MP News : स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां , बंट गया मध्यान्ह भोजन : राज्य समन्वयक ने 23 जिलों से मांगी जानकारी ▪️ सागर, दमोह,भोपाल, टीकमगढ़ जबलपुर सहित 23 जिलों के सीईओ जिला पंचायत को लिखा पत्र

MP News : स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां , बंट गया मध्यान्ह भोजन : राज्य समन्वयक ने 23 जिलों से मांगी जानकारी

▪️ सागर, दमोह,भोपाल, टीकमगढ़ जबलपुर सहित 23 जिलों के सीईओ जिला पंचायत  को लिखा पत्र

                      फाइल फोटो

तीनबत्ती न्यूज : 25 मई,2024

भोपाल।  मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां होने के बाद भी विद्यार्थियों को मध्यान्ह भोजन वितरण होने की जानकारी सामने आई है। यह जानकारी एएमएस पोर्टल पर दर्ज होने पर केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से जवाब मांगा है। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण के राज्य समन्वयक  मनोज पुष्प ने 23 जिलों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिपं को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि 1 मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश है परंतु रिपोर्ट के अनुसार जिले के शाला प्रभारियों द्वारा मध्यान्ह भोजन वितरण की रिपोर्टिंग एएमएस पोर्टल पर की जा रही है, जो गलत है। इसलिए ऐसे शाला प्रभारियों पर कार्यवाही करते हुए परिषद को अवगत कराएं।

MP: Dewas : BJP MP Mahendra Solanki : बीजेपी सांसद महेंद्र सिंह के सूने मकान में चोरी: सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी गए है उड़ीसा चुनाव प्रचार पर

ऐसे होता है समूहों के रुपए देने और राशन देने का काम

पोषण कार्यक्रम से जुड़े अफसरों के अनुसार प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के लिए 5 रुपए और माध्यमिक विद्यालय के बच्चों के लिए समूहों को 7 रुपए प्रति बच्चे के हिसाब से मानदेय दिया जाता है जिसमें दाल और अन्य सामग्री का इंतजाम करना पड़ता है। इसके अलावा प्रति बच्चा 100 ग्राम चावल और 150 ग्राम आटा भी दिया जाता है। इसका भुगतान केंद्र से मिलनेवली राशि के आधार पर किया जाता है।स्क लों में मध्यान्ह भोजन वितरण की जानकारी हर दिन शाला प्रभारियों को एमएस पोर्टल पर देना होती है। लेकिन पोर्टल को अपडेट ही नहीं किया जा रहा है, जिससे केंद्र सरकार को मध्यान्ह भोजन वितरण होने के रिकॉर्ड मिल रहे हैं।

ओशो ध्यान साधना शिविर में आध्यात्मिक यात्रा जारी : डा शैलेंद्र सरस्वती और मां अमृत प्रिया ने बताई ध्यान साधना की विधि

इन जिलों में बंट रहा मिड डे मील

ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान जिन जिलों में पीएम पोषण कार्यक्रम के तहत मध्याह्न भोजन बांटा जा रहा है उसमें शामिल 23 जिलों में बड़वानी, सतना, रायसेन, भिंड, गुना, जबलपुर, आगर मालवा, दमोह, झाबुआ, मंडला, मंदसौर, बालाघाट, बैतूल, भोपाल और डिंडोरी शामिल हैं। इसके अलावा नरसिंहपुर, रतलाम, सागर, सिवनी, शहडोल, श्योपुर, शिवपुरी और टीकमगढ़ में भी मध्याह्न भोजन बांटने की जानकारी पोर्टल पर दर्ज की जा रही है जहां के सीईओ जिला पंचायत को जांच और कार्रवाई के लिए कहा गया है।

Watchmen killing Case : चौकीदारों की हत्या करने वाले सीरियल किलर शिव प्रसाद को आजीवन कारावास ▪️ कोर्ट ने की टिप्पणी : कहा अबोध बालक व सोता हुआ व्यक्ति एक ही श्रेणी में आते है

मप्र में भ्रष्टाचार चरम पर है

स्कूलों में अवकाश के चलते मध्यान्ह भोजन वितरण होने संबंधी लिखे गए पत्र के बाद कांग्रेस ने सरकार को निशाने पर लिया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने एक्स पर लिखा है-एमपी अजब है सबसे गजब है । मप्र में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, सरकारी स्कूलों की ग्रीष्मकालीन अवकाश चल रहे हैं, मगर मिड डे मील बांटा जा रहा है।

15 जून तक छुट्टियां, पोर्टल में स्कूल खुले होना बता रहे

एएमएस पोर्टल को देखने पर पाया गया कि कुछ जिलों में स्कूलों को खुला होना बताया जा रहा है जबकि 15 जून तक गर्मियों की छुट्टियां घोषित हैं। यह गड़बड़ी सामने आने पर सीईओ को पत्र लिखते हुए सुधार कराते हुए अपडेट रिपोर्ट मांगी है। -मनोज पुष्प, राज्य समन्वयक, पीएम पोषण शक्ति निर्माण

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



Share:

MP: Dewas : BJP MP Mahendra Solanki : बीजेपी सांसद महेंद्र सिंह के सूने मकान में चोरी: सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी गए है उड़ीसा चुनाव प्रचार पर

MP: Dewas : BJP MP Mahendra Solanki : बीजेपी सांसद महेंद्र सिंह  के सूने मकान में चोरी: सांसद गए है उड़ीसा चुनाव प्रचार पर



तीनबत्ती न्यूज : 25 मई,2024

देवास:  मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के देवास (Dewas) जिले से बड़ी खबर  सामने आई है जहां भाजपा सांसद महेंद्र सोलंकी (BJP MP Mahendra Solanki) के सूने मकान  में चोरों  ने धावा बोल दिया। मौके पर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई। देवास लोकसभा सीट से प्रत्याशी और मौजूदा सांसद महेंद्र सिंह पिछले कुछ दिनों से उड़ीसा में बीजेपी के प्रचार पर गए है। 

Damoh News : पांच दिन में रचाई दो शादी लुटेरी दुल्हन ने : दुल्हन सहित तीन गिरफ्तार, दो फरार

प्रारंभिक जानकारी अनुसार सांसद के तिलक नगर स्थित घर में कोई नही था। सांसद सोलंकी चुनाव प्रचार हेतु उड़ीसा गए हैं। परिवार के सदस्य बाहर गए हुए थे। सूना मकान देख चोर ताला तोड़कर अंदर घुसे और वारदात की। स्वजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है। उनके आने के बाद स्पष्ट हो सकेगा कि कितना समान चोरी हुआ है।वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस के हाथ-पांव फूल गए और बड़े आला-अफसर घटनास्थल पर पहुंचकर इसकी जांच में जुट गए हैं। 

Watchmen killing Case : चौकीदारों की हत्या करने वाले सीरियल किलर शिव प्रसाद को आजीवन कारावास ▪️ कोर्ट ने की टिप्पणी : कहा अबोध बालक व सोता हुआ व्यक्ति एक ही श्रेणी में आते है

सिविल लाइन थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। बदमाश घर से कितना माल लेकर फरार हुए हैं इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है। फिलहाल परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है। तभी पता चलेगा कि किन सामानों की चोरी हुए हैं और कितना नुकसान हुआ है। 

सीएसपी दिशेष अग्रवाल ने बताया कि चोरों ने दरवाजे का कांच तौड़ा और अंदर घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल घर में से क्या चोरी हुआ है, कितना सामान चोरी हुआ है आदि सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस घर के अंदर फिंगर प्रिंट और डॉग स्क्वाड की सहायता से लगातार जांच में लगी हुई है। परिजनों के आने पर ही चोरी गए सामान का पता चलेगा।

बता दें कि देवास में चोरों के हौसले बुलंद हैं। आए दिन चोरी के मामले सामने आ रहे हैं लेकिन पुलिस इस पर रोक लगाने में नाकामयाब साबित हो रही है। बीते दिनों कई ऐसे चोरी की वारदात हुई है। पुलिस दावे कर रही है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। मगर अब तक न आरोपी गिरफ्तार हुए हैं और न ही अपराध पर अंकुश लग सका है। 

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________

Share:

ओशो ध्यान साधना शिविर में आध्यात्मिक यात्रा जारी : डा शैलेंद्र सरस्वती और मां अमृत प्रिया ने बताई ध्यान साधना की विधि

ओशो ध्यान साधना शिविर में आध्यात्मिक यात्रा जारी : डा शैलेंद्र सरस्वती और मां अमृत प्रिया ने बताई ध्यान साधना की विधि


तीनबत्ती न्यूज : 24 मई ,2024 

सागर : सागर की हेरिटेज होटल में शुक्रवार 24 मई से ओशो की ध्यान पद्धति पर आधारित तीन दिवसीय सुख शांति साधना शिविर की शुरुआत हुई। यह शिविर ओशो फ्रेगरेंस सागर ग्रुप की ओर से आयोजित किया जा रहा है, जिसमें साधना की विधियां बताने खुद ओशो के अनुज स्वामी शैलेंद्र सरस्वती और सद्गुरु मां अमृत प्रिया सागर आए हैं। 

सागर में चल रहे ध्यान शिविर में उपस्थित 140 जिज्ञासुओं को ओशो के अनुज, स्वामी शैलेन्द्र सरस्वती जी ने बताया कि जन्म से लेकर मृत्यु तक जो है, उसका नाम जीवन नहीं, बल्कि केवल जीवन का अवसर है। कुछ विरले सौभाग्यशाली ही इस सुअवसर का लाभ उठाकर वास्तविक जीवन को जी पाते हैं। किंतु अधिकांश लोग हजारों वर्षों से धर्म शास्त्रों का अध्ययन एवं चिंतन-मनन तो कर रहे हैं, किंतु उसमें बताए मार्ग पर चल नहीं रहे हैं। जैसे कोई पाक-शास्त्र को पढ़कर उस पर वाद-विवाद करे, बौ‌द्धिक मत-मतांतर की प्रस्तुति और तार्किक बहस करे, मगर रसोई घर में जाकर भोजन न पकाए, पोषक तत्व ग्रहण न करे, तो पेट कैसे भरेगा, जीवन कैसे चलेगा? कुछ ऐसी ही दुर्घटना पवित्र ग्रंथों के संग हो गई है। जन्म से हमें सिर्फ बीज रूपी जिंदगी मिलती है। उसे अंकुरित, विकसित, पल्लवित, पुष्पित होने के लिए अनुकूल स्थितियों को जुटाना ही अध्यात्म की साधना है।

गुरुमाँ अमृत प्रिया जी ने समझाया कि सभी संतों के मतानुसार मनुष्य की जिंदगी संवारने का सार-सूत्र हैः ध्यान और भक्ति। शिविर में सुबह 7 बजे से लेकर रात 8 बजे तक 5 ध्यान प्रयोग प्रतिदिन होते हैं। जीवन केन्द्रित धार्मिकता सिखाने वाले सदगुरु ओशो की दृष्टि में जिंदगी को बेहतर, रसपूर्ण, ज्यादा सुंदर बनाने के लिये विज्ञान व आत्मजान, भौतिकवाद व अध्यात्मवाद का समन्वय अनिवार्य है। पूरब और पश्चिम का मिलन, गृहस्थ और संन्यस्थ का सुखद संयोग होना चाहिये। धन तथा ध्यान, दोनों का सदुपयोग करके ही हमारे तन-मन-चेतन की लयबद्ध दशा से सुमधुर संगीत उत्पन्न हो सकता है। सच्चिदानंद के परम लक्ष्य को पाने के लिए संसार और समाधि दोनों को साधना जरूरी है।

सदगुरु ओशो कहते हैं कि अतीत में संसार और संन्यास को विपरीत समझा गया था। मैटेरियलिज्म और स्प्रिचुअलिज्म परस्पर विरोधी मानी गई थीं। आधुनिक युग के क्रांतिकारी युग-पुरुष ओशो ने पहली बार बताया कि शक्ति और शांति में दुश्मनी नहीं है, वे परिपूरक हैं। इंसान को दोनों की जरूरत है। हमें भौतिक तल पर सुख, सुविधा, स्वास्थ्य एवं संपन्नता चाहिये। मानसिक तल पर विचारशीलता, चिंतन-मनन की क्षमता, आविष्कारक बु‌द्धि और विवेक जरूरी है। भावनात्मक रूप से कला, सृजनशीलता, सदभावना, प्रेम, मित्रता, करुणा एवं अनुग्रहभाव आवश्यक है। तथा, आत्मिक आयाम में ध्यान, समाधि, भक्ति और परम-मुक्ति चाहिये। मानव जीवन के उपरोक्त चारों आयाम जब तक समृद्ध न हों, तब तक कुछ न कुछ अधूरापन रहता है।



शिविर आयोजन में प्रमुख भूमिका निभा रहे स्वामी आनंद जैन ने कहा कि संपूर्ण विश्व में जीवन के प्रति सम्मान तथा ध्यान की प्यास जगाने वाले सदगुरु ओशो, आध्यात्मिक रहस्यों के वैज्ञानिक व्याख्याकार हैं। उनकी 650 किताबें अब तक दुनिया की 50 से अधिक आषाओं में अनुवादित हो चुकी हैं। सागर में तीन दिवसीय ध्यान शिविर में देश के कोने-कोने से पधारे 140 साधक मित्र भाग लेकर अपने जीवन को संवार रहे हैं। सदगुरु ओशो के द्वारा निर्मित ध्यान विधियां सारे विश्व में प्रचलित हो गई हैं। उनके व्याख्यानों में विभिन्न प्रकार के साधकों के लिए अलग-अलग तरह की मेडिटेशन टैक्नीक का वर्णन है। शिविर में प्रयोग करके हर ध्यानी को अपने लिए अनुकूल पद्धति चुन लेनी चाहिए। ध्यान के द्वारा हमारी समझ बढ़ती, मानसिकता बदलती, हृदय में सदभावनाएं जन्मती तथा चेतना में विस्तार होता है। परिणामस्वरूप जीवन में शांति, आनंद, तृप्ति का अहसास और आत्मज्ञान फलित होता है। अशांति के कारणों का ज्ञान होने पर उनसे निवारण पाना सरल हो जाता है।

स्वामी संतोष गुरु ने दो दिन पहले नरयावली में स्वामी शैलेन्द्र सरस्वती और गुरुमाँ अमृत प्रिया जी के कर कमलों से श्री रजनीश ध्यान मंदिर का उदघाटन करवाया है। संतोष जी ने कहा कि ओशो दवारा सिखाई गई जेट-स्पीड विधियों से साधक साधिकाओं की चेतना को उच्च शिखर तक उठने में अनूठी सहायता मिल रही है। जैसे विज्ञान विकसित हुआ है, ठीक वैसे ही भगवान शिव, महर्षि पतंजलि, बुद्ध, महावीर तथा अनेक रहस्यवादी संतों से लेकर ओशो तक आत्मज्ञान पाने की पद्धतियों में भी निरंतर उन्नति हुई है। आश्चर्यजनक सत्य है कि पहले साठ साल की कठिन तपस्या से जंगल-गुफाओं में रहकर जो ज्ञान प्राप्त होता था, अब वह छः दिन की सुख-सुविधापूर्ण सरल सी साधना द्वारा संभव है। नरयावली एवं सागर में ओशो द्वारा प्रस्तावित 'नव-संन्यास' दीक्षा गृहण करने से 50 से अधिक मित्रों के हृदय में साधना का संकल्प घना हुआ। गले में माला धारण करने से ओशो की दिव्य ऊर्जा का अहसास एवं ध्यान के प्रति संकल्प का स्मरण बने रहता है। इस वजह से तीव्रता से आध्यात्मिक प्रगति होती है।

उत्साह दिखा शहरवासियों में

इस साधना से जुड़ने के लिए शहरवासियो में जबरदस्त उत्साह देखा गया। शिविर शुरू होने से चार दिन पहले ही सभी सीटें भर चुकी थीं।शिविर की शुरुआत सुबह 7:00 बजे आचार्य स्वामी आनंद जैन द्वारा कराए गए डायनेमिक मेडिटेशन से हुई। इस ध्यान प्रयोग के जरिए मन में दबी कुंठाओं का रेचन किया जाता है।शनिवार 25 मई को शिविर का दूसरा दिन है। इस दिन भी सुबह 7 से रात 8 बजे तक साधकों को कई ध्यान प्रयोग कराए जाएंगे।

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________




Share:

Watchmen killing Case : चौकीदारों की हत्या करने वाले सीरियल किलर शिव प्रसाद को आजीवन कारावास ▪️ कोर्ट ने की टिप्पणी : कहा अबोध बालक व सोता हुआ व्यक्ति एक ही श्रेणी में आते है

Watchmen killing Case :  चौकीदारों की हत्या करने वाले सीरियल किलर शिव प्रसाद को आजीवन कारावास

▪️ कोर्ट ने की टिप्पणी : कहा अबोध बालक व सोता हुआ व्यक्ति एक ही श्रेणी में आते हैं।


Watchmen killing Case

तीनबत्ती न्यूज : 24 मई ,2024

सागर:  मध्यप्रदेश के सागर से लेकर भाेपाल तक में एक के बाद एक चौकीदारों की हत्या कर दहशत फैलाने वाले सीरियल किलर शिवप्रसाद उर्फ हल्कू धुर्वे को सागर की अपर सत्र न्यायाधीश प्रशांत सक्सेना की अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। मामले की पैरवी प्रभारी उप-संचालक (अभियोजन) धर्मेन्द्र सिंह तारन के मार्गदर्शन में विशेष लोक अभियोजक सौरभ डिम्हा ने की।रीब दो साल पहले चौकीदारों में खौफ का पर्याय बने सीरियल किलर ने 4 हत्याएं की थी।सीरियल किलर शिवप्रसाद धुर्वे उर्फ (20 वर्ष) हल्कू निवासी कैंकरा गांव थाना केसली तहसील देवरी, सागर (मप्र)  का रहने वाला था। 

__________

पूरा घटनाक्रम पढ़ने क्लिक करे : अंधे कत्लों का सीरियल किलर गिरफ्तार , सागर से लेकर भोपाल तक चार चौकीदारो की हत्या की▪️ मशहूर होने की फितरत में चार हत्याएं, नेगेटिव माइंड सेट है किलर

__________

आर्ट एंड कामर्स कालेज में हुई थी

जिला अभियोजन सागर के मीडिया प्रभारी सौरभ डिम्हा ने बताया कि शिकायतकर्ता राहुल दुबे ने थाना सिविल लाइन में शिकायत लेख कराई थी कि मैं आनंद नगर थाना मकरोरिया में रहता हूं। आर्ट एंड कामर्स कालेज में चौकीदारी करता हूं, लेकिन मेरी जगह पर मेरे पिताजी शंभूदयाल दुबे ड्यूटी करने गए थे। 29.8.22 की रात्रि करीब 9ः30 बजे मुझे चौकीदार जगदीश रैकवार ने फोन करके बताया कि तुम्हारे पिताजी खत्म हो गए हैं तो मैं घर से मेरी मां पुष्पा देवी के साथ कालेज पहुंचा।

टीकमगढ़ में रेप का आरोपी थाने से भागा : तीन पुलिसकर्मी लाईन अटैच

सोते समय पत्थर पटककर हुई थी हत्या

कालेज के गेट के पास बने कमरा में आकर देखा तो पिताजी अचेत अवस्था में फर्स पर लगे बिस्तर में पड़े थे जिनके सिर से खून निकल रहा था और उसी के बाजू से एक बड़ा पत्थर रखा था। इस दौरान संभावना जताई जा रही थी कि कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा रात को सोते समय सिर पर पत्थर पटककर हत्या कर दिया है। मौके पर मेरी मां एवं कालेज के अन्य कर्मचारी आ गए थे। रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात आरोपित के विरुद्ध धारा- 302, 201 का अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया।

Sagar News : सुप्रीम कोर्ट से आजीवन कारावास की सजा के दोनो फरार इनामी आरोपी गिरफ्तार ▪️नागपुर में जड़ी बूटी बेचते मिला आरोपी : 13 साल से था फरार

इन चार की हुए थी हत्याएं


भोपाल में मोबाइल फोन चालू करने पर पकड़ा गया

घटना स्थल से मृतक का मोबाइल, साइकिल लेकर गया था उसके द्वारा अन्य घटना कारित करने के बाद भोपाल में उसने मोबाइल को चालू किया गया जिसकी सीडीआर के आधार पर पुलिस को लोकेशन प्राप्त हुआ एवं भोपाल में आरोपित को पकड़कर उससे पूछताछ कर मोबाइल की जप्ती की गई एवं सागर वापस लाकर अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किए गए। किलर पर अन्य तीन मामले न्यायालय में विचाराधीन हैं। उल्लेखनीय है कि इस दौरान सागर और भोपाल में भी चौकीदारों की पत्थर पटकने से हत्या के मामले सामने आए थे।

जिला अभियोजन सागर के मीडिया प्रभारी सौरभ डिम्हा

सोते हुए पर हमले से प्रतिरक्षा का अवसर नहीं मिलता

सिविल लाइन पुलिस ने सीरियल किलर शिवप्रसाद उर्फ हल्कू धुर्वे पर मामला दर्ज कर चालान न्यायालय में पेश किया, जहां 25 अभियोजन साक्षियों को परीक्षित कराया गया एवं 66 दस्तावेजों को प्रदर्शित एवं विवेचना के दौरान जप्तषुदा सामग्री को भी आर्टिकल कराया गया। न्यायालय ने अपने निर्णय में व्यक्त किया कि आरोपित ने सोते समय शंभू दयाल की पत्थर पटकर हत्या की गई है। अबोध बालक व सोता हुआ व्यक्ति एक ही श्रेणी में आते है, जिन्हें उन पर हो रहे प्रतिघात व हमले से प्रतिरक्षा का अवसर प्राप्त नहीं होता। इस न्यायालय के मत में यह सख्त सजा का दायी है जो समाज में उचित संदेश लेकर जाए। कोर्ट ने उसे दोषी करार देते हुए धारा-302 के तहत आजीवन सश्रम कारावास एवं पांच हजार रूपए अर्थदंड, धारा- 460 के तहत 10 वर्ष का सश्रम कारावास एवं तीन हजार अर्थदंड, धारा- 201 के तहत तीन वर्ष का सश्रम कारावास एवं दो हजार अर्थदंड की सजा सुनाई।


Damoh News : पांच दिन में रचाई दो शादी लुटेरी दुल्हन ने : दुल्हन सहित तीन गिरफ्तार, दो फरार

5 दिन में 4 लोगों को मौत के घाट उतारा था

अगस्त 2022 के आखिरी हफ्ते में सागर शहर में आधी रात के बाद अचानक चौकीदारों की हत्या होने लगी। पहला केस भैंसा बाइपास पर एक ट्रक बॉडी बिल्डर कारखाने के चौकीदार कल्याण की हत्या का सामने आया। अज्ञात व्यक्ति ने कल्याण के सिर पर पत्थर पटक कर हत्या कर दी थी। इसके बाद रेलवे स्टेशन पर ग्रीन होटल के बाहर सो रहे व्यक्ति पर भी हमला किया गया। किस्मत से यह व्यक्ति बच गया। तीसरी वारदात आर्ट एवं कॉमर्स कॉलेज में शंभुदयाल की इस हत्या के रूप में सामने आया। चौथी वारदात इस सीरियल किलर ने मोतीनगर रोड पर और पांचवी घटना भोपाल के खजुरिया रोड पर की। 2  सितम्बर 2022 को भोपाल में पकड़ा गया था।

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



Share:

सागर कमिश्नर ने दो प्रभारी तहसीलदारों को किया सस्पेंड

सागर कमिश्नर ने  दो प्रभारी तहसीलदारों को किया सस्पेंड 


तीनबत्ती न्यूज : 24 मई 2024
सागर : संभागायुक्त डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवेहलना करने पर टीकमगढ़ जिले के दो प्रभारी तहसीलदारों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया हैं।  टीकमगढ़ जिले के खरगापुर तहसील के प्रभारी तहसीलदार ओमप्रकाश गुप्ता और तहसील बल्देवगढ़ के प्रभारी तहसीलदार पीयुष दीक्षित को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया हैं।

टीकमगढ़ कलेक्टर ने 22 मई को अवगत कराया कि माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर में दायर याचिका में ज़बाब दावा प्रस्तुत करने के लिए पीयुष दीक्षित और ओमप्रकाश गुप्ता को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया था।
श्री दीक्षित और श्री गुप्ता द्वारा उक्त याचिका प्रकरण में समय-सीमा में जबाबदावा प्रस्तुत नहीं किया गया  एवं वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना की कर पदीय दायित्वों के निर्वहन में गंभीर लापरवाही बरती गई ।

टीकमगढ़ में रेप का आरोपी थाने से भागा : तीन पुलिसकर्मी लाईन अटैच

 श्री पीयुष दीक्षित और ओमप्रकाश गुप्ता द्वारा अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता बरती जाना प्रमाणित हुआ है। उक्त  कृत्य म०प्र० सिविल सेवा (आचरण) नियम का उल्लंघन होकर म०प्र० सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम  के अंतर्गत दण्डनीय है। उक्त लापरवाही के लिए म०प्र० सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के अधीन प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुये तत्काल प्रभाव से उन्हें निलम्बित किया गया है।
निलम्बन काल में उनका मुख्यालय कार्यालय कलेक्टर जिला टीकमगढ़ निर्धारित किया गया है। निलम्बन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी ।

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________

Share:

Sagar News : सुप्रीम कोर्ट से आजीवन कारावास की सजा के दोनो फरार इनामी आरोपी गिरफ्तार ▪️नागपुर में जड़ी बूटी बेचते मिला आरोपी : 13 साल से था फरार

Sagar News : सुप्रीम कोर्ट से आजीवन कारावास की सजा के दोनो फरार इनामी आरोपी गिरफ्तार

▪️नागपुर में जड़ी बूटी बेचते मिला आरोपी : 13 साल से था फरार


तीनबत्ती न्यूज : 24 मई,2024

सागर :  सागर जिले की  पुलिस ने हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट से आजीवन कारावास की सजा से दंडित होने वाले दोनो आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है। इन पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित था ।

पुलिस के मुताबिक पुलिस अधीक्षक सागर  के आदेश के पालन में गिरफ्तारी वारंटी हिब्बु उर्फ प्रभुदयाल गया प्रसाद पचौरी एवं उम्मी उर्फ उमाशंकर तिवारी पिता दशरथ दोनो निवासी ग्राम मछरिया थाना देवरी की गिरफ्तारी हेतु अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) देवरी के निर्देशन व मार्गदर्शन में टीम का गठन किया गया था  इन पर उच्चतम न्यायालय द्वारा अपील क्रं. 1118/2007 दिनांक 04/02/2011 में जारी आदेशानुसार आरोपी हिब्बु उर्फ प्रभुदयाल गया प्रसाद पचौरी एवं उम्मी उर्फ उमाशंकर तिवारी पिता दशरथ दोनो निवासी ग्राम मछरिया थाना देवरी को आजीवन कारावास की सजा भुगताये जाना था। दोनो  20 मई 2011 से फरार थे। 

टीकमगढ़ में रेप का आरोपी पुलिस हिरासत से भागा : तीन पुलिसकर्मी लाईन अटैच

नागपुर में वैद्य का काम करते मिले आरोपी

एसपी के दिशा निर्देशन एवं  पुलिस अधीक्षक  शहर तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) देवरी के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में टीम का गठन कर टीम में निरीक्षक रोहित डोंगरे, आर  मनीष आर. आशीष, आर. लवकुश  को तलाशने में भेजा गया। आरोपियों पर दस हजार का इनाम घोषित किया गया।

मुखबिर तंत्र एवं पुलिस द्वारा वैज्ञानिक साक्ष्यों को एकत्र करने हेतु हवलदार सौरभ रैकवार की मदद ली गई ।  इनके नागपुर में होने की सूचना मिली। तलाश में आरोपी उम्मी उर्फ उमाशंकर तिवारी पिता दशरथ दोनो निवासी ग्राम मछरिया थाना देवरी का नागपुर के जगदंबा नगर मसाला टोली खसाला में पण्डित जी के नाम से वैद्य बनकर ज़ड़ी बूटियां बेचता मिला। 

Damoh News : पांच दिन में रचाई दो शादी लुटेरी दुल्हन ने : दुल्हन सहित तीन गिरफ्तार, दो फरार

 इनको अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। वर्ष 1991 में मृतक बाबूलाल पिता चंद्रभान पचौरी उम्र 34 साल निवासी मछरिया थाना देवरी की आरोपी वारंटी हिब्बू उर्फ प्रभुदयाल गया प्रसाद पचौरी एवं उम्मी उर्फ उमाशंकर तिवारी पिता दशरथ दोनो निवासी ग्राम मछरिया थाना देवरी द्वारा हत्या कर दी गई थी। जिसका थाना देवरी में अपराध पंजीबद्ध कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था । जिला न्यायालय से दोषमुक्त होने पर करीब पिछले 15 सालों से फरार चल रहा था। जिसे आज दिनांक 24/05/24 को माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा अपील क्र. 1118/2007 दिनांक 04/02/2011. में आरोपी गिरफ्तार किया गया। विगत दिनांक 14/05/24 को मामले के फरार चल रहे अन्य आरोपी हिब्बु उर्फ प्रभुदयाल को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। मामले में निरीक्षक रोहित डोंगरे, उनि निशान्त भगत, सहउनि सतेंद्र सिंह, आर मनीष तिवारी आर  आशीष आर लवकुश तथा आर  मुकेश तथा  प्र आर सौरभ रैकवार की अहम भूमिका रही।

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________


Share:

टीकमगढ़ में रेप का आरोपी थाने से भागा : तीन पुलिसकर्मी लाईन अटैच

टीकमगढ़ में रेप का आरोपी थाने से भागा : तीन पुलिसकर्मी लाईन अटैच



तीनबत्ती न्यूज : 24 मई,2024

टीकमगढ़ : मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के खरगापुर थाने में पुलिस अभिरक्षा से एक दुराचार के आरोपी के फरार होने का मामला सामने आया है। पुलिस हिरासत से आरोपी के भाग जाने से महकमे में हड़कंप मच गया है। एसपी ने मामले की जांच के लिए टीम गठित की है। साथ ही फरार आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।

पूर्व सीएम शिवराज सिंह के बेटे कुणाल की सगाई : जैन परिवार की बेटी बनेगी शिवराज सिंह की बहु

खरगापुर थाना प्रभारी पंकज शर्मा ने बताया कि 18 मई को युवती की शिकायत पर पिपरा बिलारी गांव निवासी 26 वर्षीय मूरत यादव के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। 19 मई को आरोपी को उसके गांव से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के लिए आरोपी को थाने में लाया गया। इसी दौरान आरोपी पुलिस को चकमा देकर थाने से फरार हो गया।

Damoh News : पांच दिन में रचाई दो शादी लुटेरी दुल्हन ने : दुल्हन सहित तीन गिरफ्तार, दो फरार

उन्होंने बताया कि तत्काल आरोपी की तलाश के लिए टीम रवाना की गई, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों को पूरे मामले से अवगत कराया गया। घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी। एसपी ने टीकमगढ़ एसडीओपी राहुल कटरे को पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।


तीन पुलिसकर्मी लाइन अटैच

खरगापुर थाने से दुष्कर्म के आरोपी के फरार हो जाने के मामले में एसपी ने थाने में पदस्थ तीन कर्मचारियों को लाइन अटैच कर दिया है। एसडीओपी राहुल कटरे ने बताया कि थाने में पदस्थ आरक्षक, प्रधान आरक्षक और संतरी को लाइन अटैच किया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________

Share:

Archive