बरोदिया नोनागिर हत्याकांड: दलितों की हत्या को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को घेरा : सियासत हुई तेज ▪️जीतू पटवारी ने घटना की सीबीआई जांच की मांग की ▪️सागर की घटना पर प्रियंका गांधी ने जताई चिंता,राहुल गांधी ने पीड़ितो से की फोन पर चर्चा ▪️सीएम मोहन यादव आयेंगे पीड़ितो से मिलने
आंगनबाडी केन्द्र बंद होने के बाद कॉल करने वाले सुपरवाइजरों पर कार्यवाही होगी : बृजेश त्रिपाठी, महिला बाल विकास अधिकारी ▪️आंगनबाडी कार्यकर्ता संघ ने मुख्यमंनी के नाम सौपा ज्ञापन
आंगनबाडी केन्द्र बंद होने के बाद कॉल करने वाले सुपरवाइजरों पर कार्यवाही होगी : बृजेश त्रिपाठी, महिला बाल विकास अधिकारी
▪️आंगनबाडी कार्यकर्ता संघ ने मुख्यमंनी के नाम सौपा ज्ञापन
तीनबत्ती न्यूज : 27 मई,2024
सागर :आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका संघ की जिला कार्यकर्ताओं ने पहलबान बब्बा मंदिर परिसर में एकत्रित होकर महिला बाल विकास विभाग के सुपरवाईजरों द्वारा आंगनबाडी केन्द्र बंद होने के बाबजूद भी वीडियों कॉल पर लोकेशन के साथ निर्देश देने की कार्यवाही का विरोध करते हुए 9 सूत्रीय ज्ञापन महिला व बाल विकास जिला अधिकारी बृजेश त्रिपाठी, तहसीलदार सागर को ज्ञापन सौपकर कडी आपत्ति दर्ज कराई।
ज्ञापन में उल्लेखित है कि पोषण ट्रेकर ऐप, संपर्क ऐप लोकेशन, और वीडियों कॉल पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए अधिकारी वीडियों कॉल की वजाय केन्द्र स्थल पर आकर निरीक्षण करे सुपरवाइजर भीषण गर्मी में घरों में बैठकर कार्यकर्ताओं को वीडियों काल पर निर्देश देकर अर्द्धरात्रि तक परेशान करते है जिस पर रोक लगाई जाए। सहायिका से कार्यकर्ता, कार्यकर्ता से सुपरवाइजर के पद पर प्रमोशन किया जावे। केन्द्र सरकार द्वारा बढाया गया मानदेय जोडा जावे। आयु सीमा का बंधन समाप्त किया जाए। आंगनबाडी कार्यकर्ता व सहायिकाओं से चुनाव सहित अन्य विभागों के कार्य करने पर रोक लगाई जाए। आंगनबाडी कार्यकर्ता व सहायिकाओं का तीन तीन माह का रूका हुआ मानदेय तत्काल दिया जाए।
आंगनबाडी संघ के मांग पत्र पर जिला महिला बाल विकास अधिकारी पं. बृजेश त्रिपाठी ने ज्ञापन पर आश्वासन देते हुए कहा कि आंगनबाडी का समय सुबह 7 से 1 बजे तक का है उसके बाद सुपरवाइजर या कोई अधिकारी को वीडियो कॉल पर निर्देश देने का अधिकार नहीं है यदि कोई अधिकारी केन्द्र बंद होने के बाद आंगनबाडी कार्यकर्ता व सहायिका को वीडियों कॉल पर निर्देश देता है तो उस पर कार्यवाही की जावेगी जिन आंगनबाडी कार्यकर्ता व सहायिकाओं का तीन माह से मानदेय नहीं बना है उनके खाते में जल्दी मानदेय पहुंचा दिया जाए। उन्होनें कहा कि यदि जिले के महिला बाल विकास अधिकारी कार्यकर्ताओं के अनावश्यक परेशान करते है तो उसकी शिकायत मुझे करें। आंगनबाडी संघ ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम ज्ञापन तहसीलदार सागर को भी सौपा। ज्ञापन वाचन संभागीय अध्यक्ष श्रीमती लीला शर्मा ने किया। ज्ञापन सौपने वालों में राजश्री दुबे, निधि, खुशबू गुप्ता, शिल्पी कोरी, नीलमा, मंजूलता शर्मा, विशाखा, जयश्री राठौर, सरोज राजपूत, सुनीता गौतम, विनीता, सुनीता नामदेव, सबीता रोहित, समता जाटव मीरा दुबे, शारदा पचौरी, मनीषा दुबे, आरती तिवारी, कांति विश्वकर्मा, राधा साहू, शांति, द्रोपती, गीता, मीना, सहित जिले भर की आंगनबाडी कार्यकर्ता उपस्थित थी।
BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने
_________
___________
बरोदिया नोनागिर हत्याकांड : जिला प्रशासन ने किया निराश, सीएम हटाए अफसरों को : दिग्विजय सिंह ▪️दिग्विजय सिंह शामिल हुए मुंह बोली भांजी के अंतिम संस्कार में : चाचा के शव को ले जाते समय एंबुलेंस से कूदकर की थी आत्महत्या ▪️ प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी आयेंगे 28 मई को
बरोदिया नोनागिर हत्याकांड : जिला प्रशासन ने किया निराश, सीएम हटाए अफसरों को : दिग्विजय सिंह
▪️दिग्विजय सिंह शामिल हुए मुंह बोली भांजी के अंतिम संस्कार में : चाचा के शव को ले जाते समय एंबुलेंस से कूदकर की थी आत्महत्या
▪️ प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी आयेंगे 28 मई को
तीनबत्ती न्यूज : 27 मई,2024
सागर: पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सागर जिले के बरोदिया नोनागिर के अहिरवार परिवार के सदस्यों की लगातार हत्याओं पर दुख जताते हुए कहा है कि बीजेपी सरकार में दबंगों को राज है। एससीएसटी वर्ग को दबाने में लगा है। बरोदिया नोनागीर में दबंगों द्वारा मृतक राजेंद्र और अंजना पर हत्या के मामले को वापिस लेने के लिए दवाब बनाया जा रहा है। इसी के चलते यह घटनाए हुई। मुझे सागर के जिला प्रशासन से कोई उम्मीद नहीं है। मेरी सीएम से मांग है कि कलेक्टर एसपी को बदले और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाए।
कल शनिवार को बड़ोदिया नोनागिर निवासी राजेंद्र अहिरवार की हत्या कर दी गई थी। राजेंद्र का शव लेकर आ रही भतीजी अंजना ने एंबुलेंस से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। दोनो पिछले साल हुई एक हत्या के मुख्य गवाह थे। अंजना के भाई लालू की हत्या हुई थी और दबंगों ने उसकी मां को निर्वस्त्र कर मारपीट की थी। इस मामले में पिछले साल दिग्विजय सिंह न्याय दिलाने बड़ोदिया नौनागीर आए थे। आज इसी परिवार में फिर मौत होने पर दिग्विजय सिंह आए और प्रशासन को घेरा। उस समय दिग्विजय सिंह ने मृतक की मां और बहिन से राखी बंधवाई थी और रक्षा करने और न्याय का भरोसा दिलाया था।
जिला प्रशासन ने किया निराश
अंतिम संस्कार के बाद दिग्विजय सिंह ने मीडिया से कहा कि पिछली साल लालू और नितिन की हत्या हुई थी। उसके गवाह उसकी मां ,राजेंद्र और अंजना थी। उस समय प्रशासन ने पूरी सुरक्षा का भरोसा और नोकरी दिलाने की बात कही थी। लेकिन प्रशासन इनकी सुरक्षा नही कर सका। दलितों पर अत्याचार के मामले में प्रशासन खुर्दबुर्द करने में लगा रहता है। मुझे सागर के जिला प्रशासन से निराशा है। मेरी सीएम से मांग है कि कलेक्टर और एसपी को हटाए और न्याय दिलाए। उन्होंने मौके पर प्रशासनिक अधिकारीयों से संम्पूण घटना की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। मीडिया ने दिग्विजय सिंह से गांव के लोगो से चर्चा करने और समरसता का सवाल किया तो उन्होंने कहा कि में यहां रुका हू गांव वाले चर्चा कर सकते है।
मुंह बोली भांजी के अंतिम संस्कार में हुए शामिल
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह मृतक के परिवार जनों से मिले और अंजना के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। करीब आधा घंटे परिजनों से चर्चा की। पिछले साल दिग्वजीय सिंह हुई नितिन की हत्या पर न्याय दिलाने आए थे। उन्होंने राखी बंधाते हुए भरोसा दिलाया था कि वे न्याय दिलाए और रक्षा करेंगे।
मृतक के परिजनों से मिले
पर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह खुरई के बरोदिया नोनागिर पहुंचे, मृतिका अंजना के परिजनों से मुलाकात कर मृतक राजेंद्र अहिरवार के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदनाएं व्यक्त कर उन्हें ढांढस बंधाते हुए संपूर्ण घटनाक्रम की विस्तारित जानकारी ली तथा मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से भी चर्चा की। उन्होंने अंजना अहिवार के भाई को सरकारी सहायता एवं नौकरी के साथ पंडित के घर परिवार पर सुरक्षा व्यवता का इन्तज़ाम कराया जाए प्रशासन के आश्वासन के बाद अंजना अहिरवार के अंत्येष्टि मे दिग्विजय सिंह समालि होकर विधि-विधान से अंत्येष्टि कराई।सके उपरांत दूसरे पक्ष रजक परिवार से मिलकर घटना कि संम्पूण जानकारी ली। कु
प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी आयेंगे 28 मई को
यह हत्याकांड राजनीति की सियासत बनता जा रहा है। दिग्विजय सिंह के बाद पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने और सांत्वना प्रकट करने कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी कल 28 मई मंगलवार को बरोदिय नोनागिर आयेंगे।
जिकेआंगीस लाध्यक्ष द्वय आनंद अहिरवार,राजकुमार पचौरी, अमित राम जी दुबे ,सिंटू कटारे ने बताया कि कांग्रेस का अत्याचार के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी कल 11 बजे आयेंगे। इनके साथ कांग्रेस नेता भी शामिल होंगे।
ये रहे शामिल
इस अवसर सागर जिला प्रभारी अवनीश भार्गव पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चोधरी, जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष आनंद अहिरवार, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी,पूर्व विधायक सुनील जैन,सुरेंद्र सुहाने, मुकुल पुरोहित अमित राम जी दुबे,,सिंटू कटारे, महेश जाटव, रामकुमार पचौरी, अभिषेक गौर, राकेश राय,बाबू सिंह लोधी,अशरफ खान,चैतन्य कृष्ण पांडे,हाजी मुन्ना चौधरी, हरविंदर चावला,अशफाक सैयद, साकिर खान,बी.डी पटेल, कपिल कुमार, उमाकांत पारासर सहित अनेकों कांग्रेसजन व ग्रामीण मौजूद रहें।
BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने
_________
___________
Jabalpur: मनमानी फीस बढ़ाना पड़ा भारी, जबलपुर में 11 निजी स्कूलों पर FIR, 20 लोग गिरफ्तार और 31 फरार : इन स्कूलों ने वसूली 81 करोड़ रुपए अतिरिक्त फीस
Jabalpur: मनमानी फीस बढ़ाना पड़ा भारी, जबलपुर में 11 निजी स्कूलों पर FIR, 20 लोग गिरफ्तार और 31 फरार : इन स्कूलों ने वसूली 81 करोड़ रुपए अतिरिक्त फीस
तीनबत्ती न्यूज : 27 मई,2024
जबलपुर। जबलपुर जिला प्रशासन ने निजी स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गैर कानूनी तरीके से लगभग 80 करोड़ रुपए अतिरिक्त फीस वसूलने के आरोप में 51 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इनमें से लगभग 20 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. 31 लोग अभी भी फरार हैं. कलेक्टर का कहना है कि इन सभी के खिलाफ गैर जमानती धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं. जिला प्रशासन ने निजी स्कूलों को हिदायत दी है कि शहर के बाकी स्कूल गैर कानूनी तरीके से बढ़ाई गई फीस वापस करें वरना उनके खिलाफ भी प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी.
जबलपुर के 75 स्कूलों के खिलाफ जांच शुरू
जबलपुर में कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने बीते दिनों निजी स्कूलों के खिलाफ एक मुहिम चलाई थी. जिसके तहत निजी स्कूलों के खिलाफ आम जनता से शिकायतें बुलवाई थी. इनमें फीस पुस्तक और ड्रेस के मामले में साठगांठ पर आम लोगों ने जिला प्रशासन को शिकायतें की थी. इसमें लगभग ढाई सौ शिकायत आम लोगों की तरफ से जिला प्रशासन को मिली थी. इसमें जबलपुर के 75 स्कूलों के खिलाफ जांच शुरू की गई थी.
मनमाने तरीके से निजी स्कूलों ने बढ़ाई फीस
इन स्कूलों पर आरोप लगाया गया था कि इन्होंने नियम विरुद्ध तरीके से स्कूलों की फीस बढ़ा दी थी. मध्य प्रदेश में 2017 में निजी स्कूलों के संचालन के लिए एक अधिनियम पारित किया गया था. इसके तहत कोई भी स्कूल बिना सुविधा बढ़ाये 10% तक से ज्यादा फीस नहीं बढ़ा सकती. वहीं दूसरी तरफ इससे अधिक फीस बढ़ाने पर जिला प्रशासन की अनुमति की जरूरत होती है. इस मामले में जिला प्रशासन ने जांच की और जबलपुर के इन स्कूलों ने बिना नियम के अपनी फीस में बढ़ोतरी कर दी. जबलपुर जिला प्रशासन ने क्राइम ब्रांच की मदद लेकर जबलपुर के इन स्कूलों के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा 420 और आईएसबीएन नंबर के कानून का उल्लंघन करने के आरोप में धारा 471 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
क्राइस्ट चर्च स्कूल सालीवाड़ाक्राइस्ट चर्च स्कूल घमापुरस्टेम फील्ड इंटरनेशनल स्कूलक्राइस्ट चर्च बॉयज एंड गर्ल्स स्कूलचैतन्य टेक्नो स्कूल धनवंतरी नगरसेंट अलॉयसिस स्कूल पॉली पाथरसेंट अलॉयसिस स्कूल सदरज्ञान गंगा स्कूललिटिल वर्ल्ड स्कूलक्राइस्ट चर्च बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूलक्राइस्ट चर्च जबलपुर डाइमेशन स्कूल
11 स्कूलों के खिलाफ गैर जमानती धाराओं में मामला दर्ज
कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना का कहना है कि 'इन 11 स्कूलों में 21000 विद्यार्थियों से 81 करोड़ 30 लाख रुपए की फीस गैर कानूनी तरीके से वसूली गई है. स्कूल फीस की वृद्धि के निजी स्कूल अधिनियम के तहत नियम बनाए गए और इन स्कूलों ने इन नियमों का पालन नहीं किया. वहीं स्कूल फीस की ऑडिट रिपोर्ट में भी गड़बड़ियां हैं. इसके साथ ही इन 11 स्कूलों ने पाठ्य पुस्तकों में भी साठगांठ करके लगभग 4.30 करोड़ रुपए की फर्जी पाठ्य पुस्तक विद्यार्थियों को जबरन खरीदने के लिए दबाव बनाया. केवल इन 11 स्कूलों की जांच में फीस की गड़बड़ी ऑडिट रिपोर्ट की गड़बड़ी और पाठ्य पुस्तकों के फर्जीवाडे़ के मामले में इन 11 स्कूलों के 51 स्कूल संचालक और पाठ्य पुस्तक विक्रेताओं के खिलाफ धारा 420 धारा 471 के तहत मामले दर्ज किए गए हैं.'
यहां पढ़ेंहरदा में मनमानी करने वाले स्कूलों पर एक्शन, कलेक्टर ने 4 निजी विद्यालयों पर लगाया 2-2 लाख का जुर्मानाप्राइवेट स्कूलों की अब खैर नहीं! अनुमति के बिना फीस बढ़ाई तो स्कूल की मान्यता होगी खत्म
हिरासत में 20 लोग, 31 फरार
पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि इस मामले में अब तक 20 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है. 31 लोग अभी भी फरार हैं. इन लोगों के खिलाफ जो धाराएं लगाई गई हैं, वह गैर जमानती धाराएं हैं.' कलेक्टर का कहना है कि 'जबलपुर में 1000 से अधिक स्कूल है. अभी जांच केवल 11 स्कूलों की की गई है, बाकी स्कूल यदि स्वत ही अपनी जांच करके गैर कानूनी ढंग से वसूली गई फीस वापस कर देते हैं, तो उनके खिलाफ जांच नहीं की जाएगी. यदि ऐसा नहीं होता है तो इन स्कूलों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. यदि जबलपुर के पूरे स्कूलों की गैर कानूनी तरीके से फीस वृद्धि को देखा जाए तो यह लगभग 240 करोड़ रुपए का घोटाला हो सकता है.
BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने
_________
___________
Sagar News : मछली विक्रेता कल्याण समिति ने मछली विक्रय हेतु व्यवस्था बनाने महापौर के नाम ज्ञापन सौंपा
Sagar News : मछली विक्रेता कल्याण समिति ने मछली विक्रय हेतु व्यवस्था बनाने महापौर के नाम ज्ञापन सौंपा
तीनबत्ती न्यूज :27 मई,2024
सागर : मछली विक्रेता कल्याण समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने महापौर के नाम महापौर प्रतिनिधि डॉ.सुशील तिवारी को ज्ञापन सौंपकर मछली व्यापारियों को मछली विक्रय करने के लिये उचित स्थान निश्चित करने हेतु ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मछली विक्रेता कल्याण समिति ने लेख किया है कि सभी मछली व्यापारी तिलकगंज मीट मार्केट में लगभग 5 वर्षो से उचित स्थान की व्यवस्था न होने के कारण परेशान हैं, नया मीट मार्केट बनकर तैयार हो गया है और उसमें मीट विक्रय हेतु दुकानें भी आवंटित कर दी गई है। अतः मछली विक्रय करने हेतु उचित स्थान की व्यवस्था करने, टीन शेड लगाने एवं पानी, प्रकाश एवं साफ-सफाई की व्यवस्था करने की मांग की है। जिससे सभी मछली व्यापारी मार्केट को साफ -सुथरा रख सकें एवं अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें।
महापौर प्रतिनिधि डॉ.सुशील तिवारी ने मछली विक्रेताओं की समस्याओं को सुना और उन्हें मछली विक्रय करने हेतु उचित स्थान की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया । उन्होंने कहा कि शीघ्र ही मछली विक्रेताओं के हित में नगर निगम द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुये निर्णय लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी मछली विक्रेता मान.मुख्यमंत्री जी की मंशानुरूप शासन के नियमानुसार अपना व्यवसाय करेंगे जिससे उन्हें व्यवसाय करने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि श्री नरेश यादव उपस्थित थे।
ज्ञापन सौपने वालों में भाजपा मांझी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष श्री मनोज रैकवार,अध्यक्ष संजय रैकवार (सररू), उपाध्यक्ष नीलेष (मट्टू) रैकवार, सोहन बाबू रैकवार, सचिव अजय रैकवार, संयुक्त सचिव मंगल रैकवार, कोषाध्यक्ष विनोद बाबू रैकवार, सदस्य श्री भागीरथ रैकवार, भगवानदास रैकवार, मु.कल्लू खॉन, कल्लू रजक, रामप्रसाद रैकवार, गोपाल रैकवार, मनोहर रैकवार, हेमंत रैकवार, नारायण रैकवार, नीरज रैकवार, योगेश रैकवार, विवेक रैकवार एवं विनय रैकवार उपस्थित थे।
BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने
_________
___________
स्वर्णकर नारी शक्ति मंच सागर द्वारा समर कैंप आयोजित
स्वर्णकर नारी शक्ति मंच सागर द्वारा समर कैंप आयोजित
तीनबत्ती न्यूज : 27 मई,2024
सागर : स्वर्णकर नारी शक्ति मंच सागर द्वारा पूर्णत निशुल्क समर कैंप का आयोजन किया गया । इसमें कुकिंग, बेकिंग, मोकटेल, आइस्क्रीम की क्लासेस में सर्व स्वर्णकार वर्ग की लगभग 100/125 बहिन, बेटियों एवम माताओं ने भाग लिया। आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षिका श्रीमती रोली सोनी द्वारा कार्यक्रम स्थल श्री देव धनुषधारी मन्दिर धर्मशाला चकराघाट पर बारह प्रकार के मॉकटेल का प्रशिक्षण दिया गया ।
जिसमें सिंगरैला, ऑरेंज, विलासम, बटर स्काच शेक, स्टेटड्राइव आदि का प्रशिक्षण दिया गया। आज के कार्यक्रम में मुख्यत श्रीमती वर्षा,रक्षा,रैना, कल्पना, मधु,आरती सिया, आदि प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे।
BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने
_________
___________
कांग्रेस सेवादल का मासिक ध्वजवंदन कार्यक्रम संपन्न
BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने
_________
___________