Sagar News : सुप्रीम कोर्ट से आजीवन कारावास की सजा के दोनो फरार इनामी आरोपी गिरफ्तार ▪️नागपुर में जड़ी बूटी बेचते मिला आरोपी : 13 साल से था फरार

Sagar News : सुप्रीम कोर्ट से आजीवन कारावास की सजा के दोनो फरार इनामी आरोपी गिरफ्तार

▪️नागपुर में जड़ी बूटी बेचते मिला आरोपी : 13 साल से था फरार


तीनबत्ती न्यूज : 24 मई,2024

सागर :  सागर जिले की  पुलिस ने हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट से आजीवन कारावास की सजा से दंडित होने वाले दोनो आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है। इन पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित था ।

पुलिस के मुताबिक पुलिस अधीक्षक सागर  के आदेश के पालन में गिरफ्तारी वारंटी हिब्बु उर्फ प्रभुदयाल गया प्रसाद पचौरी एवं उम्मी उर्फ उमाशंकर तिवारी पिता दशरथ दोनो निवासी ग्राम मछरिया थाना देवरी की गिरफ्तारी हेतु अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) देवरी के निर्देशन व मार्गदर्शन में टीम का गठन किया गया था  इन पर उच्चतम न्यायालय द्वारा अपील क्रं. 1118/2007 दिनांक 04/02/2011 में जारी आदेशानुसार आरोपी हिब्बु उर्फ प्रभुदयाल गया प्रसाद पचौरी एवं उम्मी उर्फ उमाशंकर तिवारी पिता दशरथ दोनो निवासी ग्राम मछरिया थाना देवरी को आजीवन कारावास की सजा भुगताये जाना था। दोनो  20 मई 2011 से फरार थे। 

टीकमगढ़ में रेप का आरोपी पुलिस हिरासत से भागा : तीन पुलिसकर्मी लाईन अटैच

नागपुर में वैद्य का काम करते मिले आरोपी

एसपी के दिशा निर्देशन एवं  पुलिस अधीक्षक  शहर तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) देवरी के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में टीम का गठन कर टीम में निरीक्षक रोहित डोंगरे, आर  मनीष आर. आशीष, आर. लवकुश  को तलाशने में भेजा गया। आरोपियों पर दस हजार का इनाम घोषित किया गया।

मुखबिर तंत्र एवं पुलिस द्वारा वैज्ञानिक साक्ष्यों को एकत्र करने हेतु हवलदार सौरभ रैकवार की मदद ली गई ।  इनके नागपुर में होने की सूचना मिली। तलाश में आरोपी उम्मी उर्फ उमाशंकर तिवारी पिता दशरथ दोनो निवासी ग्राम मछरिया थाना देवरी का नागपुर के जगदंबा नगर मसाला टोली खसाला में पण्डित जी के नाम से वैद्य बनकर ज़ड़ी बूटियां बेचता मिला। 

Damoh News : पांच दिन में रचाई दो शादी लुटेरी दुल्हन ने : दुल्हन सहित तीन गिरफ्तार, दो फरार

 इनको अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। वर्ष 1991 में मृतक बाबूलाल पिता चंद्रभान पचौरी उम्र 34 साल निवासी मछरिया थाना देवरी की आरोपी वारंटी हिब्बू उर्फ प्रभुदयाल गया प्रसाद पचौरी एवं उम्मी उर्फ उमाशंकर तिवारी पिता दशरथ दोनो निवासी ग्राम मछरिया थाना देवरी द्वारा हत्या कर दी गई थी। जिसका थाना देवरी में अपराध पंजीबद्ध कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था । जिला न्यायालय से दोषमुक्त होने पर करीब पिछले 15 सालों से फरार चल रहा था। जिसे आज दिनांक 24/05/24 को माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा अपील क्र. 1118/2007 दिनांक 04/02/2011. में आरोपी गिरफ्तार किया गया। विगत दिनांक 14/05/24 को मामले के फरार चल रहे अन्य आरोपी हिब्बु उर्फ प्रभुदयाल को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। मामले में निरीक्षक रोहित डोंगरे, उनि निशान्त भगत, सहउनि सतेंद्र सिंह, आर मनीष तिवारी आर  आशीष आर लवकुश तथा आर  मुकेश तथा  प्र आर सौरभ रैकवार की अहम भूमिका रही।

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________


Share:

टीकमगढ़ में रेप का आरोपी थाने से भागा : तीन पुलिसकर्मी लाईन अटैच

टीकमगढ़ में रेप का आरोपी थाने से भागा : तीन पुलिसकर्मी लाईन अटैच



तीनबत्ती न्यूज : 24 मई,2024

टीकमगढ़ : मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के खरगापुर थाने में पुलिस अभिरक्षा से एक दुराचार के आरोपी के फरार होने का मामला सामने आया है। पुलिस हिरासत से आरोपी के भाग जाने से महकमे में हड़कंप मच गया है। एसपी ने मामले की जांच के लिए टीम गठित की है। साथ ही फरार आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।

पूर्व सीएम शिवराज सिंह के बेटे कुणाल की सगाई : जैन परिवार की बेटी बनेगी शिवराज सिंह की बहु

खरगापुर थाना प्रभारी पंकज शर्मा ने बताया कि 18 मई को युवती की शिकायत पर पिपरा बिलारी गांव निवासी 26 वर्षीय मूरत यादव के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। 19 मई को आरोपी को उसके गांव से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के लिए आरोपी को थाने में लाया गया। इसी दौरान आरोपी पुलिस को चकमा देकर थाने से फरार हो गया।

Damoh News : पांच दिन में रचाई दो शादी लुटेरी दुल्हन ने : दुल्हन सहित तीन गिरफ्तार, दो फरार

उन्होंने बताया कि तत्काल आरोपी की तलाश के लिए टीम रवाना की गई, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों को पूरे मामले से अवगत कराया गया। घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी। एसपी ने टीकमगढ़ एसडीओपी राहुल कटरे को पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।


तीन पुलिसकर्मी लाइन अटैच

खरगापुर थाने से दुष्कर्म के आरोपी के फरार हो जाने के मामले में एसपी ने थाने में पदस्थ तीन कर्मचारियों को लाइन अटैच कर दिया है। एसडीओपी राहुल कटरे ने बताया कि थाने में पदस्थ आरक्षक, प्रधान आरक्षक और संतरी को लाइन अटैच किया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________

Share:

ओशो वैचारिक क्रांतिकारी और पांखड़, अंधविश्वास और जातिवाद के विरोधी : मंत्री गोविंद राजपूत ▪️ डा शैलेन्द्र सरस्वती ओर मां अमृत प्रिया ने " बाहर सुख भीतर शांति " का बताया मार्ग

ओशो वैचारिक क्रांतिकारी और पांखड़, अंधविश्वास और  जातिवाद के विरोधी : मंत्री गोविंद राजपूत

▪️ डा शैलेन्द्र सरस्वती ओर मां अमृत प्रिया ने " बाहर सुख भीतर शांति " का बताया मार्ग


तीनबत्ती न्यूज : 23 मई,2024

सागर : " बाहर सुख भीतर शांति " बिषय पर  महान दार्शनिक ओशो के आध्यात्मिक ज्ञान पर आधारित सदगुरु डा शैलेन्द्र सरस्वती ओर मां अमृत प्रिया जी के प्रवचन पद्माकर सभागार मे आयोजित  किया गया। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत और विशेष अतिथि पूर्व विधायक सुनील जैन कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की। कार्यक्रम मे आंनद जैन से कार्यक्रम की रुपरेखा रखते हुए आशो के जीवन पर भी प्रकाश डाला।

इस अवसर पर मंत्री गोविन्द सिंह ने कहां कि ओशो ने इतनी किताबे लिखी है। उन्हे इतना ज्ञान था कि दुनिया की किसी भी दर्शनार्थी से बातचीत को वह तैयार रहते थे ।यही कारण है कोई भी उनसे बहस करने की हिम्मत नही जुटा पाता था।मंत्री गोविन्द सिंह ने कहां कि ओशो वैचारिक क्रांतिकारी थे वे जातिवाद, रुठीवाद पंखाड ओर अंधविश्वास के खिलाफ खुलकर अपनी बात रखते थे । जिसके चलते उनको विरोध का सामना भी करना पड़ता था । 




उन्होंने कहा की दुनिया की महाशक्ति अमेरिकी को भी आशो की लोकप्रियता से डर लगता था इसलिए साजिश कर उन्हें अमेरिका से बाहर किया गया ।मंत्री गोविन्द सिंह ने ओशो के सागर विश्वविद्यालय से अध्ययन को शहरवासियो के लिए सौभाग्यशाली बताया। उन्होंने की मुझे ओशो जैसे दार्शनिक के विचारों को सुनने का मौका मिला यह गौरव की बात है।

तत्पश्चात स्वामी शैलेन्द्र सरस्वती ओर मां अमृत प्रिया ने सुख ओर शांति पर अपने प्रवचन के माध्यम से बताया कि सभी को कैसे हम अपने जीवन मे कुछ बातो का ख्याल रख परिवर्तन कर जीवन को सुखमय बना सकते है ।इसको विस्तार से समझाया कार्यक्रम मे ध्यान चेतना का अभ्यास भी कराया गया । वही अंत मे गुरुमाला ग्राहण कर बड़ी संख्या मे आशो विचारधारा से प्रभावित लोग आशो परिवार मे शामिल भी हुए।


BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________





Share:

Damoh News : पांच दिन में रचाई दो शादी लुटेरी दुल्हन ने : दुल्हन सहित तीन गिरफ्तार, दो फरार

Damoh News : पांच दिन में रचाई दो शादी लुटेरी दुल्हन ने : दुल्हन सहित तीन गिरफ्तार, दो फरार



तीनबत्ती न्यूज : 23 मई,2024

दमोह :  मध्यप्रदेश के दमोह जिले के हटा में एक लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है।इस लुटेरी दुल्हन ने अपनी गैंग के साथ मिलकर 5 दिन में दो युवकों को ठग लिया। पुलिस ने पूरे मामला का खुलासा कर  दिया है। हटा में बड़ा बाजार में नेमा परिवार में एक शादी बांदकपुर से सोमवार को संपन्न हुई। दिन में बिना किसी मूहुर्त की शादी के बाद रात 10 बजे दुल्हन घर पहुंची। घर के लोगों ने बहू के आने की खुशी में देर रात तक नाच गाना कर बहू का स्वागत किया।

______

पूर्व सीएम शिवराज सिंह के बेटे कुणाल की सगाई : जैन परिवार की बेटी बनेगी शिवराज सिंह की बहु

_________

दूसरे दिन मंगलवार को नाटकीय रूप से दुल्हन घर जाने की जिद करने लगी। परिजनों को दुल्हन के व्यवहार को देख कुछ आशंका हुई। इसके बाद जब दुल्हन ने अपनी सास से सोने के आभूषण पहनने की ख्वाहिश जाहिर की तो परिजन समझ गए कुछ गड़बड़ है। जब बात नहीं बनी तो दुल्हन ने अचानक कहा कि उसके भाई का एक्सीडेंट हो गया है और उसकी मौत हो गई है। इसलिए उसे मायके जाना है। जब ससुराल वालों ने माता-पिता से बात कराने या घटना की पुष्टि करने का दवाब बनाया तो दुल्हन न नुकर करने लगी। घर से निकलने के लिए दुल्हन ने अनेक जतन किए और शाम होते ही यह पूरा मामला हटा पुलिस के संज्ञान में लाया गया।

रानी अवंती बाई विश्वविद्यालय में नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू ▪️स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के साथ ही व्यावसायिक एवं तकनीकी पाठ्यक्रमों में भी दिया जाएगा प्रवेश

मंगलवार रात पुलिस अधिकारी नेमा परिवार तक पहुंचे। दुल्हन के बयान दर्ज किए और उसे दिलासा दी कि सुबह उसे उसके घर भेज दिया जाएगा। बुधवार सुबह इसी दुल्हन की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई कि इसने पांच दिन पहले 15 मई को कुम्हारी थाना के सगौनी गांव में भी एक शादी की है। शादी के प्रमाण लेकर सगौनी का पीड़ित युवक परिवार सहित हटा पुलिस थाने पहुंचा। जहां टीआई के हटा से बाहर होने के कारण एसडीओपी नीतेश पटेल ने पूरी घटना सुनी और नेमा परिवार की दुल्हन से महिला पुलिस की उपस्थिति में पूछताछ शुरू कर दी।

Sagar News: सागर सिलवानी स्टेट हाइवे पर कार ने मारी बाइक को टक्कर, दो की मौत, एक गंभीर

आधार कार्ड निकला गलत

इसी बीच दुल्हन का आधार कार्ड सामने आ गया, जिसमें उसका पता सतना एमपी का था। जबकि आधार पोर्टल पर उत्तर प्रदेश का प्रदर्शित हुआ। दूसरा संदेह दुल्हन की जाति को लेकर हुआ। एक आधार में जाति तिवारी थी, जबकि सगौनी की 15 मई की शादी यादव जाति की लड़की बनकर की थी। 20 मई और 15 मई की शादी की फ़ोटो में एक ही महिला की फ़ोटो थी। पुलिस ने शादी के लिए मध्यस्थ की जानकारी भी एकत्रित की है। ताकि इस पूरे लुटेरे गिरोह का पर्दाफाश हो सके।  पुलिस जांच में रेखा तिवारी के आधार कार्ड की सत्यता की जांच की गई, तो वो नकली निकला। जांच करने पर पता चला की युवती का असली नाम नाम उमा लोधी है। पूछताछ करने पर महिला ने अपने साथ गिरोह में शामिल सचिन तिवारी, मोहित सोनी, दीन दयाल पांडे और रम्मू लोधी का नाम लिया।

Bribe News : लोकायुक्त पुलिस ने 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा जनपद पंचायत के इंजीनियर को

जिन पर धारा 420, 465, 468, 471, 120 बी के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया। अभी महिला के साथ दो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं और बाकी फरार चल रहे हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम का खुलासा नहीं किया है। इसके अलावा पीड़ित पक्ष के नाम का खुलासा भी नहीं किया है।


एसडीओपी नितेश पटेल  ने बताया कि मामले में जांच करने पर पाया गया कि युवती अपने गिरोह के सहयोग से पैसों के एवज में ऐसे व्यक्तियों से शादी करती है। जिनकी शादी नहीं हो रही होती। गौरतलब है कि इस लुटेरी दुल्हन ने 15 मई को कुम्हारी थाने के सागोनी गांव में भी एक युवक से शादी की थी। 20 मई को अपने गिरोह के साथ मिलकर हटा के एक युवक से शादी कर ली थी। सागोनी में जिस युवक के साथ महिला ने पहले शादी की थी उसने भी पुलिस को अपनी शादी के प्रमाण दिए थे।


BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________





Share:

पूर्व सीएम शिवराज सिंह के बेटे कुणाल की सगाई : जैन परिवार की बेटी बनेगी शिवराज सिंह की बहु

पूर्व सीएम शिवराज सिंह के बेटे कुणाल की सगाई : जैन परिवार की बेटी बनेगी शिवराज सिंह की बहु


तीनबत्ती न्यूज : 23 मई,2024

भोपाल : मध्यप्रदेश के  पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान की सगाई गुरुवार को हुई है। भोपाल के इंद्र मल जैन की पोती रिद्धि से शिवराज सिंह चौहान के बेटे की सगाई हुई है। इसकी तस्वीर भी सामने आई है। एक सादे समारोह में सगाई हुई।जिसमें पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ पत्नी साधना सिंह चौहान और जैन परिवार के सदस्यों ने बेहद सादे तरीके से सगाई की रस्में पूरी की हैं। उनकी सगाई चर्चा का विषय बनी है। 

मल्टीडिसिप्लिनरी स्टडीज एंड रिसर्च में डॉ. हरीसिंह गौर केंद्रीय विवि वेस्ट जोन में शीर्ष तीन में ▪️देश के केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में छठी रैंक, आल इण्डिया में टॉप 30 में शामिल

शिवराज के घर के पीछे है होने वाली बहू का घर

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 74 बंगला स्थित सरकारी आवास बी-8 के पीछे निशात कॉलोनी में उनकी होने वाली बहू का घर है। इन्दर मल जैन भोपाल के मशहूर डॉक्टर हैं. उनके बेटे संदीप जैन की बेटी रिद्धि से रिश्ता तय हुआ है. कुणाल और संदीप जैन की बेटी अमेरिका में साथ पढ़ाई करते थे. दोनों की लव मैरिज है. इस सगाई के बाद शिवराज परिवार में जबरदस्त खुशी का माहौल है.


____________

Damoh News : पांच दिन में रचाई दो शादी लुटेरी दुल्हन ने : दुल्हन सहित तीन गिरफ्तार, दो फरार
____________

गौरतलब है कि शिवराज सिंह चौहान के दो बेटे है, जिनमें बड़े बेटे का नाम कार्तिकेय तो वहीं छोटे बेटे का नाम कुणाल है. बता दे कि शिवराज के बड़े बेटे कार्तिकेय चौहान अपने पिता की तरह राजनीति में काफी सक्रीय है. ऐसा कहा जाता है कि शिवराज की राजनीतिक विरासत उनके बेटे कार्तिकेय ही आगे संभालेंगे. कार्तिकेय अपने पिता शिवराज के लिए साल 2013 से ही चुनाव प्रचार कर रहे 

रानी अवंती बाई विश्वविद्यालय में नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू ▪️स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के साथ ही व्यावसायिक एवं तकनीकी पाठ्यक्रमों में भी दिया जाएगा प्रवेश

शिवराज के छोटे बेटे है ‘कुणाल’

कुणाल सिंह चौहान शिवराज सिंह के छोटे बेटे है, जिनकी सगाई चर्चा का विषय बनी हुई है. ऐसे में बात करे उनकी निजी जिंदगी के बारे में कुणाल राजनीति से काफी दूर रहते है. कुणाल फिलहाल मेसर्स सुंदर फूड्स एंड डेयरी के प्रबंध पार्टनर है. उनका पूरा फोकस इस समय सुंदर फूड्स एंड डेयरी पर है, जहाँ दूध के साथ-साथ अब घी, पनीर, लस्सी, दही एवं पानी भी मिलता है. 

Bribe News : लोकायुक्त पुलिस ने 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा जनपद पंचायत के इंजीनियर को

ऐसे सामने आई सगाई की जानकारी 

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से सगाई का कार्यक्रम गोपनीय रखा गया था। लड़की पक्ष की तरफ से सगाई के फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए। इसके बाद यह जानकारी बाहर आ सकी। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के यहां बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है।

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________





Share:

ध्यान और विज्ञान का संगम ही सुख शांति का माध्यम : डॉ. स्वामी शैलेंद्र सरस्वती ▪️ 23 मई को सागर में ओशो समारोह, सुख और शांति का मिलन,भौतिकवाद और आत्मवाद का संगम

ध्यान और विज्ञान का संगम ही सुख शांति का माध्यम : डॉ. स्वामी शैलेंद्र सरस्वती

▪️ 23 मई को सागर में ओशो समारोह, सुख और शांति का मिलन,भौतिकवाद और आत्मवाद का संगम


तीनबत्ती न्यूज : 22 मई,2024

सागर। महान दार्शनिक सदगुरु ओशो के अनुज डॉ. स्वामी शैलेंद्र सरस्वती का कहना है कि वर्तमान में  बढ़ते तनाव और हिंसक होती सोच तेजी बढ़ रही है। अशांति का वातावरण बढ़ रहा है। भारत में भी पश्चिम की बढ़ती सोच ने तनाव और आत्महत्या को बढ़ाया है। पूरी दुनिया में पूर्व और पश्चिम  की धाराएं चल रही है। भारत में ध्यान और धर्म से शांति के वातावरण की विचारधारा रही है। दूसरी तरफ पश्चिम में विज्ञान की तरक्की ने हिंसा और अशांति बढ़ाया है। इन परिस्थितियों में ओशो की विचारधारा से सुख शांति आ सकती है। उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि यदि हम ध्यान और विज्ञान का संगम करे तो जीवन में बदाव आ सकता है। उन्होंने भगवान बुद्ध के ज्ञान प्राप्ति पर चर्चा करते हुए बताया कि उन्होंने सांसारिक और तपस्वी जीवन दोनो बिताने बाद समझ में आया कि सोच से शांति है। सांसारिक सुख के चरम के बाद  परिपक्वता से शांति का मार्ग बनता है। उन्होंने कहा कि घर में ध्यान और धर्म की शक्ति और  बाहर वैज्ञानिक चिंतन सफलता का रास्ता है। इस विचार को बढ़ाना होगा। तभी बदलाव आएगा। इस मौके पर मां प्रिया ने कहा कि जीवन में मन में जैसे जैसे शांति का भाव बढ़ेगा वैसे ही सुख का अहसास बढ़ेगा। यदि मन अशांत रहेगा तो अशांति बढ़ेगी। और गलत दिशा में बढ़ेगी।


23 मई को ओशो समारोह, सुख और शांति का मिलन,भौतिकवाद और आत्मवाद का संगम


सदगुरुओशो के अनुसार पूर्व और पश्चिम का मिलन, अर्थात् आध्यात्मिक परंपराओं और सांसारिक गतिविधियों का एकीकरण जरूरी है। जैसे गौतम बुद्ध आत्म-ज्ञान, शांति, प्रेम और करुणा के प्रतीक हैं, वैसे ही ग्रीकज़ोरबा भौतिक धन-धान्य और विलासिता के प्रतीक हैं। सदगुरुओशो ध्यान एवं विज्ञान के संतुलन पर जोर देते हैं, पूर्व और पश्चिम, दोनों संस्कृतियों के योगदोनों का सामंजस्य चाहते हैं। वे सांसारिक सफलता, सुविधा, स्वास्थ्य के संग आंतरिक शांति, प्रीति, समाधि को समान रूप से महत्वपूर्ण बताते हैं। संक्षेप में वे इस संश्लेषण को ‘झोरबादि बुद्ध’ कहकर पुकारते हैं।

श्री रजनीश ध्यान मंदिर, सोनीपत, हरियाणा से ओशो के अनुज डॉ. स्वामी शैलेंद्र सरस्वती एवं मां अमृत प्रिया जी, ‘बाहर सुख, भीतर शांति’ विषय पर सारगर्भित संबोधन देने पधार रहे हैं। 23 मई को संध्या 4 बजे से ओशो की शिक्षा पर प्रवचन एवं ध्यान प्रयोग होंगे। जिज्ञासुओं के प्रश्नों के उत्तर भी दिए जाएंगे।

सागर में की पढ़ाई

सागर विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी में प्राप्त स्थान प्राप्त किए, स्वामी शैलेंद्र जी ने बताया कि पूरे इतिहास में, मानवता खंडित ढंग से जीती रही है, कुछ भौतिकवादी और कुछ आत्मवादी हो गए। हालांकि, सच्ची पूर्णता इन विपरीत तत्वों के बीच सामंजस्य स्थापित करने में निहित है। ओशो के क्रांतिकारी नजरिये में भौतिकवादी अंधे और आत्मवादी लंगड़े हैं।

पौराणिक कथा में जिस तरह एक अंधा और एक लंगड़ा, परस्पर सहयोग से जलते हुए जंगल में अपनी रक्षा करते हैं, उसी तरह संपूर्ण मानवता को संभावित तीसरे विश्व युद्ध के उभरते खतरे का सामना करने के लिए एकजुट होना चाहिए। लंगड़े व्यक्ति द्वारा निर्देशित दिशा में, अंधा व्यक्ति चले तो दोनों अग्नि से बच सकते हैं।


जबलपुर विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी में दर्शन शास्त्र में एम. ए. और प्रयाग से संगीत विशारद की उपाधि से विभूषित मां प्रिया जी ने कहा कि आज ध्यान और विज्ञान के संयोजन की सख्त जरूरत है। वैश्विक तबाही से बचने के लिए बाहरी शक्ति के साथ आंतरिक शांति भी होनी चाहिए। अशांत व्यक्तियों का शक्तिशाली होना उतना ही खतरनाक है जितना कि शांत लोगों का अशक्त होना। अपने-आप में दोनों सभ्यताएं अधूरी, अपंग और अस्वस्थ हैं। दोनों के संतुलन से ‘पूर्ण एवं स्वस्थ मनुष्यता’ का जन्म संभव है। आलसी पूरब और अतिकर्मठ पश्चिम के बीच संश्लेषण की तत्काल आवश्यकता है।

ओशो संन्यासी स्वामी आनंद जैन ने ओशो फ्रेगरेंस स्पिरिचुअल ग्रुप सागर की अपनी कार्यक्रम आयोजक टीम की ओर से निवेदन किया है कि सभी जिज्ञासुगण अधिक से अधिक संख्या में पधारकर अपनी जिंदगी की शंकाओं का समाधान हासिल करें।।


BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________




Share:

पद्मश्री श्री राम सहाय पांडे का भोपाल में चल रहा है इलाज : सीएम मोहन यादव ने दिए थे निर्देश

पद्मश्री श्री राम सहाय पांडे का भोपाल में चल रहा है इलाज : सीएम मोहन यादव ने दिए थे  निर्देश 



तीनबत्ती न्यूज : 22 मई ,2024
भोपाल /सागर : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुंदेली नृत्य विधा के संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले पद्मश्री से विभूषित कलाकार श्री रामसहाय पाण्डे के समुचित उपचार के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय से निरंतर श्री पाण्डे के स्वास्थ्य की जानकारी ली जाती रही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देशानुसार श्री पाण्डे का उपचार अब भोपाल में होगा। पद्मश्री से अलंकृत
श्री पाण्डे प्रोस्टेड कैंसर से पीड़ित हैं। उनके उपचार के लिये रेडक्रॉस से एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की गयी है। अब उनका समुचित उपचार मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार भोपाल में होगा।

सागर में हुआ इलाज

बुंदेली राई नृत्य में अपनी पहचान बनाने वाले  सागर गौरव 92 वर्षीय पद्मश्री सम्मान से सम्मानित पंडित श्री राम सहाय पांडे का इलाज मुख्यमंत्री श्री डॉ मोहन यादव के निर्देश के बाद भोपाल में जारी है। भोपाल के एम्स अस्पताल के डॉक्टर के निर्देश के तहत उनका संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। श्री राम सहाय के सुपुत्र श्री संतोष पांडे ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर जिला प्रशासन के द्वारा मेरे पिताजी की हर संभव मदद की जा रही है। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, संभाग कमिश्नर डॉक्टर वीरेंद्र सिंह रावत और जिला कलेक्टर  दीपक आर्य का हृदय से धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने मेरे द्वारा आधी रात में भी फोन लगाए जाने पर मुझसे बात की गई और हर संभव मदद भी की गई।



पद्मश्री श्री राम सहाय पांडे के बड़े पुत्र श्री संतोष पांडे ने बताया कि मेरे पिताजी की तबीयत बिगड़ने पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर उन्हें अनुकंपा अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज शुरू कराया गया। मेरे पिताजी के स्वास्थ्य की जानकारी मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव को मिलते ही उन्होंने संभाग कमिश्नर डॉक्टर वीरेंद्र सिंह रावत एवं कलेक्टर श्री दीपक आर्य को निर्देशित किया कि विशेष एंबुलेंस के माध्यम से पद्मश्री श्री पांडे को एम्स भोपाल के लिए रवाना करें।
उन्होंने बताया कि कलेक्टर श्री दीपक आर्य के द्वारा प्रारंभिक रूप से रेड क्रॉस के माध्यम से उनके इलाज के लिए एक लाख रुपए की तात्कालिक मदद उपलब्ध कराई गई एवं नागपुर एवं अनुकंपा अस्पताल सागर में इलाज के दौरान भी कलेक्टर श्री दीपक आर्य के द्वारा रेड क्रॉस के माध्यम से इलाज कराया गया।
श्री पांडे ने बताया कि एम्स में प्रोस्टेट कैंसर से संबंधित आवश्यक जांचों की उपलब्धता न होने के कारण उन्हें चिरायु मेडिकल कॉलेज भेजा गया जहां चिरायु मेडिकल कॉलेज के प्रबंधक डॉक्टर अजय गोयंका के द्वारा तत्काल मेरे पिताजी की संपूर्ण जांच कराई गई। श्री संतोष पांडे ने बताया कि मैं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सहित संपूर्ण जिला प्रशासन का धन्यवाद  करता हूं और शीघ्र ही मेरे पिताजी स्वस्थ होंगे ऐसी में भगवान से कामना करता हूं।

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



Share:

Archive