सागर लोकसभा : BJP आयुष्मान भारत योजना के महाजन संपर्क अभियान के तहत गांवों में पहुंचे मंत्री गोविंद राजपूत ▪️ लता वानखेड़े बनेगी सदन में मातृशक्ति की आवाज : विधायक शैलेंद्र जैन ▪️महापौर ने भराए आयुष्मान भारत स्वास्थ योजना के फार्म ▪️ केशरवानी समाज ने दिया बीजेपी को समर्थन

सागर लोकसभा : BJP आयुष्मान भारत योजना के महाजन संपर्क अभियान के तहत गांवों में पहुंचे मंत्री गोविंद राजपूत 

 ▪️ लता वानखेड़े बनेगी सदन में मातृशक्ति की आवाज  : विधायक शैलेंद्र जैन

▪️महापौर ने भराए आयुष्मान भारत स्वास्थ योजना के फार्म

▪️ केशरवानी समाज ने दिया बीजेपी को समर्थन



Sagar Loksabha Election

तीनबत्ती न्यूज : 02 मई,2024

सागर : आयुष्मान भारत योजना के महाजन संपर्क अभियान के अंतर्गत गुरुवार को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम तालचिरी में 70 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्गों के पंजीयन कर उनके इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा ।इस अवसर पर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि 70 वर्ष के बाद लोग अधिक बीमार होते हैं ऐसे समय में उनके लिए इलाज की जरूरत होती है कई बुजुर्ग तो ऐसे होते हैं जिन्हें इलाज भी नहीं मिल पाता ऐसे करोड़ बुजुर्ग, माता-पिता के इलाज की गारंटी हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी है । जिसमें आयुष्मान भारत योजना से 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को जोड़कर 5 लाख तक का इलाज उनके लिए निशुल्क उपलब्ध होगा इस योजना से हमारे बुजुर्गों के इलाज की समस्या खत्म हुई है। 

____________

यह भी पढ़े : नगर परिषद की अध्यक्ष 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार : लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाई ▪️ बीजेपी विधायक की बेटी है अध्यक्ष

___

उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता मतदाताओं से संपर्क करते हुए इस योजना के बारे में बुजुर्ग मतदाताओं को अवगत भी कराएं। इसके साथ ही एक आवेदन भी बुजुर्ग मतदाताओं से भरवाएं। इस अवसर पर भाजपा सुरखी विधानसभा के प्रभारी डॉ वीरेंद्र पाठक सरपंच भानू यादव सहित बड़ी संख्या भाजपा कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहे 

अधिक से अधिक मतदान करने के लिए सुरखी विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की ली बैठक

 मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने गुरुवार को सुरखी विधानसभा क्षेत्र के जनपद अध्यक्ष, जनपद सदस्य, सरपंच, उप सरपंच, नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षद तथा जिला पंचायत सदस्यों की बैठक ली। बैठक में मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि भाजपा ने हर वर्ग के लिए बिना भेदभाव किए हुए जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर उनके जीवन स्तर को सुधारा है हमारी लोकसभा प्रत्याशी बहन डॉ. लता वानखेड़े जमीनी कार्यकर्ता हैं जिन्हें हर समस्या से निपटने का अनुभव है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस का आलम यह है कि उन्हें प्रदेश में प्रत्याशी नहीं मिला तो वह उत्तर प्रदेश से प्रत्याशी लेकर आए है इसलिए भाजपा प्रत्याशी लता वानखेड़े को भारी मतों से विजय बनाकर भाजपा को तथा हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबूत करे। लोकसभा प्रत्याशी डॉ लता वानखेड़े ने कहा कि क्षेत्र वासियों की हर समस्या के लिए में 24 घंटे उपलब्ध रहूंगी भाजपा का संकल्प है कि हर वर्ग के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाए हर गांव, शहर, कस्बा, मोहल्ले में यह विकास का रथ इसी तरह चलता रहेगा । इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने सभी जनप्रतिनिधियों का आवाहन करते हुए कहा कि लोकतंत्र के महायज्ञ में आप सब की महत्वपूर्ण आहुति आवश्यक है सुरखी विधानसभा क्षेत्र से जीत का नया इतिहास लोकसभा चुनाव में रच जाए हम सबको यह प्रयास करना है । 

MPPSC: सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी परीक्षा 2021 के परिणाम घोषित : सागर के आदित्य सोनी की प्रदेश में पहली रैंकिंग, बढ़ाया गौरव : शिक्षक है माता–पिता

हमारी बहन लता वानखेड़े देश के सर्वोच्च सदन में मातृशक्ति की आवाज बनेगी : शैलेंद्र जैन, विधायक

डॉ. लता वानखेड़े ने नारी शक्ति के लिए लगातार संघर्ष किया। वे लगातार महिलाओं की आवाज को बुलंद करती रही। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारी बहन लता वानखेड़े को देश के सर्वोच्च सदन में पहुंचने के लिए टिकट दिया है। वे वहां जाकर भी आप सभी मातृशक्ति की आवाज बनेगी। इसलिए हम सभी को पूर्ण बहुमत के साथ में भाजपा को विजय श्री दिलाने के लिए संकल्प लेना है। यह बात विधायक शैलेंद्र जैन ने सुभाषनगर और तुलसी नगर वार्ड की संयुक्त आम सभा को संबोधित करते हुए कही। इसकी विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ. लता वानखेड़े उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने की।विधायक जैन ने बहन डॉ. लता वानखेड़े को भारी बहुमत के साथ में विजय दिलाने की अपील उपस्थित जन समूह से की। 

नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का मूल केंद्र सेवा करना है। इसी सिद्धांत पर चलकर आज शहर के सभी वार्डों में जो विकास कार्य देख रहे, वह भारतीय जनता पार्टी द्वारा किया गया है। अगर विकास की इस रफ्तार को बरकरार रखना चाहते हैं तो बहन लता वानखेड़े को भारी बहुमत के साथ विजयी बनाएं। सांसद प्रत्याशी लता वानखेड़े ने कहा कि लोकतंत्र का महापर्व शुरू हो चुका है। हम सभी को इस महापर्व में उत्साह से भाग लेते हुए भारतीय जनता पार्टी के मतदान करना है। उन्होंने कहा कि सागर विधानसभा के हर एक व्यक्ति से पारिवारिक रिश्ता है, यह चुनाव मैं नहीं बल्कि आप सभी लोग लड़ रहे हैं। इसलिए आप अपनी इस बेटी, इस बहन को आशीर्वाद प्रदान करें। इस दौरान, सुखदेव मिश्रा,यश अग्रवाल, सोना कनई पटेल, माला वृंदावन अहिरवार, कैलाश हसानी,रामू ठेकेदार ,देवेंद्र अहिरवार ,ब्रजेश त्रिवेदी,राहुल वैद्य,निखिल अहिरवार उपस्थित रहे।

सूबेदार, पंतनगर और काकागंज वार्ड की संयुक्त आम सभा का हुआ आयोजन 

विधायक शैलेंद्र जैन ने सूबेदार, पंतनगर और काकागंज वार्ड की संयुक्त कहा को संबोधित करते हुए विधायक जैन ने कहा कि लोकसभा का यह चुनाव देश के भाग्य का निर्माण करने वाला चुनाव हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को विकसित भारत बनाने का जो लक्ष्य रखा है, उस लक्ष्य को हम सभी को मिलकर पूरा करना है। इसके लिए हमें अपनी बहन लता वानखेड़े को भारी बहुमत से विजय बनाकर देश के सर्वोच्च सदन तक पहुंचना है। तभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य पूर्ण होगा। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद की आवश्यकता नहीं बल्कि देश को नरेंद्र मोदी की आवश्यकता है। 

विधायक जैन ने कहा कि जिस तरह विधानसभा चुनाव में लाडली बहन योजना ने कमाल किया था, ठीक उसी तरह आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना कमाल करेगी। इस योजना में 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को 5 लाख तक का निशुल्क उपचार दिया जाएगा। विधायक जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री की एक और योजना के तहत सौर ऊर्जा के माध्यम से घरों में बिजली की आपूर्ति की जाएगी। इससे बिजली के बिल लगभग आधे हो जाएंगे। अगर सही ढंग से उपयोग करेंगे तो बिजली के बिल शून्य के बराबर होंगे। इस दौरान सागर मंडल अध्यक्ष विक्रम सोनी, नितिन सोनी,  रूबी कृष्ण कुमार पटेल, गोलू कोरी, भारत अहिरवार, विशाल खटीक, धर्मेंद्र खटीक, शारदा कोरी, धर्मेंद्र रजक जगन कोष्टी, भरत रजक, पराग जैन, मोनू जैन, टीकाराम साहू समेत बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद रहे।

महापौर ने जनसंपर्क के दौरान भराए आयुष्मान भारत स्वास्थ योजना के फार्म


 लोकसभा चुनाव में संसदीय क्षेत्र सागर से भाजपा प्रत्याशी डॉ लता वानखेड़े  के समर्थन में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी  ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भगतसिंह वार्ड में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान प्रदीप राजौरिया एवं पूर्व पार्षद नीलम अहिरवार  के निवास पर बीजेपी कार्यकर्ताओं एवं महापौर का स्वागत किया गया। जनसंपर्क के दौरान महापौर श्रीमती तिवारी ने बुजुर्गों के आयुष्मान भारत स्वास्थ योजना के फार्म भरे एवं आशीर्वाद लिया।

 जनसंपर्क के दौरान जिला उपाध्यक्ष नवीन भट्ट, एमआईसी सदस्य विनोद तिवारी, पार्षद प्रतिनिधि नरेश यादव, पार्षद प्रतिनिधि सोमेश जड़िया,पार्षद प्रतिनिधि रामू ठेकेदार, पार्षद पहलाद पटेल,नरेंद्र अहिरवार, महबूब हाजी अली,विवेक तिवारी, रिशांक तिवारी, राजीव सोनी, पूर्व पार्षद नेहा अहिरवार, महेश साहू, तरुण बड़ोनिया, सतीश जैन, टप्पू चौबे, आनंद बौहरे, संदीप सोनी, अशोक साहू चैनपुरा, विकास बेलापुरकर, मनोज रैकवार नीरज करोसिया, भानु राजपूत, राहुल राजपूत, प्रज्वल भारद्वाज, अनुराग पाराशर, संदीप साहू, शुभम पहलवान, अंकित विश्वकर्मा, रोहित तिवारी, रवि ठाकुर, विपुल समैया, संदीप साहू अनूप साहू, सोनिल पाठक, नमन चौबे,रानू तिवारी, अंशुल गुप्ता, देवाशीष दुबे, शुभम सागर,मोनू लाडिया सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं वार्डवासियों की गरिमामय उपस्थिति रही

केशरवानी समाज बीजेपी का करेगी खुला समर्थन : समाज की बैठक में हुआ निर्णय

केशरवानी समाज सागर की बैठक गुरुवार को कटरा स्थित भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा कार्यालय में हुई .बैठक में समाज के व्यक्तियों ने भारतीय जनता पार्टी को खुला समर्थन देने की बात कही और संकल्प लिया कि भारतीय जनता पार्टी का खुले रूप से समर्थन करेंगे क्योंकि समाज की गतिविधियां हमेशा राष्ट्रीय हित में रही है और भाजपा राष्ट्रीय हित का कार्य कर रही है उसको ध्यान में रखते हुए केशरवानी समाज निर्णय लेती है ।आगामी 7 में को समाज भारतीय जनता पार्टी को खुला समर्थन करने की घोषणा करती है।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य शैलेश केसरवानी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह चुनाव लड़ा जा रहा है आपका प्रत्येक वोट नरेंद्र मोदी जी की ताकत को मजबूत करेगा। केशरवानी समाज के लोग हमेशा भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन देते हुए आए हैं। जनसँघ के समय से केशरवानी समाज का योगदान भारतीय जनता पार्टी में देखने को मिला है। 

प्रदेश संरक्षक राजकमल केसरवानी ने कहा कि केशरवानी समाज हमेशा से ही भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़ी रही है और हमेशा खड़ी रहेगी उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी निश्चिंत रहे केशरवानी समाज का शत प्रतिशत वोट भारतीय जनता पार्टी को मिलेगा।इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी हरिराम ठाकुर, विकास केशरवानी, चैन सिंह ठाकुर एवं उमेश कोलारी ने भी अपने विचार रखे।

ये रहे मोजूद

इस अवसर पर टिंकू केसरवानी ध्रुव केसरवानी अखिलेश केसरवानी अनिल केसरवानी वासु केसरवानी नंदू केसरवानी रामकिशोर  केसरवानी राम केसरवानी मनीष केसरवानी गोलू केसरवानी लकी केसरवानी ऋषिकेश केसरवानी गणेश कहानी,केदार केसरवानी विक्की मोबाइल इंद्र गुप्ता रजत केसरवानी आयुष केसरवानी सहित बड़ी संख्या में केशरवानी समाज के लोग उपस्थित रहे।

____________

____________
___________
_____
_____


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________








Share:

बीजेपी एमएलए की बेटी और नगर परिषद की अध्यक्ष 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार : लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाई

बीजेपी एमएलए की बेटी और नगर परिषद की अध्यक्ष 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार : लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाई 





LokayuktaRaid |lokayukta
Bribe News | Panna News
TeenbattiNews

तीनबत्ती न्यूज : 02 मई,2024

पन्ना । लोकायुक्त पुलिस सागर ने पन्ना जिले के अमानगंज नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सारिका खटीक को 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। ठेकेदार के बिलों के भुगतान के एवज में रिश्वत मांगी गई थी। सारिका खटीक दमोह जिले के हटा से बीजेपी विधायक उमा देवी खटीक की बेटी है। जनप्रतिनिधि को पकड़े जाने का यह पहला मामला सामने आया है। ट्रैप की कार्यवाई से हड़कंप मचा हुआ है।


यह भी पढ़े : सहकारिता विभाग का उपायुक्त एक लाख 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया : लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाई

ठेकेदार के बिलों का भुगतान बकाया था

लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक पन्ना जिले के अमानगंज नगर परिषद के आजाद नगर वार्ड निवासी आजाद राज मोदी ने लोकायुक्त पुलिस सागर में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमे परिषद की अध्यक्ष सारिका खटीक द्वारा उसकी लिफ्टिंग मशीन के चार महीने के बिलों के भुगतान के एवज में रिश्वत मांगी जा रही है।

 MPPSC: सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी परीक्षा 2021 के परिणाम घोषित : सागर के आदित्य सोनी की प्रदेश में पहली रैंकिंग, बढ़ाया गौरव : शिक्षक है माता–पिता


 शिकायतकर्ता : आजाद राज ,मोदी
_______

देखे : मंत्री गोविंद राजपूत बोले बीजेपी में शामिल हो सकते है जीतू पटवारी


___________

लोकायुक्त पुलिस ने जांच के बाद आज श्रीमति सारिका खटीक पति शारदा खटीक अध्यक्ष नगर परिषद अमानगंज को नगर परिषद अमानगंज के कार्यालय में  30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया गया।लोकायुक्त DSP मंजू सिंह के नेतृत्व में ट्रैप की कार्यवाई की गई . शिकायत कर्ता ठेकेदार और बीजेपी नेता आजादराज मोदी के अनुसार उसके चार माह के बिलों का भुगतान नहीं हो रहा था। उसका एक लाख 33 हजार रुपए बकाया है। लिफ्टर मशीन के चार माह का भुगतान बाकी था। अध्यक्ष सारिका खटीक द्वारा 40 हजार रुपए मांगे जा रहे थे। दस हजार रुपए वह पहले दे चुका था। इस मामले में नगर परिषद की अध्यक्ष सारिका खटीक ने अपने आप नींद9श बताया है।



पढ़ने क्लिक करे :SAGAR : अवैध शराब रोकने को लेकर हुआ विवाद :गोली मारकर हत्या

विधायक की बेटी है सारिका खटीक

अमानगंज नगर परिषद की अध्यक्ष सारिका खटीक दमोह जिले के हटा से बीजेपी की विधायक उमा देवी खटीक की बेटी है। सारिका बीजेपी में भी सक्रिय रही है। अमानगंज मंडल की महामंत्री भी है।  सारिका खटीक दमोह जिले से दो दफा जिला पंचायत की सदस्य रह चुकी है। लोकायुक्त पुलिस द्वारा जनप्रतिनिधियों के खिलाफ ट्रैप की कार्यवाई का यह अपनी तरह  का पहला मामला है। इस कार्यवाई से राजनेतिक हलकों में चर्चा का विषय बना है। 

BJP leader Wife Committed Suicide : बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष की पत्नी ने की सुसाइड : बेटे की मौत से थी दुखी

ये रही ट्रैप टीम

 ट्रेपकर्ता निरीक्षक रोशनी जैन,ट्रेप दल सदस्य   उप.पुलिस अधि. मंजू पटेल, निरीक्षक रंजीत , तथा लोकायुक्त स्टाफ शामिल रहा।


 

Share:

MPPSC: सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी परीक्षा 2021 के परिणाम घोषित : सागर के आदित्य सोनी की प्रदेश में पहली रैंकिंग, बढ़ाया गौरव : शिक्षक है माता–पिता


MPPSC: सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी परीक्षा 2021 के परिणाम घोषित : सागर के आदित्य सोनी की प्रदेश में पहली रैंकिंग, बढ़ाया गौरव : शिक्षक है माता–पिता




तीनबत्ती न्यूज : 02 मई,2024

सागर : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित द्वितीय श्रेणी राजपत्रित अधिकारी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी परीक्षा 2021(ADPO)  के परिणाम घोषित किए गए है। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी परीक्षा 2021 का रिजल्ट 30 अप्रैल 2024 को घोषित कर दिया है। इसमें सागर के आदित्य सोनी ने पूरे प्रदेश में पहली रैंकिंग प्राप्त कर सागर जिले का गौरव बढ़ाया है।
सागर के श्रीराम नगर के निवासी आदित्य सोनी ने एम. पी. पी. एस. सी की सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी की परीक्षा में प्रथम प्रयास में ही प्रथम स्थान प्राप्त कर शहर का नाम रोशन किया है। आदित्य सागर जिला ग्राम - टड़ा (केसली) के मूल निवासी है।

_______

देखे : मंत्री गोविंद राजपूत बोले बीजेपी में शामिल हो सकते है जीतू पटवारी


___________
दादा जी का सपना किया साकार

आदित्य का कहना है कि उनके दादा जी स्व. श्री काशीराम जी सोनी का सपना था कि आदित्य प्रशासनिक सेवा में अपना योगदान दें। ईश्वर की कृपा और आदित्य की मेहनत से उनका यह सपना पूरा हुआ। आदित्य के पिता श्री राजेश कुमार सोनी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चितौरा में शिक्षक है माता श्रीमती अंजू सोनी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाद्यराज तिली में शिक्षिका है। 


आदित्य ने डॉ. सर हरिसिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय सागर से वर्ष 2021 में बी.ए. एल. एल. बी (आनर्स) की डिग्री प्राप्त की और इसके पश्चात् ये प्रशासनिक सेवा की तैयारी करने लगे और सफलता प्राप्त की और इसका श्रेव वे माता - पिता, गुरुजन ईश्वर, माता एवं अपने भाई अंकित सोनी (IPS) जो वर्तमान में मनावर (धार) में पदस्थ है को देते हैं, जिन्होने आदित्य को उचित मार्गदर्शन प्रदान किया और उनकी सफलता में अपना योगदान दिया।____________
____________
___________
_____
_____


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________




Share:

SAGAR : अवैध शराब रोकने को लेकर हुआ विवाद :गोली मारकर हत्या

SAGAR : अवैध शराब रोकने को लेकर हुआ विवाद :गोली मारकर हत्या 



तीनबत्ती न्यूज : 02 मई,2024
सागर : सागर जिले में केसली थाना क्षेत्र के ग्राम केवलारी में अवैध शराब को लेकर हुए विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाया। मामले में पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। वहीं चार संदेहियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।


अवेध शराब बेचने को रोकने पर विवाद

जानकारी के अनुसार जितेंद्र उर्फ जीत्तू उम्र 23 साल निवासी रायसेन सागर में भारिल्य एंड शराब कंपनी में काम करता था। बुधवार की रात वह अपने पांच साथियों के साथ ग्राम केवलारी में अवैध शराब बिक्री रोकने के लिए पहुंचा था। इसी दौरान उनका आपस में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि जितेंद्र पर गोली से फायर कर दिया गया। गोली जितेंद्र के सीने पर लगी। 

सहकारिता विभाग का उपायुक्त एक लाख 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया : लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाई

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में जितेंद्र केसली अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटनाक्रम करने के बाद भाग रहे चार युवकों को नारायणपुर में लोगों ने संदेह के आधार पर पकड़ लिया। उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया है। मामले में पुलिस ने गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराया है।

केसली थाना प्रभारी अजय कुमार बैगा ने बताया कि केवलारी में आपसी में विवाद में गोली लगने से युवक की मौत हुई है। मृतक शराब कंपनी में काम करता था। मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच कर रहे हैं। कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद घटनाक्रम की हकीकत सामने आ पाएगी। किसी लेनदेन को लेकर विवाद होना बताया जा रहा है।

____________

____________
___________
_____
_____


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________





Share:

सहकारिता विभाग का उपायुक्त एक लाख 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया : लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाई

सहकारिता विभाग का उपायुक्त एक लाख 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया : लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाई



तीनबत्ती न्यूज : 02 मई,2024

शाजापुर।  उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने शाजापुर सहकारिता उपायुक्‍त को समिति प्रबंधक से एक लाख 15 हजार रुपये की रिश्‍वत लेते पकड़ा गया है।लोकायुक्त पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सहकारिता उपायुक्‍त/सहायक रजिस्टार कोऑपरेटिव सोसाइटी आर सी जरिया को शाजापुर किला परिसर स्थित कार्यालय में एक लाख 15000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है। समिति प्रबंधकों से फसल उपार्जन के एवज में रिश्वत मांग रहा था।

यह भी पढ़े : नगर परिषद की अध्यक्ष 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार : लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाई ▪️ बीजेपी विधायक की बेटी है अध्यक्ष

_________

SAGAR : अवैध शराब रोकने को लेकर हुआ विवाद :गोली मारकर हत्या

कार्यालय में पकड़ा लोकायुक्त टीम ने 

लोकायुक्त उज्जैन ने शाजापुर में बड़ी कार्यवाई की है यहां पर सहकारिता उपयुक्त आर सी जरिया को 1 लाख 15 हजार की रिश्वत लेते हुए किला परिसर स्थित उपायुक्त कार्यालय कोऑपरेटिव सोसाइटी शाजापुर में पकड़ा है। लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान ने बताया कि लोकायुक्त को फरियादी आवेदक समिति प्रबंधक हरीदास वैष्णव ग्राम धतुरिया पोस्ट बोलाई तहसील गुलाना जिला शाजापुर ने लोकायुक्त कार्यालय उज्जैन में  शिकायत करते हुए बताया था कि आरोपी आर सी जरिया सहायक रजिस्टार कोऑपरेटिव सोसाइटी शाजापुर द्वारा गेंहू उपार्जन में प्रति क्विंटल 1 रुपए के मान से रिश्वत की मांग की जा रही है। 

MPPSC: सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी परीक्षा 2021 के परिणाम घोषित : सागर के आदित्य सोनी की प्रदेश में पहली रैंकिंग, बढ़ाया गौरव : शिक्षक है माता–पिता

श्री तालान ने बताया कि आरोपी ने कृषि उपज के उपार्जन करने वाली समितियो के समिति प्रबंधकों से उपार्जन फसल पर प्रति क्विंटल एक रुपए के हिसाब से रिश्वत की मांग की जा रही थी । इस प्रकार पांच समिति प्रबंधकों जिनमे दासताखेड़ी से 50000, गोदना समिति से 16000, केवड़ा खेड़ी समिति 21000, मंगलाज समिति से 9000, नोलाय समिति से 19000 इस प्रकार कुल 115000/- रिश्वत की मांग की गई । लोकायुक्त पुलिस ने जांच के उपरांत आज उपायुक्त आरसी जरिया को  शाजापुर किला परिसर कार्यालय में रंगेहाथ पकड़ा गया।


_______

देखे : मंत्री गोविंद राजपूत बोले बीजेपी में शामिल हो सकते है जीतू पटवारी


___________
___________

ये रही लोकायुक्त टीम

इस कार्यवाही मे उप पुलिस अधीक्षक राजेश पाठक, ट्रेप दल के सदस्य उप अधीक्षक सुनील तालान, इसरार, लोकेश, शिवकुमार शर्मा , रमेश डाबर, श्याम शर्मा, पांच साक्षी सहित 12 सहित सदस्यीय दल शामिल रहा।

____________

____________
___________
_____
_____


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________




Share:

नगर निगम ने 4 मैरिज गार्डनों को किया सील : 3 मैरिज गार्डन संचालकों द्वारा कचरा प्रबंधन की राशि जमा की

नगर निगम ने 4  मैरिज गार्डनों को किया सील :  3 मैरिज गार्डन संचालकों  द्वारा कचरा प्रबंधन की राशि जमा की



तीनबत्ती न्यूज : 01 मई,2024 

सागर : नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री के निर्देश अनुसार शहर में स्थित  मैरिज गार्डन के संचालकों द्वारा डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन -कचरा प्रबंधन की  बकाया राशि  जमा न करने के कारण  मैरिज गार्डनों को सील करने की कार्रवाई के बाद बुधवार को 3 मैरिज गार्डन संचालकों ने नगर निगम  कार्यालय में बकाया राशि जमा कर दी ।

उल्लेखनीय है कि 23 अप्रैल को नगर निगम द्वारा शहर में स्थित मैरिज गार्डनों द्वारा डोर टू डोर कचरा कलेक्शन -कचरा प्रबंधन की राशि जमा न करने पर मैरिज गार्डन के संचालकों को नोटिस जारी किए गए थे जिसमें उन्हें  बकाया राशि तीन दिवस के भीतर जमा करने की हिदायत दी गई थी ,अन्यथा की स्थिति में मैरिज गार्डन के पंजीयन का नवीनीकरण नही किए जाने तथा उसे सील करने की कार्यवाही करने  की सूचना दी गई थी । इस संबंध में राजस्व अधिकारी श्री बृजेश तिवारी ने बताया कि मंगलवार को तीन मैरिज गार्डन जिसमें मलैया मैरिज गार्डन, ग्रीन बेली मैरिज गार्डन एवं राधा कृष्ण मैरिज गार्डन को सील करने की कार्रवाई की गई थी, बुधवार को क्रमशः दो मैरिज गार्डन के संचालकों जिनमें मलैया मैरिज गार्डन ने 1 लाख 78 हजार रुपए एवं ग्रीन वैली मैरिज गार्डन ने  1 लाख 78 हजार रुपए तथा शुक्रवारी स्थित जन्नत मैरिज गार्डन द्वारा बकाया 1 लाख 78 हजार रुपए कचरा प्रबंधन की राशि नगर निगम में जमा की।  

बुधवार को 4 मैरिज गार्डनों को सील करने की कार्रवाई की गई

नगर निगम द्वारा बुधवार को चार मैरिज गार्डनों जिनमें अ अमन मैरिज गार्डन आस्था सेंचुरी मैरिज गार्डन एम एस मैरिज गार्डन एवं आदर्श मैरिज गार्डन द्वारा कचरा प्रबंधन की राशि जमा न करने पर  उनके विरुद्ध मैरिज गार्डन को सील करने की कार्रवाई की  गई ।


____________

____________
___________
_____
_____


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________



Share:

झूठ की दुकान है कांग्रेस और उनके नेता राहुल गांधी : सीएम मोहन यादव ▪️ बीना में चुनावी सभा

झूठ की दुकान है कांग्रेस और उनके नेता राहुल गांधी : सीएम मोहन यादव

▪️ बीना में चुनावी सभा




तीनबत्ती न्यूज : 01 मई,2024

सागर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सागर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती लता वानखेड़े के समर्थन में बीना व मालथौन में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी और उनके नेता राहुल गांधी झूठ की दुकान है। वे जब भी बोलते हैं तो झूठ ही बोलते हैं। आजादी के बाद कांग्रेस ने 70 साल तक देश की भलाई में हमेशा अड़ंगे लगाए। गरीबी दूर नहीं कर सके। अब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सूर्य की तरह देशवासियों के लिए तप रहे हैं। भाजपा की सरकार ने बीमारू मध्यप्रदेश को उन्नतिशील, प्रगतिशील राज्यों की श्रेणी में लाकर खड़ा किया है।

कांग्रेस के शासनकाल में हुए सबसे ज्यादा संविधान में संशोधन 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कांग्रेस और उनके नेता कह रहे हैं कि भाजपा सत्ता में आई तो संविधान बदल देगी, लेकिन यह सबको पता है कि आजादी के बाद 1950 से लेकर जब तक कांग्रेस की सरकार रही। इन्होंने कई बार संविधान में संशोधन किए। कांग्रेस की सरकार में 1950 से लेकर लगभग 17 बार तो जवाहरलाल नेहरू ने संविधान में संशोधन किया। इसके बाद स्व. लालबहादुर शास्त्री जी ने 3 बार, स्व. इंदिरा गांधी ने 29 बार, स्व. राजीव गांधी ने भी 10 बार संविधान में संशोधन किया था। इसके बाद सोनिया गांधीजी ने भी पीछे से सरकार चलाई। वे भी कई बार संविधान में संशोधन लेकर आई। नरसिम्हा राव जी की सरकार में भी संविधान में संशोधन किए गए। कांग्रेस के शासनकाल में लगभग 100 बार संविधान में संशोधन किया गया और अब वे दूसरों पर आरोप लगा रहे हैं। अब कह रहे हैं कि भाजपा संविधान बदल देगी। केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार 10 वर्षों से सत्ता में है। क्या ये कांग्रेस को नजर नहीं आ रहा है।


70 वर्षों तक सिर्फ अड़ंगे लगाए, नहीं दूर कर पाए गरीबी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने आजादी के बाद से 70 सालों तक देश के हर अच्छे काम में अड़ंगे लगाए। 70 वर्षों तक भगवान श्रीराम खुले आसमान के नीचे बैठे रहे, लेकिन कांग्रेस उन्हें गर्भगृह में नहीं बैठा सकीे। श्रीराम मंदिर निर्माण में कांग्रेस ने हमेशा से अड़ंगे लगाए और जब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी के नेतृत्व में राम मंदिर की राह खुली तो यहां भी इन्होंने अड़ंगे लगाए। 70 सालों तक देश की गरीबी दूर नहीं कर पाए और अब झूठ बोल रहे हैं कि यदि सत्ता में आए तो गरीबी दूर कर देंगे। कांग्रेस ने देश की भलाई के लिए होने वाले सभी कामों में अड़ंगे लगाए और अब जनता समझ गई है। अब तो इनकी पार्टी में ही अड़ंगे लगने लगे हैं। 2014 से पहले केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी। कांग्रेस की सरकार को कांग्रेस के कर्मों ने हटाया। 1947 के समय से लेकर, 2003 से 2013 तक कांग्रेस की तत्कालीन सरकार ने धारा 370 लगाकर जम्मू कश्मीर को अलग करने का प्रयास किया।


मध्यप्रदेश में नहीं होगी लाड़ली बहना योजना बंद

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में चलने वाली कोई भी योजना बंद नहीं होगी। लाडली बहना योजना सहित अन्य योजनाएं यथावत चलती रहेंगी। कांग्रेस वाले रोज कह रहे हैं कि इस महीने नहीं मिलेंगे, तुम कहते रहो हम देते रहेंगे। 5 तारीख को लाडली बहनों की राशि उनके खातों में पहुंचाई जाएगी। हमारी सरकार जनता की सेवा करने के लिए है। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरे देश में सुशासन का यज्ञ चल रहा है। हम सभी को उसमें आहुति देना है और दुनिया में भारत को नंबर वन का देश बनाना है।




कांग्रेस को पसंद नहीं कर रही है जनता-

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अब कांग्रेस को सिर्फ जनता ही नहीं, बल्कि उनके नेता भी पसंद नहीं कर रहे हैं। कांग्रेस के नेता भाजपा की रीति, नीति और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी के नेतृत्व में लगातार भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं। कांग्रेस के पास न नेता है, न नीति है और न ही नीयत हैै। चुनाव जीतने के लिए लोगों के दिल से संपर्क होना चाहिए। अब जनता कांग्रेस को पसंद नहीं कर रही, तो कांग्रेस मीडिया पर ठीकरा फोड़ रहे हो। अपने नेताओं पर ठीकरा फोड़ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपने पहला वोट दिया था तो देश के अंदर से आतंकवाद खत्म हो गया है। अब कोई भी बम विस्फोट की घटनाएं नहीं होती है। प्रधानमंत्री श्री मोदीजी ने पाकिस्तान की सीमा से आतंकवादियों को समाप्त करने का काम किया है। 

ये रहे उपस्थित 

बीना व मालथोन में आयोजित जनसभा में मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत, संभागीय प्रभारी  मुकेश चतुर्वेदी, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया,सांसद श्री राजबहादुर सिंह,सागर महापौर संगीता तिवारी,  श्री श्याम तिवारी, श्री धरमू राय, अरूणोदय चौबे, श्री विनोद पंथी, श्री महेश राय, श्री मनोज शर्मा, लता सखवार, श्रीमती उषा राय, शशि बुधोलिया, श्री करोड़ी यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।


मुख्यमंत्री ने बीना में नहीं कराया स्वागत

 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जनसभा के दौरान बीना में अपना स्वागत नहीं कराया। दरअसल पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र कुमार जैन का हार्टअटैक से निधन हो गया। इसकी जानकारी जब मुख्यमंत्री को मिली तो उन्होंने यहां पर स्वागत, सत्कार नहीं कराया। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने मंच से स्व. वीरेंद्र कुमार जैन के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना भी की।

पूर्व कांग्रेस नेता रूपेश जडिया सहित अनेक बीजेपी में शामिल


बीना में आयोजित सीएम मोहन यादव की सभा में कांग्रेस नेता रूपेश जडिया बीजेपी में शामिल हुए। रूपेश ने अपने दो दर्जन साथियों के साथ सदस्यता ली।

____________

____________
___________
_____
_____


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________




   

Share:

मातृ-शक्ति सशक्त होगी, तभी देश सशक्त होगा: विधायक प्रदीप लारिया ▪️मकरोनिया में मातृ-शक्ति सम्मेलन में हजारों महिलाएं हुईं शामिल

 मातृ-शक्ति सशक्त होगी, तभी देश सशक्त होगा: विधायक प्रदीप लारिया

▪️मकरोनिया में मातृ-शक्ति सम्मेलन में हजारों महिलाएं हुईं शामिल


तीनबत्ती न्यूज : 01 माई,2024
सागर-ः  मकरोनिया के झांसी रोड स्थित गणेष एन्जोरा गार्डन में मातृ-शक्ति सम्मेलन आयोजित किया गया। आयोजन में क्षेत्रीय विधायक प्रदीप लारिया, भाजपा प्रत्याशी डाॅ. लता वानखेड़े सहित हजारों महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस आयोजन में शामिल महिलाओं के हुजूम ने ये साबित कर दिया कि अब महिलाएं सषक्त हो चुकी है और हर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने को तैयार है। भीषण गर्मी में भी हजारों की तादाद में मातृ-षक्ति ने उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। 



महिलाओं को संबोधित करते हुए नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने कहा कि जब हमारी मातृ-शक्ति सशक्त होगी, तभी हमारा देष भी ससक्त होगा। उन्होंने कहा भारत के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी ने महिलाओं को देष की राजनीति में 33 प्रतिषत आरक्षण देने का वचन दिया था। जिसका उदाहरण सागर लोकसभा से डाॅ. लता वानखेड़े को प्रत्याषी बनाये जाना है। उन्होंने कहा कि आज तक मोदी जी ने जो कहा है उसे जरूर किया है। चाहे राजनीति हो या अन्य कोई क्षेत्र महिलाओं की सहभागिता के बिना अधूरा है। आज बड़ी तादाद में मातृ-षक्ति राजनैतिक क्षेत्र में उच्च षिखर पर स्थापित होकर जनसेवा कर रही है। 



विधायक लारिया ने कहा कि आज के कार्यक्रम में इतनी बड़ी संख्या में मातृ-षक्ति की उपस्थिति को देखकर लग रहा है कि भाजपा प्रत्याषी डाॅ. लता वानखेड़े ऐतिहासिक मतों से सागर लोकसभा सीट जीत रही है ।
वहीं डाॅ. लता वानखेड़े ने प्रधानमंत्री मोदी जी की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे देष के यषस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के हाथों में इस देष की बागडोर होने से हमारा भारत केवल भारत ही नहीं, बल्कि विदेषों में अपना परचम लहरा रहा है। आज मोदी जी की बदौलत हमें हर जगह सम्मान की दृष्टि से देखा जा रहा है। मोदी जी ने महिलाओं को सषक्त बनाने के उद्देष्य से उन्हें सदन में भी स्थान देने की बात कही थी। जिसे वह पूरा कर रहे है। 
डाॅ. वानखेड़े ने कहा कि सागर लोकसभा से मुझे प्रत्याषी के रूप में उतारना मोदी जी की मातृ-षक्ति के प्रति सम्मान को दर्षाता है। वहीं डाॅ. वानखेड़े ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं से आव्हान करते हुए कहा कि लता वानखेड़े नहीं, बल्कि आप सभी चुनाव लड़ रही है। आपका एक वोट भारत के विकास में और मोदी जी के संकल्प को पूरा करने में बड़ी भूमिका अदा करेगा। 
ये रही मोजूद
मातृ-षक्ति सम्मेलन में मण्डल अध्यक्ष कपिल कुषवाहा, नपा मकरोनिया अध्यक्ष मिहीलाल, विधानसभा संयोजक श्यामसुन्दर मिश्रा, विधानसभा प्रभारी रामेष्वर नामदेव, आॅफीसर यादव, दिलीप नायक, पूर्व जिला अध्यक्ष रीता सोनी सतना, भाजपा जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष संध्या भार्गव, कविता लारिया, जयंती मौर्य, मोनिका प्रजापति, सुधा शर्मा, सोनिया तिवारी, अल्केषा ठाकुर, मधु मौर्य, षिक्षा विष्वकर्मा, वर्षा विष्वकर्मा, संध्या दुबे, रेखा वर्मा, चन्द्रमणी कटारे, रंजना कुर्मी, आरती ठाकुर, तृप्ति सिंह लोधी, पूनम साहू, आषालता सिलाकारी, राधा राठौर, अषोक सिंह पड़रिया, अत्योदय समिति अध्यक्ष विजय पटैल, पार्षद नरेन्द्र ठाकुर, वलवंत ठाकुर, राजा रिछारिया, राजकुमारी गौतम सहित मातृ-षक्ति उपस्थित थी। 

____________

____________
___________
_____
_____


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________



Share:

Archive