
MP News : पूर्व BJP विधायक की पेस्टिसाएड्स फैक्टरी में लगी भीषण आग : भोपाल, रायसेन, बीना से पहुंची फायर ब्रिगेडतीनबत्ती न्यूज : 12 जून, 2024विदिशा : मध्यप्रदेश के विदिशा में पीतल मिल साथ इंडस्ट्रियल एरिया में एक पेस्टीसाइड फैक्ट्री में आज बुधवार को सुबह भीषण आग लग गई।मौके पर मौजूद 4 फायर ब्रिगेड आग बुझाने में जुटी हैं। भोपाल ,रायसेन और बीना से केमिकल की आग बुझाने वाली फोम की फायर ब्रिगेड भी बुलाई गई है। ये धुआं 10 किमी दूर से भी दिख रहा है।यह केमिकल...