्ती न्यूज : 16 जून , 2024

जय श्री राम

एक कवि ने कहा है और बिल्कुल सही कहा है :-होता है वहीं जो भाग्य में लिखा होता है मिलता है वहीं जो सबके लिए बना होता है,ना किसी को कम ना किसी को ज्यादा मिलता है सबको अपने भाग्य से अपना हिस्सा मिलता है ।परंतु आपको अपना हिस्सा मालूम नहीं है।  इसलिए आप कभी-कभी आने वाली असफलता  के कारण जरूर से ज्यादा चिंतित होते हैं । आपकी चिंता ना बढ़े और इस सप्ताह आपके भाग्य में क्या है  यह बताने के लिए मैं पंडित अनिल पाण्डेय आपको 24 जून से 30 जून 2024 अर्थात विक्रम संवत 2081 शक संवत 1946 के आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया से आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की नवमी तक के सप्ताह का आपको आपका  साप्ताहिक राशिफल बताने जा रहा हूं ।

आप सभी को मेरा नमस्कार।

इस सप्ताह चंद्रमा प्रारंभ में मकर राशि में रहेगा ।  25 तारीख को 3:59 रात से कुंभ राशि में प्रवेश करेगा  ।  28 तारीख को 6:37 प्रातः से मीन राशि का हो जाएगा  ।  30 तारीख को चंद्रमा 8:54 दिन से मेष राशि में गोचर करेगा  ।  

इस पूरे सप्ताह सूर्य और शुक्र मिथुन राशि में रहेंगे ।  बुद्ध प्रारंभ में मिथुन राशि में रहेगा तथा 29 तारीख को 11:35 दिन से कर्क राशि में प्रवेश करेगा ।  इस पूरे सप्ताह मंगल मेष राशि में, गुरु वृष राशि में ,  शनि कुंभ राशि में और वक्री राहु मीन राशि में गोचर करेंगे । शनि कुंभ राशि में 30 तारीख को 9:37 दिन से वक्री हो जाएगा ।

शुक्र के अस्त होने के कारण इस सप्ताह  विवाह का मुहूर्त नहीं है ।  24 और 26 जून को नामकरण का  और 26 और 28 जून को अन्नप्राशन का  मुहूर्त है । व्यापार , यज्ञोपवीत तथा मुंडन का मुहूर्त इस सप्ताह नहीं है । 

तीज त्योहार

इस सप्ताह 25 जून को गणेश चतुर्थी का और 29 जून को शीतला अष्टमी का व्रत है । 27 जून को मधुमेह जागृति दिवस मनाया जाएगा । 24 जून को 5:38 सायंकाल से रात अंत तक तथा 30 जून को 8:54 दिन से रात अंत तक सर्वार्थ सिद्ध योग है ।

24  तारीख को 3:34 दिन से 2:46 रात तक, 27 को 8:19 रात से 28 को 7:06 प्रातः तक , और 30 जून को 11:51 रात से 1 जुलाई को 10:42 दिन तक भद्रा रहेगी  ।  भाद्रा के समयावधि में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है ।

मेष राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा  ।   किसी भी काम को करने की इच्छा शक्ति में वृद्धि होगी । धन आने के मार्ग में बाधाएं हैं । भाई बहनों के साथ संबंध ठीक-ठाक रहेंगे  ।  आपके सुख में कमी आएगी  ।  जनता में आपकी प्रतिष्ठा में कमी होगी  ।  इस सप्ताह आपको अपने भाग्य से मदद प्राप्त होगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 24 , 25 और 30 जून लाभदायक हैं  ।  इन तारीखों में किए गए आपके अधिकांश कार्य सफल होंगे  ।  28 और 29 तारीख को आपको सजग रहना चाहिए  ।  कोई भी कार्य पूर्ण सावधानी के साथ करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है  ।  

वृष राशि

इस सप्ताह आपको कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है परंतु इसके लिए आपको पूरी सावधानी बरतना होगी  ।  आपके जीवनसाथी का भी स्वास्थ्य अच्छा रहेगा  ।  आपके प्रयासों से आपके शत्रु परास्त हो सकते हैं  ।  भाई बहनों के साथ संबंध में तनाव आएगा  ।  धन आने का योग है  ।  अगर आप प्रयास करेंगे तो पहले से ज्यादा मात्रा में  धन आ सकता है  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य से बेहतर रहेगी  ।  इस सप्ताह  26 और 27 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए अनुकूल हैं  ।  30 तारीख को आपको कोई भी कार्य बड़ी सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।


मिथुन राशि

इस सप्ताह मिथुन राशि के जातकों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा  ।  समाज में उनकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  आप कोई नई चीज खरीद सकते हैं  ।  व्यय में वृद्धि होगी  ।  आय भी पहले से थोड़ी ज्यादा बढ़ेगी  ।  भाग्य इस सप्ताह आपका साथ देगा  । आप अपने शत्रुओं को आसानी से परास्त कर सकते हैं  ।  आपको अपने संतान से कोई विशेष सहयोग प्राप्त नहीं होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 28 और 29 जून लाभदायक हैं  ।  24 और 25 जून को आपको सावधान रहकर कोई कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप किसी स्कूल में जाकर बच्चों के बीच में पुस्तक का दान दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन  शुक्रवार है  ।  


कर्क राशि

इस सप्ताह आपको कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है परंतु आपको कचहरी के कार्यों को सावधानी से करना चाहिए  ।  अगर सावधानी में कमी रहेगी तो नुकसान भी हो सकता है  ।  व्यापार में उन्नति होगी  ।  लाभ में कमी आएगी  ।  स्वास्थ्य गिरेगा  ।  ब्लड प्रेशर और डायबिटीज आदि से आपको कष्ट हो सकता है  ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  पिताजी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा  ।  माता जी के स्वास्थ्य में मामूली परेशानी हो सकती है  ।  भाई बहनों के साथ संबंधों में खटास आ सकती है  ।  भाग्य से कोई विशेष मदद नहीं प्राप्त होगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 24 , 25 और 30 जून फलदायक हैं ।  26 और 27 जून को आपको सावधान रहकर कोई भी कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम सात बार हनुमान चालीसा का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन  सोमवार है ।


सिंह राशि

इस सप्ताह आपका भाग्य आपकी मदद करेगा  ।  आपके घर में धन की वृद्धि होगी  ।  आपके सुख में वृद्धि होगी  ।  समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी  ।  कार्यालय में आपको थोड़ा नुकसान हो सकता है  ।   आपको अपनी संतान से विशेष सहयोग प्राप्त होगा  ।   भाई बहनों के साथ अच्छे संबंध रहेंगे  ।   स्वास्थ्य में थोड़ी  परेशानी रहेगी  ।  छोटी-मोटी दुर्घटना हो सकती है  ।  आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 26 और 27 जून परिणाम दायक हैं  ।  इस दौरान आप जो भी कार्य करेंगे उसमें आपको अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे  ।  सप्ताह के बाकी दिन आपको सतर्क रहकर कार्य करने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है  ।


कन्या राशि

इस सप्ताह आपके पिताजी और माताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी ।  आपको अपने भाग्य से कोई विशेष मदद नहीं मिल पाएगी  ।  आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना पड़ेगा  ।  दुर्घटनाओं से आप बचेंगे  ।  शत्रु शांत रहेंगे परंतु समाप्त नहीं  होंगे  ।  लंबी यात्रा का योग बन सकता है  ।  इस सप्ताह आपको गलत रास्ते से धन लेने का प्रयास नहीं करना चाहिए  ।  भाई बहनों के साथ संबंध में तनाव आ सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 28 और 29 जून फलदायक है  ।  सप्ताह के बाकी दिनों में आपको  सतर्क रहकर  कार्य करने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गणेश अथर्वशीर्ष का प्रतिदिन पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

तुला राशि

इस सप्ताह भाग्य आपकी विशेष रूप से मदद करेगा  ।  आपके कई कार्य जो कि सिर्फ भाग्य के कारण रुके होंगे ,उनके होने की उम्मीद है  ।  आपके व्यय में वृद्धि होगी  ।  आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा  ।  आपके स्वास्थ्य में थोड़ी तकलीफ हो सकती है  ।  पिताजी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है  ।  माता जी का स्वास्थ्य सामान्य रूप से ठीक रहेगा ।  इस सप्ताह आपके लिए 24 , 25 और 30 जून लाभदायक हैं  ।   24 ,25 और 30 जून को आपके द्वारा किये गये अधिकांश कार्य सफल होंगे  ।  28 और 29 जून को आपको कोई भी कार्य पूर्ण सतर्कता के साथ करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का प्रतिदिन अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

वृश्चिक राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा  ।  आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी समस्या हो सकती है  ।  इसी प्रकार आपकी माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी समस्या हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपको भाग्य से कोई मदद नहीं मिल पाएगी  ।  आपको अपनी संतान से भी मदद नहीं मिलेगी  ।  संतान का स्वास्थ्य खराब हो सकता है  ।  आप अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त कर सकते हैं  जिसका की आपको प्रयास भी करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 26 और 27 जून किसी भी कार्य को करने के लिए उत्तम है  ।  30 जून को आपको सतर्क रहकर कोई कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें और भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

धनु राशि

इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपके व्यापार में वृद्धि होगी  ।  भाई बहनों के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे  ।  संतान आपका सहयोग करेगी  ।  छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी  ।  आपके सुख में कमी आ सकती है  ।  माता जी के स्वास्थ्य में गिरावट हो सकती है  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी  ।  भाग्य से आपको कोई विशेष मदद प्राप्त नहीं हो पाएगी  ।  दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 28 और 29 जून प्रभावशाली हैं  ।  28 और 29 जून को किए गए आपके अधिकांश कार्य सफल रहेंगे  ।  सप्ताह के बाकी दिन ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि  आप प्रतिदिन मंदिर पर जाकर चावल का दान गरीबों के बीच में करें ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।  

मकर राशि

इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।   आपको धन प्राप्त होने की आशा की जा सकती है  ।  कई नए शत्रु पैदा हो सकते हैं और कई पुराने शत्रु समाप्त भी हो सकते हैं  ।  लंबी यात्रा का योग है  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।   संतान से आपके सहयोग कम प्राप्त होगा  ।   छात्रों की पढ़ाई में बाधा आएगी  ।  भाई बहनों के साथ संबंधों में तनाव हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 24 , 25 और 30 जून फलदायक है  ।  इन तारीखों में किए गए अधिकांश कार्य सफल होंगे  ।  सप्ताह के बाकी की दिन भी ठीक-ठाक है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है  ।  


कुंभ राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा ।  भाई बहनों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे ।  आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा  ।  संतान की उन्नति होगी  ।  संतान का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा  ।  छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी  ।  आपके सुख में कमी आ सकती है  ।  खर्चे में वृद्धि होगी  ।  आप कोई  नया सामान खरीद सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए 26 और 27 जून अनुकूल हैं  ।  26 और 27 जून को किए गए अधिकांश कार्य सफल रहेंगे  ।  24 और 25 जून को आपको सतर्क रहकर कोई कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार को शनि भगवान का दर्शन करें और उनकी पूजा करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।  

मीन राशि

इस सप्ताह आपको अपने भाग्य से अच्छी मदद प्राप्त होगी आपके जो भी कार्य भाग्य के कारण नहीं हो पा रहे हैं उनको करने का प्रयास करें  ।  दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें  ।  आपके स्वास्थ्य में बाधा आ सकती है  ।  आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  भाई बहनों के साथ संबंधों में तनाव आ सकता है  ।  आपके संतान को कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 28 और 29 जून लाभदायक है  ।  26 और 27 जून को आपको सतर्क रहकर कोई कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400

Share:

Sagar : पुराने बस स्टैंड रहेंगे यथावत : हाईकोर्ट से मिला स्टे

Sagar : पुराने बस स्टैंड रहेंगे यथावत : हाईकोर्ट से मिला स्टे 

तीनबत्ती न्यूज : 20 जून ,2024

सागर : सागर के मुख्य बस स्टेंड को बंद कर नए बस स्टेंड से बसों के संचालन किए जाने के मामले में बस आपरेटर को जबलपुर हाई कोर्ट से स्टे मिला है। इस आदेश के बाद पुरानी स्थिति में बसों का संचालन हो सकता है। कल बुधवार को मंत्री गोविंद राजपूत, कलेक्टर दीपक आर्य और बस संचालकों के बीच हड़ताल खत्म हुई थी और नए रूट में थोड़े बदलाव के बाद आरटीओ स्थित नए बस स्टेंड से बसों के संचालन करने का निर्णय लिया गया था। 

Sagar News : पेट्रोल पंपों की हड़ताल स्थगित : तीन दिन का समय दिया ▪️पंप संचालकों और प्रशासन की हुई बैठक

हाई कोर्ट से स्टे मिला


कलेक्टर सागर द्वारा पुराने बस स्टैंड को बंद कर नए बस स्टैंड से बसों के संचालन संबंधी दिए गए आदेश पर दिनांक 10 5.24 को माननीय उच्च न्यायालय द्वारा स्थगन दिया गया है।  कलेक्टर द्वारा दिनांक 10 5.2024 को एक आदेश पारित किया गया जिस पर उन्होंने सागर के वर्तमान बस स्टैंड हरि सिंह गौर बस स्टैंड एवं प्राइवेट बस स्टैंड से बसों का संचालन तत्काल प्रभाव से बंद करते हुए सागर शहर से दूर नए बस स्टैंड से बसों का संचालन चालू करने संबंधी आदेश दिए गए थे। स्टे आने के बाद बस संचालकों ने खुशियां जताई है।

यह भी पढ़े : बसों की हड़ताल खत्म : नए स्टेंड से बसों का होगा संचालन , लेकिन सिविल लाइन रूट से निकलेंगी : मंत्री गोविंद राजपूत

उक्त आदेश को बस संचालक विमल सिंह ठाकुर एवं अनुपम भट्ट द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में याचिका क्रमांक WP 16557/20240 मे चुनौती दी । जिसमें आज दिनांक 20 6 2024 को उच्च न्यायालय में सुनवाई हुई। जिसमे याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ब्रजेश दुबे द्वारा माननीय उच्च न्यायालय को बताया की कलेक्टर द्वारा पारित आदेश पूर्णता क्षेत्र अधिकार के विरुद्ध है। मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 96 एवं मध्य प्रदेश मोटर यान नियम के नियम 204 के विरुद्ध है ,बसों  का संचालन केवल नोटीफाइड बस स्टैंड से ही किया जा सकता है तथा इस संबंध में आदेश पारित करने का अधिकार क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार को है ना कि कलेक्टर को । अधिवक्ता श्री बृजेश दुबे ने माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष यह भी तर्क दिया कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा भी इस संबंध में निर्णय दिए हैं कि नोटिफिकेशन के बिना बस स्टैंड का निर्धारण नहीं हो सकता है।  माननीय उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायाधिपति श्री डी  के पालीवाल की एकल पीठ द्वारा प्रकरण में अनावेदक गणों को नोटिस जारी करते हुए कलेक्टर द्वारा बस स्टैंड के संबंध में पारित किए गए आदेश दिनांक 10/ 5/2024 पर अगली सुनवाई तक स्थगन दिया गया है।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



Share:

गौर वि वि : शोधकर्ता डॉ. मिनी भारती अहिरवार का जापान में पोस्ट डॉक्टोरल फ़ेलोशिप के लिए चयन

गौर वि वि : शोधकर्ता डॉ. मिनी भारती अहिरवार का जापान में पोस्ट डॉक्टोरल फ़ेलोशिप के लिए चयन


तीनबत्ती न्यूज : 20 जून ,2024

सागर :  डा गौर विश्विद्यालय  सागर के रसायनशास्त्र विभाग की पूर्व-शोधार्थी डॉ. मिनी भारती अहिरवार, पलेरा, टीकमगढ़ (म.प्र.) निवासी पिता, रामभरोसे अहिरवार, माता, सुमित्रा अहिरवार, का क्योटो विश्वविद्यालय, क्योटो, जापान में पोस्टडॉक्टोरल अध्ययन के लिए चयन हुआ है। हाल ही में डॉ. मिनी ने रसायन विभाग, डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय, सागर, (म.प्र.) से पीएचडी की डिग्री, पर्यवेक्षक डॉ. मिलिंद एम. देशमुख (सहायक प्राध्‍यापक) के मार्गदर्शन में प्राप्त की। डॉ. मिनी भारती ने इस विश्वविद्यालय से 2017 में स्‍नातक, 2019 में स्‍नातकोत्‍तर, और 2023 में पीएचडी डिग्री प्राप्त की।

इन्‍होंने अपने शोध कार्य को अंतरराष्ट्रीय जर्नल्स जैसे कि 5 अमेरिकन केमिकल सोसायटी (ACS), 5 रॉयल सोसायटी ऑफ केमिस्ट्री (RSC), 5 वाइली (Wiley), और 1 जर्नल ऑफ केमिकल साइंसेज (JCSC), (कुल 16) में प्रकाशित किया। डॉ. मिनी 27 जून, 2024 को जापान के लिए रवाना होंगी| उनके पोस्टडॉक्टरल अध्ययन के लिए विभागाध्यक्ष, पर्यवेक्षक, शिक्षकगण, परिजन, सहपाठियों एवं मित्रों ने बधाइयाँ और शुभकामनाएँ दी।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



Share:

पंचायत मंत्री प्रहलाद पटैल ने दिये निर्देश: जिला पंचायत अध्यक्ष के अनुमोदन के पश्चात ही लिये होंगे वित्तीय एवं प्रशासनिक निर्णय : ट्रांसफर होंगे अनुमोदन पर ▪️जिला पंचायत अध्यक्ष संघ के प्रदेशाध्यक्ष हीरासिंह ने की चर्चा

पंचायत मंत्री प्रहलाद पटैल ने दिये निर्देश: जिला पंचायत अध्यक्ष के अनुमोदन के पश्चात ही लिये होंगे वित्तीय एवं प्रशासनिक निर्णय : ट्रांसफर होंगे अनुमोदन पर

▪️जिला पंचायत अध्यक्ष संघ के प्रदेशाध्यक्ष हीरासिंह ने की चर्चा
 

तीनबत्ती न्यूज : 20 जून ,2024
सागर :  जिला पंचायत संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सागर के  अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं जनपद अध्यक्षों को उनके अधिकार दिलाने के संबंध में लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। भोपाल में जिला पंचायत अध्यक्ष  हीरा सिंह राजपूत ने पंचायत मंत्री श्री प्रहलाद पटैल से मिलकर उनके अधिकार दिलाने के संबंध में विस्तार से चर्चा की। पंचायत ग्रामीण विकास विभाग के एसीएस, पीएस एवं संचालक पंचायती राज्य की उपस्थिति में मंत्री श्री प्रहलाद पटैल द्वारा वीडियों कांफ्रेसिंग  के माध्यम से प्रदेश के सभी जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि जिला पंचायत द्वारा जो भी प्रशासनिक और वित्तीय निर्णय लिये जाते हैं उसमें जिला पंचायत अध्यक्ष का अनुमोदन लेना आवश्यक होगा साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण विकास विभाग में पदस्थ कर्मचारी सचिव, रोजगार सहायक एवं उपयंत्रियों के स्थानांतरण भी जिला पंचायत अध्यक्ष के अनुमोदन के उपरांत ही होंगे। 


श्री राजपूत द्वारा अन्य मांगों के संबंध में भी पंचायत मंत्री से चर्चा की गई। जिसमें पंचायत मंत्री द्वारा जुलाई के द्वितीय सप्ताह में सम्मेलन बुलाने की बात कही जिसमें प्रदेश के समस्त जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्य शामिल होंगे। सम्मेलन में मुख्यमंत्री प्रमुख रूप से शामिल होंगे। जिसमें अन्य मांगों पर विस्तार से चर्चा कर निर्णय लिये जायेंगे।

 जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने समस्त जिला पंचायत अध्यक्षों की ओर से पंचायत मंत्री प्रहलाद पटैल का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों के हित में निरंतर ऐसे प्रयास जारी रहेंगे। इस अवसर पर हीरा सिंह राजपूत के साथ जिला पंचायत उपाध्यक्ष भक्ति तिवारी एवं जिला महामंत्री देवेन्द्र फुस्केले, अरूण दुबे मौजूद रहे।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________
Share:

Archive