MP : जिला पंचायत सदस्य ने नाबालिग बेटे से डलवाया वोट : वीडियो हुआ वायरल ▪️पीठासीन अधिकारी सहित पूरी पोलिंग पार्टी सस्पेंड :हवलदार लाइन अटैच

MP : जिला पंचायत सदस्य ने नाबालिग बेटे से डलवाया वोट : वीडियो हुआ वायरल 

▪️पीठासीन अधिकारी सहित पूरी पोलिंग पार्टी सस्पेंड :हवलदार लाइन अटैच



Bhopal Loksabha Election Voting

तीनबत्ती न्यूज : 09 मई,2024

भोपाल:  जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर का नाबालिग बेटे से वोट डलवाने का VIDEO वायरल हो रहा है। मेहर ने ये वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया। मामला सुर्खियों में आने के बाद वीडियो डिलीट भी कर दिया। इस मामले में कांग्रेस हमलावर हो गई है। वहीं, चुनाव आयोग के पास भी शिकायत पहुंची है।इस मामले में मेहर का कहना है कि बेटा जिद कर रहा था, इसलिए उसे मतदान केंद्र तक ले गया था। गलती से वीडियो बनाकर उसे फेसबुक पर अपलोड कर दिया। मेरा कोई गलत उद्देश्य नहीं था। इस मामले में चुनाव आयोग ने  पूरी पीठासीन अधिकारी सहित पूरी पोलिंग पार्टी को सस्पेंड कर दिया है और हवलदार को लाइन अटैच कर दिया है ।

________________

वायरल वीडियो : जिला पंचायत सदस्य ने नाबालिग बेटे से डलवाया वोट



____________

SAGAR : नगर निगम सागर का राजस्व उप निरीक्षक सस्पेंड : दो उपयंत्रियों को पहले किया जा चुका है सस्पेंड ▪️मतदान केंद्रों पर मिली कमियों का मामला

कांग्रेस बोली- आयोग को बच्चों का खिलवाड़ बना दिया

कांग्रेस नेता पीयूष बबेले ने सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट की है, जिसमें लिखा- भाजपा ने चुनाव आयोग को बच्चों का खिलवाड़ बना दिया है। भोपाल में भाजपा के जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर ने नाबालिग बेटे से डलवाया वोट। वोट डालते वक्त का विनय मेहर ने वीडियो भी बनाया। वीडियो फेसबुक पर विनय मेहर ने किया पोस्ट। कोई कार्रवाई होगी।

अधिकारी सस्पेंड , जिप सदस्य पर FIR 

 वीडियो वायरल होने के बाद चुनाव आयोग में शिकायत हुई। इसके बादनाबालिग बेटे से वोट डलवाने वाले भोपाल जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर पर FIR दर्ज कर ली गई है। वहीं, बूथ के पीठासीन अधिकारी संदीप सैनी, उनके सहायक सीआर बाथम, मनोज कुमार मौर्य और मदन गोपाल पटेल को सस्पेंड कर दिया गया है। बूथ पर तैनात प्रधान आरक्षक संतोष को लाइन अटैच किया गया है।

बैरसिया विधानसभा में लोक सभा निर्वाचन से सम्बंधित घटनाक्रम पर संज्ञान लेकर कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बैरसिया म.के. क्र. 71 खितवास पीठासीन अधिकारी श्री संदीप सैनी भेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है ,और संबन्धित व्यक्ति विनय मेहर पर एफआईआर दर्ज करवाई गई है।


चुनाव आयोग तक शिकायत पहुंची

इस मामले में शिकायत चुनाव आयोग तक भी पहुंची है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को चुनाव आयोग तक पहुंचाया गया है। ऐसे में जिपं सदस्य के विरुद्ध चुनाव आयोग भी कार्रवाई कर सकता है। जिला प्रशासन भी मामले की जांच करवा रहा है।

MP: मतदान कर्मियों को ला रही बस में लगी आग, EVM मशीने जली, लोगों ने कूदकर बचाई जान ▪️4 पोलिंग बूथ पर होगा पुनः मतदान

बैरसिया एसडीएम ने जांच शुरू की 

इस मामले में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बैरसिया एसडीएम और एसडीओपी को जांच सौंपी है। कलेक्टर ने कहा कि जांच सही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। वहीं, इस मामले में पीठासीन अधिकारी को भी निलंबित किया जाएगा। बैरसिया एसडीएम आशुतोष गोस्वामी ने बताया कि बैरसिया विधानसभा के खितवास स्थित मतदान क्रमांक-71 में वोट डाला गया है। कलेक्टर के आदेश के बाद जांच शुरू कर दी गई है। रिपोर्ट जल्द सौंपी जाएगी।

SAGAR : निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर ने नगर निगम के दो उपयंत्रियो किया निलंबित

______

Sagar Loksabha Election :2024: सागर संसदीय क्षेत्र में 65.73 फीसदी वोटिंग: तेज गर्मी में भी मतदाताओं में दिखा उत्साह, ▪️प्रत्याशी और जनप्रतिनिधि वोट डालकर निकले क्षेत्र में ▪️कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी सहित सभी एआरओ रहे भ्रमण पर

________




____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________


Share:

Morena News: सब इंस्पेक्टर के पैर में लगी गोली : घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती

Morena News:  सब इंस्पेक्टर के पैर में लगी गोली : घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती



Morena News: 

तीनबत्ती न्यूज : 09 मई,2029

मुरैना. मुरैना पुलिस के साइबर सेल प्रभारी सब इंस्पेक्टर अभिषेक जादौन के पैर में गोली लगी है। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया है,जहां उसका उपचार चल रहा है। पहले तो इस मामले को पुलिस छिपाती रही। शुरुआत में सरिया लगने की बात बताई गई, लेकिन बाद में मामला खुलने पर बताया कि राइफल साफ करते हुए गोली लग गई है।

मुरेना में DSP Headquarter : DSP हेडक्वार्टर के गनर ने गोली मारकर आत्महत्या की

जानकारी के मुताबिक साइबर सेल प्रभारी एसआई अभिषेक सिंह जादौन के पांव में गोली लगने के बाद घायल हालत में जिला अस्पताल लाया गया। पुलिस कर्मचारी इस घटना को पहले तो छुपाते रहे और पांव में सरिया घुसने की बात बताते रहे थे। लेकिन डॉक्टरों ने साफ़ कहा कि पांव में गोली लगी है। इसके बाद पुलिसकर्मी भी कहने लगे कि राइफल की सफाई करते समय गलती से चली। गोली पांव में घुस गई है। मामला पूरी तरह संदिग्ध है। घायल एसआई को जिला अस्पताल से ग्वालियर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

SAGAR : निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर ने नगर निगम के दो उपयंत्रियो किया निलंबित

______

Sagar Loksabha Election :2024: सागर संसदीय क्षेत्र में 65.73 फीसदी वोटिंग: तेज गर्मी में भी मतदाताओं में दिखा उत्साह, ▪️प्रत्याशी और जनप्रतिनिधि वोट डालकर निकले क्षेत्र में ▪️कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी सहित सभी एआरओ रहे भ्रमण पर

________




____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________

Share:

डॉ गौर विश्वविद्यालय : पीएच.डी प्रोग्राम परीक्षा 2023-24 का रिजल्ट घोषित

डॉ गौर विश्वविद्यालय : पीएच.डी प्रोग्राम परीक्षा 2023-24 का रिजल्ट घोषित



तीनबत्ती न्यूज : 08 मई,2024

सागर :  डॉ. हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर ( DR. HARISINGH GOUR CENTRAL VISHWAVIDYALAYA SAGAR )का पीएच.डी प्रोग्राम 2023-24 का परीक्षाफल घोषित कर दिया गया है। यह विश्वविद्यालय की  वेबसाइट   www.dhsgsu.ac.in  पर उपलब्ध है।


MP: बैतूल में मतदान कर्मियों को ला रही बस में लगी आग, EVM मशीने जली, लोगों ने कूदकर बचाई जान ▪️4 पोलिंग बूथ पर होगा पुनः मतदान

प्रवेश प्रकोष्ठ के समन्वयक प्रो. दिवाकर शुक्ला ने बताया कि प्रवेश परीक्षा 36 विषयों में अप्रैल माह में सम्पन्न हुई थी जिसमें कुल 603 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था। इनमें से कुल 320 परीक्षार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। यूजीसी नेट परीक्षा पास आवेदकों को प्रवेश परीक्षा से छूट प्राप्त है। उन्हें सीधे साक्षात्कार में उपस्थित होना होगा। साक्षात्कार शैक्षिणिक विभागों द्वारा शीघ्र ही मई/जून माह में आयोजित किये जायेगें।

SAGAR : निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर ने नगर निगम के दो उपयंत्रियो किया निलंबित

______

Sagar Loksabha Election :2024: सागर संसदीय क्षेत्र में 65.73 फीसदी वोटिंग: तेज गर्मी में भी मतदाताओं में दिखा उत्साह, ▪️प्रत्याशी और जनप्रतिनिधि वोट डालकर निकले क्षेत्र में ▪️कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी सहित सभी एआरओ रहे भ्रमण पर

________




____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________


Share:

HEAT WAVE : स्वास्थ्य विभाग ने दिए इलाज और व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश : बताए लू के लक्षण, बचाव व रोकथाम के उपाय


HEAT WAVE : स्वास्थ्य विभाग ने दिए इलाज और व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश : बताए लू के लक्षण, बचाव व रोकथाम के उपाय



HEAT WAVE ALERT 
तीनबत्ती न्यूज : 08 मई ,2024
सागर, :   मध्यप्रदेश के सागर सहित 9  जिलों में हीट वेव के अलर्ट के बीच धूल भरी आंधी और ओले बारिश की भी देखने मिल रही है। भीषण गर्मी के चलते बीमारी भी  बढ़ रही है। सागर जिला प्रशासन ने गर्मी और लू से बचने के उपाय और सतर्कता बरतने के दिशा निर्देश भी जारी किए है। हालांकि सागर जिले में कुछ स्थानों पर बारिश और ओलो के चलते तापमान में गिरावट भी है।  आज सागर में अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस रहा।


भीषण गर्मी से स्वास्थ्य पर विपरीत असर

ग्रीष्म ऋतु में तेज गर्मी पड़ने से गर्म हवा चलने लगती है जिसका मानव स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पडता है एवं अन्य बीमारियों से पीड़ित होने की संभावना अधिक होने लगती हैं। सामान्य भाषा में इसे ’लू’ कहते हैं।
’लू’ के लक्षणः-सिरदर्द, बुखार, उल्टी, अत्याधिक पसीना एवं बेहोशी आना, कमजोरी महसूस होना, शरी में ऐंठन, नब्ज असामान्य होना इत्यादि । ’लू’ के लक्षण होते व्यक्ति को छायादार जगह पर लिटायें, व्यक्ति के कपड़े ढ़ीले करें, उसे पेय पदार्थ कच्चे आम का पना आदि पिलायें, तापमान घटाने के लिये ठंडे पानी की पट्टियां रखें, प्रभावित व्यक्ति को तत्काल स्वास्थ्य केन्द्र में लें जाकर चिकित्सकीय परामर्श लें।

 घर से बाहर निकलने के पहले भरपेट पानी अवश्य पियें । सूती, ढीले एवं आरामदायक कपड़े पहनें, धूप में निकलते समय अपना सिर ढंककर रखें, टोपी/कपड़ा/छतरी का उपयोग करें । पानी, छाछ, ओ.आर.एस का घोल या घर में बनें पेय पदार्थ जैसे-लस्सी, नीबू पानी, आम का पना, इत्यादि का सेवन करें । भरपेट ताजा भोजन करके ही घर से निकलें, धूप में अधिक न निकलें ।


क्या न करें
धूप में खाली पेट न निकलें, पानी हमेशा साथ में रखें, शरीर में पानी की कमी न होने दें। मिर्च मसाले युक्त एवं बासी भोजन न करें । बुखार आने पर ठंडे पानी की पट्टियां रखें, कूलर या एयर कंडीशन से धूप में एकदम न निकलें ।

सीएमएचओ ने जारी किए निर्देश

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरी ने समस्त स्वास्थ्य संस्था प्रभारियों को निर्देश दिये हैं कि अपनी अपनी संस्था में उपचार एवं व्ययस्था बनाये रखें अपने अधीनस्थ स्टार्फे को रोकथाम एवं सावधानियों का प्रचार प्रसार करने हेतु निर्देशित करें । आमजन से अपील हैं कि अधिक तापमान होने के कारण विशेष कर शिशुओं तथा बच्चों, 65 वर्ष से अधिक आयु के महिला-पुरूष, मानसिक रोगियों तथा रक्तचाप वाले मरीजों का विशेष ध्यान रखें, घर से बाहर निकलने के पहले भरपेट पानी अवश्य पिये, सूती, ढीले एवं आरामदायक कपड़े पहनें, धूप में निकलते समय अपना सिर ढंककर रखें, टोपी कपड़ा/छतरी का उपयोग करें, भरपेट ताजा भोजन करके ही घर से निकलें, धूप में अधिक न निकल, पानी हमेशा साथ में रखें, शरीर में पानी की कमी न होने दें, बुखार आने पर ठंडे पानी की पट्टियां रखें, कूलर या एयर कंडीशन से धूप में एकदम न निकलें।

SAGAR : निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर ने नगर निगम के दो उपयंत्रियो किया निलंबित

______

Sagar Loksabha Election :2024: सागर संसदीय क्षेत्र में 65.73 फीसदी वोटिंग: तेज गर्मी में भी मतदाताओं में दिखा उत्साह, ▪️प्रत्याशी और जनप्रतिनिधि वोट डालकर निकले क्षेत्र में ▪️कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी सहित सभी एआरओ रहे भ्रमण पर

________




____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________


Share:

SAGAR : नगर निगम सागर का राजस्व उप निरीक्षक सस्पेंड : दो उपयंत्रियों को पहले किया जा चुका है सस्पेंड ▪️मतदान केंद्रों पर मिली कमियों का मामला


SAGAR :  नगर निगम सागर का राजस्व उप निरीक्षक सस्पेंड : दो  उपयंत्रियों को पहले किया जा चुका है सस्पेंड

▪️मतदान केंद्रों पर मिली कमियों का मामला



तीनबत्ती न्यूज : 08 मई ,2024

सागर  :  लोकसभा चुनाव में मतदान के दौरान पोलिंग बूथ पर  संपूर्ण व्यवस्था नहीं पाए जाने पर जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर दीपक आर्य ने  नगर निगम सागर के एक उप राजस्व निरीक्षक को सस्पेंड कर दिया है। कल मतदान के दिन भी कलेक्टर ने दो उपयंत्रियो को सस्पेंड किया था। इनके द्वारा निर्वाचन कार्य में मिले दायित्वों ओथिक दंग से निर्वाहन नही किया था। बताया जाता है कि कुछ पोलिंग बूथ पर पानी ,साफ सफाई ,खाना आदि व्यवस्थाएं सही नही मिली ।  शहर में मतदान कर्मियो को मिले घटिया खाने की लेकर भी चर्चा रही ।
यह लिखा आदेश में

जिला निर्वाचन कार्यालय के जारी आदेश के अनुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 में विधानसभा क्षेत्र सागर में निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए श्री कृष्ण कुमार चौरसिया, राजस्व उप निरीक्षक नगर पालिक निगम सागर को दिये गये निर्वाचन दायित्वों का निर्वाहन गंभीरता से नहीं किया गया जिससे निर्वाचन प्रक्रिया बाधा उत्पन्न हुई है।


श्री चौरसिया का उक्त कृत्य म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 का स्पष्ट उल्लंघन है। जो कि अवचार (Misconduct) की श्रेणी में आता है। अतः श्री कृष्णा कुमार चौरसिया, राजस्व उपनिरीक्षक नगर पालिक निगम सागर को म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण व अपील) नियम, 1966 के नियम 9 के अन्तर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में श्री चौरसिया का मुख्यालय नगर परिषद् कर्रापुर निर्धारित किया जाता है। श्री चौरसिया को नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा।

दो उपयंत्री हो चुके है सस्पेंड

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने नगर पालिक निगम के दो उपयंत्री राजकुमार साहू और श्रीमती आशिमा तिर्की को निलंबित किया है। लोकसभा निर्वाचन में विधानसभा क्षेत्र 041-सागर में निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए श्री राजकुमार साहू और श्रीमती आशिमा तिर्की को दिये गये निर्वाचन दायित्वों का निर्वाहन गंभीरता से नहीं किया गया जिससे निर्वाचन प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न हुई है।


________________

देखे : video: पढ़ाई के साथ कैसे करें IIT और NEET की तैयारी

______________

उनका यह कृत्य म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 का स्पष्ट उल्लंघन है। जो कि अवचार की श्रेणी में आता है। दोनों उपयंत्रियों को म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण व अपील) नियम, 1966 के नियम 9 के अन्तर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें मुख्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्मार्ट सिटी सागर निर्धारित किया गया है। नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा।

SAGAR : निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर ने नगर निगम के दो उपयंत्रियो किया निलंबित

______

Sagar Loksabha Election :2024: सागर संसदीय क्षेत्र में 65.73 फीसदी वोटिंग: तेज गर्मी में भी मतदाताओं में दिखा उत्साह, ▪️प्रत्याशी और जनप्रतिनिधि वोट डालकर निकले क्षेत्र में ▪️कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी सहित सभी एआरओ रहे भ्रमण पर

________




____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



Share:

SAGAR : फर्जी पत्रकारो ने डाक्टर से जबरन वसूले रुपए , एक युवती सहित 6 पर FIR, युवती को बताते थे BMO

SAGAR :  फर्जी पत्रकारो ने डाक्टर से जबरन वसूले रुपए , एक युवती सहित 6 पर FIR, युवती को बताते थे BMO 



तीनबत्ती न्यूज : 08 मई ,2024

सागर : सागर में शाहगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम तारपोह में पत्रकार बनकर अप्रशिक्षित डॉक्टर्स को धमकाने और कार्रवाई का डर दिखाकर रुपए वसूलने वाले 6 लोगों के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी अपने साथ रहने वाली युवती को बीएमओ बताते थे। पुलिस मामले में जांच कर रही है। फर्जी पत्रकार कार से अप्रशिक्षित डाक्टरों से वसूली करते थे।

MP: मतदान कर्मियों को ला रही बस में लगी आग, EVM मशीने जली, लोगों ने कूदकर बचाई जान

पुलिस के अनुसार फरियादी असिम पिता आशुतोष मित्र उम्र 38 साल निवासी तारपोह ने थाने आकर शिकायत की। शिकायत में बताया कि ग्राम तारपोह में रहकर प्राथमिक उपचार जैसे बेंडेज, पट्टी आदि का कार्य करता हूं। 23 मार्च की शाम करीब 6 बजे कार क्रमांक एमपी 15 सीसी 4300 से पांच लोग मेरे दवाखाने पर आए। उन्होंने खुद को पत्रकार बताते हुए अपने नाम मनोज साहू, चंद्रभान पटेल, नरेंद्र चौरसिया, कमलेश साहू और महेंद्र साहू होना बताया। जिसके बाद वे मुझसे डॉक्टरी की डिग्री पूछने लगे। मैंने कहा कि मैं यहां ग्रामीणों का प्राथमिक उपचार करता हूं। इस पर वह डिग्री मांगकर मुझे ब्लैकमेल करने लगे। पैसों की मांग की। इसी दौरान उन्होंने एक महिला को बुलाया। महिला आई और बोली कि वह बीएमओ है। उसने अपना नाम राधिका सूर्यवंशी बताया। उन्होंने कहा कि डिग्री नहीं दिखाई तो जेल भेज देंगे। 10 हजार रुपए की मांग की।

DSP Headquarter : DSP हेडक्वार्टर के गनर ने गोली मारकर आत्महत्या की

________________

देखे : video: पढ़ाई के साथ कैसे करें IIT और NEET की तैयारी


______________

रुपए नहीं देने पर जेल भेजने की देते थे धमकी

पीड़ित ने बताया कि मैंने रुपए नहीं होने का बोला। इसके बाद वह दो हजार रुपए ले गए। शेष रुपए बाद में देने का बोला। बाद में मुझे पता चला कि बराज और शाहगढ़ के अन्य लोगों से भी उक्त आरोपी डरा-धमकाकर रुपए वसूलकर ले गए हैं। इसी बीच वह पांच व्यक्ति शाहगढ़ में डडी पाल के दवाखाने पर पहुंचे। कार्रवाई का डर दिखाकर रुपयों की मांग की। सूचना मिलते ही सभी लोग मौके पर पहुंचे और शाहगढ़ के पत्रकारों को सूचना दी। जिसके बाद उक्त लोगों को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। मामले की शिकायत पर शाहगढ़ थाना पुलिस ने मनोज साहू, चंद्रभान पटेल, नरेंद्र चौरसिया, कमलेश साहू, महेंद्र साहू और राधिका सूर्यवंशी के खिलाफ धारा 384 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।


SAGAR : निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर ने नगर निगम के दो उपयंत्रियो किया निलंबित

______

Sagar Loksabha Election :2024: सागर संसदीय क्षेत्र में 65.73 फीसदी वोटिंग: तेज गर्मी में भी मतदाताओं में दिखा उत्साह, ▪️प्रत्याशी और जनप्रतिनिधि वोट डालकर निकले क्षेत्र में ▪️कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी सहित सभी एआरओ रहे भ्रमण पर

________




____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



Share:

DSP Headquarter : DSP हेडक्वार्टर के गनर ने गोली मारकर आत्महत्या की

DSP Headquarter : 

DSP हेडक्वार्टर के गनर ने गोली मारकर आत्महत्या की 



Morena News : 

DSP Headquarter Gunner

तीनबत्ती न्यूज : 08 मई,2024

मुरेना : मुरैना में डीएसपी हेडक्वार्टर के गनर ने गोली मारकर सुसाइड कर लिया। उनका शव सरकारी क्वार्टर में मिला। घटना मंगलवार देर रात 11 बजे की है।वक्रम परमार के मां - पिता ग्वालियर के विजयनगर गधाईपुरा में रहते हैं। वे मुरैना में पत्नी, 16 साल की बेटी और 10 साल के बेटे के साथ सरकारी क्वार्टर में रहते थे। मूल रूप से वैपुरा बाड़ी बसेड़ी (धौलपुर, राजस्थान) के रहने वाले थे।

MP: मतदान कर्मियों को ला रही बस में लगी आग, EVM मशीने जली, लोगों ने कूदकर बचाई जान

पत्नी के साथ हुआ था विवाद

बताया जा रहा है कि विक्रम के एक पैर में फ्रैक्चर था, इसके बाद भी वे ड्यूटी कर रहे थे। ऐसी भी चर्चा है कि मंगलवार रात उनका पत्नी से किसी बात पर झगड़ा हुआ था। फिलहाल, पुलिस जांच कर रही है कि उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया

SAGAR : नगर निगम सागर राजस्व उप निरीक्षक सस्पेंड : दो उपयंत्रियों को पहले किया जा चुका है सस्पेंड ▪️मतदान केंद्रों पर मिली कमियों का मामला

________________

देखे : video: पढ़ाई के साथ कैसे करें IIT और NEET की तैयारी



______________


SAGAR : निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर ने नगर निगम के दो उपयंत्रियो किया निलंबित

______

Sagar Loksabha Election :2024: सागर संसदीय क्षेत्र में 65.73 फीसदी वोटिंग: तेज गर्मी में भी मतदाताओं में दिखा उत्साह, ▪️प्रत्याशी और जनप्रतिनिधि वोट डालकर निकले क्षेत्र में ▪️कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी सहित सभी एआरओ रहे भ्रमण पर

________




____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



Share:

MP: मतदान कर्मियों को ला रही बस में लगी आग, EVM मशीने जली, लोगों ने कूदकर बचाई जान ▪️4 पोलिंग बूथ पर होगा पुनः मतदान

MP: मतदान कर्मियों को ला रही बस में लगी आग, EVM मशीने जली, लोगों ने कूदकर बचाई जान : 4 पोलिंग बूथ पर होगा पुनः मतदान


▪️मयंक भार्गव बैतूल से

तीनबत्ती न्यूज : 08 मई,2024

बैतूल। बैतूल लोकसभा क्षेत्र के लिए 7 मई को हुए मतदान के बाद ईवीएम और मतदान कर्मियों को लेकर लौट रही बस में अचानक आग लग गई। इसमें ईवीएम, वीवीपेट मशीन और सामग्री आदि को नुकसान पहुंचा है।  बस में सवार मतदान कर्मियो ने कूदकर अपनी जान बचाई। इस हादसे में बस जलकर खाक हो गई ।

कलक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि जिले के छह मतदान केंद्रों से मतदान सामग्री और कर्मचरियो को लेकर यह बस बैतूल आ रही थी।जिले के साईंखेड़ा थाना क्षेत्र के बिसनूर और पौनी गौला गांवों के बीच यह हादसा हुआ।

DSP Headquarter : DSP हेडक्वार्टर के गनर गोली मारकर आत्महत्या की

चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेजी

कलेक्टर ने बताया कि हादसे में सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि बस में कल 6 मतदान केदो की ईवीएम मशीन वीवी पेट मशीन वह अन्य सामग्री रखी हुई थी जिसमें से दो मतदान केंद्र की सामग्री पूरी तरह सुरक्षित है और चार मतदान केंद्रों की सामग्री में नुकसान हुआ है। कलेक्टर ने कहा कि घटना की रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजी जाएगी और वहां से जैसे निर्देश मिलेंगे उसका पालन किया जाएगा।


कलेक्टर ने बताया कि वे और पुलिस अधीक्षक बैतूल घटनास्थल पर तत्काल ही पहुंच गए थे। आग लगने की घटना रात्रि करीब 11:00 बजे की है।बैतूल, मुलताई और आठनेर से फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू किया गया। फायर फाइटर वाहनों के आने के इंतजार में आग भड़क गई तदुपरांत फायर फाइटर वाहनों से आग को बुझाया गया। ड्राइवर ने जलती बस से कूद कर जान बचाई।

SAGAR : नगर निगम सागर राजस्व उप निरीक्षक सस्पेंड : दो उपयंत्रियों को पहले किया जा चुका है सस्पेंड ▪️मतदान केंद्रों पर मिली कमियों का मामला

कर्मचरियो और ईवीएम को लाने दूसरी बस पहुंची।

मतदान दल के कर्मचारी को दूसरी बस से रवाना करने और बची हुई सामग्री को सुरक्षित रूप से बैतूल लाने के इंतजाम के बाद कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक रात्रि 1:00 बजे वापस लौटे। 

 10 तारीख को होगा पुन मतदान

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया 10 मई को 4 बूथ पर पुनर्मतदान होगा।जि समे 4 केंद्रों की मशीन बस में स्वाहा हुई थी।जिला निर्वाचन ने चुनाव आयोग से  मार्गदर्शन मांगा था। यहां पर1 0 मई के मतदान के लिए कल रवाना पार्टियां होंगी।

________________

देखे : video: पढ़ाई के साथ कैसे करें IIT और NEET की तैयारी

______________


________



____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



Share:

Archive