CM HelpLine : सीएम हेल्पलाइन में शिकायते निपटाने में सागर नगर निगम आखिरी पायदान पर: भोपाल व छिंदवाड़ा ए ग्रेड में

CM HelpLine : सीएम हेल्पलाइन में शिकायते निपटाने में सागर नगर निगम आखिरी पायदान पर : भोपाल व छिंदवाड़ा ए ग्रेड में


तीनबत्ती न्यूज: 12 जून ,2024

भोपाल : मध्य प्रदेश सरकार सीएम हेल्पलाइन के जरिए जनता की शिकायतों का निराकरण करने का दावा कर रही है। लेकिन असल आंकड़े दावों की पोल खोल रहे हैं।  नगरीय निकायों के हाल बहुत बुरे है ।  उनकी शिकायत सुनी ही नहीं जा रही है। सीएम हेल्पलाइन पर भरोसा कमजोर होता जा रहा है।हाल ही में सीएम हेल्पलाइन को लेकर नगर निगम वार आंकड़े जारी हुए हैं जिसमें 16 में से 14 नगर निगम फिसड्डी साबित हुए हैं। सागर नगर निगम शिकायते  निपटाने में फिसड्डी साबित हुआ है। वह अंतिम पायदान पर है। वहीं सिर्फ भोपाल और छिंदवाड़ा  नगर निगम टॉप पर है। 

MP News : पूर्व BJP विधायक की पेस्टिसाएड्स फैक्टरी में लगी भीषण : भोपाल, रायसेन, बीना से पहुंची फायर ब्रिगेड

सीएम हेल्पलाइन में आई शिकायतों के निपटारे में भोपाल और छिंदवाड़ा नगर निगम को ए ग्रेड मिला है। जबलपुर और उज्जैन को बी ग्रेड, इंदौर को सी और सागर नगर निगम को डी ग्रेड मिला है। छिंदवाड़ा निगम ने सबसे अधिक 87.92% स्कोर के साथ प्रदेश में अव्वल स्थान हासिल किया है वहीं भोपाल नगर निगम को 83.48 स्कोर के साथ दूसरा स्थान मिला है।जबलपुर 75 के स्कोर के साथ, तो उज्जैन 74.33 और रीवा 73.51 के स्कोर के साथ बी ग्रेड ही हासिल कर सका है। इंदौर 68.01 स्कोर और ग्वालियर 65.66 स्कोर लेकर सी ग्रेड ले सके हैं। 59.4 के स्कोर के साथ सागर डी ग्रेड लेकर नगर निगमों में सबसे नीचे रहा है।इंदौर में सबसे अधिक 5507 शिकायतें - 16 नगर निगमों में से इंदौर में मई के महीने में सबसे अधिक 5507 शिकायतें मिली। भोपाल नगर निगम में 4760 और ग्वालियर में 3847 शिकायतें मिलीं। जबलपुर में 2721 शिकायतें मिली जबकि छिंदवाड़ा में कुल 283 शिकायतें प्राप्त हुईं।

फर्जीवाड़ा : सागर जिले में 1900 से अधिक अतिशेष शिक्षक पदस्थ : ब्लाक मुख्यालयों पर जमे है शिक्षक, ग्रामीण इलाको में शिक्षक को तरस रहे है स्कूल

ग्रेडिंग में इन शिकायतों को शामिल किया ग्रेडिंग में 60% ऐसी शिकायतें ली गईं जो संतुष्टि के साथ बंद हुईं। खराब तरीके से बंद (10%) और अटेंड नहीं की गई (10%) शिकायतें भी जोड़ी गईं। ऐसी शिकायतें भी शामिल की गई जो 50 दिनों से अधिक लंबित रहीं।


____

Sagar Loksabha Election Result : सागर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ .लता वानखेड़े 4,71,222 वोट से जीती ▪️सर्वाधिक लीड सुरखी से सबसे कम बीना विधानसभा से

____

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने



___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________


Share:

जल संकट : सागर में 30 फीट गहरे कुएं में उतरकर पानी भरा युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र यादव ने

जल संकट : सागर में 30 फीट गहरे कुएं में उतरकर पानी भरा युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र यादव ने 


तीनबत्ती न्यूज : 11 जून ,2024

सागर : बीते दिनों नरयावली विधानसभा के मारा इमलिया गांव की एक तस्वीर मीडिया में वायरल हुई थी जिसने अब तूल पकड़ लिया है तस्वीर में ग्राम की महिलाएं अपनी जान जोखिम में डालकर 30 फीट गहरे कुए में उतरकर पानी भर रही थीं। जिसके वायरल होते ही पूरे प्रदेश के अंदर प्रदेश की भाजपा सरकार और नरयावली से भाजपा विधायक की कार्यप्रणाली पर सवालिया चिन्ह लगना शुरू हो गए उक्त पानी की भीषण समस्या को गंभीरता पूर्वक लेते हुए मंगलवार को मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह यादव, पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी,युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल चौबे,शादाब खान,अशरफ खान एवं सैकड़ो की संख्या में युवक कांग्रेस कार्यकर्ता नरयावली विधानसभा के मारा इमलिया गांव में ग्रामीणों के बीच पहुंचे इस दौरान क्षेत्र की जनता में भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर आक्रोश देखने को मिला ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से कांग्रेसजनों को अवगत कराया। 

_____________

देखे : भीषण जल संकट में गांववालो के साथ कुएं से पानी भरा मितेन्द्र सिंह ने


__________

इस दौरान मितेन्द्र दर्शन सिंह यादव, सुरेंद्र चौधरी,राहुल चौबे, अशरफ खान आदि ने ग्रामीणों के साथ 30 फीट गहरे कुएं में उतरकर पानी भरकर सरकार को आईना दिखाते हुए उस जोखिम को महसूस किया जो क्षेत्र के ग्रामीण हर रोज महसूस कर रहे है। पश्चात कांग्रेसजनों ने नरयावली तहसील कार्यालय पहुंचकर ग्रामीणों की विभिन्न बुनियादी समस्याओं का महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार व प्रशासनिक अधिकारियों को सौंप कर ग्राम मारा इमलिया में व्याप्त पानी की समस्या का निराकरण तीन दिनों में करने की पुरजोर मांग करते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। 


युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र सिंह यादव के सागर जिले की सीमा में प्रवेश करने पर राहतगढ़ में युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल चौबे के साथ युवा कांग्रेसियों ने उनकी अगवानी की तथा युकां अध्यक्ष मितेन्द्र सिंह यादव के नरयावली विधान सभा मुख्यालय पहुंचने पर युवाओं के हुजूम ने युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान,राजा बुंदेला,जयदीप तिवारी, विकास तिवारी, धर्मेंद्र यादव आदि के साथ जमकर आतिशबाजी कर ढोल धमाकों के साथ भव्य अगवानी की तथा युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र सिंह यादव और पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी,शादाब खान आदि का फूल मालाओं व साफा बांधकर आत्मीय स्वागत किया। 

ये रहे मोजूद

इस दौरान पूर्व विधायक सुनील जैन,युवा कांग्रेस पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव राकेश राय, संभागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर,दुलारे यादव, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव आशीष चौबे,राजा बुंदेला,अक्षय दुबे,जयदीप तिवारी,विकास तिवारी, निखिल चौकसे, जितेंद चौधरी,कार्तिकेय रोहण, नीलेश अहिरवार,संजय रोहिदास, अंकेश जैन, संदीप चौधरी,सागर साहू,कन्नू कोरी, रानू खान,जैद खान,धर्मेंद्र यादव, हर्ष वर्धन कुर्मी,दीपक कुर्मी,एम आई खान, समीर मकरानी,राहुल अहिरवार यूनुस खान,खिलान सिंह, शेख जावेद,देव सिंह राजपूत,अफजल खान, आनंद सोनी, राघवेंद्र सिंह, मंगल पटेल, पीतम अहिरवार, छतर सिंह, देवेंद्र आदिवासी,बाबू लाल आदिवासी,देवी अहिरवार,धर्मेंद्र अहिरवार,खेम चंद, सुरेश पटेल,ऊदल चढ़ार,शुभम सोनी,संतोष सोनी संतोष राय,देवकीनंदन कुर्मी, शिवराम अहिरवार, रघुवीर वर्मा,मन्नू लाल,महेंद्र पटेल, दिनेश यादव,नबाब खान,दुर्गेश अहिरवार,नरेश राजा राय, सिकन्दर राइन, रोहित सिंह,अभिषेक अहिरवार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन व ग्रामीण मौजूद थे।

____

Sagar Loksabha Election Result : सागर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ .लता वानखेड़े 4,71,222 वोट से जीती ▪️सर्वाधिक लीड सुरखी से सबसे कम बीना विधानसभा से

____

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने



___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________




Share:

Sagar News:निजी स्कूलों का निरीक्षण शुरू : छात्र अभिभावक दे सकते हैं जानकारी

Sagar News:निजी स्कूलों का निरीक्षण शुरू :  छात्र अभिभावक दे सकते हैं  जानकारी



तीनबत्ती न्यूज : 11 जून,2024
सागर :  मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री दीपक आर्य के आदेश पर सागर जिले के सभी निजी विद्यालयों का निरीक्षण प्रारंभ किया गया है। जिसमें एसडीएम की अध्यक्षता में दल का गठन कर सभी एसडीएम अपने दल के साथ अपने-अपने अनु विभाग के अंतर्गत आने वाले निजी विद्यालयों की जानकारी एकत्रित कर कलेक्टर श्री दीपक आर्य  के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।



कलेक्टर श्री दीपक आर्य के द्वारा विगत दिवस दो दर्जन से अधिक बिंदुओं पर निजी विद्यालयों की जानकारी एकत्रित करने के निर्देश दिए गए थे, जिसके परिपेक्ष्य में आज सागर शहर के निजी विद्यालयों का निरीक्षण सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग ने जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद जैन सहित अपने दल के साथ प्रारंभ की।



इन स्कूलों में पहुंचा प्रशासन

  श्रीमती गर्ग ने सर्वप्रथम सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल पहुंचकर निरीक्षण किया एवं दो दर्जन से अधिक बिंदुओं की जानकारी के संबंध में जानकारी एकत्रित की। उन्होंने विद्यालय का भौतिक सत्यापन भी किया। इसी प्रकार उन्होंने किड्स एकेडमी स्कूल जाकर आवश्यक जानकारी प्राप्त की। इसी प्रकार बंडा अनुविभागीय अधिकारी श्री संदीप सिंह परिहार ने अपने दल के साथ अनु विभाग के अंतर्गत आने वाले निजी विद्यालयों  का निरीक्षण किया।

बीना एसडीएम श्री देवेंद्र प्रताप सिंह ने  भी बीना अनु विभाग के अंतर्गत आने वाले निजी विद्यालयों का निरीक्षण किया एवं आवश्यक जानकारी प्राप्त की। सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग ने कहा है कि सागर के निजी विद्यालयों के संबंध में यदि  कोई व्यक्ति/छात्र - छात्राएं या अभिभावक किसी प्रकार की जानकारी देना चाहता है तो वह जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से दे सकता है। उन्होंने कहा कि आप सभी की जानकारी गोपनीय रखी जाएगी एवं उस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

____

Sagar Loksabha Election Result : सागर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ .लता वानखेड़े 4,71,222 वोट से जीती ▪️सर्वाधिक लीड सुरखी से सबसे कम बीना विधानसभा से

____

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने



___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



Share:

Sagar News : बाल श्रम निषेध अभियान : मेडिकल स्टोर्स, होटल, सर्विस सेंटरों पर हुई कार्यवाई

Sagar News : बाल श्रम निषेध अभियान : मेडिकल स्टोर्स, होटल, सर्विस सेंटरों पर हुई कार्यवाई



तीनबत्ती न्यूज : 11 जून,2024
सागर : कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देशन में 30 जून तक बाल श्रम निषेध हेतु चलाए जा रहे जनजागरण अभियान के तहत आज श्रम विभाग सागर के श्रम निरीक्षक, एन जी ओ स- कृषक सहयोग संस्थान  अनिल रैकवार, आवास संस्था सागर से श्रीमती मालती पटेल , युवा विकास मंडल से जिला समन्वयक श्री अशोक सूर्या , श्री  राहुल राजे के साथ जिले के विभिन्न स्थानों पर बाल श्रम नियोजित नहीं किये जाने के संबंध में दुकानों ,संस्थानों के नियोजकों को जनजागरण के माध्यम में सचेत किया गया व बाल श्रम अधिनियम के दंडनीय प्रावधानों से अवगत कराया गया।


इन पर हुई कार्यवायी

अधिनियम का उल्लंघन कर किशोर श्रमिक नियोजित करने पर संस्थान कार्तिकेय डोसा सेंटर गर्ल्स डिग्री कॉलेज के पास पुराना बस स्टेंड सागर , शिव शक्ति सर्विसेस अटल पार्क के पास मेडिकल कॉलेज रोड सागर, जैन किराना एवम बेकरी मेडिकल कॉलेज रोड सागर ,मा सर्विसेस सेंटर एंड ऑटो पार्ट्स मेडिकल कॉलेज रोड सागर पर अधिनियम अनुसार कार्यवाही की गयी तथा आशीर्वाद मेडिकल स्टोर मेडिकल कॉलेज रोड सागर,


 साहू मेडिकल स्टोर मेडिकल कॉलेज रोड सागर, मनीष मेडिकल स्टोर मेडिकल कॉलेज रोड सागर ,रितु मेडिकल स्टोर मेडिकल कॉलेज रोड सागर में अधिनियम की अन्य धाराओ के  अंतर्गत उल्लंघन पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की गयी। उपस्थित आम जनों को भी बच्चों से कार्य ना करवाने तथा उन्हें 18 वर्ष तक स्कूल भेजने के संबंध में जनजागृत किया गया।


____

Sagar Loksabha Election Result : सागर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ .लता वानखेड़े 4,71,222 वोट से जीती ▪️सर्वाधिक लीड सुरखी से सबसे कम बीना विधानसभा से

____

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने



___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________


Share:

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं धर्मेंद्र प्रधान से मिले खाद्य मंत्री गोविंद राजपूत ▪️ समग्र विकास को लेकर केंद्रीय मंत्रियों से की चर्चा

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं धर्मेंद्र प्रधान से मिले खाद्य मंत्री गोविंद राजपूत

 ▪️ समग्र विकास को लेकर केंद्रीय मंत्रियों से की चर्चा

 


तीनबत्ती न्यूज : 11 जून ,2024

सागर : तीसरी बार केंद्र में बनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में दूरसंचार वा पूर्वाेत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय जैसा महत्वपूर्ण विभाग ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिया गया है । मप्र के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर उन्हें पुनः केंद्रीय मंत्री बनाए जाने एवं महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिस तरह आपने देश तथा प्रदेश में पिछली सरकार के महत्वपूर्ण विभाग का निर्वहन करते हुए विकास के नए आयामों पर देश और प्रदेश को पहुंचाया है। उसी प्रकार इस नई जिम्मेदारी में भी आपका अनुभव और दूरदर्शिता देश प्रदेश को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी । श्री राजपूत ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मध्यप्रदेश के विकास के संबंध में भी विस्तृत चर्चा की । 



डॉ हरि सिंह गौर से जुड़ी है लोगों की आस्था: श्री राजपूत 

 मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से भेंट कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। श्री राजपूत ने प्रदेश में शिक्षा को लेकर विस्तृत चर्चा करते हुए सागर वासियों की वर्षों पुरानी मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से डॉ सर हरि सिंह गौर को भारत रत्न दिए जाने के संबंध में चर्चा कर प्रदेश की ओर से अपना पक्ष रखा। श्री राजपूत ने कहा कि डॉ गौर से लोगों की आस्थाएं जुड़ी है। उन्हें भारत रत्न दिया जाए, जिस पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही इस संबंध में चर्चा की जाएगी।


____

Sagar Loksabha Election Result : सागर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ .लता वानखेड़े 4,71,222 वोट से जीती ▪️सर्वाधिक लीड सुरखी से सबसे कम बीना विधानसभा से

____

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने



___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________


Share:

Sagar : रेत से ओवरलोड दो डंपरों को किया गया जप्त

Sagar : रेत से ओवरलोड  दो डंपरों को किया गया जप्त



तीनबत्ती न्यूज : 11 जून ,2024

सागर कलेक्टर श्री दीपक आर्य के द्वारा भू माफियाओं एवं अवैध उत्खनन को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में एसडीएम जैसीनगर रोहित वर्मा ने बताया कि जैसीनगर सिलवानी स्टेट हाईवे पर लगातार ओवरलोड ट्रक एवं अवैध उत्खनन वाले ट्रको की जांच की जा रही है।
 तहसीलदार श्री सुनील वाल्मीकि द्वारा आज कार्रवाई करते हुए  ओवरलोड ट्रको को जप्त कर जैसीनगर पुलिस को सौंपा गया।




 तहसीलदार श्री सुनील वाल्मीकि ने बताया कि स्टेट हाईवे क्रमांक 15 पर लगातार दुर्घटनाएं हो रही है। आज निरीक्षण के दौरान ट्रक क्रमांक एमपी 15 एच ए 1384 एवं एमपी 15 जेड ई 8884 की चेकिंग की गई, जिसमें क्षमता से ज्यादा रेत का भराव कर ओवरलोड किया गया था। उसे तत्काल जप्त कर जैसीनगर पुलिस के सुपुर्द किया गया।

____

Sagar Loksabha Election Result : सागर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ .लता वानखेड़े 4,71,222 वोट से जीती ▪️सर्वाधिक लीड सुरखी से सबसे कम बीना विधानसभा से

____

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने



___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________


Share:

जल गंगा संवर्धन अभियान : सीएम डा मोहन यादव आयेंगे सागर 13 जून को

जल गंगा संवर्धन अभियान  : सीएम डा मोहन यादव आयेंगे सागर 13 जून को


तीनबत्ती न्यूज : 11 जून,2024

सागर: जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत  13 जून को मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के नगर आगमन को दृष्टिगत रखते हुये मंगलवार को विधायक  शैलेन्द्र जैन, महापौर प्रतिनिधि  सुशील तिवारी, निगमाध्यक्ष  वृन्दावन अहिरवार, पुलिस अधीक्षक  अभिषेक तिवारी, निगमायुक्त श्री राजकुमार खत्री ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ सागर तालाब, सूबेदार वार्ड स्थित गुलाब बाबा मंदिर के सामने दुबे तालाब, लक्ष्मीपुरा बाबड़ी एवं चकराघाट सहित विभिन्न स्थानांेका निरीक्षण किया तथा आवश्यक सुझाव दिये।


उल्लेखनीय है कि शासन के आदेशानुसार 5 जून से 16 जून तक चलाये जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत प्राचीन जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन हेतु नगर पालिक निगम सागर द्वारा प्रारंभ किये गये तालाब के घाटों, बाबड़ी एवं शहर के 48 वार्डो में चिन्हित किये गये सार्वजनिक कुओं की सफाई का कार्य किया जा रहा है। जल गंगा संवर्धन अभियान के शुभारंभ अवसर पर 6 जून को महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं, स्व सहायता की महिलाओं एवं गणमान्य नागरिकांे द्वारा चकराघाट पर श्रमदान कर घाटों की सफाई की गई साथ ही अभियान के प्रति लोगों में जन जागृति लाने के उद्देश्य से शहर के मुख्य मार्गो से महिलाओं ने कलश यात्रा निकालकर प्राचीन जन स्त्रोतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन का संदेश दिया।
निरीक्षण के दौरान पार्षद श्री धर्मेन्द्र खटीक, रूबी कृष्णकुमार पटैल, विशाल खटीक, रिशांक तिवारी, उपायुक्त एस.एस.बघेल, प्रमेन्द्र गोलू रिछारिया सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
Share:

महाराणा प्रताप की स्थापित होगी भव्य प्रतिमा: महापौर प्रतिनिधि ने किया स्थल निरीक्षण


महाराणा प्रताप की स्थापित होगी भव्य प्रतिमा: महापौर प्रतिनिधि ने किया स्थल निरीक्षण


तीनबत्ती न्यूज : 10 जून,2024

सागर :  महापौर प्रतिनिधि डॉ.सुशील तिवारी ने नये नगर निगम कार्यालय भवन के सामने खेल परिसर के पास करीब 1 करोड़ की लागत से स्थापित की जा रही महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा स्थल का नगर निगम के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान महापौर प्रतिनिधि डॉ.सुशील तिवारी ने बताया कि पूर्व नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्रसिंह जी द्वारा खेल परिसर के पास नये नगर निगम कार्यालय भवन के सामने महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा स्थापित कराने के लिये 1 करोड़ रूपये राशि की स्वीकृति प्रदान की गई थी ।उक्त राशि से प्रतिमा स्थापित की जायेगी। उन्होंने बताया कि उक्त कार्य भोपाल की ट्रिया रियल स्टेट डेव्लपर्स एवं प्रभात मूर्तिकला केन्द्र ग्वालियर द्वारा किया जा रहा है। जिसमें लगभग 60 लाख रूपये की लागत से महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा स्थापित सहित 40 लाख रूपये की लागत से फाउंडेशन एवं सौन्दर्यीकरण आदि कार्य किये जायेंगे। 

Chess Palyer Abhijeet Awasthi: इंटरनेशनल शतरंज खिलाड़ी अभिजीत मिले महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी से:जताया आभार

उन्होंने महाराणा प्रताप जी प्रतिमा स्थापित करने का कार्य कर रही दोनों एंजेसियों के प्रतिनिधियों से कहा कि यह कार्य प्राथमिकता के साथ समन्वय बनाकर जल्दी से जल्दी पूर्ण करें अगर कार्य में कोई परेशानी हो तो तत्काल अवगत करायें जिससे उसे दूर किया जा सकें।

निरीक्षण के दौरान श्री रिशांक तिवारी, उपयंत्री संयम चतुर्वेदी, आयुष शुक्ला, ट्रिया रियल स्टेट डेव्लपर्स एवं प्रभात मूर्तिकला केन्द्र ग्वालियर की एंजेसी के प्रतिनिधि सहित अन्य निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

____

Sagar Loksabha Election Result : सागर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ .लता वानखेड़े 4,71,222 वोट से जीती ▪️सर्वाधिक लीड सुरखी से सबसे कम बीना विधानसभा से

____

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने



___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________


Share:

Archive