UGC द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) 2024 का सेंटर बना डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर

UGC द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) 2024 का सेंटर बना डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर 



तीनबत्ती न्यूज : 29 मई ,2024

सागर: सागर अंचल एवं सागर के आस पास के विद्यार्थियों के लिए जो विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नईदिल्ली द्वारा Junior Research Fellowship (JRF) तथा सहायक प्राध्यापक पद के लिए पात्रता हेतु आयोजित नेट (NET) परीक्षा में सम्मिलित होते हैं, उनके लिए बहुत ही खुशी एवं प्रसन्नता का विषय है कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नईदिल्ली ने डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर को परीक्षा केन्द्र के रूप में मान्यता प्रदान की है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नईदिल्ली ने विश्वविद्यालयों में शोध हेतु पी.एचडी. के लिए आगामी सत्र से नेट (NET) परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य कर दिया है. ऐसे में यूजीसी नेट परीक्षा की महत्ता और बढ़ गयी है.  


यूजीसी नेट-2024 जिसकी परीक्षा 18 जून 2024 को आयोजित होने वाली है, उसके लिए डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर में भी परीक्षा केन्द्र बनाया गया है. विश्वविद्यालय के आचार्य शंकर भवन में यह परीक्षा संपन्न होगी. इस परीक्षा में 504 विद्यार्थी सम्मिलित होंगे. 

विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता  के प्रयासों से यह परीक्षा केन्द्र यूजीसी नेट-2024 की परीक्षा के लिये गठित किया गया है, जिससे इस अंचल के विद्यार्थियों को इस परीक्षा हेतु अन्य शहरों में नहीं जाना पडेगा. सागर शहर के सभी छात्र बहुत प्रसन्न हैं कि उन्हें नेट (NET) परीक्षा देने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. 



BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



Share:

Barodiya Nonagir Dalit murder Case बरोदिया नोनागिर दलित हत्याकांड : मौत के षड्यंत्र में कांग्रेस शामिल :,FIR दर्ज हो, सीडीआर की जांच करे पुलिस : पूरी घटना की निष्पक्ष जांच होगी : पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह

Barodiya Nonagir Dalit murder Case : रोदिया नोनागिर दलित हत्याकांड : मौत के षड्यंत्र में कांग्रेस शामिल ,FIR दर्ज हो, सीडीआर की जांच करे पुलिस : पूरी घटना की निष्पक्ष जांच होगी : पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह 


तीनबत्ती न्यूज : 29 मई ,2024
सागर। मध्यप्रदेश की राजनीति की सियासत बना सागर ( sagar) जिले के खुरई (khurai)का बरोदिया नोनागिर दलित हत्याकांड (Barodiya Nonagir Dalit murder Case) में बड़ा खुलासा पूर्व गृहमंत्री और खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ने किया है। आज सीएम मोहन यादव के साथ  पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह पीड़ितो से मिलने गए और सांत्वना जताई। इस दौरान सीएम यादव ने निष्पक्ष जांचकर दोषियों पर सख्त कारवाई का भरोसा दिलाया।  सीएम मोहन यादव सभी पीड़ित पक्षों और गांववासियों से मिले।पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि  इस घटना के दोषियों को बक्शा नही जाएगा। सीएम मोहन यादव ने जांच कराने का भरोसा दिया है और पुलिस चौकी भी स्थापित होगी। अभी 4 लाख रुपए की तत्काल मदद की है। 

(सीएम मोहन यादव और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह पीड़ितो से मिलने जाते हुए)

___________

सुने : पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह क्या बोले


__________

कांग्रेस की झूठ की राजनीति

पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि इस मामले में कांग्रेस लगातार राजनीति कर रही है। झूठी राजनीति कर रही है। जिस अंजना के परिवार के सदस्य की मौत हुई है वह सभी अपराधिक पृष्ठभूमि के है। इनका गांव में आतंक है। पुलिस रिकार्ड है। मृतक राजेंद्र अहिरवार और कुछ लोग एक मुस्लिम अपराधी इमरान खान के इशारे पर अपराध में लिप्त है। इनका पुलिस रिकार्ड भी है। इनका सरगना इमरान खान है। 



21 लाख की मदद कर चुकी सरकार

उन्होंने कहा कि अंजना की कूदकर आत्महत्या करना दुखद है। वह मेरी बेटी समान है। पिछले साल जब उसके भाई की हत्या हुई थी तब में मिलने गया था। दोनो घटनाए दुखद है।  अंजना और उसके परिवार को सरकार से अभी तक 21 लाख रुपए की मदद मिली है। मेरे पास अंजना ने आकर पीएम आवास मांगा था। वह भी खुरई में दिलाया। 


कांग्रेस और इमरान ने उकसाया अंजना और उसके परिवार को, FIR दर्ज करे पुलिस

पूर्व मंत्री ने कहा कि पूरे घटनाक्रम में कांग्रेस के नेता और अपराधी इमरान उकसाने का काम किया है। अंजना को लाश रखकर प्रदर्शन करने की सलाह दी थी और वह कूद गई। उन्होंने कहा कि पुलिस से मेरी मांग  है और चर्चा भी करूंगा कि इनकी सीडीआर निकलवा कर पूरी जांच कराए। किन किन लोगो ने फोन किए और अंजना को  कूदने के लिए उकसाया है।  कांग्रेसी षड्यंत्र में शामिल है। इन सभी के खिलाफ पुलिस कारवाई करे।  इन पर FIR दर्ज होना चाहिए। पुलिस दोनो पक्षों की निष्पक्ष जांच करे और दोषियों पर कारवाई करे।


पिछले घटना के सभी जेल में

पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मेरे क्षेत्र की घटना को लेकर कांग्रेस राजनीति करती है। पिछले साल अंजना के भाई की हत्या हुई थी। उसके सभी आरोपी जेल 9 महीने से जेल में है। जिस अंकित ठाकुर  को कांग्रेस कहती की बचा रहे है वह घटना स्थल पर नही था। अंकित के परिवार के सभी सदस्य जेल में है।  इनमे कुछ लोग घटना में शामिल नहीं थे।  वास्तव में झूठ की राजनीति की जा रही है। 

ये घटनाक्रम
सागर के बड़ोदिया नोंगीर में शनिवार को झगड़े में राजेंद्र अहिरवार की हत्या हुई थी। हत्या के बाद शव लेकर आ रहे वाहन से  राजेंद्र की भतीजी अंजना अहिरवार ने कूदकर आत्महत्या कर ली। इस मामले ने राजनेतीक सियासत बढ़ गई।  पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ,जीतू पटवारी ने यहाँ आए और बीजेपी सरकार को जमकर घेरा।
पिछले साल अगस्त माह में अंजना के भाई नितिन अहिरवार की हत्या की थी और उसकी मां को निर्वस्त्र कर घुमाया जाने का मामला सामने आया था। जिसके सभी आरोपी जेल में है। विधानसभा चुनाव के पूर्व हुए इस घटना ने तूल पकड़ा था और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह सहित  अनेक नेता आए थे और बीजेपी को घेरा था।



BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



Share:

Barodiya Nonagir Dalit murder Case : : बरोदिया नोनागिर हत्याकांड : मामले की निष्पक्ष जांच होगी , दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा : कांग्रेस राजनीति नही करे: सीएम मोहन यादव

Barodiya Nonagir Dalit murder Case : 

बरोदिया नोनागिर हत्याकांड : मामले की निष्पक्ष जांच होगी , दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा : कांग्रेस राजनीति नही करे: सीएम मोहन यादव 


तीनबत्ती न्यूज : 29 मई,2024

सागर :   मध्यप्रदेश के बहुचर्चित  सागर के बरोदिया नोनागिर हत्याकांड में सियासत थम नहीं रही है। आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज सागर के खुरई तहसील स्थित बरोदिया नोनागिर पहुंचकर मृत सुश्री अंजना अहिरवार, मृत श्री राजेंद्र अहिरवार और श्री पप्पू रजक के परिजनों से  मिलकर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने शोकाकुल परिवार का ढांढस बंधाया और भरोसा दिलाया कि  मध्य प्रदेश सरकार और प्रशासन उनके साथ  है। उनके साथ पूर्व गृहमंत्री और खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह, खाद्य मंत्री गोविंद राजपूत ,विधायक प्रदीप लारिया साथ में रहे। 

_______

यह भी पढ़े बरोदिया नोनागिर दलित हत्याकांड : मौत के षड्यंत्र में कांग्रेस शामिल : सीडीआर की जांच करे पुलिस : पूरी घटना की निष्पक्ष जांच होगी : पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह

________

निष्पक्ष जांच होगी,कांग्रेस राजनीति नही करे

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इस संपूर्ण मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाएगी तथा प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद भी मुहैया कराई जाएगी।उन्होंने कहा कि बीते समय यहां हुई घटना को देखते हुए आज से ही यहां पुलिस चौकी शुरू की जा रही है। पुलिस प्रबंधन के भी बेहतर इंतजाम किए जा रहे हैं, जिससे भविष्य में इस प्रकार की कोई दुखद घटना न घटित हो।  उन्होंने कहा कि हत्या जैसे संवेदनशील मामलों पर  कांग्रेस राजनीति नही करे । प्रदेश में सरकार जनता के साथ न्याय के लिए खड़ी है। 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने  बताया कि स्वर्गीय श्री राजेंद्र अहिरवार के परिवार को 8 लाख 25 हज़ार की राशि स्वीकृत की गई है। जिसमें से 50 प्रतिशत  4 लाख 12 हज़ार 500 रूपए की राशि तत्काल स्वीकृत की गई है। शेष आधी राशि चालान प्रस्तुत होने के बाद दी जाएगी।


मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज प्रातः खुरई के बरोदिया नोनागिर में पूर्व मंत्री एवं विधायक  भूपेंद्र सिंह एवं विधायक  प्रदीप लारिया के साथ हेलीकॉप्टर से पहुंचे। जहां खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, बीना विधायक श्रीमती निर्मला सप्रे, श्री गौरव सिरोठिया के साथ वे सर्वप्रथम मृतक सुश्री अंजना अहिरवार के घर पहुंचे। जहां उन्होंने परिजनों से चर्चा की और संपूर्ण घटना की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने परिजनों से कहा कि आप लोगों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।


आपके साथ न्याय होगा एवं दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके पश्चात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मृतक श्री राजेंद्र अहिरवार के घर भी पहुंचे ,जहां उन्होंने परिजनों से चर्चा की और शोकाकुल परिवार का ढांढस बंधाया। पिछले दिनों हुए विवाद  में घायल  श्री पप्पू रजक के घर पहुंचकर मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने  उनकी पत्नी श्रीमती शांति रजक और उनकी पुत्रियों से  चर्चा कर विस्तार से जानकारी ली। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पप्पू का अच्छे से अच्छा इलाज किया जाएगा और जांच के उपरांत जो भी दोषी पाया जाएगा उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि गांव की सुरक्षा के लिए आज से ही पुलिस चौकी अपना कार्य प्रारंभ करेगी।

बरोदिया नोनागिर हत्याकांड: दलितों की हत्या को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को घेरा : सियासत हुई तेज ▪️जीतू पटवारी ने घटना की सीबीआई जांच की मांग की ▪️सागर की घटना पर प्रियंका गांधी ने जताई चिंता,राहुल गांधी ने पीड़ितो से की फोन पर चर्चा 

ग्राम के लोगो और मुस्लिमो मिले सीएम से 

इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नोनागिर पहुंचने पर मुस्लिम समुदाय ने ज्ञापन सौंपा एवं घटना की संपूर्ण जांच कराने का आग्रह किया। इसके साथ गांव के लोगो ने सीएम से मुलाकात की और  बढ़ते अपराधो पर चर्चा की।



इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों के अतिरिक्त  सागर संभाग के पुलिस प्रभारी एडीजी श्री संजीव शमी, सागर के  संभागीय कमिश्नर डॉ.वीरेंद्र सिंह रावत , पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रमोद वर्मा, उप पुलिस महानिरीक्षक श्री सुनील जैन, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी सहित अन्य अधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद थे। 

सीएम ने हेलीपेड पर की जनसमुदाय से चर्चा


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बरोदिया नोनागिर पर बनाए गए हेलीपैड पर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत, विधायक एवं पूर्व मंत्री  भूपेंद्र सिंह के साथ बैठकर बड़ी संख्या में आए खुरई एवं बरोदिया नोनागिर के ग्रामीणों से चर्चा की। उन्होंने सभी से कहा कि आप लोगों को किसी भी बात की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। मध्य प्रदेश की सरकार आपके हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रही है , आप सभी निश्चिंत रहें।




BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________


Share:

सतना निवासी बुजुर्ग इलाज कराकर लौटते वक्त उतरे सागर स्टेशन पर : पुलिस ने सीसीटीवी के जरिए तलाशा,तीन दिन से गुम थे

सतना निवासी बुजुर्ग इलाज कराकर लौटते वक्त उतरे सागर स्टेशन पर : पुलिस ने सीसीटीवी के जरिए तलाशा,तीन दिन से गुम थे



तीनबत्ती न्यूज : 28 मई,2024

सागर :    सागर पुलिस ने स्मार्ट सिटी के कमरे के मदद से तीन दिन पहले गुम हुए एक बुजुर्ग को तलाश  लिया है। बुजुर्ग  ट्रेन से भोपाल से सतना जाते वक्त सागर स्टेशन पर रात्रि में उतर गए थे।पुलिस ने ढूंढ कर परिजनों को सौंपा।

जानकारी के अनुसार 26 मई की दोपहर को ग्राम बांधी मौहार जिला सतना निवासी मुनेंद्र सिंह विसेन कंट्रोल रूम आए और उन्होंने बताया कि मेरे पिताजी कल रात में विंध्याचल एक्सप्रेस से जाते हुए सागर स्टेशन पर उतर गए हैं ।मेरी आंख लग गई थी पिताजी का इलाज करवाकर हम लोग भोपाल से सतना जा रहे थे । 

सीएम मोहन यादव 29 मई को आयेंगे बरोदिया नोनागिर के पीड़ितो से मिलने : साथ में आएंगे पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह, विधायक प्रदीप लारिया मिले सीएम से

पुलिस ने काफी ढूंढने के बाद भी जब वह नहीं मिले तो सीसीटीवी कैमरा की मदद से, सोशल मीडिया में वायरल करके एवं विभिन्न शहरी थानों के चीता एवं डायल 100 एफआरव्ही वाहनों को लगाकर खोजबीन शुरू की । इस दौरान वह सबसे पहले बहेरिया में दिखे फिर पता लगा ग्राम बड़कुआ थाना बहरिया निवासी सौरभ कुमार अहिरवार द्वारा 108 वाहन से तिली अस्पताल में भर्ती करवाया गया था । परंतु वह वहां से भी रात्रि को चले गए थे अस्पताल के बाहर लगे कैमरे में सर्च करने पर मिला की रात्रि 12:45 पर रोड पर आकर नंगे पांव आधे वस्त्र पहने हुए चेतन्य अस्पताल की तरफ जा रहे हैं वहां से सुबह 4:45 बजे दादाजी संजय ड्राइव रोड से धर्मश्री जाते हुए देखे गए। 

बरोदिया नोनागिर हत्याकांड: दलितों की हत्या को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को घेरा : सियासत हुई तेज ▪️जीतू पटवारी ने घटना की सीबीआई जांच की मांग की ▪️सागर की घटना पर प्रियंका गांधी ने जताई चिंता,राहुल गांधी ने पीड़ितो से की फोन पर चर्चा ▪️सीएम मोहन यादव आयेंगे पीड़ितो से मिलने

यहां से स्मार्ट सिटी में रवि से संपर्क कर रवि की मदद से धर्म श्री के रोड पर लगे कैमरे चेक किए गए जहां से धर्मश्री जाते हुए दिखे । वहां पर गोपालगंज के चीता मोबाइल एवं मोती नगर की डायल हंड्रेड को भेज कर पता लगवाया तो जानकारी मिली कि सुबह 8:00 बजे तक यहां घूम रहे थे फिर पता लगा कि राजघाट की तरफ कच्चे रास्तों से होकर यह निकल गए हैं क्योंकि मानसिक रूप से कमजोर हैं तो पब्लिक से थोड़ा दूर रहना पसंद करते हैं। इसी आधार पर सभी जगह उन्हें सोशल मीडिया में फोटो मोबाइल नंबर सहित वायरल की गई जिससे सूचना मिलती गई और शाम को स्मार्ट सिटी के सामने उनके बैठे होने की सूचना जैसे ही मिली तत्काल पुलिस को भेज कर कंट्रोल रूम बुलाकर परिवार को सुपुर्द किया गया । परिवार वालों ने बहुत ही खुशी जाहिर करते हुए सभी का बहुत धन्यवाद किया खुशी खुशी अपने पिताजी को पुलिस कंट्रोल रूम से लेकर गए । इस कार्य में प्रभारी कंट्रोल रूम सागर आरकेएस चौहान महिला आरक्षक रेखा रजक हीरा प्रजापति आशीष दुबे थाना गोपालगंज से आरक्षक पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर आरक्षक कैलाश प्रसाद स्मार्ट सिटी से रवि सोनी कुलदीप रजक प्रमोद चढ़ार की अहम भूमिका रही।



BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________


Share:

दमोह के गौरव साहित्यकार सत्यमोहन वर्मा “भवभूति अलंकरण” से होंगे सम्मानित

दमोह के गौरव साहित्यकार सत्यमोहन वर्मा  “भवभूति अलंकरण” से होंगे सम्मानित




तीनबत्ती न्यूज : 28 मई,2024

दमोह : मध्यप्रदेश हिन्दी साहित्य सम्मेलन का वर्ष 2023 का प्रतिष्ठित “भवभूति अलंकरण” वरिष्ठ साहित्यकार सत्यमोहन वर्मा को दिया जाएगा। भोपाल में इसकी आधिकारिक घोषणा हुई, निर्णायक मण्डल में सुप्रसिद्ध साहित्यकार राजेश जोशी, उर्मिला शिरीष एवं डॉ निरंजन श्रोत्रीय शामिल थे। श्री वर्मा दमोह से नाता रखते है। 

सीएम मोहन यादव 29 मई को आयेंगे बरोदिया नोनागिर के पीड़ितो से मिलने : साथ में आएंगे पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह, विधायक प्रदीप लारिया मिले सीएम से

 सत्यमोहन वर्मा जी की काव्य यात्रा पिछले सात दशक से जारी है| कविता, नवगीत, ग़ज़ल के साथ साहित्य की लगभग हर विधा में उनका अनुपम योगदान है । ज्ञातव्य है कि 1910 में पं मदनमोहन मालवीय और राजर्षि पुरुषोत्तम दस टंडन ने हिन्दी साहित्य सम्मेलन की स्थापना की थी और नये मप्र के गठन के बाद 1958 में तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू इसमें बतौर मुख्यअतिथि शामिल हुये थे एवं राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर आदि ने इसको संबोधित किया था । पूर्व में भवभूति अलंकरण हरिशंकर परसाई, शिवमंगल सिंह सुमन, मालती जोशी, मन्नु भंडारी, भागवत रावत, नरेश सक्सेना आदि अनेक ख्यातलब्ध साहित्यकारों को दिया गया है ।

Share:

सीएम मोहन यादव 29 मई को आयेंगे बरोदिया नोनागिर के पीड़ितो से मिलने : साथ में आएंगे पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह, विधायक प्रदीप लारिया मिले सीएम से

सीएम मोहन यादव 29 मई को आयेंगे बरोदिया नोनागिर के पीड़ितो से मिलने : पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह भी :  विधायक प्रदीप लारिया मिले सीएम से


तीनबत्ती न्यूज : 29 मई,2024

भोपाल :   सागर जिले की सियासत का केंद्र बने बरोदिया नोनागिर हत्याकांड के पीड़ितो से मिलने सीएम मोहन यादव कल 29 मई को आयेंगे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह सहित अनेक नेता यह आ चुके है। नरयवली से बीजेपी विधायक प्रदीप लारिया ने भोपाल में सीएम मोहन यादव से क्षेत्र के विकास कार्य पर चर्चा के साथ ही बड़ोदिया नोनागिर के घटनाक्रम पर विस्तार से चर्चा की। सीएम मोहन यादव 29 मई को सुबह 8 बजे पहुंचेंगे। उनके साथ पूर्व मंत्री और खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह भी साथ में भोपाल से आयेंगे।

यह भी पढ़े

बरोदिया नोनागिर हत्याकांड: दलितों की हत्या को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को घेरा : सियासत हुई तेज ▪️जीतू पटवारी ने घटना की सीबीआई जांच की मांग की ▪️सागर की घटना पर प्रियंका गांधी ने जताई चिंता,राहुल गांधी ने पीड़ितो से की फोन पर चर्चा ▪️सीएम मोहन यादव आयेंगे पीड़ितो से मिलने

आज नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने विधानसभा क्षेत्र के विकास के संबंध में मुख्यमंत्री  मोहन यादव से मुलाकात कर विधानसभा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था एवं अघोषित विधुत कटौती के संबंध में मुख्यमंत्री जी से विस्तार से चर्चा कर अवगत कराया जिसमें मुख्यमंत्री श्महन यादव ने विधायक प्रदीप लारिया को आश्वासन देते हुए अतिशीघ्र व्यवस्था सुधार करने की बात कही ।

इसी के साथ सागर जिले के बरोदिया नैनागिर में हुई अनुसूचित जाति वर्ग व्यक्ति के साथ हुई घटना को विस्तार से अवगत कराया जिसमें मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव ने सागर आकर पीड़ित परिवार से मुलाकात करने की बात कही। इस दौरान भाजपा विधानसभा संयोजक  श्यामसुंदर मिश्रा ,भाजपा मंडल अध्यक्ष  सौरभ केसरवानी, सरपंच  बीरबल कुर्मी  शिवराज यादव , रूपनारायण सिंह साथ उपस्थित रहे।



BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________


Share:

बरोदिया नोनागिर हत्याकांड: दलितों की हत्या को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को घेरा : सियासत हुई तेज ▪️जीतू पटवारी ने घटना की सीबीआई जांच की मांग की ▪️सागर की घटना पर प्रियंका गांधी ने जताई चिंता,राहुल गांधी ने पीड़ितो से की फोन पर चर्चा ▪️सीएम मोहन यादव आयेंगे पीड़ितो से मिलने

बरोदिया नोनागिर हत्याकांड: दलितों की हत्या को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को घेरा : सियासत हुई तेज
▪️जीतू पटवारी ने घटना की सीबीआई जांच की मांग की
▪️सागर की घटना पर प्रियंका गांधी ने जताई चिंता,राहुल गांधी ने पीड़ितो से की फोन पर चर्चा

▪️सीएम मोहन यादव आयेंगे पीड़ितो से मिलने




Barodiya Nonagir Dalit murder Case : 
तीनबत्ती न्यूज : 28 मई,2024

सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले के खुरई विधानसभा क्षेत्र के बरोदिया नोनागिर में एक हत्या और एक युवती की संदिग्ध मौत ने राजनेतिक सियासत गर्मा दी है। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह अपनी मुंह बोली भांजी की मौत और उसके चाचा की हत्या में पीड़ित परिवार से मिलने आए और प्रशासन सरकार पर लापरवाही के आरोप लगाए। आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ओर पूर्व सीएम कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर बीजेपी को दलित और महिला विरोधी बताया। आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पीड़ितो से मिलने पहुंचे और घटना की सीबीआई से जांच कराने की मांग की। उन्होंने फोन से पीड़ित परिवार की राहुल गांधी से चर्चा कराई। पूर्व सीएम कमलनाथ ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए मोहन सरकार को घेरा है. साथ ही सवाल किया है कि क्या दलित होना गुनाह है? वहीं प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है.
____________

देखे : जीतू पटवारी बोले CBI जांच कराए

____


एमपी में जंगलराज , महिलाए और दलित नही सुरक्षित जीतू पटवारी

जीतू पटवारी ने मीडिया से कहा कि बीजेपी सरकार में दलित और महिलाओ पर सर्वाधिक अत्याचार हो रहे है। बड़ोदिया नोनागिर में सरकार दलित परिवार को सुरक्षा नही दे पाई और तीन मौत हो गई। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि मामले की सीबीआई जांच कराए । कांग्रेस इसको लेकर कोर्ट भी जाएगी। उन्होंने बताया कि काग्रेस दलितों की लड़ाई लडेगी। आज पीड़ित की राहुल गांधी जी ने चर्चा की है उन्होंने भी मदद का भरोसा जताया है। 


उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश "जंगलराज" की पराकाष्टा को पार कर चुका है। दलितों पर अत्याचार, आदिवासियों पर अन्याय, किसानों के साथ कुठाराघात, व्यापारी वर्ग के साथ लूटपाट, हत्याएँ, बलात्कार और सत्ता पक्ष के लोगों द्वारा घोटाले के मामले हर दिन प्रदेश को कलंकित कर रहे है। लेकिन मुख्यमंत्री गृहमंत्री के रूप में सबसे कलंकित कार्यकाल के बावजूद, सबक लेने के लिए तैयार नहीं है!
उन्होंने आरोप लगाया कि किस्से-कहानियों का जंगलराज मध्यप्रदेश में हकीकत बन चुका है! एक दलित परिवार को सोची-समझी साजिश के तहत तबाह कर दिया गया! कई हत्याएं हो गईं, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है! कांग्रेस पीड़ित परिवार के साथ है. सरकार नहीं सुनेगी, तो न्यायालय के माध्यम से सीबीआई जांच के लिए लड़ाई लड़ेंगे!


राहुल गांधी से हुई चर्चा

इस दौरान जीतू ने राहुल गांधी से पीड़ित परिवार के विष्णु से बात कराई। उसने कहा कि "मेरे भाई की हत्या हो गई थी! गवाहों पर दबाव बनाया जा रहा था! अब मेरी बहन की भी हत्या हो गई है! तीन आरोपियों के नाम रिपोर्ट में ही नहीं है! प्रशासन हम पर ही दबाव बना रहा है!"  राहुल गांधी ने  हर संभव मदद का भरोसा दिया कि कांग्रेस पीड़ित परिवार के साथ हैं! सच, न्याय और नागरिक अधिकार की आवाज को दबने नहीं देंगे! 
पीड़ित परिवार को एक एक लाख की सहायता राशि दी

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पीड़ित परिवार अंजना अहिरवार एव राजेन्द्र अहिरवार के परिवार को तत्काल एक एक लाख रुपए सहायता राशी प्रदान की एव प्रशासन से उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

इस मौके पर वरिष्ठ नेतागण मुकेश नायक , पीसी शर्मा , प्रभु सिंह , अवनीश भार्गव जी, तरवर लोधी , आनंद अहीरवार , सुरेंद्र चौधरी अमित रामजी दुबे और सिंटू कटारे सहित सभी कांग्रेसजनों के साथ परिवार को ढांढस बँधाया।
________
सुने राहुल गांधी से पीड़ित की चर्चा
_______

प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पर जताई चिंता

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने X लिखा कि मध्य प्रदेश में एक दलित बहन के साथ घटी ये घटना दिल दहला देने वाली है। भाजपा के लोग संविधान के पीछे इसलिए पड़े हैं क्योंकि वे नहीं चाहते कि देश की महिलाएं, दलित, आदिवासी, पिछड़े सम्मान के साथ जीवन जिएं, उनकी कहीं कोई सुनवाई हो।दिल्ली में पहलवान बहनें हों, हाथरस-उन्नाव की पीड़िताएं हों या फिर ये भयावह कांड- जहां भी महिला पर अत्याचार हुआ, नरेंद्र मोदी जी और उनकी सरकार ने आरोपियों को ही ​बचाया। जिन बहनों पर अत्याचार हुआ, अगर उन्होंने न्याय मांगा तो उनके परिवारों को तबाह कर दिया गया। 



पूर्व सीएम कमलनाथ ने X पर लिखा कि 
मध्यप्रदेश के सागर जिले के ग्राम बरोदिया नोनागिर में दलित युवती अंजना अहिरवार द्वारा छेड़छाड़ की शिकायत से खिन्न गुंडों ने युवती के भाई नितिन अहिरवार की पिछले वर्ष अगस्त माह में हत्या कर दी थी। हत्या में बीजेपी नेताओं की संलिप्तता सामने आई थी। हत्या के बाद पीड़ित परिवार पर समझौते के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा था, पीड़ित परिवार समझौते के लिये तैयार नहीं हुआ तो दो दिन पूर्व पीड़िता के चाचा राजेंद्र अहिरवार की भी हत्या कर दी गई। जब पीड़ित युवती के चाचा का पोस्टमार्टम कराकर शव को वापस ले ज़ाया जा रहा था, तब रास्ते में पीड़िता अंजना अहिरवार संदिग्ध परिस्थितियों में एंबुलेंस से गिर गई और उसकी भी मृत्यु हो गई।
मैं यह सुनकर स्तब्ध हूँ कि किस तरह 9 महीने के भीतर एक दलित बेटी की छेड़छाड़ की शिकायत पर पहले उसके भाई की हत्या, फिर उसके चाचा की हत्या और फिर संदिग्ध परिस्थितियों में उस बेटी की भी मौत हो गई।
पीड़िता के भाई की हत्या के बाद प्रशासन ने पीडिता को नौकरी और सुरक्षा समेत कई आश्वासन दिये थे, उनमें से कुछ भी पूरे नहीं किये गये। अंजना को नौकरी नहीं मिली, घर से सुरक्षा हटा दी गई, सीसीटीवी के केबल काट दिये गये। राजीनामा के लिये बार बार दबाव बनाया गया। पीड़ित बेटी ने थाने में शिकायत भी की परन्तु कोई कार्रवाई नहीं की गई। क्या मध्यप्रदेश में अब दलित होना गुनाह हो गया है ? क्या एक पूरे दलित परिवार को ख़त्म करने वाले बीजेपी संरक्षित आरोपियों को सजा मिलेगी ? क्या मुख्यमंत्री इस परिवार के बचे हुए सदस्यों का जीवित बचना सुरक्षित करेंगे ?


ये हुए शामिल

इस अवसर पर प्रमुख रूप पूर्व जिला प्रभारी अवनीश भार्गव ग्रामीण अध्यक्ष आनंद अहिरवार शहर अध्यक्ष राजकुमार पचौरी पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी पूर्व विधायक पी सी शर्मा पूर्व मंत्री प्रभुसिंह ठाकुर पूर्व  विधायक सुनील जैन अमित दुबे राम जी अशोकनगर प्रभारी सुरेंद्र सुहाने तरवर सिंह लोधी निरज शर्मा पूर्व शहर अध्यक्ष रेखा चौधरी त्रिलोकीनाथ कटारे मुकुल पुरोहित युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल चौबे प्रवक्ता संदीप सबलोक अभिषेक गौर आशीष ज्योतिषीय सिटू कटारे विवेक मिश्रा बीना असरफ खान जितेंद्र चौधरी राकेश राय विजय साहू राजा सेन आशु भाई खुरई इन्भूषण तिवारी हरवीर चावला जी श्रीकांत सराफ महेश जाटव आनंद हेला दीपक जाटव अंकुर यादव मयंक तिवारी श्रीकांत पटेल सहित बडी संख्या मे कांग्रेस जन उपस्थित रहे।   



BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________


Share:

Archive