Jabalpur News : कथाकार पंकज स्वामी इक्कीसवीं सदी के महत्वपूर्ण कथाकारों में किए गए शामिल

Jabalpur  News : कथाकार पंकज स्वामी इक्कीसवीं सदी के महत्वपूर्ण कथाकारों में किए गए शामिल 

तीनबत्ती न्यूज : 13 जून ,2024

जबलपुर :  राष्ट्रीय स्तर की साहित्य‍िक पत्रि‍का ‘परिकथा’ ने  जबलपुर नगर के कथाकार पंकज स्वामी को इक्कीसवीं सदी के महत्वपूर्ण कथाकारों में शामिल किया है।  साह‍ित्य‍िक पत्रि‍का ने देश भर के चुनिंदा 24 हिन्दी कथाकारों को इस महत्वपूर्ण कथाकारों की सूची में शामिल किया है। पंकज स्वामी के कथा संसार पर प्रतिष्ठ‍ित आलोचक-विचारक डा. निशा तिवारी ने लिखा है कि पंकज स्वामी यथार्थवादी कथाकार हैं। उनकी कहानियों में कल्पनाशीलता की रंगीन उड़ान नहीं है। वे बिम्बों-प्रतीकों की गहन गुफा में प्रवेश नहीं करते बल्क‍ि नर्मदा नदी की शीतल सरल प्रवाह में तरंगायित होते रहते हैं। पंकज स्वामी अपनी कहानियों में यथार्थ की ठोस चट्टान पर खड़े हो कर चारों ओर के स्थानीय परिदृश्यों की गहन अनुभूति करते हैं। उनका सामान्य ज्ञान अत्यंत गंभीर है अत: उनकी सम्वेदनाएं भी ज्ञानात्मक से सम्पृक्त हो कर सामने आती हैं।  

Jabalpur News : BJP मंडल अध्यक्ष सहित तीन पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज: अवेध रेत उत्खनन कराते थे नेता : अवैध रेत खदान धंसने से हुई थी तीन मजदूरों की मौत

____

Yogasana Bharat : योगाचार्य विष्णु आर्य को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड :

‘परिकथा’ ने महत्वपूर्ण कथाकारों की सूची जारी करते हुए वक्तव्य दिया है कि कथाकारों ने मनुष्यता के मूल्यों को शक्ति देने वाला लेखन किया है और कथाकारों का लेखन समाज, यथार्थोन्मुखता और अंतर्वस्तु की चिंता से निकला लेखन है। पत्रि‍का ने स्पष्टत: ऐसे कथाकारों के बारे में कहा है कि उन्होंने आत्म प्रचार या आत्मविज्ञापन की सोच से दूर रह कर सम्पर्क-सम्बन्ध साधने की कोई कवायद नहीं की है। कथाकारों ने अपनी कहानियों के चर्चा में होने, न होने की बहुत फ‍़‍िक्र नहीं की, बस चुपचाप लिखा और महत्वपूर्ण व सार्थक लिखा। परिकथा ने पंकज स्वामी सहित अन्य कथाकारों को इस दौर की हासिल और सम्पदा है।


____

Sagar Loksabha Election Result : सागर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ .लता वानखेड़े 4,71,222 वोट से जीती ▪️सर्वाधिक लीड सुरखी से सबसे कम बीना विधानसभा से

____

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने



___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



Share:

Sagar News : अटल पार्क में बने स्विमिंग पूल में डूबने से रेल कर्मचारी की मौत

Sagar News : अटल पार्क में बने स्विमिंग पूल में डूबने से रेल कर्मचारी की मौत

तीनबत्ती न्यूज : 13 जून ,2024

सागर :  सागर के सबसे बड़े अटल पार्क में बने स्विमिंग पूल में गुरुवार की दोपहर नहाते समय  एक युवा रेल कर्मचारी की डूबने से मौत हो गई। दोस्त ने उसे पानी में देखा, तो लोगों की मदद से बाहर निकाला। उसे बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक रेलवे में ग्रुप-डी के कर्मचारी थे। घटना के बाद पार्क के कर्मचारी गेट पर ताला लगाकर भाग गए। इस हादसे के बाद अटल पार्क के सुरक्षा प्रबंधनों पर भी सवाल उठाए जा रहे है। 

दोस्त के साथ गया था नहाने

बताया जाता है कि योगेश उर्फ विक्की (30) पिता हरिकिशन सेन निवासी तिलकगंज वार्ड मोहल्ले में रहने वाले दोस्त अमित चौरसिया के साथ अटल पार्क स्थित स्विमिंग पूल में नहाने के लिए गया था। दोस्त अमित चौरसिया ने बताया कि 'विक्की और मैं स्विमिंग पूल में नहाने गए थे। करीब 15 मिनट नहाने के बाद मैं थोड़ी देर के लिए बाहर आ गया। दोस्त से बात करने लगा। कुछ देर बाद वापस लौटा तो विक्की नहीं दिखा। इसी दौरान आवाज आई कि कोई डूब गया है। देखा तो विक्की था। वहां मौजूद लोगों को मदद के लिए चिल्लाया, लेकिन कोई नहीं आया। उन्होंने 108 एंबुलेंस को भी फोन नहीं लगाया। मैं निजी गाड़ी से विक्की को अस्पताल लेकर आया। घटना के समय स्विमिंग पूल में करीब 15 लोग और मौजूद थे। पता चला है कि विक्की को फिट्स आते थे।

Sagar: बसों के रूट को लेकर विरोध , बसो के पहिए थमे : बस संचालकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल : यात्री हुए परेशान ▪️ पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने सीएम को लिखा पत्र: जनप्रतिनिधियों से नही हुई चर्चा ,जमीनों का धंधा करने वालो की रही रुचि ▪️प्रशासन ने की बसों की वैकल्पिक व्यवस्था


विक्की के जीजा श्रेयांश सेन ने बताया कि विक्की को तैरना नहीं आता था। अंदेशा है कि विक्की के साथ घटना हुई है। मामले में स्विमिंग पूल और पार्क में लगे सीसीटीवी की जांच कराई जाना चाहिए। इसमें अटल पार्क वालों की लापरवाही है। उनका वहां लाइफ गार्ड की व्यवस्था करना चाहिए।

पार्क बंद कर भागे कर्मचारी

घटना के बाद अटल पार्क प्रबंधन में हड़कंप मच गया। पार्क में तैनात कर्मचारी मेन गेट पर ताला लगाकर भाग गए। इस दौरान लोग पार्क पहुंचे, तो गेट पर ताला लगा मिला।


____

Sagar Loksabha Election Result : सागर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ .लता वानखेड़े 4,71,222 वोट से जीती ▪️सर्वाधिक लीड सुरखी से सबसे कम बीना विधानसभा से

____

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने



___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________




Share:

विश्व रक्तदाता दिवस पर स्वास्थ्य विभाग ने पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह को आभार पत्र सौंपा

विश्व रक्तदाता दिवस पर स्वास्थ्य विभाग ने पूर्व मंत्री  भूपेंद्र सिंह को आभार पत्र सौंपा


तीनबत्ती न्यूज : 13 जून ,2024
सागर
। विश्व रक्तदाता दिवस पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने रक्तदान में उल्लेखनीय सहयोग करने के लिए पूर्व गृहमंत्री, वरिष्ठ विधायक  भूपेन्द्र सिंह के कार्यालय पहुंच कर उनका स्वागत किया और गत माह 17 से 19 मई को आयोजित वृहद रक्तदान शिविर के माध्यम से 1425 यूनिट रक्त ब्लड बैंक को सौंपने का आधिकारिक प्रमाण पत्र व आभार पत्र उन्हें सौंपा।




स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती डॉ. ममता तिमोरे, क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य डॉ. श्रीमती ज्योति चौहान व रक्त कोष अधिकारी डॉ. महेश जैन पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के कार्यालय पहुंचे। उनका पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया और जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सामाजिक सरोकार के लिए दीपाली होटल परिसर में लगाए गए रक्तदान शिविर से प्राप्त 1425 यूनिट रक्त के लिए आभार सहित प्रमाण पत्र सौंपा। उल्लेखनीय है कि पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के जन्मदिवस पर उनके आहृवान पर आयोजित वृहद रक्तदान शिविर में एकत्रित 1425 यूनिट रक्त जिला स्वास्थ्य विभाग के रक्त कोष को सौंपा गया था।

फर्जीवाड़ा : सागर जिले में 1900 से अधिक अतिशेष शिक्षक पदस्थ : ब्लाक मुख्यालयों पर जमे है शिक्षक, ग्रामीण इलाको में शिक्षक को तरस रहे है स्कूल

____

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने



___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________

Share:

Yogasana Bharat : योगाचार्य विष्णु आर्य को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड :

Yogasana Bharat : योगाचार्य विष्णु आर्य को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड : 



तीनबत्ती न्यूज : 13 जून,2024

सागर : केंद्र सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय से संबद्ध योगासन भारत( Yogasana Bharat) ने प्रसिद्ध योगाचार्य श्री विष्णु आर्य (Yogaacharya Vishnu Arya ) को योग के क्षेत्र में प्रचार प्रसार और  नागरिकों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए किए गए कार्यों को लेकर लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया है। यह अवार्ड पिछले साल गोवा (Goa) में आयोजित 37 वे राष्ट्रीय खेल महोत्सव के दौरान दिया जाना था। लेकिन योगाचार्य विष्णु आर्य अपरिहार्य कारणों के चलते गोवा नही जा सके थे। पिछले दिनो योगासन भारत ने यह अवार्ड डाक के जरिए योगनिकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान  सागर  में आग्रह के साथ भेजा। 



योगाचार्य विष्णु आर्य पिछले 60 वर्षो से योग के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रहे है। उनको अनेक प्रदेश औरराष्ट्रीय स्तर के अवार्ड से नवाजा जा चुका है।  मध्यप्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग के क्षेत्र में दिए जाने वाले राम जी महाजन पुरस्कार से सम्मानीत योगाचार्य विष्णु आर्य को मध्यप्रदेश सरकार के योग के क्षेत्र में दिए जाने वाले स्वामी विवेकानंद सम्मान के लिए भी चयनित किया गया है। 


राज्य सरकार के योग आयोग के सागर के जिला अध्यक्ष योगाचार्य विष्णु आर्य के मार्गदर्शन में सागर की अनेक संस्थाओं में  इन दिनों 21 जून को आयोजित होने वाले योग दिवस की तैयारिया की जा रही है। इसके साथ ही योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान सागर में नियमित योगाभ्यास और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है। 

योगाचार्य विष्णु आर्य ने कहा है कि  हमारा उद्देश्य  हमारी गौरवशाली परंपरा योग विज्ञान को जन जन तक पहुंचाना है।  हमारे शारीरिक ,मानसिक और आध्यात्मिक सभी तरह की उन्नति का मार्ग योग विज्ञान में है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को शुरुआत कराकर इसे पुनरस्थापित  करने का काम किया है।

फर्जीवाड़ा : सागर जिले में 1900 से अधिक अतिशेष शिक्षक पदस्थ : ब्लाक मुख्यालयों पर जमे है शिक्षक, ग्रामीण इलाको में शिक्षक को तरस रहे है स्कूल

____

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने



___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________


Share:

Jabalpur News : BJP मंडल अध्यक्ष सहित तीन पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज: अवेध रेत उत्खनन कराते थे नेता : अवैध रेत खदान धंसने से हुई थी तीन मजदूरों की मौत

Jabalpur News : BJP मंडल अध्यक्ष सहित तीन पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज: अवेध रेत उत्खनन कराते थे नेता : अवैध रेत खदान धंसने से हुई थी तीन मजदूरों की मौत


तीनबत्ती न्यूज : 13 जून ,2024

जबलपुर :  मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के गोसलपुर थाना अंतर्गत ग्राम कटरा में अवैध रेत भंडारण से उत्खनन के दौरान खदान धंसने से हुई तीन मजदूरों की मौत के मामले मे  पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर ही लिया। पुलिस ने अवैध उत्खनन के मामले में सिहोरा क्षेत्र के भाजपा मंडल अध्यक्ष अंकित तिवारी, मोनू भदौरिया व चिंटू के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। 

Bribe News : Katni News: जनपद पंचायत के लेखापाल और सचिव को 6 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने : पंचायत सचिव से रिश्वत लेते गिरफ्तार

रेत खदान में दबने से हुई थी तीन मजदूरों की मौत

इसी पांच जून को  जबलपुर जिले के गोसलपुर थानातंर्गत ग्राम कटरा रमखिरिया में अवैध रेत का पहाड़ धंसकने से आधा दर्जन से अधिक मजदूर उसमें दब गये थे। उक्त हादसे में मां-बेटे सहित तीन लोगों की मौत हो गई और  तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

Sagar New BusStand : चार्टेड बस सहित समस्त बसों का संचालन होगा नए बस स्टैंड से : नही आएंगी बसे सिविल लाईन से होती हुई

पुलिस ने जेसीबी व अन्य उपकरणों की मदद से रेस्क्यू कर रेत में दबे लोगों को बाहर निकाला था। उक्त हादसे में मुन्नी बाई पति छगन दास (50), उनका बेटा 35 वर्षीय मुकेश निवासी ग्राम कटरा गोसलपुर व राज कुमार पिता कैलाश खटीक (25) निवासी ग्राम कटरा गोसलपुर की मौत हो गई थी। वहीं खुशबू पति विनोद, सावित्री पति अनु व चांदनी पिता राजू गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हें उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

MP News : पूर्व BJP विधायक की पेस्टिसाएड्स फैक्टरी में लगी भीषण आग : भोपाल, रायसेन, बीना से पहुंची फायर ब्रिगेड

घटना की  जांच के बाद पुलिस ने तीन लोगों पर केस दर्ज कर लिया है।  गौसलपुर थाना पुलिस के मुताबिक बीजेपी मंडल अध्यक्ष अंकित तिवारी, मोनू भदौरिया व चिंटू के खिलाफ धारा 304, 308 तथा 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। सोनू भदौरिया और चिंटू ठाकुर अवेध खदान चलाते थे। जबकि अंकित तिवारी ट्रेक्टर से रेत का परिवहन करता था।

वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________


Share:

Bribe News : Katni News: जनपद पंचायत के लेखापाल और सचिव को 6 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने : पंचायत सचिव से रिश्वत लेते गिरफ्तार

Bribe News : Katni News: जनपद पंचायत के लेखापाल और सचिव  को 6 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने : पंचायत सचिव से रिश्वत लेते गिरफ्तार


Lokayukta Raid lokayukta

तीनबत्ती न्यूज : 13 जून, 2024

कटनी : लाेकायुक्त पुलिस जबलपुर  ने कटनी जिले की  जनपद पंचायत बड़वारा में पदस्थ कि प्रभारी लेखापाल व उसके सचिव को  6 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया  है। लिपिक ने एक ग्राम पंचायत सचिव से उसकी एरियर्स की राशि का भुगतान कराने के एवज में रिश्वत ली थी। 

Jabalpur News : BJP मंडल अध्यक्ष सहित तीन पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज: अवेध रेत उत्खनन कराते थे नेता : अवैध रेत खदान धंसने से हुई थी तीन मजदूरों की मौत

निलंबित हुआ था सचिव ,बहाली के बाद मांगा एरियर

लोकायुक्त पुलिस जबलपुर के डीएसपी दिलीप झरबड़े के अनुसार  कटनी जिले की ढीमरखेड़ा जनपद पंचायत की पिपरिया शुक्ल ग्राम पंचायत में पदस्थ सचिव जितेन्द्र सिंह बघेल पर वर्ष 2018 में निलंबन की कार्रवाई हुई थी। जिसके बाद वर्ष 2023 में वह बहाल हो गया। उस दौरान वह बड़वारा जनपद पंचायत की लुरमी ग्राम पंचायत में सचिव के पद पर पदस्थ था।बहाली के बाद उसको स्थानांतरित करते हुए ढीमरखेड़ा जनपद पंचायत भेज दिया गया। निलंबन अवधि की एरियर्स राशि के भुगतान को लेकर सचिव जितेन्द्र ने जनपद पंचायत बड़वारा में आवेदन दिया था और उसके एरियर्स की राशि लगभग 7 लाख रूपये थी, जिसका भुगतान कराने के नाम पर बड़वारा में पदस्थ  प्रभारी लेखापाल लिपिक संजय चतुर्वेदी व जनपद में अटैच सचिव आशीष दुबे ने मिलकर उससे 7 हजार रूपये की मांग रिश्वत के रूप में की थी।

Sagar New BusStand : चार्टेड बस सहित समस्त बसों का संचालन होगा नए बस स्टैंड से : नही आएंगी बसे सिविल लाईन से होती हुई

लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ा

सचिव जितेन्द्र ने इस मामले की शिकायत लोकायुक्त एसपी जबलपुर को की थी। एसपी लोकायुक्त ने मामले का सत्यापन कराने के साथ ही डीएसपी झरबड़े के नेतृत्व में नौ सदस्यीय टीम का गठन किया। बुधवार को टीम जनपद पंचायत बड़वारा पहुंची। इस बीच सचिव जितेन्द्र ने कार्यालय में लिपिक को रिश्वत के रूप में 6 हजार रूपये दिए और बाहर निकलकर टीम को इशारा किया। इशारा पाते ही लोकायुक्त की टीम ने लिपिक संजय चतुर्वेदी को रंगेहाथ राशि के साथ पकड़ा और उसके साथ सहयोगी सचिव आशीष को भी हिरासत में लेकर कार्रवाई की।

फर्जीवाड़ा : सागर जिले में 1900 से अधिक अतिशेष शिक्षक पदस्थ : ब्लाक मुख्यालयों पर जमे है शिक्षक, ग्रामीण इलाको में शिक्षक को तरस रहे है स्कूल

____

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने



___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________
Share:

Sagar New BusStand : चार्टेड बस सहित समस्त बसों का संचालन होगा नए बस स्टैंड से : नही आएंगी बसे सिविल लाईन से होती हुई

Sagar New BusStand : चार्टेड बस सहित समस्त बसों का संचालन होगा नए बस स्टैंड से  : नही आएंगी बसे सिविल लाईन से होती हुई



तीनबत्ती न्यूज : 12 जून,2024

सागर :  कार्यालयीन आदेश के माध्यम से आरटीओ कार्यालय के समीप स्थित नवनिर्मित बस स्टेण्ड कमांक 1 एवं भोपाल रोड पर स्थित नवनिर्मित बस स्टेण्ड कमांक-2 से बसों का संचालन 15 मई से किये जाने हेतु रूट का निर्धारण किया गया था। जिसके बाद बस संचालकों से हुई चर्चानुसार सिविल लाईन चौराहा से बसों का संचालन अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक किये जाने के सम्बंध में सहमति दी गई थी।

फर्जीवाड़ा : सागर जिले में 1900 से अधिक अतिशेष शिक्षक पदस्थ : ब्लाक मुख्यालयों पर जमे है शिक्षक, ग्रामीण इलाको में शिक्षक को तरस रहे है स्कूल

वर्तमान में सिविल लाईन चौराहा एवं मेडीकल कॉलेज के सामने यात्रीगण प्रतीक्षा करते हैं एवं बसों में अनाधिकृत रूप से लोगों को बैठाया जाता है, जो कि उक्त स्थल शहर के सबसे व्यस्ततम स्थल हैं, जिससे कि अन्य यात्रियों एवं आमजन को असुविधा का सामना करना पड़ता है। यात्रीगण भी बगैर किसी सुविधा के यहां बैठे रहते हैं। स्कूल बसों के संचालन प्रारंभ होने से यातायात का दबाव और बढ़ने की संभावना है, जिससे उक्त स्थान पर दुर्घटना की संभावना बनी रहेगी। भविष्य की घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुये बसों का संचालन पूर्व निर्धारित रूट से किया जावेगा।
ये रहे रूट : 
बहेरिया तिराहा से प्रवेश करने वाली यात्री बसें

रूट क्रमांक-01ः टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, जबलपुर की ओर से आने-जाने वाली यात्री बसें मकरोनिया होते हुए बम्होरी तिराहा से आरटीओ कार्यालय के समीप स्थित
नवनिर्मित बस स्टेण्ड परिसर से ही संचालित की जावेगी।

CM HelpLine : सीएम हेल्पलाइन में शिकायते निपटाने में सागर नगर निगम आखिरी पायदान पर: भोपाल व छिंदवाड़ा ए ग्रेड में

लहदरा नाका/भोपाल रोड से प्रवेश करने वाली यात्री बसें

रूट क्रमांक-02ः भोपाल, विदिशा, खुरई, बीना, जैसीनगर की ओर से आने-जाने वाली यात्री बसें भोपाल रोड स्थित नवनिर्मित बस स्टेण्ड परिसर से एवं मोतीनगर चौराहा से धर्माश्री होते हुए राजघाट तिराहा से आरटीओ कार्यालय के समीप स्थित नवनिर्मित बस स्टेण्ड से ही संचालित की जावेगी।

गढ़पहरा तिराहा से प्रवेश करने वाली यात्री बसें

रूट क्रमांक-03 ग्वालियर, झांसी, ललितपुर, मालथौन की ओर से आने-जाने वाली
यात्री बसें

 भैंसा तिराहा बायपास से बहेरिया फोर लाईन से बम्होरी तिराहा से आरटीओ कार्यालय के समीप स्थित नवनिर्मित बस स्टेण्ड परिसर से ही संचालित की जावेगी।  भैंसा तिराहा से मण्डी बायपास होते हुये भोपाल रोड पर स्थित नवनिर्मित बस स्टेण्ड परिसर से संचालित की जावेगी।

बम्होरी तिराहा से प्रवेश करने वाली यात्री बसें

रूट क्रमांक-04ः- नरसिंहपुर, रहली की ओर से आने जाने वाली यात्री बसे बम्होरी तिराहा से आरटीओ कार्यालय के समीप स्थित नवनिर्मित बस स्टेण्ड परिसर से ही संचालित की जावेगी।

चार्टेड बसे भी चलेंगी स्टेंड से
चैतन्य अस्पताल कन्डया परिसर से संचालित चार्टेड बसों का संचालन भी नवनिर्मित बस स्टैण्ड कमांक 1 एवं 2 से किया जायेगा। इन रूट के अतिरिक्त अन्य रूट पर बसों का संचालन करने पर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

____

Sagar Loksabha Election Result : सागर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ .लता वानखेड़े 4,71,222 वोट से जीती ▪️सर्वाधिक लीड सुरखी से सबसे कम बीना विधानसभा से

____

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने



___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________

Share:

Sagar News : निजी स्कूलों का निरीक्षण: पारस विद्या बिहार सहित जिले की स्कूलों की जांच हुई : लेब से लेकर फर्नीचर आदि को देखा ▪️जानकारी देने वाले का नाम रहेगा गोपनीय

Sagar News : निजी स्कूलों का निरीक्षण: पारस  विद्या बिहार सहित जिले की स्कूलों  की जांच हुई : लेब से लेकर फर्नीचर आदि को देखा

▪️जानकारी देने वाले का नाम रहेगा गोपनीय 




सागर 12 मई 2024
मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री दीपक आर्य के आदेश पर सागर जिले के सभी निजी विद्यालयों का निरीक्षण प्रारंभ किया गया है। निरीक्षण के तहत दो दर्जन से अधिक बिंदुओं पर सूक्ष्मता के साथ जांच की जा रही है। गड़बड़ी मिलने पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
 एसडीएम की अध्यक्षता में दल का गठन कर सभी एसडीएम अपने दल के साथ अपने-अपने अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले निजी विद्यालयों की जानकारी एकत्रित कर कलेक्टर श्री दीपक आर्य  के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।



कलेक्टर श्री दीपक आर्य  के द्वारा विगत दिवस में दो दर्जन से अधिक बिंदुओं पर निजी विद्यालयों की जानकारी एकत्रित करने के निर्देश दिए गए थे, जिसके परिप्रेक्ष्य में आज सागर शहर के निजी विद्यालयों का निरीक्षण सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग ने जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद जैन सहित अपने दल के साथ प्रारंभ की।


श्रीमती गर्ग ने सर्वप्रथम आज जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद जैन, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती रेणु परस्ते, श्री मनोज तिवारी, प्राचार्य श्री के जैन के साथ पारस विद्या विहार स्कूल पहुंचकर निरीक्षण किया एवं दो दर्जन से अधिक बिंदुओं की जानकारी के संबंध में जानकारी एकत्रित की। उन्होंने विद्यालय का भौतिक सत्यापन भी किया। इसी प्रकार बंडा अनुविभागीय अधिकारी श्री संदीप सिंह परिहार ने  संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग कार्यालय में पदस्थ सहायक संचालक श्री एम कुमार के साथ अनु विभाग के अंतर्गत आने वाले निजी विद्यालयों  का निरीक्षण किया।
बीना एसडीएम श्री देवेंद्र प्रताप सिंह ने  भी बीना अनु विभाग के अंतर्गत आने वाले निजी विद्यालयों का निरीक्षण किया एवं आवश्यक जानकारी प्राप्त की। अनु विभाग के अधिकारी रहली श्री गोविंद दुबे के द्वारा प्रतिष्ठा अकादमी रहली का निरीक्षण किया एवं जानकारी एकत्र की। अनुविभागीय अधिकारी श्री मुनव्वर खान द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ अतिरिक्त परियोजना अधिकारी श्री अभय श्रीवास्तव के साथ देवरी की निजी स्कूलों का निरीक्षण किया। सागर एसडीएम श्री विजय डेहरिया ने अपने दल के साथ सागर ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत पथरिया जाट एवं मेंनपानी के निजी विद्यालयों का निरीक्षण किया।

जानकारी रहेगी गोपनीय

निजी विद्यालयों के संबंध में यदि  कोई व्यक्ति/छात्र - छात्राएं या अभिभावक किसी प्रकार की जानकारी देना चाहता है तो वह जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से दे सकता है। उन्होंने कहा कि आप सभी की जानकारी गोपनीय रखी जाएगी एवं उस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

____

Sagar Loksabha Election Result : सागर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ .लता वानखेड़े 4,71,222 वोट से जीती ▪️सर्वाधिक लीड सुरखी से सबसे कम बीना विधानसभा से

____

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने



___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



Share:

Archive