Satna News : पुलिस वाहन टकराया पेड़ से : आरक्षक की मौत ,सब इंस्पेक्टर और हवलदार सहित तीन घायल

Satna News : पुलिस वाहन टकराया पेड़ से : आरक्षक की मौत ,सब इंस्पेक्टर और हवलदार सहित तीन घायल 



तीनबत्ती न्यूज : 02 जून ,2024

सतना : मध्यप्रदेश के सतना-नागौद रोड पर सतना पुलिस का एक वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया। इस हादसे में एक आरक्षक की मौत हो गई। जबकि सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और एक आरोपी समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल दो पुलिस कर्मियों को सतना से रीवा रेफर कर दिया गया है।

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 03 जून से 9 जून 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

जानकारी के मुताबिक, शनिवार की शाम नागौद-सतना मार्ग पर सोहावल मोड़ के पास सतना की नागौद थाना पुलिस का वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया। इस हादसे में नागौद थाना की पोड़ी पुलिस चौकी में पदस्थ आरक्षक क्रांति मिश्रा की मौत हो गई। जबकि चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर अरुण त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल पंकज मिश्रा तथा आरोपी सूर्य प्रताप को गंभीर चोटें आई हैं।

SAGAR : जुआ फड़ पकड़ने में लापरवाह चौकी प्रभारी और पुलिस आरक्षक सस्पेंड ▪️ असली आरोपी की जगह दूसरे को आरोपी बनाने वाले थाना प्रभारी और हवलदार सस्पेंड

आरोपी को कोर्ट लेकर जा रहा था वाहन

बताया जाता है कि एनडीपीएस एक्ट का फरार आरोपी सूर्य प्रताप पुलिस के हाथ लगा था। पुलिस उसे गिरफ्तार कर एनडीपीएस कोर्ट में पेश करने के लिए पोड़ी चौकी प्रभारी अरुण त्रिपाठी स्टाफ के साथ सतना आ रहे थे। गाड़ी आरक्षक क्रांति मिश्रा ही चला रहे थे। शाम लगभग 5 बजे सोहावल मोड़-चकबन्दी स्थित गंगा यमुना पैलेस के पास उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सीधे पेड़ से जा टकराई.

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। घायल पुलिस कर्मियों का हाल जानने एसपी आशुतोष गुप्ता, एसडीओपी विदिता डागर, सीएसपी महेंद्र सिंह समेत कई थानों के टीआई भी अस्पताल पहुंच गए।

यह चार्टेड बसे हैं या चीटर्स बसें : समाजवादी चिन्तक रघु ठाकुर ने सुनाई व्यथा : परेशान हो रहे है चार्टेड बसों की लापरवाही से यात्री : येन वक्त पर की बस कैंसिल

प्रधान आरक्षक पंकज मिश्रा को बिरला अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां से उसे तथा सतना जिला अस्पताल से सब इंस्पेक्टर अरुण तथा आरक्षक क्रांति को भी रीवा रेफर कर दिया गया। लेकिन रीवा के संजय गांधी मेडिकल हॉस्पिटल पहुंचते ही आरक्षक क्रांति मिश्रा की मौत हो गई। बताया जाता है कि आरक्षक क्रांति मिश्रा सेवानिवृत्त फौजी थे। सेना से रिटायर होने के बाद वे पुलिस में भर्ती हुए थे। आरक्षक की मौत की खबर मिलते ही आईजी महेंद्र सिंह सिकरवार भी मेडिकल कालेज रीवा पहुंच गए।

बरोदिया नोनागिर हत्याकांड : जिला प्रशासन ने किया निराश, सीएम हटाए अफसरों को : दिग्विजय सिंह ▪️दिग्विजय सिंह शामिल हुए मुंह बोली भांजी के अंतिम संस्कार में : चाचा के शव को ले जाते समय एंबुलेंस से कूदकर की थी आत्महत्या 

______

SAGAR : जुआ फड़ पकड़ने में लापरवाह चौकी प्रभारी और पुलिस आरक्षक सस्पेंड ▪️ असली आरोपी की जगह दूसरे को आरोपी बनाने वाले थाना प्रभारी और हवलदार सस्पेंड

_____

MP News: बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम की गुंडागर्दी, घर में घुसकर महिलाओं को पीटा: FIR हुई दर्ज




BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने





___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________

Share:

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 03 जून से 9 जून 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 03 जून से 9 जून 2024 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय


Astrology।   | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly

तीनबत्ती न्यूज : 02 जून , 2024

जय श्री राम

साप्ताहिक राशिफल की श्रृंखला में आगे बढ़ते हुए आज  मैं पंडित अनिल पाण्डेय आपसे 3 जून से 9 जून 2024 अर्थात विक्रम संवत 2081 शक संवत 1946 के ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में चर्चा करूंगा । 

इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा मेष राशि में रहेगा ।  4 जून को 3:44 रात से वृष राशि का हो जाएगा  ।  7 जून को 8:22 दिन से चंद्रमा मिथुन राशि में प्रवेश करेगा  । 9 जून को 3:12 दिन से चंद्रमा कर्क राशि में गोचर करेगा ।

इस पूरे सप्ताह सूर्य ,बुध ,गुरु और शुक्र वृष राशि में रहेंगे ।  मंगल पूरे सप्ताह मेष राशि में रहेगा  ।  इसी प्रकार शनि पूरे सप्ताह कुंभ राशि में रहेगा  ।राहु वक्री चलकर पूरे सप्ताह मीन राशि में गोचर करेगा     ।

___________



इसी सप्ताह करीब 300 वर्ष के बाद वृष राशि में पांच ग्रही योग बन रहा है जिस पर केतु की दृष्टि भी है  । इस प्रकार यह 6 ग्रहों का योग बन गया है।   पुष्पांजलि पंचांग के अनुसार 5 जून को प्रातः काल 4:14 से 7 जून के प्रातः काल 7:55 तक सूर्य,  शुक्र, बुध, गुरु और चंद्रमा वृष राशि में रहेंगे जिस पर केतु की दृष्टि रहेगी ।  अर्थात सूर्य , बुध ,  गुरु ,शुक्र और चंद्रमा वृष राशि में हों और केतु ग्रह कन्या राशि इन सभी ग्रहों को देख रहा हो इस प्रकार का योग पिछले 300 वर्षों में   कभी नहीं पड़ा है । मुझे इस बात का अनुमान है कि यह समय 500 वर्षों तक जा सकता है परंतु चुकी हमने 300 वर्ष तक का ही स्वयं चेक किया है अतः में इसको 300 वर्ष तक कह रहा हूं । 

  इस सप्ताह शुक्र के अस्त होने के कारण विवाह के मुहूर्त नहीं है ।  विवाह के अलावा इस सप्ताह नामकरण और व्यापार के मुहूर्त भी नहीं है  ।  7 जून को अन्नप्राशन का मुहूर्त है ।

6 जून को वट सावित्री अमावस्या है । वट सावित्री अमावस्या के बारे में विस्तृत रूप से अलग बताया जा रहा है  ।  9 जून को मध्य प्रदेश के शहीद बिरसा मुंडा का शहीदी दिवस है  ।  9 जून को ही महाराणा प्रताप और महाराज छत्रसाल की जयंती भी है । 

इस सप्ताह 4 जून को 9:58 रात से 5 जून के रात अंत तक तथा 9 जून को 9:24 रात से 10 के 10:42 रात तक सर्वार्थ सिद्ध योग है । 

9 जून को 9:24 रात से 10 जून के 10:42 रात तक पुष्य नक्षत्र है ।

आइये अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं।


मेष राशि

आपका स्वास्थ्य इस सप्ताह उत्तम रहेगा   ।छोटी-मोटी दुर्घटना का योग है । भाई बहनों के साथ ठीक-ठाक संबंध रहेंगे । कचहरी के कार्यों में असफलता मिल सकती है । पांच ग्रही योग के कारण आप को पर्याप्त धन और सम्मान की प्राप्ति होगी तथा व्यापार में स्थिरता रहेगी। सप्ताह आपके लिए तीन और चार जून विशेष फलदायक है 3 और 4 जून को आपके द्वारा किए गए अधिकांश कार्य सफल होंगे 5 और 6 जून को आपको  धन की प्राप्ति हो सकती है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह मंदिर में जाकर गरीबों के बीच में प्रतिदिन चावल का दान करें ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

यह चार्टेड बसे हैं या चीटर्स बसें : समाजवादी चिन्तक रघु ठाकुर ने सुनाई व्यथा : परेशान हो रहे है चार्टेड बसों की लापरवाही से यात्री : येन वक्त पर की बस कैंसिल

वृष राशि

इस सप्ताह आपको कचहरी के कार्यों में पूर्ण सफलता मिल सकती है  ।  गलत रास्ते से धन आने का योग है  ।  अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो कार्यालय में आपकी स्थिति मजबूत होगी  ।  आपका और आपके जीवन साथी दोनों को स्वास्थ्य संबंधी कुछ-कुछ समस्याएं हो सकती हैं । व्यापार स्थिर रहेगा  ।   विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं । आपको चर्म  संबंधी विकार हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 5 और 6 जून लाभदायक है  ।  5 और 6 जून को आपके द्वारा किये गये सभी कार्य सफल होंगे  ।  5 और 6 जून को आपके पास थोड़ी बहुत धनराशि आ सकती है  ।  तीन और चार तारीख को आप कोई भी कार्य करने के पहले पूरी सावधानी बरतें ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

SAGAR : जुआ फड़ पकड़ने में लापरवाह चौकी प्रभारी और पुलिस आरक्षक सस्पेंड ▪️ असली आरोपी की जगह दूसरे को आरोपी बनाने वाले थाना प्रभारी और हवलदार सस्पेंड

मिथुन राशि

आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो कृपया अपने वाणी पर कंट्रोल रखें  । अन्यथा आपकी अपने अधिकारियों से बुराई हो सकती है  ।  आपके माता जी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा।  कचहरी के कार्यों में इस समय बिल्कुल हाथ ना लगायें । भाग्य आपका साथ देगा  ।  आपके खर्चे में वृद्धि होगी ।   प्रेम संबंधों  में वृद्धि हो सकती है । 7 ,8 और 9 तारीख आपके लिए उत्तम है । सात आठ और नौ को तारीख को आप द्वारा किए गए अधिकांश कार्य सफल हो सकते हैं  ।  5 और 6 तारीख को कोई कार्य करने के पहले आप पूरी सावधानी बरतें  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार को दक्षिण मुखी  हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

Barodiya Nonagir Dalit murder Case : बरोदिया नोनागिर हत्याकांड : भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण पहुंचे पीड़ितो के बीच ▪️ सीबीआई जांच की मांग 15 दिन में हो पूरी नहीं तो 21 जून से अनिश्चित कालीन धरना

कर्क राशि

आपका , आपके जीवनसाथी का तथा आपके पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी सी परेशानी आ सकती है  ।  आपको अपने संतान से अच्छा सहयोग भी प्राप्त हो सकता है   ।  भाग्य से इस सप्ताह आपको कोई मदद नहीं मिल पाएगी  ।  आपको चाहिए कि आप भाग्य के स्थान पर अपने पुरुषार्थ पर विश्वास करें  ।  इस सप्ताह  धन लाभ की मात्रा बढ़ेगी  ।  व्यापार में लाभ होगा  ।  मानसिक क्षोभ हो सकता है ।  छात्रों की पढ़ाई ठीक चलेगी ।  रिजल्ट में अच्छे परिणाम आएंगे । इस सप्ताह आपके लिए तीन और  4 जून लाभदायक है  ।  तीन और चार जून को आपके द्वारा किए गए सभी कार्य सफल होंगे  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह 7 ,8 और 9 तारीख को कोई भी कार्य बहुत सचेत होकर करें अन्यथा आपका कार्य सफल नहीं हो पाएगा  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप  मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।

MP News: बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम की गुंडागर्दी, घर में घुसकर महिलाओं को पीटा: FIR हुई दर्ज

सिंह राशि

आपका स्वास्थ्य सामान्य तौर पर ठीक रहेगा परंतु गर्दन या कमर में दर्द हो सकता है ।  अगर आप अधिकारी हैं या कर्मचारी हैं तो आपके कार्यालय में बहुत सचेत होकर कार्य करना पड़ेगा  ।  अन्यथा आपको अधिकारियों के कोप का भागी बनना पड़ेगा ।  आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  भाग्य  आपका साथ दे सकता है ।  प्रशासनिक कार्य कुशलता में वृद्धि होगी ।  पिताजी को मानसिक क्लेश हो सकता है ।  माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपके सम्मान में वृद्धि होगी। इस सप्ताह आपके लिए 5 और 6 तारीख फलदायक हैं  ।  5 और 6 तारीख को आप द्वारा किए गए सभी कार्य सफल होंगे  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिवार को शनि देव की आराधना करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन गुरुवार है ।

Barodiya Nonagir Dalit murder Case बरोदिया नोनागिर दलित हत्याकांड : मौत के षड्यंत्र में कांग्रेस शामिल :,FIR दर्ज हो, सीडीआर की जांच करे पुलिस : पूरी घटना की निष्पक्ष जांच होगी : पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह

कन्या राशि

भाग्य से आपको मदद मिल सकती है।  आपके जीवनसाथी के भाग्य से भी आपको मदद मिलेगी ।  भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे । आपके माता जी और पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आप दुर्घटनाओं से इस सप्ताह बच सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए सात, आठ और नौ तारीख लाभदायक है  ।  सात आठ और नौ तारीख को किए गए आपके अधिकांश कार्य सफल रहेंगे  ।  तीन और चार तारीख को आपको सावधान रहकर कोई भी कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  प्रातः काल स्नान करने के उपरांत तांबे के पात्र में जल अक्षत और लाल पुष्प डालकर भगवान सूर्य को अर्पण करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

बरोदिया नोनागिर हत्याकांड: दलितों की हत्या को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को घेरा : सियासत हुई तेज ▪️जीतू पटवारी ने घटना की सीबीआई जांच की मांग की ▪️सागर की घटना पर प्रियंका गांधी ने जताई चिंता,राहुल गांधी ने पीड़ितो से की फोन पर चर्चा

तुला राशि

इस सप्ताह आपके माता-पिता और जीवनसाथी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा  ।  आपके स्वास्थ्य में छोटी-मोटी समस्याएं आ सकती हैं  ।  ऐसी समस्याएं आ सकती हैं जो खून से संबंधित हों  ।   इस सप्ताह आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा  ।  आपको भी संतान से लाभ भी प्राप्त हो सकता है  ।  छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी  ।  प्रेम संबंध में वृद्धि हो सकती है  ।  ऋण में कमी होगी ।  गुप्त शत्रु बनेंगे ।  कोई सामग्री चोरी भी हो सकती है  ।  धन आने का पर्याप्त योग है ।  इस सप्ताह आपके लिए तीन और चार जून लाभदायक हैं  ।   तीन और चार जून को आपके द्वारा किए गए अधिकांश कार्य सफल होंगे  ।  5 और 6 जून को आपको सावधानी पूर्वक कोई भी कार्य करना चाहिए  ।  सात आठ और 9 जून को आपको अपने कार्यों में भाग्य से थोड़ी बहुत मदद मिल सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।  

Jabalpur: मनमानी फीस बढ़ाना पड़ा भारी, जबलपुर में 11 निजी स्कूलों पर FIR, 20 लोग गिरफ्तार और 31 फरार : इन स्कूलों ने वसूली 81 करोड़ रुपए अतिरिक्त फीस

वृश्चिक राशि

इस सप्ताह आपके माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आप अपने शत्रुओं को पूर्णतया पराजित कर सकेंगे ,परंतु इसके लिए आपको थोड़ा बहुत परिश्रम भी करना पड़ेगा  ।  इस सप्ताह नए शत्रु भी बन सकते हैं । कृपया नये शत्रुओं से सावधान रहें ।  अविवाहित जातकों के लिए विवाह तय होने का उपयुक्त समय है ।  विवाह के अच्छे प्रस्ताव आएंगे ।  प्रेम संबंधों में वृद्धि होगी  ।  व्यापार में वृद्धि होगी  ।  धन पर्याप्त मात्रा में आएगा।  इस सप्ताह आपके लिए 5 और 6 जून लाभ दायक और महत्वपूर्ण है  ।  5 और 6 जून को आपके द्वारा किए गए समस्त कार्य सफल होंगे  ।  सप्ताह के बाकी दिन आपको सावधान रहकर के ही कोई कार्य करना है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गाय को हरा चारा खिलाएं  ।   सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।


धनु राशि

इस सप्ताह  आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा  ।  आपके स्वास्थ्य में कई प्रकार की बधाएं आ सकती हैं । आपके पेट में पीड़ा , मानसिक अशांति , जिद्दीपन आदि रोग हो सकते हैं  । आंख और हड्डी के रोग के होने की भी संभावना है।  मानसिक तनाव भी आएगा ।  शत्रु बढ़ेंगे । कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है  ।  धन लाभ में कमी हो सकती है  ।  आपके एक बच्चे को कष्ट हो सकता है  ।  भाई बहनों के साथ आपके संबंध ठीक रहेंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 7 ,8 और 9 तारीख ठीक है ।  9 तारीख को दिन के 3:12 तक का ही समय ठीक है । इस दिन 3:12 के बाद आप कोई भी कार्य करने के पहले बहुत सचेत रहें ।  5 और 6 तारीख को आपको कोई भी कार्य बड़े सावधानी पूर्वक करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप रामरक्षा स्तोत्र का प्रतिदिन पाठ करें  और  गुरुवार के दिन मंदिर में जाकर पीली चीजों का गरीबों के बीच में दान दें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।


_______

मकर राशि

इस सप्ताह आपका  स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । जीवनसाथी को ब्लड प्रेशर या डायबिटीज में वृद्धि हो सकती है  ।  अगर  आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो कार्यालय में आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  आपके सुख में वृद्धि होगी  ।  नई जमीन भी खरीद सकते हैं  ।  भाई बहनों के साथ संबंधों में तनाव आएगा  ।  छात्रों की पढ़ाई ठीक-ठाक चलेगी ।  संतान से सहयोग प्राप्त होगा ।  धन लाभ होने की उम्मीद है । इस सप्ताह आपके लिए तीन और चार तारीख उत्तम है 5 और 6 तारीख को आपके संतान को लाभ हो सकता है  ।  7 , 8 और 9 तारीख को आपको सावधानी पूर्वक कोई भी कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें  ।  इसके अलावा आपको गुरुवार को राम जी या कृष्ण जी के मंदिर में जाकर उनके दर्शन भी करना चाहिए  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।


कुंभ राशि

इस सप्ताह आपको काफी उथल-पुथल का सामना करना पड़ सकता है । कभी आपके सुख में बहुत वृद्धि हो जाएगी और कभी आप दुखी भी हो सकते हैं  ।  भाई बहनों के साथ संबंध अच्छा रहेगा  ।  माता जी और पिताजी के स्वास्थ्य की विशेष रूप से निगरानी करें । भाग्य से आपको कोई विशेष मदद नहीं मिल पाएगी ।   शत्रुओं से उलझने का प्रयास न करें अन्यथा आपकी हार भी हो सकती है  । आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी ।  माता जी का स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा । उनको मानसिक परेशानी हो सकती है  ।  आपके खर्चे में वृद्धि होगी  ।  आपके घर में मंगल कार्यक्रम हो सकते हैं । इस सप्ताह आपके लिए 5 और 6 तारीख  महत्वपूर्ण हैं  ।  5 और 6 तारीख को आपके द्वारा किए गए समस्त कार्य सफल होंगे  ।  सप्ताह के बाकी  दिन भी ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप चर्म रोग वालों को पुराने वस्त्रो का दान दें ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।


मीन राशि

इस सप्ताह आपको धन की प्राप्ति हो सकती है  ।कचहरी के कार्यों में आपको सफलता प्राप्त हो सकती है  ।  परंतु इस सफलता के लिए आपको अत्यधिक परिश्रम करना पड़ेगा  ।  भाई बहनों के साथ संबंध तनावपूर्ण भी हो सकते हैं  ।  आपके बालक का स्वास्थ्य खराब भी हो सकता है  ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा पड़ेगी  ।  छोटी-मोटी दुर्घटना हो सकती है  ।  इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा  । भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेगा ।  भाइयों के साथ तनाव हो सकता है  ।  आपके पराक्रम में वृद्धि होगी । भाग्य से कोई खास मदद नहीं प्राप्त होगी । इस सप्ताह आपके लिए सात आठ और 9 तारीख उत्तम है  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं  ।  5 और 6 तारीख को आपकी अपने भाई बहनों के साथ मुलाकात हो सकती है ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप मंदिर में जाकर गरीबों के बीच में तिल के तेल का दान करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।


मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

___________


निवेदक:

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400




BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने





___________




____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________






Share:

यह चार्टेड बसे हैं या चीटर्स बसें : समाजवादी चिन्तक रघु ठाकुर ने सुनाई व्यथा : परेशान हो रहे है चार्टेड बसों की लापरवाही से यात्री : येन वक्त पर की बस कैंसिल

यह चार्टेड बसे हैं या चीटर्स बसें : समाजवादी चिन्तक रघु ठाकुर ने सुनाई व्यथा : परेशान हो रहे है चार्टेड बसों की लापरवाही से यात्री : येन वक्त पर की बस कैंसिल

             फाइल फोटो : रघु ठाकुर


तीनबत्ती न्यूज : 01 जून ,2024

सागर : बेहतर सुविधाएं देने का वादा करते वाली चार्टेड बसों को लेकर अब यात्री बढ़ती असुविधाओं से परेशान है .आए दिन शिकायते मिल रही है। आज भोपाल जाने वाली बस निर्धारित समय से एक घंटे तक यात्रियों को रोके रखने के बाद कैंसिल कर दी गई। इन्ही अव्यवस्थाओं संबंधी व्यथा समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर ने  मीडिया को बताई। 

उन्होंने बताया कि मुझे आज शनिवार की सुबह 10:30 की बस से सागर से भोपाल जाना था और टिकट के अनुसार रिपोर्टिंग टाइम प्रातः सुबह 10:015 का था ।हम लोग सुबह समय पर चेतन्य अस्पताल के पास के  कंड्या परिसर में पहुंच गए।वहां पर बस खड़ी थी और बस के पीछे की तरफ एसी पर पानी  डाला जा रहा था। लगभग 20-25 मिनिट खड़े रहने के बाद जब बस का छूटने समय हो गया और बस स्टार्ट नहीं हुई तब पूछने का प्रयास किया कि भाई बस क्यों नहीं जा रही है ।

SAGAR : जुआ फड़ पकड़ने में लापरवाह चौकी प्रभारी और पुलिस आरक्षक सस्पेंड ▪️ असली आरोपी की जगह दूसरे को आरोपी बनाने वाले थाना प्रभारी और हवलदार सस्पेंड

बस की निरस्त नही बताया कारण 

मालूम पड़ा कि एसी खराब हो गया है और उसे ठीक किया जा रहा है। कई बार व अनेकों यात्रियों के द्वारा पूछने के बाद भी कोई ठोस उत्तर नहीं था।  सभी यात्री परेशान थे ।कई महिलाएं जिनके गोद में छोटे-छोटे बच्चे थे क्योंकि वहां छाया की कोई व्यवस्था नहीं है वे धूप में तप रहे थे । बेचारी माताएं और बेटियां अपने बच्चों के सिर पर अपने आंचल ढक रही थी और उन्हें तीखी धूप से बचाने  प्रयास कर रही थी ।लगभग 11:15 बजे याने एक घंटे बाद  कहा गया कि अब बस नहीं जाएगी और टिकट वापिसी  का काम शुरू हुआ।

उन्होंने बताया कि यह घटना कोई पहली घटना नहीं है बल्कि पिछले कुछ समय से यह आम बात हो गई है कि जो चार्टर्ड बसे हैं वह अमूमन या तो रास्ते में बिगड़ जाती है या फिर बिगड़ी हुई हालत पर भेजी जाती है जिससे यात्रियों को अ सुविधा होती है। आखिर इसकी वजह क्या है ? ऐसी जानकारी मिली है कि चार्टर्ड बसो को चलाने वाली जो कंपनियां है उन में मध्य प्रदेश के बड़े-बड़े आईएएस अफसर यहां तक की कुछ पुराने मुख्य  सचिव तक हिस्सेदार हैं । अतः कोई भी अधिकारी उनके बारे में कोई कार्रवाई नहीं करना चाहता, बल्कि भयभीत रहता है ।दूसरी तरफ इन बसों के टिकिट में जहां एक तरफ  लिखा जाता है कि क्या रिपोर्टिंग टाइम है । उसके पूर्व यात्री को पहुंचना जरूरी है। अगर यात्री पांच मिनिट भी लेट होता है तो बस चली जाती है, उसका पैसा बेकार जाता है। पर बस एक-एक घंटे लेट जाए या न जाए तो इसके बारे में कोई कानून या कोई प्रावधान नहीं है ।जो नंबर या ईमेल टिकिट में दिए गए हैं उन पर कई बार शिकायत करने का प्रयास किया परंतु वह ना उठाते हैं ना उन का कोई उत्तर आता है ।और ना उस पर कोई कार्रवाई होती है ।

Barodiya Nonagir Dalit murder Case : बरोदिया नोनागिर हत्याकांड : भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण पहुंचे पीड़ितो के बीच ▪️ सीबीआई जांच की मांग 15 दिन में हो पूरी नहीं तो 21 जून से अनिश्चित कालीन धरना

उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर एक बड़ा फर्जी बा ड़ा है ।हम  सरकार से कहना चाहते हैं कि होनातो यह चाहिए कि बस का चलने का भी समय दिया जाए व बस के पहुंचने का भी समय दिया जाए ताकि निर्धारित समय के भीतर यात्री के लिए उसके गंतव्य पर पहुंचाया जाए ।अगर इसमें विलंब होता है तो फिर इसके लिए बस के मालिकों को  दंड का यानी उनके ऊपर आर्थिक जुर्माने का प्रावधान होना चाहिए।इसी प्रकार अगर कोई बस समय से नहीं  जाती तो फिर उस पर भी कार्यवाई और दंड की व्यवस्था होना चाहिए।अगर मान लीजिए कि एक बस खराब है या खराब हो गई तो फिर उसका कोई विकल्प भी बस के मालिकों को रखना चाहिए। कोई दूसरी बस  रखी जाना चाहिए। कुल मिला करके यात्रियों के लिए अब हर दिन परेशानी का काम हो रहा है ।यह यात्रियों के साथ धोखा है, यह चीटिंग है। मुझे लगता है कि अगर सुधार संभव नहीं है तो इतना तो काम किया ही जाए कि चार्टर्ड बस का नाम बदलकर के इसे चीटर्स बस कहा  जाए ।

______

SAGAR : जुआ फड़ पकड़ने में लापरवाह चौकी प्रभारी और पुलिस आरक्षक सस्पेंड ▪️ असली आरोपी की जगह दूसरे को आरोपी बनाने वाले थाना प्रभारी और हवलदार सस्पेंड

_____

MP News: बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम की गुंडागर्दी, घर में घुसकर महिलाओं को पीटा: FIR हुई दर्ज




BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने



___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________






Share:

सागर की प्रतिभा सिंह का नेशनल पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में चयन

सागर की प्रतिभा सिंह का नेशनल पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में चयन



तीनबत्ती न्यूज : 01 जून,2024

सागर।  सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कालेज केम्पस निवासी श्रीमति प्रतिमा सिंह का पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर में चयन हुआ है।आर्मी मार्कमेन शिप यूनिट महू में आयोजित ओपन इंडिया नेशनल  पिस्टल प्रतियोगिता  का आयोजन 21 मई 2024 से 27 मई 2024 तक हुआ। जिसमे देश के सभी राज्यों से शूटिंग खिलाड़ियो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

Barodiya Nonagir Dalit murder Case : बरोदिया नोनागिर हत्याकांड : भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण पहुंचे पीड़ितो के बीच ▪️ सीबीआई जांच की मांग 15 दिन में हो पूरी नहीं तो 21 जून से अनिश्चित कालीन धरना

सागर शहर की बी.एम.सी. केम्पस निवासी डाक्टर- अजय सिंह की पत्नी श्रीमति प्रतिमा सिंह ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर आल इंडिया NARI महिला वर्ग में 14th रैंक  हासिल की।श्रीमति प्रतिमा सिंह तिलक गंज सागर डिस्ट्रिक राइफल शूटिंग एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है।बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज  उनके आगामी प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनायें देता है।

SAGAR : जुआ फड़ पकड़ने में लापरवाह चौकी प्रभारी और पुलिस आरक्षक सस्पेंड ▪️ असली आरोपी की जगह दूसरे को आरोपी बनाने वाले थाना प्रभारी और हवलदार सस्पेंड


बरोदिया नोनागिर हत्याकांड : जिला प्रशासन ने किया निराश, सीएम हटाए अफसरों को : दिग्विजय सिंह ▪️दिग्विजय सिंह शामिल हुए मुंह बोली भांजी के अंतिम संस्कार में : चाचा के शव को ले जाते समय एंबुलेंस से कूदकर की थी आत्महत्या 

______

SAGAR : जुआ फड़ पकड़ने में लापरवाह चौकी प्रभारी और पुलिस आरक्षक सस्पेंड ▪️ असली आरोपी की जगह दूसरे को आरोपी बनाने वाले थाना प्रभारी और हवलदार सस्पेंड

_____

MP News: बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम की गुंडागर्दी, घर में घुसकर महिलाओं को पीटा: FIR हुई दर्ज




BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने



___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________




Share:

Barodiya Nonagir Dalit murder Case : बरोदिया नोनागिर हत्याकांड : भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण पहुंचे पीड़ितो के बीच ▪️ सीबीआई जांच की मांग 15 दिन में हो पूरी नहीं तो 21 जून से अनिश्चित कालीन धरना

Barodiya Nonagir Dalit murder Case : बरोदिया नोनागिर हत्याकांड : भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण पहुंचे पीड़ितो के बीच

▪️ सीबीआई जांच  की मांग 15 दिन में हो पूरी नहीं तो 21 जून से अनिश्चित कालीन धरना 



Barodiya Nonagir Dalit murder Case 

तीनबत्ती न्यूज: 01 जून,2024

सागर। मध्यप्रदेश के सागर के बहुचर्चित बरोदिया नोनागिर दलित हत्याकांड के पीड़ितो से आज भीम आर्मी चीफ (Bhim Army Chief) चंद्रशेखर आजाद रावण (Chandrashekhar Azad Ravan) ने मुलाकात कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। भीम आर्मी प्रमुख सबसे पहले मृतिका अंजना अहिरवार के घर पर पहुंचे। अंजना अहिरवार के दोनों भाइयों, माता-पिता से चर्चा की। परिवार ने घटना से संबंधित वीडियो और आवेदन दिखाए। इसके बाद उन्होंने मांग रखी कि पूरे मामले की सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी सीबीआई जांच कराने ,पीड़ित परिवार को 50 लाख की राशि देने , पीड़ितो की सुरक्षा आदि मिले। यदि इन मांगो को 15 दिन में पूरा नहीं किया गया तो 21 जून से सागर में धरना दिया जाएगा । इसमें देशभर से लोगो प्रदर्शन में शामिल होंगे।

__________

देखे: चंद्रशेखर आजाद रावण ने क्या कहा 


__________

पढ़े : बरोदिया नोनागिर हत्याकांड : मामले की निष्पक्ष जांच होगी , दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा : कांग्रेस राजनीति नही करे: सीएम मोहन यादव

प्रशासन ताकतवर के साथ

भीम आर्मी प्रमुख ने कहा कि तीनो की मौत और उसके दोषियों पर कार्यवाई करने में प्रशासन ताकतवर लोगो के साथ खड़ा रहा। पुलिस ने सुरक्षा देने की बजाय पीड़ितो और उनके मदद करने वालो को परेशान करता रहा। पूरा सिस्टम आरोपियों के पक्ष में खड़ा  रहा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेता आए उन्होंने सीबीआई जांच की मांग करके चले गए।यदि सही हितेषी थे तो मांग पूरी करवाने के लिए धरना प्रदर्शन करते है।  इसके बाद सीएम मोहन यादव आए । में उनकी हिम्मत की तारीफ करता हूं कि उन्होंने सामना किया। लेकिन सीएम ने सही कारवाई की होती तो शायद मुझे नही आना पड़ता।


बरोदिया नोनागिर हत्याकांड: दलितों की हत्या को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को घेरा : सियासत हुई तेज ▪️जीतू पटवारी ने घटना की सीबीआई जांच की मांग की ▪️सागर की घटना पर प्रियंका गांधी ने जताई चिंता,राहुल गांधी ने पीड़ितो से की फोन पर चर्चा 

मांगो को लेकर दिया ज्ञापन

भीम आर्मी प्रमुख चंद्र शेखर आजाद ने इस मामले में निष्पक्ष सीबीआई जांच कराने, पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, पीड़ित परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी देने, मृतक राजेंद्र अहिरवार के परिवार को सागर जिले में आवासीय भूमि या मकान देने सहित शस्त्र लाइसेंस देने की मांग की है। इस संबंध में राज्यपाल के नाम का ज्ञापन खुरई एसडीओपी सचिन परते और एसडीएम रवीश श्रीवास्तव को सौंपा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को मुट्ठी बंधवाकर सागर में होने वाले प्रदर्शन में शामिल होने और अपने साथ अन्य साथियों को लाने का संकल्प दिलाया

Barodiya Nonagir Dalit murder Case बरोदिया नोनागिर दलित हत्याकांड : मौत के षड्यंत्र में कांग्रेस शामिल :,FIR दर्ज हो, सीडीआर की जांच करे पुलिस : पूरी घटना की निष्पक्ष जांच होगी : पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह

यह था पूरा मामला

पिछले 25 मई को मर्डर के गवाह के साथ दूसरे पक्ष के लोगों ने मारपीट की थी। जहां इलाज के दौरान राजेंद्र अहिरवार की जान चली गई थी। इसके बाद जब उसे पोस्टमार्टम के बाद वापस घर बॉडी को ले जा रहे थे तो रास्ते में मुंह बोली भतीजी अंजना अहिरवार भी एंबुलेंस से कूद गई थी। जिससे मौके पर ही उसकी जान चली गई थी। इसी मामले में सागर से लेकर दिल्ली तक सियासत गरमाई हुई है। चंद्रशेखर से पहले यहां पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी मुख्यमंत्री मोहन यादव भी पहुंच चुके हैं।

बरोदिया नोनागिर हत्याकांड : जिला प्रशासन ने किया निराश, सीएम हटाए अफसरों को : दिग्विजय सिंह ▪️दिग्विजय सिंह शामिल हुए मुंह बोली भांजी के अंतिम संस्कार में : चाचा के शव को ले जाते समय एंबुलेंस से कूदकर की थी आत्महत्या 

______

SAGAR : जुआ फड़ पकड़ने में लापरवाह चौकी प्रभारी और पुलिस आरक्षक सस्पेंड ▪️ असली आरोपी की जगह दूसरे को आरोपी बनाने वाले थाना प्रभारी और हवलदार सस्पेंड

_____

MP News: बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम की गुंडागर्दी, घर में घुसकर महिलाओं को पीटा: FIR हुई दर्ज




BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने



___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



Share:

SAGAR : जुआ फड़ पकड़ने में लापरवाह चौकी प्रभारी और पुलिस आरक्षक सस्पेंड ▪️ असली आरोपी की जगह दूसरे को आरोपी बनाने वाले थाना प्रभारी और हवलदार सस्पेंड


SAGAR : जुआ फड़ पकड़ने में लापरवाह चौकी प्रभारी और पुलिस आरक्षक सस्पेंड

▪️ असली आरोपी की जगह दूसरे को आरोपी बनाने वाले थाना प्रभारी और हवलदार सस्पेंड



तीनबत्ती न्यूज : 01 जून ,2024

सागर। सागर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने दायित्वों में लापरवाही बरतने वालो पर सख्त कार्यवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया है। इनमे एक थाना प्रभारी ,चौकी प्रभारी हवलदार और पुलिस आरक्षक शामिल है। 

एसपी अभिषेक तिवारी ने संदिग्ध एवं भृष्ट आचरण करने के एक मामले में बहेरिया थाना प्रभारी भरत सिंह ठाकुर एवं प्रधान आरक्षक क्रमांक 650 को निलंबित किया है।इसके साथ ही सानौधा थाना की शाहपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में जुआ फड़ संचालित होने के मामले में एसपी अभिषेक तिवारी ने शाहपुर चौकी प्रभारी और एक आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

MP News: बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम की गुंडागर्दी, घर में घुसकर महिलाओं को पीटा: FIR हुई दर्ज

जुआ फड़ से वसूलते थे पैसे


30 मई को थाना सानौधा की पुलिस चौकी शाहपुर के तहत आने वाले ग्राम बासूखेड़ा में जुआ फड़ संचालित होने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना पर रहली एसडीओपी ने स्पेशल टीम गठित कर कार्रवाई के लिए रवाना की। टीम ने ग्राम बासूखेड़ा पहुंचकर खेत में दबिश दी। कार्रवाई में 12 जुआरी, 10 बाइक, एक कार समेत 49 हजार 330 रुपए जब्त किए थे ।जआरियों से पूछताछ में सामने आया कि चौकी शाहपुर के घटनास्थल पर पिछले 5 दिनों से जुआ फड़ संचालित हो रहा था। वहीं चौकी में पदस्थ आरक्षक रेवाराम अहिरवार अवैध जुआ फड़ संचालित होने पर अवैध धनराशि प्रतिदिन चार हजार रुपए ले रहा था। उक्त मामले में शाहपुर चौकी प्रभारी कार्यवाहक एएसआई हरिनारायण सौर का आचरण भी संदिग्ध पाया गया। जिस पर रहली एसडीओपी के प्रतिवेदन पर एसपी तिवारी ने कार्रवाई करते हुए शाहपुर चौकी प्रभारी सउनि हरिनारायण सौर और आरक्षक रेवाराम अहिवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। दोनों को रक्षित केंद्र संबद्ध किया गया है। निलंबन के दौरान निलंबित कर्मचारियों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। निलंबित कर्मचारी रक्षित केंद्र की प्रत्येक गणना व परेड में उपस्थित होंगे और बिना अनुमति के निलंबनमुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।

Sagar News : सोशल मीडिया पर पीएम मोदी पर डा विक्रम चौधरी ने की अभद्र टिप्पणी : भाजपा नेताओं ने कराई शिकायत दर्ज

बहेरिया थाना प्रभारी सस्पेंड



पुलिस के मुताबिक थाना बहेरिया में पंजीबद्ध अप.क. 115/24 धारा 147, 148,149, 294, 452, 323, 324, 506 ताहि के प्रकरण के फरियादी पक्ष से अवैध धनराशि की मांग/प्राप्त करने तथा प्रकरण की विवेचना में तकनीकी साक्ष्य के बावजूद वास्तविक आरोपियो के स्थान पर अन्य सचिन अहिरवार तथा शंकर अहिरवार को आरोपी के रूप में नामित कर गिरफतारी आदि अन्य विधिविरूद्ध तथा संदिग्ध विवेचना कार्यवाहियां करने संबंधी प्रस्तुत एवं प्राप्त शिकायती आवेदन पत्र में गंभीर आक्षेप लेख है।

 उपरोक्त परिदृश्य में, निरीक्षक भरतसिंह ठाकुर थाना प्रभारी बहेरिया एवं का.प्र. आर.650 सहयोग थाना बहेरिया द्वारा उक्त प्रकरण में फरियादी पक्ष से अवैध धनराशि प्राप्त करने एवं विधिविरूद्ध तथा संदिग्ध विवेचना कार्यवाही करते हुए तकनीकी साक्ष्य के बावजूद वास्तविक आरोपियो के स्थान पर सचिन अहिरवार तथा शंकर अहिरवार को आरोपी नामित कर संनिष्ठा के विपरीत संदिग्ध एवं भ्रष्ट आचरण करने संबंधी प्रथमदृष्ट्या आक्षेपो के दृष्टिगत निरीक्षक भरतसिंह ठाकुर थाना प्रभारी बहेरिया एवं विवेचक का.प्र.आर.650 सहयोग थाना बहेरिया, को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर रक्षित केंद्र संबद्ध किया जाता है। निलंबित कर्मचारी नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। निलंबित कर्मचारी रक्षित केंद्र की प्रत्येक गणना/परेड में उपस्थित होगा एवं बिना अनुमति निलंबन मुख्यालय नहीं छोड़ेगा।



BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________




Share:

Archive