अगरबत्ती बनाने वाली बहनों के बीच पहुंचे गुड्डू राजा बुंदेला,​ बोले कांग्रेस की सरकार बनते ही आप लखपति बनोगी ▪️सागर में लगातार चल रहा जनसंपर्क अभियान, मिल रहा भरपूर समर्थन : राज कुमार पचौरी ▪️मोदी सरकार ने कोरोना महामारी में फैलाया पांखड : रेखा चौधरी

अगरबत्ती बनाने वाली बहनों के बीच पहुंचे गुड्डू राजा बुंदेला,​ बोले कांग्रेस की सरकार बनते ही आप लखपति बनोगी

▪️सागर में लगातार चल रहा जनसंपर्क अभियान, मिल रहा भरपूर समर्थन : राज कुमार पचौरी

▪️मोदी सरकार ने कोरोना महामारी में फैलाया पांखड : रेखा चौधरी






तीनबत्ती न्यूज : 01 मई ,2024

सागर :  सागर लोकसभा में कांग्रेस के प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला गुड्डू राजा बुधवार को जनसंपर्क के दौरान अगरबत्ती बनाने वाली महिलाओं के घर पहुंचकर उनका हाल—चाल जाना और बोले कि बहन आप लोग चिंता न करें, केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनते ही आप सभी लखपति बनेंगी, श्रमिकों को उनके हक का पूरा पारिश्रमिक मिलेगा। वे चंद्रशेखर वार्ड, वल्लभनगर और भग​तसिंह वार्ड में जनसंपर्क कर रहे थे। 

कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला गुड्डू राजा ने शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में बुधवार सुबह 9 बजे से शहर की घनी आबादी वाले चंद्रशेखर वार्ड, भगत सिंह वार्ड व वल्लभनगर वार्ड में पहुंचकर लोगों से मुलाकात कर उनका हाल—चाल जाना और अपने पक्ष में वोट देने की अपील भी की। इस दौरान वे बाजारों और गलियों में मिले श्रमिकों, सब्जी-वाले, हाथ ठेले वालों से बड़ी आत्मीयता से मिले और उनको आश्वासन दिलाया कि आपको आपके श्रम का पूरा हक दिलाया जाएगा। 

एक जगह कुछ महिलाएं अगरबत्ती बनाने का काम कर रहीं थी, गुड्डू राजा और पूर्व विधायक सुनील जैन उन महिलाओं के बीच पहुंचे और उनसे चर्चा कर जानकारी ली। बता चला कि इन्हें बहुत कम मेहनताना मिलता है तो गुड्डू राजा ने बताया कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनते ही सबसे पहले महिलाओं को लखपति बनाया जाएगा। हर साल उनके खाते में 1 लाख रुपए आएंगे। कांग्रेस की यह आपके लिए गारंटी है। 

मां सिंहवाहिनी मंदिर में पूजा-अर्चना कर जीत के लिए प्रार्थना

कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला ने जनसंपर्क पर निकलने के पहले विजय टॉकीज चौराहे पर स्थित मां सिंहवाहिनी मंदिर में विधि—विधान से पूजा-पाठ किया। माता रानी को पुष्पमाला समर्पित कर प्रसाद चढ़ाया। सभी ने उनकी जीत के लिए मातारानी से प्रर्थना की। इस दौरान गुड्डू राजा ने सागर लोकसभा परिवार वासियों पर अपनी कृपा की वर्षा करने एवं सभी को निरोगी रखने और सबका मंगल व कल्याण करने की मन्नत मांगी। 


जनसंपर्क में वरिष्ठ कांग्रेसी व कार्यकर्ता शामिल हुए

गुड्डू राजा के जनसंपर्क व प्रचार-प्रसार अभियान के दौरान उनके साथ शहर कांग्रेस प्रभारी राजभान सिंह, शहर अध्यक्ष राजकुमार पचौरी, पूर्व विधायक सुनील जैन,पं त्रिलोकी नाथ कटारे,अमितराम जी दुबे,चुनाव अभिकर्ता मुकुल पुरोहित,रेखा चौधरी,प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी, डाँ संदीप सबलोक,अवधेश तोमर, रवि सोनी,रामनाथ यादव,जितेंद्र रोहण, रमाकांत यादव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे,विजय साहू,सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, महेश जाटव, शैलेन्द्र तोमर, ब्लॉक अध्यक्ष समीर ख़ान, योगराज कोरी ताहिर खान पार्षद, इंडिया गठबंधन के सदस्य डॉ. आशिक अली,लक्ष्मी नारायण सोनकिया,शरद पुरोहित, नरेन्द्र सोनी,कमलेश तिवारी, माधवी चौधरी,जमना प्रसाद सोनी,प्रभात जैन, दीनदयाल तिवारी,मनोज पवार,भैयन पटेल,जगदीश साहू, रिषभ जैन, शेरू खान, महेश अहिरवार, बाबू मछन्दर,नीरज रैकवार, धनीराम पटेल, कैलाश बड़ोन्या, मनोज गुरु,चंद्रप्रभा दुबे  वीरेंद्र राजे,अर्चना कन्नौजिया,गीता कुशवाहा, गोपाल प्रजापति, मन्नू सोनी, अंकुर यादव, किस्सू सोनी, अनुज सोनी, विजय शर्मा,आशाराम तिवारी,आदित्य सेन,सुरेश रैकवार द्वारका चौधरी, साजिद राइन, आदिल राइन, सुनीता जाटव, सुरेश रैकवार,इमरान, नदीम कुरेशी, आनंद हेला, गीता पटेल, रजिया खान,किरण लता सोनी गब्बर सिंह परमार,वीरू चौधरी, , जोबेद, जिब्रील खान, नोमान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। 

शाम को कांग्रेस ने इन इलाकों में किया जनसंपर्क

जिला शहर कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष राजकुमार पचौरी के नेतृत्व में बुधवार शाम को शहर के घनी आबादी वाले बरियाघाट वार्ड, पुरव्याऊ वार्ड और चकराघाट वार्ड में जनसंपर्क किया गया। इसके पूर्व सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता चकराघाट पर मंदिरों में दर्शन किए और फिर जनसंपर्क प्रारंभ किया।

भाजपा और मोदी सरकार ने कोरोना महामारी के दौर में पाखंड फैलाकर देश की जिंदगियों को निगलने का काम किया : जनता सबक सिखाए - रेखा चौधरी

भाजपा और मोदी सरकार ने कोरोना महामारी के दौर में पाखंड फैलाकर आपदा को पहले अवसर और फिर उत्सव के रूप में लेते हुए बगुला भगत और पाखंडी सियार बनकर देश की लाखों जिंदगियों को निगलने का काम किया है। इस भीषण महामारी के दौर में किसी पालक की तरह देश की जनता को बचाने के बजाय उन्होंने जनता की मेहनत की गाढ़ी कमाई से भाजपा नेताओं, अस्पताल माफियाओं और पूंजीपतियों की तिजोरी भरने का काम किया है।यह बात मध्यप्रदेश कांग्रेस की पूर्व महासचिव व सागर जिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष रेखा चौधरी ने भाजपा की सागर लोकसभा प्रत्याशी लता वानखेड़े के उस बयान पर पलटवार के रूप में कही है जिसमें उन्होंने नरेंद्र मोदी को कोरोना के समय देश की जनता का पालक कहकर उनकी महिमामंडित करने का प्रयास किया है। 

कांग्रेस नेत्री रेखा चौधरी ने कहा कि सागर समेत पूरे देश की जनता को कोरोना का वह दर्दनाक समय याद करना होगा जब हमारे नाते रिश्तेदार दवाइयों, इंजेक्शन और ऑक्सीजन के लिए तड़प रहे थे। इनके अभाव में देश में लाखों जानें जा रही थी। उस समय प्रधानमंत्री ने पीड़ितों को मदद करने की जगह रोजी रोटी से हाथ धो बैठे हजारों लोगों को रोजगार और भोजन उपलब्ध कराने के बजाय सैकड़ों - हजार किलोमीटर तक भूखे- प्यासे सड़कों पर पैदल भागने को मजबूर किया। स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओ की कमी से अस्पताल लाशें उगल रहे थे और शमशान चिताओं के दावानल बन गए थे। और इस सबके बाद अब वैक्‍सीन के दुष्प्रभावों को देश की जनता भुगत रही है।

        


कांग्रेस नेत्री रेखा चौधरी ने सागर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला के समर्थन में स्थानीय बरियाघाट, पुरव्याऊ काकागंज वार्ड में जनसंपर्क के दौरान प्रबुद्ध जनता से यह दर्दनाक समय याद रखते हुए मोदी और भाजपा की दरिंदगी का हिसाब वोट की ताकत से लेकर उन्हें सबक सिखाने का आव्हान किया है।

इंडी गठबंधन ने किया जनसंपर्क



आज कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रभूषण से बुंदेला की समर्थन में चकरा घाट सराफा बाजार इतवारा बाजार बरिया घाट पूर्वी अवतारी रानीपुर चकरादड़ा होते हुए लक्ष्मीपुरा वार्ड में सघन जनसंपर्क किया इस अवसर पर इंडिया गठबंधन की संयोजक रमाकांत यादव पूरे समय अपने गले में संविधान की पुस्तक डाले रहे।

मजदूर दिवस पर कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला और स्टार प्रचारक सुरेन्द्र चौधरी ने  श्रमिकों व आमजनों से किया संवाद

लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला " गुड्डू राजा " ने 01 मई मजदूर दिवस पर कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक व पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी के साथ नरयावली विधानसभा क्षेत्र के अनेकों ग्रामों में जनसंपर्क जन समर्थन मांगा तथा क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया चनाटोरिया में श्रमिकों व आमजनों से संवाद करते हुए उनकी समस्याओं को जाना व उन्हें भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी उनके साथ है और इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने श्रमिकों व आमजनों के हित में पांच गारंटी दी है। जनसम्पर्क के दौरान विभिन्न ग्रामों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला और स्टार प्रचारक सुरेन्द्र चौधरी का सतरंगी पुष्प वर्षा कर फूल मालाओं व शाल श्रीफल से आत्मीय एवं भव्य स्वागत करते हुए ।



आगामी 07 मई को हाथ के पंजे के सामने वाला बटन दबाकर कांग्रेस प्रत्याशी को प्रचंड मतों से विजय श्री दिलाने का संकल्प लिया। जन सम्पर्क व संवाद के दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह,पुष्पेंद्र सिंह,देवेंद्र कुर्मी, अवधेश सिंह, आर.आर परासर, नीरज मुखारया, राकेश राय, कासीदास दुबे,राजेन्द्र यादव, अभिषेक गौर, दीपक दुबे, अशरफ खान, देवेंद्र पटेल,हेमंत लारिया, हरगोविंद कुर्मी, अभिजीत सिंह,राम बहादुर कुर्मी, अशोक कुशवाहा,हरीश दुबे, शेख समद, पुरुषोत्तम शिल्पी,शैलेंद्र गुरु,सत्येंद्र मोहन दुबे,सन्दीप गौतम, कोमल सिंह,अबरार सौदागर, कमलेश ठाकुर,सुनील चौधरी, कमल चौधरी, अजय अहिरवार, राजू चौकसे, मोतीलाल पटेल, राम अवतार सिंह, राजा बुंदेला, राजू ठाकुर, दिनेश कुर्मी, लेखराज पवार,उमरेश ठाकुर, मोहन लोधी, जयकुमार,रोहित वर्मा, सुरेंद्र करोसिया,संदीप चौधरी, दीपक कुर्मी, हर्षवर्धन कुर्मी, प्रेम लाल,कल्याण सिंह, बबलू चौधरी, अफजल खान,खिलान सिंह, दिलीप यादव,शेख जावेद कलु,महेश तिवारी,रघु बंसल,राम सेवक अहिरवार,राकेश रजक,अमन चढ़ार, अतुल राय,अक्षय दुबे,नीलेश दुबे, बृजेश राय, मनोज पवार, लक्ष्मी नारायण सोनकिया, सुनीता जाटव, तुलसी राम मिश्रा, सौरभ सिंह, गुलशन आठिया, मनोज राय,संजय रोहिताश, गोविंद सूर्यवंशी,अंकित तिवारी, सलीम खान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन व क्षेत्रवासी मौजूद थे।

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सीपी मित्तल 2 मई को सागर आएंगे

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं मप्र कांग्रेस के सह प्रभारी श्री सीपी मित्तल 2 मई गुरूवार को सागर आ रहे हैं। वे यहां कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह गुड्डू राजा के पक्ष में प्रचार करेंगे। 

जिला कांग्रेस प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश कांग्रेस प्रभारी श्री सीपी मित्तल गुरूवार को सागर में रहेंगे। वे यहां स्थानीय कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे साथ ही कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला गुड्डू राजा के चुनाव प्रचार व जनसंपर्क में शामिल होकर मतदाताओं के सामने अपनी बात रखेंगे।

____________

____________
___________
_____
_____


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________





       


Share:

कांग्रेस वालों का भाव रामद्रोही है, नेहरू ने भी सोमनाथ मंदिर का विरोध किया था : सीएम डॉ. मोहन यादव ▪️सीएम डॉ. यादव ने मालथौन में विशाल जनसभा को संबोधित किया

कांग्रेस वालों का भाव रामद्रोही है, नेहरू ने भी सोमनाथ मंदिर का विरोध किया था : सीएम डॉ. मोहन यादव

▪️सीएम डॉ. यादव ने मालथौन में विशाल जनसभा को संबोधित किया



Sagar Loksabha Election

तीनबत्ती न्यूज: 01 मई, 2024
मालथौन
। कांग्रेस ने भगवान श्री राम मंदिर का निर्माण से लेकर लोकार्पण तक का विरोध किया। प्रभु श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा का आमंत्रण ठुकराया। जब सरदार वल्लभ भाई पटेल ने 1000 साल पहले तोड़े गए सोमनाथ मंदिर को बनवाया तब भी जवाहरलाल नेहरू ने इसका विरोध किया और तत्कालीन मंत्रिमंडल को कार्यक्रम में नहीं जाने दिया था। कांग्रेस का भगवा के प्रति नफरत के कारण ही सफाया हुआ है। कांग्रेस वालों का भाव रामद्रोही है।जनता ने तय कर लिया है जो भगवान श्री राम का नहीं वह किसी काम का नहीं। यह उद्गार मुख्यमंत्री डॉ. श्री मोहन यादव ने मालथौन में विशाल आमसभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। आमसभा को पूर्वगृहमंत्री खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह और भाजपा प्रत्याशी डॉ. श्रीमती लता वानखेड़े ने भी संबोधित किया।

_______

देखे : सीएम मोहन यादव ने कहा आंतकवादियो को घुसकर मारा पाकिस्तान में



______



मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपने संबोधन में कहा कि अयोध्या में भगवान श्री राम का जन्म हुआ यह जन जन को मालूम है लेकिन कांग्रेस वालों को यह पता नहीं है। वे शपथपत्र देकर भगवान श्री राम के काम में अड़ंगे लगाते रहे। इनको अयोध्या में भव्य मंदिर में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया गया। जीवन भर केस लड़ने वाले अंसारी जी तक आयोजन में आए लेकिन कांग्रेस वाले नहीं आए। कांग्रेस ने दरवाजे पर मुंह पर  निमंत्रण को ठुकरा दिया। यह राम द्रोही भाव है। अब जनता खुद फैसला कर देगी कि जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को भगवा से इतनी नफरत है तो अपने झंडे से भगवा रंग हटा कर दिखाए देश की जनता उनको इसका अर्थ समझा देगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भगवान महाकाल और भगवान श्री राम के बाद अब जमना तट के कृष्ण गोपाल जी के लिए संकल्प करो।

पीएम को तीन कारण से वोट चाहिए

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के तीन कामों के कारण वोट मिलना चाहिए। मोदी जी की सरकार जब से बनी तब से देश में आतंकवादी घटनाएं समाप्त हो गईं। अब कहीं बम नहीं फटते। दूसरा कोविड के समय मोदी जी ने सभी को मुफ्त टीका लगवा कर पूरे देश की जनता की जान बचाई। किसी को एक पैसा भी नहीं लगा। तीसरा काम मोदी जी ने भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बनवा कर किया जो हमारा 500 साल का संघर्ष था वह पूरा गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह चुनाव उन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के लिए है जो वैराग्य का उदाहरण हैं, जिन पर सुई की नोक जितना भी कोई दाग नहीं है। और सही मायनों में उनके लिए भी नहीं यह चुनाव जनता के लिए है, जैसे कि ट्रेन का इंजन चलाता तो ड्राइवर है लेकिन मुकाम पर पहुंचते हैं सभी यात्री। मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी जी ने देश की 20 करोड़ जनता को 4 करोड़ मकान दिए हैं। कांग्रेस ने एक भी मकान दिया हो तो बताए। हमारा संकल्प है मोदी जी के लिए जिन्होंने देश का मान बढ़ाया है। उन्होंने


मख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कांग्रेस शुतुरमुर्ग की तरह रेत में सिर घुसाए है, उसे अपनी वास्तविकता का पता ही नहीं कि वह खत्म हो रही है। पप्पू का दिमाग खाली है। वह कह रहा है भाजपा आएगी तो संविधान खतरे में हो जाएगा। मैं पूछता हूं कि दस साल से भाजपा ही तो है। मोदी जी ही तो हैं जो जनता के दिलों पर राज करते हैं और पक्के हनुमान भक्त हैं। संविधान को कोई खतरा नहीं हुआ। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के नेता से कहा कि आप अपने परिवार का हिसाब लगाओ जिसने 105 बार संविधान को संशोधन करके बदला है। पहली बार जवाहर लाल नेहरू ने ही संविधान बदलने की शुरुआत की और 17 बार संविधान में संशोधन किए। फिर इंदिरा जी, राजीव जी, नरसिंह राव जी, मनमोहन सिंह जी के पीछे से सोनिया जी ने 100 बार संविधान में संशोधन किए। उन्होंने कहा कि आपको पप्पू इसलिए कहते हैं कि संविधान में संशोधन आप करते हो और झूठ बोलते हो। कहते हो एक झटके में गरीबी दूर कर देंगे । दस साल मम्मी ने बोला, उसके पहले राव साहब ने, उसके पहले पापा ने , फिर नानी ने और उसके पहले दादा ने यही कह कर सरकार चलाई लेकिन गरीबी दूर नहीं कर पाए। मजाक करते हो जनता से। जनता आपका एक एक पाप याद रख रही है। 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मालथौन में कहा कि जिन लोगों को लगता है कि इस चुनाव में मोदी जी की लहर नहीं है उन्हें मालथौन की इस सभा का माहौल आइने की तरह देख लेना चाहिए। हमने महाभारत में सुना था कि पांचजन्य शंख की हुंकार से धरती कंपायमान हो गई लेकिन आज मालथौन की जनता की यह हुंकार सुन कर दुश्मनों की छाती हिल गई होगी।



एक लाख वोटो की लीड दिलाएंगे

पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा  कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सशक्त शक्तिशाली, गौरवशाली, वैभवशाली भारत बनाने का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य को पूर्ण करने इस लोकसभा चुनाव में खुरई विधानसभा क्षेत्र से भारी लीड दिलाने का संकल्प करें और इसके लिए 80 प्रतिशत से ऊपर अपना मतदान करके सहयोग करें। ऐसा कोई नहीं रह जाए जिसका वोट न डल पाए। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव महाकाल की नगरी उज्जैन से आते हैं जहां उनका महाकाल के साथ भगवान श्रीकृष्ण,  भगवान श्री राजाराम, राजा विक्रमादित्य का आशीर्वाद प्राप्त है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की धर्म के प्रति जो आस्था है वह अद्भुत है ।

उन्होंने कहा कि भगवान महाकाल लोक देखने के लिए देश विदेश सहित संपूर्ण विश्व के लोग आते हैं जिससे कि हमारे मध्य प्रदेश की पहचान आज विश्व पटल पर अंकित हो रही है। उन्होंने कहा कि डॉ यादव का जीवन संस्कार और संस्कृति से भरा हुआ है जिसके कारण ही आज पूरा प्रदेश उनकी लगातार मेहनत से विकास कर रहा है। पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र से सभी मतदान कर भाजपा प्रत्याशी डॉ लता वानखेड़े को विजयश्री दिलाएं।पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस का सफाया हो रहा है और 4 लाख लोग से अधिक कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की विकास कार्यों को देखकर आ गए हैं। श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं और जो मिल रहे हैं वह भारतीय जनता पार्टी में आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस का सफाया हो गया है और कांग्रेस लोकसभा का चुनाव हार चुकी है। कांग्रेस ने 60 वर्ष तक देश को धोखा दिया है और इस धोखे के कारण ही आज उनका सफाया हो रहा है ।पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मेरा संकल्प है कि खुरई विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा की प्रत्याशी डॉ. लता वानखेड़े को एक लाख मतों से अधिक से विजय बनाएंगे।

इस अवसर पर सागर लोकसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी डॉ लता वानखेड़े ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा लगातार विकास कार्य किया जा रहे हैं और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा विकास दिवस सागर में मुख्यमंत्री बनने की प्रथम आगमन पर बहु प्रतीक्षित विश्वविद्यालय की मांग को न केवल स्वीकार किया बल्कि विश्वविद्यालय को शुरू भी कराया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारत को नया भारत बनाने का जो संकल्प लिया है उसे आपके माध्यम से पूरा किया जाएगा। डॉ. वानखेड़े ने कहा कि पूर्वमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई विधानसभा क्षेत्र में विकास के माध्यम से यहां की तकदीर और तस्वीर बदल दी है।


सीएम मोहन यादव का सागर की मेयर संगीता तिवारी और महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी ने स्वागत किया

_________

ये रहे मोजूद

मुख्यमंत्री की मालथौन जनसभा में उप्र के पूर्व मंत्री श्री मन्नूलाल कोरी, सांसद राजबहादुर सिंह, भाजपा प्रत्याशी डॉ. श्रीमती लता वानखेड़े, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया, बंडा विधायक श्री वीरेन्द्र सिंह लोधी लंबरदार, महापौर डॉ. सुशील तिवारी, पूर्व विधायक पारुल साहू, पूर्व मंत्री श्री नारायण पंथी, मनोहर लाल पंथ, नप. अध्यक्ष नन्ही बाई अहिरवार, लखन सिंह, राहुल चौधरी, बलराम यादव, नीतिराज पटेल, अजीत सिंह अजमानी, प्रवीण जैन, मनोज दुबे, हेमचंद बजाज, विजय जैन, सुनील जैन, बसंत सत्संगी, विकास समैया, जमना अहिरवार, हरीशंकर कुशवाहा, जितेन्द्र पचौरा, महेश लोधी, सौभाग्य सिंह, कुंवर सिंह, मूरत सिंह, माधव सिंह, सरदार सिंह, ओमप्रकाश घोरट, राजपाल राजपूत, उमेन्द्र राजपूत, नारायण सिंह, विश्वनाथ सिंह, चंद्रिका पाराशर, डीआर रोहित, राजेश राय, राजा राजपूत, मुकेश जैन, आजाद यादव, बुंदेल सिंह, जयंत सिंह बुंदेला, श्रीमती मालती धर्मेन्द्र अहिरवार, श्रीमती मीना चुन्नीलाल कुशवाहा, श्रीमती संगीता प्रदीप दुबे, बलवीर सिंह, रामकुमार बघेल, गोविंद सिंह, दुरक सिंह, रावराजा राजपूत, प्रहलाद सिंह, आशीष पटैरिया, योगेश जैन, वीरसिंह यादव, भीकम सिंह यादव, इसाख खां, अजीज खां, नीलकमल सिंह राजपूत, कोमल यादव, दयाराम चौरसिया, राजेन्द्र सिंह बुल्देला, वीरेन्द्र सिंह बुन्देला, राजेन्द्र सिंह लोधी, श्रीमती सीमा राय, श्रीमती आशा देवेन्द्र जैन, श्रीमती रानी लोधी, श्रीमती सुशीला शर्मा, गोलू राय सहित लगभग एक लाख लोगों की उपस्थिति रही।

____________

____________
___________
_____
_____


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________



Share:

मुझे जनता की सेवा भगवान की पूजा के समान : डॉ. लता वानखेड़े ▪️मंत्री गोविंद राजपूत के समक्ष सुरखी के कांग्रेसी के बीजेपी में शामिल ▪️ सांसद राजबहादुर सिंह, विधायक शैलेंद्र जैन ,प्रदीप लारिया,महापौर संगीता तिवारी ने किया जनसंपर्क अपने अपने क्षेत्रों में

मुझे जनता की सेवा भगवान की पूजा के समान :  डॉ. लता वानखेड़े

▪️मंत्री गोविंद राजपूत के समक्ष सुरखी के कांग्रेसी के बीजेपी में शामिल

▪️ सांसद राजबहादुर सिंह, विधायक शैलेंद्र जैन,प्रदीप लारिया,महापौर संगीता तिवारी ने किया जनसंपर्क अपने अपने क्षेत्रों में


तीनबत्ती न्यूज : 30 अप्रैल,2024

सागर: सागर लोकसभा से भाजपा प्रत्‍याशी डॉ. लता वानखेड़े ने सांसद राजबहादुर सिंह एवं भाजपा जिला अध्‍यक्ष गौरव सिरोठिया के साथ बीना विधानसभा ग्रामीण  के विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर मतदाताओं से भाजपा को विजयी बनाने का आशीर्वाद लिया। मतदाताओं से जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्‍याशी डॉ. लता वानखेड़े ने कहा कि 2014 के बाद भाजपा सरकार एवं देश के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने जो कार्य जनमानस के लिये किये है वह ऐतिहासिक व उल्‍लेखनीय है। जनमानस को फ्री राशन, फ्री आवास, महिलाओं को फ्री गैस सिलेण्‍डर किसानों को सम्‍मान निधि देना, 70 वर्ष के सभी वर्ग के गरीब, अमीर, सभी जाति धर्म के लोगों को 5 लाख रूपये की स्‍वास्‍थ्‍य सुविधायें फ्री देना देश को विश्‍व पटल पर नई पहचान दिलाना एवं हम सभी के आराध्‍य प्रभु श्री राम के मंदिर का निर्माण कराना, प्रभु श्रीराम भारतीय संस्‍कृति के मेरूदण्‍ड है हम सभी के रग-रग में कण-कण में बसे हुये। हम सभी के आस्‍था के केन्‍द्र बिन्‍दु है जैसे  महत्‍वपूर्ण विषयों का निराकरण देश के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने किया। 

जनसंपर्क के दौरान सांसद राजबहादुर सिंह ने मतदाताओं से कहा कि 2014 के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने सागर लोकसभा क्षेत्र के संपूर्ण विकास के लिये कोई कमी नहीं छोड़ी सागर लोकसभा क्षेत्र में रेल्‍वे का सुदृढ़ीकरण कर तीसरी लाईन का विस्‍तार कर कई ट्रेनों की सौगात प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने दी है वहीं क्षेत्र के युवाओं को राजगार दिलाने के लिये बीना रिफायनरी में 50000 हजार करोड़ की लागत से पेट्रो केमिकल उधोग की आधार शिला रख निर्माण कराया जा रहा है। सांसद राजबहादुर सिंह ने कहा कि क्षेत्र के संपूर्ण विकास के लिये आप सभी मतदाता भाजपा को प्रचण्‍ड बहुमत से विजयी बनाने के लिये अपना आशीर्वाद प्रदान करें। जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ने कहा कि आप सभी मतदाता बंधु मतदान के दिन भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान कर भाजपा प्र को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाएं।इ स दौरान सचिन समैया, महेन्‍द्र जैन, कुंअर सिंह, संतोष ठाकुर, लता सकवार, उषा राय, ज्‍योति दुबे, नवीन चंदेल, चंदन सिंह, अर्जुन सिंह, गणेशराम सहित बड़ी सख्‍ंया में भाजपा कार्यकर्ता एवं आम मतदाता साथ में रहे। 

सुरखी विधानसभा क्षेत्र के 300 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ली भाजपा की सदस्यता

 


लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर खाद्य  मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने शक्ति केंद्र खेजरा माफी, झिला तथा मानकी सलैया में कार्यकर्ताओं की बैठक ली ।बैठक से पहले  मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के समक्ष और सुरखी विधानसभा क्षेत्र के राहतगढ़ से 300 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ली ।मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सदस्यता लेने वाले सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का अंग वस्त्र पहनकर भाजपा परिवार में स्वागत किया। 

मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि कांग्रेस के पास विकास की रीति नीति नहीं है इसलिए कांग्रेस की कार्यकर्ता पदाधिकारी भाजपा की सदस्यता ले रहे हैं। भाजपा की सदस्यता लेने वाले ललित चौबे ने कहा कि भाजपा आम जनता के हितों के लिए काम करती है, राष्ट्रीय के लिए कार्य करती है हम सब भी क्षेत्र वासियों के लिए काम करना चाहते हैं इसलिए हम सभी अपने साथियों के साथ मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के समक्ष भाजपा की सदस्यता ली।भा जपा की सदस्यता लेने वालों में ललित चौबे, दीपक जैन ,अनिल शर्मा महुना,सोनू दुबे,नीलेश झिला ,भारत परासर ,गौरव तम्राकर ,आशीष पाठक ,पुष्पेन्द्र विश्वकर्मा ,महेंद्र लोधी,निलेश चतुर्वेदी,भगवान सिंह कुर्मी ,छोटे लोधी,कपिल चौबे झीला,सोनू साहू सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों  ने भाजपा की सदस्यता ली।


उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा का नारा है 400 पार यह बीजेपी का नहीं हर भाजपा कार्यकर्ता का संकल्प है. जिसके लिए हमें अपने पोलिंग बूथ पर मेहनत करनी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास ना लक्ष्य है और ना ही कोई विकास करने की नीति जिसके कारण कांग्रेस को जनता ने नकार दिया है ।आलम यह है कि कांग्रेस को प्रदेश में कोई प्रत्याशी नहीं मिला इसलिए वह उत्तर प्रदेश से प्रत्याशी ला कर सागर लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने के लिए लाए हैं जो कि अपने क्षेत्र में तीन बार विधानसभा चुनाव हार चुका है  इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अमित राय,भाजपा वरिष्ठ नेता डॉ सुखदेव मिश्र, अंत्योदय समिति के अध्यक्ष रामकुमार पप्पू तिवारी,सुधीर घूरा,विनोद ओसवाल, विनोद कपूर ,प्रवीण गोस्वामी, शामिल रहे ।



जनता के मन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति एक आत्मीय भाव है : शैलेंद्र जैन, विधायक 



सागर लोकसभा में मतदान की तारीख अब ज्यादा दूर नहीं है, इसलिए पूरी निष्ठा और मेहनत के साथ सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी अपनी सक्रियता और बढ़ा दें। मतदाताओं के बीच पहुंचकर उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित करें। इस बार सागर विधानसभा में शत प्रतिशत मतदान करने का लक्ष्य रखा है। यह बात विधायक शैलेंद्र जैन ने बूथ समितियों को कामकाजी बैठक के दौरान कही। विधायक जैन ने बूथ विजय अभियान के तहत लाजपतपुरा, विवेकानंद, गुरुगोविंद सिंह, बरियाघाट वार्ड (शक्ति केंद्र) में बूथ समितियों की बैठक ली।

बैठक को संबोधित करते हुए विधायक जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल के कार्यकाल में कई ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। जनता के मन में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति एक आत्मीय भाव है। इसलिए हम सभी को मतदाताओं के लिए मतदान करने के लिए प्रेरित करना है। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी की एक महत्वपूर्ण योजना जिसमें 70 से अधिक उम्र के सभी वर्ग के लोगों को जिन्हें 5 लाख रु.तक का निशुल्क उपचार दिया जाएगा। इस योजना की जानकारी भी मतदाताओं तक पहुंचाना है। बैठक में मंडल अध्यक्ष मनीष चौबे, विक्रम सोनी, जावेद खान, याकृति जडिया, अमन चौरसिया,वैदेही पुरोहित समेत अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने किया परकोटा वार्ड में  जनसंपर्क



महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी  एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी ने सदगुरु कबीर आश्रम के महंत श्री रामजीवन शास्त्री जी से आशीर्वाद लेकर परकोटा वार्ड में जनसंपर्क तथा चुनाव प्रचार किया। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता श्री कृष्णवीर ठाकुर एवं श्री बद्री केशरवानी  के निवास पर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी सहित भाजपा कार्यकर्ताओं का आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर युवा भाजपा नेता श्री रिशांक तिवारी  के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं एवं वार्डवासियों ने तीसरी बार मोदी सरकार, अबकी बार 400 पार के जोशीले नारे भी लगाए, जिससे पूरा वार्ड भाजपामय हो गया।


जनसंपर्क के दौरान महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि भाजपा एक ऐसी माला है जो देश के नागरिकों को एक सूत्र में पिरोकर विकास की चाह रखती है एवं सभी को साथ लेकर चलती है, वहीं कांग्रेस सिर्फ अपने वोट बैंक और देश बांटने की राजनीति कर रही है। जनसंपर्क के दौरान प्रदेश मंत्री प्रभु दयाल पटेल, जिला उपाध्यक्ष नवीन भट्ट, पार्षद शैलेंद्र ठाकुर, पार्षद रूपेश यादव, पार्षद प्रतिनिधि सोमेश जड़िया, एमआईसी सदस्य राजकुमार पटेल, पार्षद प्रतिनिधि अमन चौरसिया, राजीव सोनी, मधुसुदन गुरु,अंकित जैन, गणेश सेन,नीरज करोसिया, श्याम दुबे, मनोज रैकवार,अमित रैकवार, सोनिका सराफ, विवेक मिश्रा, लीना रैकवार ज्योति ठाकुर, भानु राजपूत, शुभम नामदेव, सचिन शुक्ला, राहुल राजपूत, गणेश सेन, नमन चौबे, रवि ठाकुर, शुभम पहलवान, देवाशीष दुबे,  शुभम सागर, रोहित तिवारी, मोनू लड़िया, विपुल समैया, निष्कर्ष दुबे, सुरेश सेनी, अवधेश गुड्डू तिवारी, एड. राजेश पाण्डे, हरिओम पाण्डे, अजय अग्रवाल, प्रीतम राजपूत, क्षितिन केशरवानी, रामस्वरूप यादव, मुन्ना ठाकुर, भगवंदास पाण्डे, अनीता ठाकुर, ज्योत्सना ठाकुर, सपना यादव, मीना प्रधान, आशा तिवारी, कृष्ण रैकवार, मोहिनी ठाकुर, सुमन, एड. सार्थक ठाकुर, आशीष पाण्डे, प्रतीक चौबे, राजुल तिवारी, रोमित जैन, उत्कर्ष सोनी, कृष्णा गौर ,भानु ठाकुर, अमन तिवारी, अभिषेक गौतम सहित भाजपा कार्यकर्ताओं तथा वार्डवासियों की गरिमामय उपस्थिति रही। उक्त आशय की जानकारी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश पैनलिस्ट प्रवक्ता प्रदीप राजोरिया ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

नरेंद्र मोदी की स्पष्ट जनहित की नीतियों से आप सभी को लाभ मिला  :प्रदीप लारिया



नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने नरयावली विधानसभा क्षेत्र के अनेकों ग्रामों में भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर लता वानखेड़े के पक्ष में जनसंपर्क कर मतदाताओं से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसा दल है जो सभी वर्गों को सम्मान देता है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के मूल मंत्र को धरातल पर उतारा है भ्रष्टाचार को समाप्त करने गरीबी हटाने एवं देश के विकास के लिए जो काम मोदी जी ने किया है, वह किसी और सरकार ने नहीं किया। 2014 के बाद केंद्र की सरकार ने गरीबों के जीरो बैलेंस पर जनधन योजना के तहत खाते खुलवाकर भ्रष्टाचार को मिटाने का प्रयास किया। आज केंद्र और प्रदेश की गरीब कल्याण योजना का 100 प्रतिषत पैसा गरीबों के खाते में आता है, यह सब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की स्पष्ट जनहित की नीतियों से आप सभी को लाभ मिलना संभव हुआ है।   श्री लारिया ने ग्रामीण जनों से कहा कि जिस सरकार ने हम सबको सम्मान दिया हमें उसका साथ देना चाहिए कांग्रेस आज झूठी गारंटी देकर अपनी जीत को तरस रही है। अब जनता इनके झांसे में आने वाली नहीं है इस चुनाव में।ज नसंपर्क के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष, मंडल पदाधिकारी के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे। 

____________

____________
___________
_____
_____


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________



Share:

सीएम मोहन यादव का खुरई में पहला दौरा: सभा मालथौन में 1 मई को सभा ▪️पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सीएम की सभा में पहुंचने का किया आह्वान ▪️घोरट, नगदा, उजनेट में ने क्लस्टर कार्यकर्ता सम्मेलनों को संबोधित किया

सीएम मोहन यादव का खुरई में पहला दौरा:  सभा मालथौन में 1 मई को सभा

▪️पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सीएम की सभा में पहुंचने का किया आह्वान 

▪️घोरट, नगदा, उजनेट में ने क्लस्टर कार्यकर्ता सम्मेलनों को संबोधित किया



तीनबत्ती न्यूज :30 अप्रैल ,2024
खुरई । विकास कांग्रेस 60 सालों में नहीं कर सकी उससे बेहतर विकास भाजपा सरकार ने पिछले 10 सालों में करके दिया है। विकास के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और भाजपा सरकार ने देश के धर्म और संस्कृति की रक्षा का काम किया है। यह बात पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने यहां के घोरट,नगदा व उजनेट ग्रामों में आयोजित क्लस्टर कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। पूर्व गृह मंत्री श्री सिंह ने इन ग्रामों में मतदाताओं से संपर्क कर 1 मई, बुधवार को मालथौन में मुख्यमंत्री डॉ. श्री मोहन यादव की आमसभा में पहुंचने का आह्वान किया।

पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि यदि विकास के कामों को आधार बनाकर देखें तो आपके वोट पर कांग्रेस का कोई अधिकार बनता ही नहीं है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र की जीवन रेखा बीना नदी परियोजना है लेकिन 60 साल तक कांग्रेस ने इस पर कोई काम नहीं किया। मंत्री बनने पर मैंने इसे स्वीकृत कराया और आज 70 प्रतिशत काम हो चुका। परियोजना के बांध बन चुके हैं और पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू हो चुका है। इससे पूरे खुरई विधानसभा क्षेत्र की 100 प्रतिशत सिंचाई होगी और अगले साल तक परियोजना का पानी खुरई के उर्वर खेतों तक पहुंच जाएगा जिससे तीन फसलों के साथ समृद्धि का नया युग शुरू हो जाएगा। श्री सिंह ने कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए 12 महीने भरपूर पानी मिले इससे बड़ा काम और क्या हो सकता है।


  उन्होंने कहा कि गांवों में पेयजल समस्या के स्थायी समाधान के लिए पूरे खुरई विधानसभा क्षेत्र में 570 करोड़ की लागत से हर घर नल से जल पहुंचाने की योजना पर तेजी से काम शुरू हो चुका है। पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने देश के करोड़ों गरीबों को अपना पक्का मकान दिया है। देश में 4 करोड़ पीएम आवास बन चुके हैं, इन पांच सालों में 3 करोड़ और आवास बनेंगे। उन्होंने बताया कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में 55 हजार पीएम आवास बने हैं जो देश में सबसे अधिक संख्या है। अगले एक दो साल में जितने भी शेष हितग्राही रह गये हैं उन्हें भी पीएम आवास मिल जाएगा। 


पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि । उन्होंने कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में अपराध खत्म हो चुके हैं। पिछले तीन चार महीनों में जो अपराधी सिर उठा रहे हैं उन्हें भी ठीक कर दिया जाएगा लेकिन यहां अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस भगवान राम और हिन्दू विरोधी पार्टी है। भाजपा और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने धर्म और संस्कृति की रक्षा का काम किया है। कांग्रेस ने हमारे आदर्श भगवान श्री राम लला को बरसाती में बैठाए रखा। वर्ग विशेष के वोटर नाराज न हो जाएं इसलिए कांग्रेस भगवान श्री राम का मंदिर नहीं बनने देती थी। आज जब एक हजार करोड़ की लागत से बने भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान हैं तब हरेक सनातनी हिन्दू गौरव के साथ कह सकता है कि यह भगवान राम का देश है। उन्होंने कहा कि यह वही कांग्रेस है जो ’भारत तेरे टुकड़े होंगे ईर्ष्या अल्लाह ईर्ष्या अल्लाह’ और ’अफजल हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा है’ जैसे राष्ट्रविरोधी नारे लगाने वालों को लोकसभा चुनाव का टिकट देती है। गरीबों की उपेक्षा और राष्ट्र विरोधी विचार धारा के कारण देश के लोगों ने कांग्रेस को पूरी तरह नकार दिया है। कांग्रेस की हालत इतनी बदतर है कि उसके टिकट पर प्रत्याशी चुनाव तक नहीं लड़ना चाहते। 


भाजपा की सदस्यता ली

नगदा में आयोजित क्लस्टर कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह के समक्ष स्थानीय अनुसूचित जाति वर्ग के सम्मानित सदस्यों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा की सदस्यता लेने वालों में प्रकाश अहिरवार, घासीराम अहिरवार, जयराम, धन्ना लाल, सिरदार, अरविंद, गजराज, पन्ना लाल और धनीराम अहिरवार शामिल हैं।

ग्राम घोरट में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में स्वागत भाषण राधेश्याम सिमरिया ने और आभार प्रदर्शन सरपंच सौरभ सिंह ने किया। घोरट सम्मेलन में जमना प्रसाद अहिरवार, लक्ष्मी प्रसाद मिश्रा, फूल सिंह लोधी, धीरज सिंह चंदेल, लक्ष्मण सिंह लोधी, अर्जुन सिंह लोधी, वीर नारायण कुशवाहा, अमोल कुशवाहा, दयाल सिंह, राधेश्याम, श्रीमती ऊषा ठाकुर, रामप्रसाद अहिरवार, ओमप्रकाश सिंह,हरिशंकर कुशवाहा, राजपाल सिंह राजपूत, सौरभ सिंह राजपूत, राजेन्द्र लोधी, महेन्द्र कुर्मी, जागेश्वर, रहीश यादव, मदन कुशवाहा, काशीराम ठाकुर, जयराम राय, प्रदीप पटेल,उपस्थित रहे। ग्राम नगदा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में मूरत सिंह पिपरई और इंद्राज सिंह नगदा ने स्वागत भाषण दिया। नगदा सम्मेलन में गोविंद सिंह राजपूत, महेंद्र सिंह, विजय सिंह, मलखान सिंह, संतोष सिंह, इंदर सिंह, सरदार सिंह, पप्पू सिंह, महेश सिंह, कुंदन सिंह कमल सिंह,देवेन्द्र सिंह, भोपाल सिंह, वृन्दावन सिंह, उदय सिंह, नरेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह, मूरत अनिरुद्ध सिंह, सौभाग्य सिंह, प्रीतम सिंह, मूरत सिंह, रघुवीर सिंह, जय सिंह, देवी सिंह, हरीराम सिंह, बलवीर सिंह, जितेन्द्र सिंह, राजकुमार, डब्बू ,नंदकिशोर सुदामा, शिवकुमार रघुवंशी, पुष्पेन्द्र सिंह, राहुल, दीपेश राजाभाई, गोलू, राजपाल सिंह, उपस्थित रहे। उजनेट में रणधीर सिंह गब्बर ने स्वागत भाषण किया। संचालन राहुल बाहरपुर ने किया। उजनेट सम्मेलन में जनपद अध्यक्ष बुंदेल सिंह ठाकुर, नगर पालिका अध्यक्ष राहुल चौधरी, हरनाम सिंह रघुवंशी, खुमान सिंह, दीपक रघुवंशी, इमरत सिंह ठाकुर, वीर सिंह ठाकुर, भरत सिंह, खूब सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह ठाकुर, रामनारायण सिंह, संजय जैन, शुभम तिवारी, जगदीश सिंह, रामकिशोर सिंह, नत्थू यादव, मलखान आदिवासी, बलराम सिंह, नरेश सिंह, दशरथ सिंह, चंदन सिंह, मोहित चौरसिया, कोमल आदिवासी, श्रीमती राजेश्वरी दांगी, रामकुमार रैकवार सहित सभी भाजपा पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक व कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।


मुख्यमंत्री डॉ. यादव 1 मई को मालथौन में आमसभा को संबोधित करेंगे

मुख्यमंत्री डॉ. श्री मोहन यादव 1 मई बुधवार को मालथौन में 10ः30 बजे  आमसभा को सम्बोधित करेंगे। पूर्व गृहमंत्री खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा है कि यह मुख्यमंत्री डा यादव का खुरई विधानसभा में पहला दौरा है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं और आमजनों से आमसभा में शामिल होने और मुख्यमंत्री का स्वागत करने की अपील की है। पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने शाम को मालथौन पहुंच कर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल एमसीसी ग्राउंड का अवलोकन और निरीक्षण किया।

____________

____________
___________
_____
_____


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________




Share:

Jabalpur Central GST के 4 अफसरों के SDM की फर्जी सील से बने जाति प्रमाण पत्र ▪️ एसडीएम के रीडर का कारनामा : चारो अफसरों व रीडर के खिलाफ FIR दर्ज: रीडर हुआ सस्पेंड,अफसर फरार

Jabalpur Central GST के 4 अफसरों के SDM की फर्जी सील से बने जाति प्रमाण पत्र

▪️ एसडीएम के रीडर का कारनामा : चारो अफसरों व रीडर के खिलाफ FIR दर्ज: रीडर हुआ सस्पेंड,अफसर फरार 


Central GST Jabalpur

तीनबत्ती न्यूज : 30 अप्रैल ,2024

जबलपुर. सेंट्रल जीएसटी जबलपुर के चार अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इन पर जाति प्रमाण पत्र के सत्यापन में फर्जीवाड़ा करने का आरोप है। इस मामले में जबलपुर के अधारताल के एसडीएम के रीडर को भी नामजद किया गया, जिसे कलेक्टर ने निलम्बित कर दिया है। उधर, सेंट्रल जीएसटी की विजिलेंस टीम ने प्रकरण की जांच शुरू कर दी है ।

जानकारी के अुनसार सेंट्रल जीएसटी में अधीक्षक के पद पर पदस्थ मुकेश बर्मन, मनीष कोशरिया, सतीश रैकवार और राजेश बर्मन के जाति प्रमाण पत्र सहायक आयुक्त सतर्कता (सीजीएसटी) कार्यालय से एसडीएम अधारताल भेजे गए थे। इनके जाति प्रमाण पत्र वर्ष 1989 के बने हुए थे, जिन्हें सत्यापित करने में एसडीएम अधारताल शिवाली सिंह ने असमर्थता जता दी थी। तब सेंट्रल जीएसटी के चारों अधिकारियों ने एसडीएम के रीडर संजय पुराविया के माध्यम से फर्जी डिजिटल साइन और दस्तावेज के जरिए कूटरचित सत्यापन प्रमाण पत्र तैयार कर लिया। जिसे विभाग में जमा भी कर दिया। लेकिन हस्ताक्षर सहित कई अन्य जगह स्केन के निशान होने पर सीजीएसटी के विजिलेंस को संदेह हुआ तो इसकी पुष्टि के लिए फिर एसडीएम कार्यालय भेज दिया। 

इस तरह खुला पूरा मामला

सीजीएसटी की विजिलेंस टीम फर्जी तरीके से सत्यापित प्रमाण पत्रों को लेकर एसडीएम कार्यालय सम्पर्क किया तो रीडर संजय पुराविया एसडीएम की व्यस्तता बताकर मामले को टालता रहा। यहां तक कि एसडीएम से नहीं मिलने दिया और न ही उनका नम्बर दिया। इससे संदेह गहरा गया। अंतत: विजिलेंस टीम एसडीएम शिवाली सिंह से मिलने में कामयाब हो गई। फर्जी सत्यापन पत्रों को देखकर एसडीएम चकरा गईं। उन्होंने रीडर पुराविया को बुलाकर पूछतांछ की और जावक रजिस्टर लाने को कहा, पहले तो वह टालता रहा पर कहीं से भी बचने की गुंजाइश न देख टूट गया और पूरी कहानी बयां कर दी।

पुराने दस्तावेजों से छेड़छाड़ कर बनाया प्रमाण पत्र

एसडीएम अधारताल कार्यालय द्वारा अधारताल थाने में दर्ज कराई गई एफआइआर के अनुसार सेंट्रल जीएसटी के चारों अधिकारियों ने रीडर पुराविया से मिलीभगत कर पुराने दस्तावेजों को स्केन कर चारों अधिकारियों के नाम दर्ज किए और सत्यापन बताते हुए एसडीएम के फर्जी डिजिटल हस्ताक्षर पेस्ट कर दिए। जो रिकॉर्ड में साफ झलक रहा था। पुलिस ने सेंट्रल जीएसटी अधीक्षक मुकेश बर्मन, मनीष कोशरिया, सतीश रैकवार और राजेश बर्मन और एसडीएम के रीडर पुराविया के खिलाफ धोखाधड़ी, साजिश रचने सहित कई अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है।

रीडर निलम्बित, जीएसटी अफसर फरार

बताया गया है कि सेंट्रल जीएसटी अफसरों के सम्पर्क में एसडीएम के रीडर पुराविया पहले से था। जिसे कलेक्टर दीपक सक्सेना ने निलम्बित कर दिया है। वहीं, एफआइआर होते ही सेंट्रल जीएसटी अफसर फरार हो गए हैं।क्लेकात्र दीपक सक्सेना के मुताबिक अधारताल तहसील कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 संजय पुराविया ने सीजीएसटी के चार अधीक्षकों को लाभ पहुंचाने की दृष्टि से कूटरचित एवं कपटपूर्ण दस्तावेज तैयार कर जाति प्रमाण पत्र का फर्जी सत्यापन किया है। इस प्रकरण में उन्हें निलंबित किया गया है। सभी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई है। सेंट्रल जीएसटी को भी इस संबंध में पत्र लिखा जा रहा है।

 थाना प्रभारी, विजय नगर प्रतीक्षा मार्को के अनुसारअधारताल एसडीएम की तरफ से अपने कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 एवं सेंट्रल जीएसटी के चार अधीक्षकों के खिलाफ उनके फर्जी डिजीटल हस्ताक्षर से जाति प्रमाण पत्रों के सत्यापन के मामले में शिकायत दी गई थी। इस मामले में पांचों के खिलाफ कई धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।


____________

____________
___________
_____
_____


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________



Share:

मतदान जरूर करे : योगाचार्य विष्णु आर्य ▪️योग निकेतन परिवार ने की मतदान की अपील

मतदान जरूर करे : योगाचार्य विष्णु आर्य

▪️योग निकेतन परिवार ने की मतदान की अपील


Sagar LokSabha Election

तीनबत्ती न्यूज : 30 अप्रैल ,2024

सागर। लोकतंत्र के महापर्व मतदान को लेकर योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान सागर ने नियमित योग शिविर लोगो से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। जिला योग आयोग के अध्यक्ष और योगाचार्य विष्णु आर्य ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए अधिक से अधिक लोगो को मतदान करना चाहिए। सारे काम छोड़कर हम और अपने आसपास के लोगो को मतदान के प्रति जागरूक करे और मतदान करे। 


आज योग शिविर में  योग निकेतन परिसर में  योग साधना के बाद लोकतंत्र के इस महापर्व पर अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। जिसमें योगाचार्य विष्णु आर्य जिलाध्यक्ष जिला योग आयोग सागर ,योग निकेतन के सदस्य महेश नेमा, ,लाल जी ददरया,संजय पाठक,अमित गुप्ता ,


महेश साहू,पी, एल  सोनी, राजेश जडिया ,बाला नेमा,महेश साहू,पुरषोत्तम सोनी, सोमेश जाडिया,बी, डी, साहू ,सदस्य जिला योग आयोग , संदीप सोनी सदस्य जिला योग आयोग, विनोद कुमार सोनी , प्रकाश चौधरी वकीलसाहब,अमित गुप्ता महामंत्री,सुबोध आर्य उपाध्यक्ष,अनुराग दुबे ,आरती ताम्रकार योग टीचर आई ,पी , एस, स्कूल आदि शामिल हुए।

____________

____________
___________
_____
_____


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________



Share:

कांग्रेस छोड़ने का यही क्रम रहा तो ..जीतू पटवारी 7 तारीख तक भाजपा में शामिल हो जाएंगे....मंत्री गोविंद राजपूत


कांग्रेस छोड़ने का यही क्रम रहा तो ..जीतू पटवारी 7 तारीख तक भाजपा में शामिल हो जाएंगे....मंत्री गोविंद राजपूत

तीनबत्ती न्यूज : 30 अप्रैल,2024

सागर। मध्यप्रदेश में दिग्गज कांग्रेसियों के भाजपा में शामिल होने और इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम के नाम वापिसी के बाद नेताओ का कांग्रेस छोड़ने आ सिलसिला जाती है।मध्यप्रदेश के खाद्य मंत्री गोविंद राजपूत(Minister Govind Singh Rajput ) ने तो मीडिया के सामने बोला कि 7 तारीख तक जीतू पटवारी (Jitu Patwari) भी बीजेपी में शामिल हो सकते है। 

_______

देखे : मंत्री गोविंद राजपूत बोले बीजेपी में शामिल हो सकते है जीतू पटवारी


___________

मंत्री गोविंद राजपूत के कार्यालय में आज सागर जिले की सुरखी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसियों ने बीजेपी की सदस्यता ली। इसके बाद मंत्री राजपूत ने मीडिया से चर्चा में कहा कि मेने अपने राजनेतिक जीवन में और राजनेतिक इतिहास में ऐसा कभी नहीं देखा कि लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी नामांकन वापिस  ले रहे है। कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो रहे है। बीजेपी के निर्विरोध लोकसभा प्रत्याशी चुने जा रहे है। यह पीएम मोदी की लोकप्रियत्ता का प्रमाण है। 

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की मौत 27 साल बाद जिंदा होने के फर्जी दस्तावेजों के सहारे कराया मकान आवंटित : प्राधिकरण का क्लर्क और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का नाती गिरफ्तार ▪️ सागर जिले के है स्वतंत्रता संग्राम सेनानी

इंदौर का कांग्रेस प्रत्याशी जीतू पटवारी का,बताए कितने में सौदा किया...

मंत्री गोविंद राजपूत ने कहा कि ऐसा सुना है कि जीतू पटवारी ने अक्षय बम को इंदौर से उम्मीदवार बनाया था ।जबकि पार्टी के अंदर अक्षय का विरोध था। जीतू ने अपनी जिद पर टिकिट दिलाया। उन्होंने कहा कि जीतू पटवारी कहते है कि बीजेपी में शामिल होने वाला कांग्रेसी बिक गया। अक्षय बम बीजेपी में आए तो जीतू पटवारी बताए कि कितने में सौदेबाजी हुई। अक्षय तो उनका ही आदमी था। 

कांग्रेस को पराजय स्वीकार कर चुनाव मैदान से हट जाना चाहिए: पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ▪️इंदौर के कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा नामांकन वापस लेने पर बोले पूर्व मंत्री

जीतू पटवारी हो सकते है बीजेपी में शामिल

मंत्री ने दावा किया कि देशभर में पीएम मोदी की नीतियों के कारण लाखो कांग्रेसी बीजेपी में शामिल हो रहे है । इस तरह से चलता रहा तो मध्यप्रदेश में वह दिन दूर नही कि 7 तारीख तक कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भाजपा ने शामिल हो जाए।

SAGAR: चुनाव प्रशिक्षण के दौरान सीने में उठा दर्द मतदान कर्मी को : मौके पर मिला इलाज : नहीं हो पाई कोई अनहोनी

गर्मी और शादी के कारण घटा मतदान

मंत्री गोविंद राजपूत ने मतदान प्रतिशत कम होने के सवाल पर कहा कि गर्मी बहुत है। इसके साथ 28 अप्रैल तक ही शादी का मुहूर्त था। दो महीने शादी नहीं है इस वजह से मतदान पर असर पड़ा। अगले चरण में मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा ।उसके लिए पार्टी मेहनत कर रही है।


____________

____________
___________
_____
_____


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________


Share:

Archive