MP : मतगणना की ड्यूटी में जा रहे शिक्षक की साइलेंट अटैक से मौत

MP : मतगणना की ड्यूटी में जा रहे शिक्षक की साइलेंट अटैक से मौत


तीनबत्ती न्यूज : 05 जून,2024

धार : धार में लोकसभा चुनाव की वोट काउंटिंग के लिए ड्यूटी पर जा रहे शिक्षक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। वीडियो आज सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि टीचर सड़क पर पैदल चल रहे हैं, अचानक सीने में दर्द उठा और वे वहीं गिर गए।जानकारी के अनुसार, जिले के पिपरिपुरा में पदस्थ शिक्षक भगत पांडे (58) की ड्यूटी गंधवानी में लगी थी। 3 जून सोमवार सुबह 9 बजे वे घर से निकले थे। पैदल चलते-चलते उन्होंने पेंट की जेब से मोबाइल निकालकर देखा। कुछ सेकेंड बाद ही मोबाइल हाथ से छूट गया। शिक्षक सीने पर हाथ रखते ही गिर पड़े। वहां मौजूद लोगों ने उन्हें उठाया, लेकिन शरीर में कुछ हरकत नहीं हो रही थी। परिजन पास के सरकारी अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने साइलेंट अटैक से मौत होना बताया।

छात्रों को गुमराह करने वाले जिला शिक्षा केन्द्र के एपीसी को सस्पेंड किया सागर कमिश्नर ने

शिक्षक का किया गया नेत्रदान

भगत पांडे के परिवार ने उनके नेत्रदान करने का निर्णय लिया। मृतक के भतीजे सचिन पांडे ने बताया, चाचा के परिवार में पत्नी मोनिका पांडे, बेटी राधा पांडे और बेटा डॉ. नित्यम पांडे है, जो एमडी की पढ़ाई कर रहे हैं।

Sagar Loksabha Election Result : सागर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ .लता वानखेड़े 4,71,222 वोट से जीती ▪️सर्वाधिक लीड सुरखी से सबसे कम बीना विधानसभा से

पीड़ित परिवार को सहायता दी जाएगी

जिला सहायक आयुक्त बृजकान्त शुक्ला ने बताया, शिक्षक भगत पांडे की निर्वाचन कार्य में ड्यूटी के दौरान मौत हुई है। जिला निर्वाचन अधिकारी धार कलेक्टर की ओर से जानकारी भोपाल भिजवा दी गई है। निर्वाचन आयोग और शासन की ओर से जो भी सहायता होगी, पीड़ित परिवार को दी जाएगी।

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने





___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________




Share:

छात्रों को गुमराह करने वाले जिला शिक्षा केन्द्र के एपीसी को सस्पेंड किया सागर कमिश्नर ने

छात्रों को गुमराह करने वाले जिला शिक्षा केन्द्र के एपीसी को सस्पेंड किया सागर कमिश्नर ने



तीनबत्ती न्यूज : 05 जूना, 2024

सागरसंभागायुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने ए.पी.सी. जिला शिक्षा केन्द्र छतरपुर (मूलपद प्रधानाध्यापक माध्य. शाला) एस.जी. सिंह के द्वारा छात्रों को गुमराह करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। जिला शिक्षा अधिकारी जिला छतरपुर द्वारा श्री एस.जी. सिंह प्रधानाध्यापक शासकीय माध्यमिक शाला नारायणपुरा संकुल म.ल.बा.शा. कन्या उ.मा.वि. छतरपुर द्वारा की अनियमितताओं के संबंध में जॉच कर जॉच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। था ।


कलेक्टर छतरपुर के निर्देशानुसार सीबीएसई पाठ्यकम के अशासकीय विद्यालयों के मेधावी छात्रों की जानकारी दिनांक 19.05.2023 तक जिलान्तर्गत विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों से चाही गई थी, किन्तु श्री एस.जी. सिंह, के द्वारा छात्रों को गुमराह करते हुये दिनांक 19.05.2023 को कलेक्टर कार्यालय जिला छतरपुर में उपस्थित होने के निर्देश दिये, श्री सिंह द्वारा कलेक्टर की अनुमति के बिना ही मेधावी छात्र-छात्राओं को कलेक्टर कार्यालय छतरपुर में उपस्थित कराया गया, जिस पर कलेक्टर छतरपुर द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त करते हुये श्री एस.जी. सिंह को कारण बताओं सूचना-पत्र जारी किये जाने के निर्देशित दिये गये। कलेक्टर द्वारा दिये गये निर्देश के अनुक्रम में संबंधीजन को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर 02 दिवस की समयावधि में प्रतिवाद चाहा गया, जिसका प्रतिउत्तर अप्राप्त है।

Sagar Loksabha Election Result : सागर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ .लता वानखेड़े 4,71,222 वोट से जीती ▪️सर्वाधिक लीड सुरखी से सबसे कम बीना विधानसभा से
 
जिला शिक्षा अधिकारी छतरपुर द्वारा दिनांक 28.07.2023 को शासकीय माध्यमिक शाला नारायणपुरा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान श्री एस.जी. सिंह अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित पाये गये, छात्र संख्या न्यून पाई गयी, बच्चों का शैक्षणिक स्तर भी न्यून पाया गया, विद्यालय के शौचालय में साफ-सफाई का अभाव पाया गया, कर्मचारी उपस्थिति पंजी के पूर्व पृष्ठों का अवलोकन करने पर यह संज्ञान में आया कि श्री सिंह विविध निरीक्षणों में कर्तव्य पर अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित पाये गये है, निरीक्षणकर्ता अधिकारियों द्वारा उपस्थिति पंजी में प्रश्नवाचक चिन्हं भी अंकित किये गये है। परंतु उपस्थित होने के बाद उनके द्वारा सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना कर्मचारी उपस्थिति पंजी में ओ.डी./ हस्ताक्षर कर लिये गये है। उपरोक्तानुसार गंभीर अनियमितताओं को दृष्टिगत कर संबंधीजन को दिनांक 02.08.2023 के द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर 02 दिवस की समयावधि में समाधान कारक प्रतिवाद चाहा गया, जिसका प्रतिउत्तर संबंधीजन द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया।

MP : मतगणना की ड्यूटी में जा रहे शिक्षक की साइलेंट अटैक से मौत

संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग सागर द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव एवं जिला शिक्षा अधिकारी छतरपुर से प्राप्त जॉच प्रतिवेदन के अवलोकन एवं परीक्षण करने के उपरांत प्रथम दृष्ट्या पाया गया है कि श्री एस.जी. सिंह के द्वारा शासकीय दायित्वों के प्रति स्वेच्छाचारी व लापरवाह है। उनका उक्त कृत्य अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में अनुशासनहीनता का द्योतक होकर म०प्र० सिविल सेवा आचरण नियम उपनियम का उल्लघंन है। म०प्र० सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में श्री सिंह का मुख्यालय, कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला छतरपुर नियत किया गया हैं। निलंबन अवधि में श्री सिंह को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।


BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने





___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



Share:

Sagar Loksabha Election Result : सागर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ .लता वानखेड़े 4,71,222 वोट से जीती ▪️सर्वाधिक लीड सुरखी से सबसे कम बीना विधानसभा से

Sagar Loksabha Election Result : सागर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ .लता वानखेड़े 4,71,222 वोट से जीती

▪️सर्वाधिक लीड सुरखी से सबसे कम बीना विधानसभा से



Sagar Loksabha Election Result

तीनबत्ती न्यूज :  04 जून 2024/

सागर : सागर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र को भारतीय जनता पार्टी की डॉ. लता वानखेडे़ के रूप  में नया सांसद मिला है। सागर लोकसभा सीट के लिए आज हुई मतगणना में उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला “गुड्डू राजा“ को 4,71,222 मतों से पराजित किया।जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने प्रमाणपत्र प्रदान किया। बीजेपी ने इस सीट पर जीत का नया रिकार्ड कायम किया है। सागर सीट से सन 1991 के बाद बीजेपी ही लगातार चुनाव जीत रही है। लता वानखेड़े की जीत पर विजय जुलूस निकला। जिसका जगह जगह स्वागत किया गया। वही बीजेपी नेताओ ने दिन में ही जीत की मिठाइयां बांटना शुरू कर दी थी। 


                  विजय जुलूस

_________

लता वानखेड़े बोली: पीएम मोदी की जीत

_________


किनको मिले कितने वोट

सागर लोकसभा सीट से सांसद का चुनाव लड़ रहे 13 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज हुआ। विभिन्न राउंड की मतगणना के बाद एस.यू.सी.आई. (कम्युनिस्ट) के प्रत्याशी डा. रामअवतार शर्मा को 928 मत, भारतीय जनता पार्टी की डॉ. लता वानखेड़े़ को 7,87,979 मत, इंडियन नेशनल कांग्रेस के श्री चंद्रभूषण सिंह बुंदेला ”गुडडू राजा” को 3,16,757, मत, निर्दलीय प्रत्याशी धर्मेन्द्र बनपुरिया को 1,624 मत, श्री रामभजन बंसल समता पार्टी को 3,153 मत, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के श्री सुरेश बंसल को 1,151 मत,  बहुजन समाज पार्टी के श्री भगवती प्रसाद जाटव को 16,636 मत, निर्दलीय श्री तोषमनी पंथी को 1,299 मत, निर्दलीय श्री राजकुमार अहिरवार को 917 मत, निर्दलीय श्री संग्राम सिंह यादव को 2,824 मत, पिछड़ा समाज पार्टी यूनाइटेड की सुश्री लक्ष्मी कुशवाहा को 952 मत, निर्दलीय मोहम्मद आरिफ मकरानी को 2,888 मत तथा महानवादी पार्टी के श्री भीकम सिंह कुशवाहा को 5,784 मत प्राप्त हुए। सागर संसदीय क्षेत्र के 7,657 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया था। मतगणना में ईवीएम में दर्ज कुल 11,42,892 वैध मतों की गणना की गई। गणना में डाक मतपत्र भी शामिल है। _________________

विजय जुलूस का पैराडाइज में स्वागत


पूर्व गृहमंत्री खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह  और पूर्व विधायक पारुल साहू ने नवनिर्वाचित सांसद डा श्रीमती लता वानखेड़े का पैराडाइज परिसर में स्वागत किया गया।

______________________

सर्वाधिक जीत मंत्री गोविंद राजपूत के विधानसभा क्षेत्र सुरखी से

देखे : पूरी सूची

सागर संसदीय सीट पर जीत का रिकार्ड बना है।  विधानसभा चुनाव से ज्यादा वोट लोकसभा चुनाव में बीजेपी विधायको ने दिलाने में भूमिका निभाई। पूरी ताकत विधायको ने लोकसभा में झोंकी।  इसमें खाद्य मंत्री गोविंद राजपूत के विधानसभा क्षेत्र सुरखी से सर्वाधिक मतों 85,148 की लीड मिली। इसके बाद शमशाबाद विधानसभा से 61,727 मतों, कुरवाई से 60,992 मतों, सिरोंज विधानसभा से 60 ,478, खुरई विधानसभा से 59084 मतों, नरयावली से 53,768 सागर विधानसभा से 48,810 और सबसे कम बीना विधानसभा से 40,094 मतों की लीड मिली। 

कड़ी सुरक्षा में शुरू हुई गिनती

मतगणना स्थल पर आज सुबह सर्वप्रथम भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किए गए प्रेक्षकों, रिटर्निंग अधिकारी, उम्मीदवारों, राजनीतिक पार्टी के अभिकर्ताओं की मौजूदगी में कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम खोले गए। तत्पश्चात पूरी सुरक्षा के साथ ईवीएम मशीनों को मतगणना कक्षों में ले जाया गया। सर्वप्रथम डाक मतपत्रों की गणना शुरू की गई। उसके बाद ईवीएम मशीन के वोटों की गिनती शुरू की गई। ईवीएम के वोटों की गिनती के पहले 3,088  डाक मतपत्रों की गणना की गई। जिनमें भाजपा की लता वानखेंडे को 1819, चन्द्रभूषण सिंह गूडडू राजा को 668, भगवती प्रसाद जाटव को 44, भीकम सिंह कुशवाहा को 6, रामभजन बंसल को 4, डा. रामअवतार शर्मा 4, लक्ष्मी कुशवाहा को 5, सुरेश बंसल को 4, राजकुमार अहिरवार 3, तोषमनी पंथी को 6, धमेन्द्र बनपुरिया को 3, मोहम्मद आरिफ मकरानी को 0, संग्राम सिंह यादव को 5 तथा नोटा को 16 डाकमत प्राप्त हुए। कुल 471 डाक मत पत्र विधि मान्य न होने से निरस्त किये गये। मतगणना स्थल पर 1600 से भी अधिक अधिकारी- कर्मचारियों द्वारा मतगणना के संपूर्ण कार्य को संपादित किया गया। शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण रूप से मतगणना संपन्न हुई।

ये रहे मोजूद,दी बधाइयां

सागर लोकसभा सीट के रिटर्निंग अधिकारी श्री दीपक आर्य ने मतगणना के संपन्न होने तथा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद  भारतीय जनता पार्टी की  विजयी प्रत्याशी डॉ .लता वानखेड़े को निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र दिया। इस दौरान पूर्व मंत्री एवं विधायक श भूपेन्द्र सिंह, विधायक  शैलेन्द्र जैन, प्रदीप लारिया, श्रीमती निर्मला सप्रे, जिला पंचायत अध्यक्ष  हीरा सिंह राजपूत, नगर निगम की महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, नगर निगम अध्यक्ष  वृंदावन अहिरवार, निवृतमान सांसद श्री राजबहादुर सिंह, पूर्व मंत्री श्री नारायण प्रसाद कबीर पंथी, पूर्व विधायक श्री अरूणोदय चौबे एवं श्रीमती पारूल साहू व विनोद कबीर पंथी तथा श्री गौरव सिरोठिया,महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी। सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। 

______________

एतिहासिक जीत,पूरी सीटे जीती: गोविंद राजपूत


खाद्य मंत्री गोविंद राजपूत ने सागर और प्रदेश में बीजेपी की जीत पर कहा कि मध्य प्रदेश में 29 की 29 सीटे भारतीय जनता पार्टी ने जीती है इस ऐतिहासिक जीत के लिए सभी शीर्ष नेतृत्व के नेताओं को शुभकामनाएं एवं समस्त मतदाताओं का आभार  व्यक्त करता हू। 

भाजपा की एतिहासिक विजय पर पूर्व मंत्री  भूपेंद्र सिंह ने जनता व कार्यकर्ताओं का आभार जताया


लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार भाजपा नीत एनडीए गठबंधन की पूर्ण बहुमत से जीत पर पूर्व गृहमंत्री, वरिष्ठ विधायक भूपेन्द्र सिंह ने मतदाताओं व भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है। श्री सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के लोककल्याण के कार्यों और मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा उनकी नीतियों के सफल क्रियान्वयन  और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री वीडी शर्मा के कुशल नेतृत्व से प्रदेश की सभी 29 सीटों पर भाजपा को ऐतिहासिक विजय मिली और प्रदेश से कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया।पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि देश और प्रदेश की जनता ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व और भाजपा के संकल्प पत्र पर लगातार तीसरी बार भरोसा जताया है। श्री सिंह ने लोकसभा चुनाव में ग्वालियर चंबल क्लस्टर प्रभारी के रूप में अपने प्रभार की सभी चारों लोकसभा सीटों और गृह जिले सागर की लोकसभा सीट पर हुई भाजपा प्रत्याशी डॉ. श्रीमती लता वानखेड़े की रिकार्ड जीत के लिए मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए सभी भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।


चुनाव नतीजों में देश, प्रदेश व सागर में भाजपा की विजय सुनिश्चित होने पर पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने अपने बामोरा स्थित कार्यालय में भाजपा नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को मिष्ठान खिला कर विजय का उल्लास मनाया। मतगणना स्थल व जिले भर से सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह से मिल कर उन्हें बधाई देने पहुंचते रहे। उन्होंने कहा कि गत विधानसभा चुनाव में 166 सीटों के साथ सरकार बनाने के बाद भाजपा ने लोकसभा चुनाव में सभी 29 सीट जीत कर कांग्रेस को प्रदेश में पूरी तरह खत्म कर दिया है। 


सागर संसदीय क्षेत्र से डॉक्टर लता वानखेड़े के चार लाख से ज्यादा वोटो से विजय हासिल करने पर उन्हें "विजय श्री" का तिलक  लगाकर मिठाई खिलाते हुए उनकी ननद एवं भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिला मीडिया प्रभारी श्रीमती कल्पना दुबे।

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने





___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________

Share:

Sagar Loksabha : सागर लोकसभा सीट पर बीजेपी की लता वानखेड़े आगे

Sagar Loksabha : सागर लोकसभा सीट पर बीजेपी की लता वानखेड़े आगे



तीनबत्ती न्यूज : 04 जून, 2024

सागर :  सागर लोकसभा सीट पर मतगणना शुरू हो गई है ।सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती शुरू हुई। बीजेपी प्रत्याशी लता वानखेड़े  4942 मतों से आगे है। कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला दूसरे स्थान पर है। 

आज सुबह सबसे पहले कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य तथा विभिन्न राजनैतिक अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोला गया।। 


▪️ चुनाव की खबर लगातार अपडेट हो रही है पढ़ते रहिए


कुल प्रत्याशी


सागर लोकसभा सीट पर कुल 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।


सागर संसदीय क्षेत्र में 5 विधानसभा क्षेत्र सागर, सुरखी, खुरई, बीना और नरयावली आते हैं तो विदिशा के सिरोंज, कुरवाई और शमशाबाद भी इसी में शामिल है। जबकि सागर जिले के 3 विधानसभा क्षेत्र देवरी, रहली और बंडा दमोह संसदीय क्षेत्र में शामिल है। इन तीनों विधानसभा क्षेत्र की काउटिंग भी सागर जिले के अन्य विधानसभा क्षेत्रों के साथ शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज में सुबह 8 बजे से शुरू की गई। मतगणना को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिये सभी आवश्यक व्यवस्थाएं और तैयारियां पूर्ण की जा चुकी हैं।


14-14 टेबिल पर होगी मतगणना

मतगणना के लिये प्रत्येक कक्ष में 14-14 टेबल लगाई गई हैं। जहां अलग-अलग चक्र के हिसाब से मतगणना की जायेगी। सागर के बीना विधानसभा में 14 टेबलां पर 17 चक्र की मतगणना की जायेगी, खुरई विधानसभा में 14 टेबल पर 19 चक्र में मतगणना होगी, सुरखी विधानसभा में 14 टेबल पर 20 चक्र में मतगणना होगी, नरयावली विधानसभा में 14 टेबल पर 20 चक्र में गणना होगी जबकि सागर विधानसभा में 14 टेबल पर 18 चक्र में मतगणना की जायेगी। इसी प्रकार विदिशा जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र कुरवाई, सिरोंज एवं शमशाबाद की मतगणना को जोड़कर परिणाम घोषित किया जायेगा। विदिशा जिले की विधानसभा क्षेत्र कुरवाई में 14 टेबल पर 22 चक्र में मतगणना होगी, सिरोंज विधानसभा में 14 टेबलों पर 19 चक्र में मतगणना होगी, जबकि शमशाबाद में 14 टेबल पर 18 चक्र में मतगणना की जायेगी। सभी आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना होने के उपरांत अंतिम परिणाम घोषित होगा।

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने





___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________






Share:

सागर लोकसभा सीट के 13 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 4 जून को : सबसे पहले होगी पोस्टल बैलेट की गिनती ▪️मतगणना स्थल पर रहेगी त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था

सागर लोकसभा सीट के 13 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 4 जून को : सबसे पहले होगी पोस्टल बैलेट की गिनती

▪️मतगणना स्थल पर रहेगी त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था




तीनबत्ती न्यूज : 03 जून, 2024

सागर :  सागर लोकसभा सीट से सांसद का चुनाव लड़ रहे 13 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 4 जून को होने वाली मतगणना से तय होगा। सागर संसदीय क्षेत्र में 5 विधानसभा क्षेत्र सागर, सुरखी, खुरई, बीना और नरयावली आते हैं तो विदिशा के सिरोंज, कुरवाई और शमशाबाद भी इसी में शामिल है। जबकि सागर जिले के 3 विधानसभा क्षेत्र देवरी, रहली और बंडा दमोह संसदीय क्षेत्र में शामिल है। इन तीनों विधानसभा क्षेत्र की काउटिंग भी सागर जिले के अन्य विधानसभा क्षेत्रों के साथ शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज में सुबह 8 बजे से होगी। मतगणना को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिये सभी आवश्यक व्यवस्थाएं और तैयारियां पूर्ण की जा चुकी हैं।

जिन उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला

सागर संसदीय क्षेत्र से जिन उम्मीदवारों ने 13 चुनाव मैदान में अपना भाग्य अजमाया है, उनके नाम एवं राजनैतिक दल इस प्रकार है - एस.यू.सी.आई. (कम्युनिस्ट) के प्रत्याशी डा. रामअवतार शर्मा, भारतीय जनता पार्टी की डा. लता वानखेड़े चुनाव,  इंडियन नेशनल कांग्रेस के श्री चंद्रभूषण सिंह बुंदेला ”गुडडू राजा ”,  निर्दलीय प्रत्याशी सर्वश्री धर्मेन्द्र बनपुरिया, श्री रामभजन बंसल, समता पार्टी,  भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के श्री सुरेश बंसल,  बहुजन समाज पार्टी के श्री भगवती प्रसाद जाटव, निर्दलीय श्री तोषमनी पंथी, निर्दलीय श्री राजकुमार अहिरवार, निर्दलीय श्री संग्राम सिंह यादव, पिछड़ा समाज पार्टी यूनाइटेड की सुश्री लक्ष्मी कुशवाहा, निर्दलीय मोहम्मद आरिफ मकरानी तथा महानवादी पार्टी के श्री भीकम सिंह कुशवाहा शामिल है।

मतगणना

सुबह सर्वप्रथम कड़ी सुरक्षा के बीच उम्मीदारों एवं उनके द्वारा नियुक्त अभिकर्ताओं की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम खोला जायेगा तथा ईवीएम को निर्धारित कक्षों में लाया जायेगा। सुबह आठ बजे एक अलग कक्ष में डाक मतपत्रां की गिनती होगी। उसके पश्चात् साढ़े आठ बजे से ईवीएम में दर्ज वोटों की गिनती होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने बताया कि सागर जिले के पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं दमोह संसदीय क्षेत्र के सागर जिले के तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना सागर के शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र पर भूतल सहित तीन तलों पर की जाएगी।

उन्होंने बताया कि सागर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत सुरखी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना भूतल पर की जाएगी। जबकि खुरई एवं सागर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की प्रथम तल पर की जाएगी। इसी प्रकार नरयावली विधानसभा क्षेत्र की मतगणना द्वितीय तल पर की जाएगी। डाक मत पत्रों की गिनती भूतल पर ही की जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने बताया कि दमोह संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत सागर जिले के तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र देवरी, रहली, बंडा की मतगणना भी शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज में होगी। जिसमें रहली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना इंजीनियरिंग कॉलेज के भूतल, देवरी की प्रथम तल एवं बंडा की द्वितीय तल पर होगी। सागर संसदीय क्षेत्र में शामिल कुरवाई, सिरोंज एवं शमशाबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना विदिशा के मतगणना स्थल पर ही की जाएगी।

त्रि-स्तरीय सुरक्षा

पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी के अनुसार मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेगें। त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था मतगणना केन्द्र पर रहेगी, बिना प्रवेश पत्र एवं जांच के किसी को भी प्रवेश नही दिया जायेगा। उन्होंने मीडिया कर्मियों से भी अपने प्राधिकार पत्र साथ रखने को कहा है। मतगणना कक्षों में मोबाईल, कैमरा आदि ले जाना प्रतिबंधित है। मीडिया कर्मी मीडिया सेंटर तक मोबाईल, कैमरा ला सकेंगे।

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दीपक आर्य ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देर्शों एवं दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा-144 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मतगणना स्थल शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग महाविद्यालय पर सुरक्षा हेतु निर्देश जारी किये है। तैनात पुलिस बल के पास सुरक्षा साधन लाठी,शस़्त्र आदि को छोड़कर, जिला निर्वाचन कार्यालय तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा आदेशित निर्वाचन दायित्वों में संलग्न पासधारी अधिकाकरी-कर्मचारी मतगणना एजेंट को मतगणना परिसर के अंदर हैण्ड बैंग,इंक पेन पानी बॉटल, मोबाईल, बीडी, सिगरेट, तंबाकू, शराब, धूम्रपान, आग्नेय अस्त्र-शस्त्र, ज्वलनशील पदार्थ तथ माचिस ले जाने तथा जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्राधिकृत अधिकारी/कर्मचारी को छोड़कर अन्य व्यक्ति द्वारा किसी भी प्रकार की फोटो, वीडियोग्राफी एवं मतगणना स्थल के 200 मीटर की परिधि में धरना, प्रदर्शन, जुलूस, नारेबाजी, पुतला दहन आदि के आयोजन तथा पटाखों के प्रयोग को प्रतिबंधित किया गया है। साथ ही मतगणना स्थल शायकीस इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग महाविद्यालय में 100 मीटर की परिधि में वाहनों की आवाजाही पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी। इसी प्रकार मतगणना कार्य में लगे समस्त अधिकारी-कर्मचारी एवं मतगणना एजेंट के लिये भी किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रानिक डिवाईस, इलेक्ट्रानिक घड़ी, मोबाईल, इलेक्ट्रानिक फोर व्हीलर की चाबी सहित अन्य वस्तुएं ले जाना प्रतिबंधित रहेगी।

14-14 टेबिल पर होगी मतगणना

मतगणना के लिये प्रत्येक कक्ष में 14-14 टेबल लगाई गई हैं। जहां अलग-अलग चक्र के हिसाब से मतगणना की जायेगी। सागर के बीना विधानसभा में 14 टेबलां पर 17 चक्र की मतगणना की जायेगी, खुरई विधानसभा में 14 टेबल पर 19 चक्र में मतगणना होगी, सुरखी विधानसभा में 14 टेबल पर 20 चक्र में मतगणना होगी, नरयावली विधानसभा में 14 टेबल पर 20 चक्र में गणना होगी जबकि सागर विधानसभा में 14 टेबल पर 18 चक्र में मतगणना की जायेगी। इसी प्रकार विदिशा जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र कुरवाई, सिरोंज एवं शमशाबाद की मतगणना को जोड़कर परिणाम घोषित किया जायेगा। विदिशा जिले की विधानसभा क्षेत्र कुरवाई में 14 टेबल पर 22 चक्र में मतगणना होगी, सिरोंज विधानसभा में 14 टेबलों पर 19 चक्र में मतगणना होगी, जबकि शमशाबाद में 14 टेबल पर 18 चक्र में मतगणना की जायेगी। सभी आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना होने के उपरांत अंतिम परिणाम घोषित होगा। इसी प्रकार सागर जिले के शेष तीन विधानसभा क्षेत्र जो दमोह लोकसभा संसदीय क्षेत्र में आते है। उनमें देवरी विधानसभा क्षेत्र में 14 टेबलां पर 19 चक्र में मतगणना होगी, रहली विधानसभा क्षेत्र की 14 टेबलों पर 22 चक्र मतगणना होगी, जबकि बंडा विधानसभा क्षेत्र के लिये 14 टेबलों पर 21 चक्र में मतगणना की जायेगी। इनके परिणाम दमोह जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजे जाएंगे। दमोह संसदीय क्षेत्र में अंतर्गत सागर जिले की तीन विधानसभा देवरी, रहली एवं बंडा की मतगणना भी सागर के शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाए गए मतगणना केंन्द्र से की जायेगी।

1600 से अधिक कर्मचारी करायेगें मतगणना

सागर संसदीय क्षेत्र की मतगणना के लिये शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाए गए मतगणना स्थल पर 1600 से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों को तैनात किया गया है। जिसमें जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी शामिल रहेंगे।

सागर जिले के 8 विधानसभा क्षेत्र बीना, खुरई, सुरखी ,नरयावली ,सागर , देवरी, रहली बंडा के मतगणना कक्ष में 800 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी मतगणना का कार्य संपन्न कराएंगे। इसी प्रकार लगभग 800 से अधिक पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मतगणना को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने में अपनी अहम भूमिका को निभाएंगे।  

जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्र के मतगणना कक्ष में लगाई गई 14-14 टेबल पर मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक एवं पर्यवेक्षक तैनात रहेंगे। इसके अतिरिक्त सहायक रिटर्निग अधिकारी एवं उनकी टीम और साथ में कंप्यूटर का कार्य करने वाली टीम, स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष तक लाने वाली टीम इस प्रकार सभी को मिलाकर 800 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी मतगणना का कार्य करेंगे। इसी प्रकार मतगणना कार्य को निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिए पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी तैनात रहेंगे। यह व्यवस्था त्रिस्तरीय रहेगी, जिससे कि सभी कार्य शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो सकें। इसमें पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक सहित ट्रैफिक व्यवस्था के अधिकारी एवं अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी पूरे समय तैनात रहेंगे।

मीडिया सेंटर

मतगणना के लिए जो कक्ष बनाये गये हैं, उन कक्षों में सिक्योरिटी के जो प्रोटोकॉल है उसके अनुसार सारी व्यवस्थाएं की गई हैं। टेबल, कुर्सी, जालियां, बेरीकेटिंग लगाने का काम लगभग कंप्लीट हो चुका है। इसके अलावा बाहरी परिसर में टेंट लगाया जा रहा है, जिसमें अभ्यर्थियों, मतगणना स्थल पर मीडिया कर्मियों के लिए मीडिया सेंटर और मेडिकल टीम की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है। पेयजल, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस, जनरेटर इन सभी की व्यवस्थाएं भी की गई है। मीडिया सेंटर में बड़ी एलईडी लगाई जा रही है। पूरे परिसर को सीसीटीव्ही कैमरा से लैस किया गया है। इसके अलावा सीसीटीव्ही कैमरे के फुटेज़ देखने के लिए एक-एक स्क्रीन प्रेक्षक और आर.ओ. के कक्ष में लगाई गई हैै। पुलिस भी उन पर लगातार निगरानी रखेगी ताकि किसी भी प्रकार की कोई भी घटना न होने पाये।

कमिश्नर, आईजी ने जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ किया मतगणना स्थल का निरीक्षण

 सागर लोकसभा निर्वाचन की 4 जून को होने वाली मतगणना को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष  रूप से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है । इसी परिप्रेक्ष्य में आज सागर संभाग के कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत और पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रमोद वर्मा ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य  एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी के साथ शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाए गए मतगणना स्थल पहुंचकर अंतिम तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने आवश्यक निर्देश भी दिए। संभागीय कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जावे । उन्होंने कहा कि प्रत्याशी एवं गणना अभिकर्ताओ के लिए भी आयोग के अनुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जावे। मीडिया कक्ष में भी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित रखी रखें जायें।
 कमिश्नर ने निर्देश दिए कि मतगणना स्थल पर भीषण गर्मी को देखते हुए एक अस्थाई अस्पताल भी तैयार किया जाए, जिसमें डॉक्टर,पैरामेडिकल स्टाफ एवं मेडिसिन की उपलब्धता सुनिश्चित रहे। उन्होंने मतगणना स्थल पर फायर ब्रिगेड की तैनाती करने के निर्देश दिए।
पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि मतगणना स्थल पर संपूर्ण पुलिस बल तैनात किया जाएगा एवं पार्किंग स्तर पर भी पुलिस की जाएगी। उन्होंने कहा कि संपूर्ण मतगणना स्थल पर सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से भी निगरानी की जा रही है। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री राजकुमार खत्री, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रुपेश उपाध्याय, संयुक्त कलेक्टर श्री गगन बिसेन, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अदिति यादव,डिप्टी कलेक्टर श्रीमती भव्या त्रिपाठी, सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग सहित समस्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी मौजूद थे।     

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने





___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________




Share:

डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय में 08 समर स्किल कोर्सेस का आयोजन : 03 जून से रजिस्ट्रेशन शुरू

डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय में 08 समर स्किल कोर्सेस का आयोजन : 03 जून से रजिस्ट्रेशन शुरू



तीनबत्ती न्यूज : 03 जून, 2024

सागर : डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता की अध्यक्षता में दिनांक 29 मई 2024 को ग्रीष्मकाल में समर स्किल कोर्सेस के आयोजन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया था. उसके अनुक्रम में आज दिनांक 03 जून 2024 को पुनः समर स्किल कोर्सेस के संबंध में एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की  कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता  ने की.

Sagar News : गर्मी को देखते हुए स्कूलों का समय बदला

 प्रो. विनोद कुमार भारद्वाज, विभागाध्यक्ष, भूगोल विभाग ने ग्रीष्मकालीन समर स्किल कोर्सेस की रूपरेखा पर प्रकाश डाला और समिति को अवगत कराया कि विश्वविद्यालय इस ग्रीष्मकाल में 08 समर स्किल कोर्सेस का आयोजन कर रहा है. इन समर स्किल कोर्सेस में आई.टी. स्किल के अंतर्गत एम.एस. आफिस के साथ-साथ वीडियो एडीटिंग एवं रिमोट सेंसिंग एण्ड जीएसआई के दो स्किल कोर्स बनाये गये हैं. इसी प्रकार आरोग्य एवं स्वास्थ्य के अंतर्गत स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और स्वस्थ जीवन शैली पर एक कोर्स डिजाइन किया गया है. यह कोर्स विद्यार्थियों के साथ-साथ समाज के सभी आयुवर्ग के नागरिकों के लिए स्वास्थ्य के प्रति सजगता एवं जागरूकता को दृष्टिगत रखते हुये बनाया गया है. इससे निश्चित ही आज के भागमभाग के समय में इसकी आवश्यकता से इंकार नहीं किया जा सकता है. 

 प्रो. विनोद कुमार भारद्वाज ने जानकारी देते हुये बताया कि परफार्मिंग आर्ट्स विभाग के माध्यम से विद्यार्थियों की अभिरूचि को ध्यान में रखते हुये तीन कोर्स डिजाइन किये गये हैं. इनमें लोक वाद्य एवं गायन, हल्का संगीत एवं शास्त्रीय वाद्ययंत्र बांसुरी एवं सितार हैं. इन चार साप्ताहिक कोर्स के अंतर्गत विद्यार्थी अपनी अभिरूचि के अनुरूप उक्त पाठ्यक्रमों में पंजीयन करा कर अपने स्किल को इम्प्रूव कर सकते हैं. 

इसी प्रकार जैविक खेती का चलन बढ़ रहा है. इसकी तकनीक को सिखाने के उद्देश्य से यह कोर्स डिजाइन किया गया है. इसमें कम्पोस्ट का उपयोग, उसका तरीका एवं कैसे कम्पोस्ट का सम्मिश्रण तैयार किया जाये. यह एक उपयोगी एवं जैविक खेती के प्रति रूचि पैदा करने वाला पाठ्यक्रम है. सीमित अवधि के भीतर इसको इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्रदान की जा सके. तकनीक के युग में डिजीटल स्किल के बारे में प्रायः सभी जानते हैं. इसमें इम्प्रूवमेंट के लिए यह एक उपयोगी पाठ्यक्रम है. इस ग्रीष्मकाल में विद्यार्थी इस कोर्स के माध्यम से अपने फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी के हुनर को और बेहतर ढंग से सीख कर इसका लाभ उठा सकते हैं. यह कोर्स इसी उद्देश्य को ध्यान में रख कर बनाया गया है. 


कुलपति प्रो. गुप्ता  ने कहा कि निश्चित ही इन ग्रीष्मकालीन, सीमित अवधि के बहुउपयोगी कोर्सेस से विद्यार्थी न सिर्फ अपने स्किल को बढ़ा सकते हैं बल्कि इन स्किल के माध्यम से स्वावलंबी भी बनेंगे. अपने पठन-पाठन के साथ इस प्रकार की गतिविधियों के लिए एक प्लेटफार्म आवश्यक था. विश्वविद्यालय ने इस दिशा में एक प्रयास शुरू किया है. यह प्रयास सफल हो, इसके लिए हमें अपने स्तर पर कोशिश करनी होगी, जिससे हमारे विद्यार्थी अपनी अभिरूचि के विषयों में कुछ नवीन सीख सकें. विश्वविद्यालय इन समर कोर्सेस के लिए विद्यार्थियों एवं आमजन के हित में 8 आनलाईन/ऑफलाईन कार्यक्रमों का आयोजन करेगा. इन कार्यक्रमों में विश्वविद्यालय में अध्ययनरत् विद्यार्थियों के अतिरिक्त अन्य विश्वविद्यालय, महाविद्यालयों, स्कूलों में अध्ययनरत् विद्यार्थी भी भाग ले सकते हैं. इस हेतु विश्वविद्यालय अपनी बेवसाईट पर पंजीयन हेतु लिंक आज दिनांक 03 जून 2024 से उपलब्ध करा दी गई है जहां विद्यार्थी अपने मन चाहे कोर्सेस में निर्धारित शुल्क का भुगतान कर पंजीयन करा सकता है. इसके लिए इच्छुक आमजन भी पंजीयन करा कर इन कोर्सेस में सहभागिता कर सकते हैं. 

नवाचारपरक कोर्सेस की रूपरेखा पर एक पोस्टर तैयार किया है, जिसका विमोचन विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता द्वारा किया गया. इस पोस्टर में ग्रीष्मकालीन समर कोर्सेस की संपूर्ण जानकारी दी गई है. नवाचार एवं कौशल विकास की इन गतिविधियों के लिए विश्वविद्यालय में दिनांक 03 जून 2024 से 13 जून 2024 तक पंजीयन हेतु लिंक उपलब्ध है. ग्रीष्मकालीन समर स्किल कोर्सेस की आनलाईन/ऑफलाईन कक्षायें दिनांक 15 जून 2024 से आरंभ की जायेंगी, जिसकी कक्षाओं से संबंधित जानकारी एवं समय सारणी शीघ्र ही विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर उपलब्ध कराई जा रही है.


BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने





___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________




Share:

Archive