Canara Bank : EOW जबलपुर ने कैनरा बैंक में तीन करोड़ के घोटाले में मेनेजर सहित चार पर की FIR : फर्जी कंपनी बनाकर रिश्तेदारों को बांटे करोड़ो रुपए

Canara Bank : EOW जबलपुर ने कैनरा बैंक में तीन करोड़ के घोटाले में मेनेजर सहित चार पर की FIR : फर्जी कंपनी बनाकर रिश्तेदारों को बांटे करोड़ो रुपए 



तीनबत्ती न्यूज : 17 मई,2024

जबलपुर: नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव स्थित केनरा बैंक के चार अधिकारियों ने मिलकर बोगस फर्म के नाम पर ऋण स्वीकृत किए। यह राशि अपने स्वजन और नजदीकियों के बैंक खाते में स्थानांतरित कर लिया। फर्जीवाड़ा कर लाखों रुपये की हेराफेरी की। प्रारंभिक गड़बड़ी पकड़े जाने पर केनरा बैंक के जबलपुर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक जनरल मैनेजर गणेश चंद्र सरकार ने आर्थिक अपराध अन्वेषण प्रकोष्ठ-ईओडब्ल्यू में की।

Video : पूर्व मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया के बेटे का शराब दुकान पर मारपीट का वीडियो वायरल : घटना सीसीटीवी में कैद

ईओडब्ल्यू में उपपुलिस अधीक्षक एवी सिंह ने अनुसंधान किया तो बैंक की गोटेगांव शाखा में दो करोड़ 97 लाख रुपये का घोटाला मिला। यह राशि बैंक शाखा में पदस्थ तत्कालीन चार अधिकारियों ने गबन की थी। ईओडब्ल्यू ने आर्थिक अनियमितता पर बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक मनीराज पटेल (निवासी गोरबी प्रोजेक्ट, एनसीएल, सिंगरौली), प्रबंधक गिरीश कुंभारे (निवासी पंचरत्न अपार्टमेंट, शिवमंगल नगर, इंदौर), परिवीक्षा अधिकारी राहुल लोखारे (निवासी सर्वधर्म सी सेक्टर, कोलार रोड, भोपाल हुजूर) और सुनील कुमार दुबे (निवासी जयराम गली, उत्तम पुरा, मुरैना) को आरोपी  बनाया है। आरोपित के विरुद्ध धोखाधड़ी एवं अन्य धाराओं के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया है। यह घोटाला चारों अधिकारियों ने मिलकर वित्तीय वर्ष 2020-21 में ऋण स्वीकृति और वितरण के दौरान किया है।

Harda News: डीईओ और मतदान केंद्र की सेक्टर प्रभारी भी निलंबित ▪️ मतदान कक्ष में नाबलिग पोते के साथ पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल के फोटो खिंचवाने और वीडियो बनवाने का मामला।

डिफाल्टर और फर्जी निकली कंपनिया

केनरा बैंक के चारों ही अधिकारी 2020-21 में स्वीकृति और वितरण उधम एंटरप्राइजेज को कर दिया। जबकि जांच में यह कंपनी डिफाल्टर निकली। इतना ही नहीं बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों ने जब मौके पर जाकर जांच की तो इस नाम की कोई भी कंपनी नहीं मिली। इसी तरह से मेसर्स पटेल ट्रेडर्स मामले में भी यही हुआ। कुल मिलाकर दोनों ही कंपनियों के नाम पर करोड रुपए दिए गए लेकिन मौके पर इस नाम की कोई भी कंपनी नहीं थी।

Sagar News : जलकुम्भी में अज्ञात लोगों ने लगाई आग : लापरवाही वरतने पर, अश्वथइंफ्रा, स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट मैनेजर, पीएमसी के प्रोजेक्ट मैनेजर, सहित निगम कर्मियों पर जुर्माना ▪️झील किनारे पालतू कुत्तों को ना घुमाए

_____

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________





Share:

Video : पूर्व मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया के बेटे का शराब दुकान पर मारपीट का वीडियो वायरल : घटना सीसीटीवी में कैद

Video : पूर्व मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया के बेटे का शराब दुकान पर मारपीट का वीडियो वायरल : घटना सीसीटीवी में कैद


Dr Ramkrishna kusmariya's Son 

तीनबत्ती न्यूज : 18 मई ,2024

दमोह : मध्य प्रदेश के दमोह जिले भाजपा नेता  और पूर्व मंत्री डा रामकृष्ण कुसमरिया के पुत्र की दबंगई से जुड़ा मामला सामने आया है। आरोप है कि शराब के नशे में धुत भाजपा नेता ( BJP Leader ) के पुत्र द्वारा ये गुंडागर्दी की गई है। यहां युवक के साथ अपशब्दों का इस्तेमाल करने के साथ साथ मारपीट की गई है। फिलहाल, इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया ( Video Viral ) पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो की  www.teenbattinews.com  पुष्टि नहीं करता है। 

_____________

देखे : वायरल वीडियो:

_______________

Harda News: डीईओ और मतदान केंद्र की सेक्टर प्रभारी भी निलंबित ▪️ मतदान कक्ष में नाबलिग पोते के साथ पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल के फोटो खिंचवाने और वीडियो बनवाने का मामला।

शराब दुकान पर रात में किया हंगामा 

पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया के बेटे रामू कुसमरिया का वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में रामू शराब दुकान में उत्पात मचाते नजर आ रहे है। इस मामले में शराब दुकान संचालक ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है। मामला कल रात यानी शुक्रवार की रात का है जब पूर्व मंत्री के बेटे रामु कुसमरिया देहात थानां की नरसिहगढ़ पुलिस चौकी के तहत आने वाली चंपत पिपरिया शराब दुकान में उत्पात करते सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। 

Sagar News : जलकुम्भी में अज्ञात लोगों ने लगाई आग : लापरवाही वरतने पर, अश्वथइंफ्रा, स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट मैनेजर, पीएमसी के प्रोजेक्ट मैनेजर, सहित निगम कर्मियों पर जुर्माना ▪️झील किनारे पालतू कुत्तों को ना घुमाए

रामू रात में चंपत पिपरिया शराब दुकान में अपने साथियों के साथ पहुंचे और उन्होंने पहले गाली गलौच की और फिर शराब दुकान का गेट खुलवाकर वो दुकान के अंदर गए जहां गद्दीदार की कुर्सी पर बैठकर वो दुकान चलाने की बात करते रहे, इस बीच कुछ शराब के ग्राहक भी आये जिनसे भी रामू ने बातचीत की। इसी बीच बाहर खड़े रामू के साथियो ने देखा कि शराब दुकान का एक कर्मचारी मोबाइल से वीडियो बना रहा है तो उसने रामू को बताया जिस पर गुस्साए कुसमरिया दुकान का गेट खोलकर बाहर आये और फिर वीडियो बनाने वाले कर्मचारी के साथ उन्होंने मारपीट की। इतना ही नही एक वीडियो में साफ दिख रहा है कि रामू ने एक कांच की बॉटल फोड़ी और फिर कर्मचारी को धमकाया गालिया भी दी। ये सब शराब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, ये कैमरे साउंड वाले केमरे हैं लिहाजा शराब दुकान के अंदर और बाहर वीडियो के साथ पूरा ऑडियो भी रिकार्ड हुआ है।

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

सीसीटीवी फुटेज की जांच करेगी पुलिस

नरसिंहगढ़ चौकी प्रभारी प्रसीता कुर्मी के अनुसार, शराब दुकान के कर्मचारियों की ओर से एक आवेदन दिया गया है। आवेदन में बताया गया है कि रामू कुसमरिया शराब दुकान पर पहुंचे और उन्होंने शराब मांगी। उसके बाद वह गुस्से में आ गए। उन्होंने शराब की एक बोतल फोड़ दी। शराब मुफ्त में मांगी थी या पैसे देकर इसका उल्लेख आवेदन में नहीं है। आवेदन रात में ही ले लिया गया था। अब उसकी जांच की जा रही है। शराब दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज लिए जा रहे हैं। इनकी जांच की जाएगी।

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

मोहन यादव सरकार में बने  पिछड़ावर्ग  आयोग के अध्यक्ष

प्रदेश की राजनीति में खासा दखल रखने वाले डॉ रामकृष्ण कुसमरिया मौज़ूदा दौर में भाजपा के सबसे उम्र दराज नेता है।  81 साल के कुसमरिया पांच बार सांसद चार बार विधायक , शिवराज सरकार में कृषि मंत्री रहने के साथ बून्देलखण्ड विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रह चुके हैं। डॉ मोहन यादव ने मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद सबसे पहली नियुक्ति राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष के डॉ रामकृष्ण कुसमरिया की करी थी। 

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



Share:

Harda News: डीईओ और मतदान केंद्र की सेक्टर प्रभारी भी निलंबित ▪️ मतदान कक्ष में नाबलिग पोते के साथ पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल के फोटो खिंचवाने और वीडियो बनवाने का मामला।

Harda News:  डीईओ और मतदान केंद्र की सेक्टर प्रभारी भी निलंबित

▪️ मतदान कक्ष में नाबलिग पोते के साथ पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल के फोटो खिंचवाने और वीडियो बनवाने का मामला।


तीनबत्ती न्यूज : 18 मई,2024

हरदा। लोकसभा चुनाव के दौरान 7 मई को मतदान के दिन मतदान कक्ष के अंदर नाबालिग पोते के साथ पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल द्वारा फोटो खिंचवाने और वीडियो बनवाने के मामले में शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी ( DEO ) व मतदान केंद्र क्रमांक 107 की सेक्टर प्रभारी पीएम सिंह को निलंबित कर दिया गया।

Sagar News : जलकुम्भी में अज्ञात लोगों ने लगाई आग : लापरवाही वरतने पर, अश्वथइंफ्रा, स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट मैनेजर, पीएमसी के प्रोजेक्ट मैनेजर, सहित निगम कर्मियों पर जुर्माना ▪️झील किनारे पालतू कुत्तों को ना घुमाए

लोक अधिनियम के प्रावधानों के उल्लंघन की शिकायत के बाद यह कार्रवाई हुई। इसके पहले इसी मामले में पीठासीन अधिकारी को भी निलंबित कर दिया गया था। सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने सेक्टर प्रभारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए वरिष्ठ कार्यालय को पत्र लिखा था। उसके बाद अब जिला शिक्षा अधिकारी एवं मतदान केंद्र पॉलिटेक्निक क्रमांक 107 की सेक्टर प्रभारी पर कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया गया है।

यह भी पढ़े : MP LS Election: पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक कमल पटेल और कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद पर FIR : बीएलओ सस्पेंड, अन्य पर होगी कार्यवाई ▪️पोते और बेटे के साथ पोलिंग बूथ के अंदर वोट डालने गए थे

यह है मामला

पुलिस कोतवाली हरदा में रविवार को सहायक रिटर्निग अधिकारी की ओर से प्राप्त पत्र के आधार पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 128, 130, 131 बी. तथा भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल एवं अन्य तीन व्यक्तियों के विरुद्ध 12 मई को एफआईआर दर्ज की थी। शासकीय पालिटेक्निक कालेज स्थित मतदान केंद्र में कमल पटेल के साथ एक नाबालिग पोते ने भी प्रवेश किया था। अन्य व्यक्तियों ने कमल पटेल की मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की थी।

MP : जिला पंचायत सदस्य ने नाबालिग बेटे से डलवाया वोट : वीडियो हुआ वायरल ▪️पीठासीन अधिकारी सहित पूरी पोलिंग पार्टी सस्पेंड :हवलदार लाइन अटैच

इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर आदित्य सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए चुनाव आयुक्त को प्रपोजल भेजा गया था अनियमित पाए जाने पर जिला शिक्षा अधिकारी एवं सेक्टर प्रभारियों को निलंबित कर दिया गया है।

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



Share:

Sagar News : जलकुम्भी में अज्ञात लोगों ने लगाई आग : लापरवाही वरतने पर, अश्वथइंफ्रा, स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट मैनेजर, पीएमसी के प्रोजेक्ट मैनेजर, सहित निगम कर्मियों पर जुर्माना ▪️झील किनारे पालतू कुत्तों को ना घुमाए

Sagar News : जलकुम्भी में अज्ञात लोगों ने लगाई आग : लापरवाही वरतने पर, अश्वथइंफ्रा, स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट मैनेजर, पीएमसी के प्रोजेक्ट मैनेजर, सहित निगम कर्मियों पर जुर्माना

 ▪️झील किनारे पालतू कुत्तों को ना घुमाए




तीनबत्ती न्यूज : 18 मई ,2024

सागर : शहर और लाखा बंजारा झील की साफ-सफाई और स्वच्छता व्यवस्था को प्रभावित करने वालों पर सख्त कार्यवाही होगी जिसमें किसी भी प्रकार की रियायत नहीं बरती जायेगी। इसलिए निगमायुक्त श्री राजकुमार खत्री ने लाखा बंजारा झील किनारे सूख रही जलकुम्भी के ढेर में अज्ञात लोगों द्वारा आग लगाई गई लेकिन अगर सही तरीके से इसकी मॉनिटरिंग होती तो शायद यह नहीं हो होता इससे जाहिर होता है कि कार्य में लापरवाही बरती गई इसलिए लापरवाही बरतते पाए जाने पर चाहे आम आदमी हो या निगम के अधिकारी कर्मचारी किसी के साथ भी रियायत नहीं बरती जाएगी और उन पर भी चालानी कार्रवाई की जाएगी ।

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने


 इनके हुए चालान

ऐसा ही कुछ हुआ जब शनिवार को प्रातः लाखा बंजारा झील पहुंचकर निगमायुक्त ने झील से जलकुंभी निकालने के कार्य का निरीक्षण किया और पाया कि तालाब किनारे सूखी जलकुंभी पड़ी थी जिस पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगाई गई थी , इस घटना को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री ने स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री पुष्पेंद्र द्विवेदी पर 1000 रूपये, पीएमसी के एक्सपर्ट युक्तान्स श्रीवास्तव पर 1000 रूपये एवं झील पुनर्विकास ठेकेदार एजेंसी अस्वत इंफ्रा पर 5000 रूपये,  तालाब सफाई प्रभारी राजू रैकवार पर ₹500 और सफाई दरोगा पर ₹500 रुपया का जुर्माना किया। इस प्रकार कुल ₹8000 की चालानी कार्रवाई करवाई ताकि आगे से किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो और तालाब की सफाई बनी रहे और सभी जिम्मेदार अपने कार्य के प्रति सजग रहें है। 

SAGAR News : स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने स्पार्क इनक्यूबेशन सेंटर की मैनेजमेंट एजेंसी को किया टर्मिनेट ▪️बुंदेलखंड अंचल के युवाओं को नही जोड़ सकी नए स्टार्टअप्स से

 झील किनारे पालतू कुत्तों को ना घुमाए


निगम आयुक्त  राजकुमार खत्री द्वारा झील की सफाई का निरीक्षण किया जा रहा था तभी  एक व्यक्ति अपने पालतू कुत्ते को लेकर झील किनारे घुमाते पाया गया तो उन्होंने उस व्यक्ति को समझाई दी कि वह झील किनारे पालतू जानवरों को ना घूमाये क्योंकि वह गंदगी करते हैं इसलिए दोबारा ऐसी गलती पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी। 
SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

झील की सफाई पर कैमरा के माध्यम से रखी जाएगी नजर

--झील के किनारे सफाई और स्वच्छता बनी रहे साथ ही सुरक्षा की दृस्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। जिनके माध्यम से झील को गंदा करने वालों पर नजर रखी जाएगी और गंदगी करते पाए जाने पर या झील को किसी भी प्रकार का नुक्सान पहुंचाने वालों पर  चालानी करवाई की जाएगी। 

SAGAR News : शर्तों का उल्लंघन करने पर स्टोन क्रेशर को किया गया सील

निगमायुक्त की अपील  

यह शहर हम सब का है और इसे साफ-स्वच्छा बनाकर स्वच्छ सर्वेक्षण में अब्बल बनाना हम सब की जिम्मेदारी है इसलिए शहर का प्रत्येक नागरिक और निगम प्रशासन सहित सभी जिम्मेदार लोग मिलकर सजगता से अपनी जिम्मेदारी निभायें और सागर को स्वच्छता में अग्रणी बनायें।

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________


Share:

Blood Donation : शिविर के पहले दिन 329 ने किया रक्तदान, पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने आभार जताया ▪️अब तक कुल 9703 यूनिट एकत्र हुआ, इससे 29,109 को संभव हुआ जीवनदान

Blood Donation : शिविर के पहले दिन 329 ने किया रक्तदान, पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने आभार जताया

▪️अब तक कुल 9703 यूनिट एकत्र हुआ, इससे 29,109 को संभव हुआ जीवनदान





Blood donation camp on Bhupendra Singh's birthday

तीनबत्ती न्यूज : 17 मई,2024

सागर। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह के जन्मदिवस की पूर्व वेला में आयोजित हुए तीन दिवसीय वृहद रक्तदान शिविर के पहले दिन 329 ने रक्तदान कर मानव सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। श्री भूपेन्द्र सिंह ने प्रथम दिन रक्तदान करने पहुंचे सभी रक्तदाताओं का हृदय से आभार और धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा है कि दूसरों को जीवन दान देने का यह योगदान करके आप सभी ने अपने जीवन की सार्थकता को भी सिद्ध किया है।



उल्लेखनीय है कि पूर्व गृहमंत्री खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित रक्तदान शिविर की यह परंपरा नौ वर्षों से जारी है। कोविड काल के दौरान ही ये रक्तदान शिविर आयोजित नहीं हो सके। नौवें वर्ष के प्रथम दिवस तक इन रक्तदान शिविरों से कुल 9703 हजार यूनिट रक्त एकत्र हुआ है जिनसे औसतन 29,109   मानव जीवन बचाए जाने में योगदान संभव हो सका। ज्ञातव्य हो कि एक बार किए गए रक्तदान के विभिन्न हिस्सों से तीन व्यक्तियों की जीवन रक्षा में सहयोग मिलता है।




महापौर ने किया परिवार के साथ रक्तदान

 सागर के दीपाली होटल परिसर में आयोजित तीन दिवसीय रक्तदान शिविर के पहले दिन प्रातः 9 बजे सागर की प्रथम नागरिक महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ पहुंची और सभी ने रक्तदान करके शिविर का शुभारंभ किया। महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी के पुत्र सूर्यांश, पुत्रवधू प्रीति, भतीजे रिशांक तिवारी ने विक्ट्री साइन के साथ रक्तदान किया। उनके साथ ही विभिन्न वार्डों के कई पार्षद अपने समर्थकों के साथ रक्तदान के लिए शिविर स्थल पहुंचे। इसके कुछ देर बाद ही खुरई, मालथौन, बांदरी, रजवांस, तेंदूखेड़ा, खिमलासा और खुरई विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों से पूर्व मंत्री श्री सिंह के आह्वान पर रक्तदान के लिए उत्साहित लोग पहुंचने लगे। विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्यों, महिलाओं ने भी रक्तदान किया।



रक्तदान शिविर स्थल पर जिला ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. महेश जैन के नेतृत्व में रक्त संग्रहण के लिए प्रशिक्षित चिकित्सकीय स्टाफ, ब्लड ट्रांसपोर्टेशन वाहन उपस्थित रहे। रक्तदान में रिकार्ड बना चुके सागर के सरदार सुखजीत सिंह आहलूवालिया, रक्तवीर समीर जैन, राजेश पंडित जैसे स्वयंसेवी भी पहुंचे और रक्त वीरों का प्रोत्साहन किया। वरिष्ठ नेताओं स्वयंसेवियों ने रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र सौंपे। 


ये रहे मोजूद
वरिष्ठ भाजपा नेता डा सुशील तिवारी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती संध्या भार्गव, लखन सिंह, अशोक सिंह, सतेंद्र सिंह, रिशांक तिवारी, सिरनाम सिंह तोमर अटा, मालथौन भाजपा मंडल अध्यक्ष रामकुमार बघेल, देवेन्द्र सिंह बुंदेला मालथौन, पार्षद नरेश यादव काशीराम अहिरवार टेलर मास्टर, जिला महिला मोर्चा महामंत्री श्रीमती नेहा जैन, मंडल अध्यक्ष श्रीमती मीरा चौबे, पार्षद नईम खान, रामू ठेकेदार, राजकुमार पटेल बागराज, शैलेश जैन वृंदावन वार्ड, रत्नेश जाटव, मनोज चौरसिया , प्रज्जवल भारद्वाज, पुरव्याऊ पार्षद प्रतिनिधि अमन चौरसिया, पार्षद सूरज घोसी, पार्षद राजकुमार पटेल, गोलू राय मालथौन, राजकुमार अहिरवार, पूर्व खुरई मंडल अध्यक्ष संजय समैया बाबा , राजपाल सिंह राजपूत, हरिशंकर कुशवाहा, पुष्पेन्द्र सिंह, हेमंत ठाकुर, धर्मेंद्र पटेल लुहर्रा, नवीन भट्ट, संतोष दुबे, मनोज शुक्ला, लक्ष्मण सिंह सहित अनेक पदाधिकारी,नेता, कार्यकर्ता शिविर स्थल पर उपस्थित रहे।
Share:

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने



LokayuktaRaid   | lokayukta
BribeNews   : Niwari News

तीनबत्ती न्यूज : 17 मई,2024

निवाड़ी :  निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बमरौली ग्राम में पदस्थ सहायक सचिव महीपत यादव को सागर लोकायुक्त की टीम ने पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। टैंक निर्माण के भुगतान के एवज में रिश्वत मांगी गई थी। पीड़ित पहले 10 हजार रु0ये दे चुका था।  

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

पूरा मामला ग्राम पंचायत बमरौली का है जहाँ विदेश यादव ने ग्राम पंचायत में परकुलेशन टैंक निर्माण का आवेदन दिया था, जो मंजूर होकर काम शुरू हो गया। जिसके भुगतान को लेकर ग्राम पंचायत में पदस्थ सहायक रोजगार सचिव महीपत सिंह यादव ने दस हजार रुपए की रिश्वत की माग की थी, और कहा था भुगतान तभी होगा जब दस हजार रुपए मिल जायेगे। उसके एवज में फरियादी दस हजार रुपए दे चुका था। लेकिन उससे और दस हजार रुपए की मांग की जा रही थी। जिसकी शिकायत फरियादी विदेश यादव ने सागर लोकायुक्त पुलिस में की थी ।

SAGAR : पुलिस ने 04 कटरबाज / चाकूबाज किया गिरफ्तार : दुकानदार से शराब पीने मांगे थे पैसे मारा था चाकू

लोकायुक्त पुलिस सागर ने शिकायत की जांच के बाद आज शुक्रवार को  लोकायुक्त पुलिस सागर की टीम ने फरियादी के बताए हुए स्थान ओरछा रोड पर महिपत यादव के मकान पर दविश दी और उसे पाच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त पुलिस की ट्रैप टीम में  डीएसपी मंजू सिंह, इंस्पेक्टर के पी एस वेन और इंस्पेक्टर अभिषेक वर्मा और अन्य स्टाफ शामिल रहा।

SAGAR News : स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने स्पार्क इनक्यूबेशन सेंटर की मैनेजमेंट एजेंसी को किया टर्मिनेट ▪️बुंदेलखंड अंचल के युवाओं को नही जोड़ सकी नए स्टार्टअप्स से

पहले 10 हजार रुपए दे चुका था ग्रामीण

इसके एवज में फरियादी दस हजार रुपए दे चुका था, लेकिन उससे और दस हजार रुपए की मांग की जा रही थी। जिसकी शिकायत फरियादी विदेश यादव ने सागर लोकायुक्त पुलिस में की थी। आज लोकयुक्त पुलिस सागर की टीम ने फरियादी के बताए हुए स्थान ओरछा रोड पर महिपत यादव के मकान पर दबिश दी। उसे पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________
Share:

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार


SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल

▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार





तीनबत्ती न्यूज : 17 मई ,2024

सागर ।  सागर जिले के मालथौन थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर तेज रफ्तार से आ रही  फार्च्यूनर कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी, दुर्घटना में कार सवार पति पत्नी और एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है ।घटना में  फार्च्यूनर कार के अगले हिस्से के  परखच्चे उड़ गए।


थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि  मालथौन थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 44 की है। जहां बरोदिया कलां वायपास रोड पर होटल राजविराज के पास साइड में खड़े ट्रक के पीछे कार क्रमांक सीजी 16 एन 0023  जा घुसी । दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है । सूचना मिलने पर  मौके पर पहुँची पुलिस ने बड़ी मसक्कत के बाद कार में सवार दंपती पति पत्नी संपत सहारन और सविता सहारन को मृत अवस्था मे बाहर निकाला । जबकि कार में मौजूद दो बच्चों को मालथौन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया था। 


जहां इलाज के दौरान एकता सहारन की मौत हो गई। शनि को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह दांगी ने बताया कि मृतक दंपति बच्चों सहित रायपुर से हरियाणा जा रहे थे। दुर्घटना ग्रस्त कार में मिले परिचय पत्र से मृतकों की पहचान की गई है। मृतक सम्मत सहारन  नेशनल मीडिया फाउण्डेशन, नई दिल्ली मीडिया से जुड़ा व्यक्ति बताया गया है । फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है ।

यह मीडिया कार्ड मिला, मर्तक के पास से
________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________




Share:

SAGAR : पुलिस ने 04 कटरबाज / चाकूबाज किया गिरफ्तार : दुकानदार से शराब पीने मांगे थे पैसे मारा था चाकू

SAGAR : पुलिस ने 04 कटरबाज / चाकूबाज किया गिरफ्तार : दुकानदार से शराब पीने मांगे थे पैसे मारा था चाकू



तीनबत्ती न्यूज : 17 मई ,2024

सागर : सागर जिले की मोतीनगर थाना पुलिस ने चार कटरबाज और चकुबाज पकड़े है। इन बदमाशो ने एक दुकानदार से शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर मारपीट की थी और  चाकू मारकर घायल कर दिया था। 

पुलिस के मुताबिक राजेश पिता कंछेदी लाल जैन उम्र 42सा ल निवासी मोतीनगर वार्ड नाचनदास गली सागर ने रिपोर्ट कराई कि दिनांक 16.05.24 के रात करीब 09.30 बजे की बात है मैं और नरेन्द्र कुमार जैन रंगरेज मस्जिद के पास केशवगंज वार्ड दुकान पर बैठे थे । तभी देवांश उर्फ छोटू सोनी, अक्कू उर्फ आकाश सोनी, सनी उर्फ सनिल सोनी एवं सत्यम तिवारी मेरी दुकान पर आये और अक्कू उर्फ आकाश सोनी ने सिगरेट पीने के लिए एवं शराब पीने के लिए मुझसे 500/ रूपये मांगे। मैने पैसे देने से मना किया तो चारो लोग मुझे माँ बहिन की गंदी गंदी गालिया देने लगे मैने गाली देने से मना किया तो अक्कू उर्फ आकाश सोनी ने मेरी कालर पकडकर दुकान के बाहर निकाला और अक्कू उर्फ आकाश सोनी ने मुझे चाकू से मारपीट किया। जिससे मुझे सिर मे दाहिने कान के ऊपर पीठ में वाएँ कंधे में दोनो हाथ की उंगलियों में चोटे आयी कटकर खून निकलने लगा नरेन्द्र कुमार जैन ने बीच बचाव किया तो सत्यम तिवारी ने चाकू मारा जो नरेन्द्र जैन को वाएँ जाँघ में लगा कटकर खून निकलने लगा । छोटू उर्फ देवांश सोनी और सनिल सोनी ने लात घूँसो से मारपीट किये जिससे मुझे एवं नरेन्द्र जैन को शरीर में मूंदी चोटे आयी है।  घटना के समय नरेश ताम्रकार, लल्लू जैन थे । जिन्होने घटना देखी सुनी बीच बचाव किया है। जाते जाते चारो लोग कह रहे थे। कि किसी को फोन करके बताया और थाना रिपोर्ट करने गये तो जान से खत्म कर देगे। की धमकी देते हुये भाग गये। राजेश और  नरेन्द्र कुमार जैन की रिपोर्ट पर धारा 294, 323, और 324,327,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस ने साईबर विजीलेंस की मदद से आरोपीगण 01. सत्यम उर्फ सत्यनारायण पिता स्व कृष्ण तिवारी उम्र 21 साल नि० पुरव्याउ टोरी सागर 02. छोटू उर्फ देवांश पिता स्व सुनील सोनी उम्र 23 साल नि० पंतनगर वार्ड सागर 03. शनि उर्फ सनिल पिता स्व. माधव सोनी उम्र 21 साल नि० विवेकानंद वार्ड सागर 04. अक्कू उर्फ आकाश पिता जगदीश सोनी उम्र 24 साल नि० गोपाल मंदिर के पास लक्ष्मीपुरा सागर को तलास कर पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई । जिसने अपना जुर्म स्वीकार किया जो घटना में प्रयुक्त चाकू डण्डा की जप्ती की जाकर आरोपी उक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर, सउनि सोहन मरावी . प्रआर  जानकी रमण मिश्रा  प्रआर प्रमोद बागरी प्रआर अनिल प्रभाकर प्रआर  परमलाल , प्रआर अमर तिवारी सायबर शाखा सागर . आर  पवन कुमार आर  प्रेम कुमार . आर  मंजीत सिंह. आरषि पाठक है

। ________


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



Share:

Archive