SAGAR CRIME : बुजुर्ग महिला की पत्थर से कुचलकर हत्या : शव फेंका कुएं में : आरोपी गिरफ्तार

SAGAR CRIME : बुजुर्ग महिला की पत्थर से कुचलकर हत्या : शव फेंका कुएं में : आरोपी गिरफ्तार



तीनबत्ती न्यूज : 15 मई,2024

सागर : सागर  जिले के सुरखी थाना क्षेत्र की बिलहरा चौकी पुलिस ने 70 वर्षीय वृद्धा की हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया है। मृतका के गाली देने पर गुस्से में आकर आरोपी ने सिर पर पत्थर मारकर हत्या की थी। मौत के बाद वृद्धा का शव कुएं में फेंक दिया था। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है।

पुलिस के अनुसार 7 मई को महुआखेड़ा गांव के कुएं में 70 वर्षीय वृद्धा का शव मिला था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाया। जांच में मृतका की पहचान कुंबर बाई (70) पति नथन सिंह राजपूत निवासी महुआखेड़ा के रूप में हुई। पुलिस ने शव का पीएम कराया। रिपोर्ट में मृतका की मौत का कारण सिर में चोट लगना सामने आया।

Madhyanchal Gramin Bank : Damoh News : बैंक में 42 लाख की लूट : बैंक कर्मचारी ने अपने दो दोस्तो के साथ मिलकर रची साजिश : पुलिस ने चंद घंटों में पकड़ा आरोपियों को : लूटी हुई राशि बरामद

कुएं के पास मिले थे कपड़े

सागर जिले के सुरखी थाना अंतर्गत आने वाली बिलहरा चौकी के ग्राम महुआखेड़ा में 7 मई की रात 9:00 बजे 70 वर्षीय कुंवर बाई शौच के लिए घर से पास गई थी जो काफ़ी देर तक लौटकर नहीं आई तो परिजनों ने खोज बीन शुरू की, इसी बीच महिला का शव गांव के कुएं में मिला सूचना मिलने पर बिलहरा चौकी पुलिस मौक़े पर पहुंची, जहाँ कुएँ के पास पानी से भरा लौटा और महिला की साड़ी मिली जिससे पुलिस को मामला संदिग्ध लगा तुरंत ही वरिष्ठ अधिकारियों को दी सूचना दी जिस पर  एसडीओपी महोदय रहली, सुरखी थाना प्रभारी एव सागर से एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर जाँच पड़ताल की गई.  पुलिस को महिला के हाथ में पीतल की तीन चूड़ियां मिली जबकि परिजनों ने 4 बताई थी, कुएँ के आस पास से पुलिस को एक शर्ट भी मिली थी। 

MP: महिला ASI और कांस्टेबल को हुआ प्यार; चुनाव ड्यूटी में गए तो फिर नहीं लौटे, दिल्ली में रचाई शादी! :दोनो हुए सस्पेंड

घटना दिनांक से ही गांव का बकरी चराने वाला अरविंद पाल पिता बीरबल पाल उम्र 34 साल नहीं दिख रहा था साथ ही घटना दिनांक को जिन चार लोगो के साथ बैठकर शराब पीने  की जानकारी भी मिली थी उनसे भी पूछताछ की जिस मे तीन लोगो ने घटना स्थल पर मिली शर्ट की पुष्टी की कि यह शर्ट अरविन्द पाल की है जिस पर पुलिस को उस पर शक हुआ। इसी बीच पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की मौत सिर मे आई चोट से होना पाया गया पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र सक्रिय किए, इसी बीच पुलिस कों अरविंद की लोकेशन जंगल में मिली पुलिस ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया, पूछताछ में अरविंद ने हत्या करना स्वीकार किया।

MP Police New Dictionary: एमपी पुलिस विभाग का नया शब्दकोश जारी.. अब नहीं होगा उर्दू – फारसी शब्दों का इस्तेमाल ▪️तहरीर, ताजे राते हिंद, दफा, तहरीर, संगीन, दस्तयाब जैसे शब्दों का उपयोग नहीं करने के निर्देश जारी ▪️ देखे नए शब्द

महिला देती थी गालियां,शराब के नशे में की हत्या

आरोपी अरविंद ने बताया महिला आए दिनों से गालियां देकर भला बुरा कहती थी,जिससे वह परेशान था इसी बीच घटना दिनांक को भी बृद्ध महिला ने उसे गालियां दी थी, उसी के कारण जब महिला शौच के लिए जा रही थी  और अरविंद शराब के नशे में था मौका मिलते ही महिला का गला दबाया महिला से छीनाझपटी में उसके चेहरे पर खरोच भी आई, जो महिला ने चिल्लाने की कोशिस की तो आरोपी ने वही पर पडा पत्थर उठाकर महिला के सिर व चहरे में मारा और बृद्ध महिला को घसीटकर कुआ में फेक दिया। घटना के समय आरोपी शर्ट को कंधे पर डाले हुये था वह मौके पर गिर गई थी। आरोपी से पूछताछ पर महिला के हाथ की चूडी भी बरामद की गई है जिसे आरोपी के घर से जप्त किया गया अरविन्द उसे सोने की समझ कर घर ले आया था, घटना मे प्रयुक्त पत्थर की बरामदगी भी की जा चुकी है। पुलिस ने आरोपी अरविंद पर हत्या साक्ष्य छुपाने के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से माननीय न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।


पूरे मामले के खुलासा में थाना प्रभारी सुरखी निरीक्षक विनोद विनायक करकरे, चौकी प्रभारी बिलहरा अभिषेक पटेल, प्रधान आरक्षक दिनेश सिंह, आरक्षक अंकित, रामप्रकाश, विनय एवं कर्मवीर की अहम भूमिका एव सराहनीय सहयोग रहा।पुलिस अधीक्षक द्वारा अंधे कत्ल का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम को ₹10000 के पुरस्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई है।


SAGAR : निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर ने नगर निगम के दो उपयंत्रियो किया निलंबित

______

Sagar Loksabha Election :2024: सागर संसदीय क्षेत्र में 65.73 फीसदी वोटिंग: तेज गर्मी में भी मतदाताओं में दिखा उत्साह, ▪️प्रत्याशी और जनप्रतिनिधि वोट डालकर निकले क्षेत्र में ▪️कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी सहित सभी एआरओ रहे भ्रमण पर

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________


Share:

Dr Gour University Sagar : सीयूईटी परीक्षा केंद्र का कुलपति ने किया निरीक्षण

Dr Gour University Sagar :  सीयूईटी परीक्षा केंद्र का कुलपति ने किया निरीक्षण


तीनबत्ती न्यूज : 15 मई ,2024

सागर. डॉ.हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, में सत्र 2024-25 की सीयूईटी-यूजी परीक्षाएं 15 मई 2024 से प्रारंभ हुई हैं. विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने परिसर में बनाए गए केन्द्रों महर्षि कणाद भवन एवं आचार्य शंकर भवन का निरीक्षण किया. उन्होंने परीक्षा केन्द्रो पर पहुँचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और सुविधाओं का जायजा लिया. 



दोनों केन्द्रों पर विभिन्न विषयों की लगभग 2000 अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई. निरीक्षण के दौरान परीक्षा समन्वयक प्रो रत्नेश दास, प्रभारी परीक्षा नियंत्रक डॉ एस पी गादेवार, डॉ केशव टेकाम एवं  शिक्षक एवं अधिकारी मौजूद रहे.

SAGAR : निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर ने नगर निगम के दो उपयंत्रियो किया निलंबित

______

Sagar Loksabha Election :2024: सागर संसदीय क्षेत्र में 65.73 फीसदी वोटिंग: तेज गर्मी में भी मतदाताओं में दिखा उत्साह, ▪️प्रत्याशी और जनप्रतिनिधि वोट डालकर निकले क्षेत्र में ▪️कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी सहित सभी एआरओ रहे भ्रमण पर

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________


Share:

कर्मचारियों के अवकाश का प्रतिबंध हटाया गया: स्ट्रांग और मतगणना कार्य में लगे कर्मचारियों को छोड़कर

कर्मचारियों के अवकाश का प्रतिबंध हटाया गया:  स्ट्रांग और मतगणना कार्य में लगे कर्मचारियों को छोड़कर 



तीनबत्ती न्यूज : 15 मई,2024

सागरलोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए जिले के समस्त शासकीय कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध लगाया गया था। उक्त आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए अवकाश पर लगाये गये प्रतिबंध स्ट्रांग रूम की निगरानी, मतगणना एवं अन्य निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को छोड़कर अन्य शेष कर्मचारियों के अवकाश का प्रतिबंध हटाया गया है। संबंधित कर्मचारी के अवकाश संबंधी निराकरण पूर्व की भांति संबंधित विभाग प्रमुख समुचित प्राधिकारी द्वारा किया जाएगा।

SAGAR : निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर ने नगर निगम के दो उपयंत्रियो किया निलंबित

______

Sagar Loksabha Election :2024: सागर संसदीय क्षेत्र में 65.73 फीसदी वोटिंग: तेज गर्मी में भी मतदाताओं में दिखा उत्साह, ▪️प्रत्याशी और जनप्रतिनिधि वोट डालकर निकले क्षेत्र में ▪️कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी सहित सभी एआरओ रहे भ्रमण पर

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________

Share:

SAGAR News : Garha Kota Nagar Palika : नगर पालिका ने बकायादारों की 43 दुकानें की सील

SAGAR News :GarhaKota Nagar Palika : नगर पालिका ने बकायादारों की 43 दुकानें की सील



तीनबत्ती न्यूज : 15 मई ,2024
सागर सागर जिले की गढ़ाकोटा नगर पालिका ने नगर भवन, पालिका बाजार स्थित दुकानों का दुकानदारों द्वारा प्रीमियम राशि एवं किराया जमा न करने वाले किरायेदारों की दुकान सील करने की कार्यवाही की है। मंगलवार को नगर पालिका अमलों ने तहसीलदार श्री ऋषि गौतम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री धनंजय गुमास्ता एवं पुलिस बल के साथ जाकर 43 दुकानें सील की है एवं सूचना भी चश्पा की है कि सील चपरा तोड़ने वालों पर शासन की आदेश अनुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।


राजस्व निरीक्षक श्री पीयूष अग्रवाल ने बताया कि नगर पालिका द्वारा कई बार दुकानदारों को नोटिस देकर चेताया गया था इसके अलावा जिन दुकानदारों ने अभी तक बकाया राशि जमा नहीं की है उनकी दुकाने भी सील करने की कार्यवाही जारी रहेगी। इस कार्रवाई के दौरान बकायादारों द्वारा लगभग 6 लाख रुपए की राशि नपा में जमा की गई।  आज मछली मार्केट, अस्पताल चौराहा स्थित मार्केट एवं तहसील परिसर में बनी दुकानों को सील करने की कार्रवाई की जाएगी एवं दुकानदारों पर कार्यवाही प्रक्रिया जारी रहेगी।

SAGAR : निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर ने नगर निगम के दो उपयंत्रियो किया निलंबित

______

Sagar Loksabha Election :2024: सागर संसदीय क्षेत्र में 65.73 फीसदी वोटिंग: तेज गर्मी में भी मतदाताओं में दिखा उत्साह, ▪️प्रत्याशी और जनप्रतिनिधि वोट डालकर निकले क्षेत्र में ▪️कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी सहित सभी एआरओ रहे भ्रमण पर

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________




Share:

MP: महिला ASI और कांस्टेबल को हुआ प्यार; चुनाव ड्यूटी में गए तो फिर नहीं लौटे, दिल्ली में रचाई शादी! :दोनो हुए सस्पेंड

MP Police: महिला ASI और कांस्टेबल को हुआ प्यार; चुनाव ड्यूटी में गए तो फिर नहीं लौटे, दिल्ली में रचाई शादी! :दोनो हुए सस्पेंड



तीनबत्ती न्यूज : 14 मई,2024

ग्वालियर। ग्वालियर पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में पदस्थ एक महिला एएसआई (Female ASI) और पुलिस कांस्टेबल (Police Constable) अचानक से लापता (Missing) हो गए हैं। दोनों 07 मई को लोकसभा चुनाव की मतदान ड्यूटी के लिए अपने-अपने घर से निकले थे। दोनों मतदान कराने के बाद से अपनी ड्यूटी (Duty) पर वापस नहीं लौटे। दोनों के फोन भी बंद बताए जा रहे हैं। जब परिजनों ने ऑफिस में पता किया तो सामने आया कि वे ऑफिस आए ही नहीं। अब आईजी अरविंद कुमार सक्सेना (IG Arvind Kumar Saxsena) ने दोनों को सस्पेंड (Suspend) कर पुलिस लाइन अटैच (Line Attached) कर दिया।

MP Police New Dictionary: एमपी पुलिस विभाग का नया शब्दकोश जारी.. अब नहीं होगा उर्दू – फारसी शब्दों का इस्तेमाल ▪️तहरीर, ताजे राते हिंद, दफा, तहरीर, संगीन, दस्तयाब जैसे शब्दों का उपयोग नहीं करने के निर्देश जारी ▪️ देखे नए शब्द

चल रहा था प्रेम प्रसंग

महिला एएसआई के परिवार वालों ने आईजी को बताया कि उनकी बेटी का ऑफिस के ही एक कांस्टेबल से प्रेम प्रसंग चल रहा है। उन्हें शक है कि दोनों एक साथ ही कहीं चले गए हैं और शादी कर ली है। इस बीच, जानकारी मिली है कि दोनों ने दिल्ली में आर्य समाज रीति-रिवाजों से शादी कर ली है। वहीं, महिला एएसआई के परिवार ने गायब होने की रिपोर्ट भी दर्ज करा दी है।

टाटा कंपनी के पेयजल सप्लाई प्रोजेक्ट में अनेक गड़बड़िया : BJP विधायक प्रदीप लारिया ने उच्चस्तरीय जांच की मांग की : सीएम के आदेश की अवहेलना हुई ▪️ नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को लिखा पत्र

दोनो को किया सस्पेंड

इस बारे में ग्वालियर रेंज के IG अरविंद कुमार सक्सेना ने बताया कि 07 मई को लोकसभा चुनाव में मतदान था और कार्यालय में पदस्थ महिला ASI निशा जैन और कांस्टेबल अखंड यादव की इसमें ड्यूटी लगी थी। मतदान के बाद 8 मई को दोनों अपने घरों से निकले, लेकिन ड्यूटी पर नहीं आए। फिर 9 मई को भी ड्यूटी ज्वॉइन नहीं की। इस कारण दोनों को निलंबित कर दिया गया है।

Mandsaur Accident : मतदान सामग्री जमा करवाकर लौट रही बस ट्रक में घुसी: एक होमगार्ड जवान की मौत, 9 घायल

IG ने आगे कहा कि इसी दौरान एएसआई निशा जैन की मां ने बताया कि गायब बेटी और कांस्टेबल अखंड यादव शादी करने का इरादा रखते थे। चूंकि दोनों अविवाहित हैं और व्यस्क हैं और उन्हें अधिकार भी है। अब 13 मई को दोनों ने सूचित किया है कि दिल्ली में आर्य समाज पद्धति से शादी कर ली है। इधर महिला एएसआई की मां ने कंपू थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। अब वे आएं और अपने जो भी विवाह संबंधी दस्तावेज हैं, वे सामने रखें। जिसका थाना स्तर पर ही निराकरण हो जाएगा। उन्हें निलंबित इसलिए किया गया है क्योंकि वे बिना सूचना दिए गायब हैं।

SAGAR : निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर ने नगर निगम के दो उपयंत्रियो किया निलंबित

______

Sagar Loksabha Election :2024: सागर संसदीय क्षेत्र में 65.73 फीसदी वोटिंग: तेज गर्मी में भी मतदाताओं में दिखा उत्साह, ▪️प्रत्याशी और जनप्रतिनिधि वोट डालकर निकले क्षेत्र में ▪️कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी सहित सभी एआरओ रहे भ्रमण पर

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________





Share:

Sagar Police : न्यू किमिनल लॉ BNS, BNSS, BSA 2023 संबंधी एक दिवसीय प्रशिक्षण

Sagar Police : न्यू किमिनल लॉ BNS, BNSS, BSA 2023  संबंधी एक दिवसीय प्रशिक्षण


तीनबत्ती न्यूज : 14 मई,2024
सागर :  पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय, भोपाल के निर्देशानुसार आज  मंगलवार को  न्यू क्रिमिनल लॉ BNS, BNSS, BSA 2023 विषय के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जवाहरलाल नेहरू पुलिस अकादमी, सागर में एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। न्यू क्रिमिनल लॉ विषय पर प्रशिक्षण विशेष पुलिस महानिदेशक  संजय कुमार झा, मा.पु.से. एवं श्रीमती अनुराधा शंकर, मा.पु.से.. पुलिस मुख्यालय, प्रशिक्षण शाखा, भोपाल एवं अकादमी के निदेशक  प्रमोद वर्मा, भा.पु.से. के मार्गदर्शन में, श्री अभिषेक तिवारी, पुलिस अधीक्षक सागर, श्री दिनेश कौशल, उपनिदेशक जेएनपीए, सागर की उपस्थिति में आयोजित किया गया। 






जिसमें जिला सागर के समस्त थाना प्रभारी एवं विवेचकों को जेएनपीए में पदस्थ अभियोजन अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। एक दिवसीय प्रशिक्षण में लगभग 55 अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे। न्यू क्रिमिनल लॉ विषय पर पूर्व में म० प्र० के सभी जिलों के अधिकारियों / कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है।



 करीब 500 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण जेएनपीए, सागर द्वारा दिया गया है एवं न्यू लॉ के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु उक्त प्रशिक्षण निर्देशानुसार लगातार जारी रहेंगे। एक दिवसीय न्यू क्रिमिनल लॉ प्रशिक्षण में उपुअ श्री राकेश पाण्डेय, उपुअ श्री हिमांशु चौबे एवं अकादमी के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

SAGAR : निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर ने नगर निगम के दो उपयंत्रियो किया निलंबित

______

Sagar Loksabha Election :2024: सागर संसदीय क्षेत्र में 65.73 फीसदी वोटिंग: तेज गर्मी में भी मतदाताओं में दिखा उत्साह, ▪️प्रत्याशी और जनप्रतिनिधि वोट डालकर निकले क्षेत्र में ▪️कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी सहित सभी एआरओ रहे भ्रमण पर

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________




Share:

Sagar news : नए बस स्टैंड से बढ़ी शहर की सुंदरता ,यातायात व्यवस्था में हुआ सुधारः मंत्री गोविंद राजपूत ▪️मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने विधायक शैलेंद्र जैन के साथ नवनिर्मित बस स्टैंड का किया निरीक्षण

Sagar news : नए बस स्टैंड से बढ़ी शहर की सुंदरता ,यातायात व्यवस्था में हुआ सुधारः मंत्री गोविंद राजपूत

▪️मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने विधायक शैलेंद्र जैन के साथ नवनिर्मित बस स्टैंड का किया निरीक्षण



तीनबत्ती न्यूज : 14 मई,2024

सागर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मंगलवार को सागर विधायक शैलेंद्र जैन बस एसोसिएशन के सदस्यों तथा जनप्रतिनिधियों के साथ आरटीओ कार्यालय के पास बने नवनिर्मित बस स्टैंड क्र. 01 तथा भोपाल रोड स्थित बस स्टैंड क्र. 02 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री राजपूत ने यात्रियों से चर्चा की जहां साफ सफाई की व्यवस्थाओं से प्रसन्न यात्रियों ने बस स्टैंड की सुविधाओं को लेकर कहा कि साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्थाएं बस स्टैंड पर बहुत अच्छी है, मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि बस स्टैंड में जल्दी ही वाटर कूलर की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने टिकट काउंटर पर पहुंचकर व्यवस्थाएं देखी तथा उद्घोषक कक्ष में पहुंचकर घोषणा करते हुए यात्रियों को जानकारी दी। साथ ही मंत्री श्री राजपूत कहा कि टिकट काउंटर की दिशा बदली जाएगी बस जहां खड़ी की जा रही है वहां बरसात के समय जल भराव की संभावना है अतः जल्द ही कंक्रीट व सीमेंट से स्थान पर सुधार कार्य कराया जाएगा, ताकि बारिस के समय जल भराव जैंसी स्थिति न हो। 

MP Police New Dictionary: एमपी पुलिस विभाग का नया शब्दकोश जारी.. अब नहीं होगा उर्दू – फारसी शब्दों का इस्तेमाल ▪️तहरीर, ताजे राते हिंद, दफा, तहरीर, संगीन, दस्तयाब जैसे शब्दों का उपयोग नहीं करने के निर्देश जारी ▪️ देखे नए शब्द

टाटा कंपनी के पेयजल सप्लाई प्रोजेक्ट में अनेक गड़बड़िया : BJP विधायक प्रदीप लारिया ने उच्चस्तरीय जांच की मांग की : सीएम के आदेश की अवहेलना हुई ▪️ नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को लिखा पत्र

मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि हमारा दायित्व है कि शहरवासियों के लिए अच्छे से अच्छी व्यवस्था की जाये, जिसको लेकर महानगरों की तर्ज प्रीपेड आॅटो स्टैंड पार्किंग को लेकर अच्छे से अच्छी व्यवस्था की जायेगी। साथ ही बस स्टैंड पर महानगरों की तर्ज पर महिला यात्रियों के लिए अलग से प्रतीक्षालय तथा अन्य सुविधा होगी। मंत्री श्री राजपूत ने बस मालिकों की मांग पर कहा कि बहुत जल्द बस मालिकों को ऑफिस के संचालन हेतु भूमि लीज पर आवंटित करने की कार्रवाई की जाएगी, आचार संहिता हटने के बाद बस ऑपरेटर, सिटी बस संचालकों, ऑटो यूनियन के पदाधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक कर छोटी-छोटी समस्याओं का निराकरण जल्द ही किया जाएगा।



ये रहे मोजूद

इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार,पार्षद रूपेश यादव सभापति यातायात परिवहन, पार्षद विनोद तिवारी, संजू दुबे पार्षद, पार्षद मनोज चैरसिया, पार्षद धर्र्मंेद्र खटीक, शैलेष केषरवानी पार्षद, पार्षद गुड्डा खटीक, पार्षद पराग जैन, भाजपा महामंत्री देवेंद्र पप्पू फुसकेले, मंडल अध्यक्ष रीतेष मिश्रा, मंडल अध्यक्ष विक्रम सोनी, अनिल श्रीवास्तव, प्रासुक जैन, अंकू चैरसिया,जिला भाजपा मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन, बस ऐसोसियेशन से संतोष पांडेय, अतुल दुबे, अशोक श्रीवास्तव, छुट्टन तिवारी, राजेंद्रसिंह बरकोटी, जयकुमार जैन सहित अजय तिवारी, समीर कुरैषी, सुधीर गुरहा, सुमित यादव, पुरसोत्तम चैरसिया सहित शहर के गणमान्य नागरिक निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे।

SAGAR : निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर ने नगर निगम के दो उपयंत्रियो किया निलंबित

______

Sagar Loksabha Election :2024: सागर संसदीय क्षेत्र में 65.73 फीसदी वोटिंग: तेज गर्मी में भी मतदाताओं में दिखा उत्साह, ▪️प्रत्याशी और जनप्रतिनिधि वोट डालकर निकले क्षेत्र में ▪️कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी सहित सभी एआरओ रहे भ्रमण पर

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________

 






Share:

Archive