टाटा कंपनी के पेयजल सप्लाई प्रोजेक्ट में अनेक गड़बड़िया : BJP विधायक प्रदीप लारिया ने उच्चस्तरीय जांच की मांग की : सीएम के आदेश की अवहेलना हुई
▪️ नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को लिखा पत्र
Naryaval MLA Pradeep Lariya
तीनबत्ती न्यूज : 14 मई,2024
सागर : सागर जिले के मकरोनिया नगरपालिका और सागर में 24 घंटे पेयजल सप्लाई हेतु टाटा कंपनी द्वारा कार्य किया जा रहा है। पेयजल सप्लाई के लिए पाइप लाईन बिछाई जा रही है। घरों घर नए कनेक्शन किए जा रहे है। इनमे कई तरह की अनियमितताएं सामने आ रही है। सागर जिले के नरयावली से बीजेपी विधायक प्रदीप लारिया ने मकरोनिया क्षेत्र में चल रहे टाटा प्रोजेक्ट के कार्यों को लेकर आपत्ति जताई और इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर एक पत्र नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और सबंधित विभाग के प्रमुख अफसरों को भेजा है।
Sagar News : पुराने बस स्टेंड की जगह गर्ल्स डिग्री कालेज को आवंटित हो: पूर्व शिक्षा मंत्री लक्ष्मी नारायण यादव
यह लिखा पत्र में
विधायक प्रदीप लारिया के पत्र के मुताबिक नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर पालिका परिषद मकरोनिया के समस्त वार्डों में एम.पी.यू.डी.सी. द्वारा 24X7 ए. डी. प्रोजेक्ट पेयजल परियोजना (टाटा कंपनी) द्वारा पेयजल सुविधा की दृष्टि से पाईप लाईन विस्तार का कार्य किया जा रहा है। जिसमें निम्न बिन्दुओं पर अनियमिताएं की जांच किये जाने हेतु पत्र प्रेषित है .
______________
सागर और बुंदेलखंड अंचल से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करे_
▪️ बढ़ती पाठक संख्या,52 लाख पार
_______________
प्रोजेक्ट की लागत बताए
एमएलए लारिया ने लिखा कि 24X7 ए.डी.प्रोजेक्ट पेयजल परियोजना की लागत क्या है तथा पाईपलाईन विस्तार का प्रावधान क्या है एवं प्रावधान के अतिरिक्त कितना कार्य हुआ है। अतिरिक्त कार्य कहां-कहां हुआ है। पाईपलाईन से कितने कनेक्शन प्रस्तावित है एवं कितने कनेक्शन प्रदाय किये गये हैं। कितने कनेक्शनों में पानी पहुंचा है यदि सम्पूर्ण कनेक्शनों में पानी नहीं पहुंचा तो इसके लिए कौन जिम्मेदारी है? क्या अनुबंध अनुसार परियोजना द्वारा कार्य किया गया है तथा समय-सीमा क्या तय की गई थी।
Sagar Police constable Suicide : पुलिस आरक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
गढ्ढे खोदे ,भरे कब जाएंगे
पत्र के मुताबिक नगर पालिका मकरोनिया के अनेक वार्डों में एवं मुख्य मार्ग खुदाई कर गढ्ढे कर दिये गये है। पाईपलाईन का कार्य प्रावधान के अनुसार नहीं किया गया है एवं जबकि भुगतान प्रावधान अनुसार किया गया है। पाईपलाईन विस्तार के बाद जांच उपरांत रेस्टोरेशन / मजबूतीकरण का कार्य पूर्ण नहीं किया गया। इसकी उच्चस्तरीय जांच की जाये।
MP Police New Dictionary: एमपी पुलिस विभाग का नया शब्दकोश जारी.. अब नहीं होगा उर्दू – फारसी शब्दों का इस्तेमाल ▪️तहरीर, ताजे राते हिंद, दफा, तहरीर, संगीन, दस्तयाब जैसे शब्दों का उपयोग नहीं करने के निर्देश जारी ▪️ देखे नए शब्द
सीएम के आदेश की अवहेलना हुई!
प्रदीप लारिया के अनुसार मुख्यमंत्री जी द्वारा आयोजित संभागीय समीक्षा बैठक में एजेन्सी की भुगतान राशि का 25 प्रतिशत राशि काट कर सड़क मरम्मत हेतु आदेश किया गया था। परियोजना द्वारा क्या कार्यवाही की गई। कार्यवाही करने की जिम्मेदारी किसकी थी, क्या मुख्यमंत्री के आदेश की अवहेलना नहीं है।
Narmadapuram wheat scam Case : MP : गेहूं घोटाले में पूर्व BJP विधायक और नगरपालिका अध्यक्ष के पति सहित 10 को सात– सात साल की सजा
शासकीय धन का हुआ दुरुपयोग
विधायक के पत्र के मुताबिक 24.X7 ए.डी. प्रोजेक्ट पेयजल परियोजना द्वारा जैसा कि ज्ञात हुआ है कि अवैध कॉलोनी एवं नवनिर्मित कॉलोनियों में पाईप लाईन का विस्तार कार्य किया गया है एवं कॉलोनाईजर एवं एजेन्सी की साठ-गांठ से शासकीय राशि का दुरूपयोग किया गया है।
जांच कराई जाए
विधायक प्रदीप लारिया ने उपरोक्तानुसार एम.पी.यू.डी.सी. द्वारा 24X7 ए. डी. प्रोजेक्ट पेयजल परियोजना (टाटा कंपनी) की पाईपलाईन विस्तार कार्य की जांच कराकर प्रकरण दर्ज किये जाने हेतु पत्र प्रेषित है। इसकी प्रतिलिपिप्रमुख सचिव, नगरीय विकास एवं आवास म.प्र. शासन और कलेक्टर सागर, को भी भेजी है।
SAGAR : निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर ने नगर निगम के दो उपयंत्रियो किया निलंबित
______
।Sagar Loksabha Election :2024: सागर संसदीय क्षेत्र में 65.73 फीसदी वोटिंग: तेज गर्मी में भी मतदाताओं में दिखा उत्साह, ▪️प्रत्याशी और जनप्रतिनिधि वोट डालकर निकले क्षेत्र में ▪️कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी सहित सभी एआरओ रहे भ्रमण पर
________
___________
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________