
MP : मतगणना की ड्यूटी में जा रहे शिक्षक की साइलेंट अटैक से मौततीनबत्ती न्यूज : 05 जून,2024धार : धार में लोकसभा चुनाव की वोट काउंटिंग के लिए ड्यूटी पर जा रहे शिक्षक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। वीडियो आज सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि टीचर सड़क पर पैदल चल रहे हैं, अचानक सीने में दर्द उठा और वे वहीं गिर गए।जानकारी के अनुसार, जिले के पिपरिपुरा में पदस्थ शिक्षक भगत पांडे (58) की ड्यूटी गंधवानी में लगी थी। 3 जून सोमवार...