भारत ऐसा राष्ट्र है, जहां नारी को मां, बेटी बहन के स्वरूप में पूजा जाता है : अनुश्री शैलेंद्र जैन ▪️सागर विधानसभा की मातृशक्ति सम्मेलन का हुआ आयोजन

भारत ऐसा राष्ट्र है, जहां नारी को मां, बेटी बहन के स्वरूप में पूजा जाता है : अनुश्री शैलेंद्र जैन

▪️सागर विधानसभा की मातृशक्ति सम्मेलन का हुआ आयोजन 



तीनबत्ती न्यूज : 05 मई,2024

सागर.जहां नारी की पूजा होती है, वहीं देवता निवास करते हैं। भारत पूरे विश्व में एक मात्र ऐसा राष्ट्र है, जहां नारी शक्ति का सम्मान पुरुषों से ज्यादा होता है। भारत में नारी शक्ति को प्रधानता हैं। यही हमारी परंपरा है। भारत देश के अलावा शायद ही कोई ऐसा राष्ट्र हो, जहां नारी को मां, बेटी बहन के स्वरूप में पूजा जाता हो। यह बात लीगल राइट्स काउंसिल इंडिया की प्रदेश उपाध्यक्ष अनुश्री शैलेंद्र जैन ने कही।  विधायक निवास पर सागर विधानसभा की मातृशक्ति सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में महिलाओं ने शामिल होकर भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी डॉ. लता वानखेड़े को भारी बहुमत के साथ दोनों हाथ उठाकर जीतने का संकल्प लिया। 

_______

देखे  बीना से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे बीजेपी में शामिल: सीएम मोहन यादव के समक्ष


_______

लीगल राइट्स काउंसिल इंडिया की प्रदेश उपाध्यक्ष अनुश्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि नारी शक्ति किसी भी चुनाव का रुख मोड़ सकती है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण हाल में ही हुए विधानसभा चुनाव में देखने को मिला। जब प्रदेश की लाडली बहनों ने पूर्ण बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी को जीत दिलाई। अब एक बार फिर उसी तरह हम सभी बहनों को भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी बहन लता वानखेड़े को विजय श्री दिलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को और मतबूत करना है। भारतीय जनता पार्टी ने महिला को सांसद का टिकट दिया है। अब हमारा फर्ज बनता है कि हम अपनी बहन लता वानखेड़े को दिल्ली तक पहुंच कर अपनी आवाज को और बुलंद करें। इसके हम सभी बहनों को एकजुट होकर मतदान के लिए मतदाताओं को प्रेरित करना है। ताकि सागर विधानसभा में शत प्रतिशत मतदान का जो लक्ष्य रखा गया है उसे प्राप्त कर सके। 

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जाने केसे रहेंगे आपके सितारे इस हफ्ते : 6 मई से 12 मई 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

 विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि नारी ही शक्ति का स्वरूप है और नारी शक्ति की आवाज सदन तक पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहन लता वानखेड़े को टिकट दिया है। अब हमें लता वानखेड़े के स्वाभिमान की रक्षा करना है। उन्हें अपना वोट देकर देश के सर्वांगीण विकास में सहयोग करना है। विधायक जैन ने कहा कि आपके एक वोट ने प्रभु श्री राम जी के मंदिर का निर्माण कराया, कश्मीर में धारा 370 को समाप्त कराया, आपके एक वोट ने कई लोगों को उनके सपनों का घर दिया। एक बार फिर आपको अपना वोट भारतीय जनता पार्टी को देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत को विकसित बनाने के लक्ष्य को पूरा करना है। 

Congress MLA Nirmala Sapre Join BJP: कांग्रेस को बड़ा झटका: सीएम मोहन यादव के समक्ष बीना से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे बीजेपी में शामिल▪️जीतू पटवारी के बयान से आहत होकर छोड़ी कांग्रेस ▪️ बीना में उपचुनाव संभव

इस दौरान भाजपा प्रत्याशी डॉ. लता वानखेड़े ने कहा कि नारी शक्ति महान है, अगर आप लोगों ने ठान लिया तो हम लक्ष्य पर अवश्य पहुंचेंगे। इसलिए सभी 7 मई को भारतीय जनता पार्टी के लिए मतदान कर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मान को बरकरार रखना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मातृशक्ति को सशक्त करने के लिए और उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। जिनके माध्यम से महिलाएं आर्थिक तौर पर सक्षम होकर देश के निर्माण में सहयोग कर रही हैं।

NCERT की नकली किताबे बाजार में :जबलपुर में दो दुकानदारों पर FIR दर्ज : हजारों किताबे बरामद

ये रहे मोजूद

इस दौरान लोक प्रभारी जयप्रकाश चतुर्वेदी, संभागीय प्रभारी मुकेश चतुर्वेदी, जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, युवा नेता अभिषेक भार्गव, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष संध्या भार्गव, आशीरानी जैन, मेघा दुबे, याकृति जड़िया, रानी पराग बजाज, रूबी कृष्णकुमार पटेल, वैदेही पुरोहित, सोना कनई पटेल, आयुषी चौरसिया, सुमन साहू, सरिता खटीक, रानी चौधरी, अनीता रामू अहिरवार, पूजा राधेश्याम सोनी, जसवीर सोढ़ी, डॉ. रूबी रेजा, प्रीति शर्मा, निशा शिंदे, कविता लारिया, नेहा जैन, मीरा चौबे, स्वाति हल्वे, प्रमिला मौर्य, सुनीता रैकवार, जयश्री चढ़ार, पूजा श्रीवास्तव, ममता अहिरवार, मनोरमा उपाध्याय, ऋतु हीरा सिंह राजपूत, प्रीति सिंह (आपस समूह) वापी शर्मा, नीलीमा पिम्पलापुरे, कृष्णा रिछारिया, आशा सिलाकारी, सुषमा यादव, शारदा कोरी, नीलम अहिरवार आदि उपस्थित रहीं।

____________

____________
___________
_____
_____


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________






Share:

CM Mohan Yadav : लोकसभा परिणाम के बाद एक टेंपो की सवारी के बराबर रह जाएगी कांग्रेस: सीएम मोहन यादव ▪️ राहतगढ़ में चुनावी सभा


CM Mohan Yadav : लोकसभा परिणाम के बाद एक टेंपो की सवारी के बराबर रह जाएगी कांग्रेस: सीएम मोहन यादव

▪️ राहतगढ़ में चुनावी सभा



तीनबत्ती न्यूज : 05 मई ,2024

सागर : सागर लोकसभा निर्वाचन 2024 के चुनाव के परिणाम के बाद एक टेंपो की सवारी के बराबर कांग्रेस पार्टी रह जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना एक अमूल मत देकर मथुरा वृंदावन में श्री  कृष्ण को मुस्कुराने का मौका अवश्य दें। यह बात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी डॉ लता वानखेड़े के पक्ष में सुरखी विधानसभा क्षेत्र के राहतगढ़ में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कही। 

_______

देखे  बीना से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे बीजेपी में शामिल: सीएम मोहन यादव के समक्ष


_______

सीएम ने  कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने प्रधानमंत्री सड़क योजना के माध्यम से गांव गांव की सड़कों का निर्माण कराया इस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा माता बहनों एवं हर वर्ग के लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि घर-घर में उज्ज्वला योजना के माध्यम से गैस, घर-घर में टोंटी के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है वहीं हमारी लाडली बहनों को हर महीने में हमने 1200 रूपये की राशि प्रदान की है और हर माह यह राशि प्रदान की जाती रहेगी। 

Congress MLA Nirmala Sapre Join BJP: कांग्रेस को बड़ा झटका: सीएम मोहन यादव के समक्ष बीना से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे बीजेपी में शामिल▪️जीतू पटवारी के बयान से आहत होकर छोड़ी कांग्रेस ▪️ बीना में उपचुनाव संभव

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि राहुल गांधी अमेठी, रायबरेली से भाग गए और अब वहां भी उनको डर लग रहा है हमारी पार्टी की वरिष्ठ नेता श्रीमती स्मृति ईरानी ने उनको चुनौती दी है कि आप अमेठी अगर चुनाव लड़े और भारी बहुमत से पराजित होंगे। उन्होंने कहा कि महिलाओं का अपमान का बदला इस चुनाव में मिलेगा। 

MP: Sand Mafia Crushes ASI : अवैध रेत से भरा ट्रेक्टर रोकने गए ASI की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या

सीएम चमत्कारी नेता: गोविंद राजपूत 

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि आज सुरखी विधानसभा क्षेत्र का सौभाग्य है कि हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री राहतगढ़ की धरती पर आए ।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एक चमत्कारिक व्यक्तित्व के धनी है जिसके कारण ही पूरे प्रदेश में उनकी सभाओं में पंडाल में जगह कम पड़ जाती है। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि यह चुनाव युवाओं का एवं देश का भविष्य है आप अपना मत देकर युवाओं और देश के भविष्य को नई गति प्रदान करें। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सर्वप्रथम हर हर मोदी घर घर मोदी का नारा देकर सरकार बनाई थी और हमारी माता बहनों को सभी सुविधाएं प्रदान की थी उसके बाद हमारी पार्टी ने मोदी है तो मुमकिन है का नारा दिया और सरकार ने राम मंदिर 370 जैसी महत्वपूर्ण विषयों पर कार्य कर जन भावनाओं का सम्मान किया। 


Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जाने केसे रहेंगे आपके सितारे इस हफ्ते : 6 मई से 12 मई 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

ये रहे मोजूद

 इस अवसर पर सागर विधायक शैलेंद्र जैन, बंडा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी, नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सारोठिया, सागर लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी डॉ लता वानखेड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, मुकेश चौधरी, जयप्रकाश चतुर्वेदी, पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे, श्याम तिवारी, अभिषेक भार्गव, बीना विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी में शामिल श्रीमती निर्मला सप्रे, पूर्व विधायक पारुल साहू, नारायण प्रसाद कबीर पंथी, पूर्व मंत्री रामनिवास रावत प्रदेश सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में जन समुदाय मौजूद था। 

____________

____________
___________
_____
_____


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________





Share:

Congress MLA Nirmala Sapre Join BJP: कांग्रेस को बड़ा झटका: सीएम मोहन यादव के समक्ष बीना से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे बीजेपी में शामिल▪️जीतू पटवारी के बयान से आहत होकर छोड़ी कांग्रेस ▪️ बीना में उपचुनाव संभव

Congress MLA Nirmala Sapre Join BJP :  कांग्रेस को बड़ा झटका: सीएम मोहन यादव के समक्ष बीना से  कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे बीजेपी में शामिल 

▪️जीतू पटवारी के बयान से आहत होकर छोड़ी कांग्रेस

▪️ बीना में उपचुनाव संभव


Congress MLA Nirmala Sapre Join BJP

तीनबत्ती न्यूज  :05  मई ,2024

सागर : मध्यप्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। सीएम मोहन यादव के समक्ष सागर जिले के बीना विधानसभा से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे बीजेपी में शामिल हो गई। सागर जिले के राहतगढ़ में आयोजित  एक सभा में सीएम मोहन यादव और मंत्री गोविंद राजपूत ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई। लोकसभा चुनाव का प्रचार थमने के कुछ  घंटे पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। सागर लोकसभा सीट पर  7 मई को मतदान होना है। निर्मला सप्रे ने बीना आरक्षित सीट से 2023 में संपन्न हुए चुनाव बीजेपी प्रत्याशी महेश राय को हराया था। अब बीना विधानसभा में 

_______

देखे  बीना से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे बीजेपी में शामिल: सीएम मोहन यादव के समक्ष



_______

सीएम की सभा में मंच पर  हुई शामिल 

लोकसभा चुनाव के दो दिन पहले प्रचार थमने के कुछ घंटे पहले कांग्रेस एमएलए  निर्मला सप्रे बीजेपी में शामिल हो गई। सागर जिले के राहतगढ़ में आयोजित चुनावी सभा में मुख्यमंत्री मोहन यादव और मंत्री गोविंद राजपूत  ने भाजपा का दुपट्टा उड़कर उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई .निर्मला ने सीएम के  पैर छूकर आशीर्वाद लिया । इसके बाद जय श्री राम के नारे लगे। इस मौके पर बीजेपी प्रत्याशी लता वानखेड़े, जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, विधायक प्रदीप लारिया, शैलेंद्र जैन और पूर्व विधायक पारुल साहू सहित अनेक नेता मंच पर मोजूद रहे।

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जाने केसे रहेंगे आपके सितारे इस हफ्ते : 6 मई से 12 मई 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

जीतू पटवारी के बयान से आहत होकर छोड़ी कांग्रेस


कांग्रेस छोड़ने के बाद निर्मला सप्र ने कहा कि कांग्रेस नेता लगातार महिलाओ का अपमान कर रहे है। प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने पूर्व मंत्री इमरती देवी के संबंध में जो बयान दिया है। वह अनुसूचित जाति और महिलाओ के अपमान से भरा हुआ है। उनके बयान से में काफी आहत हू। मुझे नींद नहीं आई। इस कारण मेने पार्टी छोड़ दी। निर्मला सप्रे ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस में रहते हुए  बीना विधानसभा क्षेत्र के सभी विकास कार्य रुक गए थे । भाजपा के साथ विकास के साथ अब कदम से कदम मिलाकर क्षेत्र का विकास करना चाहती हू। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम मोहन यादव की विकास की नीति है। इसका मुझे अहसास हुआ। इस कारण मेने कांग्रेस छोड़ी और आज भाजपा में शामिल हुई हो।

बीजेपी के बड़े नेताओं से की थी मुलाकात,मंत्री गोविंद राजपूत की भूमिका अहम

कांग्रेस एमएलए निर्मला सप्रे पिछले कई दिनों से बीजेपी के बड़े नेताओं के संपर्क में थी। उन्होंने मंत्री गोविंद राजपूत और जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया से चर्चा की। वही प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा से भी मुलाकात की। राहतगढ़ की सभा में  उनके बीजेपी में शामिल होने की चर्चाएं थी। मंत्री गोविंद राजपूत ने इसमें अहम भूमिका निभाई ।लोकसभा चुनावों के शुरू होने से लेकर अभी तक सागर जिले के दो पूर्व कांग्रेस विधायक अरुणोदय चौबे  और पारुल साहू  बीजेपी में शामिल हो चुके है। 

MP: Sand Mafia Crushes ASI : अवैध रेत से भरा ट्रेक्टर रोकने गए ASI की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या

लोकसभा चुनाव पर पड़ेगा असर

सागर लोकसभा सीट पर  बीजेपी प्रत्याशी डा लता वानखेड़े और कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला के बीच मुख्य मुकाबला है। सागर लोकसभा क्षेत्र में आने वाली आठ विधानसभा सीटो में से सिर्फ बीना सीट पर कांग्रेस का कब्जा था। बाकी सातो सीटो पर बीजेपी के कद्दावर विधायक है। अब इकलौती विधायक निर्मला सप्रे के बीजेपी में शामिल होने के बाद पूरी सीटो पर बीजेपी के ही विधायक है।  मतदान के ऐन वक्त पर दलबदल से कांग्रेस के होसलो पर असर पड़ेगा।


____________

____________
___________
_____
_____


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



Share:

MP: Sand Mafia Crushes ASI : अवैध रेत से भरा ट्रेक्टर रोकने गए ASI की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या

MP: Sand Mafia Crushes ASI : अवैध रेत से भरा ट्रेक्टर रोकने गए ASI की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या



तीनबत्ती न्यूज : 05 मई,2024

Sand Mafia Crushes ASI: 

शहडोल : मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में रेत माफ‍िया  के हौसले बुलंद है।  जिले में ASI द्वारा अवैध रेत से भरे ट्रैक्‍टर ट्राली को रोकने पर से उसकी कुचलकर हत्‍या कर दी। ASI रात में फरार आरोपी को तलाशने और अवैध रेत परिवहन की सूचना पर आरोपियों को पकड़ने गए थे। घटना के बाद ट्रेक्टर चालक भाग निकला। शहडोल में  प्रशासन पर रेत माफिया के हमले की इस तरह की अनेक घटनाएं हो चुकी है। 

 Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जाने केसे रहेंगे आपके सितारे इस हफ्ते : 6 मई से 12 मई 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

रात की घटना

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह घटना रात एक बजे हुई। पुलिस के अनुसार जिले के ब्‍यौहारी क्षेत्र के बड़ौली गांव में अवैध रेत खनन की सूचना मिली थी। इसके बाद एएसआई महेंद्र बागरी और दो अन्‍य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे थे। जब एएसआई महेंद्र बागरी ने अवैध रेत से भरे ट्रैक्‍टर को रोकने की कोशिश की। तो ट्रेक्टर चालक गाड़ी से कूद कर भाग गया और ट्रैक्टर ASI पर चढ़ा दिया. मृतक पुलिसकर्मी के साथी सहकर्मी एएसआई गया प्रसाद कनौजिया और आरक्षक संजय ने मामले की जानकारी थाने और वरिष्ठ अधिकारियों को दी।जब तक ट्रेक्टर की चपेट में आने से ASI महेंद्र बागरी की मौत हो गई। ऊसके बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।इस घटना की सूचना के बाद वरिष्‍ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मामले की जांच की जा रही है। 

Sagar Crime : प्रेमी ने की थी प्रेमिका का गला घोंटकर हत्या : आरोपी गिरफ्तार, सागर के कगदयाउ घाटी पर मिली थी लाश

_____

NCERT की नकली किताबे बाजार में :जबलपुर में दो दुकानदारों पर FIR दर्ज : हजारों किताबे बरामद

वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे घटनास्थल पर


घटना की जानकारी लगने के बाद देर रात शहडोल एडीजीपी डीसी सागर, पुलिस कप्तान और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे गए। वारदात में शामिल फरार ट्रैक्टर चालक को पुलिस ने कुछ घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया है। मृतक एएसआई के परिवार में पत्नी के अलावा तीन बेटियां हैं। सबसे बड़ी बेटी करीब 14 साल ही है। एएसआई मूल रूप से मप्र के सतना जिले के रहने वाले थे।

Deputy Collector Accused of Rape Arrested : उज्जैन के डिप्टी कलेक्टर रेप के आरोप में गिरफ्तार : SDM रहते किया था दुष्कर्म

पहले पटवारी की हुई थी हत्या

करीब 5 महीने पहले भी शहडोल में ऐसा ही मामला सामने आया था, जब रेत खनन माफिया ने पटवारी को ट्रैक्टर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया था. ब्योहारी तहसील के खड्डा में पदस्थ पटवारी प्रसन्न सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी. प्रसन्न सिंह रिटायर्ड फौजी थे, जिन्होंने रिटायर्डमेंट के बाद पटवारी की नौकरी जॉइन की थी

____________

____________
___________
_____
_____


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________





Share:

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जाने केसे रहेंगे आपके सितारे इस हफ्ते : 6 मई से 12 मई 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly : 

साप्ताहिक राशिफल :  जाने केसे रहेंगे आपके सितारे इस हफ्ते : 6 मई से 12 मई 2024 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय



तीनबत्ती न्यूज : 05 मई ,2024

Astrology    |  Horoscope

Astrology forecast 

Horoscope Weekly 


जय श्री राम

साप्ताहिक राशिफल की श्रृंखला में मैं   पंडित अनिल पाण्डेय आज आपको 6 मई से 12 मई 2024 अर्थात  विक्रम संवत 2021 शक संवत 1946 के वैशाख कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी से वैशाख शुक्ल पक्ष की पंचमी तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल को बताने के लिए जा रहा हूं।

इस सप्ताह चंद्रमा प्रारंभ में मीन राशि का रहेगा ।  6 तारीख को 4:31 शाम से मेष राशि में प्रवेश करेगा  ।  8 तारीख को चंद्रमा 7:42 रात से वृष राशि का हो जाएगा  ।   10 तारीख को 12:32 रात से चंद्रमा मिथुन राशि में गोचर करेगा ।

इस सप्ताह सूर्य और शुक्र मेष राशि में रहेंगे । मंगल ग्रह मीन राशि में रहेगा  ।  गुरु ग्रह वृष राशि में और शनि ग्रह कुंभ राशि में गोचर करेगा  ।  बुध प्रारंभ में मीन राशि में रहेगा तथा 10 तारीख को 10:44 रात से मेष राशि में प्रवेश करेगा  ।  वक्री राहु पूरे सप्ताह मीन राशि में रहेगा  ।

इस सप्ताह विवाह का कोई मुहूर्त नहीं है ।  6 और 9 तारीख को नामकरण का मुहूर्त है ।  9 और 10 तारीख को अन्नप्राशन का मुहूर्त है  ।   10 तारीख को व्यापार का मुहूर्त है ।

इस सप्ताह 8 तारीख को विश्व रेड क्रॉस दिवस है 10 तारीख को परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया है । आप सभी को परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई ।

 सर्वार्थ सिद्ध योग 7 मई को सूर्योदय से 3:06 दिन तक है ।  8 मई को यह योग 1:55 दिन से रात अंत तक है ।  

अमृत सिद्ध योग 7 तारीख को सूर्योदय से 3:06 दिन तक है ।

आइये अब हम राशिवार  राशिफल की चर्चा करते हैं ।

कक्षा 5 वी और 8 वी की पुनः परीक्षा 3 जून से: राज्य शिक्षा केन्द्र ने जारी किये निर्देश

मेष राशि

इस सप्ताह अभी आपका स्वास्थ्य ठीक रहना चाहिए  ।  जिन मेष राशि के जातकों का अभी तक विवाह नहीं हुआ है उनके विवाह के अच्छे प्रस्ताव आएंगे  ।  धन प्राप्त होने में कुछ कमी आ सकती है  ।  कचहरी के कार्यों में आपको सफलता प्राप्त होगी  ।  भाई बहनों के साथ संबंध मैं थोड़ा तनाव आ सकता है परंतु संबंध सामान्य रहेंगे ।  जीवनसाथी का स्वास्थ्य थोड़ा गड़बड़ हो सकता है   ।  माता जी और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 7 और 8 तारीख बहुत अच्छी है  ।  7 और 8 तारीख को आपके अधिकांश कार्य सफल हो सकते हैं  ।  9 और 10 तारीख को अगर आप प्रयास करेंगे तो धन की प्राप्ति हो सकती है  ।  6 तारीख को आपको सावधान रहकर कोई भी कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार के दिन मंदिर जाकर गरीबों के बीच में चावल का दान दें  ।  चावल का यह दान आप गरीबों को पूरे सप्ताह भी दे सकते हैं  ।  आपका शुभ दिन मंगलवार है ।

भाजपा गठबंधन के सांसद प्रत्याशी ने 400 महिलाओं से दुष्कर्म किया, 2800 वीडियो सामने आए, क्या महिला सम्मान करेंगे: पूर्व मंत्री बादशाह सिंह ▪️वे लड़ाने और तोड़ने की राजनीति करते हैं। मैं दिलों को जोड़ने आया हूं: गुड्डू राजा बुंदेला ▪️कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी श्रीमती सीमा बुंदेला और निधि सुनील जैन ने किया जनसंपर्क

वृष राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है  ।  आपका पुराना कर्ज समाप्त हो सकता है ।  धन आने की उम्मीद की जा सकती है   ।  कार्यालय में आपकी स्थिति मजबूत रहेगी  ।  आपको संतान से सहयोग प्राप्त हो सकता है  ।  परंतु यह सहयोग बहुत ज्यादा नहीं होगा  ।  भाई बहनों के साथ संबंधों में तनाव हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 9 और 10 तारीख लाभकारी है  ।  9 और 10 तारीख को किए गए आपके सभी कार्य सफल होंगे  ।  सात और 8 तारीख को आपको कोई भी कार्य बड़ी सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें और रामचंद्र जी या भगवान कृष्ण के मंदिर में जाकर दर्शन भी करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

बीजेपी एमएलए की बेटी और नगर परिषद की अध्यक्ष 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार : लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाई

मिथुन राशि

आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  धन आने की कई संयोग बनेंगे  ।  अच्छी मात्रा में धन आएगा  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति मजबूत होगी  ।  भाग्य आपका साथ दे सकता है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक-ठाक रहेंगे  ।  कचहरी के कार्यों में रिस्क ना लें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 6 , 11 और 12 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए अनुकूल है  । इन तारीखों में किए गए अधिकांश कार्य सफल होंगे ।  9 और 10  तारीख को कोई भी कार्य करने के पहले पूरी सावधानी बरतें । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं। सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

NCERT की नकली किताबे बाजार में :जबलपुर में दो दुकानदारों पर FIR दर्ज : हजारों किताबे बरामद

कर्क राशि

इस सप्ताह आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी सी परेशानी हो सकती है   ।   कार्यालय में आपकी स्थिति अच्छी रहेगी  ।   मगर कुछ लोग आपको परेशान करने के लिए प्रयास करेंगे  ।  इस सप्ताह आपके पास धन आने के अच्छे संयोग बनेंगे । भाई बहनों के साथ संबंध थोड़ा खराब हो सकता है  । इस सप्ताह आपके लिए 7 और 8 तारीख लाभकारी है  ।  7 और 8 तारीख को आपके द्वारा किए गए अधिकांश कार्य सफल रहेंगे  ।   12 तारीख को आपको बड़ी सावधानी से कोई भी कार्य करना चाहिए  ।   अगर आप सावधानी नहीं बरतेंगे तो आप असफल हो सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गाय को हरा चारा खिलाएं  । इस सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है । 

Sagar Crime : प्रेमी ने की थी प्रेमिका का गला घोंटकर हत्या : आरोपी गिरफ्तार, सागर के कगदयाउ घाटी पर मिली थी लाश

सिंह राशि

इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपको  गर्दन या कमर में दर्द की थोड़ी परेशानी हो सकती है । ‌आपके पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी गड़बड़ी हो सकती है  । माता जी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा  ।  भाग्य आपका इस सप्ताह  अच्छी तरह से साथ देगा  । परंतु आप लॉटरी खरीदने का प्रयास न करें ।  दुर्घटनाओं से आप बच जाएंगे  ।  इस सप्ताह आपके लाभ में कमी आएगी अर्थात   खर्च आमदनी से ज्यादा रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 9 और 10 तारीख उत्तम है  ।  9 और 10 तारीख को आप जो भी कार्य करेंगे उसमें आप सफल  रहेंगे ।  6 तारीख को आपको सावधान रहकर कोई भी कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनि देवता की पूजा करें  । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।


SAGAR CRIME : जंगल में पेड़ पर लटके मिले लड़का –लड़की के शव : प्रेम प्रसंग की आशंका

कन्या राशि

इस सप्ताह आपका व्यवसाय ठीक चलेगा  ।  व्यवसाय में वृद्धि भी हो सकती है  ।  भाग्य इस सप्ताह आपका कम साथ देगा  ।  परंतु 9 और 10 तारीख को आपको भाग्य से कई फायदे हो सकते हैं  ।  आपके  शत्रु इस सप्ताह चुपचाप बैठे रहेंगे  ।  आपको खून संबंधी कोई बीमारी हो सकती है  ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में कमी आएगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 11 और 12 तारीख उत्तम है  ।  6 , 11 और 12 तारीख को किए गए अधिकांश कार्य सफल होंगे  ।  साथ और आठ को आपको सावधान रहकर के ही कोई कार्य करना चाहिए  । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

नगर निगम कार्यालय भवन के शेष कार्यो को शीघ्र पूर्ण करें : महापौर संगीता तिवारी ▪️अत्याधुनिक नवनिर्मित कार्यालय भवन का निरीक्षण किया महापौर और एमआईसी सदस्यों ने

तुला राशि

अगर आप अविवाहित हैं तो इस सप्ताह आपके लिए विवाह के अच्छे प्रस्ताव आएंगे  । अगर आप विवाहित हैं तो इस सप्ताह आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपके स्वास्थ्य में थोड़ी सी समस्या आ सकती है  ।  मानसिक रूप से आप अपने आप को कमजोर महसूस कर सकते हैं  ।   आपको अपने संतान से उत्तम सहयोग प्राप्त होगा  ।  अगर आप थोड़ा प्रयास करेंगे तो आप अपने शत्रुओं को इस सप्ताह  परास्त कर सकेंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 7 और 8 तारीख फलदायक है  ।  7 और 8 को आप द्वारा किए गए अधिकांश कार्य सफल हो सकते हैं  ।  6 ,9 और 10 तारीख को आप कोई भी कार्य संभल कर करें  ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम पांच बार हनुमान चालीसा का जाप करें  ।  इसके अलावा प्रतिदिन भी आप हनुमान चालीसा का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।  

वृश्चिक राशि

आपका और आपके माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  पिताजी और आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी बहुत परेशानी आ सकती है  ।  अगर आप प्रयास करेंगे तो आप अपने सभी शत्रुओं को परास्त कर सकते हैं  ।  अगर आप चाहेंगे तो कर्ज से आपको  मुक्ति मिलना प्रारंभ हो जाएगा  ।  आपको अपने संतान से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  ।  संतान की उन्नति भी हो सकती है  ।  इस सप्ताह 9 और 10 तारीख आपके लिए उत्तम है  ।  9 और 10 तारीख को आप जो भी कार्य करेंगे उसमें आपको सफलता प्राप्त होगी  ।  इसके अलावा सप्ताह के सभी दिनों में आपको सतर्क रहकर कार्य करने की आवश्यकता है  ।  अन्यथा आप कार्य में असफल हो जाएंगे  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप सोमवार का व्रत करें और चंद्र के मंत्र ओम सों  सोमाय नमः का जाप करें ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है  ।

पूर्व पार्षद के नाम दर्ज पट्टे को किराएदार ने हड़पा, सिंधी समाज ने न्याय दिलाने की मांग की

धनु राशि

आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  आपके सुख में वृद्धि होगी ।  जनता में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे  ।  माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी सी तकलीफ हो सकती है  ।  आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा  ।  आपकी संतान का आपको अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  ।  छात्रों की पढ़ाई अच्छी चलेगी  ।  संतान की उन्नति भी हो सकती है  ।  इस वर्ष आप पेट रोग से सावधान रहें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 6 तथा 11 और 12 तारीख लाभदायक है  ।  6 तथा 11 और 12 तारीख में आप द्वारा किए गए अधिकांश कार्य सफल होंगे  ।  9 और 10 तारीख को आपको सावधान रहने की आवश्यकता है  ।  9 और 10 को आप कोई भी कार्य पूर्ण सावधानी से करें  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गणेश अथर्वशीर्ष का प्रतिदिन पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का बयान अमर्यादित : बीजेपी प्रत्याशी लता वानखेड़े और पूर्व विधायक पारुल साहू ने निंदा की

मकर राशि

आपका अपने भाई बहनों के साथ उत्तम संबंध बनेगा  ।  आपके सुख में वृद्धि होगी  ।  जनता में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी  ।  धन आने के अच्छे सहयोग बनेंगे  ।  दूर यात्रा का योग बन सकता है  ।  कार्यालय में आपको सतर्क रहकर कार्य करने की आवश्यकता है  ।  आपको अपने संतान से बहुत कम सहयोग प्राप्त होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए सात और आठ तारीख परिणाम दायक है  ।  7 और 8 को आप द्वारा जो कार्य किए जाएंगे उनमें से अधिकांश सफल होंगे  ।  11 और 12 तारीख को आपको कोई भी कार्य बड़े सावधानीपूर्वक करना चाहिए अन्यथा उन कार्यों में आप असफल हो जाएंगे  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव का प्रतिदिन दूध और जल से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

Deputy Collector Accused of Rape Arrested : उज्जैन के डिप्टी कलेक्टर रेप के आरोप में गिरफ्तार : SDM रहते किया था दुष्कर्म

कुंभ राशि

आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपके जीवनसाथी के कमर या गर्दन में दर्द हो सकता है  ।  भाई और बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे  ।  धन आने की  उम्मीद है ।  व्यापार में वृद्धि होगी  ।  आपके सुख में थोड़ी कमी आएगी  ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ सकती है  ।  भाग्य से आपको कुछ प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  माता जी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है  ।   पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 9 और 10 तारीख उत्तम है  ।  9 और 10 तारीख को आप जो भी कार्य करेंगे सभी कार्यों में आप सफल रहेंगे  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप रुद्राष्टक का प्रतिदिन पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।  

Bribe News :गेंहू उपार्जन केन्द्र प्रभारी 35 सौ रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया लोकायुक्त पुलिस सागर ने ▪️ किसान से मांग रहा था 25 रुपए प्रति क्विंटल तुलाई

मीन राशि 

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  अगर आप अविवाहित हैं तो विवाह के अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं  ।  कचहरी  के कार्यों में आप पूरी तरह से सफल रहेंगे  ।  व्यापार में उन्नति होगी  ।  धन आने का कम योग है  ।  आपको अपनी संतान से कोई सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।भाग्य से आपको कुछ नहीं मिल पाएगा  ।  आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना पड़ेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 6 तथा 11 और 12 तारीख लाभदायक है ।  7 और 8 तारीख को आपको कोई भी कार्य बड़े सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षर मंत्र का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


____________

________

_______
जय मां शारदा।
निवेदक:-पण्डित अनिल कुमार पाण्डेयसेवानिवृत्त मुख्य अभियंताप्रश्न कुंडली और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400

_

____________
___________
_____
_____


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________

Share:

भाजपा गठबंधन के सांसद प्रत्याशी ने 400 महिलाओं से दुष्कर्म किया, 2800 वीडियो सामने आए, क्या महिला सम्मान करेंगे: पूर्व मंत्री बादशाह सिंह ▪️वे लड़ाने और तोड़ने की राजनीति करते हैं। मैं दिलों को जोड़ने आया हूं: गुड्डू राजा बुंदेला ▪️कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी श्रीमती सीमा बुंदेला और निधि सुनील जैन ने किया जनसंपर्क

भाजपा गठबंधन के सांसद प्रत्याशी ने 400 महिलाओं से दुष्कर्म किया, 2800 वीडियो सामने आए, क्या महिला सम्मान करेंगे: पूर्व मंत्री बादशाह सिंह

▪️वे लड़ाने और तोड़ने की राजनीति करते हैं। मैं  दिलों को जोड़ने आया हूं: गुड्डू राजा बुंदेला

▪️कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी श्रीमती सीमा बुंदेला और निधि सुनील जैन ने किया जनसंपर्क


तीनबत्ती न्यूज : 04 मई,2024

सागर:  देश के चुनाव पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हैं। इधर प्रधानमंत्री और भाजपा नेता जो जनता के सेवक होते हैं वे स्वामी की भाषा बोलते हैं। निम्न और घटिया स्तर की भाषा बोलते हैं। भाजपा महिला सम्मान की बात करती है, लेकिन भाजपा गठबंधन के सांसद प्रत्याशी 400 महिलाओं के साथ दुराचार करते हैं। 2800 वीडियो सामने आए हैं। ऐसे लोग हमारे देश की मां-बहनों का सम्मान कभी नहीं कर सकते। यह बात यूपी के पूर्व मंत्री बादशाह सिंह ने सुरखी विधानसभा के राहतगढ़ में कांग्रेस द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही। 

सागर लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस के प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला गुड्डू राजा के समर्थन में शनिवार को सुरखी विधानसभा के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया गया। वहीं राहतगढ़ में जनसभा आयोजित की गई, जिसमें हजारों की तादाद में स्थानीय लोग शामिल हुए। इसमें उत्तरप्रदेश के पूर्व मंत्री बादशाह सिंह ने कहा कि भाजपा इस चुनाव को हिन्दू मुस्लिम का चुनाव बना रही है। ये चुनाव संविधान और लोकतंत्र की रक्षा का चुनाव है। ये चुनाव गरीब के हक और अधिकार बचाने की लड़ाई है। सभी वर्गों के आरक्षण को बचाने की लड़ाई है। आप कांग्रेस को वोट दीजिए और गुड्डू राजा को अपना समर्थन देकर अपने क्षेत्र को विकास के पथ पर ले जाइए। 


वे तोड़ने की राजनीति करते हैं, मैं सेवक बनकर दिलों को जोड़ने आया हूं: गुड्डू राजा

कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वे लोग हिन्दू—मुस्लिम को लड़ाने और तोड़ने की राजनीति करते हैं। मैं यहां सेवक बनकर और दिलों को जोड़ने आया हूं। मैं आपके बीच में ही आपके साथ रहूंगा। सुना है भाजपा वाले कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को धमकाते—चमकाते हैं। मैं कहना चाहता हूं आपको डरने की जरूरत नहीं है। मैं बुंदेलखंड का बुंदेला हूं, जहां हमारे लोगों का पसीना बहेगा मैं वहां अपना खून बहाने के लिए तैयार रहूंगा। बुंदेला ने कहा कि वे लोग मुझे बाहरी बताते हैं। मैं कहना चाहता हूं, मैं तो बुंदेलखंड का रहने वाला ही हूं। आपको पता है बाहरी कौन हैं, भाजपा का प्रत्याशी कहा से आते हैं? क्या आपको पता है बानखेड़े स्टेडियम कहां पर है। मैं तो बुंदेलखंडी हूं और वे महाराष्ट्र से हैं। तो बाहरी कौन हुआ? कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि मेरे सांसद बनने के बाद ये मानकर चलिए कि कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता सांसद होगा, जनता सांसद होगी। जो काम बताए जाएंगे वो सारे विकास के काम पूरी सांसद निधि से करा दिए जाएंगे। 


सुरखी के दर्जनों गांवों में पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी बुंदेला, जनसभा-नुक्कड सभा को संबोधित किया

कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला ने शनिवार को सुरखी विधानसभा क्षेत्र में धुंआधार प्रचार और जनसंपर्क किया। वे एक दिन में करीब डेढ़ दर्जन गांवों में पहुंचे, मंदिरों में दर्शन किए और ग्रामीण इलाकों में लोगों से कांग्रेस के समर्थन में वोट मांगा। उन्होंने गांवों में हर घर की दहलीज पर दस्तक देने की कोशिश करते हुए लोगों को कांग्रेस की गारंटी और वायदों की जानकारी दी। जनसंपर्क के दौरान वे बिलहरा, पनारी, करैया, बम्होरी, शोभापुर, जैसीनगर, बिजौरा, रीछई, तोड़ा, करहद, सेवन, ढकरई, मसरहाई, बेरखेड़ी, राहतगढ़ सहित अन्य इलाकों में जनसंपर्क करने पहुंचे। 

 यह शामिल हुए

पूर्व मंत्री बादशाह सिंह , सागर लोकसभा प्रभारी व पृथ्वीपुर विधायक नितेंद्र सिंह राठौर, नीरज शर्मा, कमलेश साहू, नपा अध्यक्ष गोलू राय, बुंदेल सिंह बुंदेला, मुकुल पुरोहित, भूपेंद्र मुहासा, प्रहलाद पटेल सहित कांग्रेस के सभी पार्षद, कांग्रेस पदाधिकारी, ब्लॉक, सेक्टर, बूथ प्रभारियों सहित पार्टी कार्यकर्ता और हजारों की तादाद में आमजन मौजूद थे।


 यह महिलाओं के आत्मसम्मान और आत्मनिर्भरता का चुनाव है: श्रीमती सीमा बुंदेला


नता के पास मैं आसानी से पहुंचने के लिए परिवहन के साधनों का उपयोग कर रहा हूं, इसमें भाजपा के पेट में दर्द हो रहा है। मैं बुंदेलखंड में जन्मा, सागर से मेरा तीन पीढ़ियों का संबंध हैं। मैं जनता की सेवा करने यहां आया हूं। सागर से पलायन रोकना, बंद पड़े उद्योगों का चालू कराना और रोजगार के साधन विकसित करना मेरी पहली प्राथमिकता में शामिल है। यह बात लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला गुड्डू राजा ने कही। शनिवार को उन्होंने जिला शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के साथ सागर के विभिन्न इलाकों में जनसंपर्क किया। 

भाजपा में हार का भय स्पष्ट दिख रहा है : राजकुमार पचौरी

जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि यह आमचुनाव सागर सहित समूचे ​बुंदेलखंड के विकास और उन्नति के लिए लड़ा जा रहा है। भाजपा के चार-चार सांसद हैं, लेकिन वे कभी जनता के बीच नहीं रहते। कांग्रेस ने लोकसभा प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला के रूप में सबसे सशक्त उम्मीदार उतारा है। भाजपा में हार का भय स्पष्ट देखा जा सकता है। वे चुनावी मुद्दों को डायवर्ट कर जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। जनता इस बार किसी छलावे और झूठे वायदों में नहीं आएगी। कांग्रेस जीत रही है और हमें जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। 

यह महिलाओं के आत्मसम्मान और आत्मनिर्भरता का चुनाव है: श्रीमती सीमा बुंदेला

जनसंपर्क के दौरान गुड्डू राजा बुंदेला की पत्नी सीमा बुंदेला ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव महिलाओं के आत्मसम्मान, आत्म निर्भरता, आर्थिक संपन्नता का चुनाव है। कांग्रेस ने नारी सम्मान के लिए महालक्ष्मी योजना को अपने घोषणा—पत्र में जगह दी है। हर पात्र परिवार की महिला को 8500 रुपए हर महीने मिलेगा। जो कामकाजी व मजदूर महिलाएं हैं उन्हें 12 हजार रुपए महीने निश्चित मजदूरी मिलेगी। कांग्रेस हर वर्ग को विकास की मुख्यधारा में जोड़ने की सोच रखती है। 

सागर में क्या विकास हुआ? हर गली चीख-चीख कर बता रही: निधि जैन



सागर विधानसभा की प्रत्याशी निधि जैन ने कहा कि सागर में 28 सालों से भाजपा के सांसद हैं। विधायक उनके हैं, नगर निगम पर भाजपा ही ​काबिज है! भाजपा वाले सिर्फ योजनाएं के नाम गिनाकर जनता को गुमराह करते रहते हैं। स्मार्ट सिटी में कितना भ्रष्टाचार हुआ कल्पना भी नहीं की जा सकती। टाटा-सीवर को वे उपलब्धि बताते हैं। सागर में विकास के नाम पर पैसों की बर्बादी की गई है। आज भी जनता बिजली, पानी, सड़क, रोजगार के लिए तरस रही है। सागर में भाजपा ने क्या विकास किया, शहर की हर गली चीख—चीख कर अपनी दुर्दशा बयां कर रही है। 


जनसंपर्क के दौरान यह लोग शामिल हुए

जिला शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में शनिवार को सागर के विभिन्न इलाकों में जनसंपर्क किया गया। इस दौरान जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी, जिला कांग्रेस प्रभारी राजभान सिंह, लोकसभा समन्वयक सुनील जैन, श्रीमती सीमा गुड्डूराजा बुंदेला, पुष्पा राजा, विधानसभा प्रत्याशी निधि जैन, जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी, डाँ संदीप सबलोक,गुड्डू यादव,तोता यादव, अनिल कोठारी,राकेश राय, प्रेमनारायण विश्वकर्मा, योगराज कोरी, अवधेश तोमर, शैलेंद्र तोमर, ​सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,  दीनदयाल तिवारी, विनोद कोरी, लोकेंद्र विश्वकर्मा, महेश अहिरवार, वसीम खान, समीर खान, रजिया खान, रोशनी खान, रेखा सोनी, सविता जाटव, हरिओम शर्मा, आशाराम तिवारी, बलराम साहू, राहुल चौबे, राहुल खरे,  प्रभात जैन, पार्षद ताहिर खान,  विजय शर्मा, गोपालकृष्ण तिवारी, गीता कुशवाहा, विनोद कोरी, लाखन सिंह सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे।


____________

____________
___________
_____
_____


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



Share:

CM Mohan Yadav : सीएम मोहन यादव की राहतगढ़ में 5 मई को सभा: मंत्री गोविंद राजपूत ने ली बैठक

CM Mohan Yadav  सीएम मोहन यादव की राहतगढ़ में 5 मई को सभा: मंत्री गोविंद राजपूत ने ली बैठक



तीनबत्ती न्यूज : 04 मई,2024

सागर   लोकसभा से भाजपा प्रत्‍यााी डॉ.लता वानखेड़े के पक्ष में मुख्‍यमंत्री .मोहन यादव सुरखी विधानसभा के राहतगढ़़ में 5 मई की सुबह 9 बजे आमसभा को संबोधित करेंगे। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत एवं भाजपा जिला अध्‍यक्ष गौरव सिरोठिया ने मतदाताओं से आमसभा में पहुंचकर आमसभा को प्रभावी रूप से सफल बनाने की अपील की। 

मंत्री श्री राजपूत ने पोलिंग एजेंट को वितरित की सामग्री

सुरखी विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग एजेंट को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सामग्री वितरित करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में सभी एजेंट  अधिक से अधिक  मतदान करने के लिए मतदाताओं से आग्रह करें ताकि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में शत प्रतिशत  मतदान हो सके ।

मंत्री श्री राजपूत ने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि हर मतदाता का वोट अमूल्य है देश की उन्नति प्रगति तथा विकास के लिए हर एक वोट जरूरी है उन्होंने कहा कि आपका वोट हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाएगा भाजपा को मजबूत करेगा इसलिए सभी मतदाता अधिक से अधिक मतदान करें तथा अपने रिश्तेदारों,परिजन  से मतदान करवाये, लोकतंत्र के महायज्ञ में वोट डालकर विकसित और सशक्त राष्ट्र के लिए के लिए अपना योगदान दें। 

मंत्री श्री राजपूत ने रविवार को 09:00 बजे राहतगढ़ में होने वाली मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की जनसभा में सभी क्षेत्रवासियों को आमंत्रित करते हुए कहा कि सभी क्षेत्रवासी राहतगढ़ में होने वाली मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की सभा में उपस्थित हो तथा इस सभा को ऐतिहासिक सभा बनाए।

____________

____________
___________
_____
_____


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



Share:

Sagar Crime : प्रेमी ने की थी प्रेमिका का गला घोंटकर हत्या : आरोपी गिरफ्तार, सागर के कगदयाउ घाटी पर मिली थी लाश

Sagar Crime : प्रेमी ने की थी प्रेमिका का गला घोंटकर हत्या : आरोपी गिरफ्तार, सागर के कगदयाउ घाटी पर मिली थी लाश



तीनबत्ती न्यूज : 04 मई,2024
सागर:  सागर के कैंट थाना क्षेत्र में कगदयाउ घाटी आम बाबा वाली मजार के पास मिले महिला के शव मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मृतका का प्रेमी ही हत्यारा निकला है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया है। पुलिस के अनुसार 30 अप्रैल को कगदयाउ घाटी पर आम बाबा वाली मजार के पास अज्ञात महिला का शव मिला था। मृतका के सिर पर चोटों के निशान थे। शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराया। पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने पर पुलिस ने हत्या समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस के मुताबिक 30 अप्रैल 2014
 को कगदयाउ घाटी पर आम बाबा वाली मजार के पास थाना केंट जिला सागर में एक अज्ञात महिला उम्र करीबन 20 वर्ष का सिर कुचला हुआ शव मिलने पर थाने में मामला  कायम कर जाँच में लिया गया। अज्ञात मृतिका के शव का पीएम कराने के अज्ञात आरोपी के विरूध्द धारा  302, 201 ता.हि. का कायम कर विवेचना मे लिया गया। अपराध की विवेचना के दौरान दिनाँक 03.05.24 को अज्ञात मृतिका की पहचान अंजली उम्र 20 वर्ष निवासी 51 नंबर बंगला थाना केंट जिला सागर के रूप मे हुई।
बीना रेलवे स्टेशन पर मिले थे दोनो
आरोपी की तलाश करने पर दिनांक 03.05.24 को आरोपी सचिन उर्फ ईगल उर्फ चुन्नू अहिरवार पिता स्व० श्री द्वारका प्रसाद अहिरवार उम्र 30 वर्ष निवासी 51 नंबर बंगला थाना केंट जिला सागर का दस्तयाव हुआ, जिससे घटना के संबंध में पूंछतांछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल किया। आरोपी द्वारा बताया गया कि आज से करीब एक दो माह पहले वह काम की तलाश में बीना गया था, जो बीना में रेल्वे स्टेशन पर उसे अंजली मिली थी, जहां पर दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गया और वह अंजली को अपने साथ बीना से सागर अपने घर ले आया। 

दोनों मजदूरी व शादियों में बारात में लाईट उठाने का कार्य करते थे।
दिनांक 26.04.24 को सुबह सचिन और अंजली पिछली रात एक शादी में किये कार्य के पैसे लेने कटरा बाजार गये थे जहां से वे दोनों रेल्वे स्टेशन बाद कगदयाउ घाटी पर आम बाबा वाली मजार के पास पहुंचे जहाँ दोनों के बीच आपसी मन-मुटाव को लेकर झगडा हुआ तब सचिन ने अंजली का गला दबा कर पास में पडा पत्थर अंजली के सिर पर पटक कर उसकी हत्या कर दी, फिर पहचान छिपाने के लिये अंजली के चेहरे पर पत्थर पटका व लाश को वहीं छोडकर भाग गया। आरोपी सचिन को हत्या के मामले में दिनांक 03.05.24 को गिरप्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
इनका कार्य रहा सराहनीय
सराहनीय काय उपरोक्त अंधे कत्ल का खुलासा करने में नगर पुलिस अधीक्षक सागर यश बिजौरिया, थाना प्रभारी केंट रावेन्द्र सिंह चौहान, थाना प्रभारी मोतीनगर जसवंत सिंह राजपूत, उप निरी उमेश यादव, उप निरी उत्तमचंद्र वंशपाल, उप निरी संजय बामनिया, सउनि राजपाल सिंह, प्रआर विक्रम सिंह, प्रआर मणिशंकर, प्रआर दिनेश, आर  रोहित, आर  अमन, आर  योगेश, आर  सतेन्द्र सिंह, आर  सौरभ, आर  लखन, प्रआर  सौरभ रैकवार, आर प्रिंस जोशी, आर  लखन यादव, आर हेमेन्द्र सिंह, आर  अजय, प्रआर भवानीशंकर, प्रआर  दीपक व्यास, प्रआर  अजय सेन, आर  श्रीकांत चौबे, आर  धर्मेन्द्र यादव का सराहनीय कार्य रहा।

____________

____________
___________
_____
_____


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________


Share:

Archive