Sagar Loksabha : सागर लोकसभा सीट पर बीजेपी की लता वानखेड़े आगे

Sagar Loksabha : सागर लोकसभा सीट पर बीजेपी की लता वानखेड़े आगे



तीनबत्ती न्यूज : 04 जून, 2024

सागर :  सागर लोकसभा सीट पर मतगणना शुरू हो गई है ।सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती शुरू हुई। बीजेपी प्रत्याशी लता वानखेड़े  4942 मतों से आगे है। कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला दूसरे स्थान पर है। 

आज सुबह सबसे पहले कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य तथा विभिन्न राजनैतिक अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोला गया।। 


▪️ चुनाव की खबर लगातार अपडेट हो रही है पढ़ते रहिए


कुल प्रत्याशी


सागर लोकसभा सीट पर कुल 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।


सागर संसदीय क्षेत्र में 5 विधानसभा क्षेत्र सागर, सुरखी, खुरई, बीना और नरयावली आते हैं तो विदिशा के सिरोंज, कुरवाई और शमशाबाद भी इसी में शामिल है। जबकि सागर जिले के 3 विधानसभा क्षेत्र देवरी, रहली और बंडा दमोह संसदीय क्षेत्र में शामिल है। इन तीनों विधानसभा क्षेत्र की काउटिंग भी सागर जिले के अन्य विधानसभा क्षेत्रों के साथ शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज में सुबह 8 बजे से शुरू की गई। मतगणना को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिये सभी आवश्यक व्यवस्थाएं और तैयारियां पूर्ण की जा चुकी हैं।


14-14 टेबिल पर होगी मतगणना

मतगणना के लिये प्रत्येक कक्ष में 14-14 टेबल लगाई गई हैं। जहां अलग-अलग चक्र के हिसाब से मतगणना की जायेगी। सागर के बीना विधानसभा में 14 टेबलां पर 17 चक्र की मतगणना की जायेगी, खुरई विधानसभा में 14 टेबल पर 19 चक्र में मतगणना होगी, सुरखी विधानसभा में 14 टेबल पर 20 चक्र में मतगणना होगी, नरयावली विधानसभा में 14 टेबल पर 20 चक्र में गणना होगी जबकि सागर विधानसभा में 14 टेबल पर 18 चक्र में मतगणना की जायेगी। इसी प्रकार विदिशा जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र कुरवाई, सिरोंज एवं शमशाबाद की मतगणना को जोड़कर परिणाम घोषित किया जायेगा। विदिशा जिले की विधानसभा क्षेत्र कुरवाई में 14 टेबल पर 22 चक्र में मतगणना होगी, सिरोंज विधानसभा में 14 टेबलों पर 19 चक्र में मतगणना होगी, जबकि शमशाबाद में 14 टेबल पर 18 चक्र में मतगणना की जायेगी। सभी आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना होने के उपरांत अंतिम परिणाम घोषित होगा।

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने





___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________






Share:

सागर लोकसभा सीट के 13 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 4 जून को : सबसे पहले होगी पोस्टल बैलेट की गिनती ▪️मतगणना स्थल पर रहेगी त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था

सागर लोकसभा सीट के 13 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 4 जून को : सबसे पहले होगी पोस्टल बैलेट की गिनती

▪️मतगणना स्थल पर रहेगी त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था




तीनबत्ती न्यूज : 03 जून, 2024

सागर :  सागर लोकसभा सीट से सांसद का चुनाव लड़ रहे 13 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 4 जून को होने वाली मतगणना से तय होगा। सागर संसदीय क्षेत्र में 5 विधानसभा क्षेत्र सागर, सुरखी, खुरई, बीना और नरयावली आते हैं तो विदिशा के सिरोंज, कुरवाई और शमशाबाद भी इसी में शामिल है। जबकि सागर जिले के 3 विधानसभा क्षेत्र देवरी, रहली और बंडा दमोह संसदीय क्षेत्र में शामिल है। इन तीनों विधानसभा क्षेत्र की काउटिंग भी सागर जिले के अन्य विधानसभा क्षेत्रों के साथ शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज में सुबह 8 बजे से होगी। मतगणना को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिये सभी आवश्यक व्यवस्थाएं और तैयारियां पूर्ण की जा चुकी हैं।

जिन उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला

सागर संसदीय क्षेत्र से जिन उम्मीदवारों ने 13 चुनाव मैदान में अपना भाग्य अजमाया है, उनके नाम एवं राजनैतिक दल इस प्रकार है - एस.यू.सी.आई. (कम्युनिस्ट) के प्रत्याशी डा. रामअवतार शर्मा, भारतीय जनता पार्टी की डा. लता वानखेड़े चुनाव,  इंडियन नेशनल कांग्रेस के श्री चंद्रभूषण सिंह बुंदेला ”गुडडू राजा ”,  निर्दलीय प्रत्याशी सर्वश्री धर्मेन्द्र बनपुरिया, श्री रामभजन बंसल, समता पार्टी,  भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के श्री सुरेश बंसल,  बहुजन समाज पार्टी के श्री भगवती प्रसाद जाटव, निर्दलीय श्री तोषमनी पंथी, निर्दलीय श्री राजकुमार अहिरवार, निर्दलीय श्री संग्राम सिंह यादव, पिछड़ा समाज पार्टी यूनाइटेड की सुश्री लक्ष्मी कुशवाहा, निर्दलीय मोहम्मद आरिफ मकरानी तथा महानवादी पार्टी के श्री भीकम सिंह कुशवाहा शामिल है।

मतगणना

सुबह सर्वप्रथम कड़ी सुरक्षा के बीच उम्मीदारों एवं उनके द्वारा नियुक्त अभिकर्ताओं की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम खोला जायेगा तथा ईवीएम को निर्धारित कक्षों में लाया जायेगा। सुबह आठ बजे एक अलग कक्ष में डाक मतपत्रां की गिनती होगी। उसके पश्चात् साढ़े आठ बजे से ईवीएम में दर्ज वोटों की गिनती होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने बताया कि सागर जिले के पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं दमोह संसदीय क्षेत्र के सागर जिले के तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना सागर के शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र पर भूतल सहित तीन तलों पर की जाएगी।

उन्होंने बताया कि सागर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत सुरखी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना भूतल पर की जाएगी। जबकि खुरई एवं सागर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की प्रथम तल पर की जाएगी। इसी प्रकार नरयावली विधानसभा क्षेत्र की मतगणना द्वितीय तल पर की जाएगी। डाक मत पत्रों की गिनती भूतल पर ही की जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने बताया कि दमोह संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत सागर जिले के तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र देवरी, रहली, बंडा की मतगणना भी शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज में होगी। जिसमें रहली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना इंजीनियरिंग कॉलेज के भूतल, देवरी की प्रथम तल एवं बंडा की द्वितीय तल पर होगी। सागर संसदीय क्षेत्र में शामिल कुरवाई, सिरोंज एवं शमशाबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना विदिशा के मतगणना स्थल पर ही की जाएगी।

त्रि-स्तरीय सुरक्षा

पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी के अनुसार मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेगें। त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था मतगणना केन्द्र पर रहेगी, बिना प्रवेश पत्र एवं जांच के किसी को भी प्रवेश नही दिया जायेगा। उन्होंने मीडिया कर्मियों से भी अपने प्राधिकार पत्र साथ रखने को कहा है। मतगणना कक्षों में मोबाईल, कैमरा आदि ले जाना प्रतिबंधित है। मीडिया कर्मी मीडिया सेंटर तक मोबाईल, कैमरा ला सकेंगे।

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दीपक आर्य ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देर्शों एवं दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा-144 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मतगणना स्थल शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग महाविद्यालय पर सुरक्षा हेतु निर्देश जारी किये है। तैनात पुलिस बल के पास सुरक्षा साधन लाठी,शस़्त्र आदि को छोड़कर, जिला निर्वाचन कार्यालय तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा आदेशित निर्वाचन दायित्वों में संलग्न पासधारी अधिकाकरी-कर्मचारी मतगणना एजेंट को मतगणना परिसर के अंदर हैण्ड बैंग,इंक पेन पानी बॉटल, मोबाईल, बीडी, सिगरेट, तंबाकू, शराब, धूम्रपान, आग्नेय अस्त्र-शस्त्र, ज्वलनशील पदार्थ तथ माचिस ले जाने तथा जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्राधिकृत अधिकारी/कर्मचारी को छोड़कर अन्य व्यक्ति द्वारा किसी भी प्रकार की फोटो, वीडियोग्राफी एवं मतगणना स्थल के 200 मीटर की परिधि में धरना, प्रदर्शन, जुलूस, नारेबाजी, पुतला दहन आदि के आयोजन तथा पटाखों के प्रयोग को प्रतिबंधित किया गया है। साथ ही मतगणना स्थल शायकीस इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग महाविद्यालय में 100 मीटर की परिधि में वाहनों की आवाजाही पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी। इसी प्रकार मतगणना कार्य में लगे समस्त अधिकारी-कर्मचारी एवं मतगणना एजेंट के लिये भी किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रानिक डिवाईस, इलेक्ट्रानिक घड़ी, मोबाईल, इलेक्ट्रानिक फोर व्हीलर की चाबी सहित अन्य वस्तुएं ले जाना प्रतिबंधित रहेगी।

14-14 टेबिल पर होगी मतगणना

मतगणना के लिये प्रत्येक कक्ष में 14-14 टेबल लगाई गई हैं। जहां अलग-अलग चक्र के हिसाब से मतगणना की जायेगी। सागर के बीना विधानसभा में 14 टेबलां पर 17 चक्र की मतगणना की जायेगी, खुरई विधानसभा में 14 टेबल पर 19 चक्र में मतगणना होगी, सुरखी विधानसभा में 14 टेबल पर 20 चक्र में मतगणना होगी, नरयावली विधानसभा में 14 टेबल पर 20 चक्र में गणना होगी जबकि सागर विधानसभा में 14 टेबल पर 18 चक्र में मतगणना की जायेगी। इसी प्रकार विदिशा जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र कुरवाई, सिरोंज एवं शमशाबाद की मतगणना को जोड़कर परिणाम घोषित किया जायेगा। विदिशा जिले की विधानसभा क्षेत्र कुरवाई में 14 टेबल पर 22 चक्र में मतगणना होगी, सिरोंज विधानसभा में 14 टेबलों पर 19 चक्र में मतगणना होगी, जबकि शमशाबाद में 14 टेबल पर 18 चक्र में मतगणना की जायेगी। सभी आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना होने के उपरांत अंतिम परिणाम घोषित होगा। इसी प्रकार सागर जिले के शेष तीन विधानसभा क्षेत्र जो दमोह लोकसभा संसदीय क्षेत्र में आते है। उनमें देवरी विधानसभा क्षेत्र में 14 टेबलां पर 19 चक्र में मतगणना होगी, रहली विधानसभा क्षेत्र की 14 टेबलों पर 22 चक्र मतगणना होगी, जबकि बंडा विधानसभा क्षेत्र के लिये 14 टेबलों पर 21 चक्र में मतगणना की जायेगी। इनके परिणाम दमोह जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजे जाएंगे। दमोह संसदीय क्षेत्र में अंतर्गत सागर जिले की तीन विधानसभा देवरी, रहली एवं बंडा की मतगणना भी सागर के शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाए गए मतगणना केंन्द्र से की जायेगी।

1600 से अधिक कर्मचारी करायेगें मतगणना

सागर संसदीय क्षेत्र की मतगणना के लिये शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाए गए मतगणना स्थल पर 1600 से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों को तैनात किया गया है। जिसमें जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी शामिल रहेंगे।

सागर जिले के 8 विधानसभा क्षेत्र बीना, खुरई, सुरखी ,नरयावली ,सागर , देवरी, रहली बंडा के मतगणना कक्ष में 800 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी मतगणना का कार्य संपन्न कराएंगे। इसी प्रकार लगभग 800 से अधिक पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मतगणना को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने में अपनी अहम भूमिका को निभाएंगे।  

जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्र के मतगणना कक्ष में लगाई गई 14-14 टेबल पर मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक एवं पर्यवेक्षक तैनात रहेंगे। इसके अतिरिक्त सहायक रिटर्निग अधिकारी एवं उनकी टीम और साथ में कंप्यूटर का कार्य करने वाली टीम, स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष तक लाने वाली टीम इस प्रकार सभी को मिलाकर 800 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी मतगणना का कार्य करेंगे। इसी प्रकार मतगणना कार्य को निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिए पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी तैनात रहेंगे। यह व्यवस्था त्रिस्तरीय रहेगी, जिससे कि सभी कार्य शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो सकें। इसमें पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक सहित ट्रैफिक व्यवस्था के अधिकारी एवं अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी पूरे समय तैनात रहेंगे।

मीडिया सेंटर

मतगणना के लिए जो कक्ष बनाये गये हैं, उन कक्षों में सिक्योरिटी के जो प्रोटोकॉल है उसके अनुसार सारी व्यवस्थाएं की गई हैं। टेबल, कुर्सी, जालियां, बेरीकेटिंग लगाने का काम लगभग कंप्लीट हो चुका है। इसके अलावा बाहरी परिसर में टेंट लगाया जा रहा है, जिसमें अभ्यर्थियों, मतगणना स्थल पर मीडिया कर्मियों के लिए मीडिया सेंटर और मेडिकल टीम की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है। पेयजल, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस, जनरेटर इन सभी की व्यवस्थाएं भी की गई है। मीडिया सेंटर में बड़ी एलईडी लगाई जा रही है। पूरे परिसर को सीसीटीव्ही कैमरा से लैस किया गया है। इसके अलावा सीसीटीव्ही कैमरे के फुटेज़ देखने के लिए एक-एक स्क्रीन प्रेक्षक और आर.ओ. के कक्ष में लगाई गई हैै। पुलिस भी उन पर लगातार निगरानी रखेगी ताकि किसी भी प्रकार की कोई भी घटना न होने पाये।

कमिश्नर, आईजी ने जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ किया मतगणना स्थल का निरीक्षण

 सागर लोकसभा निर्वाचन की 4 जून को होने वाली मतगणना को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष  रूप से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है । इसी परिप्रेक्ष्य में आज सागर संभाग के कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत और पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रमोद वर्मा ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य  एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी के साथ शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाए गए मतगणना स्थल पहुंचकर अंतिम तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने आवश्यक निर्देश भी दिए। संभागीय कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जावे । उन्होंने कहा कि प्रत्याशी एवं गणना अभिकर्ताओ के लिए भी आयोग के अनुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जावे। मीडिया कक्ष में भी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित रखी रखें जायें।
 कमिश्नर ने निर्देश दिए कि मतगणना स्थल पर भीषण गर्मी को देखते हुए एक अस्थाई अस्पताल भी तैयार किया जाए, जिसमें डॉक्टर,पैरामेडिकल स्टाफ एवं मेडिसिन की उपलब्धता सुनिश्चित रहे। उन्होंने मतगणना स्थल पर फायर ब्रिगेड की तैनाती करने के निर्देश दिए।
पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि मतगणना स्थल पर संपूर्ण पुलिस बल तैनात किया जाएगा एवं पार्किंग स्तर पर भी पुलिस की जाएगी। उन्होंने कहा कि संपूर्ण मतगणना स्थल पर सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से भी निगरानी की जा रही है। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री राजकुमार खत्री, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रुपेश उपाध्याय, संयुक्त कलेक्टर श्री गगन बिसेन, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अदिति यादव,डिप्टी कलेक्टर श्रीमती भव्या त्रिपाठी, सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग सहित समस्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी मौजूद थे।     

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने





___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________




Share:

डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय में 08 समर स्किल कोर्सेस का आयोजन : 03 जून से रजिस्ट्रेशन शुरू

डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय में 08 समर स्किल कोर्सेस का आयोजन : 03 जून से रजिस्ट्रेशन शुरू



तीनबत्ती न्यूज : 03 जून, 2024

सागर : डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता की अध्यक्षता में दिनांक 29 मई 2024 को ग्रीष्मकाल में समर स्किल कोर्सेस के आयोजन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया था. उसके अनुक्रम में आज दिनांक 03 जून 2024 को पुनः समर स्किल कोर्सेस के संबंध में एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की  कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता  ने की.

Sagar News : गर्मी को देखते हुए स्कूलों का समय बदला

 प्रो. विनोद कुमार भारद्वाज, विभागाध्यक्ष, भूगोल विभाग ने ग्रीष्मकालीन समर स्किल कोर्सेस की रूपरेखा पर प्रकाश डाला और समिति को अवगत कराया कि विश्वविद्यालय इस ग्रीष्मकाल में 08 समर स्किल कोर्सेस का आयोजन कर रहा है. इन समर स्किल कोर्सेस में आई.टी. स्किल के अंतर्गत एम.एस. आफिस के साथ-साथ वीडियो एडीटिंग एवं रिमोट सेंसिंग एण्ड जीएसआई के दो स्किल कोर्स बनाये गये हैं. इसी प्रकार आरोग्य एवं स्वास्थ्य के अंतर्गत स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और स्वस्थ जीवन शैली पर एक कोर्स डिजाइन किया गया है. यह कोर्स विद्यार्थियों के साथ-साथ समाज के सभी आयुवर्ग के नागरिकों के लिए स्वास्थ्य के प्रति सजगता एवं जागरूकता को दृष्टिगत रखते हुये बनाया गया है. इससे निश्चित ही आज के भागमभाग के समय में इसकी आवश्यकता से इंकार नहीं किया जा सकता है. 

 प्रो. विनोद कुमार भारद्वाज ने जानकारी देते हुये बताया कि परफार्मिंग आर्ट्स विभाग के माध्यम से विद्यार्थियों की अभिरूचि को ध्यान में रखते हुये तीन कोर्स डिजाइन किये गये हैं. इनमें लोक वाद्य एवं गायन, हल्का संगीत एवं शास्त्रीय वाद्ययंत्र बांसुरी एवं सितार हैं. इन चार साप्ताहिक कोर्स के अंतर्गत विद्यार्थी अपनी अभिरूचि के अनुरूप उक्त पाठ्यक्रमों में पंजीयन करा कर अपने स्किल को इम्प्रूव कर सकते हैं. 

इसी प्रकार जैविक खेती का चलन बढ़ रहा है. इसकी तकनीक को सिखाने के उद्देश्य से यह कोर्स डिजाइन किया गया है. इसमें कम्पोस्ट का उपयोग, उसका तरीका एवं कैसे कम्पोस्ट का सम्मिश्रण तैयार किया जाये. यह एक उपयोगी एवं जैविक खेती के प्रति रूचि पैदा करने वाला पाठ्यक्रम है. सीमित अवधि के भीतर इसको इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्रदान की जा सके. तकनीक के युग में डिजीटल स्किल के बारे में प्रायः सभी जानते हैं. इसमें इम्प्रूवमेंट के लिए यह एक उपयोगी पाठ्यक्रम है. इस ग्रीष्मकाल में विद्यार्थी इस कोर्स के माध्यम से अपने फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी के हुनर को और बेहतर ढंग से सीख कर इसका लाभ उठा सकते हैं. यह कोर्स इसी उद्देश्य को ध्यान में रख कर बनाया गया है. 


कुलपति प्रो. गुप्ता  ने कहा कि निश्चित ही इन ग्रीष्मकालीन, सीमित अवधि के बहुउपयोगी कोर्सेस से विद्यार्थी न सिर्फ अपने स्किल को बढ़ा सकते हैं बल्कि इन स्किल के माध्यम से स्वावलंबी भी बनेंगे. अपने पठन-पाठन के साथ इस प्रकार की गतिविधियों के लिए एक प्लेटफार्म आवश्यक था. विश्वविद्यालय ने इस दिशा में एक प्रयास शुरू किया है. यह प्रयास सफल हो, इसके लिए हमें अपने स्तर पर कोशिश करनी होगी, जिससे हमारे विद्यार्थी अपनी अभिरूचि के विषयों में कुछ नवीन सीख सकें. विश्वविद्यालय इन समर कोर्सेस के लिए विद्यार्थियों एवं आमजन के हित में 8 आनलाईन/ऑफलाईन कार्यक्रमों का आयोजन करेगा. इन कार्यक्रमों में विश्वविद्यालय में अध्ययनरत् विद्यार्थियों के अतिरिक्त अन्य विश्वविद्यालय, महाविद्यालयों, स्कूलों में अध्ययनरत् विद्यार्थी भी भाग ले सकते हैं. इस हेतु विश्वविद्यालय अपनी बेवसाईट पर पंजीयन हेतु लिंक आज दिनांक 03 जून 2024 से उपलब्ध करा दी गई है जहां विद्यार्थी अपने मन चाहे कोर्सेस में निर्धारित शुल्क का भुगतान कर पंजीयन करा सकता है. इसके लिए इच्छुक आमजन भी पंजीयन करा कर इन कोर्सेस में सहभागिता कर सकते हैं. 

नवाचारपरक कोर्सेस की रूपरेखा पर एक पोस्टर तैयार किया है, जिसका विमोचन विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता द्वारा किया गया. इस पोस्टर में ग्रीष्मकालीन समर कोर्सेस की संपूर्ण जानकारी दी गई है. नवाचार एवं कौशल विकास की इन गतिविधियों के लिए विश्वविद्यालय में दिनांक 03 जून 2024 से 13 जून 2024 तक पंजीयन हेतु लिंक उपलब्ध है. ग्रीष्मकालीन समर स्किल कोर्सेस की आनलाईन/ऑफलाईन कक्षायें दिनांक 15 जून 2024 से आरंभ की जायेंगी, जिसकी कक्षाओं से संबंधित जानकारी एवं समय सारणी शीघ्र ही विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर उपलब्ध कराई जा रही है.


BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने





___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________




Share:

Sagar News : गर्मी को देखते हुए स्कूलों का समय बदला

Sagar News : गर्मी को देखते हुए स्कूलों का समय बदला


तीनबत्ती न्यूज : 03 जून ,2024

सागर। सागर जिले में गर्मी का मौसम देखते हुए स्कूलों के लगने के समय में बदलाव किया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश के मुताबिक वर्तमान में तापमान वृद्धि होने के कारण गर्मी से बचाव हेतु शिक्षकीय अमला के लिए जिला मे संचालित समस्त शासकीय हाई स्कूल, हायर सेकेन्डरी, माध्यमिक, एवं प्राथमिक विद्यालयों का समय परिवर्तन करते हुए दिनांक 03.06.2024 से दिनांक 15.06.2024 तक प्रातः 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक नियत किया जाता है।

Sagar News : बुंदेलखंड मेडिकल कालेज हॉस्पिटल से 4 दिन के नवजात का अपहरण : पुलिस ने एक घंटे में तलाशा नवजात को


आदेश के मुताबिक  परीक्षायें पूर्ववत समय सारिणी के अनुसार संचालित होंगी, संबंधित शिक्षक परीक्षा में सहयोग करेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।


बरोदिया नोनागिर हत्याकांड : जिला प्रशासन ने किया निराश, सीएम हटाए अफसरों को : दिग्विजय सिंह ▪️दिग्विजय सिंह शामिल हुए मुंह बोली भांजी के अंतिम संस्कार में : चाचा के शव को ले जाते समय एंबुलेंस से कूदकर की थी आत्महत्या 

______

SAGAR : जुआ फड़ पकड़ने में लापरवाह चौकी प्रभारी और पुलिस आरक्षक सस्पेंड ▪️ असली आरोपी की जगह दूसरे को आरोपी बनाने वाले थाना प्रभारी और हवलदार सस्पेंड

_____

MP News: बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम की गुंडागर्दी, घर में घुसकर महिलाओं को पीटा: FIR हुई दर्ज




BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने





___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



Share:

Sagar News: बिजली संकट : एक फीडर पर दूसरे का भी लोड, मोतीनगर फीडर के लिए रेलवे से मांगी अनुमति : शैलेंद्र जैन, विधायक

Sagar News: बिजली संकट : एक फीडर पर दूसरे का भी लोड, मोतीनगर फीडर के लिए रेलवे से मांगी अनुमति : शैलेंद्र जैन, विधायक


तीनबत्ती न्यूज : 02 जून ,2024

सागर:   भीषण गर्मी में बिजली मेंटेंनेस, कभी शिफ्टिंग और डीपी से लेकर खम्बो तक में आग लगने और विद्युत मंडल की लापरवाही के चलते लोग अघोषित कटौती से परेशान है। दिन हो या रात घंटो शहर के कई इलाको में रोजाना बिजली गुल रहती है। शहरवासियो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।  सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने इस मामले में  सागर और जबलपुर के बिजली कंपनी अधिकारियों से चर्चा की है। अधिकारियों ने बताया कि एक फीडर पर एक अन्य फीडर का भी लोड होने की वजह से एक विशेष क्षेत्र की बिजली बार-बार गुल हो रही है। इसी समस्या के निदान को लेकर कार्रवाई लगातार जारी है।

Sagar News : बुंदेलखंड मेडिकल कालेज हॉस्पिटल से 4 दिन के नवजात का अपहरण : पुलिस ने एक घंटे में तलाशा नवजात को

धर्मश्री फीडर पर दोहरा लोड

शहर के धर्मश्री स्थित 11 केवी वाले फीडर पर अभी मोतीनगर फीडर का लोड चल रहा है। मोतीनगर फीडर को रेलवे की तीसरी लाइन के निर्माण के दौरान धर्मश्री फीडर से जोड़ा गया था। इसके कारण करीब 5 से अधिक वार्डों में बिजली के गुल होने की लगातार शिकायत आ रही हैं। इस मामले में जब विधायक जैन ने बिजली कंपनी के अधिकारियों से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि भूतेश्वर रेलवे क्रॉसिंग मोतीनगर पर 11केवी फीडर स्थापित है।  जिसको वापस जोड़ा जाना है। बिजली कंपनी ने सर्वे भी कर लिया है। रेलवे क्रॉसिंग के नीचे से बिजली लाइन ले जाने का प्रस्ताव रखा है। जिसकी अनुमति पश्चिम मध्य रेलवे मंडल जबलपुर से मांगी गई है। अनुमति मिलते ही इसका कार्य शुरू किया जाएगा। 

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 03 जून से 9 जून 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

इस मामले में विधायक जैन ने रेलवे के स्थानीय और जबलपुर मंडल के अधिकारियों से चर्चा करते हुए अविलंब अनुमति देने की बात रखी। ताकि क्षेत्रवासियों के लिए निर्बाधित बिजली मिल सके। संभावना है कि इसी महीने तक भूतेश्वर रेलवे क्रॉसिंग फीडर को वापस जोड़ दिया जाएगा।

यह चार्टेड बसे हैं या चीटर्स बसें : समाजवादी चिन्तक रघु ठाकुर ने सुनाई व्यथा : परेशान हो रहे है चार्टेड बसों की लापरवाही से यात्री : येन वक्त पर की बस कैंसिल

रात में अतिरिक्त मेंटनेस टीमें मौजूद रहे, ताकि खराबी आने पर सप्लाई जल्द हो सके बहाल

विधायक शैलेंद्र जैन ने अधिकारियों को कहा है कि वे शहर में बगैर किसी समस्या की बिजली सप्लाई करें। रात के समय अतिरिक्त मेंटनेस टीमें मौजूद रहे। ताकि बिजली गुल होने पर सप्लाई जल्द बहाल हो सके। वहीं जिन इलाकों में मानसून पूर्व मेंटेनेंस किया जाना है, वहां ऐसी व्यवस्था की जाए कि लोगों को बिजली बंद करने की सूचना पूर्व में ही लोगों को मिल सके।

बरोदिया नोनागिर हत्याकांड : जिला प्रशासन ने किया निराश, सीएम हटाए अफसरों को : दिग्विजय सिंह ▪️दिग्विजय सिंह शामिल हुए मुंह बोली भांजी के अंतिम संस्कार में : चाचा के शव को ले जाते समय एंबुलेंस से कूदकर की थी आत्महत्या 

______

SAGAR : जुआ फड़ पकड़ने में लापरवाह चौकी प्रभारी और पुलिस आरक्षक सस्पेंड ▪️ असली आरोपी की जगह दूसरे को आरोपी बनाने वाले थाना प्रभारी और हवलदार सस्पेंड

_____

MP News: बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम की गुंडागर्दी, घर में घुसकर महिलाओं को पीटा: FIR हुई दर्ज




BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने





___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________

Share:

Old Age Home Sagar : सागर में दान, पुण्य, परोपकार, परमार्थ लिए आकार लेता वृद्धाश्रम

Old Age Home Sagar : सागर में दान, पुण्य, परोपकार, परमार्थ  लिए आकार लेता वृद्धाश्रम



तीनबत्ती न्यूज : 02 जून ,2024
सागरकलेक्टर  दीपक आर्य के द्वारा परिकल्पित वृद्वाश्रम नगर में शीघ्र  ही नया आकार लेने जा रहा है।  आरंभ होने वाले इस वृद्वाश्रम में वृद्वजन के लिए अत्याधुनिक व्यवथायें की गई है। वृद्वजनों की आवश्यकतानुसार सुविधा जुटाई गई है। जिसमें 26 शयनकक्ष, 60 बिस्तरो सहित शौचालय अटैच तैयार किय गये है, इसमे चिकित्सक के लिये डिस्पेंसरी, किचिन, किचिन स्टोर, भोजन कक्ष, भंडार गृह, योगाभ्यास, हॉल मय टेलीविजन सेट के, हॉल मय टेलीविजन सहित, टी.व्ही मनोरंजन कक्ष,  कार्यालय कक्ष ,वाचनालय, गार्ड रूम, 6 कॉमन शौचलय सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था में सुनिश्चित की गई है।



इस वृद्ध आश्रम की गणना शीघ्र ही म0प्र0 के सर्वोत्तम वृद्वाश्रमों में होगी। यह दो मंजिल भवन में तपोवन को मूर्तरूप देने का दायित्व  कलेक्टर श्री दीपक आर्य के द्वारा अपर कलेक्टर श्री रूपेश उपाध्यापय को दिया गया है। 


इनके सहयोगी के रूप में सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमति जूही गर्ग, श्री डी0एस0 यादव संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय विभाग, श्री मनोज नेमा जनसंपर्क, श्री मुरारी सिंह जिला नाजिर , श्री रणधीर सिंह ठाकुर  एवं श्री अवधेश सेन कार्य कर रहे है।  नगर के धर्म प्रेमीजन जो भी दान पुण्य करना चाहते है वे नगद राशि एवं खादयान सामग्री के साथ-साथ अन्य साम्रगी देकर इस कार्य में भागीदार बन सकते है।

बरोदिया नोनागिर हत्याकांड : जिला प्रशासन ने किया निराश, सीएम हटाए अफसरों को : दिग्विजय सिंह ▪️दिग्विजय सिंह शामिल हुए मुंह बोली भांजी के अंतिम संस्कार में : चाचा के शव को ले जाते समय एंबुलेंस से कूदकर की थी आत्महत्या 

______

SAGAR : जुआ फड़ पकड़ने में लापरवाह चौकी प्रभारी और पुलिस आरक्षक सस्पेंड ▪️ असली आरोपी की जगह दूसरे को आरोपी बनाने वाले थाना प्रभारी और हवलदार सस्पेंड

_____

MP News: बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम की गुंडागर्दी, घर में घुसकर महिलाओं को पीटा: FIR हुई दर्ज




BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने





___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________

Share:

Sagar News : बुंदेलखंड मेडिकल कालेज हॉस्पिटल से 4 दिन के नवजात का अपहरण : पुलिस ने एक घंटे में तलाशा नवजात को

Sagar News : बुंदेलखंड मेडिकल कालेज हॉस्पिटल से 4 दिन के नवजात का अपहरण : पुलिस ने एक घंटे में तलाशा नवजात को



तीनबत्ती न्यूज : 02 जून ,2024

सागर  : बुंदेलखंड मेडिकल कालेज हॉस्पिटल से रविवार को 4 दिन का  नवजात बच्चा चोरी हो गया। घटना की जानकारी लगते ही हॉस्पिटल में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने जांच शुरू की। अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। इसमें एक महिला बच्चे को ले जाते नजर आई। इसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर सात थानों के 100 पुलिसकर्मियों को मैदान में उतार दिया। इस दौरान नए बस स्टैंड से महिला को पकड़ लिया गया। पुलिस उसके पास से बच्चे को भी बरामद कर लिया है। चेकअप के बाद बच्चे को परिजन को सौंप दिया है।

Satna News : पुलिस वाहन टकराया पेड़ से : आरक्षक की मौत ,सब इंस्पेक्टर और हवलदार सहित तीन घायल

29 मई को रूबी पति रामबाबू अहिरवार (21) निवासी पड़रूआ को प्रसव पीड़ा होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां रूबी ने बेटे को जन्म दिया। डिलीवरी के बाद वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। रविवार सुबह वार्ड की साफ-सफाई हो रही थी। इस कारण सास रेखारानी अहिरवार और पति रामबाबू अहिरवार को वार्ड से बाहर कर दिया गया।इसी दौरान आरोपी महिला वार्ड में पहुंची। पलंग से नवजात को उठा ले गई। कुछ देर बाद सास वार्ड में पहुंची। यहां बच्चे को गायब देख परिवारवालों ने हंगामा कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसके एक महिला बच्चे को ले जाते नजर आई। इसके बाद उक्त महिला की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड की गईं। इसी बीच, पुलिस ने तिली क्षेत्र स्थित नए बस स्टैंड से महिला को बच्चे के साथ पकड़ लिया

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 03 जून से 9 जून 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

सीसीटीवी में दिखी बच्चा चोर महिला।

नए बस स्टैंड राजघाट रोड पर चेकिंग में गए गोपालगंज पुलिस से चीता मोबाइल में लगे आरक्षक पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर तथा आरक्षक अमन सरयाम को एक महिला नवजात बच्चे को गोदी में लिए मिली। शक होने पर इस महिला को रुकवाया गया एवं महिला अधिकारियों के साथ अन्य अधिकारियों को बस स्टैंड भेज कर बच्चे की तस्दीक करवाई गई तो बच्चा वही निकला जिसका बीएमसी अस्पताल से अपहरण गया था। भागते समय रास्ते में महिला ने पकड़े बदले बच्चा चोरी करने वाली महिला अस्पताल में साड़ी पहने थी। सीसीटीवी में भी वह साड़ी पहने नजर आई थी, लेकिन जब पुलिस ने उसे पकड़ा, तो कपड़े बदल लिए थे। वह बस स्टैंड पर गाउन पहने मिली है, ताकि उसे कोई पहचान न पाए। पुलिस ने हुलिया के आधार पर उसे पकड़ लिया। गोपालगंज थाने लेकर आई। जहां महिला से पूछताछ की जा रही है।

 (अस्पताल में अपने बच्चे के साथ महिला)


वार्ड में जाकर बोली- बच्चे को बाहर सास मंगा रही ह

बच्चे के पिता रामबाबू अहिरवार ने बताया कि वार्ड में साफ-सफाई हो रही थी। मां रेखारानी अहिरवार और मैं वार्ड के बाहर थे। इसी दौरान आरोपी महिला वार्ड में पहुंची। उसने पत्नी रूबी से कहा कि बच्चे को बाहर तुम्हारी सास मंगा रही है। इसके बाद वह बच्चा लेकर चली गई। उक्त महिला करीब दो दिनों से जिला अस्पताल में थी। उधर, पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि वार्ड में पहुंची तो बच्चे की मां सो रही थी, तभी बच्चे को उठाकर ले आई। आरोपी महिला पुलिस को गुमराह कर रही है।

जैसीनगर के नयागांव की रहने वाली है

महिला आरोपी महिला ने अपना नाम माया राजपूत निवासी नयागांव जैसीनगर बताया है। वहीं, मायका जबलपुर के भेड़ाघाट रोड पर होना बता रही है। इसके अलावा, उसने तीन अन्य नाम बताए हैं। जिनकी पुष्टि करने के लिए पुलिस टीमों को रवाना किया गया। पूछताछ में महिला ने कहा कि किसी दूसरी महिला ने उसे बच्चा उठाने के लिए बोला था। वह कैमरे के सामने नहीं आई थी। मामले में गोपालगंज थाना जांच कर रही है।

महिला गुमराह कर रही, हर बिंदु पर जांच कर रहे

एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि बच्चे की तलाश के लिए सातों थानों समेत 150 पुलिसकर्मियों को लगाया गया था। करीब एक घंटे में ही महिला को नए बस स्टैंड से पकड़ लिया गया है। नवजात को सुरक्षित परिवार वालों को सौंप दिया गया है। मामले में गिरफ्तार महिला पुलिस को गुमराह कर रही है। पूछताछ में उसने अपने कई नाम बताए हैं, जिनकी पुष्टि कराई जा रही है। बच्चा चोरी के पीछे गिरोह के होने के बिंदु पर भी जांच की जा रही है।

इनका कार्य रहा सराहनीय

उपरोक्त सराहनीय कार्य हेतु पुलिस अधीक्षक  ने त्वरित कार्यवाही के लिएपुलिसकर्मियों को 10,000 रू का इनाम देने की घोषणा की है। प्रकरण में पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी आर के एस चौहान, कंट्रोल रूम से उप निरीक्षक सुधीर पाराशर, प्रधान आरक्षक आशीष दुबे, महिला आरक्षक हीरा प्रजापति, महिला आरक्षक ज्ञान ठाकुर, थाना गोपालगंज से प्रभारी आशीष कुमरे,सहायक उप निरीक्षक बलराम उपाध्याय महिला प्रधान शीला राज आरक्षक सोनू जाटव , चीता मोबाइल के आरक्षक पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर, जवाहर ठाकुर ,विक्रम गुरु आरक्षक प्रदीप गोस्वामी,अनुराग वैध तथा अमन सरयाम का विशेष योगदान रहा।


______

SAGAR : जुआ फड़ पकड़ने में लापरवाह चौकी प्रभारी और पुलिस आरक्षक सस्पेंड ▪️ असली आरोपी की जगह दूसरे को आरोपी बनाने वाले थाना प्रभारी और हवलदार सस्पेंड

_____

MP News: बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम की गुंडागर्दी, घर में घुसकर महिलाओं को पीटा: FIR हुई दर्ज




BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने





___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________


Share:

Archive