MP News: बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम की गुंडागर्दी, घर में घुसकर महिलाओं को पीटा: FIR हुई दर्ज


MP News: बागेश्वर धाम के आचार्य  धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम की गुंडागर्दी, घर में घुसकर महिलाओं को पीटा: FIR हुई दर्ज


तीनबत्ती न्यूज : 31 मई, 2024

छतरपुर : बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Shastri) के भाई शालिग्राम गर्ग एक बार फिर विवादों में है. उन पर एक बार फिर मारपीट के आरोप लगे हैं। शालिग्राम का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वे गड़ा गांव में ही जीतू तिवारी के घर के बाहर खड़े नजर आ रहे हैं। उनके साथी भी मौजूद है। वीडियो में दोनों पक्षों के बीच विवाद और गाली-गलौज सुनाई दे रही है। पुलिस ने इस मामले में शालिग्राम सहित तीन पर एफआईआर दर्ज कर ली है। 

SAGAR : जुआ फड़ पकड़ने में लापरवाह चौकी प्रभारी और पुलिस आरक्षक सस्पेंड ▪️ असली आरोपी की जगह दूसरे को आरोपी बनाने वाले थाना प्रभारी और हवलदार सस्पेंड

बताया गया है कि शालिग्राम गर्ग का जीतू तिवारी से लेनदेन को लेकर कुछ विवाद हुआ था। बात बढ़कर मारपीट तक पहुंच गई। इस मामले में पीड़ित पक्ष बमीठा थाने पहुंचा है। पुलिस ने उन्हें मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल भेजा गया।

प्राईवेट स्कूल फीस व अन्य जानकारियाँ 8 जून तक पोर्टल पर अपलोड करें : ▪️30 जून तक चलेगा विशेष अभियान: सभी कलेक्टर्स निजी विद्यालयों की गड़बड़ियों को करेंगे चिन्हित

ताया जा रहा है शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम ने छतरपुर के गढ़ा गांव में करीब 50 सेवादारों के साथ मिलकर जीतू तिवारी के परिवार पर लाठियों से हमला कर दिया।  इसमें महिलाए घायल हो गई । मंहत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के चार पहिया वाहन में उनके छोटे भाई शालिग्राम सवार थे। इस दौरान सेवादार पीला चोला पहनकर बाइक पर डंडे लेकर पहुंचे और महिलाओं और बच्चियों के साथ जमकर मारपीट की।

Sagar News : सोशल मीडिया पर पीएम मोदी पर डा विक्रम चौधरी ने की अभद्र टिप्पणी : भाजपा नेताओं ने कराई शिकायत दर्ज

एफआईआर हुई दर्ज

छतरपुर ASP विक्रम सिंह के अनुसार घटना का वीडियो वायरल हुआ था। इसके घायलों का मेडिकल कराया गया। श्री मति मुन्नी तिवारी की रिपोर्ट पर शालिग्राम , कुलदीप ठाकुर और मंजीत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। घटना की जांच की जा रही है। 



BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________




Share:

प्राईवेट स्कूल फीस व अन्य जानकारियाँ 8 जून तक पोर्टल पर अपलोड करें : ▪️30 जून तक चलेगा विशेष अभियान: सभी कलेक्टर्स निजी विद्यालयों की गड़बड़ियों को करेंगे चिन्हित

प्राईवेट स्कूल फीस व अन्य जानकारियाँ 8 जून तक पोर्टल पर अपलोड करें : 

▪️30 जून तक चलेगा विशेष अभियान: 
सभी कलेक्टर्स निजी विद्यालयों की गड़बड़ियों को करेंगे चिन्हित



तीनबत्ती न्यूज :  31 मई 2024
भोपाल : राज्य शासन द्वारा प्रदेश के सभी निजी विद्यालयों को निर्देशित किया गया है कि वे स्कूल फीस तथा अन्य विषयों की जानकारी पोर्टल पर आगामी 8 जून तक अपलोड कर दें। शासन द्वारा प्रदेश के सभी कलेक्टर्स को 30 जून तक विशेष अभियान चलाकर निजी स्कूलों में अनियमितताओं को चिन्हांकित करने के निर्देश दिये गये हैं।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कलेक्टर्स को दिये गये निर्देशों में कहा गया है कि कतिपय विद्यालयों द्वारा फर्जी व डुप्लीकेट प्ैठछ पाठ्य-पुस्तकों को पाठ्यक्रम में शामिल किया जा रहा है। अभियान में अनियमितताएँ चिन्हित होने पर संबंधित प्रकाशक एवं बुक सेलर्स के विरुद्ध नियमानुरूप कार्यवाही भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं। सभी कलेक्टर्स को जांच उपरांत प्रतिवेदन आयुक्त, लोक शिक्षण, म.प्र. को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं।


कलेक्टर्स को जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि राज्य शासन को कतिपय निजी विद्यालयों द्वारा शासन द्वारा जारी निर्देशों का उल्लंघन कर अनियमितता बरतने की शिकायतें मिल रही हैं। कलेक्टर्स इस अधिनियम के सभी प्रावधानों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करायें।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में निजी विद्यालयों द्वारा फीस में वृद्धि एवं इसके संग्रहण तथा इससे जुड़े अन्य विषयों को रेगुलेट करने के लिये म.प्र. निजी विद्यालय (फीस तथा संबंधित विषयों का विनियमन) अधिनियम-2017 बनाया गया है। इस अधिनियम के अधीन म.प्र. निजी विद्यालय (फीस तथा संबंधित विषयों का विनियमन) नियम-2020 में प्रावधानित किया गया है कि राज्य सरकार निजी विद्यालयों की फीस व अन्य विषयों पर निर्णय लेकर फीस विनियमन कर सकेगी।



BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



Share:

डा गौर विवि : पीजी में प्रवेश हेतु दूसरी काउंसिलिंग 05 जून को


डा गौर विवि : पीजी में प्रवेश हेतु दूसरी काउंसिलिंग 05 जून को 




तीनबत्ती न्यूज : 31 मई ,2024

सागर : डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय ( DR. HARISINGH GOUR VISHWAVIDYALAYA SAGAR ) मे स्नातकोत्तर कोर्स में प्रवेश हेतु द्वितीय काउन्सिलिंग 05 जून 2024 को सम्पन्न होगी। प्रवेश प्रकोष्ठ के समन्वयक प्रो. दिवाकर शुक्ला ने बताया कि समर्थ पोर्टल पर पंजीकृत जो आवेदक प्रथम काउन्सिलिंग में भाग लेने उपरान्त भी प्रवेश नहीं पा सके है, वे भी द्वितीय काउन्सिलिंग में भाग ले सकते हैं। आवेदकों का रिपोटिंग समय प्रातः 10 बजे होगा। प्रथम काउन्सिलिंग के उपरान्त शेष बची सीटों पर ही प्रवेश प्रकिया सम्पन्न होगी। रिक्त सीटों की जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर शीघ्र ही उपलब्ध हो जायगी। समर्थ पोर्टल पर पंजीकृत आवेदकों से निवेदन है कि विश्वविद्यालय की वेबसाइट का दैनिक अवलोकन करें।




BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



Share:

Sagar News : सोशल मीडिया पर पीएम मोदी पर डा विक्रम चौधरी ने की अभद्र टिप्पणी : भाजपा नेताओं ने कराई शिकायत दर्ज

Sagar News :  सोशल मीडिया पर पीएम मोदी पर डा विक्रम चौधरी ने की अभद्र टिप्पणी : भाजपा नेताओं ने कराई शिकायत दर्ज



तीनबत्ती न्यूज : 30 मई ,2024

सागर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर  सागर के पूर्व कांग्रेस नेता डॉ.विक्रम चौधरी द्वारा फेसबुक पोस्ट के माध्यम से अभद्र टिप्पणी की गई। इस टिप्पणी से बीजेपी में भारी नाराजगी बनी। जसकी जानकारी भाजपा नेताओं को लगते ही सभी एक साथ नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार के नेतृत्व में मोतीनगर थाना पहुंचे और अभद्र टिप्पड़ी करने वाले डॉ.विक्रम चौधरी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाकर  जल्द से जल्द कड़ी कार्यवाही की मांग की। 

SAGAR: नायब तहसीलदार के रीडर को 4 साल की सजा : लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा था रिश्वत लेते


इस दौरान  नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने कहा की फेसबुक पोस्ट के माध्यम से डॉ.विक्रम चौधरी द्वारा मान.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जो अभद्र टिप्पड़ी की गई है वह निंदनीय जिस से प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता की भावनाएं आहत हुई हैं।जिसकी शिकायत हमने दर्ज करवाई हैं साथ विक्रम चौधरी पर कड़ी कड़ी कार्यवाही की अभिलंब मांग की हैं।

Barodiya Nonagir Dalit murder Case बरोदिया नोनागिर दलित हत्याकांड : मौत के षड्यंत्र में कांग्रेस शामिल :,FIR दर्ज हो, सीडीआर की जांच करे पुलिस : पूरी घटना की निष्पक्ष जांच होगी : पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह

 इस  अवसर पर अनु.जाति मोर्चा मंडल अध्यक्ष गरीब दास जाटव, नीरज करोसिया,पार्षद धर्मेंद्र गुड्डा खटीक  पार्षद देवेंद्र अहिरवार पार्षद रामू ठेकेदार जी पार्षद विशाल खटीक पार्षद भारत माते,रितेश मिश्रा,डॉ सर हरिसिंह गौर मंडल अध्यक्ष,मनीष चौबे,अंशुल हर्षे,रामेश्वर नेमा,बलराम राय अभिषेक साहू रिंकू राज उपस्थित रहें। 




BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________


Share:

रामसरोज की मातृशक्ति को पूर्व मंत्री, महापौर एवं अन्य संगठनो ने की श्रद्धांजलि अर्पित

रामसरोज की मातृशक्ति को पूर्व मंत्री, महापौर एवं अन्य संगठनो ने की श्रद्धांजलि अर्पित


तीनबत्ती न्यूज : 30 मई,2024
सागर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी,पा सुशील तिवारी,पूर्व नगर निगम अध्यक्ष विनोद तिवारी,कपिल मलैया एवं अन्य संगठन के पदाधिकारीयो सदस्यों एवं समाजसेसियो ने रामसरोज समूह की मातृशक्ति,उद्योगपति संजीव केसरवानी,भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य शैलेश केसरवानी एवं कांग्रेस के जिला ग्रामीण कार्यकारी अध्यक्ष अखिलेश मोनी केसरवानी की माताजी श्रीमती सरोजनी देवी केसरवानी के निधन पश्चात केसरवानी निवास पहुंचकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की इसके साथ ही श्री राम दरबार रामायण मंडल द्वारा  स्वर्गीय श्रीमती सरोजनी देवी केशरवानी को श्रद्धांजलि दी और सुंदरकांड पाठ किया।


इस अवसर पर पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि रामसरोज समूह की मातृशक्ति कई वर्षों से सामाजिक सरोकार के कार्य करते आ रहे हैं। मुझे याद है जब कोरोना का समय चल रहा था। और लोग एक दूसरे से दूर भाग रहे थे उस समय रामसरोज समूह की मातृ शक्ति और समूह के सदस्यों द्वारा निशुल्क कोरोना की वैक्सीन लोगों के लिए अपनी निजी अस्पताल में लगवाई जा रही थी। जिसके शुभारंभ कार्यक्रम में उपस्थित हुआ था। और पूज्य माताजी से मुलाकात हुई थी। उनका सहज सरल सौम्य स्वभाव और समाज सेवा की भावना माताजी में देखने को मिली थी मैं उनके चरणों में नमन करता हूं।

इस अवसर पर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि रामसरोज समूह की मातृशक्ति पूज्य माताजी श्रीमती सरोजनी देवी केसरवानी के संस्कार उनके पुत्रों में दिखाई होते हैं। समाज सेवा के भाव से प्रत्येक वर्ग के लोगों को किसी न किसी माध्यम से मदद करना यह उनकी खासियत रही है। मैं पूज्य माता जी के चरणों में अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं।
______________

संभागीय सागर प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुदेश तिवारी, विनोद आर्य, गोविंद सरवेया और अनुपम पटेरिया ने श्रद्धांजलि अर्पित की
____________________

इस अवसर पर नवीन भट्ट निकेश गुप्ता राजू तिवारी बटु दुबे सुरेंद्र तिवारी सोमेश जड़िया,पी एस ठाकुर,कैलाश सिंघई,प्रकाश दुबे संदीप साहू संजय एडवोकेट संतोष तिवारी अरुण दुबे, अनिल अवस्थी, सावंत सिंह ठाकुर नितिन सोनी श्वेता नेमा श्रीमती मंजू साहू, हेमलता साहू, रमा साहू, उषा साहू, शशि साहू, मानसी साहू, मानवी साहू, ममता साहू, संकुन्तला यादव, रजनी साहू, रानू तोमर, गीता साहू, प्रीति तोमर, सुधा साहू, द्रोपती साहू, सुरेंद्र तिवारी,कपिल मुनि साहू, डॉक्टर संतोष साहू, द्वारका सिंह तोमर आदि उपस्थित रहे।


BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



Share:

Sagar Loksabha : कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला ने ईवीएम स्ट्रांग रूम तथा मतगणना स्थल का निरीक्षण किया

Sagar Loksabha : कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला ने ईवीएम स्ट्रांग रूम तथा मतगणना स्थल का निरीक्षण किया


तीनबत्ती न्यूज : 30 मई ,2024

सागर : लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला ने पार्टी के वरिष्ठजनों के साथ शासकिय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज सागर में ईवीएम स्ट्रांग रूम तथा मतगणना स्थल का निरीक्षण किया।लोकसभा चुनाव के लिए हुए मतदान के बाद ईवीएम मशीनों के सुरक्षित स्टोरेज के लिए बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम में मशीनों की सुरक्षा तथा 4 जून को होने वाली मतगणना संबंधी तैयारियों का अवलोकन करने  

के लिए प्रत्याशी गुड्डू राजा बुन्देला ने राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित बालकिसन नायक नन्ना जी, पूर्व मंत्री  सुरेन्द्र चौधरी, पूर्व विधायक सुनील जैन,  शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी, मुकुल पुरोहित, रामकुमार पचौरी, प्रिंस राजा आदि की उपस्थिति में मशीनों की सुरक्षा को लेकर लगाए गए सीसीटीवी कैमरा तथा अन्य व्यवस्था के साथ-साथ मतगणना की तैयारी को लेकर प्रशासन द्वारा किए गए प्रबंध को देखा। इस दौरान उन्होंने भीषण गर्मी को देखते हुए ठंडे पेयजल व्यवस्था तथा कूलर लगाए जाने की अपेक्षा निर्वाचन मशीनरी से की। 

विदिशा में किया निरीक्षण

विदिशा में सभी वरिष्ठजनों के साथ शासकीय आदर्श महाविधालय में मतगणना स्थल का निरीक्षण किया।

इस दौरान इस दौरान कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष मोहित रघुवंशी,  राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित श्री बालकिसन नायक नन्ना जी, श्री उमाशंकर विदुआ , युवा कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष वैभव भारद्वाज , श्री भगत राजा अधिकार ,प्रिंस राजा,हर्षित राय, राम राजा, द्वारका प्रसाद जी,सेतु यादव, शुभम सूर्यवंशी, सुमित पाल, जतिन रोहित, आयुष जैन, मुआष कामिल, अभिषेक जैन, साहिल रघुवंशी, आकाश प्रजापति, अफ़सर पठान, सुमित चौहान, दर्शन पाण्डे आदि उपस्थित थे।





BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________


               

Share:

SAGAR: नायब तहसीलदार के रीडर को 4 साल की सजा : लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा था रिश्वत लेते


SAGAR:  नायब तहसीलदार के रीडर को 4 साल की सजा : लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा था रिश्वत लेते

( फोटो : लोकायुक्त पुलिस ने जब ट्रैप किया था)

तीनबत्ती न्यूज : 30 मई, 2024

सागर । जमीन का नामांतरण कराने एवं फौती उठवाने की एवज में रिष्वत लेने वाले आरोपी केसली के तहसील कार्यालय के बाबू कृष्णकांत मस्तराम को विशेष न्यायाधीश, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, सागर म.प्र श्री आलोक मिश्रा की अदालत ने दोषी करार देते हुये भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की घारा-7 के अंतर्गत 04 वर्ष का सश्रम कारावास एवं दस हजार रूपये अर्थदण्ड एवं भा.द.वि. की धारा-201 के तहत 01 वर्ष का सश्रम कारावास एवं एक हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया है।मामले की पैरवी प्रभारी उप-संचालक (अभियोजन) श्री धर्मेन्द्र सिंह तारन के मार्गदर्षन में सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री लक्ष्मी प्रसाद कुर्मी ने की।


घटना संक्षिप्त में इस प्रकार है कि दिनांक 15.03.2021 को आवेदक राजू चौरसिया ने पुलिस अधीक्षक, लोकायुक्त कार्यालय सागर को सम्बोधित करते हुये एक लिखित शिकायत/आवेदन इस आशय का दिया कि उसके पिता मुन्नालाल ने वर्ष 2002 में ग्राम केंकरा मौजा में 0.75 डिसमिल जमीन क्रय की थी, उसके पिता का वर्ष 2019 में स्वर्गवास हो जाने के बाद वह उक्त जमीन पर अपने पिता के नामांतरण कराने एवं फौती उठवाने (स्वामी की मृत्यु उपरांत उसके वारिसों के नाम राजस्व अभिलेख में दर्ज करने की कार्यवाही) के लिये तहसील कार्यालय केसली में बाबू के पद पर पदस्थ अभियुक्त मशराम से मिला तो अभियुक्त ने उक्त कार्य कराने के ऐवज् में उससे 3,500/-रु. रिश्वत राशि की मांग की, वह अभियुक्त को रिश्वत नहीं देना चाहता, बल्कि रंगे हाथों पकड़वाना चाहता है, अतः कार्यवाही की जाए। तत्कालीन पुलिस अधीक्षक, वि.पु.स्था. लोकायुक्त कार्यालय, सागर ने उक्त आवेदन पर अग्रिम कार्यवाही हेतु निरीक्षक बी.एम.द्विवेदी को अधिकृत किया। 

आवेदन में वर्णित तथ्यों के सत्यापन हेतु एक डिजीटल वॉयस रिकॉर्डर दिया गया इसके संचालन का तरीका बताया गया, अभियुक्त से रिश्वत मांग वार्ता रिकॉर्ड करने हेतु निर्देशित किया तत्पश्चात् आवेदक द्वारा मॉगवार्ता रिकार्ड की गई एवं अन्य तकनीकि कार्यवाहियॉ की गई एवं टेªप कार्यवाही आयोजित की गई । नियत दिनॉक को टेªपदल द्वारा आवेदक को अभियुक्त से सम्पर्क करने के लिये तहसील कार्यालय के गेट पर भेजा, जहां एक व्यक्ति, जो बरमूंडा एवं टी-शर्ट पहने हुये था, आवेदक से बातचीत करने लगा, थोड़ी देर बाद आवेदक ने निर्धारित इशारा किया तो टेªपदल ने उस व्यक्ति को चारों ओर से घेर लिया फिर आवेदक से रिश्वत राशि के बारे में पूछे जाने पर आवेदक ने बताया कि उसने अभियुक्त को रिश्वत राशि दे दी है, जो अभियुक्त ने हाथ में लेकर अपने पहने हुये बरमूंडा की बायीं जेब में रख ली है। 

निरीक्षक बी.एम.द्विवेदी ने अपना व टेªपदल का परिचय देकर अभियुक्त का परिचय प्राप्त किया, मौके पर लिखा-पढ़ी की उचित व्यवस्था न होने से अभियुक्त को उसी अवस्था में थाना केसली ले जाया गया, जहां घोल आदि की अग्रिम कार्यवाही की गई। उक्त आधार पर प्रकरण पंजीवद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेखबद्ध किये गये , घटना स्थल का नक्षा मौका तैयार किया गया उन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की घारा-7, भा.द.वि. की धारा- 201, 204 अपराध आरोपी के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेष किया।विचारण के दौरान अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया, अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया । जहॉ विचारण उपरांत न्यायालय-विषेष न्यायाधीष भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, सागर श्री आलोक मिश्रा की न्यायालय ने आरोपी को दोषी करार देते हुये उपरोक्त सजा से दंडित किया है ।



BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________


                                                                                 
Share:

Archive