Raisen Liquor Factory: सोम डिस्टलरीज में बाल श्रमिक मिलने पर सीएम की कार्रवाई: जिला आबकारी अधिकारी सहित चार निलंबित

Raisen Liquor Factory: सोम डिस्टलरीज में बाल श्रमिक मिलने पर सीएम की कार्रवाई: जिला आबकारी अधिकारी सहित चार निलंबित

तीनबत्ती न्यूज : 16 जून ,2024

भोपाल।  मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में सेहतगंज स्थित सोम डिस्टलरी में बच्चों से प्रबंधन द्वारा शराब की भरवाने का काम कराए जाने पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कड़ी नाराजगी जताई। सीएम के निर्देश पर  प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी कन्हैया लाल अतुलकर, आबकारी उप निरीक्षक प्रीति उइके, शेफाली शर्मा औ मुकेश श्रीवास्तव आबकारी को निलंबित कर दिया गया है।कल शनिवार को  राष्ट्रीय बाल आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो की टीम ने यहां पहुंची थी और 59 बाल श्रमिकों को काम करते हुए मिले थे। शराब कंपनी में काम करने से इन बच्चों के हाथों में छाले पड़ गए हैं. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष की अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने जिला प्रशासन की कार्य प्रणाली पर जमकर सवाल उठाए. उन्होंने आरोप लगाया कि फैक्ट्री में पकड़े गए नाबालिग बच्चों को गायब कर दिया गया. जिला प्रशासन ने अंधेरा होने का इंतजार कर बच्चों को भगा दिया. 

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 17 जून से 23 जून 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

सोशल मीडिया पर सीएम ने लिखा मामला बेहद गंभीर


सोशल मीडिया एक्स पर मुख्यमंत्री मोहन यादव  ने लिखा है कि यह मामला बेहद गंभीर है। श्रम, आबकारी और पुलिस विभाग के अधिकारियों से रिपोर्ट मिलने के बाद समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Bhopal News: रील बनाते वक्त बाइक से गिरने से युवक की मौत : दो दोस्त घायल

गायब कर दिए गए बच्चे

शराब फैक्ट्री में रेस्क्यू किए गए बच्चों को प्रशासन और शराब कंपनी के मालिक ने मिलकर गायब करा दिया है। यह आरोप बाल आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने लगाया है। शनिवार देर रात दिए बयान में कानूनगो ने कहा कि बच्चों को साढ़े तीन बजे रेस्क्यू किया गया और पुलिस को फैक्ट्री मालिक पर कार्रवाई के लिए आवेदन दिया, लेकिन साढ़े सात बजे तक कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।  कानूनगो को रात में एफआईआर की कापी भी प्रशासन मुहैया नही करा पाया। 

     प्रियंक कानूनगो,अध्यक्ष,बाल आयोग

एसडीएम के समक्ष बच्चों के बयान होने थे, वो भी नहीं लिए गए। फैक्ट्री वालों ने मौजूदा प्रशासनिक अमले के साथ मिलकर बच्चो को गायब करा दिया। फिलहाल की स्थिति में बच्चे लापता है, वो कहां गए किसी को नहीं पता। अब बाद में यह कह दिया जाएगा कि वे सारे बच्चे तो बालिग थे। कानूनगो ने कहा कि अब इन लोगों पर भी एफआईआर दर्ज कराएंगे। जिन्होंने शराब फैक्ट्री मालिक से मिलकर बच्चों को गायब कराया है।

__________


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



Share:

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 17 जून से 23 जून 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 17 जून से 23 जून 2024 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय


Astrology   | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly

तीनबत्ती न्यूज : 16 जून , 2024


जय श्री राम

सरा ज्योतिष के साप्ताहिक राशिफल के इस अंक में मैं पंडित अनिल पाण्डेय आप सभी को 17 जून से 23 जून 2024 अर्थात विक्रम संवत 2081 शक संवत 1946 के  ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी से आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की परिवा तक की सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में  बताने जा रहा हूं।

इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा तुला राशि में रहेगा । 19 जून को 10:03 दिन से वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा  ।  21 तारीख को चंद्रमा 6:11 शाम से धनु राशि का हो जाएगा  । सप्ताह के अंत में 23 तारीख को 12:08 रात से चंद्रमा मकर राशि में गोचर करेगा ।

इस पूरे सप्ताह सूर्य, बुध और शुक्र मिथुन राशि में रहेंगे ।  इनके अलावा इस पूरे सप्ताह मंगल मेष राशि में,  गुरु वृष राशि में , शनि कुंभ राशि में और वक्री राहु मीन राशि में गोचर करेंगे ।

इस सप्ताह के मुहूर्त ,तीज त्योहार आदि

इस सप्ताह शुक्र के अस्त होने के कारण विवाह के  मुहूर्त नहीं है ।  17 ,19 और 20 जून को नामकरण का मुहूर्त है  ।  व्यापार का मुहूर्त 20 तारीख को है और अन्नप्राशन का 19 और 20 तारीख को  है ।

इस सप्ताह 17 जून को निर्जला एकादशी व्रत है । स सप्ताह 18 जून को झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का बलिदान दिवस है । 23 मार्च 1858 को अंग्रजों ने सर ह्यूरोज के नेतृत्व में झांसी को घेर लिया था ।  रानी ने लगातार अंग्रेजों का मुकाबला किया और 18 जून 1858 को ग्वालियर के पास कोटा की सराय में ब्रितानी सेना से लड़ते-लड़ते रानी लक्ष्मीबाई शहीद हो गई।21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा । 19 जून को 4:28 शाम से 20 जून के 5:40 शाम तक तथा 23 जून को 6:18 शाम से रात अंत तक सर्वार्थ सिद्ध योग है ।19 जून को 4:28 शाम से रात अंत तक अमृत सिद्ध योग है ।

आइये अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करें ।

Bhopal News: रील बनाते वक्त बाइक से गिरने से युवक की मौत : दो दोस्त घायल

मेष राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  भाई बहनों के साथ अच्छे संबंध रहेंगे ।  आपके जीवनसाथी को थोड़ी परेशानी हो सकती है  ।  दुर्घटनाओं से आप बच जाएंगे  ।  धन प्राप्ति का संयोग है  ।  व्यापार उत्तम चलेगा  ।  प्रेम संबंधों में वृद्धि होगी  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 17 और 18 जून फलदायक हैं  ।  17 और 18 जून को आपके द्वारा किए गए अधिकांश कार्यों में आपको सफलता मिल सकती है  ।  19 और 20 तारीख को आप अगर सावधान रहकर कार्य करेंगे तो आपको कुछ कार्यों में सफलता में प्राप्त हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

Gaming Betting in Ujjain : उज्जैन में करोड़ों का सट्टा पकड़ाया, 15 करोड़ नगदी नोट और सोना चांदी बरामद : नोट गिनने मंगाई मशीने

वृष राशि

इस सप्ताह आपके पास धन आने के कई योग बनेंगे अच्छा धन प्राप्त भी होगा ।  इस सप्ताह आपके पेट में पीड़ा हो सकती है  ।  पेट की तकलीफों से आपको इस वर्ष सावधान रहना चाहिए  ।   इस सप्ताह आपके धन लाभ  की मात्रा में कमी आ सकती है  ।   कचहरी के कार्यों में सफलता का योग है परंतु कचहरी के कार्यों में सावधानी अत्यंत आवश्यक है  ।  कार्यालय के कार्यों में आपको सफलता प्राप्त होगी  ।  कार्यालय में आपको सम्मान प्राप्त होगा  ।   भाग्य से आपको इस सप्ताह मदद मिलने में संशय है  ।  इस सप्ताह आपके जीवनसाथी को 19 और 20 तारीख वह कष्ट हो सकता है या व्यापार में आपको हानि हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपको सप्ताह के सभी दिन सतर्क रहने की आवश्यकता है  ।  प्रत्येक कार्य में सावधानी बरतनी हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का प्रतिदिन जल और दूध से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।


मिथुन राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपके जिद और गुस्से में वृद्धि हो सकती है  ।  धन आने का योग है  ।  शत्रुओं को आप आसानी से हरा सकते हैं  ।  इस सप्ताह शत्रु आपका कुछ बिगाड़ नहीं पाएंगे  ।  माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपके सुख में वृद्धि होगी  ।  पिताजी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है  ।  अविवाहित जातकों के विवाह के प्रस्ताव भी आएंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 जून विशेष रूप से फलदायक हैं  ।  22 और 23 जून को आपके द्वारा किए गए अधिकांश कार्यों में आपको उत्तम फल की प्राप्ति होगी ।  अगर आप बीमार है तो  19 , 20 और 21 तारीख को आपको बीमारी से मुक्ति मिल सकती है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

Sagar: बसों के रूट को लेकर विरोध , बसो के पहिए थमे : बस संचालकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल : यात्री हुए परेशान ▪️ पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने सीएम को लिखा पत्र: जनप्रतिनिधियों से नही हुई चर्चा ,जमीनों का धंधा करने वालो की रही रुचि ▪️प्रशासन ने की बसों की वैकल्पिक व्यवस्था ▪️ रघु ठाकुर ने किया हड़ताल का समर्थन

कर्क राशि

आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा  ।  कार्यालय में आपको अच्छी प्रतिष्ठा प्राप्त होगी  ।  धन प्राप्त होने की मात्रा में कमी आएगी  ।  कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है  ।  परंतु सोच समझकर कार्य करें  ।  भाई बहनों के साथ संबंध खराब  हो सकते हैं  ।  आपके माता जी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है  ।  संतान से आपको अच्छा सहयोग सहयोग मिल सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 17 और 18 जून उत्तम है  ।  19 ,20 और 21 जून में से किसी दिन आपकी संतान को कष्ट हो सकता है  ।  22 और 23 जून को आपको कोई भी कार्य बड़ी सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है  ।


सिंह राशि

आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  आपको नसों की तकलीफ हो सकती है  ।  आपके गर्दन या कमर में दर्द हो सकता है  ।   आपको इस सप्ताह पहले से ज्यादा धन की प्राप्ति होगी  ।  आपके व्यापार में वृद्धि होगी  ।  पहले से आपका व्यापार अच्छा चलेगा  ।  भाग्य आपका भरपूर साथ देगा  ।  दुर्घटनाओं से आपको सावधान रहना चाहिए  ।  गलत रास्ते से भी धन आने का योग है ।   इस सप्ताह 19 , 20 और 21 जून को सतर्क रहकर कोई कार्य करना चाहिए  ।  19 ,20 और 21 जून को आपकी प्रतिष्ठा में कमी हो सकती है  ।  आपके सुख में भी कमी हो सकती है  ।  माता जी को कष्ट हो सकता है  ।  सप्ताह के बाकी दिन ठीक-ठाक है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें तथा भगवान शिव का जल और दूध से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

Sagar News : अटल पार्क में बने स्विमिंग पूल में डूबने से रेल कर्मचारी की मौत

कन्या राशि

इस सप्ताह अगर आप प्रयास करेंगे तो आप अपने शत्रुओं को परास्त कर सकते हैं ।  भाई बहनों के साथ संबंध में तनाव आ सकता है  ।  भाग्य से कोई विशेष उम्मीद नहीं है  ।  आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना होगा  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति मजबूत होगी  ।  आपको सभी से प्रशंसा प्राप्त होगी  ।  व्यापार में प्रगति होगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 जून उत्तम है ।   19 , 20 और 21 जून को आपका अपने भाई बहनों के साथ तनाव हो सकता है या आपके भाई बहनों को कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

Yogasana Bharat : योगाचार्य विष्णु आर्य को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड :

तुला राशि

इस सप्ताह आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  माता जी और पिताजी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा  ।  भाग्य इस सप्ताह आपका साथ दे सकता है  ।  भाई बहनों के साथ संबंधों में तनाव भी हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके पास पहले से ज्यादा धन आ सकता है  ।  आपको अपनी संतान से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  ।   आपको डायबिटीज और ब्लड प्रेशर से सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 17 और 18 जून लाभदायक हैं  ।  17 और 18 जून को आपको विशेष रूप से अपने पुराने लंबित कार्यों को निपटाना चाहिए  ।  19 , 20 और 21 जून को आपको धन की प्राप्ति हो सकती है ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन स्नान करने के उपरांत तांबे के पत्र में जल  अक्षत और लाल पुष्प लेकर भगवान सूर्य को जल अर्पण करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है । 


वृश्चिक राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  कचहरी के कार्यों में इस सप्ताह आपके रिस्क नहीं लेना चाहिए ।  आपको दुर्घटनाओं से विशेष रूप से सावधान रहना चाहिए  ।  आपके संतान को कष्ट हो सकता है ।  इस सप्ताह आपको अपनी संतान से कोई मदद नहीं मिल पाएगी  ।  संतान को कष्ट हो सकता है  ।  माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  जनता में आपकी प्रसिद्धि बढ़ेगी  ।  आपके सुख में वृद्धि होगी  ‌।  इस सप्ताह आपके लिए 19 ,20 और 21 तारीख ठीक-ठाक है ।   17 और 18 जून को आपको सावधान रहकर कोई कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गणेश अथर्वशीर्ष  का पाठ करें ।   सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।  

Jabalpur News : BJP मंडल अध्यक्ष सहित तीन पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज: अवेध रेत उत्खनन कराते थे नेता : अवैध रेत खदान धंसने से हुई थी तीन मजदूरों की मौत

धनु राशि

आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  आपके संतान को  सफलताएं मिल सकती हैं  ।  आपको अपनी संतान से अच्छा सहयोग भी प्राप्त होगा  ।   अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा है  । विवाह के नए-नए प्रस्ताव प्राप्त हो सकते हैं  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेगा  ।  भाग्य के स्थान पर अपने पुरुषार्थ पर विश्वास करें  ।  कचहरी के कार्यों में के लिए 19 ,20 और 21 जून  ठीक-ठाक है  ।  परंतु आपको चाहिए कि आप  पूरी सुरक्षा के साथ कचहरी के कार्यों को करें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 जून लाभदायक है  ।  22 और 23 जून को आप द्वारा किए गए अधिकांश कार्य सफल होंगे  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शिव पंचाक्षरी स्त्रोत का प्रतिदिन पाठ करें  । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।


मकर राशि

आपका और आपके माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  । आपके पिताजी का और जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी बहुत परेशानी हो सकती है  ।  इस सप्ताह भाग्य आपका थोड़ा बहुत साथ देगा  ।   आप लंबी दूरी की यात्रा भी कर सकते हैं । इस सप्ताह आपको अपने संतान से कोई सहयोग प्राप्त नहीं होगा  ।  संतान को शारीरिक पीड़ा भी हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके शत्रु आपको परेशान करने का प्रयास करेंगे  ।  परंतु आपके पास  उनसे निपटने की योग्यता है  ।  अगर आप प्रयास करेंगे तो आप अपने शत्रुओं को निपटा सकते हैं  । इस सप्ताह आपके लिए 17 और 18 जून परिणाम दायक हैं  ।  17 और 18 जून को किए गए कार्यों में से अधिकांश कार्यों के आपको सकारात्मक परिणाम मिलेंगे  । 19 ,20 और 21 जून को आपको अपने व्यापार में विशेष लाभ प्राप्त होगा  । 22 और 23 जून को आपको कोई भी कार्य पूरी सावधानी से करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार को मंदिर में जाकर गरीबों के बीच में काले तिल का दान दें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।  

Bribe News : Katni News: जनपद पंचायत के लेखापाल और सचिव को 6 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने : पंचायत सचिव से रिश्वत लेते गिरफ्तार

कुंभ राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक-ठाक रहेंगे धन आने में कुछ बाधा है । इस सप्ताह आपके खर्चे में वृद्धि हो सकती है  ।  आपको अपने संतान से उत्तम सहयोग प्राप्त होगा  ।  संतान इस सप्ताह काफी प्रसन्न रहेगी  । कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा अच्छी रहेगी। इस सप्ताह आपको अपने शत्रुओं से सावधान रहना चाहिए  ‌  ।  भाग्य से इस सप्ताह आपको कोई विशेष मदद नहीं मिल पाएगी ।  आपको अपने परिश्रम पर भरोसा करना पड़ेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 19  ,  20 और 21 तारीख ठीक है  ।  19 , 20 और 21 तारीख को आपके कार्यालय  के कार्य बहुत अच्छे ढंग से निपट सकते हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिन ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार को शनि मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करें  ,  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।


मीन राशि

इस सप्ताह आपके सुख में वृद्धि होगी  ।  जनता में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक नहीं रहेंगे धन आने का थोड़ा बहुत योग है  ।  पिताजी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक रहेगी  ।  इस सप्ताह आपकी या आपके जीवनसाथी  के स्वास्थ्य में थोड़ी गिरावट आ सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  22 और 23 तारीख को किए गए कार्यों में से अधिकांश  कार्यों में आप सफल रहेंगे  ।  इस सप्ताह 19 , 20 और 21 तारीख को भाग्य  आपकी मदद कर सकता है । संतान के स्वास्थ्य के लिए आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह और आगे कुछ दिनों तक मंगलवार का व्रत करें और मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करें ।  इस सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400


__________


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________




Share:

Sagar : आकाशीय बिजली गिरने से पिता–पुत्र की मौत

Sagar : आकाशीय बिजली गिरने से पिता–पुत्र की मौत


तीनबत्ती न्यूज : 15 जून ,2024

सागर : सागर जिले के देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरिया पाठक में शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से पिता-पुत्र की मौत हो गई। दोनों अपने खेत में पेड़ से लकड़ी काटने के लिए गए थे। तभी बारिश के दौरान वह पेड़ के नीचे बैठ गए। इसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिर गई। जिसकी चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को देवरी अस्पताल पहुंचाया गया।

Bhopal News: रील बनाते वक्त बाइक से गिरने से युवक की मौत : दो दोस्त घायल

जानकारी के मुताबिक परषोत्तम पिता खूबे अहिरवार उम्र 70 साल निवासी पिपरिया पाठक अपने बेटे राजेश अहिरवार उम्र 25 साल के साथ खेत में लकड़ी काटने के लिए गए थे। पिता-पुत्र खेत में लगे पेड़ से लकड़ी काट रहे थे। तभी शाम को अचानक मौसम बदला और बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए दोनों पेड़ के नीचे बैठ गए। इसी दौरान आकाशीय बिजली पेड़ पर गिरी। बिजली की चपेट में आने से पिता-पुत्र बेहोश हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और निजी वाहन की मदद से पिता-पुत्र को देवरी अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में चेकअप के बाद डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने शवों का पंचनामा बनाया है। रविवार को शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। घटनाक्रम की सूचना मिलते ही परिजन हॉस्पिटल पहुंचे।


__________


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



Share:

जल गंगा संवर्धन अभियान : श्रमदान सबसे बड़ा दान, श्रमदान से पुराने जल स्त्रोतों का करें जीर्णोद्धार : मंत्री गोविंद राजपूत

जल गंगा संवर्धन अभियान : श्रमदान सबसे बड़ा दान, श्रमदान से पुराने जल स्त्रोतों का करें जीर्णोद्धार : मंत्री गोविंद राजपूत



तीनबत्ती न्यूज : 15 जून 2024:

सागर : श्रमदान से बड़ा कोई दान नहीं एवं जल सरंचनाओं में श्रमदान कर गहरीकरण करते रहने से आसपास का जल स्तर समृद्ध होता है। उक्त विचार खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बक्सवाहा एवं ग्राम सेमराघाट में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किया। मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने कहा कि जल स्तर और वृक्षों का सीधा संबंध है। जहां पेड़ होगा वहां पानी होगा। वन और वृक्षों की कमी होगी तो वर्षा में कमी होगी और जलस्तर घटता जाएगा। अतः ज़रूरी है कि अधिक-से-अधिक वृक्ष लगाए जाएं और लगे हुए वृक्षों का संरक्षण किया जाए। साथ ही वर्षा से मिले जल का संग्रहण हो और एक एक बूंद पानी की उपयोगिता समझते हुए जल का अपव्यय रोका जाए। मंत्री श्री राजपूत ने क्षेत्रवासियों का आवाहन करते हुए कहा कि जैसे हम घर में अपना काम करते हैं उसी तरह श्रमदान करके हम अपने गांव का विकास और जल स्त्रोतों को सहेज सकते हैं, उन्हें सवार सकते हैं क्योंकि जल ही जीवन है उसको सहेज कर रखना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है इसलिए अपने आसपास के कुंआ, बावड़ी, तालाब जैसे जल स्त्रोतों की साफ सफाई करें ताकि जल स्तर बना रहे और यह स्त्रोत हमारे सुरक्षित रहें।


 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सागर जिला पंचायत के सीईओ श्री शर्मा ने बताया कि 16 जून गंगा दशहरा तक जारी जल संवर्धन अभियान के तहत जिले में 50 करोड़ के 2464 कार्यों पर काम चल रहा है जिसमें सुरखी विधानसभा के 205 कार्य शामिल किए गए हैं जो पांच करोड़ से पूरे होंगे। इस अवसर पर मंत्री श्री राजपूत ने ग्राम बक्सवाहा एवं ग्राम सेमराघाट में श्रमदान किया एवं पुल का लोकार्पण करते हुए क्षेत्रवासियों को करोड़ों रूपये के विकास कार्यों की सौगात दी। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष रामबाबू सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री पी सी शर्मा, बिलहरा  संतोष पटैल, जैसीनगर हरनाम सिंह, धीरज सिंह औरिया, अर्जुन पटैल, लखन चौबे, राघव सिंह कुसुमगढ़, राकेश तिवारी सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कार्यकर्ता शामिल हुए।

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने



___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



Share:

Bhopal News: रील बनाते वक्त बाइक से गिरने से युवक की मौत : दो दोस्त घायल

Bhopal News: रील बनाते वक्त बाइक से गिरने से युवक की मौत : दो दोस्त घायल


तीनबत्ती न्यूज :  15 जून ,2024 

भोपाल। रील बनाने का शौक जानलेवा साबित भी हो रहा है। भोपाल में बाइक पर बैठकर रील बनाते वक्त एक युवक बाइक समेत गिर पड़ा । उसका सिर डिवाइडर से टकराने के कारण मौत हो गई। जबकि उसके साथी घायल हो गए। मौत के एक घंटे पहले उसने एक स्टंट रील सोशल मीडिया पर अपलोड भी की।

भोपाल के टीटी नगर थाना पुलिस के मुताबिक काल सेंटर में काम करने वाला राज पुत्र लालू प्रसाद वर्मा, शिवाजी नगर में रहता था। शनिवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे वह लिंक रोड नंबर एक पर अपने दोस्त तन्मय वर्मा और रंजीत के साथ दुपहिया वाहन से पहुंचा था। वह तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने के साथ रील भी बना रहा था। भोर 3:49 बजे उसने अपने स्टंट का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर अपलोड भी किया था। उसके बाद वह दूसरी क्लिप बना रहा था, तभी संतुलन बिगड़ने से वह हादसे का शिकार बन गया। डिवाइडर से टकराने के कारण उसके सिर में गंभीर चोट लगी थी।

Gaming Betting in Ujjain : उज्जैन में करोड़ों का सट्टा पकड़ाया, 15 करोड़ नगदी नोट और सोना चांदी बरामद : नोट गिनने मंगाई मशीने

हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस ने उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया था। वहां चेक करने के बाद डाक्टर ने राज को मृत घोषित कर दिया था। वहीं, इस हादसे में घायल तन्मय और रंजीत की हालत खतरे से बाहर है। पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि राज को रील बनाने का जुनून सा था। वह रोज सुबह सूनी सड़क पर तेज रफ्तार से वाहन चलाकर रील बनाते हुए सोशल मीडिया पर अपलोड करता था। राज को रील बनाने का बेहद शौक था।

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने



___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



Share:

Sagar : बसों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी: पुराने बस स्टेंड के तोड़े प्लेटफार्म

Sagar : बसों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी: पुराने बस स्टेंड के तोड़े प्लेटफार्म

तीनबत्ती न्यूज : 14 जून, 2024

सागर : नए बस रूट को लेकर  बस संचालकों की अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी है। आज दूसरे दिन बसों के पहिए थमे रहे। नए रूट के चलाते यात्रियों की बढ़ती परेशानियों के कारण जनप्रतिनिधियों के विरोध के बाद अनेक संगठनों ने भी बस संचालकों के पक्ष में समर्थन दिया है। कल गुरुवार को पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के सीएम मोहन यादव को लिखे पत्र के बाद मामला और ज्यादा उलझ गया है। दूसरी तरफ प्रशासन तालाब किनारे स्थित बस स्टेंड में जेसीबी चलाई और प्लेटफार्मो को तोड़ा गया। उधर प्रशासन ने हड़ताल के चलते बसों की वेकल्पिक व्यवस्था भी की। लेकिन सवारियां कम ही पहुंची। सागर जिले में बस संचालकों की हड़ताल का असर आसपास से लगे जिलों में भी देखने मिला। इन जिलों से बसे कम ही आई। हड़ताल को लेकर प्रशासन और बस संचालकों के बीच चर्चा भी चल रही है। कलेक्टर दीपक आर्य ने हड़ताल  को अनुचित बताते हुए इसे वापिस लेने की  अपील भी की है।

था भी पढ़े : Sagar: बसों के रूट को लेकर विरोध , बसो के पहिए थमे : बस संचालकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल : यात्री हुए परेशान ▪️ पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने सीएम को लिखा पत्र: जनप्रतिनिधियों से नही हुई चर्चा ,जमीनों का धंधा करने वालो की रही रुचि ▪️प्रशासन ने की बसों की वैकल्पिक व्यवस्था ▪️ रघु ठाकुर ने किया हड़ताल का समर्थन


हड़ताल के समर्थन में जिला ओषधि विजेता संघ


स स्टेंड की लेकर  व्यापारी संगठन भी नाराज दिख रहे है। आज जिला ओषधि विक्रेता संघ के अध्यक्ष अशोक जैन आर सचिव अनिल जैन ने एक पत्र बस मालिको की हड़ताल के समर्थन में जारी किया है।  पत्र में  मांग करते हुए लिखा कि नए बस स्टेंड की जगह पुराने बस स्टेंड से ही बसों का संचालन किया जाए ताकि आमजन को इस समस्या से निजात मिल सके। आज दूसरे दी। प्राईवेट बस स्टेंड पर जिला बस ऑपरेटर संघ विरोध स्वरूप धरने पर बैठा रहा और अपनी मांगे दुहराए। बस संचालकों के मुताबिक  पुराने बस स्टेंड से ही बसों का संचालन हो।धरने पर बैठने वालो में बस ऑपरेटर संघ के अध्यक्ष संतोष पांडे, सचिव अतुल दुबे, सरंक्षक जय कुमार जैन, छुट्टन तिवारी ,मनीष दुबे , राजेश पांडे ,संतोष जैन, रूप नारायण पांडे सहित  अनेक लोग शामिल है। 

Gaming Betting in Ujjain : उज्जैन में करोड़ों का सट्टा पकड़ाया, 15 करोड़ नगदी नोट और सोना चांदी बरामद : नोट गिनने मंगाई मशीने

पुराने बस स्टेंड में चली जेसीबी

बस संचालकों की हड़ताल और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव और समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर की आपत्ति और बैठकर समस्या का हल करने के सुझाव के बीच पुराने बस स्टेंड में प्रशासन ने जेसीबी मशीन चलाई। प्रशासन ने बस के प्लेटफार्म को तोड़ा। कुछ देर तक तुड़ाई चलती रही फिर प्रशासन चला गया।  बस स्टेंड की कुर्सी फर्नीचर आदि पहले ही हटा दिए गए थे। 


____

Sagar Loksabha Election Result : सागर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ .लता वानखेड़े 4,71,222 वोट से जीती ▪️सर्वाधिक लीड सुरखी से सबसे कम बीना विधानसभा से

____

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने



___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________





Share:

Zero Shadow Day : जीरो शैडो डे पर खास - काया थी लेकिन छाया नहीं:सूरज से हुआ सामना भोपाल का ▪️जीरो शैडो डे पर सारिका घारू का आयोजन

Zero Shadow Day : जीरो शैडो डे पर खास - काया थी लेकिन छाया नहीं:सूरज से हुआ सामना भोपाल का

▪️जीरो शैडो डे पर सारिका घारू का आयोजन

 

तीनबत्ती न्यूज : 14 जून,2024

मकर रेखा से कर्क रेखा की ओर जाता दिखता सूर्य  अपने अंतिम पड़ाव के 7 दिन पहले शुक्रवार (14 जून)  भोपाल के ठीक उपर पहुंचा । इस कारण आमतौर पर तिरछी पड़ने वाली सूर्यकिरणें मध्यान्‍ह में ठीक लंबवत पड़ रही थी । इस कारण उंचे भवन, किसी खंभे, टॅावर तथा मनुष्‍य की छाया उसके आधार के नीचे बन रही थी । इससे लग रहा था कि छाया ने काया का साथ छोड़ दिया हो । खगोल विज्ञान की जीरो शैडो डे की इस घटना को समझाने नेशनल अवार्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बच्‍चों के साथ प्रयोग करके इसका विज्ञान समझाया ।

सारिका ने बताया कि इस घटना की तिथि इस बात पर निर्भर करती है कि उस स्‍थान का अक्षांश क्‍या है । भोपाल के लिये यह स्थिति प्रथम बार लगभग 14 जून के आसपास आती है । दूसरी बार 28 जून को यह स्थिति आती है । दोपहर के समय इन दो दिनों को छोड़कर बाकी दिन छाया की लंबाई कुछ न कुछ अवश्‍य रहती है । कर्क रेखा पर स्थित नगरों में यह 21 जून को होती है जिसमें उज्‍जैन शामिल है ।

Yogasana Bharat : योगाचार्य विष्णु आर्य को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड :

सारिका ने बताया कि 23.5°N एवं 23.5°S डिग्री लैटिटयूड के बीच रहने पड़ने वाले शहरों में पूरे साल में दो दिन ऐसे आते हैं जबकि सूर्य दोपहर में ठीक सिर के उपर रहता है । इस समय किसी भी वस्‍तु की परछाई दिखना बंद हो जाती है , इसे जीरो शैडो डे कहते हैं । 

प्रयोग कैसे किया 

एक तीन फीट के पाईप को वर्टिकल खड़ा किया गया । दोहपर साढ़े बारह बजे के आसपास इसकी छाया पूरी तरह समाप्‍त हो गई । इसके अलावा सभी दर्शकों की परछाई भी उनके पैरों के नीचे बन रही थी ।

____

Sagar Loksabha Election Result : सागर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ .लता वानखेड़े 4,71,222 वोट से जीती ▪️सर्वाधिक लीड सुरखी से सबसे कम बीना विधानसभा से

____

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने



___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________




Share:

जल संरचनाओं के गहरीकरण से क्षेत्र का जल स्तर समृद्ध होता है : पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह

जल संरचनाओं के गहरीकरण से क्षेत्र का जल स्तर समृद्ध होता है : पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह


तीनबत्ती न्यूज : 14 जून, 2024
ललोई, (मालथौन)। जल सरंचनाओं में श्रमदान कर गहरीकरण करते रहने से आसपास का जल स्तर समृद्ध होता है। खुरई तालाब के गहरीकरण कार्य से खुरई नगर के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है। यह बात पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने यहां गंगा जल संवर्धन अभियान के तहत तालाब में श्रमदान और पंचायत क्षेत्र में वृक्षारोपण कार्य के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने 11 लाख की लागत से निर्मित ललोई माध्यमिक शाला की बाउंड्री वॉल का लोकार्पण भी किया।

Gaming Betting in Ujjain : उज्जैन में करोड़ों का सट्टा पकड़ाया, 15 करोड़ नगदी नोट और सोना चांदी बरामद : नोट गिनने मंगाई मशीने

पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जल स्तर और वृक्षों का सीधा संबंध है। जहां पेड़ होगा वहां पानी होगा। वन और वृक्षों की कमी होगी तो वर्षा में कमी होगी और जलस्तर घटता जाएगा। अतः ज़रूरी है कि अधिक-से-अधिक वृक्ष लगाए जाएं और लगे हुए वृक्षों का संरक्षण किया जाए। साथ ही वर्षा से मिले जल का संग्रहण हो और एक एक बूंद पानी की उपयोगिता समझते हुए जल का अपव्यय रोका जाए। श्री सिंह ने कहा कि आज बढ़ते हुए तामपान, ग्लोबल वार्मिंग के कारण जनसाधारण में पर्यावरण के प्रति चेतना आई है। इस चेतना को रचनात्मक स्वरूप देकर जल संरचनाओं के संवर्धन और वृक्षारोपण में लगाया जाना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि वृक्षारोपण के लिए स्वीकृत 3 लाख की राशि से ललोई ग्राम पंचायत के भवन के साथ स्कूल की नवनिर्मित  बाउंड्री वॉल के दोनों तरफ सघन वृक्षारोपण किया जाए।



उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने प्रधानमंत्री पद पर श्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार आसीन करने के लिए सभी को बधाई व धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि अब विकास का दौर तेजी से शुरू होगा। संकल्प पत्र में बताई गई गारंटियों को मूर्त रूप दिया जाएगा। सभी के पीएम आवास बनेंगे, 70 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनेंगे, 5 वर्षों तक फ्री राशन मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य किरण योजना के तहत 70 प्रतिशत सब्सिडी के साथ सोलर सिस्टम लगाया जा रहा है जिससे बिजली का बिल जीरो हो सकता है,सभी इसको अपनाएं।  
Yogasana Bharat : योगाचार्य विष्णु आर्य को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड :

पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में अच्छी शिक्षा के लिए 38 करोड़ की लागत के सीएम राईज स्कूल खोले गए हैं। बांदरी का बन चुका है । रजवांस और बरोदिया का भी स्वीकृत हो गया है। उन्होंने बताया कि ललोई ग्राम पंचायत में ही विभिन्न विकास कार्यों के लिए लगभग एक करोड़ के काम स्वीकृत हो चुके हैं। यहां 35 बीपीएल परिवार हैं, 164 को पेंशन मिल रही है, 274 लाडली बहना हैं, 126 पीएम आवास यहां बने हैं और 299 को राशन पर्ची मिली हैं। पीएम आवास की वेटिंग लिस्ट में 265 हितग्राही शामिल हैं।
Sagar: बसों के रूट को लेकर विरोध , बसो के पहिए थमे : बस संचालकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल : यात्री हुए परेशान ▪️ पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने सीएम को लिखा पत्र: जनप्रतिनिधियों से नही हुई चर्चा ,जमीनों का धंधा करने वालो की रही रुचि ▪️प्रशासन ने की बसों की वैकल्पिक व्यवस्था ▪️ रघु ठाकुर ने किया हड़ताल का समर्थन

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सागर जिला पंचायत के सीईओ  पी.सी. शर्मा ने बताया कि 16 जून गंगा दशहरा तक जारी जल संवर्धन अभियान के तहत जिले में 50 करोड़ के 2464 कार्यों पर काम चल रहा है जिसमें मालथौन के 69 कार्य शामिल किए गए हैं। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ श्री शर्मा, एसडीएम खुरई रवीश श्रीवास्तव, जनपद अध्यक्ष बुंदेल सिंह, उपाध्यक्ष रणवीर सिंह, विश्वनाथ सिंह लोधी, बांदरी मंडल अध्यक्ष पप्पू मुकद्दम, रामकुमार बघेल,आशीष पटैरिया, जिला पंचायत सदस्य अजीत सिंह चील पहाड़ी, प्रमोद तिवारी सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कार्यकर्ता शामिल हुए।

____

Sagar Loksabha Election Result : सागर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ .लता वानखेड़े 4,71,222 वोट से जीती ▪️सर्वाधिक लीड सुरखी से सबसे कम बीना विधानसभा से

____

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने



___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________






Share:

Archive