Mandsaur Accident : मतदान सामग्री जमा करवाकर लौट रही बस ट्रक में घुसी: एक होमगार्ड जवान की मौत, 9 घायल

Mandsaur Accident : मतदान सामग्री जमा करवाकर लौट रही बस ट्रक में घुसी:  एक होमगार्ड जवान की मौत, 9 घायल



Mandsaur Accident

तीनबत्ती न्यूज : 14 ने,2024

मंदसौर : मंदसौर में  लोकसभा चुनाव की वोटिंग क्रवाकर लौट  रही मतदानकर्मियों की बस खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में होम गार्ड जवान की मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल हैं। तीन गंभीर घायलों को सीतामऊ प्राथमिक केंद्र से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। हादसा सुवासरा-मंदसौर रोड पर बसई के पास सुबह करीब 5.30 बजे हुआ।

Sagar Bus Accident : बस एवं डंपर की भिंड़त में एक दर्जन से ज्यादा घायल, ड्राइवर की हालत गंभीर : तीनबत्ती न्यूज.कॉम

सोमवार को चौथे चरण के चुनाव के बाद मतदान सामग्री जमा करवाने के लिए पोलिंग पार्टी मंदसौर पहुंची थी। सामग्री जमा करवाने के बाद आज सुबह 10 कर्मचारी निजी यात्री बस से घर लौट रहे थे, इसी दौरान हादसा हो गया।

Sagar Police constable Suicide : पुलिस आरक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

टी आई कमलेश प्रजापति ने बताया कि हादसे में होमगार्ड के जवान की मौत हुई है। जवान मनोहर सिंह राजस्थान के राजसमंद जिले खिमखेड़ा का रहने वाले था।ह दसे में घायल कर्मचारियों को सीतामऊ प्राथमिक केंद्र लाया गया।

MP Police New Dictionary: एमपी पुलिस विभाग का नया शब्दकोश जारी.. अब नहीं होगा उर्दू – फारसी शब्दों का इस्तेमाल ▪️तहरीर, ताजे राते हिंद, दफा, तहरीर, संगीन, दस्तयाब जैसे शब्दों का उपयोग नहीं करने के निर्देश जारी ▪️ देखे नए शब्द

______________

सागर और बुंदेलखंड अंचल से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करे_

_______________


हादसे में ये हुए घायल

मंदसौर में हुए सड़क हादसे में  राजेश पिता मोहनलाल, रामगोपाल पिता कन्हैया लाल राठौर ,अनिल पिता राधेश्याम तिवारी ,श्रवण पिता नरेंद्र कुमार जैन ,कैलाश पिता गोवर्धन लाल गुर्जर,राजेंद्र पिता देवी प्रसाद श्रीवास्तव दीप्ति पति राजेंद्र श्रीवास्तव  गोपाल पिता मंगस, निवासी बावड़ी खेड़ा चंदवासा, तेजमल पिता चिरंजीवी लाल मेघवाल, निवासी भवानी मंडी घायल हो गए। 

SAGAR : निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर ने नगर निगम के दो उपयंत्रियो किया निलंबित

______

Sagar Loksabha Election :2024: सागर संसदीय क्षेत्र में 65.73 फीसदी वोटिंग: तेज गर्मी में भी मतदाताओं में दिखा उत्साह, ▪️प्रत्याशी और जनप्रतिनिधि वोट डालकर निकले क्षेत्र में ▪️कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी सहित सभी एआरओ रहे भ्रमण पर

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________




 



Share:

Sagar News : पुराने बस स्टेंड की जगह गर्ल्स डिग्री कालेज को आवंटित हो: पूर्व शिक्षा मंत्री लक्ष्मी नारायण यादव

Sagar News : पुराने बस स्टेंड की जगह गर्ल्स डिग्री कालेज को आवंटित हो: पूर्व शिक्षा मंत्री लक्ष्मी नारायण यादव



तीनबत्ती न्यूज : 14 मई,2024

सागर :   सागर के पुराने बस स्टेंड को बंद कर दो नए बस स्टेंडो की शुरुआत हो चुकी है। शहर में बढ़ते ट्रेफिक के दवाब के चलते यह निर्णय लिया गया। इसके बाद सागर शहर में सरकारी जमीन का सुरक्षित रखने और व्यवसायिक परिसर बनाने की बजाय खुली जगह या किसी नए शैक्षणिक संस्थान आदि को बनाने की मांगे उठ रही है।  पूर्व शिक्षा मंत्री और पूर्व बीजेपी सांसद लक्ष्मी नारायण यादव ने गर्ल्स डिग्री कालेज को ही यह भूमि आवंटित किए जाने की मांग की है। 

Sagar Police constable Suicide : पुलिस आरक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की


पुराने बस स्टेंड की जगह गर्ल्स डिग्री कालेज को आवंटित हो: पूर्व शिक्षा मंत्री लक्ष्मी नारायण यादव 

पूर्व सांसद एवं मध्य प्रदेश शासन के पूर्व शिक्षा मंत्री लक्ष्मी नारायण यादव ने तालाब के सामने स्थित डॉ हरिसिंह गौर बस स्टैंड और प्राइवेट बस स्टैंड की पूरी भूमि गर्ल्स कॉलेज सागर को आवंटित करने की मांग की है । 

_______________

सागर और बुंदेलखंड अंचल से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करे

_________________

उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों से चर्चा करते हुए प्रशासन को सुझाव दिया है कि बस स्टैंड की जगह यदि गर्ल्स कॉलेज को आवंटित की जाए तो शहर के बीच में छात्रों की शैक्षणिक सुविधा के लिए बेहतरीन संस्थान का निर्माण किया जा सकता है ।गर्ल्स कॉलेज में छात्राओं की बढ़ती संख्या के कारण फिलहाल अध्यापन कार्य में परेशानी आ रही है यदि बस स्टैंड की जगह गर्ल्स कॉलेज को दी जाए तो यहां बेहतर तरीके से गर्ल्स कॉलेज का विस्तार और विकास किया जा सकता है ।

Sagar Bus Accident : बस एवं डंपर की भिंड़त में एक दर्जन से ज्यादा घायल, ड्राइवर की हालत गंभीर : तीनबत्ती न्यूज.कॉम

यादव ने बताया कि शीघ्र इस मामले को लेकर शहर के बुद्धिजीवियों की एक बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें इस मामले में चर्चा कर जिला प्रशासन को प्रस्ताव दिया जाएगा उन्होंने कहा कि बस स्टैंड की खाली जगह पर व्यावसायिक परिसर बनाना बेहतर विकल्प नहीं है व्यापारिक गतिविधियों के लिए शहर में अन्य स्थानों का उपयोग किया जा सकता है।

MP Police New Dictionary: एमपी पुलिस विभाग का नया शब्दकोश जारी.. अब नहीं होगा उर्दू – फारसी शब्दों का इस्तेमाल ▪️तहरीर, ताजे राते हिंद, दफा, तहरीर, संगीन, दस्तयाब जैसे शब्दों का उपयोग नहीं करने के निर्देश जारी ▪️ देखे नए शब्द

SAGAR : निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर ने नगर निगम के दो उपयंत्रियो किया निलंबित

______

Sagar Loksabha Election :2024: सागर संसदीय क्षेत्र में 65.73 फीसदी वोटिंग: तेज गर्मी में भी मतदाताओं में दिखा उत्साह, ▪️प्रत्याशी और जनप्रतिनिधि वोट डालकर निकले क्षेत्र में ▪️कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी सहित सभी एआरओ रहे भ्रमण पर

________




____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________




 



Share:

Sagar Police constable Suicide : पुलिस आरक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की


Sagar Police constable Suicide : पुलिस आरक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की



Sagar police constable suicide 

तीनबत्ती न्यूज : 14 मई,2024

सागर : सागर की पुलिस लाइन में पदस्थ एक आरक्षक चालक ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मंगलवार सुबह आसपास के लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतरवाया। पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है।

MP Police New Dictionary: एमपी पुलिस विभाग का नया शब्दकोश जारी.. अब नहीं होगा उर्दू – फारसी शब्दों का इस्तेमाल ▪️तहरीर, ताजे राते हिंद, दफा, तहरीर, संगीन, दस्तयाब जैसे शब्दों का उपयोग नहीं करने के निर्देश जारी ▪️ देखे नए शब्द

_______________

सागर और बुंदेलखंड अंचल से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करे

_________________

जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन स्थित पुलिस हॉस्पिटल के बाजू में आरक्षक चालक वीरेंद्र जाटव उम्र 45 साल सरकारी क्वार्टर में परिवार के साथ रहते थे। वर्तमान में आरक्षक वीरेंद्र पुलिस लाइन में ही तैनात थे। सोमवार-मंगलवार की रात अज्ञात कारणों के चलते वीरेंद्र ने अपने घर के बाहर गैलरी में फंदा लगा लिया। घर में पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा था जो अंदर घर में सो रहे थे।

Sagar Bus Accident : बस एवं डंपर की भिंड़त में एक दर्जन से ज्यादा घायल, ड्राइवर की हालत गंभीर : तीनबत्ती न्यूज.कॉम

मंगलवार सुबह आसपास के लोगों ने देखा तो परिवार और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। वहीं मर्ग कायम कर पुलिस ने जांच में लिया है। अब तक आत्महत्या का कारण सामने नहीं आ सका है। पुलिस आरआई नीतेश वाइकर ने बताया कि आरक्षक चालक वीरेंद्र पुलिस लाइन में था। उसने अपने घर के बाहर फंदा लगाकर आत्महत् का ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

SAGAR : निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर ने नगर निगम के दो उपयंत्रियो किया निलंबित

______

Sagar Loksabha Election :2024: सागर संसदीय क्षेत्र में 65.73 फीसदी वोटिंग: तेज गर्मी में भी मतदाताओं में दिखा उत्साह, ▪️प्रत्याशी और जनप्रतिनिधि वोट डालकर निकले क्षेत्र में ▪️कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी सहित सभी एआरओ रहे भ्रमण पर

________




____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________




 


Share:

Sagar Bus Accident : बस एवं डंपर की भिंड़त में एक दर्जन से ज्यादा घायल, ड्राइवर की हालत गंभीर : तीनबत्ती न्यूज.कॉम

Sagar Bus Accident  : बस एवं डंपर की भिंड़त में एक दर्जन से ज्यादा घायल, ड्राइवर की हालत गंभीर



तीनबत्ती न्यूज : 13 मई,2024

सागर : सागर जिले के जैसीनगर विकासखंड से जैसीनगर स्टेट हाईवे क्रमांक 15 पर बस एवं डंपर की भिंड़त में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए हैं जबकि बस ड्राइवर गंभीर रूप से घायल बताया गया है।





प्राप्त जानकारी के अनुसार सागर की राधा ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 15 पी ए 0 197 सागर से बेरखेड़ी गोसाई जा रही थी तभी जैसीनगर मे बरेजो के पास सिलवानी से रेत भरकर सागर आ रहा डंपर बस के सामने से टकरा गया जिसमें एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं। ड्राइवर को जेसीबी मशीन से निकाला गया एवं तत्काल सागर जिला चिकित्सालय के लिए रवाना किया गया। बस ड्राइवर का नाम शिवराज बताया जा रहा है। घटना की सूचना प्राप्त होते ही एसडीएम श्री रोहित वर्मा, तहसीलदार श्री सुनील बाल्मीकि मौके पर पहुंचे एवं घायलों को जिला चिकित्सालय रवाना कराया।


SAGAR : निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर ने नगर निगम के दो उपयंत्रियो किया निलंबित

______

Sagar Loksabha Election :2024: सागर संसदीय क्षेत्र में 65.73 फीसदी वोटिंग: तेज गर्मी में भी मतदाताओं में दिखा उत्साह, ▪️प्रत्याशी और जनप्रतिनिधि वोट डालकर निकले क्षेत्र में ▪️कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी सहित सभी एआरओ रहे भ्रमण पर

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



Share:

कामरेड अतुल अंजान किसानों की लड़ाई लड़ने वाले इकलौते नेता : याद किया अतुल को

कामरेड अतुल अंजान किसानों की लड़ाई लड़ने वाले इकलौते नेता : याद किया अतुल को



तीनबत्ती न्यूज : 13 मई ,2024

सागर: अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय सचिव और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव, जाने माने क्रांतिकारी नेता का अभी हाल ही में 3 मई को एक लंबी बीमारी के बाद लखनऊ के एक अस्पताल में 70 बर्ष की आयु में असमयिक निधन हो गया। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सागर द्वारा उनके निधन पर एक स्मरण और शोक सभा का आयोजन नमक मंडी स्थित कार्यालय में आयोजित किया गया। सभा को  उपस्थित गणमान्यों द्वारा संबोधित करते हुए श्रधांजलि अर्पित की गयी। वरिष्ठ कम्युनिस्ट और मजदूर नेता काम. अजित जैन उनके सागर में हुए कार्यक्रमों में पधारने के संस्मरणों को साझा करते हुए कहा कि उनके धारा प्रवाह भाषण विचार उत्तेजक होते हुए काफी प्रभावी होते थे। उनके द्वारा कही गयी बातें छात्रों, मजदूरों को दिशा देने का काम करती थीं। उनकी नेत्रत्व क्षमताओं का आंकलन इस बात से किया जा सकता है कि वे लखनऊ विश्वविद्यालय में लगातार चार बार आल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन की ओर से छात्र संघ के अध्यक्ष चुने गए। वे लगातार कई वर्षों से इसी तरह देश के कम्युनिस्ट आंदोलन का भी अपने जोशीले अंदाज़ में नेत्रत्व करते आ रहे थे। देश के वे एक ऐसे इकलोते नेता थे जब किसानो के हक में सरकार ने स्वामीनाथन समिति का गठन किया तो उन्हें उक्त समिति में रखा गया, और उनकी की गई अनुशंसायें स्वामीनाथन रिपोर्ट का मुख्य आधार बनी। आज अगर किसान आंदोलन को दिशा मिली है तो उनकी अनुशंसायों के आधार पर। 


साथी अरविंद कोठा ने कहा कि वे पार्टी के युवा हिर्दयों की शान थे, उनका जाना एक अपूर्णीय क्षति है। सागर जिला किसान आंदोलन के सिपाही अभिनव सेन ने अपने पिछले सात माह चले किसान आंदोलन का स्मरण करते हुए कि जब आंदोलन कि योजना बन रही थी तब आंदोलन को विफल करने कि सरकारी साजिशों से बचा कर काम. अतुल अंजान ने एक ऐसा नुस्खा दिया कि किसान आंदोलन अपनी सफलताओं के लिए आगे बढ़ गया और सरकारी रुकावटें विफल हो गयी। जिला कांग्रेस सेवा दल के नेता रफीक गनी ने बतलाया कि जब हम सभी बुंदेलखंड में रेल विस्तार की समस्या को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर आंदोलन के लिए डटे हुए थे तब अतुल अंजान जी ने आंदोलन में हिस्सेदारी करते हुए सरकार की बुंदेलखंड से रेल सुविधाओं की उपेक्षा के एक एक पहलू पर हमारा मार्गदर्शन तो किया ही था और सरकार को चेतावनी दे डाली थी, उनका वक्तव्य बेहद ओजस्वी पूर्ण था। अधिवक्ता और प्रलेस के जिला सचिव पेट्रिस फुसकेले ने अपने संस्मरण साझा करते हुए बतलाया कि ऐ.आई.एस.एफ के पचास वर्ष पूर्ण होने पर लखनऊ में स्थापना दिवस पर जमा हुए संगठन के छात्र समुदाय को अनुशासित रखते हुए साथी अतुल अंजान ने अपने नेत्रत्व में सफलता के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया था, तभी उनसे भेंट हुई थी और उन्होंने मध्यप्रदेश में छात्रों को संगठित करने की अपार संभावानाओं पर चर्चा हुई थी, तब उन्होंने देश के छात्रों की समस्याओं पर काफी संवेदानशील होकर बात रखी थी।



 आल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राहुल भायजी ने अपने छः वर्ष दिल्ली प्रवास को याद करते हुए बतलाया कि तब किसान आंदोलन को संगठित कर रहे थे, पर जब भी उनसे मुलाकात होती तो वे देश के छात्रों की समस्या लार चर्चा करते हुए कहते कि तुम लोग मार्क्सवादी विज्ञान को ठीक से जानो, बगैर ज्ञान प्राप्त करे तुम लोग छात्रों का ठीक ढंग से मार्ग दर्शन नहीं कर सकते। काम. अतुल अंजान सर्जनशील नेता थे, सदा पढ़ने वाले, और सदा किसानों को लेकर चिंतित और उन्हें संगठित करने के सघन प्रयासों में लगे उत्साही नेता। शोक सभा में अधिवक्ता देवेंद्र सिंघई, चंद्र कुमार जैन, अंबर, राजेंद्र संकत् गोबर्धन पटेल आदि ने भी अपनी बात रखते हुए श्रधांजलि अर्पित की। शोक सभा के अंत में बिहार के कम्युनिस्ट नेता सत्यनारायण सिंह और काम. कमलेश जैन की असमयिक मृत्यु हो जाने पर दो मिनट का मौन धारण कर सभी को श्रधांजलि अर्पित की गयी।

SAGAR : निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर ने नगर निगम के दो उपयंत्रियो किया निलंबित

______

Sagar Loksabha Election :2024: सागर संसदीय क्षेत्र में 65.73 फीसदी वोटिंग: तेज गर्मी में भी मतदाताओं में दिखा उत्साह, ▪️प्रत्याशी और जनप्रतिनिधि वोट डालकर निकले क्षेत्र में ▪️कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी सहित सभी एआरओ रहे भ्रमण पर

________




____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________




 


Share:

कचरा कलेक्शन की बकाया राशि जमा करने हेतु लाज, होटल और अस्पतालों को नोटिस जारी

कचरा कलेक्शन की बकाया राशि जमा करने हेतु  लाज, होटल और अस्पतालों को नोटिस जारी



तीनबत्ती न्यूज : 13 मई,2024

सागर : निगम आयुक्त  राजकुमार खत्री के निर्देश अनुसार डोर टू डोर कचरा कलेक्शन शुल्क जमा करने हेतु नगर निगम द्वारा सोमवार को लाज, होटल और अस्पतालों को नोटिस जारी किए गए हैं जिसमें सात दिवस के भीतर बकाया राशि जमा करने की हिदायत दी गई है अन्यथा भवन अनुज्ञा निरस्त करते हुए नियमानुसार कार्रवाई करने चेतावनी दी गई है। 



इन प्रतिष्ठानों को दिए नोटिस

सोमवार को जिन प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी किए गए हैं उनमें  होटल देव योग, जीवन रैन बसेरा, होटल मंगलम, आनंद श्री, मैजिस्टिक प्लाजा, प्रेम सागर, वंदना, रूही पैलेस, पवन श्री लाज ,राजश्री लॉज ,न्यू हरियाणा लॉज ,यादव लाज और आशियाना लाज को कमश: 45-45 हजार की राशि के नोटिस जारी किए गए हैं जबकि किलकारी अस्पताल, सिद्धि विनायक अस्पताल, डॉक्टर उषा सैनी अस्पताल, पारस फैक्चर अस्पताल और शिवसागर अस्पताल को क्रमशः 2 लाख 67 हजार, 2लाख 67हजार की राशि के नोटिस जारी कर सात दिवस के भीतर राशि जमा करने की हिदायत दी गई है।

SAGAR : निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर ने नगर निगम के दो उपयंत्रियो किया निलंबित

______

Sagar Loksabha Election :2024: सागर संसदीय क्षेत्र में 65.73 फीसदी वोटिंग: तेज गर्मी में भी मतदाताओं में दिखा उत्साह, ▪️प्रत्याशी और जनप्रतिनिधि वोट डालकर निकले क्षेत्र में ▪️कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी सहित सभी एआरओ रहे भ्रमण पर

________




____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________




 



Share:

नगर निगम सागर ने तुरंत/डीम्ड भवन स्वीकृत के 15 गलत नक्शे किए निरस्त ▪️ गलत नक्शो पर बैंकों से नहीं मिल सकेगा होम लोन

नगर निगम सागर ने तुरंत/डीम्ड भवन स्वीकृत के 15 गलत नक्शे किए निरस्त

▪️ गलत नक्शो पर बैंकों से नहीं मिल सकेगा होम लोन



तीनबत्ती न्यूज : 13 मई,2024
सागर:  शासन नागरिकों को अपने कार्यों को करने में सुविधा देने के उद्देश्य कई प्रकार के नियम बनाती है और सुविधा देती है लेकिन कुछेक नागरिक इन नियमों और सुविधा का गलत इस्तेमाल कर अपना निजी स्वार्थ सिद्ध करने में लग जाते हैं लेकिन वह नहीं जानते कि शासन के नियमों से छेड़छाड़ करना उन्हें भारी पड़ सकता है।  ऐसे ही गलत प्रकरण नगर निगम सागर मे पकड़ में आये जब नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री ने भवन अनुज्ञा के 15 गलत नक्शे निरस्त कर दिए जिसका परिणाम यह होगा कि अब गलत नक्शा होने पर  होम लोन भी नहीं मिलेगा। 

दरअसल मकान या कोई व्यावसायिक निर्माण के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है लेकिन इसकी सही जानकारी न होने के कारण आवेदक परेशान होते थे इसलिए यह प्रावधान किया गया कि 186 वर्ग मीटर तक के भवन अनुज्ञा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा और आवेदन के तुरंत बाद ही भवन स्वीकृति जारी हो जाएगी, लेकिन कुछेक नागरिकों द्वारा सिस्टम की कमी का फायदा उठाकर  बिना नगर तथा ग्राम निवेश से अनुमोदित कॉलोनी के बाहर जाकर भी नक्शे लगाना शुरू कर दिये, लेकिन ऐसे नक्शो की कमी को नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री ने पकड़ लिया और उन  15 नक्शो को निरस्त कर दिया ,साथ ही साथ बैंकों को भी निर्देशित किया जा रहा है कि डीम्ड परमिशन पर  होम लोन बिना कागजी कार्यवाही पूर्ण किये बिना ना दिए जाएं साथ ही प्रकरणों में सबसे महत्वपूर्ण की ऐसे प्रकरणों में नगर तथा ग्राम निवेश से अनुमोदित कॉलोनी का ही वह नक्शा होना चाहिए जिसका 186 वर्ग मीटर से  ज्यादा प्लांट एरिया ना हो इसके  उपरांत भी बैंकों द्वारा पूरे दस्तावेज जो कि ए बी पी ए एस 2 के पोर्टल पर संलग्न है उसे चेक कर ही मंजूरी दें, जिससे ऐसी परमीशनों पर पाबंदी लगाई जा सके। वर्तमान में भवन अनुज्ञा के ऑनलाइन पोर्टल पर 105 स्क्वायर मीटर पर ही तुरंत/ डीम्ड भवन स्वीकृति जारी की जा रही है, 186 वर्ग मीटर प्रकाशन हो चुका है और शीघ्र ही इस संबंध में अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
            नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री ने नगर निगम में भवन अनुज्ञा के पंजीकृत कंसल्टेंटो को निर्देशित किया है कि वह नगर तथा ग्राम निवेश से स्वीकृत कॉलोनी के आवेदन सही जानकारी के साथ की निगम पोर्टल पर दर्ज करें , अन्यथा कोई जानकारी छुपाने या ना देने पर संबंधित कंसल्टेंटो के विरुद्ध नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी।

SAGAR : निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर ने नगर निगम के दो उपयंत्रियो किया निलंबित

______

Sagar Loksabha Election :2024: सागर संसदीय क्षेत्र में 65.73 फीसदी वोटिंग: तेज गर्मी में भी मतदाताओं में दिखा उत्साह, ▪️प्रत्याशी और जनप्रतिनिधि वोट डालकर निकले क्षेत्र में ▪️कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी सहित सभी एआरओ रहे भ्रमण पर

________




____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________




 


Share:

Sagar : धर्मश्री तिराहा से भोपाल रोड तक बाईपास रोड के भूमि उपलब्ध कराने के लिए भू- स्वामियों ने कलेक्टर को सौंपा सहमति पत्र

Sagarधर्मश्री तिराहा से भोपाल रोड तक बाईपास रोड के भूमि उपलब्ध कराने के लिए भू- स्वामियों ने कलेक्टर को सौंपा सहमति पत्र



तीनबत्ती न्यूज : 13 मई,2024

सागरधर्मश्री चौराहा सागर से भोपाल रोड लेहदरा नाका तक के लिए बाईपास रोड बनाए जाने के लिए प्रभावित होने वाले भू-स्वामियों ने आज कलेक्टर श्री दीपक आर्य को अपनी भूमि देने के लिए सहमति पत्र सौंपा एवं कहा कि शीघ्र ही कार्य प्रारंभ कर जनहित में यह बाईपास बनाया जाए। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने भूमि स्वामियों के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि आपके फैसले से न केवल यातायात सुगम होगा बल्कि सागर से भोपाल जाने एवं भोपाल से सागर आने के लिए समय भी कम लगेगा और सागर में आने वाले अन्य जिलों के लोगों का सुविधा अनुसार सागर में प्रवेश होगा।

कलेक्टर श्री आर्य ने भूमि स्वामियों के इस फैसले को जनहित में बहुत आवश्यक बताया। भूमि स्वामियों द्वारा स्वामी सहमति पत्र में बताया गया है कि मेडीकल हास्पिटल एवं जिला हॉस्पिटल से गंभीर हॉलत में रिफर किये गये मरीजों को अभी सिटी में से जाना होता है जिसमें कॉफी समय लगता है। यदि यह धर्मश्री से भोपाल रोड जोड़ने हेतु बाईपास रोड पूरा जुड़ जाता है तो एम्बुलेंस एवं सभी वाहनों के लिए सागर से भोपाल जाने के लिए बाईपास रोड बहुत ही सुविधाजनक रहेगा एवं धर्मश्री से गुलाब बाबा मंदिर रोड, आगे शीतला माता मंदिर रोड से मोतीनगर चौराहे तक लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी एवं लोगों का आवागमन आसान होगा। साथ ही इस रोड से बदौना, बम्हौरी, रेंगुवा, सोमला, रतौना, कनेरा, भापेल के किसानों को भी इस रोड का लाभ होगा। जिससे सागर से भोपाल जाने के लिए समय की भी बचत होगी एवं शहर का ट्राफिक भी कम होगा।

इन लोगो ने दिया सहमति पत्र
भूमि स्वामी श्री प्रकाश चंदेल, सत्यनारायण, श्री सरमन, श्री संजय, श्री प्रकाश , कमलेश, श्री शंकर लाल ,श्री अजय, श्री दुर्ग सिंह ,श्री खूब सिंह ,श्री शंकर लाल,श्री पन्नालाल , श्री पहलाद , श्री सत्यनारायण , श्री आदर्श साहू सचिन घोसी ,रमेश चंदेल ,श्री करण पाराशर ,श्री राकेश ओमरे ने इस संबंध में बताया कि यह बाईपास रोड पूर्व से आधा बना हुआ उसको भोपाल रोड से जोड़ा जाना जनहित में उचित होगा एवं बाईपास रोड बनाने में जो भी भूमि रोड में जायेगी सभी भूमि स्वामी कलेक्टर गाइड लाईन के अनुसार जो भी राशि होगी उसको लेने के लिए सहमत हैं। जरूरत पड़ने पर सभी भूमि स्वामी दान पत्र देने के लिए भी तैयार रहेंगें।

SAGAR : निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर ने नगर निगम के दो उपयंत्रियो किया निलंबित

______

Sagar Loksabha Election :2024: सागर संसदीय क्षेत्र में 65.73 फीसदी वोटिंग: तेज गर्मी में भी मतदाताओं में दिखा उत्साह, ▪️प्रत्याशी और जनप्रतिनिधि वोट डालकर निकले क्षेत्र में ▪️कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी सहित सभी एआरओ रहे भ्रमण पर

________




____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________




 


Share:

Archive