Central Jail Sagar : जिला न्यायाधीश ने किया केंद्रीय जेल का निरीक्षण : केदियो को मिलने वाली सुविधाओं को देखा

Central Jail Sagar : जिला  न्यायाधीश ने किया केंद्रीय जेल का निरीक्षण : केदियो को मिलने वाली सुविधाओं को देखा



तीनबत्ती न्यूज : 16 मई,2024

सागर : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार आज प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री एम.के. शर्मा द्वारा केंद्रीय जेल, सागर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान  प्रधान जिला न्यायाधीश ने केंद्रीय जेल के विभिन्न बैरक में निरुद्ध बंदीगण के रहन-सहन, खान-पान, साफ-सफाई, स्वास्थ्य, विधिक सहायता आदि विषयों के बारे में जानकारी प्राप्त की । उन्होंने महिला बैरक का भी निरीक्षण कर निरुद्ध महिला बंदियों को उन्हें मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने जेल में स्थापित रसोई घर, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष, डिस्पेंसरी आदि का भी निरीक्षण किया ।

इस अवसर पर  प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त बंदीजनों से मुलाकात कर चिकित्सीय उपचार के संबंध में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान जिला न्यायाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सागर श्री अजय सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री के.पी. सिंह , जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री योगेश बंसल, केंद्रीय जेल अधीक्षक श्री महेंद्र सिंह परिहार, जेलर श्री राणाजी, चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्री राजेश बिदोलिया एवम जेल स्टाफ उपस्थित रहा।
________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________




Share:

Dhamoni vale baba : धमोनी वाले बाबा का तीन दिवसीय उर्स 17 मई से संदली चादर के साथ होगा शुरू

Dhamoni vale baba : धमोनी वाले बाबा का तीन दिवसीय उर्स 17 मई से संदली चादर के साथ होगा शुरू



तीनबत्ती न्यूज : 16 मई,2024

सागर : सर्वधर्म, कौमी एकता के प्रतीक हजरत सैयद मो.इश्हाक वली शामी उर्फ बाबा बालजती शाह रह.अलैह धामोनी वाले बाबा का तीन दिवसीय सालाना उर्स 17 मई शुक्रवार से 19 मई रविवार तक सम्पन्न होगा। क्षेत्रीय विधायक एवं  उर्स  कमेटी अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह लोधी ने उर्स की तैयारियों व व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुये तैयारियों को अंतिम रूप दिया।इस दौरान दरगाह प्रबन्ध कमेटी के अध्यक्ष काजी खान बहादुर के साथ प्रबन्ध कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्यों सहित प्रशानिक अधिकारी मौजूद थे। 

धामोनी वालें बाबा के सालाना उर्स की शुरुआत 17 मई शुक्रवार को संदली चादर के साथ होगी। संदली चादर सदर बाजार 12 मुहाल चौराहे से प्रारम्भ होकर सदर बाजार में भृमण उपरांत दरगाह धामोनी शरीफ के लिये रवाना होगी जहां बाबा की दरगाह पर संदली चादर पेश जावेंगी तथा बाद नमाज इशा मीलाद शरीफ होगी। 


18 मई शनिवार की रात उमर दराज साबरी कब्बाल पार्टी बिजनौर उ.प्र.और नाजिम ताज साबरी कब्बाल पार्टी कलियर शरीफ के बीच कव्वालियों का मुकाबला होगा तथा 19 मई रविवार की रात नौशाद सोला कब्बाल पार्टी सलबार शरीफ अजमेर और शहनाज बारसी कब्बाला पार्टी कलियर शरीफ के बीच कव्वालियों का मुकाबला होगा।बाबा के उर्स में दूर दूर से श्रद्धालु अपनी मन्नतें लेकर आते हैं

उर्स आयोजन को लेकर दरगाह प्रबंध कमेटी द्वारा उर्स की व्यवस्थाओं के लिए जिम्मेवारी सौंपी गई है। जिसमें दरगाह सजावट व्यवस्था, बाजार व्यवस्था,स्टेज व्यवस्था, टेट-साउण्ड, डेकोरेशन व्यवस्था, देग- प्रसाद वितरण और साफ सफाई व्यवस्था को लेकर प्रभारी बनाए गए हैं।

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________





Share:

तीन दिवसीय शिविर में रक्तदान करके मानव सेवा के पुनीत कार्य में योगदान दें-भूपेन्द्र सिंह ▪️ 3 दिवसीय रक्तदान शिविर 17 मई से ▪️आठ साल में 9374 यूनिट रक्तदान

तीन दिवसीय शिविर में रक्तदान करके मानव सेवा के पुनीत कार्य में योगदान दें-भूपेन्द्र सिंह

▪️ 3 दिवसीय रक्तदान शिविर 17 मई से
▪️आठ साल में 9374 यूनिट रक्तदान




तीनबत्ती न्यूज : 16 मई ,2024
सागर। मध्यप्रदेश शासन के पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक  भूपेंद्र सिंह ने अपने सभी शुभचिंतकों और आमजनों से आग्रह किया है कि 17,18 और 19 मई को दीपाली परिसर में आयोजित तीन दिवसीय रक्तदान शिविर में रक्तदान करके मानव सेवा के पुनीत कार्य में अपना योगदान अवश्य दें। यह तीन दिवसीय रक्तदान शिविर पूर्व मंत्री, वरिष्ठ विधायक भूपेंद्र सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया है।



अभी तक 9374 यूनिट रक्तदान

उल्लेखनीय है कि पूर्वमंत्री श्री सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में इस तरह के आयोजन का निरंतर नौवां वर्ष है। विगत आठ वर्षों में आयोजित रक्तदान शिविरों के माध्यम से 9374 यूनिट रक्त एकत्र करके सागर, व भोपाल के ब्लड बैंकों को भेंट किया था जिससे सैकड़ों लोगों की जान बचाई जा सकी। गतवर्ष के रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं की उत्साहजनक भागीदारी से रक्तदान का रिकार्ड बन चुका है। 

       पिछले वर्ष के रक्तदान की तस्वीर

सागर जिले में ब्लड बैंक की क्षमताएं बढ़ी

पूर्व मंत्री श्री सिंह ने बयान जारी कर कहा है कि इस बार भी हम अपने इस पुण्य अभियान को पूरे जोश, सक्रियता, संकल्प और भावपूर्णता के साथ संचालित करेंगे। गत वर्ष खुरई में सबसे बड़े ब्लडबैंक के लोकार्पण के साथ सागर जिले के ब्लड बैंकों की रक्त संग्रह क्षमता कई गुना बढ़ी है। इसी के साथ हम सभी का दायित्व है कि जनमानस में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़े। श्री सिंह ने कहा कि विशेषज्ञों का मानना है कि रक्तदान करने से कई प्रकार के स्वास्थ्य गत लाभ होते हैं।

पूर्व मंत्री श्री सिंह ने बताया है कि एक सर्वे के अनुसार भारत में हर दो सेकंड में किसी न किसी को रक्त की आवश्यकता होती है। एक बार किया गया रक्तदान तीन जिंदगियां बचाता है।  ऐसे जरूरतमंदों के लिए रक्तदाता आशा की किरण की भांति हैं। रक्तदान का सीधा संबंध किसी का जीवन बचाने से है। श्री सिंह ने कहा कि हमारे जीवन की सार्थकता तभी है जब आप किसी के काम आ सकें।  सेवा कार्यों से जीवन में जो संतोष मिलता है वह अनमोल है। रक्तदान के माध्यम से की गई सेवा किसी मनुष्य के जीवन में वृद्धि करती है, इसलिए रक्तदान का स्थान सर्वोपरि है।

पूर्व मंत्री के रक्तदान कार्यक्रम से बंधती है उम्मीदें हॉस्पिटल की

जिला हॉस्पिटल हो या मेडिकल कालेज यहां पर सर्वाधिक जरूरत रोजाना ब्लड की पड़ती है। रोजाना ब्लड लगता है। इन गंभीर हालातो में पिछले आठ सालों से  वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह के जन्मदिन पर आयोजित किए जा रहे रक्तदान कार्यक्रम से उम्मीद बंधती है। सिर्फ तीन दिनों में काफी मात्रा में रक्तदान होता है। जिससे मरीजों को जीवन मिलता है। यह तथ्य चिकित्सा सेवा से जुड़े लोग स्वेकारते है। 
इसके साथ ही उन्हें मंहगा ब्लड नही खरीदना पड़ता है। इसके अलावा रक्तदान शिविरो से लोगो में जागरूकता भी बड़े पैमाने पर रक्तदान के प्रति बढ़ रही है। जो बाकी समय में जरूरतमंदो के लिए राहत की किरण जगाता रहता है। 

इन तीन दिनों में चलेगा शिविर

यहां दीपाली प्रांगण में 17/18/19 मई के तीनों दिवस प्रातः 9 बजे से शाम 6 बजे तक रक्तदान के लिए पूरी तरह प्रशिक्षित स्वास्थ्य विभाग का स्टाफ पूरी चिकित्सकीय सुविधाओं के साथ रक्तदान कराने हेतु उपस्थित रहेगा। रक्तदान करने वालो को आने जाने की सुविधा भी मुहैया रहती है।

SAGAR : निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर ने नगर निगम के दो उपयंत्रियो किया निलंबित

______

Sagar Loksabha Election :2024: सागर संसदीय क्षेत्र में 65.73 फीसदी वोटिंग: तेज गर्मी में भी मतदाताओं में दिखा उत्साह, ▪️प्रत्याशी और जनप्रतिनिधि वोट डालकर निकले क्षेत्र में ▪️कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी सहित सभी एआरओ रहे भ्रमण पर

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



Share:

EOW ने छिंदवाड़ा के तत्कालीन विशप समेत छह पर की FIR ▪️ सागर और छिंदवाड़ा में करोड़ों की सरकारी जमीन बेची ,जल्द होगी रिकवरी

EOW ने छिंदवाड़ा के तत्कालीन विशप समेत छह पर की FIR 

▪️ सागर और छिंदवाड़ा में करोड़ों की सरकारी जमीन बेची ,जल्द होगी रिकवरी


तीनबत्ती न्यूज : 16 मई,2024

जबलपुर :  फर्जी दस्तावेजों के आधार पर करोड़ों की जमीन खुर्दबुर्द करने के मामले में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो EOW ने छिंदवाड़ा इवेंजलिकल लूथरन चर्च के तत्कालीन बिशप इमानुअल पंचू समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसमें गर्वनिंग बॉडी सदस्य अनिल मैथ्यूज, आर्चडीकन बिशप अनिल मार्टिन, सचिव नितिन सहाय कमलकांत राठी और चर्च के हेड ट्रेजरार अशोक चौकसे है। जिनके खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में ख्यानत, आपराधिक षड़यंत्र और फर्जी दस्तावेज बनाने समेत अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया। छहों ने मिलकर जबलपुर फर्म एवं सोसायटी की बिना अनुमति लिए करोड़ों की जमीन को बेचा और शासन को एक करोड़ 11 लाख 95 हजार रुपए का चूना लगाया।

Chardham Yatra 2024 ;Yamunotri walking route : चार धाम यात्रा यमुनोत्री में सागर जिले के तीर्थयात्री की मौत : मंदिर के पुजारी थे पंडित राम गोपाल रावत

जबलपुर EOW एसपी आरडी भारद्वाज ने बताया कि तत्कालीन बिशप इमानुअल पंचू ने अपने पांच साथियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी और आपराधिक षड्यंत्र रचते हुए फर्जी दस्तावेज बनाए और शासन की जमीन जिसकी कीमत करीब एक करोड़ 11 लाख 95 हजार रुपए है, उसे बेच दी। तत्कालीन बिशप के साथ उनके पांच अन्य साथी भी है। सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

MP: महिला ASI और कांस्टेबल को हुआ प्यार; चुनाव ड्यूटी में गए तो फिर नहीं लौटे, दिल्ली में रचाई शादी! :दोनो हुए सस्पेंड

सागर और छिंदवाड़ा में बेची जमीन

ईओडब्ल्यू जबलपुर के एसपी आरडी भारद्वाज ने बताया कि तत्कालीन बिशप अमानुअल ने पावर ऑफ अटनी अनिल मैथ्यूज और अनिल मार्टिन को देखकर सागर के खुरई में 14 लाख 14 हजार की छह हजार वर्गफीट जमीन महज 12 लाख रुपये में राकेश राय को बेच दी। इसमें से पांच लाख चैक के माध्यम से लिए और वह भी सात साल बाद चर्च के एकाउंट में जमा कराए गए।वहीं अमरवाड़ा में 41 लाख 65 हजार रुपये कीमत की 2800 वर्गफीट जमीन वर्ष 2015 में महज पांच लाख रुपये में बेच दी। इसमें तत्कालीन बिशप समेत सचिव नितिन सहाय भी शामिल था।

Madhyanchal Gramin Bank : Damoh News : बैंक में 42 लाख की लूट : बैंक कर्मचारी ने अपने दो दोस्तो के साथ मिलकर रची साजिश : पुलिस ने चंद घंटों में पकड़ा आरोपियों को : लूटी हुई राशि बरामद

शासन को एक करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ

अमरवाड़ा की ही 1600 वर्गफीट जमीन वर्ष 2018 में दो लाख 10 हजार रुपये में बेची। वहीं छिंदवाडा फॉरेस्ट नाका के पास की 1200 वर्गफीट जमीन मार्च 2007 में कमलकांत राठी ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए अशोक चौकसे को छह लाख 16 हजार रुपए में बेची गई। इन जमीनों को बेचने के लिए न तो फर्म एवं संस्थाएं जबलपुर से अनुमति ली गई और न ही रकम को चर्च के खाते में जमा कराया गया। इससे शासन को एक करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ.

SAGAR : निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर ने नगर निगम के दो उपयंत्रियो किया निलंबित

______

Sagar Loksabha Election :2024: सागर संसदीय क्षेत्र में 65.73 फीसदी वोटिंग: तेज गर्मी में भी मतदाताओं में दिखा उत्साह, ▪️प्रत्याशी और जनप्रतिनिधि वोट डालकर निकले क्षेत्र में ▪️कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी सहित सभी एआरओ रहे भ्रमण पर

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



Share:

Chardham Yatra 2024 ;Yamunotri walking route : चार धाम यात्रा यमुनोत्री में सागर जिले के तीर्थयात्री की मौत : मंदिर के पुजारी थे पंडित राम गोपाल रावत

Chardham Yatra 2024 ;Yamunotri walking route : चार धाम यात्रा यमुनोत्री में सागर जिले के तीर्थयात्री की मौत : मंदिर के पुजारी थे पंडित राम गोपाल रावत




Chardham Yatra 2024 ;Yamunotri walking route 

तीनबत्ती न्यूज : 16 मई,2024

सागरयमुनोत्री चार धाम यात्रा पर  निकले मध्यप्रदेस के तीन तीर्थयात्रियों की मौत हुई है। इनमे एक सागर जिले के बीना के तीर्थ यात्री है। सीएम मोहन यादव ने निधन पर धुक्ष व्यक्त करते हुये उनके परिजन को चार लाख रुपए की अंतरिम राहत की घोषणा भी की है। 

10 मई को हुई थे मौत

यमुनोत्री चार धाम यात्रा पर श्री राम गोपाल रावत पुत्र स्वर्गीय श्री विश्वनाथ रावत उम्र 71 वर्ष की मौत हो गई थी। इसकी जानकारी मिलने पर सागर प्रशासन ने उनके परिजनों की जानकारी पता की।  स्वर्गीय श्री रावत बीना नगर के भीम वार्ड के निवासी है श्री स्वर्गीय रावत का अंतिम संस्कार यमुनोत्री में हो गया है।


उनके पुत्र श्री प्रेम नारायण रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे माता-पिता एवं चाचा जी 6 मई 2024 को चार धाम की यात्रा में गए हुए थे जहां पर उनके हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया। श्री प्रेम नारायण रावत ने बताया कि उनके पिताजी बीना के मंदिर के पुजारी थे और वह स्वयं अग्रवाल मंदिर की पुजारी हैं ।
_________

यमुनोत्री चार धाम यात्रा के मृतकों की सूची


______

उन्होंने बताया कि गंगोत्री में पुलिस पएवं जिला प्रशासन के सहयोग से पिताजी का अंतिम संस्कार किया गया और प्रयागराज में अस्थिए संचय भी करके बीना वापस आए हैं,22 मई 2024 को उनकी तेरहवी होगी । कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर एसडीएम बीना श्री देवेंद्र प्रताप सिंह स्वर्गीय श्री रावत के निवास पर जाकर आगे की कार्रवाई शासन के निर्देशानुसार सुनिश्चित करेंगे।
सीएम मोहन यादव ने जताया शोक

सीएम मोहन यादव ने तीर्थ यात्रियों के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि चार धाम यात्रा पर गए मध्यप्रदेश के तीन श्रद्धालुओं के हार्ट अटैक के कारण असामयिक निधन का समाचार अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है। 
ईश्वर दिवंगत आत्माओं की शांति एवं परिजनों को यह गहन दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। मृतकों के परिवारजनों को मध्यप्रदेश शासन की ओर से 4-4 लाख रुपए की अंतरिम सहायता राशि प्रदान की जायेगी।
यात्रा में गए प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए हेल्प लाइन नं. 011-26772005 , 0755-2708055 एवं 0755-2708059 जारी किया गया है। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सहायता के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

SAGAR : निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर ने नगर निगम के दो उपयंत्रियो किया निलंबित

______

Sagar Loksabha Election :2024: सागर संसदीय क्षेत्र में 65.73 फीसदी वोटिंग: तेज गर्मी में भी मतदाताओं में दिखा उत्साह, ▪️प्रत्याशी और जनप्रतिनिधि वोट डालकर निकले क्षेत्र में ▪️कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी सहित सभी एआरओ रहे भ्रमण पर

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________






Share:

Blood Donation Camp: सेवा और जनकल्याण का माध्यम बनेगा पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के जन्मदिन पर रक्तदान कार्यक्रम : डॉ. सुशील तिवारी ▪️ 17,18 एवं 19 मई को होटल दीपाली में रक्तदान शिविर : पहले दिन 17 मई को महापौर और निगम परिषद करेगी रक्तदान

Blood Donation Camp: सेवा और जनकल्याण का माध्यम बनेगा पूर्व मंत्री  भूपेंद्र सिंह के जन्मदिन पर रक्तदान कार्यक्रम : डॉ. सुशील तिवारी

 ▪️ 17,18 एवं 19 मई  को  होटल दीपाली में रक्तदान शिविर : पहले दिन 17 मई को महापौर और निगम परिषद करेगी रक्तदान


Blood donation camp on ex minister Bhupendra Singh's birthday

तीनबत्ती न्यूज : 15 मई,2024

सागर। पूर्व मंत्री एवं खुरई से वरिष्ठ विधायक भूपेंद्र सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में जनहितार्थ हर साल 17,18, एवं 19 मई को लगने वाले रक्तदान शिविर में नगर निगम की महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी पार्षदों सहित शहरवासियों के साथ पहले दिन 17 मई को होटल दीपाली परिसर में रक्तदान करेंगी। इसकी तैयारियों को लेकर बुधवार को महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी की अध्यक्षता में बैठक हुई। 


डॉ. तिवारी ने कहा  कि विकास पुरुष भूपेंद्र भैया का हमेशा से यही कहना रहा है कि जन्मदिन मनाओ तो ऐसा कि किसी के काम आए। सेवा और जनकल्याण का माध्यम बने। उनकी इसी दूरगामी सोच का परिणाम है कि उनके जन्मदिवस पर लगने वाले शिविर में हर साल इतनी बड़ी मात्रा में रक्त एकत्र हो जाता है कि जिला अस्पताल का ब्लड बैंक फुल हो जाता है। वर्तमान में ब्लड बैंक में रक्त की कमी किसी से छिपी नहीं है। ऐसी खबरें लगातार आ रहीं हैं कि एक-दो दिन के लिए ही रक्त वहां उपलब्ध है। ब्लड के लिए जरूरतमंद मरीज भटक रहे हैं।

ब्लड बैंक के प्रभारी तक कह रहे हैं कि भूपेंद्र भैया के जन्मदिन का शिविर लगने वाला है, अब तो उसी से स्थाई पूर्ति हो सकती है। यह इस शिविर की सफलता, लोकप्रियता का ही परिणाम है। रक्तदान सबसे बड़ा दान है। इसी में सहभागिता निभाने के लिए महापौर, एमआईसी सदस्यों और पार्षदों ने अपने परिजनों, समर्थकों, शुभचिंतकों और शहरवासियों के साथ बड़ी संख्या में रक्तदान करने का संकल्प लिया है। ताकि ब्लड बैंक में बड़ी मात्रा में रक्त एकत्र हो और भूपेंद्र भैया की सोच के अनुरूप उनका जन्मदिवस दूसरों की मदद के लिए सार्थक साबित हो। 

ये रहे मोजूद

बैठक में जिला उपाध्यक्ष नवीन भट्ट, पार्षद प्रतिनिधि नरेश यादव, एमआईसी सदस्य सोमेश जडिया,  एम आईं सी सदस्य रुपेश यादव,  एम आईं सी सदस्य अनूप उर्मिल,  एम आईं सी सदस्य राजकुमार पटेल, पार्षद प्रतिनिधि शैलेश जैन ,रिशांक तिवारी, पार्षद सूरज घोषी, संतोष दुबे, नीरज करोसिया, गणेश सेन, शुभम नामदेव, संदीप साहू, नमन चौबे, शुभम पहलवान, सिंथिल पड़ेले उपस्थित थे।

SAGAR : निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर ने नगर निगम के दो उपयंत्रियो किया निलंबित

______

Sagar Loksabha Election :2024: सागर संसदीय क्षेत्र में 65.73 फीसदी वोटिंग: तेज गर्मी में भी मतदाताओं में दिखा उत्साह, ▪️प्रत्याशी और जनप्रतिनिधि वोट डालकर निकले क्षेत्र में ▪️कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी सहित सभी एआरओ रहे भ्रमण पर

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________




Share:

महरौनी में आयोजित चुनावी सभा में शामिल हुआ सागर सेवादल कांग्रेस

महरौनी में आयोजित चुनावी सभा में शामिल हुआ सागर सेवादल कांग्रेस



तीनबत्ती न्यूज : 15 मई ,2024
सागर : झांसी ललितपुर लोकसभा के कांग्रेस पार्टी/इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य के समर्थन में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह महरौनी पहुंचे जहां उनने जनसभा को संबोधित किया और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की।
नर्मदापुरम लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी संजू शर्मा भी जनसभा में विशेष रूप से उपस्थित रहे।



सागर से भी सेवादल परिवार के सदस्य ही महरौनी पहुंचे जहां उन्होंने दिग्विजय सिंह का स्वागत कर उनका अभिवादन किया।
सेवादल से शहर अध्यक्ष सिंटू कटारे, ग्रामीण अध्यक्ष महेश जाटव,आनंद हेला,लल्ला यादव,राकेश जैन आदि सभा के लिये महरौनी पहुंचे।

SAGAR : निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर ने नगर निगम के दो उपयंत्रियो किया निलंबित

______

Sagar Loksabha Election :2024: सागर संसदीय क्षेत्र में 65.73 फीसदी वोटिंग: तेज गर्मी में भी मतदाताओं में दिखा उत्साह, ▪️प्रत्याशी और जनप्रतिनिधि वोट डालकर निकले क्षेत्र में ▪️कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी सहित सभी एआरओ रहे भ्रमण पर

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________


Share:

सागर में चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर एसपी से भी मिले विधायक शैलेंद्र जैन

सागर में चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर एसपी से भी मिले विधायक शैलेंद्र जैन



तीनबत्ती न्यूज : 15 मई,2024

सागर : सागर शहर में हो रही लगातार चोरी की घटनाओं को लेकर विधायक शैलेंद्र जैन ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी से मुलाकात करने के लिए पहुंचे। इसके पहले उन्होंने तिली स्थित बालक कॉम्पलेक्स में भी रहवासियों से चर्चा की। यह वही कॉलोनी है जहां एक ही रात में करीब 5 घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। घटना के विरोध में रहवासियो ने चक्काजाम भी किया था। 

निजी सुरक्षा गार्ड रखने की दी सलाह

शहर के बीच पॉश कॉलोनी में हो हुई चोरियों के चलते बुधवार को विधायक शैलेंद्र जैन रहवासियों से चर्चा करने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लोगों से चर्चा करते हुए मामले की जानकारी ली। विधायक ने रहवासियों को बताया कि आप सभी अपनी ओर से भी सुरक्षा के इंतजाम करके रखें, जिसमें सुरक्षा गार्ड को आप सभी थोड़ी-थोड़ी राशि देकर यहां तैनात कर सकते हैं। रहवासियों ने कहा कि कॉलोनी के लोगों से चर्चा हो चुकी है, जल्द ही यहां सुरक्षा गार्ड तैनात किया जाएगा। रहवासियों ने कॉलोनी के मुख्य रास्ते पर गेट पर भी बात भी विधायक के समक्ष रखी। जिस पर उन्होंने कहा कि अगर जमीन का मुद्दा है तो थोड़े पीछे से गेट गेट का निर्माण कर लें। जिससे कॉलोनी और सुरक्षित हो जाएगी।

SAGAR CRIME : बुजुर्ग महिला की पत्थर से कुचलकर हत्या : शव फेंका कुएं में : आरोपी गिरफ्तार

5 मकानों में हुई थी एक ही रात मे चोरी

बालक काम्प्लेक्स के 5 सूने मकानों को चोरों ने निशाना बनाया था। चोर मकान में रखे सोने-चांदी के गहने, नकद, कूलर, टीवी समेत अन्य सामान लेकर भागे हैं। वारदात सामने आते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों में कुछ संदिग्ध नजर आए हैं। वहीं क्षेत्र में हो रही लगातार चोरी की वारदातों को लेकर रहवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया।

Madhyanchal Gramin Bank : Damoh News : बैंक में 42 लाख की लूट : बैंक कर्मचारी ने अपने दो दोस्तो के साथ मिलकर रची साजिश : पुलिस ने चंद घंटों में पकड़ा आरोपियों को : लूटी हुई राशि बरामद

बालक काम्प्लेक्स में रहने वाले रमेशचंद्र जैन, चंद्रभान सिंह राजपूत, डॉ. एनके जैन, बैनी साहू और मनोज जैन के मकान में सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात बदमाशों ने सेंध लगाई। वारदात के दौरान मकानों में रहने वाले परिवार शहर से बाहर गए हुए थे। आरोपी मकानों के ताले तोड़ अंदर घुसे और रातभर हर कमरे की तलाशी लेकर कीमती सामान चोरी किया। मंगलवार को वारदात सामने आई तो आसपास रहने वाले लोगों ने पुलिस को सूचना दी। वहीं मकान मालिकों को वारदात की जानकारी दी गई । वारदात के दौरानचंद्रभान सिंह राजपूत के घर में रखे चांदी के सिक्के, स्कूटी समेत अन्य सामान लेकर बदमाश भागे हैं। वहीं मनोज जैन के मकान से नकद 50 हजार रुपए, गहने और अन्य सामान ले गए है। मनोज जैन की पत्नी सारिका जैन ने बताया कि परिवार के साथ पैतृक घर सुरखी गए थे। इस दौरान सागर के मकान में ताला लगा था। चोर मकान का ताला तोड़कर 50 हजार रुपए नकद, सोने-चांदी के गहने, टीवी, पंखा समेत अन्य सामान लेकर भागे है। पूरे घर में सामान फैला पड़ा है। अन्य मकान मालिक सागर लौटेंगे। जिसके बाद चोरी गए सामान की जानकारी मिल पाएगी।वारदात के दरान बालक काम्प्लेक्स के 5 मकान सूने थे। परिवार अपने निजी काम से अलग-अलग स्थानों पर गए हुए हैं। पुलिस चोरी की तलाश में जुटी है। सीसीटीवी फूटेजो को खंगाल रही है।

SAGAR : निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर ने नगर निगम के दो उपयंत्रियो किया निलंबित

______

Sagar Loksabha Election :2024: सागर संसदीय क्षेत्र में 65.73 फीसदी वोटिंग: तेज गर्मी में भी मतदाताओं में दिखा उत्साह, ▪️प्रत्याशी और जनप्रतिनिधि वोट डालकर निकले क्षेत्र में ▪️कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी सहित सभी एआरओ रहे भ्रमण पर

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________


Share:

Archive