Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 27 मई से 2 जून 2024 तक
▪️पंडित अनिल पांडेय
Astrology। | Horoscope
Astrology Forecast
Horoscope W
तीनबत्ती न्यूज : 26 मई,2024
जय श्री राम
कहा जाता है कि "होइहैं सोई जो राम रूचि राखा" । इसका अर्थ है वही होता है जो श्रीरामचंद्र जी सोचते हैं अर्थात आपके भाग्य में होता है । 27 से 2 जून 2024 अर्थात विक्रम संवत 2081 शक संवत 1946 के ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की चतुर्थी से ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की दसमी तक के सप्ताह में आपके भाग्य में क्या है इसे ग्रहों के माध्यम से बताने का प्रयास आज मैं पंडित अनिल पाण्डेय करूंगा ।
इस सप्ताह चंद्रमा प्रारंभ में धनु राशि में रहेगा। 27 जनवरी को 4:08 शाम से मकर राशि में प्रवेश करेगा । चंद्रमा 29 तारीख को 7:49 रात से कुंभ राशि का हो जाएगा । 31 जनवरी को 10:22 रात से मीन राशि में गोचर करेगा । चंद्रमा 2 तारीख को 12:40 रात से मेष राशि में प्रवेश करेगा ।
Osho : ओशो की अनूठी कहानी, उनके ही अनुज स्वामी शैलेंद्र सरस्वती की जुबानी
इस पूरे सप्ताह सूर्य , गुरु और शुक्र वृष राशि में रहेंगे । मंगल प्रारंभ में मीन राशि में रहेगा तथा एक तारीख को 3:09 दिन से मेष राशि का हो जाएगा । बुद्ध प्रारंभ में मेष राशि का रहेगा तथा 31 मई को 11:49 दिन से वृष राशि में प्रवेश करेगा । पूरे सप्ताह शनि कुंभ राशि मेंऔर वक्री राहु मीन राशि में रहेगा।
इस सप्ताह विवाह के कोई मुहूर्त नहीं है। नामकरण का मुहूर्त 27 और 30 तारीख को है । अन्नप्राशन का मुहूर्त 29 और 30 तारीख को है । व्यापार करने का मुहूर्त 27 तारीख को है ।
27 मई को माननीय जवाहरलाल नेहरू जी की पुण्यतिथि है । 28 तारीख को हिंदू हृदय सम्राट वीर सावरकर जी की जयंती है । इस सप्ताह सर्वार्थ सिद्धि योग नहीं है । पंचक 29 मई को 7:49 रात से प्रारंभ होगा और दो जून को 12:40 रात पर समाप्त होगा ।
आइये अब हम राशिवार राशिफल की बात करते हैं ।
MP News : स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां में बंट गया मध्यान्ह भोजन : राज्य समन्वयक ने 23 जिलों से मांगी जानकारी ▪️ सागर, दमोह,भोपाल, टीकमगढ़ जबलपुर सहित 23 जिलों के सीईओ जिला पंचायत को लिखा पत्र
मेष राशि
इस सप्ताह आपके पास धन आने की संभावना है । कचहरी के कार्यों में आपको विजय प्राप्त होगी । भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे । आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य होगी । माता जी और पिताजी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा । आपको अपनी संतान से कोई विशेष सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा । छात्रों की पढ़ाई में बाधा आ सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 28 और 29 मई फलदायक है । 28 और 29 तारीख को आपके द्वारा किए गए अधिकांश कार्य सफल होंगे । एक और 2 जून को आप कोई भी कार्य बड़ी सावधानी पूर्वक कर करें अन्यथा आपको असफलता मिल सकती है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।
MP: Dewas : BJP MP Mahendra Solanki : बीजेपी सांसद महेंद्र सिंह के सूने मकान में चोरी: सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी गए है उड़ीसा चुनाव प्रचार पर
वृष राशि
इस सप्ताह अगर आप अविवाहित हैं तो विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं । मामूली धन आने की संभावना है । अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक-ठाक रहेगी । आपके पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । माता जी के स्वास्थ्य पर दिक्कत आ सकती है । आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहने की संभावना है । इस सप्ताह आपको मानसिक क्लेश हो सकता है । आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा परंतु उसकी मात्रा अत्यंत अल्प होगी । छात्रों की पढ़ाई में थोड़ी बहुत बाधा पड़ेगी । इस सप्ताह आपके लिए 30 और 31 तारीख सफलता दायक है । 30 और 31 तारीख को आपके अधिकांश कार्य सफल होंगे । 27 तारीख को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन स्नान करने के उपरांत तांबे के पत्र में जल अक्षत और लाल पुष्प डालकर भगवान सूर्य को अर्पण करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।
Watchmen killing Case : चौकीदारों की हत्या करने वाले सीरियल किलर शिव प्रसाद को आजीवन कारावास ▪️ कोर्ट ने की टिप्पणी : कहा अबोध बालक व सोता हुआ व्यक्ति एक ही श्रेणी में आते है
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह कुछ अच्छा और कुछ बुरा अर्थात मिश्रित प्रभाव देने वाला है । इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । आपके पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है । माता जी का स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा । भाग्य आपका साथ देगा । कार्यालय में आपकी स्थिति में काफी उछाल आ सकता है । धन आने की मामूली संभावना है । कचहरी के कार्यों में रिस्क ना लें । इस सप्ताह आपके लिए 27 मई तथा एक और दो जून लाभप्रद हैं । आपको 28 और 29 मई को सावधान रहकर कोई कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें तथा गुरुवार का व्रत करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।
Sagar News : सुप्रीम कोर्ट से आजीवन कारावास की सजा के दोनो फरार इनामी आरोपी गिरफ्तार ▪️नागपुर में जड़ी बूटी बेचते मिला आरोपी : 13 साल से था फरार
कर्क राशि
इस सप्ताह आपका आपके जीवन साथी का आपके माता-पिता जी का और आपके बच्चों का स्वास्थ्य ठीक रहने की संभावना है । इस सप्ताह आपके पास अल्प मात्रा में धन आने की भी संभावना है । कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी । भाग्य आपका इस सप्ताह कहीं पर साथ दे सकता है और कहीं पर नहीं भी । छोटी-मोटी दुर्घटनाओं का योग है । उनसे बचकर रहने की आवश्यकता है । इस सप्ताह आपके लिए 28 और 29 तारीख लाभ वर्धक है । 30 और 31 तारीख को आपको संभाल कर रहने की आवश्यकता है । कोई भी कार्य सावधानी के साथ करें अन्यथा आप असफल हो जाएंगे । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का प्रतिदिन दूध और जल से अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।
ओशो वैचारिक क्रांतिकारी और पांखड़, अंधविश्वास और जातिवाद के विरोधी : मंत्री गोविंद राजपूत ▪️ डा शैलेन्द्र सरस्वती ओर मां अमृत प्रिया ने " बाहर सुख भीतर शांति " का बताया मार्ग
सिंह राशि
इस सप्ताह आप दुर्घटनाओं से बचेंगे । आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा परंतु आपको कमर या गर्दन में दर्द हो सकता है । कार्यालय में आपकी स्थिति में थोड़ा सुधार होगा । भाग्य का आपके साथ मिल सकता है । व्यापार की स्थिति ठीक रहेगी । संतान से कोई विशेष सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा । छात्रों की पढ़ाई में बाधा पड़ेगी । इस सप्ताह आपके लिए 30 और 31 मई उत्तम है । सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव का अभिषेक करें और प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।
पूर्व सीएम शिवराज सिंह के बेटे कुणाल की सगाई : जैन परिवार की बेटी बनेगी शिवराज सिंह की बहु
कन्या राशि
इस सप्ताह आप और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य से नीचे रहेगी । माता और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । धन आने की कोई विशेष आशा नहीं है । विवाह कार्य में बाधा पड़ सकती है । जीवनसाथी से विचार विभिन्नता हो सकती है । शत्रुओं को आप थोड़ा परेशान कर सकते हैं । आपके शत्रु दब जाएंगे परंतु परास्त नहीं होंगे । इस सप्ताह आपके लिए 27 मई तथा एक और दो जून हितवर्धक हैं । 30 और 31 मई को आपको सावधान रहकर कार्य करने की आवश्यकता है अन्यथा आप असफल हो जाएंगे । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शिव पंचाक्षर मंत्र का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।
Damoh News : पांच दिन में रचाई दो शादी लुटेरी दुल्हन ने : दुल्हन सहित तीन गिरफ्तार, दो फरार
तुला राशि
आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । माता और पिताजी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा । आपको अपनी संतान से सहयोग प्राप्त होगा । अगर आप प्रयास करेंगे तो आप अपने शत्रुओं को इस सप्ताह समाप्त कर सकते हैं । भाग्य से आपको कोई विशेष मदद नहीं मिलेगी ।कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक होगी । दुर्घटना से बचने का प्रयास करें । बड़ी यात्राएं ना करें । इस सप्ताह आपके लिए 28 और 29 तारीख शुभ है । 28 और 29 तारीख को आपके कई कार्य सफल हो सकते हैं । एक और 2 जून को आपको कोई भी कार्य बड़ी सावधानी से करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें और गुरुवार का व्रत करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।
रानी अवंती बाई विश्वविद्यालय में नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू ▪️स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के साथ ही व्यावसायिक एवं तकनीकी पाठ्यक्रमों में भी दिया जाएगा प्रवेश
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के अविवाहित जातकों के विवाह के उत्तम प्रस्ताव इस सप्ताह आ सकते हैं । कुंडली में अगर योग ठीक है तो विवाह हो भी सकता है । आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त हो सकता है । छात्रों की पढ़ाई में बाधा है । शत्रुओं से आपको बचना चाहिए । माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा परंतु पिताजी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 30 और 31 मई मंगल दायक है । 30 और 31 मई को आपके अधिकांश कार्य सफल होंगे । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।
Bribe News : लोकायुक्त पुलिस ने 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा जनपद पंचायत के इंजीनियर को
धनु राशि
इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा परंतु पिताजी के स्वास्थ्य में दिक्कत आ सकती है । भाइयों से आपके संबंध सामान्य रहेंगे । आपको अपनी संतान से सामान्य सहयोग प्राप्त होगा । भाग्य से इस सप्ताह आपको कोई मदद नहीं मिलेगी । आपको अपने पुरुषार्थ पर भरोसा करना पड़ेगा । इस सप्ताह आपके लिए 27 मई तथा एक और दो जून किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त हैं । इन तारीखों में किए गए कार्य सफल होंगे । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।
मल्टीडिसिप्लिनरी स्टडीज एंड रिसर्च में डॉ. हरीसिंह गौर केंद्रीय विवि वेस्ट जोन में शीर्ष तीन में ▪️देश के केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में छठी रैंक, आल इण्डिया में टॉप 30 में शामिल
मकर राशि
आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा परंतु माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी हो सकती है । भाई बहनों के साथ अच्छे संबंध रहेंगे । भाग्य आपका साथ देगा । लंबी दूरी की यात्रा हो सकती है । आपके संतान को मानसिक क्लेश हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 28 और 29 तारीख उत्तम है । 27 तारीख को आपको कोई भी कार्य बड़ी सावधानी पूर्वक करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।
रक्तदान जैसा सेवा का प्रकल्प अपनाना जीवन की सार्थकता है-पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ▪️जन्मदिन समारोह में पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह का रक्त से तुलादान
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । उनके जीवनसाथी के नसों में दर्द हो सकता है । माता जी के स्वास्थ्य में कुछ मानसिक परेशानी आ सकती है और पेट में पीड़ा हो सकती है । आपके सुख में कमी आएगी परंतु इस कमी से आपको फायदा होगा। जनता के एक गुट में आपका आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी और दूसरे गुट में कम होगी । भाई बहनों के साथ सामान्य संबंध रहेंगे । पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । धन गलत रास्ते से आ सकता है परंतु उम्मीद कम है । इस सप्ताह आपके लिए 30 और 31 मई अद्भुत है ।30 और 31 में को आपके अधिकांश कार्य सफल होंगे । 28 और 29 मई को आपको बड़ी सावधानी से कार्य करना चाहिए अन्यथा आपके कार्य असफल हो जाएंगे । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गायत्री मंत्र की एक माला का जाप प्रतिदिन करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।
पीली कोठी वालें बाबा का 74 वा उर्स : रात भर कव्वालियों और गजलों का शानदार चला मुकाबला
मीन राशि
अगर आप पहले से बीमार हैं तो आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा । कचहरी के कार्यों में रिस्क लेने का समय नहीं है । भाई बहनों के साथ तनाव हो सकता है । व्यापार उत्तम चलेगा । धन सामान्य रूप से आएगा । भाग्य से आपको कुछ शिकायत हो सकती है । आपको अपने परिश्रम पर ज्यादा विश्वास करना चाहिए । इस सप्ताह आपके लिए 27 मई और एक तथा 2 जून लाभप्रद हैं । इन तारीखों में आपके अधिकांश कार्य सफल होंगे । इस सप्ताह आपको 30 और 31 मई को सचेत रहकर कार्यों को अंजाम देना चाहिए । अगर आप सावधान नहीं रहेंगे तो आपके कार्य असफल हो सकते हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गणेश अथर्वशीर्ष का प्रतिदिन पाठ करें सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।
____________
निवेदक : पण्डित अनिल कुमार पाण्डेयसेवानिवृत्त मुख्य अभियंता,
प्रश्न कुंडली और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ,
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया ,
सागर (मध्य प्रदेश), पिन कोड:-470004
मोबाइल नंबर :-8959594400