
ओशो वैचारिक क्रांतिकारी और पांखड़, अंधविश्वास और जातिवाद के विरोधी : मंत्री गोविंद राजपूत▪️ डा शैलेन्द्र सरस्वती ओर मां अमृत प्रिया ने " बाहर सुख भीतर शांति " का बताया मार्गतीनबत्ती न्यूज : 23 मई,2024सागर : " बाहर सुख भीतर शांति " बिषय पर महान दार्शनिक ओशो के आध्यात्मिक ज्ञान पर आधारित सदगुरु डा शैलेन्द्र सरस्वती ओर मां अमृत प्रिया जी के प्रवचन पद्माकर सभागार मे आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री...