MP,: पिकनिक मनाने गए 3 दोस्तो की डूबने से मौत, सात दोस्तो गए थे घूमने : एक साथ जली चिताएं
संजय मेहरा नितिन अर्जुन मालवीय |
SAGAR : निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर ने नगर निगम के दो उपयंत्रियो किया निलंबित
______
MP,: पिकनिक मनाने गए 3 दोस्तो की डूबने से मौत, सात दोस्तो गए थे घूमने : एक साथ जली चिताएं
संजय मेहरा नितिन अर्जुन मालवीय |
SAGAR : निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर ने नगर निगम के दो उपयंत्रियो किया निलंबित
______
युवा ब्राह्मण समाज ने निकाली विशाल वाहन रैली: पीली पगड़ी बांधकर निकले विप्र : पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने दिखाई हरी झंडी
सागर : युवा सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा परशुराम प्राकट्योत्सव की पूर्व संध्या पर निकाली गई वाहन रैली में सड़को पर विप्र सैलाब नजर आया भगवा ध्वज लगे वाहनों पर त्रिपुंड लगाकर पगड़ी बांधकर और परशुराम जी का तुपट्टा गले में डाले ब्राह्मण समाज के लोग वाहन श्रृंखला के रूप में निकले रैली लगभग 1किलो मीटर लंबी थी। रैली प्रारंभ करने से पहले पं.गोपाल भार्गव जी द्वारा गणेश पूजन और भगवान परशुराम जी का पूजन किया गया फिर अमर शहीद कालीचरण तिवारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्री भार्गव जी द्वारा वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।
जो सिविल लाइन के कालीचरण चौराहा से प्रारंभ होकर सिविल लाइन चौराहा,कचहरी घाटी गोपालगंज,तहसीली, तिली चौराहा,मेडिकल कॉलेज रोड होते हुए एलिवेटेड कोरिडोर चकराघाट तीनबत्ती मस्जिद राधा तिराहा, कगदयाऊ घाटी होते हुए पहलवान बब्बा मंदिर परिसर में प्रसाद वितरण के साथ समापन हुई। पुरोहित पुजारी विद्वत संघ के अध्यक्ष पं.शिवप्रसाद तिवारी ने बताया रैली का मार्ग में जगह जगह स्वागत सत्कार पुष्प वर्षा की गई,सिविल लाइन चौराहा पर रीतेश तिवारी,गोपालगंज झंडा चौक पर रमाकांत मिश्रा,तहसीली में मंत्री कार्यालय पर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत,तिली में विनय मिश्रा,मनीष सोनी, इंजी राजेश मिश्रा,मेडिकल कॉलेज के सामने सनाढ्य सभा के प्रेमनारायण रावत,तिली हास्पिटल के सामने डब्बू गर्ग,एलिवेटेड कारीडोर,आशा मां ज्वेलर्स हिमाशु मिश्रा,तीनबत्ती पर राम शर्मा, कटरा चौकी पर आशीष अमित जैन,गुजराती बाजार में मंदिर पर शिवसेना द्वारा,राधा तिराहा पर एकता समिति ने स्वागत किया। सबसे आगे डीजे,फिर परशुराम स्वरूप वाहन,विप्र महिला शक्ति की खुली गाडियां फिर दो पहिया वाहन दो दो की लाइन में अनुशासित चल रहे थे सबसे पीछे चार पहिया के अन्य वाहन रैली की शोभा बड़ा रहे थे।
पुरोहित पुजारी विद्वत संघ द्वारा शुक्रवार को सुबह 10बजे पूजन अभिषेक किया जाएगा संघ के महामंत्री पं.रामचरण शास्त्री ने बताया पूजन अभिषेक पुजारी पुरोहित सभी मंदिरों में एक साथ करेंगे प्रमुख कार्यक्रम तिली रोड बैंक कॉलोनी के पशुपतिनाथ मंदिर में होगा सभी धोती कुर्ता पहनकर शामिल होंगे 10बजे से अभिषेक और षोडश उपचार विधि से पूजन किया जायेगा फिर हवन पूर्णाहूति होगी स्वल्पाहार प्रसाद की व्यवस्था रहेगी।शाम को रामबाग मंदिर से निकलने वाली शोभायात्रा में भी सभी विप्रजन शामिल होंगे।
ये हुए शामिल
वाहन रेली में प्रमुख रूप से भरत तिवारी राजेंद्र पांडेय,अजय दुबे,गोलू रिछारिया,अमित रामजी दुबे,बृजेश महाराज, रिशांक तिवारी,प्रदीप पाठक,सुशील पांडेय, पप्पू तिवारी ,बालमुकुंद तिवारी,पवन शर्मा,रघु शास्त्री,नरेंद्र तिवारी,इंद्रजीत दुबे,राकेश दुबे,राजेश मिश्रा,राहुल चौबे,राजीव हजारी,राजेंद्र जारोलिया,रामवतार पांडेय,शिवशंकर मिश्रा,अनिल दुबे,राकेश चौबे, बाटू दुबे,रानू तिवारी,रामचंद्र शर्मा,विनय पांडेय, त्रिलोकीनाथ कटारे,डॉक्टर प्रतिभा तिवारी मनोरमा उपाध्याय किरण तिवारी रोशनी पाठक दीपा तिवारी मेघा दुबे प्रतिभा चौबे लीला शर्मा संध्या दुबे डॉक्टर प्रियंका उपाध्याय,राकेश गौतम, गोलू तिवारी,कपिल स्वामी,दीपक दुबे, शिवनारायण शास्त्री,अमित कटारे,मनीष चौबे,श्याम तिवारी,मनीष स्वामी,राजेश पाराशर, डी पी चौबे,कमलेश तिवारी,चतुर्भुज पांडेय सहित बड़ी संख्या में विप्रजन उपस्थित रहे।
SAGAR : निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर ने नगर निगम के दो उपयंत्रियो किया निलंबित
______
Sagar Crime News : सवा छह लाख के सोने चांदी के जेवरात के साथ तीन चोर गिरफ्तार
तीनबत्ती न्यूज : 09 मई,2024
सागर : सागर जिले की बंडा थाना पुलिस ने चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने सूने मकान में सेंध लगाकर सोने-चांदी के गहने और नकद रुपए चोरी किए थे। पूछताछ में आरोपियों के कब्जे से 6.25 लाख के गहने जब्त किए गए हैं। आरोपियों ने चोरी के गहने बेच दिए थे। मामले में मुख्य आरोपी फरार है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
Morena News: सब इंस्पेक्टर के पैर में लगी गोली : घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती
पुलिस के अनुसार 19 अप्रैल को फरियादी अजय पिता डालचन्द्र सेन उम्र 31 साल निवासी बंडा ने थाने में शिकायत करते हुए बताया था कि 17 अप्रैल को परिवार के साथ रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने गया था। घर में ताला लगा था। वापस लौटकर आया तो मकान का ताला टूटा था और घर की अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात चोरी हो गए थे। घर की अलमारी का सामान बिखरा पड़ा था व अलमारी में रखा सोने-चाँदी के जेवरात नही मिले कोई अज्ञात आरोपी मकान के दरवाजा का ताला तोडकर घर में रखे सोने-चाँदी के जेवरात चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर थाना बण्डा में धारा 457,380 ता.हि. का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
दौरान विवेचना के श्रीमान डॉ. संजीव कुमार उइके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर, श्रीमती शिखा सोनी एसडीओपी बण्डा के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र में टीम गठित कर अलग-अलग क्षेत्र में चोरी गया मशरुका व अज्ञात आरोपयो की तलाश पतारसी हेतु रवाना की गई थी ।इसी बीच मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई संजय कालोनी बण्डा का बीरेन्द धानक व गोविन्द्र अहिरवार रुपये पैसे अधिक खर्च कर करा है । सन्देही वीरेन्द्र धानक पिता कन्चू धानक निवासी वार्ड क.04 संजय कालोनी बण्डा व सन्देही गोविन्द्र अहिरवार पिता परमानन्द्र उर्फ लिली अहिरवार निवासी वार्ड क.04 बण्डा का दस्तयाव होने पर विधिवत पूछतांछ किया ।
आरोपीगण अपने दोस्त गुलाव अहिरवार, गोविन्द्र अहिरवार व बीरेन्द्र धानक द्वारा साथ में मिलकर फरियादी अजय सेन के घर में घुसकर चोरी करना स्वीकार किया व चोरी गया माल आपस में बाटकर वार्ड क 15 निवासी उत्तम अहिरवार को बेचना बताया व कुछ सोने चाँदी के जेवरात अपने घर में छुपाकर रखना बताया। पुलिस ने आरोपी बीरेन्द्र अहिरवार के घर से आरोपी के कब्जे से सोने-चाँदी के जेवरात कुल मशरुका 76000रु. व आरोपी गोविन्द्र अहिरवार पिता परमानन्द उफ लिली हिरवार निवासी वार्ड क.04 संजय कालोनी बण्डा के कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात कुल मशरुका 116500रु जप्त किये गये व आरोपीगण द्वारा उत्तम अहिरवार पिता कल्ला अहिरवार निवासी वार्ड क. 15 बण्डा को चोरी किया गया मशरुका बेचने पर आरोपी उत्तम अहिरवार के कब्जे से सोने-चाँदी के जेवरात कुल मशरुका 400000 रु का जप्त कर आरोपियो को विधिवत गिरफ्तार कर जेआर. पर माननीय न्यायालय बण्डा भेजा।
प्रकरण का शेष आरोपी गुलाव अहिरवार घटना दिनांक से फरार है जिसकी तलाश पतारसी जारी है। गिरफ्तार किये गये आरोपियो के कब्जे से चोरी गया सोने चाँदी का कुल 625000 रु. का मशरुका जप्त किया गया है। प्रकरण का शेष आरोपी गुलाव अहिरवार घटना दिनांक से लगातार फरार है जिसकी तलाश पतारसी जारी है।उ क्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नसीर फारुकी, प्र.आर. भोलानाथ यादव, आर. राहुल, आर. पुष्पेन्द्र 'शर्मा आर. धनीराम, आर. सतीश, आर दुर्गेश सोनी सायवर सेल सागर आर. सौरभ आर. अंकित का विशेष योगदान रहा।
SAGAR : निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर ने नगर निगम के दो उपयंत्रियो किया निलंबित
______
Vision For Viksit Bharat : कुलपति द्वारा शोध पत्र लेखन प्रतियोगिता का पोस्टर विमोचित
तीनबत्ती न्यूज : 09 मई,2024
सागर: भारतीय शिक्षण मंडल के युवा आयाम द्वारा आयोजित शोध-पत्र लेखन प्रतियोगिता जो कि "विजन फॉर विकसित भारत"( Vision For Viksit Bharat)थीम पर आधारित है, के शोध लेखन प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन डॉ. हरिसिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय, सागर की कुलगुरु प्रोफ़ेसर नीलिमा गुप्ता के कर कमलो द्वारा किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो.नीलिमा गुप्ता ने कहा कि भारतीय शिक्षण मंडल का यह एक सराहनीय प्रयास है, जो कि प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के 2047 के विकसित भारत संकल्पना को पूर्ण और साकार अवश्य करेगा। इसके साथ साथ युवा पीढ़ी के शोध और अनुसन्धान संवर्धन में उच्चतम वृद्धि भी निश्चित रूप से सुनिश्चित होगी। इसके माध्यम से हम सभी हमारे भारतीय ज्ञान परम्परा के मूल्यों की वैज्ञानिक विवेचना समाज और देश विदेश के पटल में रखने में सफल होगे।
डॉ गौर विश्वविद्यालय : पीएच.डी प्रोग्राम परीक्षा 2023-24 का रिजल्ट घोषित
उन्होंने 40 वर्ष से कम उम्र के विश्वविद्यालय और कॉलेजों के समस्त स्नातक एवम स्नातकोत्तर विद्यार्थियों और शोधर्थियो से इस शोध प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की। इस अवसर कुलपति जी का विद्यार्थियों के लिए शोध लेखन जागरूकता वीडियो सन्देश भी जारी किया गया।
इस अवसर पर भारतीय शिक्षण मंडल की सागर विस्तारक सुश्री काजल पाण्डेय, महाकौशल प्रान्त के अनुसन्धान प्रकोष्ठ के सहप्रमुख प्रोफ़ेसर सुशील कुमार काशव , प्रान्त सहसंपर्क प्रमुख श्री संतोष सोहगौरा ,विश्वविद्यालय इकाई प्रान्त सहप्रमुख डॉ.संदीप शुक्ला , महाकौशल प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य व जिला सागर के अध्यक्ष डॉ.राजू टंडन , जिला मंत्री श्री अनुराग ब्रजपुरिया, विश्वविद्यालय इकाई सह संयोजक डॉ. देवकी नंदन शर्मा ,जिला सागर की जिला युवा आयाम प्रमुख डॉ.अपर्णा श्रीवास्तव एवं जिला अनुसंधान प्रकोष्ठ डॉ. विजयश्री सूर्यवंशी आदि कार्यकर्ताओ ने अपनी सहभागिता प्रदान की
.SAGAR : निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर ने नगर निगम के दो उपयंत्रियो किया निलंबित
______
Morena Mayor: मुरैना महापौर काे राहत: जाति प्रमाण पत्र के खिलाफ लगी याचिका खारिज : एक हफ्ते पहले कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुई थी मेयर शारदा सोलंकी
तीनबत्ती न्यूज : 09 मई,2024
Morena mayor News:
मुरैना. जाति प्रमाण पत्र को लेकर मुरैना जिला न्यायालय में 20 महीने से चल रहे मामले में महापौर शारदा सोलंकी को राहत मिली है। उनके खिलाफ लगी याचिका को कोर्ट ने गुरुवार को खारिज कर दिया है। कोर्ट के फैसले के बाद महापौर ने इसे सच्चाई की जीत बताया, वहीं उनके खिलाफ याचिका लगाने वाली भाजपा नेत्री मीना मुकेश जाटव ने जिला न्यायालय के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करने की बात कही है। कांग्रेस के टिकिट पर जीती शारदा सोलंकी ने पिछले हफ्ते कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गई था।
बीजेपी प्रत्याशी ने लगाई थी याचिका
मीना जाटव ,बीजेपी प्रत्याशीसाल 2022 में हुए नगरीय निकाय चुनाव में महापौर शारदा सोलंकी के खिलाफ भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ीं मीना मुकेश जाटव ने काेर्ट में याचिका लगाई थी, जिसमें उन्हाेंने कहा था कि शारदा साेलंकी उप्र की मूल निवासी हैं, उनका जाति प्रमाण पत्र भी उप्र का है और उस जाति प्रमाण पत्र से मप्र में आरक्षण से चुनाव नहीं लड़ सकते। मीना जाटव ने अपनी याचिका में बताया था, कि महापौर शारदा सोलंकी का मायका उप्र के आगरा जिले की बाह तहसील के पिनाहट-रघुनाथपुरा में हैं, जहां 1 जनवरी 1968 में इनका जन्म हुआ और पिता वासुदेव के नाम से अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र बना।
Morena News: सब इंस्पेक्टर के पैर में लगी गोली : घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती
उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए 2004 में शारदा सोलंकी ने पति राजेंद्र सोलंकी के नाम से जाति प्रमाण पत्र बनवा लिया, जबकि जाति प्रमाण पत्र पिता के नाम से ही बनता है। नगरीय निकाय चुनाव के एक महीने बाद अगस्त 2020 में मीना मुकेश जाटव ने जाति प्रमाण पत्र को जिला कोर्ट में चुनौती दे दी, इसके बाद मामले को लेकर शारदा सोलंकी हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक गईं, लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिल सकी है।महापौर के वकील संजय मिश्रा ने बताया, कि इसी मामले में गुरुवार को अष्ठम सत्र न्यायाधीश ने फैसला सुनाते हुए मीना जाटव की याचिका को खारिज कर दिया। मीना जाटव व उनके वकील यह साबित नहीं कर पाए, कि महापौर उप्र की निवासी हैं और उनका जाति प्रमाण पत्र गलत है। इसीलिए कोर्ट ने महापौर के पक्ष में फैसला सुनाया।
MP : जिला पंचायत सदस्य ने नाबालिग बेटे से डलवाया वोट : वीडियो हुआ वायरल कांग्रेस हुई हमलावर
बीजेपी ज्वाइन करने का कारण याचिका थी
महापौर शारदा सोलंकी का पिछले हफ्ते कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल होने का एक कारण बीजेपी प्रत्याशी की लगाई याचिका भी था। उस समय मुस्केश जाटव ने कहा रहा कि मेने बीजेपी नेताओ से चर्चा करने के बाद याचिका लगाई थी। जिससे कांग्रेस महापौर शारदा सोलंकी घबड़ाई थी। पार्टी छोड़ने का यह कारण है।
SAGAR : निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर ने नगर निगम के दो उपयंत्रियो किया निलंबित
______
MP : जिला पंचायत सदस्य ने नाबालिग बेटे से डलवाया वोट : वीडियो हुआ वायरल
▪️पीठासीन अधिकारी सहित पूरी पोलिंग पार्टी सस्पेंड :हवलदार लाइन अटैच
तीनबत्ती न्यूज : 09 मई,2024
भोपाल: जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर का नाबालिग बेटे से वोट डलवाने का VIDEO वायरल हो रहा है। मेहर ने ये वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया। मामला सुर्खियों में आने के बाद वीडियो डिलीट भी कर दिया। इस मामले में कांग्रेस हमलावर हो गई है। वहीं, चुनाव आयोग के पास भी शिकायत पहुंची है।इस मामले में मेहर का कहना है कि बेटा जिद कर रहा था, इसलिए उसे मतदान केंद्र तक ले गया था। गलती से वीडियो बनाकर उसे फेसबुक पर अपलोड कर दिया। मेरा कोई गलत उद्देश्य नहीं था। इस मामले में चुनाव आयोग ने पूरी पीठासीन अधिकारी सहित पूरी पोलिंग पार्टी को सस्पेंड कर दिया है और हवलदार को लाइन अटैच कर दिया है ।
________________
वायरल वीडियो : जिला पंचायत सदस्य ने नाबालिग बेटे से डलवाया वोट
____________
कांग्रेस बोली- आयोग को बच्चों का खिलवाड़ बना दिया
कांग्रेस नेता पीयूष बबेले ने सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट की है, जिसमें लिखा- भाजपा ने चुनाव आयोग को बच्चों का खिलवाड़ बना दिया है। भोपाल में भाजपा के जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर ने नाबालिग बेटे से डलवाया वोट। वोट डालते वक्त का विनय मेहर ने वीडियो भी बनाया। वीडियो फेसबुक पर विनय मेहर ने किया पोस्ट। कोई कार्रवाई होगी।
अधिकारी सस्पेंड , जिप सदस्य पर FIR
वीडियो वायरल होने के बाद चुनाव आयोग में शिकायत हुई। इसके बादनाबालिग बेटे से वोट डलवाने वाले भोपाल जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर पर FIR दर्ज कर ली गई है। वहीं, बूथ के पीठासीन अधिकारी संदीप सैनी, उनके सहायक सीआर बाथम, मनोज कुमार मौर्य और मदन गोपाल पटेल को सस्पेंड कर दिया गया है। बूथ पर तैनात प्रधान आरक्षक संतोष को लाइन अटैच किया गया है।
बैरसिया विधानसभा में लोक सभा निर्वाचन से सम्बंधित घटनाक्रम पर संज्ञान लेकर कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बैरसिया म.के. क्र. 71 खितवास पीठासीन अधिकारी श्री संदीप सैनी भेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है ,और संबन्धित व्यक्ति विनय मेहर पर एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
चुनाव आयोग तक शिकायत पहुंची
इस मामले में शिकायत चुनाव आयोग तक भी पहुंची है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को चुनाव आयोग तक पहुंचाया गया है। ऐसे में जिपं सदस्य के विरुद्ध चुनाव आयोग भी कार्रवाई कर सकता है। जिला प्रशासन भी मामले की जांच करवा रहा है।
बैरसिया एसडीएम ने जांच शुरू की
इस मामले में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बैरसिया एसडीएम और एसडीओपी को जांच सौंपी है। कलेक्टर ने कहा कि जांच सही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। वहीं, इस मामले में पीठासीन अधिकारी को भी निलंबित किया जाएगा। बैरसिया एसडीएम आशुतोष गोस्वामी ने बताया कि बैरसिया विधानसभा के खितवास स्थित मतदान क्रमांक-71 में वोट डाला गया है। कलेक्टर के आदेश के बाद जांच शुरू कर दी गई है। रिपोर्ट जल्द सौंपी जाएगी।
SAGAR : निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर ने नगर निगम के दो उपयंत्रियो किया निलंबित
______
Morena News: सब इंस्पेक्टर के पैर में लगी गोली : घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती
Morena News:
तीनबत्ती न्यूज : 09 मई,2029
मुरैना. मुरैना पुलिस के साइबर सेल प्रभारी सब इंस्पेक्टर अभिषेक जादौन के पैर में गोली लगी है। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया है,जहां उसका उपचार चल रहा है। पहले तो इस मामले को पुलिस छिपाती रही। शुरुआत में सरिया लगने की बात बताई गई, लेकिन बाद में मामला खुलने पर बताया कि राइफल साफ करते हुए गोली लग गई है।
मुरेना में DSP Headquarter : DSP हेडक्वार्टर के गनर ने गोली मारकर आत्महत्या की
जानकारी के मुताबिक साइबर सेल प्रभारी एसआई अभिषेक सिंह जादौन के पांव में गोली लगने के बाद घायल हालत में जिला अस्पताल लाया गया। पुलिस कर्मचारी इस घटना को पहले तो छुपाते रहे और पांव में सरिया घुसने की बात बताते रहे थे। लेकिन डॉक्टरों ने साफ़ कहा कि पांव में गोली लगी है। इसके बाद पुलिसकर्मी भी कहने लगे कि राइफल की सफाई करते समय गलती से चली। गोली पांव में घुस गई है। मामला पूरी तरह संदिग्ध है। घायल एसआई को जिला अस्पताल से ग्वालियर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
SAGAR : निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर ने नगर निगम के दो उपयंत्रियो किया निलंबित
______
डॉ गौर विश्वविद्यालय : पीएच.डी प्रोग्राम परीक्षा 2023-24 का रिजल्ट घोषित
तीनबत्ती न्यूज : 08 मई,2024
सागर : डॉ. हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर ( DR. HARISINGH GOUR CENTRAL VISHWAVIDYALAYA SAGAR )का पीएच.डी प्रोग्राम 2023-24 का परीक्षाफल घोषित कर दिया गया है। यह विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.dhsgsu.ac.in पर उपलब्ध है।
प्रवेश प्रकोष्ठ के समन्वयक प्रो. दिवाकर शुक्ला ने बताया कि प्रवेश परीक्षा 36 विषयों में अप्रैल माह में सम्पन्न हुई थी जिसमें कुल 603 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था। इनमें से कुल 320 परीक्षार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। यूजीसी नेट परीक्षा पास आवेदकों को प्रवेश परीक्षा से छूट प्राप्त है। उन्हें सीधे साक्षात्कार में उपस्थित होना होगा। साक्षात्कार शैक्षिणिक विभागों द्वारा शीघ्र ही मई/जून माह में आयोजित किये जायेगें।
SAGAR : निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर ने नगर निगम के दो उपयंत्रियो किया निलंबित
______
जलभराव का कारण बने अतिक्रमण पन्द्रह दिन में हटेंगे, ,▪️बख्शीखाना व नया बाजार को जी प्लस-2 मॉडल पर बनाया जाएगा ▪️ टाटा कंपनी पर लगेगी पेनाल्...