बसों की हड़ताल खत्म : नए स्टेंड से बसों का होगा संचालन , लेकिन सिविल लाइन रूट से निकलेंगी : मंत्री गोविंद राजपूत

बसों की हड़ताल खत्म : नए स्टेंड से बसों का होगा संचालन , लेकिन सिविल लाइन रूट से निकलेंगी : मंत्री गोविंद राजपूत

तीनबत्ती न्यूज :19 जून ,2024

सागर : नए बस स्टेंड और नए रूट से बसों के संचालन के विरोध को लेकर बस आपरेटर्स की हड़ताल सांतवे दिन खत्म हो गई। खाद्य मंत्री गोविंद राजपूत, कलेक्टर और बस संचालकों की आज एक बैठक हुई ।जिसमे मांगो पर  सहमति बनी। बैठक में तय हुआ कि सभी बसें नए बस स्टेंड संचालित होंगी। नरसिंहपुर जबलपुर रूट से आने वाली बसे मकरोनिया,सिविल लाईन, तहसीली , तिली होती हुई जाएंगी। कल बुधवार को भी मंत्री, विधायक और प्रशासन ने की चर्चा की थी लेकिन कोई हल नहीं निकला था। 

New Bus Stand Sagar : बसों की हड़ताल जारी : मंत्री,विधायक और कलेक्टर ने की चर्चा : नए रूट और बस स्टेंड से ही चलेंगी बसे : हड़ताल समाप्त करने की अपील ▪️ दोनो नए बस स्टेंडो पर जाएंगी यात्री बसे : डा गौर के नाम पर होंगे नए बस स्टेंड ▪️कांग्रेस ने बनाई आंदोलन की रणनीति

सभी मिलकर बनाएंगे बेहतर शहर : गोविंद राजपूत

मंत्री गोविंद राजपूत ने मीडिया देखा कि हमे शहर को सुंदर और बेहतर बनाना है। आज बस संचालकों, कलेक्टर दीपक आर्य और निगम कमिश्नर के साथ बैठक हुई। जिसमे हड़ताल खत्म करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि बैठक में तय हुआ कि सभी बसें दोनो नए बस स्टेंड से चलेंगी। लेकिन नरसिंहपुर और जबलपुर रूट से आने वाली बसे अब मकरोनिया, सिविल लाईन, तिली राजघाट रोड होते हुए आरटीओ बस स्टेंड पहुंचेंगी। शहर के अंदर इनके स्तापेज बनाये जाएंगे और यात्री प्रतीक्षालय बनेंगे ताकि सवारियों को परेशान नहीं होना पड़े। सिटी बस भी संचालित होंगी। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि नए बस स्टैंड से मकरोनिया तक 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बसों का संचालन किया जाएगा। किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर बस मालिक जिम्मेदार रहेंगे।

SAGAR : भीषण सड़क हादसा ; कार और दो बाइक की टक्कर : 4 की मौत, एक घायल : मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की मौत

बस स्टेंड पर बनेंगे आफिस

मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि
 बस मालिकों को उनके ऑफिस के संचालन के लिए नए बस स्टैंड पर को जमीन आवंटित की गई है, जिस पर वह अपना ऑफिस बनाकर बसों का संचालन करेंगे। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार डाॅ.सर हरिसिंह गौर बस स्टेण्ड के पुराने दुकानदारों को भी जमीन प्रदान की जाएगी। बस संचालकों के साथ हुई बैठक में यह भी निश्चित किया गया कि दोनों नए बस स्टैंड से बसों का संचालन होगा एवं राजघाट चैराहा, स्वीडिश मिशन स्कूल के पास और कठुआ पुल पर यात्री प्रतीक्षालय बनाए जाएंगे। जहां बसें रुककर सवारी ले सकेंगी। 


बसों की हड़ताल का 5 वा दिन : कारोबार हुआ प्रभावित , आसपास के जिलों पर हड़ताल का असर ▪️ कांग्रेस सहित विभिन्न राजनेतिक दलों, व्यापारी, सामाजिक संगठनों ने किया हड़ताल का समर्थन ▪️ जिला प्रशासन और बस आपरेटर करे आपस में चर्चा : MLA शैलेंद्र जैन

बसों की रफ्तार रहेगी धीमी

मंत्री राजपूत ने कहा कि शहरी क्षेत्र में बसों की रफ्तार धीमी रहेगी। 20 किलोमीटर की रफ्तार से चलेंगी।ताकि कोई दुर्घटना न हो। उन्होंने कहा कि तेज रफ्तार से बसे चलते मिली तो सख्त कार्यवाई की जाएगी । मीडिया और आम जन इसकी जानकारी दे सकते है।  उन्होंने कहा कि सिविल लाईन रूट के निर्धारण संबंधी आदेश निकाला जा रहा है।ताकि संचालन शुरू हो सके। इस मौके पर बस संचालकों ने मंत्री गोविंद राजपूत का आभार जताया और स्वागत किया।


हड़ताल खत्म : आदेश जरूरी

इस मौके पर बस संचालक संघ के अध्यक्ष संतोष पांडे, जय कुमार जैन अतुल दुबे अशोक श्रीवास्तव आदि ने बताया कि हम सिविल लाईन रूट के सरकारी  आदेश के मिलते ही हम बसों का संचालन शुरू कर देंगे। पूरा मामला सुलझाने में मंत्री गोविंद राजपूत ने सार्थक पहल की है। प्रशासन ने हड़ताल के दौरान  बात तक नही की।  बस संचालकों ने हड़ताल के दौरान मिले विभिन्न संगठनों , मीडिया और जनप्रतिंधियो का आभार जताया है।  इस दौरान छुट्टन तिवारी, द्वारका मिश्रा, मनीष दुबे, चेतन्य कृष्ण पांडेय सहित अनेक बस संचालक मोजूद रहे। 

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________


Share:

New Bus Stand Sagar : बसों की हड़ताल जारी : मंत्री,विधायक और कलेक्टर ने की चर्चा : नए रूट और बस स्टेंड से ही चलेंगी बसे : हड़ताल समाप्त करने की अपील ▪️ दोनो नए बस स्टेंडो पर जाएंगी यात्री बसे : डा गौर के नाम पर होंगे नए बस स्टेंड ▪️कांग्रेस ने बनाई आंदोलन की रणनीति

New Bus Stand Sagar : बसों की हड़ताल जारी : मंत्री,विधायक और कलेक्टर ने की चर्चा : नए रूट और बस स्टेंड से ही चलेंगी बसे : हड़ताल समाप्त करने की अपील

▪️ दोनो नए बस स्टेंडो पर जाएंगी यात्री बसे : डा गौर के नाम पर होंगे नए बस स्टेंड

▪️कांग्रेस ने बनाई आंदोलन की रणनीति


तीनबत्ती न्यूज : 18 जून ,2024

सागर : सागर जिले का मुख्य बस स्टेंड नए स्थान और बसों के संचालन नए रूट से किए जाने के मामले में बस संचालकों की हड़ताल छठे दिन जारी रही है। आज मंत्री गोविंद राजपूत, विधायक शैलेंद्र जैन और कलेत्र दीपक आर्य ने बस संचालकों से चर्चा भी की और हड़ताल वापिस लेने की अपील की।दूसरी तरफ बस संचालकों की हड़ताल का समर्थन में आज भी संगठनों ने अपना पत्र दिया। वही कांग्रेस ने आंदोलन करने की रणनीति बनाने बैठक की। प्रशासन ने दो दिन में इसका रास्ता निकलने की उम्मीद जताई है। 

सरकार और प्रशासन बैठा एक साथ

सागर में नए स्थान पर शिफ्ट किए गए बस स्टैंड को लेकर बस संचालकों द्वारा  की जा रही हड़ताल को  दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन और बस संचालकों की आज खाद्ध एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत और विधायक  शैलेंद्र जैन की उपस्थिति में एक बैठक हुई. बैठक में बस हड़ताल के  मद्देनजर विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। मंत्री श्री राजपूत, विधायक श्री जैन, और जिला कलेक्टर  श्री दीपक आर्य ने बस संचालकों से हड़ताल समाप्ति की अपील की है।

बसों की हड़ताल का 5 वा दिन : कारोबार हुआ प्रभावित , आसपास के जिलों पर हड़ताल का असर ▪️ कांग्रेस सहित विभिन्न राजनेतिक दलों, व्यापारी, सामाजिक संगठनों ने किया हड़ताल का समर्थन ▪️ जिला प्रशासन और बस आपरेटर करे आपस में चर्चा : MLA शैलेंद्र जैन

मंत्री गोविंद राजपूत ने मीडिया से कहा कि शहर की आबादी बढ़ रही है इसको देखते हुए नए बस स्टेंड बनाए जाने पर सभी की सहमति हुई थी। हमारा उद्देश्य है बेहतर सुवधायो के साथ बसों का संचालन हो। बस आपरेटर ने नए बस स्टेंड पर सुविधास्यो की कमी बताई थी। आज बैठक में नए बस स्टेंड पर सुवधाएं बढ़ाने के निर्देश दिए है। 

दोनो नए बस स्टेंडो पर जाएंगी बसे


बैठक के बाद कलेक्टर  दीपक आर्य ने  मीडिया से चर्चा में कहा कि नए बस स्टैंड को शिफ्ट करने का निर्णय पुराना है ।नए बस स्टैंड से शहर में निरंतर बढ़ रहा  यातायात का दबाव भी कम होगा । लोगों को  सहूलियत भी  मिलेगी । अनेक मुद्दों पर चर्चा के बाद बस संचालकों के प्रतिनिधियों ने  अन्य पदाधिकारियों से चर्चा के उपरांत अपने निर्णय से जिला प्रशासन को  अवगत कराने की बात कही। उन्होंने बताया कि जबलपुर नरसिंहपुर की तरफ से आने वाली सभी बसें नए बस स्टेंड से होती हुई भोपाल रोड स्थित बस स्टेंड जाएंगी। इसी तरह भोपाल बस स्टेंड से आने वाली बस आरटीओ स्थित नए स्टेंड तक जाएंगी।इससे  दोनो बस स्टेंड कनेक्ट रहेंगे और सवारियों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि दोनो बस स्टेंड के नाम डा गौर के नाम पर रखे जाएंगे।जिला कलेक्टर  दीपक आर्य ने 20 जून तक इस संबंध में उचित निर्णय लिए जाने की संभावना व्यक्त की। इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त श्री राजकुमार खत्री सहित पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद थे।

जन समस्याओ को लेकर वृहद आंदोलन की कांग्रेस की रणनीति तैयार 


शहर की जन समस्याओं एवं जन भावनाओं को लेकर जिला शहर कांग्रेस कमेटी की आवश्यक बैठक राजीव गांधी भवन में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार जन आस्थाओं पर चोट कर तानाशाहीपूर्ण तंत्र के माध्यम से प्रशासन चला रही है। पचौरी ने कहा कि जहाँ एक ओर सागर जिले की जनता पुराने बस स्टेण्ड की समाप्ति से लगातार परेशान हो रहीं हैँ, वहीं सिविल लाइन चौराहे पर डॉ गौर की मूर्ति को हटाया जाना सागर की जनता की जनभावनाओं के साथ खिलवाड़ हैँ।

 बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व निगम अध्यक्ष पं त्रिलोकी नाथ कटारे, पूर्व विधायक सुनील जैन, मुकुल पुरोहित, पूर्व अध्यक्ष रेखा चौधरी, चक्रेश सिंघई, प्रवक्ता गण डॉ संदीप सबलोक, आशीष ज्योतिषी, अवधेश तोमर, प्रदीप पांडे, श्री दास रैकवार, पवन पटेल, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, शरद पुरोहित, सुरेंद्र चौबे, पुरषोत्तम मुन्ना चौबे अंकलेश्वर दुबे ने चर्चा में हिस्सा लिया।बैठक का संचालन जिला कांग्रेस शहर उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने किया।

गौर बस स्टैंड के रूप में गौर साहब की स्मृतियों को पुरानी जगह पर वापिस लौटाने, शहर में हो रहीं चोरियो, महाकवि पदमाकर की मूर्ति की पुनः स्थापना समेत अन्य मुद्दों पर बड़े स्तर पर आंदोलन करने को सहमति बनी।

यह हुआ निर्णय

चर्चा में यह निर्णय लिया गया कि सबसे पहले जिला प्रशासन से समय लेकर सामूहिक चर्चा की जाएगी. यदि इससे सहमति नहीं बनती हैँ तो क्रमबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा। जिनमे वार्ड स्तर पर हस्ताक्षर अभियान, ब्लॉक स्तर पर विरोध प्रदर्शन, जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन, मशाल जुलूस और शहर बंद के आव्हान का निर्णय लिया गया।

बैठक में प्रमुख रूप से संगठन मंत्री चक्रेश सिंघई,  राकेश राय, ताहिर खान, शैलेंद्र तोमर, प्रदीप पप्पू गुप्ता, लक्ष्मीनारायण सोनकिया, दीनदयाल तिवारी  एनएसयूआई अध्यक्ष अक्षत कोठारी , लीलाधर सिंह सूर्यवंशी, जितेंद्र चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष गण प्रेम नारायण विश्वकर्मा योगराज कोरी समीर खान जमना प्रसाद सोनी, एड.राहुल खरे, मीना पटेल, जय रैकवार, काशीराम नेता, अशोक नागवानी, गोपी लाल यादव, दामोदर कोरी, जितेंद्र रोहन महेश अहिरवार, सुनील पावा, कुंजी लड़िया, चंद्रप्रभा दुबे, डॉ किरणलता सोनी, राकेश छाबड़ा, मीरा अहिरवार, गोपाल प्रजापति, अंकुर यादव, जाहिद ठेकेदार, पवन जाटव, हरिश्चंद्र सोनवार, गुरु सेन, महेश सेन, बाबू मछंदर, भैयन पटेल आदि उपस्थित थे।

शिवसेना ने सौंपा ज्ञापन


शिवसैनिकों ने आज मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम एसएलआर कलेक्टर क़ो ज्ञापन सौंपकर कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुये उग्र आंदोलन की चेतावनी दी । ज्ञातव्य हैं की डॉ सर हरि सिंह गौर के नाम से विख्यात बस स्टेण्ड क़ो हटा देने से सैकड़ों ड्राइवर कंडक्टर हेल्पर एवम स्थानीय दुकानों मे काम करने वाले माध्यमवर्ग के गरीब परिवार के लोग रोजी रोटी के लिये मोहताज हो गए शिवसेना राज्य उपप्रमुख पप्पू तिवारी ने कहा प्रशासन ने सिविल चौराहा से डॉ हरि सिंह गौर की मूर्ति व उनके नाम तालाब बस स्टेण्ड हटाकर शहर के जनमानस क़ो पीड़ा पहुंचाई हैं । शिवसेना जिला प्रमुख दीपक लोधी ने कहा विश्वविद्यालय प्रशासन डॉ गौर के नाम पर अपने परिवार पाल रहा हैं लेकिन डॉ गौर के अपमान पर मूकदर्शक बना हैं। जिसका शिवसैनिक सड़कों पर आकर विरोध करेगे।ज्ञापन देने वालो  में शिवसेना जिला प्रभारी विकास यादव पंकज दुबे अमन ठाकुर शिवम सन्सिया अजय यादव आशुतोष तिवारी शुभम गंधर्व राहुल विठ्ठल मयंक रजक योगेन्द्र श्रीवास्तव उपस्थित थे ।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________






Share:

सुरखी के छोटे गांव से निकले अनुराग राजपूत डीएसपी के लिए चयनित : होने खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने दी बधाई

सुरखी के छोटे गांव से निकले अनुराग राजपूत डीएसपी  के लिए चयनित : होने खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने दी बधाई


तीनबत्ती न्यूज : 17 जून ,2024

सागर : कहते हैं प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नहीं होती है। प्रतिभा के लिए गांव या शहर नहीं बल्कि खुद की मेहनत और लगन रंग लाती है। यदि ऐसा करने के लिए कोई ठान ले तो उसका परिणाम मिलता ही है। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा हाल ही में घोषित किए गए परीक्षा परिणाम में सागर जिले की सुरखी विधानसभा के छोटे से गांव मर्दानपुर से मप्र लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता हासिल कर उप पुलिस अधीक्षक के पद पर चयनित अनुराग राजपूत ने सोमवार को भोपाल निवास पर प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत से सौजन्य भेंट कर उन्हें अपनी सफलता की जानकारी दी। उनके साथ साथ सूबेदार नीतू सिंह ठाकुर, उप निरीक्षक राहुल राजपूत ने भी मंत्री श्री राजपूत से सौजन्य भेंट की। 




इस अवसर पर अनुराग राजपूत को उनकी सफलता पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जताई है कि उम्मीद है कि अनुराग प्रदेश के लिए जिम्मेदारी और ईमानदारी से अपने कर्त्तव्य का पालन करेंगे। इस अवसर पर मंत्री श्री राजपूत ने अनुराग राजपूत को मिठाई खिलाकर बधाई दी । इस सफलता पर अनुराग राजपूत ने कहा कि इस परीक्षा के लिए वह लगातार मेहनत कर रहे थे। पहले प्रयास में शायद थोड़ा कमी रह गई होगी पर दूसरे प्रयास में उन्हें सफलता मिल ही गई। उन्होंने कहा कि यदि लक्ष्य निर्धारित कर प्रयास किया जाए तो आखिरकार सफलता मिलनी तय है।

__________


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________


Share:

बसों की हड़ताल का 5 वा दिन : कारोबार हुआ प्रभावित , आसपास के जिलों पर हड़ताल का असर ▪️ कांग्रेस सहित विभिन्न राजनेतिक दलों, व्यापारी, सामाजिक संगठनों ने किया हड़ताल का समर्थन ▪️ जिला प्रशासन और बस आपरेटर करे आपस में चर्चा : MLA शैलेंद्र जैन

बसों की हड़ताल का 5 वा दिन : कारोबार  हुआ प्रभावित , आसपास के जिलों पर हड़ताल का असर

▪️ कांग्रेस सहित विभिन्न राजनेतिक दलों, व्यापारी, सामाजिक संगठनों ने किया हड़ताल का समर्थन

▪️ जिला प्रशासन और बस आपरेटर करे आपस में चर्चा : MLA शैलेंद्र जैन


तीनबत्ती न्यूज : 17 जून ,2024
 
सागर : बुंदेलखंड अंचल के संभागीय मुख्यालय वाले सागर जिले के मुख्य बस स्टेंड से बसों का संचालन नए बस स्टेंड से नए रूट से किए जाने से उपजी परेशानियों के कारण हुई बस आपरेटर्स की हड़ताल के पांच दिन हो गए है। हड़ताल के कारण कारोबार पर विपरीत असर पड़ा है। यात्रियों की परेशानियां तो बढ़ती जा रही है। जिले भर से व्यापारियों का आनाजाना और सामान का लोकल परिवहन ठप्प पड़ा है। इसके साथ ही आसपास के जिलों भोपाल, रायसेन विदिशा, छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह जबलपुर आदि क्षेत्रों की सागर आने वाली बसों पर अंतर आ गया। इन जिलों में असर देखने मिल रहा है। दूसरी तरफ राजनेतिक दल और  उनके जनप्रतिनिधियों के साथ ही अनेक व्यापारी ,सामाजिक,धार्मिक संगठन खुलकर सामने आ गए है और हड़ताल का समर्थन किया है।  मध्यप्रदेश  बस आपरेटर संघ सहित विभिन्न जिलों से मालिको ने हड़ताल को समर्थन मिला है। दूसरी तरफ जिला प्रशासन वेकलपिक बस व्यवस्था मुहैया कराकर यात्रियों की परेशानियो को कम करने की कोशिश कर रहा है।  कलेक्टर दीपक आर्य ने हड़ताल वापिस लेने की अपील भी की है। 


पुराने बस स्टेण्ड को समाप्त करना प्रशासनिक तानाशाही हैँ-राजकुमार पचौरी

आज जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी के नेतृत्व में कांग्रेस जनों द्वारा हड़ताल का समर्थन करते हुए पुराने बस स्टेण्ड से पुनः संचालन किये जाने की मांग का समर्थन किया एवं कांग्रेस का समर्थन पत्र सौपा। इस अवसर पर शहर जिलाध्यक्ष पचौरी ने कहा कि पुराने बस स्टेण्ड को समाप्त करना प्रशासनिक तानाशाही हैँ। इससे पूरे जिले कि जनता परेशान हैँ। ग्रामीण जिलाध्यक्ष डाँ आनंद अहिरवार ने कहा कि भाजपा के राज में जनता को हर तरीके से परेशान किया जा रहा हैँ।
इस अवसर पर बस एसोसिएशन अध्यक्ष संतोष पाण्डेय, अतुल दुबे को समर्थन पत्र सौपा। धरना में प्रमुख रूप से डाँ अंकलेश्वर दुबे,मुकुल पुरोहित, प्रवक्ता गण आशीष ज्योतिषी, अवधेश तोमर, ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम नारायण विश्वकर्मा, योगराज कोरी, शैलेन्द्र तोमर सेवादल अध्यक्ष सिन्टू कटारे, नितिन पचौरी, रामगोपाल यादव, गोपाल प्रजापति,चैतन्य कृष्ण पाण्डेय, गब्बर पठान आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़े : Sagar: बसों के रूट को लेकर विरोध , बसो के पहिए थमे : बस संचालकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल : यात्री हुए परेशान ▪️ पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने सीएम को लिखा पत्र: जनप्रतिनिधियों से नही हुई चर्चा ,जमीनों का धंधा करने वालो की रही रुचि ▪️प्रशासन ने की बसों की वैकल्पिक व्यवस्था ▪️ रघु ठाकुर ने किया हड़ताल का समर्थन

लोक हित को देखते हुए प्रशासन–बस ऑपरेटर्स चर्चा कर मुद्दे को समाधान की दिशा में ले जाएं : शैलेंद्र जैन, विधायक


बस ऑपरेटर्स की हड़ताल को लेकर विधायक शैलेंद्र जैन ने इस मामले में जिला प्रशासन और बस ऑपरेटर्स से आपस में चर्चा करने की बात रखी है। ताकि लोगों को हो रही परेशानियों से निजात मिल सके। विधायक जैन ने बताया कि यह जनहित और उनकी समस्याओं से जुड़ा हुआ विषय है इसके समाधान के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों से अपील करता हूं कि वे बस ऑपरेटर्स से चर्चा करते हुए इस मुद्दे के समाधान की दिशा में कार्य करें। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों से चल रही हड़ताल के कारण आम लोगों के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही उन्होंने बस ऑपरेटर्स से भी अपील की है कि वे जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठकर अपनी बात रखें और लोक हित को देखते हुए मामले का समाधान करें।


पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के सीएम को लिखे पत्र के बाद खुलकर आए  समर्थन में संगठन

पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता गोपाल भार्गव की बस स्टेंड की व्यवथाओ को लेकर सीएम मोहन यादव को लिखे पत्र और उठाए सवालों ने प्रशासन को कठघरे में खड़ा कर दिया। नए बस स्टेंड को लेकर लोग खुलकर सामने आ गए और जमकर विरोध हो रहा है। सोशल मीडिया पर भी जमकर आलोचना हो रही है। 


इन्होंने दिया समर्थन
बसों की हड़ताल के समर्थन में प्राईवेट बस स्टेंड पर बस मालिको का धरना जारी है।  विभन्न संगठन इस धरने में शामिल होकर  अपना सुझाव और समर्थन दे रहे है। समर्थन देने वालो में जिला अधिवक्ता संघ,  श्री गुरूसिंघ सभा, जिला औषधि विक्रेता संघ, जिला व्यापारी महासंघ सागर, लोकल ट्रांसपोर्ट यूनियन,  सागर ट्रक ट्रांसपोर्ट मालिक संघ, जनपद पंचायत देवरी,  आम आदमी पार्टी, मकरोनिया,  अध्यक्ष हरिराम सिंह, क्षत्रिय समाज सागर, जिला कांग्रेस कमेटी, सागर थोक वस्त्र विक्रेता संघ, अखिल भारतीय दिगंबर जैन परिषद, करनी सेना भारत,सागर, अभिनव ब्राह्मण सनातन सभा, रोटरी क्लब सागर सेंट्रल,टिंबर मर्चेंट एसोसियेशन सागर,  दिगम्बर जैन पंचायत सभा सागर, स्कूल बस यूनियन संघ सागर, फुटकर कपड़ा एवम रेडीमेड व्यापारी महासंघ, सहित अनेक संगठन शामिल है। 
जिला बस आपरेटर संघ सागर  के  अध्यक्ष संतोष पांडे और सचिव अतुल दुबे ने एक जारी  बयान में कहा है कि यदि जल्दी मांगे नही मानी गई तो पूरे प्रदेश में बसों की हड़ताल की जाएगी। प्रदेशभर में बसो का संचालन बंद किया जाएगा।

__________


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________




Share:

सभी जल स्रोतों को अपने घर जैसा स्वच्छ एवं साफ बनाएं : मंत्री गोविंद राजपूत ▪️गंगा आरती में शामिल हुए मंत्री और विधायक

सभी जल स्रोतों को अपने घर जैसा स्वच्छ एवं साफ बनाएं : मंत्री गोविंद राजपूत
 
▪️गंगा आरती में शामिल हुए मंत्री और विधायक


तीनबत्ती न्यूज : 16 जून ,2024
सागर  :  सभी जल स्रोतों को अपने घर के पूजा एवम् रसोई घर जैसा साफ एवं स्वच्छ बनाएं। उक्त विचार मध्य प्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतिम दिन सागर में गंगा मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये इस अवसर पर विधायक श्री शैलेंद्र जैन, नगर निगम के अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार कलेक्टर  दीपक आर्य, नगर निगम कमिश्नर श्री राजकुमार खत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी सहित जन समुदाय मौजूद था।जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतिम दिन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने सागर में गंगा मैया मंदिर में पहुंचकर मां गंगा की पूजा अर्चना कर आरती की।
उन्होंने ऐसा अवसर पर कहा कि हम सभी को जल स्रोतों  के प्रति सजग एवं सतर्क रहना होगा उन सभी जल स्रोतों को अपने घर की रसोई घर एवं पूजा घर जैसा साफ स्वच्छ रखने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाना होगा और जब हम सभी जागरूक होंगे तब हमारे सभी प्राचीन एवं नवीन जल स्रोत स्वच्छ एवं साफ होंगे ।
मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत प्रदेश के सभी  जल स्रोतों को स्वच्छ एवं साफ रखने की जो अभियान चलाया गया बाय अभूतपूर्व है और इससे न केवल जनप्रतिनिधि बल्कि यह जन अभियान बन गया और हमारे जिला सहित संपूर्ण प्रदेश की प्राचीन से प्राचीन जल स्रोतों का संरक्षण एवं संवर्धन किया गया और यह कार्य लगातार जारी रहेगा। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि पूर्व में हमारे पूर्वज श्रमदान पर विश्वास करते थे किंतु आज मशीनों के द्वारा कार्य किया जा रहा है हम सबको अपने पूर्वजों के समय को याद करते हुए श्रमदान कर अपने आसपास के जल स्रोतों सहित सभी जगह साफ-सफाई का ध्यान देना होगा तभी प्रदेश स्वच्छ साफ एवं स्वस्थ होगा ।


मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री महाकाल की नगरी उज्जैन से आते हैं जो की पूर्णत धार्मिक नगरी है और उनके विचार भी धार्मिक हैं जिसे हम सभी लाभ लेकर इसी दिशा में कार्य करें ।उन्होंने कहा कि हम सभी को गंगा की पूजा अर्चना अवश्य करना चाहिए उन्होंने कहा कि किसी भी चीज के लिए हमें आत्म चिंतन करना चाहिए आत्म चिंतन करने से हमें प्रेरणा प्राप्त होती है।

J

इस अवसर पर विधायक  शैलेंद्र जैन ने कहा कि जल स्रोत हमारी पुरखो ,पूर्वजों की निशानी है ऐसे बचाने के लिए हम सबको मिलकर कार्य करना होंगे उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा जो जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया गया इसे हमने अपने पुराने जल स्रोतों को सहज ने एवं सवारने का कार्य किया है। विधायक श्री शैलेंद्र ने कहा कि पानी हमारे जीवन का अभिन्न अंग है इसके लिए हमें बचाना होगा।
 उन्होंने कहा कि आज हम सब एक साथ संकल्प लें सभी जल स्रोतों  की सुरक्षा रक्षा करने के लिए जिससे कि सभी जल स्रोत सुरक्षित रह सके ।विधायक श्री शैलेंद्र ने कहा कि आज हमारा लाखा बंजारा तालाब धीरे-धीरे शुद्ध एवं साफ हो रहा है ।उन्होंने कहा कि शीघ्र ही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सागर आकर लाखा बंजारा तालाब का सौंदर्यकरण का लोकार्पण करेंगे उन्होंने कहा कि आज का दिन पवित्र दिन है जब हम गंगा दशहरा पूरे प्रदेश में मना रहे हैं। कार्यक्रम में आभार कलेक्टर श्री दीपक आर्य  द्वारा व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम के पूर्व में मंत्री श्री राजपूत द्वारा विधायक श्री शैलेंद्र जैन नगर निगम उपाध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार सहित अन्य जन्म प्रतिनिधियों के साथ गंगा मैया की पूजा अर्चना आरती की गई, तत्पश्चात श्रमदान कर गंगा मैया घाट की सफाई की गई । कार्यक्रम की अंत में जल गंगा संवर्धन अभियान की अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल प्रतियोगियों को मंत्री श्री राजपूत विधायक श्री शैलेंद्र द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
ये रहे मोजूद
इस अवसर पर पार्षद श्रीमती रानी अहिरवार श्री सोमेश जड़िया श्री धर्मेंद्र खटीक श्री भरत अहिरवार, श्री रामू अहिरवार,  श्रीमती आयुषी अमन चौरसिया श्री पप्पू फसकेले नगर निगम उपायुक्त श्री एस एस बघेल श्रीमती हेमलता पटेल सहित अन्य पार्षद एवं बड़ी संख्या में वार्ड वासी एवम् जन समुदाय मौजूद था।

__________


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________









Share:

International Day of Yoga 2024: सागर बने योग नगरी , महिला सशक्तिकरण के लिए योग : विधायक शैलेंद्र जैन ▪️योग दिवस के पूर्व हुआ सामूहिक योगाभ्यास योगाचार्य विष्णु आर्य के निर्देशन में

International Day of Yoga 2024: सागर बने योग नगरी , महिला सशक्तिकरण के लिए योग : विधायक शैलेंद्र जैन 

▪️योग दिवस के पूर्व हुआ सामूहिक योगाभ्यास योगाचार्य विष्णु आर्य के निर्देशन में


तीनबत्ती न्यूज : 16 जून ,2024

सागर। 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस( International Day of Yoga 2024) को लेकर योग निकेतन योग प्रशिक्षण  संस्थान सागर (Yoga Niketan,Sagar ) द्वारा योगाचार्य विष्णु आर्य (Yogacharya Vishnu Arya )के मार्गदर्शन में सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम रविवार को विभिन्न योग संस्थाओं से जुड़े महिला पुरुषो ने किया। इसके मुख्य अतिथि विधायक (MLA) श्री शैलेंद्र जैन  (Shalendra Jain )रहे। साथ में नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार , जिला योग समिति की सदस्य डा वंदना गुप्ता और गौर विश्वविद्यालय के योग विभाग के गगन ठाकुर मंचासीन रहे। पद्माकर सभागार परिसर, मोतीनगर में आयोजित योगाभ्यास में सागर को योग नगरी बनाने और घर घर योग विज्ञान पहुंचाने का संकल्प विधायक शैलेंद्र जैन ने दिलाया। इस कार्यक्रम के संयोजक सुबोध आर्य रहे। योगाभ्यास कार्यक्रम में विभिन्न योग संस्थानों, स्कूलों से जुड़े लोगो ने हिस्सा लिया।




सागर बने योग नगरी : MLA 
इस मौके पर विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग दिवस की शुरुआत की है। हमारा उद्देश्य सागर को योग नगरी बनाना है। यह तब बनेगा जब घर घर योग की अलख जगे। तभी हमारा जीवन स्वस्थ और बेहतर बनेगा। उन्होंने कहा कि इस दफा योग दिवस की थीम  " महिला सशक्तिकरण के लिए योग" जोड़ा गया है इसके पीछे उद्देश्य है कि मातृशक्ति की इसमें भागेदारी बढ़ी क्योंकि महिला योग सीखेगी और स्वस्थ्य रहेंगी तो हमारा परिवार बढ़िया चलेगा, परिवार में बच्चे योग अपनाएंगे और संस्कारित भी होंगे। उन्होंने योग दिवस पर सभी से शामिल होने की अपील की। 




Raisen Liquor Factory: सोम डिस्टलरीज में बाल श्रमिक मिलने पर सीएम की कार्रवाई: जिला आबकारी अधिकारी सहित चार निलंबित

योग ही जीवन है : विष्णु आर्य



जिला योग समिति के अध्यक्ष योगाचार्य विष्णु आर्य ने योगाभ्यास कराते हुए आसन,ध्यान प्राणायाम कराते हुए इनके लाभ भी बताए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने हमारी परंपरा को पूरी दुनिया में पुर्नस्थापित  किया है। हमारे शारीरिक और मानसिक उत्थान के लिए योग विज्ञान अपनाए। 21 जून को योग दिवस पर सभी लोग नियमित योगाभ्यास का संकल्प ले । उन्होंने कहा कि पिछले साल योग दिवस के पूर्व इस आयोजन की शुरुआत की थी।




ये हुए योगाभ्यास में शामिल
इस मौके पर रविशंकर स्कूल के प्राचार्य महेंद्र प्रताप तिवारी,  कार्यक्रम संयोजक सुबोध आर्य  योग निकेतन के सदस्य महेश नेमा, ,लाल जी ददरया,संजय पाठक ,महेश साहू,पी, एल सोनी,राजेश जाडीया,,बाला नेमा,महेश साहू,पुरषोत्तम सोनी,बी, डी, साहू सदस्य जिला योग आयोग , डॉक्टर गोस्वामी जी, रामकिशन कोरी,संदीप सोनी सदस्य जिला योग आयोग, विनोद कुमार सोनी , गगन सिंह ,अमित गुप्ता  महामंत्री,शिवांस आर्य ,महेश नेमा, संजय पाठक, नितिन कोरपाल, बाला नेमा,अशोक सोनी, अनुराग दुबे ,आरती ताम्रकार योग टीचर आई , पी , एस, स्कूल, डा वंदना जी गुप्ता,अलका आर्य, ज्योति शर्मा, दिलीप साहू सर भूपेंद्र पराशर,



आकाश पटेल रियल कोचिंग क्लासेस, नरेंद्र अहिरवार, मुन्ना लाल जैन,अनिल जैन,मनोरमा जी गौर, मनोहर लाल सोनी, पुरुषोत्तम सोनी, नंदकिशोर नामदेव,सविता मेहता, मुन्ना लाल जैन, सुशील राधाचरण तिवारी, बेनीप्रसाद कोरी, पूजा पटेल,  प्रदीप नामदेव, कमलेश नामदेव, पवन विश्वकर्मा, हेमंत लडिया, राजू पांडेय, मोहन अग्रवाल, नितिन कोरपाल ,रविशंकर स्कूल के शिक्षक सरोज जैन, श्रीमती विमला साहू,श्रीमती अर्चना कुशवाहा , ओम प्रकाश श्रीवास्तव ,श्री राकेश श्रीवास्तव श्री राजीव शुक्ला श्री संगीत तिवारी  श्री रामनाथ चढ़ार श्री आशुतोष पाराशर  श्री रशीद खान श्री मु. हुसैन श्री आशीष सोनी श्री अशोक जैन प्राचार्य  श्री मयंक ठाकुर श्री एस के जैन  श्रीमती अनीशा बानो  श्रीमती माधुरी शुक्ला  श्रीमती गीता चौरसिया श्रीमती अंजली जैन श्रीमती रितु कटारे सहित सैकड़ों योग प्रेमियों ने इसमें  हिस्सा लिया।


इस मौके पर रविशंकर स्कूल के प्राचार्य डा महेंद्र प्रताप तिवारी और शिक्षक मोहन अग्रवाल सहित अनेक लोगो ने योगाचार्य विष्णु आर्य को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड मिलने  पर उनका सामान किया। कार्यक्रम में आईपीएस स्कूल के विद्यार्थियों ने योगासनों की शानदार प्रतुति दी। कार्यक्रम की शुरुआत में योगनिकेतन परिवार की ओर से बीडी साहू, राजेश जाडिया, आरती ताम्रकार, ज्योति शर्मा आदि ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के संयोजक सुबोध आर्य ने सभी का आभार व्यक्त किया।

योग से बदलती तनमय की जिंदगी


सागर के बालाजी नगर निवासी राम साहू के 9 साल के बेटे  तनमय के जन्म से ही पैर में चलते समय लडखड़ाहट थी और गिर पड़ता था। कई साल से फिजियो थेरेपी कराई कुछ अंतर पड़ा। पिछले एक महीने से योग निकेतन में उसके मातापिता योग  से इलाज करा रहे है। अब तनमय चलता फिरता और दौड़ लगाता नजर आ रहा है। आज सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में तनमय शामिल हुआ और योगआसनों को किया। 

__________


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________








Share:

Archive