SAGAR : निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर ने नगर निगम के दो उपयंत्रियो किया निलंबित

SAGAR : निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर ने नगर निगम के दो उपयंत्रियो किया निलंबित


तीनबत्ती न्यूज : 07,मई,2024

सागर:  :कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने नगर पालिक निगम के दो उपयंत्री राजकुमार साहू और श्रीमती आशिमा तिर्की को निलंबित किया है। लोकसभा निर्वाचन में विधानसभा क्षेत्र 041-सागर में निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए श्री राजकुमार साहू और श्रीमती आशिमा तिर्की को दिये गये निर्वाचन दायित्वों का निर्वाहन गंभीरता से नहीं किया गया जिससे निर्वाचन प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न हुई है।

________________

देखे : video: पढ़ाई के साथ कैसे करें IIT और NEET की तैयारी


______________

उनका यह कृत्य म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 का स्पष्ट उल्लंघन है। जो कि अवचार की श्रेणी में आता है। दोनों उपयंत्रियों को म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण व अपील) नियम, 1966 के नियम 9 के अन्तर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें मुख्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्मार्ट सिटी सागर निर्धारित किया गया है। नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा

____________

____________
___________
_____
_____


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________







Share:

Parashurama Jayanti : श्री परशुराम प्राकट्योत्सव ; 09 मई को पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव दिखाएंगे वाहन रैली को हरी झंडी ▪️विप्र समाज की हुई बैठक

श्री परशुराम प्राकट्योत्सव ;  09 मई को पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव दिखाएंगे वाहन रैली को हरी झंडी

▪️विप्र समाज की हुई बैठक



तीनबत्ती न्यूज : 06 मई,2024

सागर : भगवान परशुराम प्राकट्योत्सव को लेकर ब्राह्मण समाज की एक वृहद बैठक सिविल लाइन स्थित स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय के सिटी आफिस में आयोजित की गई इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ विधायक एवं पूर्व मंत्री पं.गोपाल भार्गव उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए पं.गोपाल भार्गव ने कहा कि लोकतंत्र में संख्याबल प्रभावी होता है नीतियां उसी के पक्ष में बनती है जो जिसकी संख्या सड़को पर दिखती है सरकार में प्रशासन में वर्चस्व उसी का होता है जिसका एकता प्रदर्शन दृष्टिगत होता है इसलिए में आह्वान करता हूं संपूर्ण विप्र समाज से परशुराम प्राकट्योत्सव पर अपनी एकता प्रदर्शित करें विप्र समाज का प्रत्येक घर हमारे आराध्य भगवान परशुराम जी के उत्सव में सहभागिता करे।हम सब प्रत्येक विप्रजन आज ये संकल्प लें कि हमारा पूरा  परिवार परशुराम उत्सव के कार्यक्रमों में सम्मिलित होगा।


कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वयोवृद्ध शिक्षाविद पं. जे पी पांडेय ने कहा ब्राह्मण समाज को उपजाति का बंधन अब पूर्णता त्याग देना चाहिए ब्राह्मण सिर्फ ब्राह्मण है ये भाव  जाग्रत होना चाहिए। पुजारी पुरोहित विद्वत संघ के संभागीय अध्यक्ष पं.राजेंद्र प्रसाद पांडेय सानौधा ने कहा संगठन भले अनेक हों पर हमारे मन के भाव एक हों तो ब्राह्मण समाज हमेशा आगे बढ़ता रहेगा। सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पं. रामावतार पांडेय ने कहा ब्राह्मण हमेशा न्याय के लिए लड़ा है परशुराम जी ने 21बार इस पृथ्वी को आताताइयों से मुक्त कराया है अब हमे भी अपने साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठानी है तो सबको सहभागिता करनी होगी।विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष पं.अजय दुबे ने कहा हमारा इतिहास ज्ञान प्रदान करने का रहा संसार में आज जितनी भी वैज्ञानिक खोज या विकास के क्रियाकलाप हुए या चल रहे सबमें ब्राह्मण की भूमिका प्रमुख है देश ही नहीं विदेश तक में ब्राह्मण का डंका बज रहा फिर भी सरकार की नीतियां हमारे अनुकूल नहीं हैं इसलिए सबको जगाने सनातन धर्म बचाने हमें खुद ही पहले जागना चाहिए।सनाढ्य सभा के पूर्व अध्यक्ष पं.इंद्रजीत दुबे ने कहा 9 को वाहन रैली और 10को पूजन अभिषेक एवं शोभायात्रा में सभी लोग शामिल होंगे।एडवोकेट पं.अंकलेश्वर दुबे ने कहा समाज के सभी अधिवक्ता वाहन रैली में सहभागिता करेंगे। प्राकट्योत्सव कार्यक्रम की जानकारी देते हुए युवा सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पं. भरत तिवारी ने बताया 9 मई गुरुवार को दोपहर 3बजे से अलग अलग क्षेत्र से विप्र वाहनों को टोलियां  सायं 4बजे सिविल लाइन कालीचरण चौराहा पर एकत्रित होंगी सभी को गमछा उड़ाकर तिलक लगाया जायेगा पगड़ी बांधी जायेगी,4.30बजे पं.गोपाल भार्गव जी वाहन रेली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे वाहन रैली में महिलाएं भी शामिल होंगे इसकी अलग अलग क्षेत्र की जिम्मेदारी संध्या भार्गव, डॉ प्रतिभा तिवारी,संध्या दुबे,प्रतिभा चौबे,संध्या दुबे,मेघा दुबे लीला शर्मा आदि को दी गई है। वाहन रैली कालीचरण चौराहा से प्रारंभ होकर सिविल लाइन चौराहा,कचहरी घाटी उतरते हुए एमएलवीस्कूल, बंगाली तिराहा,गोपालगंज झंडाचौक, लालस्कूल, तहसीली,तिली चौराहा, मेडिकल कॉलेज रोड,बस स्टेंड, एलिवेटेड कोरिडोर, चकराघाट, तीनबत्ती,मस्जिद,राधातिराहा,डिंपलपंप, कगदयाऊ घाटी होते हुए पहलवान बब्बा मंदिर परिसर में समापन होगी।

10मई शुक्रवार के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पं.रामचरण शास्त्री "श्रीहरि"ने बताया प्रातः 10 बजे से पुजारी पुरोहितों द्वारा मंदिरों में पूजन अभिषेक किया जायेगा पूजन अभिषेक हवन का प्रमुख आयोजन तिली रोड स्थित बैंक कॉलोनी के पशुपतिनाथ मंदिर में होगा जिसमे सभी ब्राह्मण विप्र वेशभूषा (धोतीकुर्ता)में शामिल होंगे,परंपरागत वेशभूषा में ही 4बजे से निकलने वाली शोभायात्रा में सभी उपस्थित रहेंगे।शोभायात्रा रामबाग मंदिर बड़ाबाजार से प्रारंभ होकर पद्माकर स्कूल नमक मंडी में समापन होगी।बैठक को डॉ डी पी चौबे, डॉ वीरेंद्र पाठक,शिवशंकर मिश्रा,राकेश दुबे ,प्रेमनारायण रावत,सुशील पांडेय दिनकर तिवारी आदि ने भी संबोधित किया। स्वागत भाषण आयोजक एसवीएन विवि के संस्थापक कुलपति डॉ अनिल तिवारी ने दिया,संचालन शिवसेना उपराज्य प्रमुख पं.पप्पू तिवारी ने किया,आभार पुरोहित पुजारी विद्वत संघ के अध्यक्ष पं.शिवप्रसाद तिवारी ने व्यक्त किया। इस वृहद बैठक में गोलू रिछारिया,अशोक दुबे,अरुण दुबे, रमाकांत त्रिवेदी,पंकज तिवारी, शिवनारायण शास्त्री, वारिज तिवारी, राजेश पाराशर,डॉ रामचंद्र शर्मा,अनुराग पाराशर, बाटू दुबे,रविन्द्र अवस्थी,सुरेंद्र रिछारिया,यशोवर्धन चौबे,राकेश चौबे,रानू तिवारी,रघु शास्त्री,योगेश दीक्षित,चंदू शुक्ला,अमित ब्रह्मभट्ट, दीपक पौराणिक,अमित कटारे,दिनेश पांडेय,शैलेंद्र तिवारी,अमित मिश्रा, आदेश दीक्षित,सुरेंद्र तिवारी,संतोष पाठक रमेश दुबे,शुभम गोस्वामी, विमलेश दुबे सहित बड़ी संख्या में विप्र समाज के लोग उपस्थित रहे।

____________

____________
___________
_____
_____


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



Share:

Sagar Loksabha : मतदान 7 मई को13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में, 17 लाख से अधिक वोटर ▪️सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच होगा मतदान,कलेक्टर, एसपी ने की चुनाव तैयारियों की अंतिम समीक्षा

Sagar Loksabha : मतदान 7 मई को13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में, 17 लाख से अधिक वोटर

▪️सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच होगा मतदान ,   कलेक्टर, एसपी ने की चुनाव तैयारियों की अंतिम समीक्षा




Sagar Loksabha Election 

तीनबत्ती न्यूज : 06 मई 2024

सागर : लोकसभा निर्वाचन के तीसरे चरण में 7 मई को सागर संसदीय क्षेत्र में मतदान होगा। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। सागर संसदीय क्षेत्र के कुल 17 लाख 45 हजार 690 मतदाता तेरह उम्मीदवारों में से अपना एक सांसद चुनेंगे। सागर संसदीय क्षेत्र में सागर जिले के अंतर्गत आने वाले 5 विधानसभा क्षेत्र क्रमशः सागर, खुरई, सुरखी, नरयावली, और बीना तथा विदिशा जिले के विधानसभा क्षेत्र सिरोंज, कुरवाई और शमशाबाद शामिल है। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान के लिए पूरे संसदीय क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है। मतदान प्रारंभ करने के डेढ़ घंटे पहले मॉक पोल भी करवाया जायेगा। जिला कलेक्टर श्री दीपक आर्य और पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने जिले के पांच विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मतदान को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा भी की। सागर लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला बीजेपी की प्रत्याशी लता वानखेड़े और कांग्रेस के गुड्डू राजा बुंदेला के बीच है। 


कुल 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में
सागर संसदीय क्षेत्र से जो 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे है, उनके नाम, राजनैतिक दल एवं चुनाव चिन्ह इस प्रकार है - एस.यू.सी.आई. (कम्युनिस्ट) के प्रत्याशी डॉ. रामअवतार शर्मा चुनाव चिन्ह बैटरी टार्च,  भारतीय जनता पार्टी की डॉ. लता वानखेड़े चुनाव चिन्ह कमल का फूल,  इंडियन नेशनल कांग्रेस के श्री चंद्रभूषण सिंह बुंदेला ”गुडडू राजा ” चुनाव चिन्ह हाथ का पंजा,  निर्दलीय प्रत्याशी सर्वश्री धर्मेन्द्र बनपुरिया चुनाव चिन्ह टेबल, श्री रामभजन बंसल, समता पार्टी, चुनाव चिन्ह कोट,   भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के श्री सुरेश बंसल चुनाव चिन्ह बांसुरी,  बहुजन समाज पार्टी के श्री भगवती प्रसाद जाटव, चुनाव चिन्ह हाथी,   निर्दलीय श्री तोषमनी पंथी चुनाव चिन्ह ऑटो रिक्शा, निर्दलीय श्री राजकुमार अहिरवार चुनाव चिन्ह ब्लैक बोर्ड,  निर्दलीय श्री संग्राम सिंह यादव चुनाव चिन्ह सेब,  पिछड़ा समाज पार्टी यूनाइटेड की सुश्री लक्ष्मी कुशवाहा चुनाव चिन्ह सीटी, निर्दलीय मोहम्मद आरिफ मकरानी चुनाव चिन्ह ड्रिल मशीन तथा महानवादी पार्टी के श्री भीकम सिंह कुशवाहा चुनाव चिन्ह - प्लास्टरिंग ट्रॉवेल (पलस्तर करने वाली कन्नी) शामिल है।



17.45 लाख हैं मतदाता

सागर संसदीय क्षेत्र में होने वाले मतदान में 17 लाख 45 हजार 690 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। सागर जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र के 10 लाख 82 हजार 135 मतदाता मतदान करेंगे। जिसमें बीना विधानसभा क्षेत्र के 1 लाख 9 हजार 171, खुरई विधानसभा क्षेत्र के 2 लाख 13 हजार 885, सुरखी विधानसभा क्षेत्र के 2 लाख 24 हजार 894, नरयावली विधानसभा क्षेत्र के 2 लाख 38 हजार 937 एवं सागर विधानसभा क्षेत्र के 2 लाख 13 हजार 248 मतदाता वोट डालेंगे। इन पांच विधानसभा क्षेत्र में कुल 27 अन्य मतदाता भी अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे, जिसमें बीना में 4, खुरई में 6, सुरखी में 2, नरयावली में 3 एवं सागर में 12 अन्य शामिल है।
सागर लोकसभा सीट में शामिल विदिशा जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र के 6 लाख 63 हजार 555 मतदाता भी अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे, जिसमें कुरवाई विधानसभा क्षेत्र के 2 लाख 37 हजार 56, सिरोंज विधानसभा क्षेत्र के 2 लाख 24 हजार 90 एवं  शमशादाबाद के दो लाख 2 हजार 409 शामिल है। विदिशा जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र में कुल 14 अन्य मतदाता भी अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे, जिसमें सिरोंज में 12 एवं शमशाबाद में 2 अन्य मतदाता शामिल है।

मतदान केन्द्र
7 मई को सागर संसदीय क्षेत्र में 2000 से अधिक मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। जिसमें सागर जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र में 1200 से अधिक एवं विदिशा जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र में 800 से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 197 ऑल वूमेन मेनेज्ड मतदान केन्द्र एवं 415 मिश्रित मतदान केन्द्र भी शामिल हैं।
सागर जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र बीना, खुरई, सुरखी, नरयावली, सागर में 1272 मतदान केन्द्रों में मतदान किया जाएगा जबकि विदिशा जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र कुरवाई, सिरोंज, शमशाबाद के 802 मतदान केंद्र पर मतदान किया जाएगा। सागर जिले के बीना विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 232 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, खुरई विधानसभा क्षेत्र में 253, सुरखी विधानसभा क्षेत्र में 271, नरयावली विधानसभा क्षेत्र में 268, सागर विधानसभा क्षेत्र में 248, इस प्रकार 1272 मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं ।
विदिशा जिले के 3 विधानसभा क्षेत्र जिसमें कुरवाई में 296, सिरोंज में 254 एवं शमशाबाद में 252 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस प्रकार कुल 802 मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं। इस प्रकार दोनों जिले में 8 विधानसभा क्षेत्र में 2074 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान के बाद 4 जून को जिले के 8 विधानसभा क्षेत्र की मतगणना सागर स्थित इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज में की जाएगी, जबकि विदिशा जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र की मतगणना विदिशा में ही की जाएगी। उल्लेखनीय है कि सागर जिले के रहली, देवरी, बंडा विधानसभा क्षेत्र दमोह संसदीय क्षेत्र में आते है। मतदाता की सुविधा और आदर्श मतदान के लिये विधानसभा वार पीडब्ल्यूडी मतदान केन्द्र, यूथ मतदान केन्द्र व पिंक मतदान केन्द्र बनाये गये हैं।


वेबकास्टिंग से रखी जाएगी 950 मतदान केंद्र पर नजर
जीपीएस से ट्रेक होंगे वाहन भी

स्मार्ट सिटी के आई ट्रिपल सी (इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर) में 90 स्क्रीन के माध्यम से 950 मतदान केंद्रों पर नजर रखी जा रही है। यह कार्य बेबकास्टिंग के माध्यम से किया जा रहा है जिसके लिए 107 अधिकारी कर्मचारी 24 घंटे कार्य कर रहे हैं।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन में संलग्न 300 से अधिक  छोटे-बड़े वाहनों एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट की गाड़ियों में जीपीएस भी लगाए गए हैं। जिनकी सतत् निगरानी भी आई ट्रिपल सी में की जा रही है।

वोटर कार्ड के अलावा 12 वैकल्पिक दस्तावेज

मतदाता पहचान पत्र नहीं होने की दशा में ई-मतदाता परिचय पत्र आयोग की वेबसाइट https://voters-.eci.gov.in/k से डाउनलोड कर मतदान किये जाने की सुविधा प्रदान की गई है। इसके अतिरिक्त 12 प्रकार के वैकल्पिक दस्तावेजों के माध्यम से भी मतदाता अपने मत का उपयोग कर सकते हैं।
मतदाता की पहचान के लिये मतदाता परिचय पत्र के अलावा ई-मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक, पोस्ट ऑफिस की फोटो सहित पासबुक, श्रम मंत्रालय के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, पेन कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोग्राफ सहित पेंशन दस्तावेज, केंद्र शासन, राज्य शासन, पीएसयूस और पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा जारी फोटोग्राफ सहित सर्विस पहचान कार्ड और एमपी, एमएलए व एमएलसी द्वारा जारी सरकारी पहचान पत्र निर्धारित किये गयें है।

मतदान के लिए संवैतनिक अवकाश
सागर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र में 7 मई को मतदान के लिए संवैतनिक अवकाश रहेगा । मतदान दिवस को किसी भी कारोबार व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम अथवा अन्य किसी भी स्थापना में नियोजित प्रत्येक व्यक्ति को मतदान के लिए संवैतनिक अवकाश प्रदान किए जाने के निर्देश है।

कलेक्टर के निर्देश
सागर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र बीना, खुरई, सुरखी, नरयावली एवं सागर में धारा 144 पूर्ववत लागू रहेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने धारा-144 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सागर जिले की राजस्व सीमा क्षेत्र में 7 मई को मतदान समाप्ति तक किसी के भी द्वारा एसएमएस आदि संचार माध्यम से किसी प्रकार का भी राजनैतिक प्रचार-प्रसार उपरोक्त अवधि में नहीं किया जा सकेगा । यह प्रतिबन्ध अन्य किसी नियम/आदेश के प्रतिबन्धों के अतिरिक्त होंगे । उक्त आदेश जन साधारण पर लागू रहेगा।


मतदान कर्मी
सागर संसदीय क्षेत्र में निर्वाचन को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने के लिए सभी 2077  मतदान केन्द्रों पर प्रत्येक में 4-4 मतदान कर्मी तैनात रहेंगे। इस प्रकार कुल 8,308  मतदान कर्मी मतदान प्रकिया को संपन्न करायेंगे। इनके अलावा 393  माइक्रो आर्ब्जवर, 53 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 195 सेक्टर ऑफीसर भी निर्वाचन क्षेत्र में तैनात किये गये है।

सुरक्षा कर्मी
सागर लोकसभा सीट के शांतिपूर्वक निर्वाचन के लिए पूरे संसदीय क्षेत्र में 4500 पुलिस  कर्मी सुरक्षा मोर्चा सम्हालेंगे। इनमें प्रथम श्रेणी पुलिस अधिकारी से लेकर पुलिस के जवान तक शामिल है। पुलिस कर्मियों के अलावा सीआरपीएफ की 3 कंपनी और एसएएफ की 2 कंपनी तथा एक क्यूआरएफ  का दल भी सुरक्षा मोर्चा सम्हालेंगा। सीआरपीएफ एवं की एसएएफ एक कंपनी में 72-72 क्यूआरएफ (क्विक रिस्पांस फोर्स) में 80 सुरक्षा जवान तैनात रहेंगे।

चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच हुआ मतदान सामग्री का वितरण


सागर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में शुक्रवार 7 मई को होने वाले मतदान के मद्देनजर आज सोमवार की सुबह शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज से मतदान दलों को चाक-चौबंद वयवस्था और कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान सामग्री का वितरण किया गया। व्यवस्थायें इतनी बेहतर थीं कि तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह लगभग 10 बजे से मतदान दलों की रवानगी भी प्रारंभ हो गई थी। दोपहर 12 बजे के पास के मतदान केंद्रों पर मतदान दलों का पहुंचना भी शुरू हो गया था और शाम होने तक सभी मतदान दल अपने मतदान केंद्र पहुँच चुके थे। कई मतदान केंद्रों पर मतदान दलों का फूलमाला पहनाकर और तिलक लगाकर स्वागत भी किया गया।



मतदान सामग्री के साथ मतदान दलों को ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट मशीन वितरित करने राजनैतिक दलों तथा उप पुलिस महानिरीक्षक श्री सुनील जैन, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम खोले गये। ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट मशीनों को सुरक्षा बलों द्वारा सुरक्षित रखने एवं विधानसभावार बने स्ट्रांगरूम को खोले जाने के दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रुपेश उपाध्याय, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अदिति यादव, सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती भव्या त्रिपाठी, श्री गगन बिसेन, सबंधित विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी उपस्थित थे ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य के निर्देशानुसार मतदान दलों को सामग्री का वितरण प्रातः 6 बजे से प्रारंभ हुआ था। सभी मतदान दल अधिकारी कर्मचारियों के दलों को परिसर में ही बनी पार्किंग व्यवस्था में उपलब्ध बसों के माध्यम से उनके मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया।



सागर जिले के पांच विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जिनमें सागर, बीना, खुरई, नरयावली, सुरखी मतदान दलों को शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम से सामग्री का वितरण किया गया। कलेक्टर श्री दीपक आर्य स्वयं सामग्री वितरण व्यवस्था पर लगातार नजर रखे हुये थे । उन्होंने सभी वितरण केंद्रों पर जाकर सामग्री वितरण व्यवस्था का जायजा लिया ।
सामग्री वितरण स्थल पर भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्रीमती अंजलि सहरावत ने भी निरीक्षण किया एवं मतदान दलों से चर्चा की। उन्होंने सभी मतदान दल के अधिकारी कर्मचारियों को शुभकामनाएं देकर रवाना किया। कलेक्टर श्री दीपक आर्य के साथ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी भी इस दौरान उनके साथ थे। सामग्री वितरण के दौरान कलेक्टर मतदान कर्मियों से भी रूबरू हुये, उनका हौसला बढ़ाया और सफलतापूर्वक मतदान कराने शुभकामनाएं दी। मतदान कर्मियों ने सामग्री वितरण व्यवस्था की तारीफ करते हुये कलेक्टर से कहा कि उनमें उत्साह का संचार हुआ है और मनोबल भी बढ़ा है ।



शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज में मतदान दलों को सामग्री वितरण करने विधानसभा वार बड़े-बड़े पण्डाल लगाये गये। मतदान दलों को मतदान सामग्री बांटने प्रत्येक मतदान केंद्र के लिये आवश्यक व्यवस्था की गई थी, ताकि मतदान कर्मी आराम से बैठकर मतदान सामग्री प्राप्त कर सकें और इत्मीनान से उसका मिलान कर सकें। मतदान दलों को आवंटित मतदान केंद्र का विवरण, दल क्रमांक, मतदान केंद्र का नाम और मतदान केंद्र क्रमांक की जानकारी प्रदर्शित करते दो - तीन बड़े-बड़े फ्लेक्स भी वितरण केंद्रों पर लगाये गये थे। इनके अलावा मतदान कर्मियों की सहायता के लिये हेल्पडेस्क भी स्थापित की गई थी । सामग्री वितरण स्थल पर चिकित्सा दल भी सभी आवश्यक दवाओं के साथ तैनात थे । स्ट्रांग रूम के समीप बनाई गई अस्थाई अस्पताल में मतदान दल के अधिकारी कर्मचारियों को गर्मी में दिक्कत होने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर ममता तिमोरे एवं डॉक्टरों ने स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं आवश्यक दवाओं का वितरण कर रवाना किया ।मतदान दलों में नियुक्त कर्मचारियों और मतदान दलों को मतदान केंद्रों तक पहुँचाने में इस्तेमाल किये जाने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था को भी बेहतर तरीके से प्लान किया गया था, ताकि ट्रैफिक जाम की स्थिति न आये और आवाजाही में किसी को भी परेशानी न हों ।  मतदान दलों को मतदान केंद्र तक पहुँचाने रुट निर्धारित किये गये हैं और इतनी ही छोटी-बड़ी बसों की व्यवस्था भी की गई थी।



कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी के द्वारा मतदान सामग्री वितरण स्थल पर समस्त मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की निर्देश दिए गए थे, जिसका आज अधिकारियों द्वारा निरीक्षण भी किया गया। श्री आर्य ने समस्त मतदान अधिकारी कर्मचारियों से चर्चा भी की। चर्चा के दौरान सभी मतदान अधिकारी-कर्मचारी संतुष्ट नजर आए और उत्साहपूर्वक मतदान केंद्र के लिए रवाना हुए। मतदान सामग्री वितरण स्थल पर मतदान दलों द्वारा मतदान सामग्री प्राप्त कर मिलान किया गया।


मतदान रूपी अधिकार का उपयोग कर, सशक्त लोकतंत्र में सहभागी बनें
संभागायुक्त डॉ. रावत की जिलेवासियों से अपील


 सागर संभागायुक्त डा. वीरेन्द्र सिंह रावत ने 7 मई को होने वाले लोकसभा निर्वाचन के मतदान में सभी जिलेवासियों से बढ़-चढ़कर भाग लेने एवं मतदान रूपी अपने कर्तव्य को निभाते हुए एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में सहभागी बनने का आव्हान किया है। डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने मतदाताओं से अपील की है कि वे मतदान अवश्य करें तथा भारतीय संविधान के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं। उन्होंने कहा है कि सागर जिला मतदान के लिए पूर्ण रूप से तैयार हैं। हम सभी अपने मत का उपयोग करते हुए इस निर्वाचन को सफल बनाएं।

कलेक्टर  दीपक आर्य की जिलेवासियों से अपील
अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें



कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने सागर जिले के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे लोकतंत्र के सबसे बड़े त्यौहार में पूरे उत्साह और जोश के साथ शामिल हों। सभी अपने मतदान केंद्र पर पहुंचे और अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा है कि हमारे लोकतंत्र की सबसे बड़ी खूबी यही है कि यह हम सभी देशवासियों को अपनी सरकार चुनने का मौका देती है। हमें इसका उपयोग अवश्य करना चाहिए और बिना किसी बहकावे या प्रलोभन में आए बिना पूरे विवेक के साथ अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक-एक वोट अमूल्य है, इसलिए सभी को मतदान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए।

मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करें : आईजी प्रमोद वर्मा



सागर जोन के पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रमोद वर्मा ने सागर जिले के मतदाताओं से 7 मई को मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने का आव्हान किया है। श्री वर्मा ने कहा लोकतंत्र के महान पर्व मतदान में अपनी सहभागिता से हमें देश के विकास में भी अपना योगदान करना चाहिए।

निर्भीक होकर करें मतदान : एसपी अभिषेक तिवारी
        


सागर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने सागर जिले के  मतदाताओं से अपील की है कि वे निर्भीक और भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का उपयोग करें। उन्होंने बताया कि सागर जिले के सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ सुरक्षा व्यवस्था के तमाम इंतजाम किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी ने सागर जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिए सीएपीएफ, एसएएफ, के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

पिछले दो लोकसभा चुनाव में सागर संसदीय क्षेत्र का मतदान प्रतिशत

पिछले दो लोकसभा चुनाव में सागर संसदीय क्षेत्र में मतदान प्रतिशत इस प्रकार रहा ......वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में सागर लोकसभा चुनाव निर्वाचन  में मतदान प्रतिशत 58.67 और 2019 में संपन्न लोकसभा चुनाव में मतदान  65.51% रहा है।

____________

____________
___________
_____
_____


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



Share:

Gwalior Road Accident: सड़क हादसे में नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर के बेटे सहित दो की मौत, दो घायल

Gwalior Road Accident:ड़क हादसे में नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर के बेटे सहित दो की मौत, दो घायल



Gwalior road accident

तीनबत्ती न्यूज : 06 मई,2024

ग्वालियर : ग्वालियर में रविवार देर रात तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई. इस हादसे में नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर के बेटे सहित दो लोगों की मौत हो गई. हादसे दो लोग गंभीर घायल हुए हैं.

ग्वालियर।सड़क हादसे में नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर शिशिर श्रीवास्तव के बेटे वीरेंद्र श्रीवास्तव और उसके दोस्त ऋषभ सिंह की दर्दनाक मौत हो गई. उनके दो दोस्त इस सड़क दुर्घटना में घायल हुए हैं. उन्हें अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है. ये लोग अपने किसी दोस्त की बर्थडे पार्टी में शामिल होने रविवार रात को शिवपुरी लिंक रोड पर स्थित एक होटल में गए थे. वहां से लौटते समय जब इनकी कार तेज रफ्तार में विक्की फैक्ट्री के पास स्थित वीनस बैंक्वेट की दीवार से टकराई तो उसके परखच्चे उड़ गए.

Jabalpur Accident News : बहिन की आज शादी ,ट्रेक्टर पलटने से भाई सहित 5 की मौत ,दो घायल

सिर में गंभीर चोट लगने से 2 युवकों की मौत

गाड़ी चला रहे ऋषभ और आगे बैठे वारिद श्रीवास्तव की मौके पर ही सिर में गंभीर चोटें लगने के कारण मौत हो गई. जबकि उनके दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें पुलिस ने गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है. नगर निगम के एक अधिकारी की बेटे की मौत के बाद अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई. सोमवार सुबह ऋषभ और वारिद के शव का पोस्टमार्टम करा कर उन्हें अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया.

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जाने केसे रहेंगे आपके सितारे इस हफ्ते : 6 मई से 12 मई 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

शासकीय वाहन को ले गए बर्थडे पार्टी में

इस घटना से नगर निगम सहित प्रशासनिक अमले में गम का माहौल है. नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर चुनाव तैयारी में जुटे हुए थे. जैसे ही उन्हें यह खबर मिली वह अस्पताल पहुंच गए. झांसी रोड पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है. जो एसयूवी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई है, उस पर मध्य प्रदेश शासन लिखा हुआ है. नगर निगम से अटैच इस गाड़ी को ही युवक बर्थडे पार्टी में लेकर गए थे.

____________

____________
___________
_____
_____


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________


Share:

Jabalpur Accident News : बहिन की आज शादी ,ट्रेक्टर पलटने से भाई सहित 5 की मौत ,दो घायल

Jabalpur Accident News : बहिन की आज शादी ,ट्रेक्टर पलटने से भाई सहित 5 की मौत ,दो घायल



Jabalpur Accident News

तीनबत्ती न्यूज : 06 मई,2024

जबलपुर :  मध्यप्रदेश के जबलपुर में सोमवार को एक ट्रैक्टर पलटने से 5 लोगों की मौत हो गई।  ट्रेक्टर तेज रफ्तार से जा रहा था। अनियंत्रित होने के कारण पलट गया। ट्रेक्टर शादी के काम में लगा था। मरने वालों की उम्र 10 से 18 साल के बीच है। 10 और 12 साल के दो बच्चे घायल हुए हैं। घटना चरगंवा थाना के तिनेटा गांव की है। पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया है।

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जाने केसे रहेंगे आपके सितारे इस हफ्ते : 6 मई से 12 मई 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय


ASP सूर्यकांत शर्मा के मुताबिक, सभी बच्चे आपस में रिश्तेदार हैं। एक ही गांव तिनेटा देवरी के रहने वाले हैं। वे ट्रैक्टर से पानी का टैंकर लेने जा रहे थे। ट्रैक्टर को 18 साल का धर्मेंद्र ठाकुर (गौंड) चला रहा था। उसकी बहन की आज बारात आना है। घर से 500 मीटर दूर ही निकले, तभी ट्रैक्टर अनबैलेंस होकर सड़क से उतरकर खेत में पलट गया।प्रशासन की ओर से फौरी तौर पर मृतकों के परिजन को 50 हजार रुपए और घायलों को 10 हजार की आर्थिक मदद दी गई है।

Congress MLA Nirmala Sapre Join BJP: कांग्रेस को बड़ा झटका: सीएम मोहन यादव के समक्ष बीना से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे बीजेपी में शामिल▪️जीतू पटवारी के बयान से आहत होकर छोड़ी कांग्रेस ▪️ बीना में उपचुनाव संभव

हादसे में इनकी मौत

• धर्मेंद्र (18) पुत्र राम प्रसाद ठाकुर

▪️देवेंद्र (15) पिता मोहन बरकड़े

• राजवीर (13) पिता लखनलाल गौंड

•अनूप (12) पुत्र गोविंद बरकड़े

• लकी (10) पिता लोचन मरकाम

ये हुए घायल

इस हादसे में दलपत 12 साल,पिता निर्जन गौड और विकास 10 साल पिता राम कुमार घायल हुए है। जिनको इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। 

सीएम मोहन यादव ने जताया शोक

सीएम मोहन यादव ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि जबलपुर जिले के तिनेटा देवरी में ट्रैक्टर पलटने से 5 बच्चों के असामयिक निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान व शोक संतप्त परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।हदसे में जो 2 बच्चे घायल हुए हैं, उनके उचित इलाज के निर्देश दिए हैं। बाबा महाकाल से सभी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।शासन द्वारा मृतक बच्चों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये और घायलों के लिए 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है।  

____________

____________
___________
_____
_____


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________


Share:

Pawan Khera : राजा अगर झूठ बोले तो देश के लिए अच्छा नहीं और राजा धोखा दे तो आने वाली नस्लों के भविष्य के लिए अच्छा नहीं : पवन खेड़ा ▪️सागर में किया जनसंपर्क कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में


Pawan Khera : राजा अगर झूठ बोले तो देश के लिए अच्छा नहीं और राजा धोखा दे तो आने वाली नस्लों के भविष्य के लिए अच्छा नहीं :  पवन खेड़ा

▪️सागर में किया जनसंपर्क कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में 



तीनबत्ती न्यूज : 05 मई,2024

सागर : देश में होने जा रहे लोकसभा के ये चुनाव बहुत ही रोचक हो गये हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी पहले 2 घंटे सोते थे, अब 6 घंटे सोते हैं और तीसरा चरण हो जाए तो 24 घंटे जागेंगे। मोदी जी आप 10 साल सत्ता में रहे देश के लिए आपने क्या किया, इसका रिपोर्ट कार्ड देश के सामने लाना चाहिए। मोदी जी महंगाई, बरोजगारी, महिला अत्याचार, किसानों की दुर्दशा जैसे तमाम इन सवालों का जवाब नहीं देंगे।

 यह बात अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मीडिया एवं पब्लिकेशन विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन पवन खेड़ा ने बुंदेलखंड के संभागीय मुख्यालय सागर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही। पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधे तौर पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी देश में नए विवाद पैदा करने की कोशिश करते हैं। मोदी राज में 10 साल में अभी तक जो हुआ है, आपके सामने है, मोदी जी उसका जवाब नहीं देंगे। देश की स्थिति भयावह हैं, इस देश में हर एक घंटे में दो नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं, आंकड़ा संसद के पटल पर रखा गया, एक दिन में तीन किसान आत्महत्या कर रहे हैं, देश में 1 घंटे में चार बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं, यानि 24 घंटे में 100 बलात्कार की घटनाएं। इस देश का प्रधानमंत्री इन तमाम बातों पर कोई बात नहीं करता। 

उन्होंने मोदी जी से सवाल उठाया देश की जनता ने 10 साल तक आपकी गारंटी पर विश्वास किया है, मोदी जी कहते थे 40 साल का रिकार्ड टूटेगा, मोदी जी ने रिकार्ड जरूर तोड़ा 10 साल में बेरोजगारी बढ़ी है, देश में लाखों पद खाली हैं, रोजगार के लिये युवा भटक रहा है। बीते 5 सालों में ऐसी बीमारी हमारे सामने आईं जिसका नाम है पेपर लीक की बीमारी, जिससे होनहार बच्चों का भविष्य बर्बाद हुआ। 

मंगलसूत्र के बारे में बोलना ठीक नही

श्री खेड़ा ने कहा कि मोदी जी मंगलसूत्र के बारे में कहते हैं, बच्चों के एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने में मंगलसूत्र बिकते हैं, कोविड के दौरान मंगलसूत्र बिकते हैं, बीमारी में मंगलसूत्र बिकते हैं। मोदी जी को मंगलसूत्र के बारे में बात करना शोभा नहीं देता। हमारा न्याय पत्र पढ़े बगैर ही इस तरह देश का राजा झूठ बोल रहा है उसे यह शोभा नहीं देता, इतना ही नहीं देश के कोने-कोने में जाकर झूठ बोला जा रहा है। मोदी जी मुसलमान की बात करते हैं, जबकि हमारे न्याय पत्र में मुसलमान शब्द का उपयोग कहीं नहीं किया गया है। मोदी जी ने इन 10 सालों में केवल झूठ की गांरटी देश की जनता को दी है। मोदी जी इसलिए परेशान है कि उन्होंने 10 साल में जो किया वह बताने के लिए उनके पास कोई जबाव नहीं है। इसलिए मोदी जी झूठ पर झूठ बोल रहे हैं। 

श्री खेड़ा ने कहा कि हमारे न्याय पत्र को बनाने के लिए वरिष्ठ नेता राहुल गांधी जी पहली पदयात्रा के दौरान 4000 किलोमीटर पैदल चले और उसके बाद 6500 किलोमीटर की दूसरी यात्रा की, कुल 11000 किलोमीटर चलकर लोगों से संवाद करके सबसे बातचीत करके कांग्रेस का न्याय पत्र तैयार किया गया है। जिसका जवाब मोदी जी के पास हो ही नहीं सकता। हमने अपने न्याय पत्र में देश के नौजवानों को 1 लाख पद भरने की गारंटी दी है, हमने पक्की नौकरी देने की गारंटी दी। 

श्री खेड़ा ने कहा कि अमित शाह जी कहते हैं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अमेठी से डर गए, मोदी जी और अमित शाह जी 4 किलोमीटर भी चल कर दिखाएं राहुल गांधी जी 11000 किलोमीटर गर्मी में सर्दी और बरसात में चले। 



मोदी जी के मुद्दे ये है

श्री खेड़ा ने कहा कि भाजपा के पास मुद्दे क्या हैं, क्या यह मुद्दे हैं मंगलसूत्र, मटन, मछली, मुसलमान, पाकिस्तान, इन मुद्दों से आखिर देश पर क्या असर पड़ता है। आज बेरोजगारी का असर हमारे घरों पर है, जिसका असर हर वर्ग को झेलना पढ़ रहा है, वह आपके सामने है, महिलाओं को घर के बाहर निकलने पर जो झेलना पड़ रहा है वह आपके सामने है। राहुल गांधी जी और खरगे जी ने इस चुनाव को मुद्दों पर लेकर आ गए। मोदी जी और अमित शाह हमारे न्याय पत्र का प्रचार कर रहे हैं उसके लिए हम उन्हें साधुवाद देते हैं, मोदी जी ने घर-घर में हमारे न्याय पत्र को चर्चा का विषय बना दिया है, इतनी बौखलाहट है मोदी जी में। हमारे न्याय पत्र में हमने एमएसपी कानून की बात की, हमने 30 लाख पदों को भरने की बात की, हमने युवाओं को नौकरी की बात की, हर महिला को 100000 सालाना देने की बात की, आप लोग हमारा हमारा न्याय पत्र पढ़ियेगा, मोदी जी 10 साल तक राहुल गांधी की माला जपते रहे, राहुल गांधी ने आज यह किया, आज वह किया, इस तरह का कार्य सरकारों का नहीं होता जिस तरह का काम मोदी सरकार ने पिछले 10 साल में किया है। 

जब वैक्सीन लगाया तो आपकी फोटो नहीं थी, मोदी जी की फोटो थी, अब आज जाकर वैक्सीन बनाने वाली कंपनी ने बताया है कि हां इसके साइड इफेक्ट है, 52 करोड़ का चंदा वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से मोदी जी ने लिया है, सिप्ला कंपनी से कितना चंदा लिया आप कल्पना नहीं कर सकते। पता नहीं इस कंपनी ने पीएम केयर फंड को कितना पैसा दिया। इस 10 साल में कितना पैसा जुटाया, कैसे अपने उद्योगपति मित्रों पर लुटाया गया हमारी और आपकी जान पर खेल कर लुटाया गया। कोविड के दौरान हमने अपनी जान गवायी, गंगा मैया में कितनी लाश है तैर रही थी आज तक इन्होंने इसका हिसाब नहीं दिया। मैं 15 राज्यों से होकर आज 16 वे राज्य में आया हूं चारों तरफ बीजेपी के प्रति गुस्सा है। राजा झूठ बोले तो देश के लिए अच्छा नहीं, राजा धोखा दे तो आने वाली नस्लों के लिए अच्छा नहीं, आपके और मेरे अधिकार खत्म होने वाले हैं।

ये रहे मोजूद

इस दौरान उनके साथ जिला कांग्रेस शहर एवं ग्रामीण के अध्यक्ष द्वय डॉ आनंद अहिरवार तथा राजकुमार पचौरी, प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता प्रदेश प्रवक्ता अवनीश बुंदेला पार्टी के लोकसभा प्रभारी तथा निवाड़ी विधायक नितेंद्र सिंह राठौर, पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, डॉ संदीप सबलोक, संभागीय मीडिया कोऑर्डिनेटर अभिषेक गौर तथा शहर प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी व अवधेश तोमर भी पत्रकार वार्ता में शामिल हुए।पत्रकार वार्ता के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता बुंदेल सिंह बुंदेला भूपेंद्र सिंह मुहासा शैलेंद्र तोमर डॉ अंकलेश्वर दुबे, शिवशंकर तिवारी, राकेश राय आदि उपस्थित रहे।

पवन खेड़ा ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में किया जनसंपर्क


अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मीडिया एवं पब्लिकेशन विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पवन खेड़ा ने  सागर के अम्बेडकर वार्ड में जनसंपर्क कर सागर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला गुड्डू राजा के समर्थन में वोट मांगे और लोगों को बताया कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बन रही है, आप गुड्डू राजा को भारी मतों से जिताकर दिल्ली भेजिए। हमारी गारंटी है सागर में विकास के द्वार खुल जाएंगे। विकास की गंगा बहेगी। 

जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार पचौरी के नेतृत्व में चलाए जा रहे जनसम्पर्क अभियान के अंतिम दिन तिलकगंज, तुलसीनगर, सुभाष नगर और अम्बेडकर वार्ड में जनसंपर्क किया गया। इस दौरान कुछ समय के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के नेता श्री पवन खेड़ा जी भी इसमें शामिल हुए। उन्होंने अम्बेडकर वार्ड में घर—घर जाकर लोगों से संपर्क किया और कांग्रेस की गारंटियों की जानकारी दी। 

भाजपा व्यापारियों जैसे काम कर रही, इसलिए विधायक और प्रत्याशी खरीद रही: सुनील जैन

सागर लोकसभा समन्वयक एवं पूर्व विधायक सुनील जैन ने जनसंपर्क के दौरान लोगों को बताया कि कांग्रेस विकास और बेहतर जीवन यापन की गारंटी लेकर आई है। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद हर महिला लखपति होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा पूंजीपतियों के लिए ही काम करती है, इस कारण वह जब तक विधायक, सांसद और अब तो प्रत्याशियों की खरीद—फरोक्त और हरण तक करने लगी।


जनसंपर्क के दौरान यह लोग शामिल हुए


जिला शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में रविवार को सागर के विभिन्न इलाकों में जनसंपर्क किया गया। जिसमें विधानसभा समन्वयक सुनील जैन, प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता, अवनीश बुंदेला,विधानसभा प्रत्याशी निधि जैन, श्रीम​ति सीमा गुड्डू राजा बुंदेला, पुष्पा राजे बुंदेला, पुरूषोत्तम मुन्ना चौबे,यशवंत बुंदेला जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी,जितेंद्र रोहण,राकेश राय,  युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, जीतेन्द्र चौधरी प्रदीप गुप्ता,प्रेमनारायण विश्वकर्मा, ​सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, चक्रेश सिंघई, जमना प्रसाद सोनी कुंजी लड़िया, दीनदयाल तिवारी, विनोद कोरी, लोकेंद्र विश्वकर्मा, महेश अहिरवार, वसीम खान, समीर खान, रजिया खान, रोशनी खान, रेखा सोनी, अखिलेश मोनी केशरवानी, सविता जाटव, हरिओम शर्मा, शहजाद निहारिया, उमर खान, आशा तिवारी, प्रभात जैन, पार्षद ताहिर खान, विजय साहू, विजय शर्मा, गीता कुशवाहा, विनोद कोरी, लाखन सिंह,  सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे।

____________

____________
___________
_____
_____


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________






            

Share:

सागर लोकसभा से कांग्रेस जीत रही है, इसी से भाजपा बौखलाई : राजकुमार पचौरी ▪️बीना का विकास तो बहाना हैँ खुद का विकास करने भाजपा में गई हैँ : अमित रामजी दुबे ▪️निर्मला सप्रे के बीजेपी में शामिल होने पर बोले कांग्रेस नेता

सागर लोकसभा से कांग्रेस जीत रही है, इसी से भाजपा बौखलाई : राजकुमार पचौरी

 ▪️बीना का विकास तो बहाना हैँ खुद का विकास करने भाजपा में गई हैँ : अमित रामजी दुबे

▪️निर्मला सप्रे के बीजेपी में शामिल होने पर बोले कांग्रेस नेता



तीनबत्ती न्यूज : 05 मई,2024

सागर।  बीना की कांग्रेस विधायक  निर्मला सप्रे। के बीजेपी में शामिलहोने पर कांग्रेस नेताओं ने जमकर आरोप लगाए है।मीडिया से चर्चा में  जिला शहर कांग्रेस के अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने बताया कि भाजपा पूरे देश में दबाव की राजनीति कर रही है। बीना में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और नड्डा जी की सभा के बाबजूद भाजपा के सर्वे में हार का भय  सता रहा हैँ। कांग्रेसियों और पार्टी के जनप्रतिनिधियों पर ऐनकेन दबाव डालकर भाजपा ज्वाइन करा रही है और कांग्रेस के महत्वपूर्ण लोगों को अपनी पार्टी में शामिल कराने का काम कर रही है। भाजपा जानती है कि सागर लोकसभा में कांग्रेस पार्टी जीत रही है। कांग्रेसियों के मनोबल को तोड़ने के लिए भाजपा ने यह प्रयास किया है। भाजपा पैसों का लालच देकर कांग्रेस को कुचलने का प्रयास कर रही है, लेकिन उनके मंसूबे इस चुनाव में फेल हो जाएंगे। 

Congress MLA Nirmala Sapre Join BJP: कांग्रेस को बड़ा झटका: सीएम मोहन यादव के समक्ष बीना से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे बीजेपी में शामिल▪️जीतू पटवारी के बयान से आहत होकर छोड़ी कांग्रेस ▪️ बीना में उपचुनाव संभव

राजकुमार पचौरी ने आगे कहा कि भाजपा के अंदर उनके पुराने और परम्परागत भाजपाई नेताओं तक का सम्मान नहीं है, वे जहां थे वहीं है, उसमें कांग्रेस से जाने वाले लोगों को क्या सम्मान मिलेगा। बीना विधानसभा में उप चुनाव होगा और वहां की जनता निर्मला सप्रे को सबक सिखाएगी। उन्हें समझना चाहिए था कि मोदी और भाजपा के दौर में बीना विधानसभा की जनता ने कितने भरोसे के अपने क्षेत्र की विधायकी उनको सौंपी थी, लेकिन यह विश्वासघात भाजपा को फिर भारी पड़ेगा। जनता इसका लोकसभा चुनाव और विधानसभा के उपचुनाव में जवाब देगी। 

वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमित रामजी दुबे ने कहा कि  बीना का विकास तो बहाना हैँ खुद का विकास करने के लिए निर्मला सप्रे भाजपा में गई हैँ हमें ऐसा लगता हैँ कि उनका आर्थिक विकास अवरुद्द हो गया था ।

जिला शहर कांग्रेस के उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने कहा कि यह विचारधारा की लड़ाई है, जो पूरे देश में चल रही है। भाजपा ऐनकेन प्रकारेण लोगों को तोड़ने का काम करती है। बीना विधायक की बात करें तो कल तक निर्मलाजी कांग्रेस के पक्ष में अपनी बात कह रहीं थीं। आज अचानक उनके मन में यह भाजपा प्रेम उमड़ आया है। 

जिला शहर कांग्रेस प्रवक्ता अवधेश तोमर ने कहा कि निर्मला सप्रे को कांग्रेस ने दो बार टिकिट दिया हैँ उनके इस काम से खटीक समाज का सर नीचा किया हैँ।पत्रकार वार्ता में प्रमुख रूप से प्रदीप पप्पू गुप्ता, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे उपस्थित रहे।

____________

____________
___________
_____
_____


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________
Share:

Archive