BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने
_________
___________
BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने
_________
___________
भाजपा जबलपुर लोकसभा प्रत्याशी और कांग्रेस सेवादल ने रामसरोज समूह की मातृशक्ति सरोजनी देवी को श्रद्धांजलि
BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने
_________
___________
आजादी के आंदोलन पर आधारित फिल्म सामूहिक रूप से देखें - रघु ठाकुर
▪️' ऐ वतन, मेरे वतन ' फिल्म का गांधी शांति प्रतिष्ठान में प्रदर्शन
तीनबत्ती न्यूज : 26 मई,2024
दिल्ली : भारत छोडो़ आन्दोलन की पृष्ठभूमि में ' कांग्रेस रेडियो ' के लिए उषा मेहता , राममनोहर लोहिया व उनके साथियों के योगदान पर बनी फिल्म ' ऐ वतन, मेरे वतन ' का आज यहाँ गांधी शांति प्रतिष्ठान में प्रदर्शन किया गया। सुप्रसिद्ध सोशलिस्ट व गांधीवादी चिंतक रघु ठाकुर की पहल से यह आयोजन समता ट्रस्ट व गांधी शांति प्रतिष्ठान ने मिलकर किया था
फिल्म के प्रदर्शन से पहले रघु ठाकुर ने कहा ' ए वतन, मेरे वतन ' फिल्म स्वतंत्रता आंदोलन से उपजे मूल्यों पर आधारित है। इस फिल्म को सामूहिक रूप से देखने से उन मूल्यों का प्रभावी संप्रेषण होता है। यह फिल्म प्रेरणा और संकल्प दोनो है।
कुमार प्रशांत ने कहा- ' बंदूक की लड़ाई आसान होती है। लेकिन गांधीजी के नेतृत्व में भारत के असंख्य लोगों ने अहिंसक संघर्ष करना सीखा। फिल्म के नायक राममनोहर लोहिया व बाईस साल की लड़की उषा मेहता है जिनकी पहल से स्वतंत्रता के आंदोलन में जुड़े लोगों ने विदेशी हुकूमत के समांतर स्वतंत्रता आंदोलन के प्रसार के लिए संचार व्यवस्था कायम करने की कोशिश की।
राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा इस फिल्म के नायक डा. राममनोहर लोहिया, उषा मेहता सहित अनेक लोगों ने स्वाधीनता के लिए जो यातनाएं सहीं उनकी कल्पना करना कठिन है। पराधीन भारत में लोग देश के लिए हंसते हुए जेल जाते थे, कष्ट सहते थे। लेकिन यह आश्चर्य की बात है कि स्वाधीन भारत में अब देश के लिए बहुत कम लोग जेल जाने को तैयार होते हैं। रघु ठाकुर जी के संघर्ष का उल्लेख करते हुए संजय सिंह ने कहा - रघु जी ने देश के लिए संघर्ष करते हुए सात साल जेल में बिताये। देश के लिए जो निस्वार्थ भाव से संघर्ष करते हैं, यातना सहते हैं, वही वास्तविक नायक होते हैं।
उल्लेखनीय है कि रघु ठाकुर व समता ट्रस्ट की पहल से यह फिल्म कुछ समय पहले भोपाल में भी दिखाई गयी थी। गांधी शांति प्रतिष्ठान के भरे हाल में श्री मति अनिता सिंह सर्व श्री अरविंद कुमार सिंह राजकुमार सिंह अभिताभ आधार जयंत तोमर फैसल खान डा सुप्रभात आशा रानी मुकेश चंद्रा राजेंद्र राजन अशोक कुमार रमेश शर्मा ब्रजेश शर्मा ऐस नेहरा निरंजन सिंह बलवीर मलिक राजवीर सिंह सौरभ राय आशुतोष मिश्र अनिल चौबेश्री मति सीमा श्री मति रोजी आशुतोष सर्वेश सहित बड़ी संख्या में दिल्ली के बौद्धिक जगत पत्रकार जगत साहित्यिक जगत और समाज सेवा से जुड़े लोग शामिल हुए। आज के फिल्म प्रदर्शन में शेखू जी अरुण प्रताप सिंह, बशीम भाई रईस अंसारी, अमन खान, ओमवीर संजीव राणा विकास पोखरियाल की विशेष भूमिका रही।
BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने
_________
___________
बरोदिया नौनागिर हत्याकांड :चाचा की मौत के बाद चाचा के शव को गांव ले जा रही भतीजी ने शव वाहन से कूदकर दी जान गांव में पुलिस बल तैनात
▪️ पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह होंगे शामिल 27 मई को अंतिम संस्कार में
तीनबत्ती न्यूज : 26 मई,2024
सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले के खुरई ग्रामीण अंतर्गत बरोदिया नौनागिर गांव में आज दो घटनाक्रम में चाचा भतीजी की मौत हो गई । दो पक्षों के झगड़े में कल शनिवार को चाचा की मौत हो गई। आज पीएम के बाद शव लेकर एंबुलेंस से जा रही भतीजी ने एंबुलेंस से कूदकर अपनी जान दे दी। इस परिवार के हत्याकांड से राजनेतिक हलचल बढ़ी है। पिछले साल बरोदिया नौनागिर में इसी अहिरवार परिवार में एक हत्या हुई थी। जिसमे न्याय दिलाने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह गांव में आए थे और यह घटनाक्रम चर्चा में आया था।
SAGAR Crime : दो पक्षों में झगड़ा, एक की हत्या ,दो घायल : राजीनामा कराने को लेकर हुआ विवाद
ये है मामला
बरोदिया नोनागिर गांव में पुराने मामले में राजीनामा करने की बात को लेकर दो पक्षों में शनिवार रात जमकर विवाद हो गया। इस दौरान आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर राजेंद्र पिता रामसेवक अहिरवार पर भी हमला कर उसे भी गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल पप्पू रजक और राजेंद्र अहिरवार को घायल अवस्था में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद राजेंद्र अहिरवार को गंभीर हालत में जिला अस्पताल सागर रेफर किया गया। जहां से उसे भोपाल रेफर किया गया था, लेकिन रास्ते में ही आज तड़के उसकी मौत हो गई।
एंबुलेंस से कूदी भतीजी
इस घटना के बाद मृतक राजेंद्र अहिरवार की भतीजी अंजना अहिरवार अपने चाचा के शव वाहन में बैठकर अपने गांव जा रही थी। तभी रास्ते में वह चलते हुए शव वाहन से कूद गई। जिससे उसकी मौत हो गई। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार इस युवती ने खुरई में केके पैलेस के पास शव वाहन से कूद गई। उसे सिर-पैर व अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई थी। उसे जिला अस्पताल लाए जहा पर उसकी मौत हो गई।
एएसपी लोकेश सिन्हा |
इस पूरे मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सिन्हा का कहना है की पुराने विवाद के राजीनामा को लेकर ये पूरा घटनाक्रम हुआ है जिसमे पहले चाचा राजेंद्र अहिरवार की धारदार हथियार से हत्या और फिर भतीजी अंजना ने शव वहां से कूदकर आत्महत्या कर ली इन दोनो मामले की जांच की जा रही है राजेंद्र अहिरवार के मामले में आधा दर्जन लोगो पर मामला दर्ज किए गए है लड़की की मौत की जांच की जा रही है। उधर राजेंद्र के पिता की रिपोर्ट पर आशिक कुरैशी, बबलू बेना, इसराइल बेना, फहीम खान, टंटु कुरैशी पर खुरई देहात थाने में मामला दर्ज कराया गया है।
दिग्विजय सिंह से जुड़ा मामला, मृतक भतीजी ने बांधी थी राखी
बता दें कि बरोदिया नोनागिर पहले भी सुर्खियों में रह चुका है जहां विधानसभा चुनाव के पहले 23 अगस्त 2023 को मृतक राजेंद्र अहिरवार के भतीजे नितिन उर्फ लालू अहिरवार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। राजेंद्र अहिरवार की मां को गांव में निर्वस्त्र करके पीटा गया था। घटना के बाद से ही इस मामले ने राजनैतिक तूल पकड़ लिया था और प्रदेश के कई नेताओं का दौर गांव में हुआ था। जिसके सभी आरोपी अभी जेल में है।
पिछले साल इस घटना के पीड़ितों को न्याय दिलाने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह बरोदिया नोनगिर आए थे। उस समय अंजना और उसकी मां से दिग्विजय सिंह ने राखी बंधवाई। और उस समय दिग्गी बोले थे में भाई और मामा का फर्ज निभाउंगा। आप लोगों को न्याय दिलवाकर ही दम लूंगा। आज से यह मेरा परिवार है।
अब जिस परिवार से राखी बंधवाई थी उसी परिवार में फिर हत्या हुई है। साथ ही भतीजी और दिग्विजय सिंह की मुंहबोली भांजी अंजना ने एंबुलेंस से कूदकर आत्महत्या कर ली। कल सोमवार को अंतिम संस्कार होगा। एक दफा फिर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह बरोडिया नोनगीर आ रहे है। घटना की खबर लगते ही आज कांग्रेसियों जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष आनंद अहिरवार, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ,रामकुमार पचौरी, नितिन पचौरी ,धर्मेंद्र अहिरवार सहित अनेक हॉस्पिटल पहुंचे । पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने की मांग की और पुलिस प्रशासन से चर्चा की।
जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार ने बताया कि बरोदिया नोनागिर में हुये राजेन्द्र अहिरवार हत्याकांड और मृतक की भतीजी अंजना अहिरवार की संदिग्ध मौत पश्चात् होने वाले अंतिम संस्कार (अंत्येष्टि) में कल मई को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह शामिल होंगे।
खुरई बरोदिया नौनागिर हत्याकांड के पीड़ितों के बीच पहुंचे पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी
सागर जिले के खुरई स्थित बरोदिया नौनागिर गांव में पुराने विवाद के चलते शनिवार रात हुए विवाद में राजेंद्र अहिरवार की हुई हत्या तथा मृतक का पोस्टमार्टम करा कर लौट रही मृतक की भतीजी की एंबुलेंस वाहन से कूदने से हुई मौत के मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी घटना के पीड़ितों के बीच पहुंचे जहां श्री चौधरी ने पीड़ितों से संपूर्ण घटनाक्रम की विस्तारित जानकारी लेकर मौके से ही जिले के पुलिस अधीक्षक व वरिष्ठ अधिकारियों से घटना के सम्बन्ध में चर्चा कर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी व वरिष्ठ नेताओं को संपूर्ण घटनाक्रम से अवगत कराया। इस दौरान पूर्व मंत्री श्री चौधरी के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश राय, रामकुमार पचौरी,सेवा दल अध्यक्ष सिंटू कटारे,पूर्व महामंत्री अशरफ खान आदि कांग्रेस जन मौजूद थे।
BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने
_________
___________
Osho: ओशो फ्रेगरेंस के सुख शांति साधना शिविर का समापन
तीनबत्ती न्यूज : 26 ने ,2024
सागर। नए करीब 70 साधकों को माला दीक्षा देने के साथ ही सागर के हेरिटेज होटल में चल रहे तीन दिवसीय साधना शिविर का रविवार दोपहर समापन हो गया।ओशो के अनुज सद्गुरु स्वामी शैलेंद्र सरस्वती और गुरु मां अमृत प्रिया ने अपने तीन दिवसीय प्रवास के दौरान सागर ही नहीं बल्कि प्रदेश और देश के अलग-अलग हिस्सों से आए साधकों को ध्यान के कई प्रयोग कराए।
समापन की पूर्व संध्या पर ओशो मिलन संगीत सभा का आयोजन किया गया जिसमें सन्यासियों ने सद्गुरु स्वामी शैलेंद्र सरस्वती और गुरु मां अमृत प्रिया के समक्ष गीत संगीत, कविताओं और चुटकुलों की प्रस्तुति दी। इस दौरान मां अमृत प्रिया के सूफियाना गीतों पर सभी सन्यासी मस्ती में झूम उठे। आपको बता दें कि गुरु मां अमृत प्रिया ने प्रयागराज से संगीत विशारद की उपाधि हासिल की हुई है।
शिविर के अंतिम दिन की शुरुआत में आचार्य स्वामी आनंद जैन ने साधकों को जीवन में दर्शन का महत्व समझाते हुए सक्रिय ध्यान करवाया और साधकों की शंकाओं का समाधान किया।
दिन के दूसरे और शिविर के अंतिम सत्र में सद्गुरु स्वामी शैलेंद्र सरस्वती ने साधकों के प्रश्नों का उत्तर देकर उनकी जिज्ञासा शांत की। अतिथि के रूप में पहुंचे स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अनिल तिवारी ने भी सद्गुरु से एक प्रश्न का समाधान जाना।
अपराधियों का मनोरोगियों की तरह हो इलाज
अपने प्रवचन के दौरान सद्गुरु ने कहा कि अपराधियों का मनोरोगियों की तरह इलाज कराया जाना चाहिए ताकि उनमें सुधार आ सके। अभी तक ऐसा होता आया है कि सामान्य अपराध करने वाले व्यक्ति को भी खूंखार अपराधियों के साथ जेल में डाल दिया जाता है और फिर कुछ ही महीनों में वह सामान्य सा या छोटा सा अपराध करने वाला व्यक्ति भी इन दुर्दांत अपराधियों की संगत में रहकर एक शातिर अपराधी बन जाता है। इसलिए जरूरत है कि एक बार फिर से हमें सजा के प्रावधानों पर विचार करना चाहिए।
सद्गुरु शैलेंद्र सरस्वती ने साधकों को आत्म सम्मोहन की विधि करवाई और बताया कि आत्म सम्मोहन के जरिए आप किस तरह अपनी मनचाही इच्छा को पूरा कर सकते हैं। शिविर के आखिर में लगभग 70 नए साधकों को माला दीक्षा दी गई।
BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने
_________
___________
Sagar News : गर्मियों की छुट्टी में मध्यान्ह भोजन वितरित नहीं हुआ: पोर्टल पर हुई गलत रिपोर्टिंग : दो शिक्षको को नोटिस
BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने
_________
___________
SAGAR Crime : दो पक्षों में झगड़ा, एक की हत्या ,दो घायल : राजीनामा कराने को लेकर हुआ विवाद
तीनबत्ती न्यूज : 26 मई ,2024
सागर : सागर जिले के खुरई स्थित बरोदिया नोनागिर गांव में पुराने मामले में राजीनामा करने की बात को लेकर दो पक्षों में शनिवार रात जमकर विवाद हो गया। घटना में दोनों पक्षों से 2 व्यक्ति घायल हो गए। जिसमें से एक की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल सागर रेफर किया गया। जहां से उसे भोपाल रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की गंभीरता को देखते ही देर रात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का दौरा कर घायलों से चर्चा की। गांव में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है।
घर में घुसकर किया हमला
खुरई सिविल अस्पताल में इलाज करा रहे पप्पू पिता आलम रजक (53) निवासी बरोदिया नोनागिर ने बताया कि वह अपने घर पर था तभी शनिवार रात करीब 9 बजे राजेंद्र पिता रामसेवक अहिरवार (24)अपने कुछ साथियों के साथ घर आया और पुराने मामले में राजीनामा करने का दबाव बनाने लगा।जब राजीनामा करने से मना किया तो आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर उसे घायल कर दिया। इसके अलावा कुछ लोगों ने राजेंद्र पिता रामसेवक अहिरवार पर भी हमला कर उसे भी गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल पप्पू रजक और राजेंद्र अहिरवार को घायल अवस्था में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद राजेंद्र अहिरवार को गंभीर हालत में जिला अस्पताल सागर रेफर किया गया। जहां से उसे भोपाल रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव ऊईके, एसडीओपी सचिन परते, देहात थाना प्रभारी धनेंद्र यादव सहित खुरई शहरी और देहात थाने का पुलिस बल मौके पर पहुंचा।दरअसल राजेंद्र अहिरवार पर पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं और जिला बदर का आरोपी भी रह चुका है।
गांव में पुलिस बल तैनात, अधिकारियों ने किया दौरा,सुर्खियों में रहा है गांव
घटना की जानकारी मिलने के बाद सागर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव ऊईके देर रात खुरई सिविल अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने घायलों से चर्चा की, इसके बाद बरोदिया नोनागिर गांव पहुंचकर घटना स्थल का दौरा भी किया। घटना के बाद गांव के दोनों घरों के बाहर सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है।
बता दें कि बरोदिया नोनागिर पहले भी सुर्खियों में रह चुका है जहां विधानसभा चुनाव के पहले 23 अगस्त 2023 को घायल राजेंद्र अहिरवार के भतीजे नितिन उर्फ लालू अहिरवार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।राजेंद्र अहिरवार की मां को गांव में निर्वस्त्र करके पीटा गया था। घटना के बाद से ही इस मामले ने राजनैतिक तूल पकड़ लिया था और प्रदेश के दिग्विजय सिंह सहितकई नेताओं का दौर गांव में हुआ था। जिसके सभी आरोपी अभी जेल में है। इसी घटना को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।
पीली कोठी वालें बाबा का 74 वा उर्स : रात भर कव्वालियों और गजलों का शानदार चला मुकाबला
मामले की जांच जारी
खुरई एसडीओपी सचिन परते ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में विवाद हुआ है। दोनों पक्षों से एक-एक व्यक्ति घायल हुए हैं। जिसमें गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को जिला अस्पताल रेफर किया गया। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने
_________
___________
जलभराव का कारण बने अतिक्रमण पन्द्रह दिन में हटेंगे, ,▪️बख्शीखाना व नया बाजार को जी प्लस-2 मॉडल पर बनाया जाएगा ▪️ टाटा कंपनी पर लगेगी पेनाल्...