जल गंगा संवर्धन अभियान : श्रमदान सबसे बड़ा दान, श्रमदान से पुराने जल स्त्रोतों का करें जीर्णोद्धार : मंत्री गोविंद राजपूत
BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने
जल गंगा संवर्धन अभियान : श्रमदान सबसे बड़ा दान, श्रमदान से पुराने जल स्त्रोतों का करें जीर्णोद्धार : मंत्री गोविंद राजपूत
BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने
Bhopal News: रील बनाते वक्त बाइक से गिरने से युवक की मौत : दो दोस्त घायल
तीनबत्ती न्यूज : 15 जून ,2024
भोपाल। रील बनाने का शौक जानलेवा साबित भी हो रहा है। भोपाल में बाइक पर बैठकर रील बनाते वक्त एक युवक बाइक समेत गिर पड़ा । उसका सिर डिवाइडर से टकराने के कारण मौत हो गई। जबकि उसके साथी घायल हो गए। मौत के एक घंटे पहले उसने एक स्टंट रील सोशल मीडिया पर अपलोड भी की।
भोपाल के टीटी नगर थाना पुलिस के मुताबिक काल सेंटर में काम करने वाला राज पुत्र लालू प्रसाद वर्मा, शिवाजी नगर में रहता था। शनिवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे वह लिंक रोड नंबर एक पर अपने दोस्त तन्मय वर्मा और रंजीत के साथ दुपहिया वाहन से पहुंचा था। वह तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने के साथ रील भी बना रहा था। भोर 3:49 बजे उसने अपने स्टंट का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर अपलोड भी किया था। उसके बाद वह दूसरी क्लिप बना रहा था, तभी संतुलन बिगड़ने से वह हादसे का शिकार बन गया। डिवाइडर से टकराने के कारण उसके सिर में गंभीर चोट लगी थी।
हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस ने उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया था। वहां चेक करने के बाद डाक्टर ने राज को मृत घोषित कर दिया था। वहीं, इस हादसे में घायल तन्मय और रंजीत की हालत खतरे से बाहर है। पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि राज को रील बनाने का जुनून सा था। वह रोज सुबह सूनी सड़क पर तेज रफ्तार से वाहन चलाकर रील बनाते हुए सोशल मीडिया पर अपलोड करता था। राज को रील बनाने का बेहद शौक था।
BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने
Sagar : बसों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी: पुराने बस स्टेंड के तोड़े प्लेटफार्म
तीनबत्ती न्यूज : 14 जून, 2024
सागर : नए बस रूट को लेकर बस संचालकों की अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी है। आज दूसरे दिन बसों के पहिए थमे रहे। नए रूट के चलाते यात्रियों की बढ़ती परेशानियों के कारण जनप्रतिनिधियों के विरोध के बाद अनेक संगठनों ने भी बस संचालकों के पक्ष में समर्थन दिया है। कल गुरुवार को पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के सीएम मोहन यादव को लिखे पत्र के बाद मामला और ज्यादा उलझ गया है। दूसरी तरफ प्रशासन तालाब किनारे स्थित बस स्टेंड में जेसीबी चलाई और प्लेटफार्मो को तोड़ा गया। उधर प्रशासन ने हड़ताल के चलते बसों की वेकल्पिक व्यवस्था भी की। लेकिन सवारियां कम ही पहुंची। सागर जिले में बस संचालकों की हड़ताल का असर आसपास से लगे जिलों में भी देखने मिला। इन जिलों से बसे कम ही आई। हड़ताल को लेकर प्रशासन और बस संचालकों के बीच चर्चा भी चल रही है। कलेक्टर दीपक आर्य ने हड़ताल को अनुचित बताते हुए इसे वापिस लेने की अपील भी की है।
हड़ताल के समर्थन में जिला ओषधि विजेता संघ
बस स्टेंड की लेकर व्यापारी संगठन भी नाराज दिख रहे है। आज जिला ओषधि विक्रेता संघ के अध्यक्ष अशोक जैन आर सचिव अनिल जैन ने एक पत्र बस मालिको की हड़ताल के समर्थन में जारी किया है। पत्र में मांग करते हुए लिखा कि नए बस स्टेंड की जगह पुराने बस स्टेंड से ही बसों का संचालन किया जाए ताकि आमजन को इस समस्या से निजात मिल सके। आज दूसरे दी। प्राईवेट बस स्टेंड पर जिला बस ऑपरेटर संघ विरोध स्वरूप धरने पर बैठा रहा और अपनी मांगे दुहराए। बस संचालकों के मुताबिक पुराने बस स्टेंड से ही बसों का संचालन हो।धरने पर बैठने वालो में बस ऑपरेटर संघ के अध्यक्ष संतोष पांडे, सचिव अतुल दुबे, सरंक्षक जय कुमार जैन, छुट्टन तिवारी ,मनीष दुबे , राजेश पांडे ,संतोष जैन, रूप नारायण पांडे सहित अनेक लोग शामिल है।
पुराने बस स्टेंड में चली जेसीबी
बस संचालकों की हड़ताल और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव और समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर की आपत्ति और बैठकर समस्या का हल करने के सुझाव के बीच पुराने बस स्टेंड में प्रशासन ने जेसीबी मशीन चलाई। प्रशासन ने बस के प्लेटफार्म को तोड़ा। कुछ देर तक तुड़ाई चलती रही फिर प्रशासन चला गया। बस स्टेंड की कुर्सी फर्नीचर आदि पहले ही हटा दिए गए थे।
____
____
BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने
Zero Shadow Day : जीरो शैडो डे पर खास - काया थी लेकिन छाया नहीं:सूरज से हुआ सामना भोपाल का
▪️जीरो शैडो डे पर सारिका घारू का आयोजन
तीनबत्ती न्यूज : 14 जून,2024
मकर रेखा से कर्क रेखा की ओर जाता दिखता सूर्य अपने अंतिम पड़ाव के 7 दिन पहले शुक्रवार (14 जून) भोपाल के ठीक उपर पहुंचा । इस कारण आमतौर पर तिरछी पड़ने वाली सूर्यकिरणें मध्यान्ह में ठीक लंबवत पड़ रही थी । इस कारण उंचे भवन, किसी खंभे, टॅावर तथा मनुष्य की छाया उसके आधार के नीचे बन रही थी । इससे लग रहा था कि छाया ने काया का साथ छोड़ दिया हो । खगोल विज्ञान की जीरो शैडो डे की इस घटना को समझाने नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बच्चों के साथ प्रयोग करके इसका विज्ञान समझाया ।
सारिका ने बताया कि इस घटना की तिथि इस बात पर निर्भर करती है कि उस स्थान का अक्षांश क्या है । भोपाल के लिये यह स्थिति प्रथम बार लगभग 14 जून के आसपास आती है । दूसरी बार 28 जून को यह स्थिति आती है । दोपहर के समय इन दो दिनों को छोड़कर बाकी दिन छाया की लंबाई कुछ न कुछ अवश्य रहती है । कर्क रेखा पर स्थित नगरों में यह 21 जून को होती है जिसमें उज्जैन शामिल है ।
Yogasana Bharat : योगाचार्य विष्णु आर्य को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड :
सारिका ने बताया कि 23.5°N एवं 23.5°S डिग्री लैटिटयूड के बीच रहने पड़ने वाले शहरों में पूरे साल में दो दिन ऐसे आते हैं जबकि सूर्य दोपहर में ठीक सिर के उपर रहता है । इस समय किसी भी वस्तु की परछाई दिखना बंद हो जाती है , इसे जीरो शैडो डे कहते हैं ।
प्रयोग कैसे किया
एक तीन फीट के पाईप को वर्टिकल खड़ा किया गया । दोहपर साढ़े बारह बजे के आसपास इसकी छाया पूरी तरह समाप्त हो गई । इसके अलावा सभी दर्शकों की परछाई भी उनके पैरों के नीचे बन रही थी ।
____
____
BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने
जल संरचनाओं के गहरीकरण से क्षेत्र का जल स्तर समृद्ध होता है : पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह
____
____
BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने
Gaming Betting in Ujjain : उज्जैन में करोड़ों का सट्टा पकड़ाया, 15 करोड़ नगदी नोट और सोना चांदी बरामद : नोट गिनने मंगाई मशीने
तीनबत्ती न्यूज : 14 जून ,2024
उज्जैन: मध्यप्रदेश में गेमिंग और आईपीएल क्रिकेट सट्टा को लेकर संभवतया सबसे बड़ी कार्यवाई उज्जैन में हुई। उज्जैन पुलिस ने दो मकानों में छापा मारकर सट्टे के बड़े कारोबार का खुलासा किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने करीब 15 करोड़ रुपए, विदेशी करंसी ,सोने-चांदी के अलावा अन्य सामान जब्त कर 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुरुवार देर रात को ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की जो सुबह तक जारी रहे। इस कार्रवाई में पुलिस ने करोड़ों रुपये जब्त किए हैं। एसपी प्रदीप शर्मा के नेत्तृव में पुलिस की दो टीमों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस दौरान इतनी अधिक नकदी जब्त किया गया कि उसे गिनने के लिए मशीन बुलानी पड़ी। रात भर नोट गिने गए।
कार्यवाई में जब्त हुए 15 करोड़ रुपए,7 किलो चांदी और लेपटाप आदि
पुलिस की टीम ने गुरुवार रात को नीलगंगा थाना क्षेत्र के 19 ड्रीम्स और खराकुवा थाना क्षेत्र के मिर्जानईम बेग मार्ग में स्थित दो मकानों पर छापा मारा। कार्रवाई की भनक लगने पर सट्टे का कारोबार चलाने वाला मुख्य आरोपी पियूष चोपड़ा फरार हो गया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने करीब 15 करोड़ रुपए, सोनेके जेवर ,7 किलो चांदी के अलावा 8 लैपटॉप, 8 मोबाइल, 2 टीवी और कई दस्तावेजों के साथ 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सटोरियों के पास से विदेशी करंसी भी मिली है। इतनी बढ़ी मात्रा में मिली नकदी को गिनने के लिए पुलिस को मशीन मंगानी पड़ी, तब कहीं जाकर रुपये गिने जा सके।
Sagar News : अटल पार्क में बने स्विमिंग पूल में डूबने से रेल कर्मचारी की मौत
बताया जा रहा है कि फरार हुआ मुख्य आरोपी पियूष चोपड़ा ऑनलाइन गेमिंग के साथ-साथ अमेरिका में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप के मेचों पर सट्टे लगवा रहा था। इस तरह के सट्टे से उसने करोड़ों रुपये की संपत्ति जमा कर रखी थी। सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की तो मामला सामने आया।
आरोपियों के पास मिली नोट गिनने की मशीन
उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया, गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 19 ड्रीम्स में पीयूष चोपड़ा के साथ पंजाब, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ लोग कई दिनों से अंतरराष्ट्रीय सट्टा खिला रहे हैं। पुलिस ने दबिश दी। यहां क्रिकेट टी-20 वर्ल्ड कप के बांग्लादेश और नीदरलैंड के मैच पर सट्टा लगाते 9 आरोपियों को पकड़ा। इनके पास से 41 मोबाइल फोन, 11 लैपटाप, 1 मैक-मिनी, 1 आईपैड, राष्ट्रीय - अंतरराष्ट्रीय सिम, 3 मेमोरी कार्ड सहित अन्य संचार उपकरण जब्त किए गए। चांदी की सील्लियां भी मिलीं। अलग-अलग रंग के 11 बैगों में कुल 14.58 करोड़ नगद मिले। इनमें कनाडा, संयुक्त अरब अमीरात, यूरो, पाउंड, यूएस डॉलर, हंगरी यूरो, पॉलिश मुद्रा, नेपाली करेंसी थी।
जूम मीटिंग से होती थी सट्टेबाजी
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि बुकी जूम मीटिंग के माध्यम से जुड़ते थे। एक बार में एक लाइन पर 50,000 से 25,00,000 रुपए तक का धंधा किया जाता था। धंधा कितना किया जाना है यह पीयूष चोपड़ा अपने साथियों को बताता था। इसके बाद बुकीज को धंधे में उतारते थे। एक मैच में करोड़ों रुपयों की हार-जीत की बाजी लगाई जाती थी।
पुलिस ने इन 9 लोगों को गिरफ्तार किया.
पुलिस ने इन 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है
▪️रोहित पिता सुरजीत सिंह (26), रेलवे कॉलोनी नीमच एमपी
▪️गौरव पिता सूरजमल जैन (26) कंचननगर नीमच।
▪️मयूर जैन पिता विजय जैन (30), बगाना नीमच।
▪️आकाश मसीही पिता अजय मसीही (26), मिशन अस्पताल के पास नीमच।
▪️ हरीश पिता राजमल तेली (36), डाक बंगला रोड निम्बाहेडा राजस्थान।
▪️गुरप्रीत सिंह पिता सरदार गुरमिल सिंह
(36), माता नगर लुधियाना पंजाब।
▪️ जसप्रीत उर्फ रूबल पिता हरमंदर सिंह
(30), 2730 अमरपुरा लुधियाना पंजाब।
▪️ सतप्रीत सिंह पिता परमजीत सिंह
(34), शहीद भगत सिंह नगर लुधियाना पंजाब
▪️चेतन नेगी पिता स्व. पूरनचंद नेगी (37), शराबानगर लुधियाना पंजाब.
____
BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने
Sagar: बसों के रूट को लेकर विरोध , बसो के पहिए थमे : बस संचालकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल : यात्री हुए परेशान
▪️ पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने सीएम को लिखा पत्र: जनप्रतिनिधियों से नही हुई चर्चा ,जमीनों का धंधा करने वालो की रही रुचि
▪️ रघु ठाकुर ने किया हड़ताल का समर्थन
▪️प्रशासन ने की बसों की वैकल्पिक व्यवस्था
तीनबत्ती न्यूज : 13 जून ,2024
सागर : सागर शहर से बाहर आरटीओ के पास बनाए गए नए बस स्टैंडों से बसों का संचालन पिछले महीने कुछ अस्थाई बदलाव के साथ शुरू किया गया है। इसको लेकर सागर जिले के ग्रामीण इलाको से आने जाने वाले यात्रियों और अन्य स्थानों के यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कल बुधवार को एक आदेश के जरिए शहर में कुछ स्थानों पर बस के रुकने की व्यवस्था बंद किए जाने के विरोध में बस संचालकों ने गुरुवार को अनिशितकालीन हड़ताल कर दी। सुबह बसों के पहिए थमते ही हालात बिगड़ गए। यात्रियों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा। नया बस स्टेंड शहर से दूर होने के कारण वहा पर पहुंची सवारियां परेशान होती रही। उधर बस संचालकों ने पुराने बस स्टेंड से ही बसों के संचालन की मांग को लेकर एक ज्ञापन भी प्रशासन को दिया। उधर पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने इस मामले को लेकर सीएम मोहन यादव को एक पत्र लिखकर पुराने बस स्टेंड का भी उपयोग किए जाने का सुझाव दिया।
सिविल लाइन की बनी थी सहमति,प्रशासन ने किया खत्म
सागर में आरटीओ कार्यालय के पास और भोपाल रोड पर दो नए बस स्टैंडों का निर्माण किया गया है। 15 मई से नए बस स्टैंडों से बसों का संचालन शुरू किया गया। इसके लिए चार नए रूट तय किए गए हैं। इस समय भी विरोध हुआ था।लेकिन शुरुआत में बस ऑपरेटरों से चर्चा के बाद प्रशासन ने अस्थाई रूट तहसीली, सिविल लाइन होते हुए मकरोनिया चौराहे मार्ग पर बसों की आवाजाही की अनुमति दी गई थी।क ल बुधवार को प्रशासन ने अस्थाई रूट से बसों का संचालन बंद करने का आदेश जारी कर दिया। इसमें कहा गया कि पूर्व में निर्धारित रूटों से ही बसों का संचालन होगा। इसके बाद बस संचालकों में विरोध मुखर हुआ और गुरुवार को अचानक बसों का संचालन बंद कर दिया गया। बस संचालकों का कहना है कि नए बस रूटों पर सवारियां नहीं मिलेंगी। इससे बसें खाली चलेंगी और नुकसान होगा।
पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने लिखा सीएम को पत
नए बस स्टेंड को लेकर हो रही परेशानियों को लेकर पूर्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक गोपाल भार्गव ने सीएम मोहन यादव को पत्र लिखा है। पत्र के मुताबिक ज्ञातव्य है कि सागर शहर में पूर्व से प्रचलित बस स्टैंड को अचानक से बंद करके दो नये बस स्टैंड का संचालन प्रारंभ कर दिया गया है इससे उत्पन्न गंभीर समस्या एवं लोकहित के विषय में आपको अवगत कराना मैं अपना कर्तव्य समझता हूँ
जनप्रतिनिधियों से नही हुई चर्चा
पूर्व मंत्री ने लिखा कि विषय यह है कि मुझ से या सागर जिले के किसी भी जनप्रतिनिधि से चर्चा किये बगैर सागर शहर के बीचों-बीच स्थित तथा लगभग 100 वर्षों से संचालित बस स्टैंड को उसके मूलस्थान से 5-7 कि.मी. दूर स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है जबकि सागर शहर इतना बडा महानगर नहीं है जहाँ इस प्रकार की कोई आवश्यकता हो। सागर शहर में इतनी अचूक नगर परिवहन सेवा भी नहीं है जिससे कोई भी यात्री स्थानांतरित किये गये बस स्टैंड तक सही समय पर आसानी से पहुँच सके। मुझे जानकारी मिली है कि जमीनों और प्रॉपर्टीज का धंधा करने वाले लोगों की इस बस स्टैंड परिवर्तन में विशेष रूचि रही है।
क्षेत्र के लोग परेशान
उन्होंने लिखा कि आज मेरे विधानसभा क्षेत्र एवं अन्य क्षेत्रों के नागरिकों ने मुझे बताया है कि सागर से रहली, बंडा, शाहपुर, गढाकोटा आदि नगरों तक का बस किराया लगभग 50-60 रूपये है जबकि आटो रिक्शा से बस स्टैंड तक पहुँचने का किराया 100 रूपये लगता है जो कि घोर अव्यावहारिक है।आपसे अनुरोध है कि इस समस्या को हल करने के लिए जिले के सभी जनप्रतिनिधियों एवं बस ऑपरेटर्स की बैठक आयोजित कर उनके व्यवहारिक सुझाव लेकर ही बस स्टेंड का स्थान बदला जाये क्योकि बड़े और संपन्न लोगों के पास तो अपने-अपने वाहन हैं परंतु गरीब और मध्यमवर्गीय लोग चौराहों-चौराहों पर धूप और गर्मी में परेशान हो रहे हैं।
सुझावः इस संबंध में मेरा व्यवहारिक सुझाव है कि जिस प्रकार भोपाल और इंदौर बड़े शहर होने के बावजूद भी भोपाल में नादरा बस स्टैंड तथा इंदौर में सरवटे बस स्टैंड से अभी भी यात्री बसें संचालित होती हैं इसी प्रकार सागर में भी पुराने बस स्टेंड को यथावत संचालित रखा जाये भले ही बसों का मूल बस स्टेंड पर स्टॉप 5-7 मिनिट का रहे इससे लोग परेशानी से बच सकेंगे तथा नये बनाये गये दोनो बस स्टैंडों का उपयोग बस स्टॉप एवं बस डिपो के रूप में भी किया जा सकता है।आशा है आप इस विषय में पहल करते हुए शीघ्र ही उचित निर्देश प्रदान करेंगे ताकि आम नागरिक परेशानी से बच सकें
बस संचालकों ने मांगों को लेकर दिया ज्ञापन : हड़ताल रहेगी जारी
बसों की हड़ताल के बस यूनियन ने कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने वालो में बस ऑपरेटर संघ के अध्यक्ष संतोष पांडे, सचिव अतुल दुबे, सरंक्षक जय कुमार जैन, छुट्टन तिवारी ,मनीष दुबे , राजेश पांडे ,संतोष जैन, रूप नारायण पांडे सहित अनेक लोग शामिल थे। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की।
बस ऑपरेटर संघ के मुताबिक न्यू बस स्टेण्ड में यात्री बसों के संचालन के पूर्व दिनांक 12 मई को सागर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन एवं कलेक्टर , निगम आयुक्त, नगर पुलिस अधीक्षक सभी के साथ बस स्टेण्ड पर चर्चा हुई और जो रूट प्रशासन ने निर्धारित किये थे उनमें सहमति में सिविल लाईन से होते हुये यात्री बसों के संचालन हेतु सहमति बनी एवं यात्री बस संचालकों को तत्काल उन्हें आफिस बनाने हेतु जगह का आवंटन करने का निर्णय लिया गया था। उसके बाद दिनांक 13-05-2024 से नये बस स्टेण्ड से यात्री बसों का संचालन प्रारंभ किया था। परन्तु प्रशासन ने आज दिनांक तक बस आपरेटरों को आफिस हेतु जगह आवंटित नहीं की एवं तत्काल प्रभाव से सिविल लाईन एवं अन्य रूटों के मार्ग बंद कर शहर से बाहर 15 किलोमीटर से यात्री बसों के संचालन का आदेश निकाल दिया गया।
यात्रियों पर बढ़ा खर्चे का बोझ
न्यू बस स्टेण्ड से यात्री बसों का संचालन प्रारंभ हुआ है तब से एक माह हो गया। तब स्टेण्ड शहर में 12 किलोमीटर की दूरी पर होने से वहाँ पर यात्री नहीं पहुँच रहा है क्योंकि यात्रियों को 40-50 कि.मी. अपने गंतव्य स्थान पर पहुँचने के लिये जितना किराया लगता है उससे अधिक किराया आटों या अन्य साधन से बस स्टेण्ड पर पहुँचने का देना पड़ रहा है। इसलिये यात्री परेशान है। पुराने बस स्टेण्ड से अवैध संचालन प्रारंभ हो गया है। सभी बस आपरेटर प्रतिदिन सवारी न मिलने से नुकसान में चल रहे है, घाटे के चलते व्यवसाय बंद करने की नौबत आ गई है।
ग्रामीण इलाको से चलेंगी सिटी बसे तो होगा नुकसान
बस मालिको का कहना है कि इसके साथ ही ज्ञात हुआ है कि प्रशासन द्वारा निजी बसों का संचालन शहर के बाहर बीना मार्ग पर किशनपुरा तक, नरसिंहपुर मार्ग पर सुरखी तक, गढ़ाकोटा मार्ग पर परसोरिया तक, बण्डा मार्ग पर कर्रापुर तक प्रारंभ किया जाना है जबकि सिटी बस के टेण्डर हुये थे । उनमें चार मार्ग निर्धारित कर उनका सूत्रीकरण होने के बाद हुये थे। इन सभी मार्ग पर स्टेज कैरेज की यात्री बसें 5-10-15 मिनिट में संचालित है। अतः उनका व्यापार बंद हो जायेगा एवं शहर के बाहर जो परमिट दिये जाते है वह स्टेज कैरेज परमिट की परिधि में आते है। अतः सिटी बसों का संचालन जनहित में नियमानुसार शहर के यात्रियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये शहर के अंदर ही किया जावें।
सागर अभी बड़ा नगर नही
उ न्होंने कहा है कि सागर शहर अभी जबलपुर, भोपाल प्रदेश की राजधानी से बड़ा नहीं है। भोपाल में आई.टी.एस.टी., बस स्टेण्ड, हबीवगंज, बीच शहर में रेल्वे स्टेशन के सामने, नादरा स्टेण्ड, शहर बीचोंबीच, हलालपुरा, बस स्टेण्ड शहर की आबादी के अंदर है। इसी प्रकार जबलपुर महानगर का आई.टी.एस.टी. बस स्टेण्ड शहर के मध्य यात्रियों की सुविधा हेतु बनाया गया है।सागर एक छोटा शहर है और पुराना बस स्टेण्ड शहर के मध्य यात्रियों की सुविधा हेतु बनाया गया था। बस स्टेण्ड यात्रियों के आवागमन की सुविधा यात्रियों महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुये बनाये जाते है न कि शहर से 12 किलोमीटर दूर आबादी विहीन क्षेत्र में।
Yogasana Bharat : योगाचार्य विष्णु आर्य को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड :
उन्होंने कहा कि नए बस स्टैंडों से बसों का संचालन करने में नुकसान हो रहा है। बस आपरेटर नुकसान में हैं। बसों का संचालन पुराने बस से किया जाना चाहिए। सिविल लाइन रूट से बसों का आवागमन कराया जाए। जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी, तब तक हड़ताल चलेगी। बस हड़ताल को आटो यूनियन ने भी समर्थन दिया है।
जिले वासियों की सुविधा को देखते हुए प्रशासन ने की बसों की वैकल्पिक व्यवस्था
सागर जिले वासियों की सुविधा के लिए नए बस स्टैंड से शुक्रवार से जिले के अन्य स्थानों तक जाने के लिए बसों की व्यवस्था वैकल्पिक रूप से की गई है।नए बस स्टैंड से बसों की संचालन के विरोध में बस संचालकों द्वारा की जा रही हड़ताल के चलते नगर वासियों को आसुविधा से बचाने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा वैकल्पक बसों की व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है जो की नए बस स्टैंड से अपने-अपने निर्धारित स्थान के लिए रवाना होगी । पुरानी बस स्टैंड से नए बस स्टैंड पर बस स्टैंड विस्थापन के बाद बस संचार्यों को की मांग पर अस्थाई रूप से नए बस स्टैंड से तीली चौराहा सिविल लाइन होती हुई मकरोनिया मार्ग पर बसों के संचालन हेतु अनुमति प्रदान की गई थी किंतु शहर वासियों द्वारा लगातार की जा रही शिकायतों के बाद नए बस स्टैंड से पुराने मार्गों पर बसों के संचालन का आदेश जारी किया गया है।
कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नए बस स्टैंड से बस सेवाओं को संचालन करने के लिए आदेश पारित किया गया था जिसके चलते बस संचालकों द्वारा हड़ताल प्रारंभ की गई है। उन्होंने बताया कि यह बस संचालकों द्वारा की जा रही हड़ताल शहर वासियों के हित में नहीं है और पूर्णता आसंवैधानिक एवं अनुचित है ।
उन्होंने समस्त बस संचालकों से अपील की है कि शहर वासियों के हित को देखते हुए अपने बसों का संचालन प्रारंभ करें उन्होंने कहा कि शहर में बस संचालन करने से कभी भी बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है इस को रोकने के लिए यह व्यवस्था सुनिश्चित की गई है जो कि शहर हित में है।उन्होंने कहा कि सोमवार से सभी विद्यालय प्रारंभ हो रहे हैं जिससे कि स्कूल बसों का भी दबाव रहेगा और ऐसे में दुर्घटना होना संभावित है अतः सभी बस संचालक हड़ताल को खत्म कर शहर वासियों को होने वाली आसुविधा से बचाने का प्रयास करें।
बस ऑपरेटरों की हड़ताल का रघु ठाकुर ने किया समर्थन, उनकी समस्यायें हल हों
____
____
BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने
जलभराव का कारण बने अतिक्रमण पन्द्रह दिन में हटेंगे, ,▪️बख्शीखाना व नया बाजार को जी प्लस-2 मॉडल पर बनाया जाएगा ▪️ टाटा कंपनी पर लगेगी पेनाल्...