www.richhariyagroup.com

बरोदिया नोनागिर हत्याकांड: दलितों की हत्या को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को घेरा : सियासत हुई तेज ▪️जीतू पटवारी ने घटना की सीबीआई जांच की मांग की ▪️सागर की घटना पर प्रियंका गांधी ने जताई चिंता,राहुल गांधी ने पीड़ितो से की फोन पर चर्चा ▪️सीएम मोहन यादव आयेंगे पीड़ितो से मिलने

बरोदिया नोनागिर हत्याकांड: दलितों की हत्या को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को घेरा : सियासत हुई तेज
▪️जीतू पटवारी ने घटना की सीबीआई जांच की मांग की
▪️सागर की घटना पर प्रियंका गांधी ने जताई चिंता,राहुल गांधी ने पीड़ितो से की फोन पर चर्चा

▪️सीएम मोहन यादव आयेंगे पीड़ितो से मिलने




Barodiya Nonagir Dalit murder Case : 
तीनबत्ती न्यूज : 28 मई,2024

सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले के खुरई विधानसभा क्षेत्र के बरोदिया नोनागिर में एक हत्या और एक युवती की संदिग्ध मौत ने राजनेतिक सियासत गर्मा दी है। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह अपनी मुंह बोली भांजी की मौत और उसके चाचा की हत्या में पीड़ित परिवार से मिलने आए और प्रशासन सरकार पर लापरवाही के आरोप लगाए। आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ओर पूर्व सीएम कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर बीजेपी को दलित और महिला विरोधी बताया। आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पीड़ितो से मिलने पहुंचे और घटना की सीबीआई से जांच कराने की मांग की। उन्होंने फोन से पीड़ित परिवार की राहुल गांधी से चर्चा कराई। पूर्व सीएम कमलनाथ ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए मोहन सरकार को घेरा है. साथ ही सवाल किया है कि क्या दलित होना गुनाह है? वहीं प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है.
____________

देखे : जीतू पटवारी बोले CBI जांच कराए

____


एमपी में जंगलराज , महिलाए और दलित नही सुरक्षित जीतू पटवारी

जीतू पटवारी ने मीडिया से कहा कि बीजेपी सरकार में दलित और महिलाओ पर सर्वाधिक अत्याचार हो रहे है। बड़ोदिया नोनागिर में सरकार दलित परिवार को सुरक्षा नही दे पाई और तीन मौत हो गई। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि मामले की सीबीआई जांच कराए । कांग्रेस इसको लेकर कोर्ट भी जाएगी। उन्होंने बताया कि काग्रेस दलितों की लड़ाई लडेगी। आज पीड़ित की राहुल गांधी जी ने चर्चा की है उन्होंने भी मदद का भरोसा जताया है। 


उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश "जंगलराज" की पराकाष्टा को पार कर चुका है। दलितों पर अत्याचार, आदिवासियों पर अन्याय, किसानों के साथ कुठाराघात, व्यापारी वर्ग के साथ लूटपाट, हत्याएँ, बलात्कार और सत्ता पक्ष के लोगों द्वारा घोटाले के मामले हर दिन प्रदेश को कलंकित कर रहे है। लेकिन मुख्यमंत्री गृहमंत्री के रूप में सबसे कलंकित कार्यकाल के बावजूद, सबक लेने के लिए तैयार नहीं है!
उन्होंने आरोप लगाया कि किस्से-कहानियों का जंगलराज मध्यप्रदेश में हकीकत बन चुका है! एक दलित परिवार को सोची-समझी साजिश के तहत तबाह कर दिया गया! कई हत्याएं हो गईं, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है! कांग्रेस पीड़ित परिवार के साथ है. सरकार नहीं सुनेगी, तो न्यायालय के माध्यम से सीबीआई जांच के लिए लड़ाई लड़ेंगे!


राहुल गांधी से हुई चर्चा

इस दौरान जीतू ने राहुल गांधी से पीड़ित परिवार के विष्णु से बात कराई। उसने कहा कि "मेरे भाई की हत्या हो गई थी! गवाहों पर दबाव बनाया जा रहा था! अब मेरी बहन की भी हत्या हो गई है! तीन आरोपियों के नाम रिपोर्ट में ही नहीं है! प्रशासन हम पर ही दबाव बना रहा है!"  राहुल गांधी ने  हर संभव मदद का भरोसा दिया कि कांग्रेस पीड़ित परिवार के साथ हैं! सच, न्याय और नागरिक अधिकार की आवाज को दबने नहीं देंगे! 
पीड़ित परिवार को एक एक लाख की सहायता राशि दी

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पीड़ित परिवार अंजना अहिरवार एव राजेन्द्र अहिरवार के परिवार को तत्काल एक एक लाख रुपए सहायता राशी प्रदान की एव प्रशासन से उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

इस मौके पर वरिष्ठ नेतागण मुकेश नायक , पीसी शर्मा , प्रभु सिंह , अवनीश भार्गव जी, तरवर लोधी , आनंद अहीरवार , सुरेंद्र चौधरी अमित रामजी दुबे और सिंटू कटारे सहित सभी कांग्रेसजनों के साथ परिवार को ढांढस बँधाया।
________
सुने राहुल गांधी से पीड़ित की चर्चा
_______

प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पर जताई चिंता

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने X लिखा कि मध्य प्रदेश में एक दलित बहन के साथ घटी ये घटना दिल दहला देने वाली है। भाजपा के लोग संविधान के पीछे इसलिए पड़े हैं क्योंकि वे नहीं चाहते कि देश की महिलाएं, दलित, आदिवासी, पिछड़े सम्मान के साथ जीवन जिएं, उनकी कहीं कोई सुनवाई हो।दिल्ली में पहलवान बहनें हों, हाथरस-उन्नाव की पीड़िताएं हों या फिर ये भयावह कांड- जहां भी महिला पर अत्याचार हुआ, नरेंद्र मोदी जी और उनकी सरकार ने आरोपियों को ही ​बचाया। जिन बहनों पर अत्याचार हुआ, अगर उन्होंने न्याय मांगा तो उनके परिवारों को तबाह कर दिया गया। 



पूर्व सीएम कमलनाथ ने X पर लिखा कि 
मध्यप्रदेश के सागर जिले के ग्राम बरोदिया नोनागिर में दलित युवती अंजना अहिरवार द्वारा छेड़छाड़ की शिकायत से खिन्न गुंडों ने युवती के भाई नितिन अहिरवार की पिछले वर्ष अगस्त माह में हत्या कर दी थी। हत्या में बीजेपी नेताओं की संलिप्तता सामने आई थी। हत्या के बाद पीड़ित परिवार पर समझौते के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा था, पीड़ित परिवार समझौते के लिये तैयार नहीं हुआ तो दो दिन पूर्व पीड़िता के चाचा राजेंद्र अहिरवार की भी हत्या कर दी गई। जब पीड़ित युवती के चाचा का पोस्टमार्टम कराकर शव को वापस ले ज़ाया जा रहा था, तब रास्ते में पीड़िता अंजना अहिरवार संदिग्ध परिस्थितियों में एंबुलेंस से गिर गई और उसकी भी मृत्यु हो गई।
मैं यह सुनकर स्तब्ध हूँ कि किस तरह 9 महीने के भीतर एक दलित बेटी की छेड़छाड़ की शिकायत पर पहले उसके भाई की हत्या, फिर उसके चाचा की हत्या और फिर संदिग्ध परिस्थितियों में उस बेटी की भी मौत हो गई।
पीड़िता के भाई की हत्या के बाद प्रशासन ने पीडिता को नौकरी और सुरक्षा समेत कई आश्वासन दिये थे, उनमें से कुछ भी पूरे नहीं किये गये। अंजना को नौकरी नहीं मिली, घर से सुरक्षा हटा दी गई, सीसीटीवी के केबल काट दिये गये। राजीनामा के लिये बार बार दबाव बनाया गया। पीड़ित बेटी ने थाने में शिकायत भी की परन्तु कोई कार्रवाई नहीं की गई। क्या मध्यप्रदेश में अब दलित होना गुनाह हो गया है ? क्या एक पूरे दलित परिवार को ख़त्म करने वाले बीजेपी संरक्षित आरोपियों को सजा मिलेगी ? क्या मुख्यमंत्री इस परिवार के बचे हुए सदस्यों का जीवित बचना सुरक्षित करेंगे ?


ये हुए शामिल

इस अवसर पर प्रमुख रूप पूर्व जिला प्रभारी अवनीश भार्गव ग्रामीण अध्यक्ष आनंद अहिरवार शहर अध्यक्ष राजकुमार पचौरी पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी पूर्व विधायक पी सी शर्मा पूर्व मंत्री प्रभुसिंह ठाकुर पूर्व  विधायक सुनील जैन अमित दुबे राम जी अशोकनगर प्रभारी सुरेंद्र सुहाने तरवर सिंह लोधी निरज शर्मा पूर्व शहर अध्यक्ष रेखा चौधरी त्रिलोकीनाथ कटारे मुकुल पुरोहित युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल चौबे प्रवक्ता संदीप सबलोक अभिषेक गौर आशीष ज्योतिषीय सिटू कटारे विवेक मिश्रा बीना असरफ खान जितेंद्र चौधरी राकेश राय विजय साहू राजा सेन आशु भाई खुरई इन्भूषण तिवारी हरवीर चावला जी श्रीकांत सराफ महेश जाटव आनंद हेला दीपक जाटव अंकुर यादव मयंक तिवारी श्रीकांत पटेल सहित बडी संख्या मे कांग्रेस जन उपस्थित रहे।   



BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________


Share:

आंगनबाडी केन्द्र बंद होने के बाद कॉल करने वाले सुपरवाइजरों पर कार्यवाही होगी : बृजेश त्रिपाठी, महिला बाल विकास अधिकारी ▪️आंगनबाडी कार्यकर्ता संघ ने मुख्यमंनी के नाम सौपा ज्ञापन

आंगनबाडी केन्द्र बंद होने के बाद कॉल करने वाले सुपरवाइजरों पर कार्यवाही होगी : बृजेश त्रिपाठी, महिला बाल विकास अधिकारी

▪️आंगनबाडी कार्यकर्ता संघ ने मुख्यमंनी के नाम सौपा ज्ञापन



तीनबत्ती न्यूज : 27 मई,2024

सागर :आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका संघ की जिला कार्यकर्ताओं ने पहलबान बब्बा मंदिर परिसर में एकत्रित होकर महिला बाल विकास विभाग के सुपरवाईजरों द्वारा आंगनबाडी केन्द्र बंद होने के बाबजूद भी वीडियों कॉल पर लोकेशन के साथ निर्देश देने की कार्यवाही का विरोध करते हुए 9 सूत्रीय ज्ञापन महिला व बाल विकास जिला अधिकारी  बृजेश त्रिपाठी, तहसीलदार सागर को ज्ञापन सौपकर कडी आपत्ति दर्ज कराई। 

ज्ञापन में उल्लेखित है कि पोषण ट्रेकर ऐप, संपर्क ऐप लोकेशन, और वीडियों कॉल पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए अधिकारी वीडियों कॉल की वजाय केन्द्र स्थल पर आकर निरीक्षण करे सुपरवाइजर भीषण गर्मी में घरों में बैठकर कार्यकर्ताओं को वीडियों काल पर निर्देश देकर अर्द्धरात्रि तक परेशान करते है जिस पर रोक लगाई जाए। सहायिका से कार्यकर्ता, कार्यकर्ता से सुपरवाइजर के पद  पर प्रमोशन किया जावे। केन्द्र सरकार द्वारा बढाया गया मानदेय जोडा जावे। आयु सीमा का बंधन समाप्त किया जाए। आंगनबाडी कार्यकर्ता व सहायिकाओं से चुनाव सहित अन्य विभागों के कार्य करने पर रोक लगाई जाए। आंगनबाडी कार्यकर्ता व सहायिकाओं का तीन तीन माह का रूका हुआ मानदेय तत्काल दिया जाए। 

आंगनबाडी संघ के मांग पत्र पर जिला महिला बाल विकास अधिकारी पं. बृजेश त्रिपाठी ने ज्ञापन पर आश्वासन देते हुए कहा कि आंगनबाडी का समय सुबह 7 से 1 बजे तक का है उसके बाद सुपरवाइजर या कोई अधिकारी को वीडियो कॉल पर निर्देश देने का अधिकार नहीं है यदि कोई अधिकारी केन्द्र बंद होने के बाद आंगनबाडी कार्यकर्ता व सहायिका को वीडियों कॉल पर निर्देश देता है तो उस पर कार्यवाही की जावेगी जिन आंगनबाडी कार्यकर्ता व सहायिकाओं का तीन माह से मानदेय नहीं बना है उनके खाते में जल्दी मानदेय पहुंचा दिया जाए। उन्होनें कहा कि यदि जिले के महिला बाल विकास अधिकारी कार्यकर्ताओं के अनावश्यक परेशान करते है तो उसकी शिकायत मुझे करें। आंगनबाडी संघ ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम ज्ञापन तहसीलदार सागर को भी सौपा। ज्ञापन वाचन संभागीय अध्यक्ष श्रीमती लीला शर्मा  ने किया। ज्ञापन सौपने वालों में राजश्री दुबे, निधि, खुशबू गुप्ता, शिल्पी कोरी, नीलमा, मंजूलता शर्मा, विशाखा, जयश्री राठौर, सरोज राजपूत, सुनीता गौतम, विनीता, सुनीता नामदेव, सबीता रोहित, समता जाटव मीरा दुबे, शारदा पचौरी, मनीषा दुबे, आरती तिवारी, कांति विश्वकर्मा, राधा साहू, शांति, द्रोपती, गीता, मीना, सहित जिले भर की आंगनबाडी कार्यकर्ता उपस्थित थी। 



BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________




Share:

बरोदिया नोनागिर हत्याकांड : जिला प्रशासन ने किया निराश, सीएम हटाए अफसरों को : दिग्विजय सिंह ▪️दिग्विजय सिंह शामिल हुए मुंह बोली भांजी के अंतिम संस्कार में : चाचा के शव को ले जाते समय एंबुलेंस से कूदकर की थी आत्महत्या ▪️ प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी आयेंगे 28 मई को

बरोदिया नोनागिर हत्याकांड : जिला प्रशासन  ने किया निराश, सीएम हटाए अफसरों को : दिग्विजय सिंह

▪️दिग्विजय सिंह शामिल हुए मुंह बोली भांजी के अंतिम संस्कार में : चाचा के शव को ले जाते समय एंबुलेंस से कूदकर की थी आत्महत्या

▪️ प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी आयेंगे 28 मई को


Barodiya Nonagir Dalit murder Case : 

तीनबत्ती न्यूज : 27 मई,2024

सागर:  पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सागर जिले के बरोदिया नोनागिर के अहिरवार परिवार के सदस्यों की लगातार हत्याओं पर दुख जताते हुए कहा है कि बीजेपी सरकार में दबंगों को राज है। एससीएसटी वर्ग को दबाने में लगा है। बरोदिया नोनागीर में दबंगों द्वारा मृतक राजेंद्र और अंजना पर हत्या के मामले को वापिस लेने के लिए दवाब बनाया जा रहा है। इसी के चलते यह घटनाए हुई। मुझे सागर के जिला प्रशासन से कोई उम्मीद नहीं है। मेरी सीएम से मांग है कि कलेक्टर एसपी को बदले और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाए।

कल शनिवार को बड़ोदिया नोनागिर निवासी राजेंद्र अहिरवार की हत्या कर दी गई थी। राजेंद्र का शव लेकर आ रही भतीजी अंजना ने एंबुलेंस से कूदकर आत्महत्या कर ली थी।  दोनो पिछले साल हुई एक हत्या के मुख्य गवाह थे। अंजना के भाई लालू की हत्या हुई थी और दबंगों ने उसकी मां को निर्वस्त्र  कर मारपीट की थी। इस मामले में पिछले साल दिग्विजय सिंह न्याय दिलाने बड़ोदिया नौनागीर आए थे।  आज इसी परिवार में फिर मौत होने पर दिग्विजय सिंह आए और प्रशासन को घेरा। उस समय दिग्विजय सिंह ने मृतक की मां और बहिन से राखी बंधवाई थी और रक्षा करने और न्याय का भरोसा दिलाया था। 

यह भी पढ़े : बरोदिया नौनागिर हत्याकांड :चाचा की मौत के बाद चाचा के शव को गांव ले जा रही भतीजी ने शव वाहन से कूदकर दी जान गांव में पुलिस बल तैनात ▪️ पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह होंगे शामिल 27 मई को अंतिम संस्कार में

जिला प्रशासन ने किया निराश

अंतिम संस्कार के बाद दिग्विजय सिंह ने मीडिया से कहा कि पिछली साल लालू और नितिन की हत्या हुई थी। उसके गवाह उसकी मां ,राजेंद्र और अंजना थी। उस समय प्रशासन ने पूरी सुरक्षा का भरोसा और नोकरी दिलाने की बात कही थी। लेकिन प्रशासन इनकी सुरक्षा नही कर सका। दलितों पर अत्याचार के मामले में प्रशासन खुर्दबुर्द करने में लगा रहता है। मुझे सागर के जिला प्रशासन से निराशा है। मेरी सीएम से मांग है कि कलेक्टर और एसपी को हटाए और न्याय दिलाए। उन्होंने मौके पर प्रशासनिक अधिकारीयों से संम्पूण घटना की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। मीडिया ने दिग्विजय सिंह से गांव के लोगो से चर्चा करने और समरसता का सवाल किया तो उन्होंने कहा कि में यहां रुका हू गांव वाले चर्चा कर सकते है। 

मुंह बोली भांजी के अंतिम संस्कार में हुए शामिल

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह मृतक के परिवार जनों से मिले और अंजना के अंतिम संस्कार में शामिल हुए।  करीब आधा घंटे परिजनों से चर्चा की।  पिछले साल दिग्वजीय सिंह हुई नितिन की हत्या पर न्याय दिलाने आए थे। उन्होंने राखी बंधाते हुए भरोसा दिलाया था कि वे न्याय दिलाए और रक्षा करेंगे। 

मृतक के परिजनों से मिले


पर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह खुरई के बरोदिया नोनागिर पहुंचे, मृतिका अंजना के परिजनों से मुलाकात कर मृतक राजेंद्र अहिरवार के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदनाएं व्यक्त कर उन्हें ढांढस बंधाते हुए संपूर्ण घटनाक्रम की विस्तारित जानकारी ली तथा मौके पर मौजूद पुलिस  प्रशासन के अधिकारियों से भी चर्चा की। उन्होंने अंजना अहिवार के भाई को सरकारी सहायता एवं नौकरी के साथ पंडित के घर परिवार पर सुरक्षा व्यवता का इन्तज़ाम कराया जाए प्रशासन  के आश्वासन के बाद अंजना अहिरवार के अंत्येष्टि मे दिग्विजय सिंह समालि होकर विधि-विधान से अंत्येष्टि कराई।सके उपरांत दूसरे पक्ष रजक परिवार से मिलकर घटना कि संम्पूण जानकारी ली। कु 


प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी आयेंगे 28 मई को

यह हत्याकांड राजनीति की सियासत बनता जा रहा है। दिग्विजय सिंह के बाद पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने और सांत्वना प्रकट करने कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी कल 28 मई मंगलवार को बरोदिय नोनागिर आयेंगे। 

जिकेआंगीस लाध्यक्ष द्वय आनंद अहिरवार,राजकुमार पचौरी, अमित राम जी दुबे ,सिंटू कटारे ने बताया कि कांग्रेस का अत्याचार के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी कल 11 बजे आयेंगे। इनके साथ कांग्रेस नेता भी शामिल होंगे।

ये रहे शामिल

इस अवसर  सागर जिला प्रभारी अवनीश भार्गव पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चोधरी, जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष आनंद अहिरवार, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी,पूर्व विधायक सुनील जैन,सुरेंद्र सुहाने, मुकुल पुरोहित अमित राम जी दुबे,,सिंटू कटारे, महेश जाटव, रामकुमार पचौरी, अभिषेक गौर, राकेश राय,बाबू सिंह लोधी,अशरफ खान,चैतन्य कृष्ण पांडे,हाजी मुन्ना चौधरी, हरविंदर चावला,अशफाक सैयद, साकिर खान,बी.डी पटेल, कपिल कुमार, उमाकांत पारासर सहित अनेकों कांग्रेसजन व ग्रामीण मौजूद रहें।      




BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________

                                    


Share:

Jabalpur: मनमानी फीस बढ़ाना पड़ा भारी, जबलपुर में 11 निजी स्कूलों पर FIR, 20 लोग गिरफ्तार और 31 फरार : इन स्कूलों ने वसूली 81 करोड़ रुपए अतिरिक्त फीस

Jabalpur: मनमानी फीस बढ़ाना पड़ा भारी, जबलपुर में 11 निजी स्कूलों पर FIR, 20 लोग गिरफ्तार और 31 फरार : इन स्कूलों ने वसूली 81 करोड़ रुपए अतिरिक्त फीस



तीनबत्ती न्यूज : 27 मई,2024

जबलपुर।  जबलपुर जिला प्रशासन ने निजी स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गैर कानूनी तरीके से लगभग 80 करोड़ रुपए अतिरिक्त फीस वसूलने के आरोप में 51 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इनमें से लगभग 20 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. 31 लोग अभी भी फरार हैं. कलेक्टर का कहना है कि इन सभी के खिलाफ गैर जमानती धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं. जिला प्रशासन ने निजी स्कूलों को हिदायत दी है कि शहर के बाकी स्कूल गैर कानूनी तरीके से बढ़ाई गई फीस वापस करें वरना उनके खिलाफ भी प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी.

बरोदिया नौनागिर हत्याकांड :चाचा की मौत के बाद चाचा के शव को गांव ले जा रही भतीजी ने शव वाहन से कूदकर दी जान गांव में पुलिस बल तैनात 

जबलपुर के 75 स्कूलों के खिलाफ जांच शुरू

जबलपुर में कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने बीते दिनों निजी स्कूलों के खिलाफ एक मुहिम चलाई थी. जिसके तहत निजी स्कूलों के खिलाफ आम जनता से शिकायतें बुलवाई थी. इनमें फीस पुस्तक और ड्रेस के मामले में साठगांठ पर आम लोगों ने जिला प्रशासन को शिकायतें की थी. इसमें लगभग ढाई सौ शिकायत आम लोगों की तरफ से जिला प्रशासन को मिली थी. इसमें जबलपुर के 75 स्कूलों के खिलाफ जांच शुरू की गई थी.

मनमाने तरीके से निजी स्कूलों ने बढ़ाई फीस

इन स्कूलों पर आरोप लगाया गया था कि इन्होंने नियम विरुद्ध तरीके से स्कूलों की फीस बढ़ा दी थी. मध्य प्रदेश में 2017 में निजी स्कूलों के संचालन के लिए एक अधिनियम पारित किया गया था. इसके तहत कोई भी स्कूल बिना सुविधा बढ़ाये 10% तक से ज्यादा फीस नहीं बढ़ा सकती. वहीं दूसरी तरफ इससे अधिक फीस बढ़ाने पर जिला प्रशासन की अनुमति की जरूरत होती है. इस मामले में जिला प्रशासन ने जांच की और जबलपुर के इन स्कूलों ने बिना नियम के अपनी फीस में बढ़ोतरी कर दी. जबलपुर जिला प्रशासन ने क्राइम ब्रांच की मदद लेकर जबलपुर के इन स्कूलों के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा 420 और आईएसबीएन नंबर के कानून का उल्लंघन करने के आरोप में धारा 471 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

क्राइस्ट चर्च स्कूल सालीवाड़ाक्राइस्ट चर्च स्कूल घमापुरस्टेम फील्ड इंटरनेशनल स्कूलक्राइस्ट चर्च बॉयज एंड गर्ल्स स्कूलचैतन्य टेक्नो स्कूल धनवंतरी नगरसेंट अलॉयसिस स्कूल पॉली पाथरसेंट अलॉयसिस स्कूल सदरज्ञान गंगा स्कूललिटिल वर्ल्ड स्कूलक्राइस्ट चर्च बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूलक्राइस्ट चर्च जबलपुर डाइमेशन स्कूल

Sagar News : गर्मियों की छुट्टी में मध्यान्ह भोजन वितरित नहीं हुआ: पोर्टल पर हुई गलत रिपोर्टिंग : दो शिक्षको को नोटिस

11 स्कूलों के खिलाफ गैर जमानती धाराओं में मामला दर्ज

कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना का कहना है कि 'इन 11 स्कूलों में 21000 विद्यार्थियों से 81 करोड़ 30 लाख रुपए की फीस गैर कानूनी तरीके से वसूली गई है. स्कूल फीस की वृद्धि के निजी स्कूल अधिनियम के तहत नियम बनाए गए और इन स्कूलों ने इन नियमों का पालन नहीं किया. वहीं स्कूल फीस की ऑडिट रिपोर्ट में भी गड़बड़ियां हैं. इसके साथ ही इन 11 स्कूलों ने पाठ्य पुस्तकों में भी साठगांठ करके लगभग 4.30 करोड़ रुपए की फर्जी पाठ्य पुस्तक विद्यार्थियों को जबरन खरीदने के लिए दबाव बनाया. केवल इन 11 स्कूलों की जांच में फीस की गड़बड़ी ऑडिट रिपोर्ट की गड़बड़ी और पाठ्य पुस्तकों के फर्जीवाडे़ के मामले में इन 11 स्कूलों के 51 स्कूल संचालक और पाठ्य पुस्तक विक्रेताओं के खिलाफ धारा 420 धारा 471 के तहत मामले दर्ज किए गए हैं.'

यहां पढ़ेंहरदा में मनमानी करने वाले स्कूलों पर एक्शन, कलेक्टर ने 4 निजी विद्यालयों पर लगाया 2-2 लाख का जुर्मानाप्राइवेट स्कूलों की अब खैर नहीं! अनुमति के बिना फीस बढ़ाई तो स्कूल की मान्यता होगी खत्म

हिरासत में 20 लोग, 31 फरार

पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि इस मामले में अब तक 20 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है. 31 लोग अभी भी फरार हैं. इन लोगों के खिलाफ जो धाराएं लगाई गई हैं, वह गैर जमानती धाराएं हैं.' कलेक्टर का कहना है कि 'जबलपुर में 1000 से अधिक स्कूल है. अभी जांच केवल 11 स्कूलों की की गई है, बाकी स्कूल यदि स्वत ही अपनी जांच करके गैर कानूनी ढंग से वसूली गई फीस वापस कर देते हैं, तो उनके खिलाफ जांच नहीं की जाएगी. यदि ऐसा नहीं होता है तो इन स्कूलों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. यदि जबलपुर के पूरे स्कूलों की गैर कानूनी तरीके से फीस वृद्धि को देखा जाए तो यह लगभग 240 करोड़ रुपए का घोटाला हो सकता है.




BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________
Share:

Sagar News : मछली विक्रेता कल्याण समिति ने मछली विक्रय हेतु व्यवस्था बनाने महापौर के नाम ज्ञापन सौंपा

Sagar  News : मछली विक्रेता कल्याण समिति ने मछली विक्रय हेतु व्यवस्था बनाने महापौर के नाम ज्ञापन सौंपा



तीनबत्ती न्यूज :27 मई,2024

सागर :  मछली विक्रेता कल्याण समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने महापौर के नाम महापौर प्रतिनिधि डॉ.सुशील तिवारी को ज्ञापन सौंपकर मछली व्यापारियों को मछली विक्रय करने के लिये उचित स्थान निश्चित करने हेतु ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मछली विक्रेता कल्याण समिति ने लेख किया है कि सभी मछली व्यापारी तिलकगंज मीट मार्केट में लगभग 5 वर्षो से उचित स्थान की व्यवस्था न होने के कारण परेशान हैं, नया मीट मार्केट बनकर तैयार हो गया है और उसमें मीट विक्रय हेतु दुकानें भी आवंटित कर दी गई है। अतः मछली विक्रय करने हेतु उचित स्थान की व्यवस्था करने, टीन शेड लगाने एवं पानी, प्रकाश एवं साफ-सफाई की व्यवस्था करने की मांग की है। जिससे सभी मछली व्यापारी मार्केट को साफ -सुथरा रख सकें एवं अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें। 

MP News : जुआ पकड़ने में लापरवाह टी आई लाईन अटेच: एस आई सहित छह पुलिस कर्मी सस्पेंड ▪️ बीट प्रभारी SI की सांठगांठ से चल रहा था जुआ फड़

महापौर प्रतिनिधि डॉ.सुशील तिवारी ने मछली विक्रेताओं की समस्याओं को सुना और उन्हें मछली विक्रय करने हेतु उचित स्थान की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया । उन्होंने कहा कि शीघ्र ही मछली विक्रेताओं के हित में नगर निगम द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुये निर्णय लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी मछली विक्रेता मान.मुख्यमंत्री जी की मंशानुरूप शासन के नियमानुसार अपना व्यवसाय करेंगे जिससे उन्हें व्यवसाय करने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।  इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि श्री नरेश यादव उपस्थित थे। 

ज्ञापन सौपने वालों में भाजपा मांझी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष श्री मनोज रैकवार,अध्यक्ष संजय रैकवार (सररू), उपाध्यक्ष नीलेष (मट्टू) रैकवार, सोहन बाबू रैकवार, सचिव अजय रैकवार, संयुक्त सचिव मंगल रैकवार, कोषाध्यक्ष विनोद बाबू रैकवार, सदस्य श्री भागीरथ रैकवार, भगवानदास रैकवार, मु.कल्लू खॉन, कल्लू रजक, रामप्रसाद रैकवार, गोपाल रैकवार, मनोहर रैकवार, हेमंत रैकवार, नारायण रैकवार, नीरज रैकवार, योगेश रैकवार, विवेक रैकवार एवं विनय रैकवार उपस्थित थे।




BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________
Share:

स्वर्णकर नारी शक्ति मंच सागर द्वारा समर कैंप आयोजित


स्वर्णकर नारी शक्ति मंच सागर द्वारा समर कैंप आयोजित



तीनबत्ती न्यूज : 27 मई,2024

सागर : स्वर्णकर नारी शक्ति मंच सागर द्वारा पूर्णत निशुल्क समर कैंप का आयोजन किया गया । इसमें कुकिंग, बेकिंग, मोकटेल, आइस्क्रीम की क्लासेस में सर्व स्वर्णकार वर्ग की लगभग 100/125 बहिन, बेटियों एवम माताओं ने भाग लिया। आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षिका श्रीमती रोली सोनी द्वारा कार्यक्रम स्थल श्री देव धनुषधारी मन्दिर धर्मशाला चकराघाट पर बारह प्रकार के मॉकटेल का प्रशिक्षण दिया गया ।


जिसमें सिंगरैला, ऑरेंज, विलासम, बटर स्काच शेक, स्टेटड्राइव आदि का प्रशिक्षण दिया गया। आज के कार्यक्रम में मुख्यत श्रीमती वर्षा,रक्षा,रैना, कल्पना, मधु,आरती सिया, आदि प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे।




BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________
Share:

कांग्रेस सेवादल का मासिक ध्वजवंदन कार्यक्रम संपन्न

कांग्रेस सेवादल का मासिक ध्वजवंदन कार्यक्रम संपन्न





तीनबत्ती न्यूज : 26 मई, 2024
सागर : पिछले पांच वर्षों से अनवरत चल रहे हर माह के अंतिम रविवार को होने वाले कांग्रेस सेवादल परिवार के मासिक ध्वजवंदन कार्यक्रम का मई माह के इस अंतिम रविवार को यह आयोजन शुक्रवारी वार्ड में घंसू मुंशी मस्जिद के पास,झूला तिराहा पर एन एस यू आई के पूर्व अध्यक्ष मार्शल खान के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन कांग्रेस सेवादल शहर और ग्रामीण के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। इस बीच कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मार्शल खान ने शहर में हो रहे अव्यवस्थित निर्माण कार्यों को लेकर अपनी चिंता अपने संबोधन मे जाहिर की और अपने संबोधन में मार्शल खान ने कहा कि सडकों का निर्माण फिर उनकी खुदाई फिर निर्माण हास्यास्पद है और बिना प्लानिंग और अव्यवस्थित कार्यों से जनता को हो रही परेशानी से ना जनप्रतिनिधियों को कोई लेना देना है ना अधिकारियों को। भीषण गर्मी में अघोषित बिजली कटौती के कारण जनता बड़ी परेशान चल रही है। 


कार्यक्रम का आयोजन शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे और ग्रामीण सेवादल अध्यक्ष महेश जाटव के संयुक्त सहभागिता से और कार्यक्रम का संचालन द्वारका चौधरी ने किया। कार्यक्रम के अंत में जिला शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष अखिलेश मोनी केसरवानी की माता श्रीमति सरोजरानी केसरवानी के निधन पर उनकी आत्मा की शांति के लिये मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। और शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने शुक्रवारी वार्ड के मेधावी छात्रों का सम्मान कर उन्हें प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी पुरूषोत्तम मुन्ना चौबे,भोपाल जिले के प्रभारी सुरेंद्र चौबे,राहुल चौबे,महजबीन अली,राकेश राय,रजिया खान,सागर साहू,प्रेमनारायण विश्वकर्मा,नितिन पचौरी,कल्लू पटेल,आनंद हेला,लल्ला यादव,शोयेब कुरैशी,पवन घोषी,सूरज पटेल,अमन,शेख मुन्ना,अंकुर यादव,शेख शहजाद नहारिया,आरिफ,मिस्बाह खान,अब्दुल गफ्फार,अफान खान,नूर,आकाश जाटव,रवि जाटव,देवेन्द्र वाल्मीकि,अंकित अहिरवार,रफीक,अबुजर खान,जुनैद खान,शोहेल,साजिद, अयान आदि उपस्थित रहे।



BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



 



Share:

Archive