नगर निगम इंजीनियर से बोले BJP विधायक शैलेंद्र जैन : नौकरी करो, प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग करो, समय मत काटो ▪️डीडी कॉम्प्लेक्स, म्युनिसिपल स्कूल मल्टीलेवल पार्किंग और साबूलाल मार्केट, बड़ी नदी का किया निरीक्षण ▪️ सड़क जाम में फंसे तो हटाया आटो रिक्शा

नगर निगम इंजीनियर से बोले BJP विधायक शैलेंद्र जैन : नौकरी करो,  प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग करो, समय मत काटो

▪️डीडी कॉम्प्लेक्स, म्युनिसिपल स्कूल मल्टीलेवल पार्किंग और साबूलाल मार्केट, बड़ी नदी का किया निरीक्षण

▪️ सड़क जाम में फंसे तो हटाया आटो रिक्शा



तीनबत्ती न्यूज : 10 जून, 2024
सागर. शहर के बीचों-बीच चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण सोमवार को विधायक शैलेंद्र जैन ने नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार और नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री के साथ किया। सबसे पहले विधायक जैन ने कटरा बाजार स्थित पंडित दीनदयाल कमर्शियल कॉम्प्लेक्स के निर्माण कार्य देखे। यहां उन्होंने कॉम्प्लेक्स के सभी फ्लोर का निरीक्षण किया। दूसरे फ्लोर पर बीम और सीलिंग से पानी का सीपेज होने पर उन्होंने ठेकेदार को फटकार लगाते हुए उसे ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभी से यह शिकायत आएगी तो बारिश के दौरान सीपेज की यह समस्या और बढ़ जाएगी। क्या प्रोजेक्ट इंजीनियर मॉनिटरिंग नहीं करते? इस दौरान इंजीनियर बगलें झांकते  हुए नजर आए। उन्होंने नगर निगम इंजीनियर राजकुमार साहू फटकार लगाते हुए कहा कि आप ठीक से मॉनिटरिंग करिए। दुकानों के ऊपर लगी हुई शटरिंग बोर्ड भी एक से नही है। उन्होंने इसे ठीक करने के लिए कहा है। आपकी जिम्मेदारी बनती है कि प्रोजेक्ट में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो। नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने कहा कि अभी काम की रफ्तार काफी कम है, अतिरिक्त लेबर लगाकर शीघ्र पूरा करें। 



पुरानी बिल्डिंग मूल स्वरूप में रहे, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भी बनाएं

विधायक जैन म्युनिसिपल स्कूल में मल्टीलेवल पार्किंग का  निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। यहां उन्होंने काम की रफ्तार को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सप्ताह भर में बारिश आ जाएगी, इससे पहले आप मल्टीलेवल पार्किंग की नींव का काम पूरा कर लें। ध्यान रहे स्कूल ग्राउंड के अंदर पुरानी बिल्डिंग अपने मूल स्वरूप में रहे। इस बिल्डिंग का उपयोग प्रतियोगी परीक्षाओं की क्लासेस लगाने के लिए किया जाएगा। इसी बिल्डिंग से लगी हुई करीब 5 हजार वर्गफीट फीट जमीन पर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाएं। उन्होंने ठेकेदार से पूछा कि यहां कार्यक्रम करने के लिए एक सेंटर का निर्माण भी किया जाना है। जिस पर ठेकेदार ने बताया कि मल्टीलेवल पार्किंग के थर्ड फ्लोर पर यह सेंटर बनाया जाएगा। जिसमें 2000 लोगों के बैठने की क्षमता होगी। विधायक जैन ने कहा कि इसे इंदौर के कन्वेंशन सेंटर की तर्ज पर बनाएं जिसे अस्थाई पार्टीशन करके आवश्यकता अनुसार छोटा–बड़ा किया जा सके। 

Chess Palyer Abhijeet Awasthi: इंटरनेशनल शतरंज खिलाड़ी अभिजीत मिले महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी से:जताया आभार

बड़ी नदी के पास एक और घाट बनाने का करें प्लान तैयार

विधायक जैन ने नगर निगम अध्यक्ष और आयुक्त के साथ साबूलाल मार्केट में चल रहे निर्माण का निरीक्षण किया और निर्माण एजेंसी को यहां कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने नए बस स्टैंड के पहले छोटी नदी का निरीक्षण किया। आयुक्त से उन्होंने यहां सीमांकन करने के लिए कहा है। इसके बाद उन्होंने अमृत प्रोजेक्ट के तहत बड़ी नदी के जीर्णोद्धार का काम भी देखा। उन्होंने अधिकारियों को यहां पर एक अन्य और घाट बनाने का प्लान तैयार करने को कहा। ताकि प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान सुविधा हो सके। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया, जिला महामंत्री श्याम तिवारी, मंडल अध्यक्ष विक्रम सोनी, रीतेश मिश्रा, मनीष चौबे, अभिमन्यु सोनी, निर्भय घोषी समेत नगर निगम के इंजीनियर, निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 10 जून से 16 जून 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

सड़क पर ऑटो छोड़ गया ड्राइवर, विधायक ने हटाकर ट्रैफिक जाम क्लियर कराया


शहर के विजय टॉकीज वन वे रोड पर उस वक्त जाम लग गया, जब एक ऑटो ड्राइवर बीच रोड पर अपना ऑटो छोड़कर कहीं चला गया। इस दौरान विधायक शैलेंद्र जैन, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार के साथ रोड से निकल रहे थे। वे ट्रैफिक जाम में फंस गए। तत्काल गाड़ी से निकलकर उन्होंने आगे जाकर देखा तो वहां एक ऑटो सड़क पर खड़ा हुआ था। जिसे विधायक जैन और अन्य ने धक्का देकर हटाया और ट्रैफिक जाम को क्लियर कराया। उन्होंने राहतगढ़ बस स्टैंड रेलवे क्रॉसिंग से आ रहे वाहन चालकों को भी समझाइश दी कि यह वन वे मार्ग है। यहां से केवल विजय टॉकीज से रेलवे क्रॉसिंग की ओर ही वाहन जाते हैं। इसी बीच सड़क पर गिट्टी भी पड़ी हुई थी जिसको लेकर उन्होंने संबंधित को तत्काल यह निर्माण सामग्री हटाने के लिए कहा। साथ ही पुलिस अधिकारियों को फोन लगाकर यहां ट्रैफिक व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं। ताकि जाम की स्थिति न बने।

____

Sagar Loksabha Election Result : सागर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ .लता वानखेड़े 4,71,222 वोट से जीती ▪️सर्वाधिक लीड सुरखी से सबसे कम बीना विधानसभा से

____

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने



___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________




Share:

SAGAR Crime News : बुजुर्ग महिला को नशीला पदार्थ सुंघाकर बैठाया आटो रिक्शा में: महिला से लूटे गहने

SAGAR Crime News : बुजुर्ग महिला को नशीला पदार्थ सुंघाकर बैठाया आटो रिक्शा में:  महिला से लूटे गहने


तीनबत्ती न्यूज : 10 जून, 2024

सागर : सागर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के कटरा बाजार में खरीदी करने आई महिला से दिन दहाड़े दो बदमाशों ने नशीला पदार्थ सुंघाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश महिला के गहने लेकर भागे हैं। वारदात सामने आते ही पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरे में दो संदिग्ध नजर आए हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

पुलिस के अनुसार सूबेदार वार्ड भरका निवासी मीराबाई चौधरी ने थाने में शिकायत करते हुए बताया कि वह दोपहर करीब 1 बजे घर से कटरा बाजार सामान लेने गई थी। सामान लेने के बाद करीब 2.30 बजे कटरा मस्जिद के पीछे रोड पर खड़े आटो में घर आने के लिए बैठ गई। उसी समय दो अज्ञात लड़के भी आकर आटो में बैठ गए। उन्होंने मेरे मुंह के सामने एक कागज सा कुछ फैलाया, उसके बाद मैं बेहोश सी हो गई। इसके बाद राधा तिराहा के आगे पेट्रोल पंप के सामने रोड पर आटो पहुंचा।

Chess Palyer Abhijeet Awasthi: इंटरनेशनल शतरंज खिलाड़ी अभिजीत मिले महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी से:जताया आभार

आटो रिक्शा वाले उतारकर भाग निकले

तभी मुझे होश आया तो मैंने आटो वाले से बोला कि मुझे कहां ले जा रहे हो। तब आटो वाले ने मुझसे 20 रुपए मांगे तो मैंने उसे 20 रुपए दे दिए। इसके बाद उक्त दोनों लड़के भी आटो से उतरकर रेलवे पुल के तरफ जाकर पुल के नीचे खड़े आटो में बैठकर चले गए। आटो वाला भी मुझे उतारकर चला गया। इसी दौरान मैंने अपने हाथ देख तो चूड़ियां गायब थी। गले में पहनी सोने की 24 गुरिया की माला, एक अंगूठी, सोने के टॉप्स आदि गहने गायब थे। मीराबाई ने कहा कि आटो में बैठे दो लड़के ही मेरी सोने की चूड़ियां, अंगूठी, टॉप्स और माला लेकर भागे हैं। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्जकर जांच में लिया है।

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 10 जून से 16 जून 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

 सीसीटीवी कैमरे में नजर आए संदिग्ध शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान कटरा बाजार और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए। कैमरे में दो संदिग्ध युवक नजर आए हैं जो महिला को अपने साथ ले जा रहे हैं। पीड़ित महिला ने भी उक्त संदिग्धों की पहचान की है। जिसमें एक लडका लाल रंग की शर्ट और दूसरा लडका सफेद रंग की शर्ट पहने था। पुलिस फुटेज के आधार पर दोनों की तलाश कर रही है।


छात्रों को गुमराह करने वाले जिला शिक्षा केन्द्र के एपीसी को सस्पेंड किया सागर कमिश्नर ने

____

Sagar Loksabha Election Result : सागर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ .लता वानखेड़े 4,71,222 वोट से जीती ▪️सर्वाधिक लीड सुरखी से सबसे कम बीना विधानसभा से

____

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने



___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________
Share:

Chess Palyer Abhijeet Awasthi: इंटरनेशनल शतरंज खिलाड़ी अभिजीत मिले महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी से:जताया आभार

Chess Palyer Abhijeet Awasthi: इंटरनेशनल शतरंज खिलाड़ी अभिजीत मिले महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी से:जताया आभार



तीनबत्ती न्यूज : 10 जून ,2024

सागर। पुणे में आयोजित हुई अंतरराष्ट्रीय रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता में सागर के अभिजीत अवस्थी (Chess Palyer Abhijeet Awasthi ) ने अंतरराष्ट्रीय रैपिड और ब्लैड्स रेटिंग प्राप्त कर सागर और प्रदेश का नाम रोशन किया है। अभिजीत अगले महीने श्रीलंका में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल शतरंज प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। इस उपलब्धि को लेकर अभिजीत ने आज  नगर निगम कार्यालय पहुंचे और महापौर प्रतिनिधि डा सुशील तिवारी से मुलाकात की और आभार जताया। नगर निगम सागर की महापौर श्रीमती संगीता तिवारी और सुशील तिवारी ने पुणे  में आयोजित शतरंज टूर्नामेंट के लिए अभिजीत की स्पॉन्सरशिप ली थी।  

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 10 जून से 16 जून 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय


सागर के बच्चो को दे रहे ट्रेनिंग

शतरंज खिलाड़ी अभिजीत को सागर जिले से लगाव है और बच्चो को शतरंज की ट्रेनिंग भी देते है। वे अभी तक 100 से अधिक बच्चों को शतरंज में प्रशिक्षण दे चुके हैं । भारत में पहला आयोजन जो कोरोना के बाद देश का पहला ओपन नेशनल शतरंज आयोजन जो हुआ था। वह भी अभिजीत अवस्थी ने अपने गृह क्षेत्र रहली में कराया था।

MP News: मंत्री के ओएसडी और अपर कलेक्टर को महिला ने दी रेप के केस में फंसाने की धमकी, दो करोड़ रुपये मांगे, महिला गिरफ्तार

अभिजीत डॉक्टर हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय टीम के वेस्ट जोन नेशनल में कप्तान भी रह चुके हैं।  नेशनल रैंकिंग प्राप्त अभिजीत अगले महीने श्रीलंका में आयोजित स्पर्धा में हिस्सा लेने जाएंगे। महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी ने उनको शुभकामनाए दे और कहा कि अभिजीत एक होनहार शतरंज खिलाड़ी है। वे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा को निखारेंगे और सागर जिले सहित देश प्रदेश का गौरव बढ़ाएंगे। इस मौके पर यूथ आइकॉन रिशांक तिवारी ने अभिजीत अवस्थी की हौसला आफजाई की।

छात्रों को गुमराह करने वाले जिला शिक्षा केन्द्र के एपीसी को सस्पेंड किया सागर कमिश्नर ने

____

Sagar Loksabha Election Result : सागर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ .लता वानखेड़े 4,71,222 वोट से जीती ▪️सर्वाधिक लीड सुरखी से सबसे कम बीना विधानसभा से

____

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने



___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________
Share:

Narsinghpur Road Accident : स्कूटी को मारी ट्रक ने टक्कर: दो लड़कियों की मौत,एक घायल : बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनकर लौट रही थी

Narsinghpur  Road Accident : स्कूटी को मारी ट्रक ने टक्कर: दो लड़कियों की मौत,एक घायल : बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनकर लौट रही थी


तीनबत्ती न्यूज : 09 जून, 2024

नरसिंहपुर : मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर के करेली की तीन नाबालिग लड़कियां बागेश्वर धाम के आचार्यधीरेन्द्र शास्त्री की कथा सुनकर लौट समय उनकी स्कूटी को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमे दो की मौत हो गई और एक लड़की घायल हो गई। जिसका इलाज किया जा रहा है। 

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 10 जून से 16 जून 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

करेली की तीन लड़कियां शनिवार की शाम को नवलपुर में कथा सुनने गईं थीं। कथा स्थल से दादा महाराज होते हुए टोनघाट की और निकल गईं। इसके बाद टोनघाट का रास्ता भूलने के बाद तीनों लकड़ियां स्कूटी से वापस लौट रहीं थीं, तभी बेलखेड़ी और सूरवारी के बीच में नहर के पास एक ट्रक उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में 2 किशोरियों की मौत हो गई। जिसमे  निकिता साहू पिता संतोष साहू (14) राजेंद्र वार्ड करेली, निकिता ठाकुर पिता बल्लू ठाकुर (14) निवासी करेली की मौके पर ही मौत हो गई है, इनके साथ सिमरम ठाकुर थीं जो गाड़ी चला रही थीं उसे मामूली चोट आई हैं।

MP News: मंत्री के ओएसडी और अपर कलेक्टर को महिला ने दी रेप के केस में फंसाने की धमकी, दो करोड़ रुपये मांगे, महिला गिरफ्तार

ठेमी थाना के एसआई सियाराम परिहार ने बताया कि करेली निवासी सिमरन ठाकुर निकिता ठाकुर और निकिता साहू उर्फ डाली यह तीनों अपनी परिचित सहेली स्नेहा विश्वकर्मा और उसके पति दीपक विश्वकर्मा के साथ टोन घाट की ओर से लौट रहे थे। दीपक और स्नेह अपनी अलग मोटरसाइकिल से थे।डॉली निकिता और सिमरन उनकी एक्टिवा स्कूटी से थे। इस दौरान पीछे से आ रहे ट्रक (क्रमांक UP70ET1455) के चालक ने लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाया और एक्टिवा में टक्कर मार दी।ए क्टिवा सवार निकिता साहू (डाली) और निकिता ठाकुर की मौत हो गई। वहीं सिमरन ठाकुर को मामूली चोटे आईं हैं। ट्रक को चालक साहूत पकड़ लिया गया है। मृत हुईं दो लड़कियों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

छात्रों को गुमराह करने वाले जिला शिक्षा केन्द्र के एपीसी को सस्पेंड किया सागर कमिश्नर ने

____

Sagar Loksabha Election Result : सागर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ .लता वानखेड़े 4,71,222 वोट से जीती ▪️सर्वाधिक लीड सुरखी से सबसे कम बीना विधानसभा से

____

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने



___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



Share:

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 10 जून से 16 जून 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 10 जून से 16 जून 2024 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय


Astrology   | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly

तीनबत्ती न्यूज : 10 जून , 2024

पिछला सप्ताह हमारे देश के लिए एक विशेष सप्ताह था  ।  समय अपने गति से चलता रहता है  ।  समय के इसी गति के कारण  आज मैं आपको  10 जून से 16 जून 2024 अर्थात विक्रम संवत 2081 शक संवत 1946 के ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में बताऊंगा ।

इस सप्ताह शुक्र ग्रह के अस्त होने के कारण विवाह का मुहूर्त नहीं है ।  10 जून को नामकरण और व्यापार का मुहूर्त है  ।  अन्नप्राशन और मुंडन का भी इस सप्ताह मुहूर्त नहीं है ।

इस सप्ताह 16 जून को मां गंगा का स्वर्ग से धरती पर अवतरण का दिवस मनाया जाएगा जिसे गंगा दशहरा कहते हैं ।

9 जून के 9:24 रात से 10 जून के 10:42 रात तक तथा 11 जून को सूर्योदय से 12:28 रात तक एवं 16 जून को सूर्योदय से 10:18 दिन तक सर्वार्थ सिद्ध योग है ।  

16 जून को सूर्योदय से 10:18 दिन तक अमृत सिद्ध योग है  ।  

इस सप्ताह पुष्य नक्षत्र 9 जून को 9:24 रात से 10 जून के 10:42 रात तक रहेगा ।

अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करेंगे ।

MP News: मंत्री के ओएसडी और अपर कलेक्टर को महिला ने दी रेप के केस में फंसाने की धमकी, दो करोड़ रुपये मांगे, महिला गिरफ्तार

मेष राशि

इस सप्ताह आपका आपके माता जी और पिताजी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा ।  आपके जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है  ।  भाई बहनों के साथ आपका संबंध अच्छा रहेगा  ।  धन प्राप्त होने की आशा की जा सकती है  ।  कचहरी के कार्यों में सफलता मिलने की उम्मीद कम है  ।  व्यापार अच्छा चलेगा  ।  भाग्य से कोई विशेष उम्मीद नहीं है  ।  आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना पड़ेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 10 और 11 तारीख शुभ और लाभदायक है  ।  10 और 11 तारीख को किए गए कार्यों में आपको शत प्रतिशत सफलता मिलेगी  ।  14 , 15 और 16 तारीख को आपको कोई भी कार्य पूर्ण सावधानी से करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रातः काल स्नान के उपरांत तांबे के पत्र में जल ,अक्षत और लाल पुष्प लेकर भगवान सूर्य को अर्पण करें सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

लाखा बंजारा झील के पास बेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बनकर हुआ तैयार ▪️झील किनारे बिछाई पाईपलाईन से बहकर आने वाला शहर का गंदा पानी डब्लू डब्लू टी पी से पुनः उपयोगी बनेगा

वृष राशि

इस सप्ताह आपको कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है  ।  गलत रास्ते से धन आने का योग है  ।  स्वास्थ्य कभी अच्छा और कभी बुरा रहेगा  ।  धन पर्याप्त मात्रा में आएगा   ।   पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी समस्या हो सकती है  ।  संतान से आपको पूरी मदद मिलेगी ।  इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 जून शुभ है  ।   12 और 13 जून को आपके द्वारा किए गए समस्त कार्य सफल होंगे ।   इसके अलावा सप्ताह के अन्य दिन भी आपके लिए काफी ठीक है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।


मिथुन राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा है  ।   विवाह के नए-नए प्रस्ताव आएंगे  ।  प्रेम संबंधों में भी प्रगति होगी  ।  कचहरी के कार्यों में रिस्क ना लें  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक रहेगी  ।  सीमित मात्रा में धन आएगा  ।  भाग्य भी साथ देगा  ।   नए-नए शत्रु बनेंगे  ।  अगर आप प्रयास करेंगे  तो आप अपने शत्रुओं को समाप्त कर सकते हैं  ।  संतान से कोई विशेष सहयोग प्राप्त नहीं होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 14 ,15 और 16 जून कार्यों को करने के लिए उत्तम है ।  इन तारीखों में आप द्वारा किए गए अधिकांश कार्य सफल होंगे  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं  ।   सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है । 

SAGAR News : निजी स्कूलों की फीस और किताबो को लेक दो दर्जन से अधिक बिंदुओं पर जांच कमेटी करेगी जांच

कर्क राशि

इस सप्ताह कार्यालय में आपकी स्थिति में अंतर आएगा  ।   आपकी स्थिति पहले से उत्तम होगी  ।  धन आने का योग है  ।   आपके और माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी आ सकती है  ।  आपको डायबिटीज या ब्लड प्रेशर की परेशानी हो सकती है  ।  माता जी को भी डायबिटीज ब्लड प्रेशर और हृदय की बीमारी बढ़ सकती है  ।  संतान से इस सप्ताह आपको बहुत अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  ।   छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी  ।  भाग्य से इस सप्ताह आपको कुछ भी प्राप्त नहीं होगा  ।  आपको चाहिए कि आप अपने परिश्रम पर भरोसा करें  ।  इस सप्ताह आप द्वारा 10 और 11 जून को किए गए सभी कार्य सफल होंगे  ।  10 और 11 जून को कार्यों की सफलता के लिए बहुत अच्छा  संयोग है  ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गरीबों के बीच में तिल का तेल और लोहा का दान दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है  ।  


सिंह राशि

इस सप्ताह आपके पास धन आने का उत्तम योग है ।  परंतु धन प्राप्त करने के लिए आपको विशेष प्रयास करने पड़ेंगे  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  भाग्य से आपको बहुत कुछ प्राप्त हो सकता है  ।  आपके सुख में वृद्धि होगी  ।  जनता में आपकी प्रसिद्धि बढ़ेगी  ।  भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेगा  ।  कचहरी के कार्यों में इस सप्ताह सफलता मिलने की संभावना कम है  ।  कार्यालय में आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  आपको नसों की  बीमारी हो सकती है  ।  आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 जून किसी भी कार्य को करने के लिए अत्यंत उपयुक्त हैं  ।  12 और 13 जून को आपके द्वारा किए गए सभी कार्य सफल होंगे  ।   10 और 11 जून को आपको सावधानी पूर्वक कोई कार्य करना चाहिए  ।  14 ,15 और 16 जून को आपके पास धन आने की उम्मीद है  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें  ।   सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है  ।  


कन्या राशि

इस सप्ताह कार्यालय में आपकी स्थिति में अंतर आएगा  ।  आपकी स्थिति पहले से अच्छी होगी ।  आपके शत्रु इस सप्ताह दबे रहेंगे  । परंतु इन शत्रुओं से आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है  ।  धन आने के मार्ग में बहुत सारी बाधाएं हैं  ।  इस सप्ताह आपको धन की प्रति सामान्य से कम होगी ।   भाई और बहनों के साथ संबंध खराब हो सकते हैं  ।  भाग्य से आपको थोड़ा बहुत साथ मिल सकता है  ।  परंतु आपको विशेष रूप से अपने परिश्रम पर ही निर्भर रहना पड़ेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 14 , 15 और 16 जून लाभदायक है  ।  14 , 15 और 16 जून को किए गए कार्यों से आपको लाभ की प्राप्ति होगी ।  12 और 13 जून को आपको सतर्क रहकर कोई कार्य करना चाहिए ।   10 और 11 जून को आपको थोड़े बहुत धन की प्राप्ति हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

NEET में मिले कम नंबर : MP की छात्रा ने कोटा में पांचवी मंजिल से कूदकर आत्महत्या की

तुला राशि

इस सप्ताह आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  भाग्य का भी आपको अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  ।  आपके स्वास्थ्य में थोड़ी बहुत खराबी आ सकती है ।   दुर्घटनाओं से आपको इस सप्ताह सावधान रहना चाहिए  ।  कार्यालय में आपको बहुत सावधानी से कार्य करना चाहिए  ।  भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे  ।  संतान का आपके सहयोग प्राप्त होगा  ।  अपने दुश्मनों से आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 10 और 11 जून की तारीख उत्तम है  ।  14 , 15 और 16 जून को आपको सतर्क रहकर कोई कार्य करना चाहिए  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव का प्रतिदिन दूध और जल से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।


वृश्चिक राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  आपको लोगों के बीच में सम्मान प्राप्त होगा  ।  आपकी प्रसिद्धि बढ़ेगी  ।  आपके सुख में वृद्धि होगी  ।  थोड़ा बहुत धन आने का योग है  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति में थोड़ी गिरावट हो सकती है  ।  संतान से आपको कोई सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा आएगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 जून उत्तम है  ।  14 , 15 और 16 जून को धन की प्राप्ति की उम्मीद की जा सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

सीरियल किलर को हत्या के प्रयास के मामले में दस साल की सजा

धनु राशि

अगर आप अविवाहित हैं तो इस समय इस सप्ताह आपके पास विवाह के उत्तम प्रस्ताव आएंगे ।  आपके माताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है  ।  पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपके स्वास्थ्य में भी थोड़ी बहुत खराबी आ सकती है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे  ।  इस सप्ताह आपके कई शत्रु बन सकते हैं  ।  आपको अपनी संतान से इस सप्ताह बहुत अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  ।  छात्रों की पढ़ाई ठीक चलेगी  ।  इस सप्ताह 14 , 15 और 16 जून को आप द्वारा किए गए कार्यों को सफलता प्राप्त होगी  ।  10 और 11 जून को आपको कोई भी कार्य बड़ी सावधानी के साथ करना चाहिए  ।  अन्यथा उस कार्य में आप असफल हो जाएंगे  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

Sagar Loksabha Election Result : सागर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ .लता वानखेड़े 4,71,222 वोट से जीती ▪️सर्वाधिक लीड सुरखी से सबसे कम बीना विधानसभा से

मकर राशि

इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा  ।  स्वास्थ्य सामान्य रहने का अर्थ  है कि जैसा स्वास्थ्य  था वैसा ही रहेगा ।  आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  । आपको सुख की प्राप्ति होगी  ।  धन आने का योग है  ।  आप लंबी यात्रा पर जा सकते हैं  । आप को इस सप्ताह अपने संतान से कोई सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधाएं पड सकती हैं  ।   इस सप्ताह आपके लिए 10 और 11 तारीख मंगलदायक है  ।  10 और 11 तारीख को आपके द्वारा किए गए सभी कार्य सफल होंगे  ।  12 और 13 तारीख को आपको बड़ी सावधानी से कोई भी कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन किसी मंदिर में जाकर गरीबों के बीच में गेहूं का दान दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

NEET Ugc 2024 : आकाश एजुकेशनल सर्विसेज सागर के 10 छात्र टॉप स्कोरर

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों का स्वास्थ्य इस सप्ताह उत्तम रहेगा  ।  आपके सुख में कमी आएगी ।  इस सप्ताह आपको परिश्रम थोड़ा ज्यादा करना पड़ सकता है  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक रहेगी  ।  काम का बोझ बढ़ जाएगा  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक-ठाक रहेंगे  ।  शत्रु आपका नुकसान करने का प्रयास करेंगे  ।  उनसे आपको सावधान रहना चाहिए  । छोटी-मोटी दुर्घटना हो सकती है  ।  आपको अपने संतान से सुख एवं सहयोग प्राप्त होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 जून लाभदायक है  ।  12 और 13 जून को आपके अधिकांश कार्य सफल हो सकते हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सावधान रहकर के ही कोई कार्य करना है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ प्रतिदिन करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।


मीन राशि

इस सप्ताह आपके सुख में वृद्धि होगी  ।  समाज में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  आपके माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  पिताजी का स्वास्थ्य भी ठीक रह सकता है ।  इस सप्ताह आपको अपने स्वास्थ्य में थोड़ी बहुत परेशानी का अनुभव हो सकता है  ।  धन आने के मार्ग में कई बाधाएं आ सकती हैं । भाई बहनों के साथ आपके संबंध में थोड़ा बहुत तनाव हो सकता है ।  इस सप्ताह आपके लिए 14 ,15 और 16 जून लाभ  लाभप्रद हैं  ।  आपको चाहिए कि आप अपने कठिन कार्यों को 14-15 और 16 तारीख को करने का प्रयास करें  ।  सफलता मिल जाएगी  ।  12 और 13 तारीख को आप कोई भी कार्य बड़े सावधानीपूर्वक करें  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन हनुमान चालीसा का कम से कम तीन बार पाठ करें तथा शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी के सामने बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400


छात्रों को गुमराह करने वाले जिला शिक्षा केन्द्र के एपीसी को सस्पेंड किया सागर कमिश्नर ने

____

Sagar Loksabha Election Result : सागर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ .लता वानखेड़े 4,71,222 वोट से जीती ▪️सर्वाधिक लीड सुरखी से सबसे कम बीना विधानसभा से

____

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने







___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________


Share:

पेयजल आपूर्ति, नालियों की सफाई और स्ट्रीट लाइट सुधारने 15 जून तक विशेष अभियान चलाएं - पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ▪️खुरई नगर पालिका की बैठक

पेयजल आपूर्ति, नालियों की सफाई और स्ट्रीट लाइट सुधारने 15 जून तक विशेष अभियान चलाएं - पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह

▪️खुरई नगर पालिका की बैठक 



तीनबत्ती न्यूज : 08 जून,2024
खुरई : नगरपालिका परिषद खुरई और यहां के सभी अधिकारी 15 जून तक विशेष अभियान चला कर सभी वार्डों में पेयजल आपूर्ति की सुनिश्चितता, सभी नालों नालियों की सफाई और स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त कराने का काम प्राथमिकता से करें। यह निर्देश पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई खुरई नगर पालिका परिषद की बैठक में परिषद के सदस्यों व अधिकारियों को दिए हैं। पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने पार्षदों को यह भी निर्देश दिए कि यदि वे अपने वार्डों में चल रहे विकास कार्यों में गुणवत्ता में कमी देखें तो वे उस काम को रुकवा कर सूचित करें।

  परिषद की बैठक में पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि शहर के पेयजल संकट के समाधान के लिए उन्होंने बीना नदी परियोजना के मुख्य बांध से पानी छुड़वाया था लेकिन वह पानी परियोजना के अन्य बांधों तक ही पहुंच सका खुरई शहर के उपयोग में नहीं आ सका। उन्होंने कहा कि आशा है कि शीघ्र ही मानसून की अच्छी बारिश होगी और बीना नदी परियोजना के सभी बांधों में पानी की इफरात उपलब्धता रहेगी। इसलिए खुरई नगर के पेयजल संकट के यह आखिरी दस पंद्रह दिन शेष हैं। इसके पश्चात जल संकट का स्थायी समाधान हो जाएगा। पूर्व मंत्री श्री सिंह ने खुरई नगरपालिका सीएमओ और पार्षदों को निर्देश दिए कि वे सभी वार्डों में आवश्यकता के अनुसार पर्याप्त मात्रा में टेंकरों से जल सप्लाई करें। पार्षद टैंकरों से जलापूर्ति और डिमांड की स्वयं निगरानी करें और आवश्यकतानुसार सीएमओ को अपनी डिमांड से अविलंब अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि जल सप्लाई में जितने भी टेंकर लगाने पड़ें लगाएं लेकिन नगर के सभी परिवारों व संस्थानों को पर्याप्त पानी उपलब्ध होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जल की उपलब्धता वाले बोर वेलों में मोटरें डालें ताकि लोग उनसे भी पानी भर सकें। श्री सिंह ने बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों से उनके क्षेत्रों में पानी की समस्या व उसके समाधान संबंधी सुझाव मांगे तदानुसार अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।


  पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि बारिश आने के पूर्व 15 जून तक सभी वार्डों के नाले नालियों की समुचित सफाई करें ताकि कहीं भी पानी के भराव की समस्या नहीं आए। सभी वार्डों की सभी छोटी बड़ी सड़कों गलियों की स्ट्रीट लाइटों को सुधार दें ताकि वर्षा काल में आवागमन में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने कहा कि विगत तीन महीने चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण विकास कार्य प्रभावित हुए हैं लेकिन अब पुनः तेज गति से विकास कार्य शुरू होंगे। उन्होंने पार्षदों से कहा कि अपने वार्डों में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की निगरानी करें और गुणवत्ता में कमी पाएं तो उस कार्य को रुकवा दें। जिन विकास कार्यों में काम ठीक गुणवत्ता से हो रहा है उनको सुचारू रूप से चलने दें। पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बैठक में बताया कि नगर में आवासीय पट्टों के नवीनीकरण के काम में तेजी लाने के लिए वे तहसील कार्यालय से पट्टों का रिकॉर्ड नगरपालिका को शीघ्र ही स्थानांतरित करा रहे हैं। तत्पश्चात् केंप लगा कर पट्टों का नवीनीकरण कार्य समय सीमा में किया जाएगा। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए कि यदि कोई कालोनाइजर पूर्व से बनी सड़कों को ओवर लोडेड वाहनों ट्रक डंफरों आदि से क्षतिग्रस्त करता है तो ऐसे वाहनों को जब्त करें और कालोनाइजर से सड़क की क्षतिपूर्ति कराएं।


पूर्व मंत्री श्री सिंह के निर्देश पर नगरपालिका के इंजीनियर कुलदीप रघुवंशी ने नगर में चल रहे 325 करोड़ की लागत के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के कार्य और उपयोगिता संबंधी जानकारी विस्तार से दी। उन्होंने बताया कि पूर्व नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के आदेश पर एडीबी द्वारा एमपी अर्बन डेवलपमेंट कारपोरेशन के माध्यम से पहली बार प्रदेश में दो नगरपालिकाओं खुरई और बुधनी को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चयनित कर स्वीकृत किया गया है। इसके पहले सिर्फ बड़े शहरों में ही सीवर ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण हुए हैं। नगर के सभी घरों को अंडर ग्राउंड सीवर लाइन के नेटवर्क से जोड़ कर नगर की सभी नाले नालियों के गंदे पानी को सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में भेजकर शुद्धीकरण करके छोड़ा जाएगा। इससे नगर में जलभराव, गंदगी, बदबू, बीमारियां खत्म होंगी और वे नदी नाले स्वच्छ होंगे जिनमें अभी नगर का गंदा पानी छोड़ा जाता है। इसी प्रोजेक्ट में पूरे नगर की सभी आठ सड़कों को डिवाइडर और नाली निर्माण सहित सहित फोर लेन बनाया जाएगा। तथा 5.50 करोड़ की लागत से नगरपालिका का भवन बनाया जाएगा। बैठक में अमृत योजना के तहत खुरई में निर्मित हो रही नवीन पेयजल आपूर्ति प्रणाली की जानकारी दी गई। इस प्रणाली में आठ ओवर हेड टैंक , नया इंटेकवेल और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जा रहा है।

 बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नन्हीं बाई अहिरवार, उपाध्यक्ष राहुल चौधरी, सीएमओ दुर्गेश सिंह, सभी पार्षद, एल्डरमैन, भाजपा के पदाधिकारी व गणमान्य नागरिक शामिल हुए। बैठक के दौरान नागरिकों ने अपनी समस्याओं का निराकरण भी पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह से कराया। बैठक के पश्चात पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने नगर पालिका के जल शोधन संयंत्र परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण किया।

छात्रों को गुमराह करने वाले जिला शिक्षा केन्द्र के एपीसी को सस्पेंड किया सागर कमिश्नर ने

____

Sagar Loksabha Election Result : सागर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ .लता वानखेड़े 4,71,222 वोट से जीती ▪️सर्वाधिक लीड सुरखी से सबसे कम बीना विधानसभा से

____

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने





___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________


Share:

SAGAR : पीएम के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे सभी विधायक और जिला अध्यक्ष

SAGAR : पीएम के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे सभी विधायक और जिला अध्यक्ष



तीनबत्ती न्यूज : 08 जून, 2024

सागर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस शपथ ग्रहण समारोह के साक्षी सागर के भाजपा जिलाध्यक्ष सहित सभी विधायक बनेंगे। इसके अलावा भाजपा के प्रदेश मंत्री प्रभूदयाल पटेल को भी आमंत्रित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में सागर जिले से भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, प्रदेश मंत्री प्रभुदयाल पटेल, सुरखी विधायक एवं केबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, पूर्व मंत्री एवं रहली विधायक पं. गोपाल भार्गव, खुरई विधायक एवं पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह, सागर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन, नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, बंडा विधायक वीरेंद्र सिंह लंबरदार, बीना विधायक निर्मला सप्रे, देवरी विधायक पं. ब्रजबिहारी पटेरिया शामिल होंगे। 

छात्रों को गुमराह करने वाले जिला शिक्षा केन्द्र के एपीसी को सस्पेंड किया सागर कमिश्नर ने

____

Sagar Loksabha Election Result : सागर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ .लता वानखेड़े 4,71,222 वोट से जीती ▪️सर्वाधिक लीड सुरखी से सबसे कम बीना विधानसभा से

____

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने





___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________




Share:

Archive