Sagar News: सागर सिलवानी स्टेट हाइवे पर कार ने मारी बाइक को टक्कर, दो की मौत, एक गंभीर

Sagar News: सागर सिलवानी स्टेट हाइवे पर कार ने मारी बाइक को टक्कर, दो की मौत, एक गंभीर



तीनबत्ती न्यूज: 22 मई ,2024

सागर :  सागर जिले के जैसीनगर थान क्षेत्र के शोभापुर के पास सागर सिलवानी स्टेट हाघवे पर मंगलवार की रात एक एसयूवी ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि तीसरे की हालत गंभीर है। कार में सवार लोगों को भी चोटें आई हैं। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

MP : बीजेपी विधायक के पोते ने की खुदकुशी : सुसाइड नोट मिला

जानकारी के अनुसार सोमवार रात करीब पौने नौ बजे बंजरिया निवासी राजकुमार दुबे अपने भाई रामनरेश दुबे और भोले प्रजापति के साथ बाइक क्रमांक एमपी 38 एम 4236 से जैसीनगर से अपने गांव लौट रहे थे। तभी सागर से जैसीनगर की ओर जा रही काले रंग की स्कार्पियो क्रमांक एमपी 04 जेडओ 8777 ने बाइक को शोभापुर गांव के पास सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि एसयूवी और बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद स्कार्पियो सड़क किनारे उतर गई। हादसे में 40 वर्षीय रामनरेश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 40 वर्षीय भोले और 45 वर्षीय राजकुमार दुबे को गंभीर चोटें आई। 

रक्तदान जैसा सेवा का प्रकल्प अपनाना जीवन की सार्थकता है-पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ▪️जन्मदिन समारोह में पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह का रक्त से तुलादान

पता चलते ही घटना स्थल से कुछ ही दूर स्थित गांव से ग्रामीण और बाइक सवारों के स्वजन मौके पर पहुंच गए। घायलों को तुरंत ही 108 एंबुलेंस से पहले जैसीनगर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से रात में ही दोनों को सागर रेफर कर दिया गया। बुंदेलखंड मेडिकल कालेज में दोनों को भर्ती कराया गया, जहां भोले की इलाज के दौरान तड़के चार बजे मौत हो गई, जबकि राजकुमार दुबे के हाथ, पैर में फेक्चर हैं। उसकी हालत भी नाजुक बनी हुई है।

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

बुधवार सुबह रामनरेश और भोले के शव का पीएम कराने के बाद गांव ले जाया गया। वहीं सूचना मिलते ही रात में मौके पर जैसीनगर थाना पुलिस पहुंच गई थी। स्कार्पियो सिलवानी के जैन परिवार की बताई जा रही है। स्कार्पियो में सवार लोगों को भी हादसे में चोटें आई हैं। जिनका इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने कार और बाइक को जब्त कर लिया है। मामले में मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।

हादसों का हाइवे

सागर-सिलवानी स्टेट हाइवे क्रमांक 15 हादसों का हाइवे बन गया है। पिछले कुछ समय में लगातार यहां पर रेत के डंपरों के कारण सड़क हादसे में कई लोग जान गवां चुके हैं। जैसीनगर के आगे सिलवानी उदयपुरा से नर्मदा की रेत का परिवहन कर इसी रूट से सागर लाया जाता है। रेत से भरे डंपर तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए यहां से गुजरते हैं। अमूमन कम ट्राफिक दबाव वाली इस सड़क पर ग्रामीण भी बेपरवाह और असावधानी पूर्वक चलते हैं, यही कारण है कि यदाकदा तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में वह आ जाते हैं।


_____

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________


Share:

स्वर्णकार नारी शक्ति मंच सागर का समर कैंप 24 मई से

स्वर्णकार नारी शक्ति मंच सागर का समर कैंप 24 मई से


तीनबत्ती न्यूज : 21मई ,2024

सागर : विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी स्वर्णकार नारी शक्ति मंच सागर के बैनर तले सर्व स्वर्णकार समाज की सभी माता बहिनों एवम बेटियो हेतु पूर्णत निशुल्क चार दिवसीय समर कैंप का भव्य आयोजन दिनांक 24 मई से 27 मई 2024 तक किया जायेगा। जिसमें ईशा कुकिंग क्लासेस की संचालिका श्रीमती रोली सोनी आइस्क्रीम, केक, मोकटेल, साड़ी स्टाइल एवम टेबल मैनर्स का प्रशिक्षण पूर्णतः निशुल्क देगी। समर कैंप का आयोजन श्री देव धनुषधारी मन्दिर चकराघाट पर दोपहर तीन बजे से प्रारंभ होगा। उक्त निर्णय श्रीमती रोली सोनी, वर्षा सोनी, नैन्सी सोनी, रैना सोनी, रक्षा सोनी एवम मधु सोनी ने लिया।

_____

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



Share:

विधायक शैलेंद्र जैन ने रेल मंत्री से सागर से नागपुर के लिए सीधी ट्रेन चलाने की रखी मांग

विधायक शैलेंद्र जैन ने रेल मंत्री से सागर से नागपुर के लिए सीधी ट्रेन चलाने की रखी मांग



तीनबत्ती न्यूज : 21 मई,2024

सागर : उड़ीसा लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव के तहत रैमुना विधानसभा के प्रभारी व विधायक शैलेंद्र जैन इन दिनों भाजपा  के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुख्य आतिथ्य में महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक शैलेंद्र जैन शामिल हुए।

कार्यक्रम के दौरान विधायक जैन ने रेल मंत्री से चर्चा करते हुए सागर से नागपुर तक सीधी रेल सेवा शुरू करने की मांग की। विधायक जैन ने रेल मंत्री को बताया कि चिकित्सीय सुविधाओं का लाभ लेने के लिए बड़ी संख्या में सागर से नागपुर के लिए लोग जाते हैं, लेकिन सागर से सीधी ट्रेन की सुविधा नहीं होने के कारण उन्हें मजबूरन बसों का सहारा लेना पड़ता है। इससे लोगों को अधिक किराया भी देना पड़ता है। इसके साथ ही सागर से चुनिंदा बसों के संचालन से कई यात्रियों के लिए पहले सागर से जबलपुर जाना पड़ता है। फिर वहां से ट्रेन से नागपुर पहुंचते हैं। उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को बताया कि अगर सागर से सीधे नागपुर के लिए ट्रेन मिलेगी तो लोगों के रुपए के साथ समय की भी बचत होगी। रेल मंत्री ने आश्वासन दिया है कि इस प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। उन्होंने भोपाल से वाया सागर वंदे भारत ट्रेन शुरू करने के निर्णय पर उनका धन्यवाद दिया। इस दौरान विधानसभा प्रत्याशी गोविंद चंद दास सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं मातृ शक्ति उपस्थित थी।

मातृशक्ति चुनाव की दिशा बदल सकती है : जैन

 विधायक जैन ने कहा कि मातृशक्ति किसी भी चुनाव की दिशा बदल सकती है। वर्ष 2023 में मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में मातृशक्ति में अपना आशीर्वाद देकर भाजपा को पूर्ण बहुमत से विजय तिलक किया था। ठीक उसी तरह अब आप सभी माताओं और बहनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आशीर्वाद देकर विजयी बनाना है।

_____

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________

Share:

मल्टीडिसिप्लिनरी स्टडीज एंड रिसर्च में डॉ. हरीसिंह गौर केंद्रीय विवि वेस्ट जोन में शीर्ष तीन में ▪️देश के केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में छठी रैंक, आल इण्डिया में टॉप 30 में शामिल

मल्टीडिसिप्लिनरी स्टडीज एंड रिसर्च में डॉ. हरीसिंह गौर केंद्रीय विवि वेस्ट जोन में शीर्ष तीन में

▪️देश के केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में छठी रैंक, आल इण्डिया में टॉप 30 में शामिल



तीनबत्ती न्यूज : 21 मई,2024

सागर : डॉ . हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय, सागर ( Dr. Harisingh Gour Central University ,sagar ) को एक महत्त्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई है. देश भर के केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में हो रहे बहुअनुशासनिक शोध एवं अध्ययन (Multidisciplinary Studies and Research) में विश्वविद्यालय की छठवीं रैंकिंग है. जबकि वेस्ट जोन के विश्वविद्यालयों में तीसरी रैंकिंग है. साथ ही विश्वविद्यालय देश भर के बहुअनुशासनिक शोध एवं अध्ययन वाले टॉप 30 विश्वविद्यालयों में शामिल हो गया है. भारत की ख्यातिलब्ध अंग्रेजी पत्रिका ‘द वीक’ ( The Week) और प्रसिद्ध शोध संस्था ‘हंसा रिसर्च (Hansa Research ) के साझा सर्वे में यह रैंकिंग मिली है. इस सर्वे में देश भर के विभिन्न केन्द्रीय विश्वविद्यालय, राज्य विश्वविद्यालय एवं निजी विश्वविद्यालय शामिल करते हुए रैंकिंग का निर्धारण किया गया है. विश्वविद्यालय का पिछले वर्ष का स्कोर 374 था अब बढ़कर 414 हो गया है.


गौरतलब है कि हाल ही में विश्वविद्यालय को नैक द्वारा ए प्लस ग्रेड हासिल हुआ है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आलोक में विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में इंटरडिसिप्लिनरी, मल्टीडिसिप्लिनरी, एबिलिटी इन्हैंसमेंट, स्किल डेवलपमेंट आदि प्रश्नपत्र पाठ्यचर्या में शामिल किये गये हैं. यूजी-पीजी और शोध पाठ्यक्रमों में अन्तरानुशासनिकता और बहुअनुशासिकता को अनिवार्य रूप से सम्मिलित करते हुए प्रोजेक्ट, लघु शोध-प्रबंध और शोध कार्य कराये जा रहे हैं. विश्वविद्यालय में संचालित ओपन इलेक्टिव प्रश्न-पत्र की प्रकृति भी मल्टीडिसिप्लिनरी है. वर्तमान में विज्ञान, मानविकी एवं समाज विज्ञान विभाग के शिक्षक डीएसटी, आईसीएसएसआर, एसईआरबी जैसे राष्ट्रीय स्तर की संस्थाओं से प्रदत्त महत्त्वपूर्ण शोध परियोजनाओं पर कार्य कर रहे हैं जिनकी इंटरडिसिप्लिनरी और मल्टीडिसिप्लिनरी है. विश्वविद्यालय के समाज विज्ञान और विज्ञान संकाय जैसे जूलॉजी, बॉटनी, फिजिक्स आदि के विद्यार्थी और शिक्षक कोलैबोरेटिव रिसर्च एवं स्टडी में संलग्न हैं. विश्वविद्यालय में समाज विज्ञान शिक्षण अधिगम केन्द्रों के माध्यम से अनेक गतिविधियाँ संचालित हैं जिनकी प्रकृति बहुअनुशासनिक है. विश्वविद्यालय इन सभी विशेषताओं के कारण विश्वविद्यालय को यह उपलब्धि हासिल हुई है.


कुलपति ने दी बधाई

विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने विश्वविद्यालय की इस उपलब्धि के लिए सभी विद्यार्थियों, शोधार्थियों, शिक्षकों और अकादमिक उन्नयन में शामिल विश्वविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप संचालित है. हमने पाठ्य संरचना, अध्ययन-अध्यापन एवं शोध के स्तर पर हमने अभिनव कदम उठाये हैं. ज्ञान के _विभिन्न अनुशासनों को अध्ययन-अध्यापन की प्रकृति में और अधिक फ्लेक्सिबिल (लचीला) बनाया है ताकि विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों से ज्ञान का कोई भी क्षितिज अछूता न रहे. भाषाई और ज्ञान के विभिन्न अनुशासनों की  विविधता का संगम हमारे विश्वविद्यालय की पहचान है. विश्वविद्यालय के शिक्षक अलग-अलग भाषा और अनुशासनों में लगातार शोध आधारित पुस्तक लेखन का कार्य कर रहे हैं.  अकादमिक साझेदारी और कोलैबोरेटिव रिसर्च एंड स्टडी को बढ़ावा देने के लिए कई नई इकाईयां गठित की गई हैं जिनके माध्यम से इंटरडिसिप्लिनरी  और मल्टी डिसिप्लिनरी स्टडीज को बढ़ावा मिल रहा है. कई संस्थाओं के सर्वे में मिली अच्छी रैंकिंग इस बात का प्रमाण है कि हमारा विश्वविद्यालय लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है. वह दिन दूर नहीं जब हमारा विश्वविद्यालय नंबर वन रैंक हासिल करेगा।

_____

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________

Share:

Sagar news अवैध रेत से भरी तीन ट्राली एवं 35 ट्रॉली अवैध भंडारण की हुई रेत की जब्त

Sagar news अवैध रेत से भरी तीन ट्राली एवं 35 ट्रॉली अवैध भंडारण की हुई रेत की जब्त




तीनबत्ती न्यूज : 21 मई ,2024

सागर अवैध रूप से खनन माफिया पर कार्रवाई के निर्देश के बाद कलेक्टर दीपक आर्य के आदेशानुसार एसडीएम बीना श्री देवेंद्र प्रताप सिंह ने एसडीओपी बीना श्री प्रशांत सुमन, तहसीलदार श्री सुनील कुमार शर्मा, राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों के साथ कार्रवाई करते हुए कजरई से एक ट्रैक्टर ट्राली एवं मंडी बामोरा से दो ट्रैक्टर ट्रॉली रेत सहित जप्त की। कजरई ग्राम से 35 ट्राली अवैध रूप से भंडारण की हुई रेत को भी जप्त किया गया। एसडीएम श्री देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

_____

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________





   
Share:

रानी अवंती बाई लोधी विश्वविद्यालय सागर में पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रारंभ

रानी अवंती बाई लोधी विश्वविद्यालय सागर में पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रारंभ


तीनबत्ती न्यूज : 21 मई ,2024

सागररानी अवंती बाई लोधी विश्वविद्यालय (Rani AvantiBai State University Sagar ) की कुलसचिव श्रीमती शक्ति जैन ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए रानी अवंती बाई लोधी विश्वविद्यालय में शैक्षणिक विभागों / अध्ययन शालाओं में निम्नलिखित स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया कर रहा है। जिसमें प्रवेश हेतु विद्यार्थी एम.पी.आनलाईन प्रवेश समय सारणी द्वितीय चरण से सम्मिलित हो सकते है।
प्रवेश प्रक्रिया के विभिन्न चरणों की तिथियों एवं काउंसिलिंग का विवरण उच्च शिक्षा विभाग की वेबसाईट 
www.highereducation.mp.in   पर उपलब्ध हैं।

_____

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________





   


Share:

राजघाट बांध में पानी पर्याप्त , गर्मी में नागरिकों को पेयजल की चिंता करने की जरूरत नही : मेयर संगीता तिवारी ▪️महापौर ने MIC.सदस्यों के साथ किया निरीक्षण ,दिए निर्देश

राजघाट बांध में  पानी  पर्याप्त , गर्मी में नागरिकों को पेयजल की चिंता करने की जरूरत नही :  मेयर संगीता तिवारी

▪️महापौर ने MIC.सदस्यों के साथ किया  निरीक्षण ,दिए निर्देश




तीनबत्ती न्यूज : 21 ने ,2024
सागर
: ग्रीष्म ऋतु में राजघाट बांध से होने वाली पेयजल की आपूर्ति शहर में यथावत् बनी रहे इस दृष्टि से महापौर श्रीमति संगीता सुषील तिवारी, महापौर प्रतिनिधि सुषील तिवारी ने एम.आई.सी.सदस्यों एवं नगर निगम के अधिकारियों के साथ राजघाट बांध का निरीक्षण कर पानी का लिफ्ट करने हेतु बनाये गये फ्लोटिंग प्लेटफार्म सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर पेयजल की आपूर्ति यथावत् सुनिष्चित करने के निर्देश दिये।
महापौर ने कहा कि राजघाट बांध में अभी पर्याप्त पानी है इसलिये गर्मी में पेयजल की चिंता करने की आवष्यकता नहीं है, उन्होंने कहा कि पेयजल का अपव्यय न करने के लिये लोगों को जागरूक करें उसके बाद भी अगर कोई पेयजल का अपव्यय करता हुआ पाया जाये तो ऐसे लोगों के विरूद्व नल कनेक्षन को विच्छेद कर उनके विरूध्द चलानी कार्यवाही प्रारंभ की जाये।
निरीक्षण के दौरान महापौर एवं एम.आई.सी.सदस्यों को जानकारी देते हुये जलप्रदाय विभाग के इंजीनियर श्री रामाधार तिवारी ने बताया कि राजघाट बांध में माह जून 24 तक सुगमता से नागरिकों को पेयजल की सप्लाई की जा सकती है ।जिस हेतु राजघाट बांध में पानी उपलब्ध है वर्तमान स्थिति में बांध का जलस्तर 508.60 मीटर है, इसके बाद अगर जलस्तर कम होता है तो 100 एच.पी.के फ्लोटिंग पम्पों के माध्यम से पानी लिफ्ट करके सम्पबेल में डालकर फिल्टर प्लांट तक पानी को पहुॅचाया जायेगा, जिसके बाद पेयजल की आपूर्ति की जायेगी। श्री तिवारी ने बताया कि कभी-कभी तेज हवा- आंधी आने के कारण बिजली व्यवस्था में रुकावट आने या तकनीकी खराबी आ जाने के कारण नगर की पेयजल सप्लाई व्यवस्था प्रभावित हो जाती है। जिस कारण एक दिन के अंतराल के स्थान पर दो दिन के अंतराल से पेयजल की आपूर्ति करना पड़ती है, शेष दिनों में पेजयल की सप्लाई यथावत् की जा रही है। राजघाट बांध में पानी पर्याप्त है, बारिष होने तक पानी को लिफ्ट करके पेयजल की आपूर्ति की जाती रहेगी।


महापौर ने राजघाट बांध पर पेयजल आपूर्ति में लगे कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया

निरीक्षण के दौरान महापौर श्रीमति संगीता सुषील तिवारी, महापौर प्रतिनिधि श्री सुषील तिवारी ने शहर को जलापूर्ति करने हेतु 24 घंटे कार्य में लगे कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान महापौर ने कहा कि आप लोग पूरे शहर को सुगमता से पेयजल की आपूर्ति करने का कार्य कर रहे है यह सराहनीय है, पूरी परिषद आप सभी कर्मचारियों के साथ है आप लोगों की जो भी समस्यायें है उनका शीघ्र ही निराकरण किया जायेगा।  
पेयजल का अपव्यय रोकने हेतु चलाया जायेगा जागरूकता अभियान

निरीक्षण के दौरान महापौर  श्रीमति संगीता सुषील तिवारी ने कहा कि पेयजल अपव्यय होने की षिकायतें मेरे पास आती रहती है इसलिये मेरा सभी नागरिकों से अनुरोध है कि पेयजल का अपव्यय न करें गर्मी के मौसम को देखते हुये जितने पानी की आवष्यकता हो उतना ही उपयोग करें तथा नलों में टोंटी अवष्य लगायें। जल के अपव्यय को रोकने के लिये जागरूकता अभियान प्रारंभ किया जायेगा।
निरीक्षण के दौरान एम.आई.सी.सदस्य श्री विनोद तिवारी, जलप्रदाय सभापति श्रीमति संगीता शैलेष जैन, एम.आई.सी.सदस्य राजकुमार पटैल, पार्षद प्रतिनिधि श्री नरेष यादव, श्री रिषांक तिवारी, पार्षद प्रतिनिधि श्री सोमेष जड़िया, पार्षद प्रतिनिधि श्री पराग जैन, कार्यपालन यंत्री विजय दुबे, उपयंत्री रामाधार तिवारी, राहुल रैकवार, निगम सचिव श्री मुन्नालाल रैकवार, अकील खान, प्रकाष राजपूत, कोतुकेयसिंह केमिस्ट, टाटा प्रोजेक्ट से संजय मालाकर केमिस्ट , रोहित सेन,सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। 

______


Sagar News : जलकुम्भी में अज्ञात लोगों ने लगाई आग : लापरवाही वरतने पर, अश्वथइंफ्रा, स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट मैनेजर, पीएमसी के प्रोजेक्ट मैनेजर, सहित निगम कर्मियों पर जुर्माना ▪️झील किनारे पालतू कुत्तों को ना घुमाए

_____

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________
Share:

MP : बीजेपी विधायक के पोते ने की खुदकुशी : सुसाइड नोट मिला

MP : बीजेपी विधायक के पोते ने की खुदकुशी : सुसाइड नोट मिला



तीनबत्ती न्यूज : 21 मई , 2024

इंदौर : मध्यप्रदेश के इंदौर में बीजेपी विधायक हजारी लाल दांगी के पोते विकास दांगी ने खुदकुशी कर ली. उसने सल्फास की गोली खाकर जान दी है. वहीं इसको लेकर पुलिस ने कहा है कि शुरुआती जांच में यह लव अफेयर का मामला लग रहा है. युवक का शव उसके किराये के फ्लैट में मिला है और पुलिस उसकी जांच कर रही है.

रक्तदान जैसा सेवा का प्रकल्प अपनाना जीवन की सार्थकता है-पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ▪️जन्मदिन समारोह में पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह का रक्त से तुलादान

मध्य प्रदेश के इंदौर में बीजेपी विधायक के पोते ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली है. पुलिस ने बताया कि विधायक के 21 साल के पोते ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस को आशंका है कि युवक ने प्रेम प्रसंग के कारण यह कदम उठाया है. हालांकि पुलिस इस हाई प्रोफाइल मामले की जांच में जुटी हुई है. हजारी लाल राजगढ़ जिले के खिलचीपुर से बीजेपी के विधायक है। 

BJP विधायक प्रदीप लारिया ने एक बार फिर अवैध शराब बिक्री का मुद्दा उठाया : एसपी को लिखा पत्र

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आलोक कुमार शर्मा ने बताया कि खिलचीपुर (राजगढ़) के विधायक हजारी लाल दांगी के पोते विकास दांगी ने सोमवार रात यहां गांधी नगर इलाके में एक किराए के आवास पर 'सल्फास' खाकर आत्महत्या कर ली. 

SAGAR News : डाक्टर की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

उन्होंने कहा, 'विकास ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट छोड़ा था जिसमें उसने कथित तौर पर लिखा है कि अपनी मौत के लिए वह खुद जिम्मेदार है.' अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर मिले कुछ सुरागों के आधार पर पुलिस को संदेह है कि व्यक्ति ने प्रेम प्रसंग के कारण आत्महत्या की है.

MP NEWS: सड़क पर गिरे पेड़ को हटाने के दौरान घायल ASI की मौत: हटाते समय सिर पर गिरा था पेड़

हालांकि इस मामले में पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. गांधी नगर पुलिस थाना प्रभारी अनिल यादव ने बताया कि विकास दांगी इंदौर में किराए के मकान में रहकर एक स्थानीय कॉलेज से एलएलबी का कोर्स कर रहा था.अधिकारी ने कहा, 'विकास के एक दोस्त ने सोमवार रात उसे फोन किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया, बाद में जब मकान मालिक मौके पर गया, तो उसने विकास को मृत पाया.' उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम हो चुका है और जांच चल रही है.

______


Sagar News : जलकुम्भी में अज्ञात लोगों ने लगाई आग : लापरवाही वरतने पर, अश्वथइंफ्रा, स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट मैनेजर, पीएमसी के प्रोजेक्ट मैनेजर, सहित निगम कर्मियों पर जुर्माना ▪️झील किनारे पालतू कुत्तों को ना घुमाए

_____

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________





Share:

Archive