
Sagar News: सागर सिलवानी स्टेट हाइवे पर कार ने मारी बाइक को टक्कर, दो की मौत, एक गंभीरतीनबत्ती न्यूज: 22 मई ,2024सागर : सागर जिले के जैसीनगर थान क्षेत्र के शोभापुर के पास सागर सिलवानी स्टेट हाघवे पर मंगलवार की रात एक एसयूवी ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि तीसरे की हालत गंभीर है। कार में सवार लोगों को भी चोटें आई हैं। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।MP : बीजेपी विधायक...