SAGAR : नगर निगम के कचरा प्लांट में लगी आग : 20 फीट लंबी लपटे उठी

SAGAR : नगर निगम के कचरा प्लांट में लगी आग : 20 फीट लंबी लपटे उठी


तीनबत्ती न्यूज : 30 अप्रैल, 2024

सागर : सागर के पंतनगर में पानी की टंकी के पास स्थित नगर निगम के कचरा प्लांट में सोमवार रात आग लग गई। आग की लपटें उठी देख आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने पुलिस और फायर फाइटर को सूचना दी। खबर मिलते ही दो फायर फाइटर गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने की मशक्कत शुरू की। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। जानकारी के अनुसार पंतनगर में नगर निगम का कचरा प्लांट है। सोमवार रात कचरा प्लांट में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई।देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। करीब 20 फीट ऊपर तक आग की लपटें उठने लगी। धुआं का गुब्बार और आग की लपटें देख आसपास के रहवासी क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। उन्होंने तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की मौत 27 साल बाद जिंदा होने के फर्जी दस्तावेजों के सहारे कराया मकान आवंटित : प्राधिकरण का क्लर्क और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का नाती गिरफ्तार ▪️ सागर जिले के है स्वतंत्रता संग्राम सेनानी

 सूचना मिलते ही पुलिस और फायर फाइटर मौके पर पहुंची और आग बुझाने की मशक्कत शुरू की। आधे घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया गया। गनीमत रही कि आग ज्यादा नहीं फैली और हवा नहीं चली। वरना कचरा प्लांट के पास रहवासी इलाका है और बस का गैरेज है। यदि आग फैलती तो बड़ा नुकसान हो सकता था।


____________

____________
___________
_____
_____


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________


Share:

जब 400 का गैस सिलेंडर था, तब ये विनाश बताते थे, अब 1200 का सिलेंडर, इसे विकास बता रहे: कुणाल चौधरी ▪️जहां कार्यकर्ताओं का पसीना बहेगा, वहां गुड्डू राजा अपना खून बहाने को तैयार रहेगा: कांग्रेस प्रत्याशी ▪️ प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री की सिरोंज में 30 अप्रैल को सभा

जब 400 का गैस सिलेंडर था, तब ये विनाश बताते थे, अब 1200 का सिलेंडर, इसे विकास बता रहे: कुणाल चौधरी

 ▪️जहां कार्यकर्ताओं का पसीना बहेगा, वहां गुड्डू राजा अपना खून बहाने को तैयार रहेगा: कांग्रेस प्रत्याशी

▪️ प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री की सिरोंज में 30 अप्रैल को सभा

Sagar Loksabha Election

तीनबत्ती न्यूज : 29 अप्रैल ,2024

सागर /विदिशा: भाजपा झूठ और फरेब की राजनीति करती है, वह कह रही है 400 सीटें आएंगी, अरे कैसे आएंगी, 400 सीटों पर तो उसने अपने प्रत्याशी तक खड़े नहीं किए हैं! दक्षिण भारत में देख लेना वहां भाजपा जीरो रहेगी। वे आपको यहां भी डराने—धमकाने आएंगे, लेकिन आप एक बात ध्यान रखना, हमारा कांग्रेस का प्रत्याशी गुड्डू राजा कोई हल्का—पतला आदमी नहीं है! आपके ऊपर कोई आंच आएगी, अगर आपको कोई आंख दिखाएगा तो उसको ठीक करने का काम पूरी ताकत से हम करेंगे। यह बात कांग्रेस के स्टार प्रचारक व पूर्व विधायक कुणाल चौधरी ने कही। वे सोमवार को शमशाबाद विधानसभा में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। सागर लोकसभा क्षेत्र के शमशाबाद, वरदा और खुरई में जनसंपर्क और कार्यकर्ताओं की बैठकों का आयोजन किया गया। इसमें कांग्रेस के स्टार प्रचारक पूर्व विधायक कुणाल चौधरी और पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी सहित कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला गुड्डू राजा ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा और जनता के बीच जाकर कांग्रेस के पक्ष में वोट मांगा। 

शमशाबाद बूथ स्तरीय सम्मेलन में कुणाल चौधरी ने कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की हालत पूरे देश में खराब है। एमपी में भी हालत पतली है। कांग्रेस माताओं-बहनों को हर साल 1 लाख रुपए, युवाओं को एक लाख रुपए, बेरोजगारों को रोजगार देने का काम करेगी। कांग्रेस ने 5 गारंटी दी हैं, जिसे सरकार बनते ही लागू किया जाएगा। 

BJP संविधान को बदलना, लोकतंत्र को समाप्त करना चाहती है: कुणाल चौधरी

स्टार प्रचारक कुणाल चौधरी ने लोगों को बताया कि भाजपा 400 सीटें क्यों चाहती है, क्योंकि पूर्ण बहुमत के बाद वे संविधान को बदलना चाहते हैं, देश में लोकतंत्र समाप्त करने की साजिश रची जा रही है। भाजपा झूठ और फरेब की राजनीति कर रही है। देश में जो बाबा साहब अंबेडकर के सपनों का संविधान है, जो संविधान महात्मा गांधी की सोच का संविधान है, जो पं. जवाहर लाल नेहरू, सरदार वल्लभ भाई पटेल, मौलाना अब्दुल कलाम से लेकर शहीदों के सम्मान का संविधान है, उसे ये लोग खत्म करना चाहते हैं। कुणाल चौधरी ने कांग्रेस के घोषणा-पत्र की गारंटियां और लोकतंत्र की रक्षा और गरीबों व आमजन के हित में कांग्रेस के वायदों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी और गैस सिलेंडर 400 रुपए का था तो उसे भाजपा विनाश बताती थी, अब 1200 का सिलेंडर मिल रहा है, इसे ये विकास बताते हैं, इन्हें शर्म भी नहीं आती है। 

आखिरी सांस तक आप लोगों के साथ रहूंगा: गुड्डू राजा 

कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला गुड्डू राजा ने कहा कि क्षेत्र की आमजनता, व्यापारियों, किसानों और माताओं-बहनों व युवाओं को चिंता करने की जरूरत नहीं है। कांग्रेस की सरकार बनने और मेरे सांसद बनने के बाद आपकी सारी समस्याएं दूर की जाएंगी। मैं आखिरी सांस तक आप लोगों के साथ रहूंगा, यह मेरा वायदा है। जहां कार्यकर्ताओं का पसीना बहेगा, वहां गुड्डू राजा अपना खून बहाने को तैयार रहेगा। जो डराने—धमकाने का काम कर रहे हैं, उन्हें बता दो बुंदेलों ने पहले मुगलों फिर अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी है, अब भाजपा के इन लोगों से लड़ाई लड़ेंगे। उनके डराने-धमकाने की चिंता मत करना, मैं आपके साथ खड़ा हूं। 


कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में यह मौजूद रहे

स्टार प्रचारक पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, पूर्व मंत्री प्रभुसिंह ठाकुर, जिलाध्यक्ष मोहित रघुवंशी, शमशाबाद विधानसभा प्रभारी विंधु विक्रम सिंह, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष धनराज धाकड़, नगर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप रत्नाकर, सेवादल अध्यक्ष पप्पू धाकड़, मंडलम अध्यक्ष मनोज कुशवाहा, सेक्टर अध्यक्ष सूरज शर्मा, सेक्टर अध्यक्ष नितेश जौनपुरी, नटेरन ब्लॉक अध्यक्ष दीवान सिंह रघुवंशी, देव खजूर ब्लॉक अध्यक्ष राज नारायण शर्मा, खामखेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष मलखान सिंह मीणा, पीपलधार ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत सिंह यादव, जिला महामंत्री रमेश तिवारी, कृष्ण राजा छतरपुर, इंदर सिंह, धीरेंद्र द्विवेदी पन्ना सहित ब्लॉक अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष, कांग्रेस पदाधीकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जीतू पटवारी तथा अरुण यादव 30 अप्रैल को सिरोंज में जनसभा 

कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी व पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा अरुण यादव कल मंगलवार 30 अप्रैल को दोपहर 3:30 बजे सागर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला के समर्थन में सिरोंज में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री से अरुण यादव मंगलवार को दोपहर में हेलीकॉप्टर द्वारा भिंड से रवाना होकर सिरोंज पहुंचेंगे। वे यहां सागर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित कर केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनाने की अपील आम जनता से करेंगे। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला, पार्टी के वरिष्ठ नेतागण एवं पदाधिकारी भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।।पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव आमसभा के बाद शाम 6:00 बजे कांग्रेस कार्यालय कुरवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर चुनाव के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश देंगे। वे सांय 07 बजे ग्राम भोरासा (कुरवाई ) असद उद्दीन की बहन के विवाह मे शामिल होंने के बाद रात्रि 08 बजे भोपाल हेतु प्रस्थान करेंगे।      

लोकतंत्र की रक्षा के लिए कांग्रेस की सरकार बनना जरूरी है: राजकुमार पचौरी


 निरंकुश शासन और तानाशाही तरीके से भाजपा सत्ता पर काबिज होने का प्रयास कर रही है। खरीद—फरोक्त, डरा—धमकाकर कैसे भी वह सत्ता में बने रहना चाहती है। भाजपा के सत्ता में रहने से लोकतंत्र खतरे में पड़ गया है। इस कारण देश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनना आवश्यक है। यह तभी होगा जब एक—एक मतदाता कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट करेगा। सागर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजकुमार पचौरी और पदाधिकारियों ने शहर में जनसंपर्क के दौरान लोगों समझाया और कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने की अपील की है। 

जिला शहर कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष राजकुमार पचौरी के नेतृत्व में कांग्रेस सोमवार को शहर के चार वार्डो में में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया और लोगों से मिलकर कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला गुड्डू राजा को भारी मतों से जिताने की अपील की है। 

कांग्रेस के जनसंपर्क में यह मौजूद रहे

शहर कांग्रेस कमेटी के प्रभारी राजवीर सिंह, जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी, त्रिलोकी नाथ कटारे,लोकसभा क्षेत्र समन्वयक सुनील जैन, रेखा चौधरी,सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, चक्रेश सिंघई, आशीष ज्योतिषी,अवधेश तोमर, शैलेंद्र तोमर, पार्षद शशि महेश जाटव, ताहिर खान,राकेश राय,दुष्यंत सिंह बुंदेला, नीरज मुखारया, गुरजीत सिंह अहलुवालिया, पुरषोत्तम मुन्ना चौबे,सुरेंद्र सुहाने,महजवीन अली,विजय साहू,आशीष चौबे, पप्पू गुप्ता, हीरालाल चौधरी, प्रेम नारायण विश्वकर्मा, गोपाल प्रजापति, महेश अहिरवार, पवन पटेल, आनंद हेला, रजिया खान ,टीकाराम दिवान, शरद पुरोहित,कल्लू पटेल, नरेंद्र मिश्रा, पप्पू गोस्वामी, अशोक नागवानी, सुनीता जाटव,  वीरेंद्र राजे, कल्लू पटेल,देवका विश्वकर्मा, विजय छत्तानी, दीनदयाल तिवारी, विजय साहू, कुंदन विश्वकर्मा, रेखा सोनी, श्यामरानी, माधवी चौधरी, मानसिंह चौधरी,शाहिद राईन, गीता पटेल, विनोद कोरी, पवन जाटव, बाबू मछधर, सन्ना भाई जान,रोहित जाटव, गुलाब पटेल, महेश अहिरवार, कुंजी लड़िया साजिद राइन, काशीराम, देवेंद्र बाल्मीकि, सीनू बाल्मीकि सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एवं कार्यकर्ता शामिल थे।


नरयावली में कांग्रेस के स्टार प्रचारक सुरेन्द्र चौधरी की नुक्कड़ सभा में उमड़ा जनसमूह

सागर लोक सभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला,गुड्डू राजा के समर्थन में कांग्रेस के स्टार प्रचारक पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी की जनसभाओं में लगातार बड़ी संख्या में जन समूह उमड़ रहा हैं और नरयावली विधान सभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ- साथ क्षेत्र वासियों में भी खासा उत्साह दिख रहा है और सुरेन्द्र चौधरी की नुक्कड़ सभाओं में जन समूह उमड़ रहा हैं। इसी क्रम में स्टार प्रचारक चौधरी ने शुक्रवार,शनिवार और रविवार को सागर लोक सभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में जन सभाएं करने के बाद नरयावली विधान सभा मुख्यालय पर आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। नुक्कड़ सभा में उमड़े जन समूह और क्षेत्र वासियों ने एक साथ हाँथ उठाकर कांग्रेस प्रत्याशी को प्रचण्ड मतों से विजय श्री दिलाने का संकल्प लिया। नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए स्टार प्रचारक सुरेन्द्र चौधरी ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा और आर.एस.एस लोकतंत्र को खत्म करने की नापाक कोशिश कर रही है और संविधान नष्ट कर रही है कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन लोकतंत्र और संविधान को बचा रही है।उन्होंने कहा कि हमारे नेता श्री राहुल गांधी जी कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4000 किलो मीटर पैदल चले और मणिपुर से चलकर किसानों, युवाओं, महिलाओं व आम जनों से बात करके उन्हें सुनकर कांग्रेस पार्टी का घोषणा पत्र बनाया है और इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने पांच गारंटी दी है। 



बुंदेला हू ,बुंदेलखंडी हू

कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला गुड्डू राजा ने कहा कि मैं बुंदेला हूं, बुंदेलखंड का ही रहने वाला हूं। आपके सुख-दुख में हमेशा,हरदम साथ रहूंगा।जैसा कहा जाता है, जो व्यक्ति सांसद बनते हैं अपनी जेब भरने के लिए बनते हैं, गुड्डू राजा अपनी जेब से पैसा खर्च करने के लिए सांसद बनेगा। उन्होंने कहा कि बुंदेला बुंदेलखंड के लिए मर-मिटना भी जानता है, अपने लोगों के लिए काम करना भी जानता है। गुड्डु राजा ने सभा मे मौजूद जन समूह को कांग्रेस पार्टी की तरफ से गारंटी देते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में वचन दिया है कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार आने पर हम किसानों का कर्जा माफ करेंगे। 

 सभा में पूर्व मंत्री प्रभु सिंह ठाकुर,पवन घुवारा,पूर्व अध्यक्ष जगदीश यादव,श्रीमती रेखा चौधरी,राकेश राय, विजय साहू,आर.आर परासर,धर्मेंद्र यादव, अमर सिंह लोधी,शरद राजा सेन, मंगल पटेल, शिव चरण दुबे, कोमल सोनी, राजा बुन्देला, जयदीप तिवारी, महेन्द चौहान, संतोष यादव, नरेन्द्र साहू, शिवम साहू,राजू पाण्डेय, सिकंदर तिवारी,कृष्णा केशव सेन, संतोष सोनी, पीतम अहिरवार, देव सिंह राजपूत, अभय सिंह,आनंद सोनी,हर्ष वर्धन कुर्मी,अनिल जाटव,राकेश कुमार, शिव राम,तुलसीराम सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन व क्षेत्रवासी मौजूद थे।

____________

____________
___________
_____
_____


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________




Share:

कोरोना काल में नरेन्‍द्र मोदी ने पालक की भूमिका अदा की : लता वानखेड़े भाजपा प्रत्‍याशी ▪️ बीजेपी अध्यक्ष और सीएम की सभाओं को लेकर तैयारिया ▪️ विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष और मेयर सहित बीजेपी नेताओ का संपर्क जारी

कोरोना काल में नरेन्‍द्र मोदी ने पालक की भूमिका अदा की : लता वानखेड़े भाजपा प्रत्‍याशी

▪️ बीजेपी अध्यक्ष और सीएम की सभाओं को लेकर तैयारिया

▪️ विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष और मेयर सहित बीजेपी नेताओ का संपर्क जारी


Sagar Loksabha Election

तीनबत्ती न्यूज : 29 अप्रैल,2024

सागर : सागर लोकसभा से भाजपा प्रत्‍याशी डॉ. लता वानखेड़े के पक्ष में बीजेपी नेताओ का जनसंपर्क, बूथ बैठको और स्टार प्रचारकों की सभाओं को लेकर तैयारिया चल रही है। 

सुरखी में जनसंपर्क

प्रत्याशी लता वानखेड़े ने जिला पंचायत अध्‍यक्ष हीरा सिंह राजूपत के साथ में सुरखी विधानसभा क्षेत्र के मूड़रा, महुआखेड़ा, गढ़ोली, मड़खेरा, खमकुआ, हीरापुर हनौता, नारायणपुर वासिया आदि क्षेत्रों में पहुंचकर मतदाताओं से संपर्क कर भाजपा को विजयी बनाने का आशीर्वाद लिया। प्रत्‍याशी डॉ. लता वानखेड़े ने मतदाताओं से कहा कि सुख-दुख में सबसे ज्‍यादा मददगार बनने वाले प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने चिंता की है जब हम सभी विपत्ति रूपी कोरोना काल से लड़ रहे थे उस समय प्रधानमंत्री हम सभी के पालक बनकर हम सभी को मदद करने के लिये खड़े हुये और लोगों को निशुल्‍क अन्‍न दिया लोगों को निशुल्‍क स्‍वास्‍थ्‍य सुविधायें दिलाई और सबके लिये वैक्‍सीन (टीका) की व्‍यवस्‍था कराकर देश के लोगों को सुरक्षित किया। 

 जिला पंचायत अध्‍यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने मतदाताओं से कहा कि भाजपा सरकार एवं देश के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आप सभी मतदाताओं को फ्री राशन, फ्री आवास, फ्री स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं को देकर (अब आयुष्‍मान कार्ड से सभी वर्ग के 70 वर्ष के उपर के सभी बुजुर्गो को 5 लाख तक निशुल्‍क सुविधायें) देकर आप सभी को समृद्ध बनाने की चिंता कर गारंटी पूरी की है। आपकी आने वाली पीढ़ी के उज्‍जवल भविष्‍य की जिम्‍मेदारी भी नरेन्‍द्र मोदी ने ली है । पूर्व विधायक श्रीमती पारूल साहू ने कहा कि चुनाव के दिन ज्‍यादा से ज्‍यादा मतदान हो शत-प्रतिशत मतदान कराने का संकल्‍प भाजपा कार्यकर्ता लेकर कार्य करें। जिससे भाजपा प्रचण्‍ड बहुमत से विजयी होगी। ये रहे साथ में

इस अवसर पर प्रमुख रूप से रामअवतार सिंह, वीरेन्‍द्र पाठक, कमलेश तिवारी, भक्ति तिवारी, संतोष पटैल, गुड्डा शुक्‍ला, प्रेमसिंह, रघुराज सरपंच, हम्‍मीर सिंह, अशोक मिश्रा, अशोक तिवारी, भूपेन्‍द्र सिंह, राकेश तिवारी, नरेन्‍द्र अहिरवार, जय सिंह, उमाशंकर लोधी, महेन्‍द्र लोधी, राजू लोधी सहित बड़ी संख्‍या में भाजपा कार्यकर्ता एवं आम मतदाता साथ मे रहे। 

राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के सिरोंज व मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के बीना व मालथोन में सभा


आगमी 2 मई को राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के सिरोंज व 1 मई को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के बीना व मालथोन प्रवास की तैयारियों के लेकर भारतीय जनता पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सागर लोकसभा प्रभारी जयप्रकाश चतुर्वेदी, लोकसभा संयोजक प्रभु दयाल पटेल,विधायक शैलेंद्र कुमार जैन,लोकसभा सह संयोजक श्याम तिवारी,मुख्य रूप से उपस्थित रहें। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री के प्रवास कार्यक्रम के संदर्भ में विस्तार पूर्वक की गई व कार्यक्रम को भव्य रूप से सफल बनाने के लिए योजना तैयार कर पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में विधानसभा संयोजक रामकुमार साहू,वरिष्ट नेता हरिराम सिंह ठाकुर,जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया,रामेश्वर नामदेव,जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन,मंडल अध्यक्ष विक्रम सोनी,प्रदेश सह संयोजक प्रसुक जैन कार्यालय प्रभारी उमेश सिंह,ओम पी सोनी अभिमन्यु सिंह अंशुल गुप्ता शामिल हुए।

70 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं को मिलेगा 5 लाख तक का निशुल्क इलाज, यही है मोदी की गारंटी : शैलेंद्र जैन, विधायक 

लोकसभा चुनाव की तैयारी के तहत सागर विधानसभा के अलग-अलग वार्डों में बूथ समितियां और वार्ड प्रभारी की कामकाजी बैठक का आयोजन किया जा रहा है। विधायक शैलेंद्र जैन के मुख्य आतिथ्य में जवाहरगंज, केशवगंज, रामपुरा, इतवारी, नरयावली नाका वार्ड में कामकाजी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बूथ अध्यक्ष व समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि बूथ जीता तो चुनाव जीता। इसलिए बूथ को मजबूत करने के साथ ही हमें हर एक मतदाता से संपर्क कर केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मतदाताओं तक पहुंचना है। वही बूथ प्रबंध समिति को इतना मजबूत करना है कि कोई भी मतदाता मतदान करने के लिए न चुके। विधायक जैन ने कहा कि अभी तक आयुष्मान योजना के तहत 70 साल से अधिक उम्र के सभी वर्गों के लोगों जिनको योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा था। उन्हें अब इस योजना में शामिल कर 5 लाख तक का निशुल्क इलाज दिया जाएगा। अच्छी बात यह है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 70 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोई नियम शर्ते नहीं रखी है। यही मोदी जी को गारंटी है।  इस दौरान विधायक जैन ने बुजुर्ग मतदाताओं के आवेदन भी भरवाए। बैठक में लोकसभा चुनाव प्रभारी जय प्रकाश चतुर्वेदी, लोक सभा चुनाव संयोजक प्रभु दयाल पटेल, सह संयोजक श्याम तिवारी, पूर्व जिला अध्यक्ष हरिराम सिंह ठाकुर, जगन्नाथ गुरैया, मंडल अध्यक्ष विक्रम सोनी, मनीष चौबे, पार्षद सुमन साहू, रानी पराग जैन, कंचन सोमेश जडिया, यकृति जड़िया, रामेश्वर नेमा, प्रदीप यादव आदि  मौजूद रहे।

मतदाता ज्यादा से ज्यादा मतदान करें:  विधायक प्रदीप लारिया 


नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मकरोनिया के वार्ड क्रम 11,12 एवं 14 में भारतीय जनता पार्टी की सागर लोकसभा प्रत्याशी श्रीमति डॉ लता वानखेड़े जी के समर्थन में नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने जनसंपर्क किया ।इस दौरान विधायक प्रदीप लारिया ने मतदाताओ  से कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने समाज के सभी वर्गों को लाभ दिलाने के लिए योजनाओं का क्रियान्वयन किया जिससे आज जनमानस लाभान्वित हो रहे हैं आप सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की योजनाओं का लाभ निरंतर मिले इसके लिए आप सभी ज्यादा से ज्यादा भाजपा के पक्ष में वोट कर भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर लता वानखेड़े को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाएं ।

उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत देश का नाम विश्व मे  शिखर पर पहुंचाया है आप सभी अपने आने वाली पीढ़ी के भविष्य को सुरक्षित करते हुए एवं विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत से विजई बनाने के लिए अपना आशीर्वाद प्रदान करें। 

ये हुए शामिल

इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री श्रीमती जयंती मौर्य , नगर मंडल अध्यक्ष  कपिल कुशवाहा मकरोनिया नगर पालिका अध्यक्ष श्री मिहीलाल अहिरवार  पार्षद श्री सोनू यादव  पार्षद गण मंडल पदाधिकारी गण,जनप्रतिनिधि ,पूर्व पार्षद गण,महिला मोर्चा,युवा मोर्चा पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

अपना आशीर्वाद, भाजपा को प्रदान करें : महापौर संगीता सुशील तिवारी


सागर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी  ने  शिवाजी वार्ड स्थित रिमझिरिया माता मंदिर एवं श्री हनुमान जी महाराज मंदिर में दर्शन उपरांत भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क प्रारंभ किया। इस अवसर पर वार्डवासियों ने कार्यकर्ताओं का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया, साथ ही श्री आनंद तिवारी एवं श्री कुंदन पाराशर  के निवास पर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी  का आत्मीय स्वागत हुआ। इस दौरान महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी जी ने बुजुर्गों तथा वार्डवासियों से आशीर्वाद प्राप्त करते हुए भावविभोर होकर कहा कि आप सभी के आशीर्वाद से केंद्र में भारतीय जनता पार्टी निश्चित ही एक बार पुनः सरकार बनाएगी। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में 7 मई को भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी डॉ. लता वानखेड़े जी को आप सभी अपना बहुमूल्य वोट देकर, आशीर्वाद प्रदान करें।

ये हुए शामिल

जनसंपर्क के दौरान शिवाजी वार्ड पार्षद हेमंत यादव, पार्षद मनोज चौरसिया, पूर्व पार्षद हर्षवर्धन चौबे , सुबोध पाराशर, कैलाश चौरसिया, नरेंद्र अहिरवार , यशवंत चौधरी, अशोक रजक, अनिल तिवारी, एड्वोकेट आशा तिवारी, हरिमोहन शर्मा, सुमित तोमर, पवन गौतम, राधे पटेल, रवि ठाकुर जी, मुकेश तिवारी, प्रथम यादव, महेंद्र यादव, शुभम बाला गोस्वामी, शरद मोहन दुबे, भरत पटेल, कमरेंद्र जाटव, रत्नेश यादव, रवि ठाकुर, अजय समाधिया, मंगल बंसल, मोनू विश्वकर्मा, रोहित बड़कुल, जितेंद्र रजक, बबलू प्रजापति, सुनील भारद्वाज, राजा दुबे, दीनानाथ दुबे, मनोज रैकवार, अमित रावत, भानु राजपूत, शुभम नामदेव, सचिन शुक्ला, के.के मिश्रा, राहुल राजपूत, गणेश सेन, नमन चौबे, राम तिवारी, रवि ठाकुर, शुभम पहलवान, देवाशीष दुबे, नीरज करोसिया,  शुभम सागर, रोहित तिवारी, मोनू लड़िया, विपुल कन्हैया, निष्कर्ष दुबे, नवीन तिवारी सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ एवं युवा कार्यकर्ता और वार्डवासियों की गरिमामय  उपस्थिति रही।

____________

____________
___________
_____
_____


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________






Share:

SAGAR: चुनाव प्रशिक्षण के दौरान सीने में उठा दर्द मतदान कर्मी को : मौके पर मिला इलाज : नहीं हो पाई कोई अनहोनी

SAGAR: चुनाव प्रशिक्षण के दौरान सीने में उठा दर्द मतदान कर्मी को  : मौके पर मिला इलाज : नहीं हो पाई कोई अनहोनी


तीनबत्ती न्यूज : 29 अप्रैल,2024

सागर.लोकसभा निर्वाचन के तहत आगामी 7 मई को सागर में निर्वाचन संपन्न होगा। इस परिप्रेक्ष्य में निर्वाचन में लगे अधिकारी कर्मचारियों को दिनांक 29 अप्रैल से 1 मई तक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे श्री ओमप्रकाश सोनी (शासकीय उ. मा. वि. गौरझामर) को अचानक सीने में दर्द उठा। मौके पर उपस्थित चिकित्सक दल की डॉक्टर रक्षा क्षेत्रीय और फार्मासिस्ट उज्जवल पटवा द्वारा उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया।श्री ओम प्रकाश सोनी को मिली त्वरित सहायता और प्राथमिक उपचार से एक बड़ी घटना होने से बच गई। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय भेजा गया जहां उनका इलाज जारी है।  

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की मौत 27 साल बाद जिंदा होने के फर्जी दस्तावेजों के सहारे कराया मकान आवंटित : प्राधिकरण का क्लर्क और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का नाती गिरफ्तार ▪️ सागर जिले के है स्वतंत्रता संग्राम सेनानी

बता दें कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य के निर्देशानुसार ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए सभी प्रशिक्षण स्थलों पर  मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। कलेक्टर श्री आर्य के निर्देशानुसार सभी प्रशिक्षण स्थलों पर डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, दवाईयों और एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है। इसी का परिणाम हुआ कि  श्री ओम प्रकाश सोनी का समय पर इलाज हो सका और किसी प्रकार की अनहोनी नहीं होने पाई।_

____________

____________
___________
_____
_____


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________


Share:

कांग्रेस को पराजय स्वीकार कर चुनाव मैदान से हट जाना चाहिए: पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ▪️इंदौर के कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा नामांकन वापस लेने पर बोले पूर्व मंत्री

कांग्रेस को पराजय स्वीकार कर चुनाव मैदान से हट जाना चाहिए: पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह

▪️इंदौर के कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा नामांकन वापस लेने पर बोले  पूर्व मंत्री



तीनबत्ती न्यूज :29 अप्रैल,2024

सागर। जिस तरह से कांग्रेस के प्रत्याशी देश भर में चुनाव लड़ने से इंकार कर रहे हैं उसे देखते हुए कांग्रेस नेतृत्व को चुनाव में अपनी पराजय की औपचारिक घोषणा कर देना चाहिए। अपनी प्रतिक्रिया में पूर्व गृहमंत्री, वरिष्ठ विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने इंदौर के कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति द्वारा चुनाव मैदान से नामांकन वापस ले कर भाजपा में शामिल होने का स्वागत किया है।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की मौत 27 साल बाद जिंदा होने के फर्जी दस्तावेजों के सहारे कराया मकान आवंटित : प्राधिकरण का क्लर्क और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का नाती गिरफ्तार ▪️ सागर जिले के खुरई के है स्वतंत्रता संग्राम सेनानी

पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने यहां जारी बयान में कहा है कि कांग्रेस की इतनी खराब हालत आपातकाल में भी नहीं थी जितनी खराब आज हो चुकी है। कांग्रेस के अनेक प्रत्याशियों ने अपना नाम घोषित होने के बाद चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। इंदौर के पूर्व गुजरात में भी कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव से नाम वापस ले चुके हैं। कांग्रेस के पास न नीति है न नेता है, चुनाव लड़ने का उद्देश्य भी कांग्रेस को नहीं पता। श्री सिंह ने कहा कि यही हालत उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की है जिसे बार बार अपने प्रत्याशी बदलना पड़ रहे हैं और सपा के घोषित प्रत्याशी चुनाव मैदान से हट रहे हैं। 

________

देखे : पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह क्या बोले कांग्रेस प्रत्याशी का नाम वापिसी पर



_________

पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश की लगभग सभी सीटों पर कांग्रेस की स्थिति नगण्य हो चुकी है। जनता तय कर चुकी है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और भाजपा की सरकार तीसरी बार और बड़े बहुमत के साथ बनाना है। जनता ने भाजपा के संकल्प पत्र और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी पर इसलिए विश्वास व्यक्त किया है क्योंकि सभी ने दस वर्ष की उपलब्धियों और उससे आए परिवर्तन को प्रत्यक्ष देखा है। 

पर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि 4 लाख कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आ चुके हैं। लगातार अनेक कांग्रेस प्रत्याशी भी जनता की नब्ज टटोलने के बाद ही नाम वापिसी के निर्णय ले रहे हैं।

__

____________
___________
_____
_____


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________


Share:

SAGAR : आईपीएल का सट्टा खिलाते एक गिरफ्तार

SAGAR : आईपीएल का सट्टा खिलाते एक गिरफ्तार 


तीनबत्ती न्यूज : 29 अप्रैल,2024
सागर। सागर की मोतीनगर थाना पुलिस ने आईपीएल का सट्टा खिलाते एक युवक को गिरफ्तार किया है।  चैन्नई और हैदाराबाद के बीच में हुये किकेट मैच का सट्टा की बुकिंग मोबाइल फोन से ले रहा था।
पुलिस के मुताबिक वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर मोतीनगर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बडा बाजार मंदिर पास पहुंचकर देखा जो एक व्यक्ति भागने लगा जिसे हमराह स्टाफ की मदद से पकड कर नाम पता पूछा जिसने अपना नाम राज गुप्ता पिता नरेश कुमार गुप्ता उम्र 34 साल नि० मोहन नगर वार्ड सागर का होना बताया। व्यक्ति के मोबाईल को चैक किया गया तो मोबाईल में दिनांक 28.04.2024 को आईपीएल में चैन्नई और हैदाराबाद के बीच में हुये किकेट मैच पर सटटा खिलाने का हिसाब आईपीएल आईडी deva/peach नाम की बैबसाईड पर सटटा आईपीएल गूगल कोम में खुली हुई थी । 
सट्टा खिलाने का वैध लायसेंस पूछा जो नहीं होना बताया। आरोपी का कृत्य 4 (क) सट्टा एक्ट का पाये जाने से आरोपी राज गुप्ता से एक वीवो कंपनी का मोबाईल कीमती 10000 रूपये समक्ष गवाहन विधिवत मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर मौके की कार्यवाही की जाकर बाद थाना पर अपराध सदर धारा का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारियों के. निरी. जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर, उनि लखन डाबर. प्रआर सुनील ठाकुर प्रआर प्रमोद बागरी  योग प्रकाश  गुडडू शर्मा का रहा।

___

____________
___________
_____
_____


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

Share:

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की मौत 27 साल बाद जिंदा होने के फर्जी दस्तावेजों के सहारे कराया मकान आवंटित : प्राधिकरण का क्लर्क और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का नाती गिरफ्तार ▪️ सागर जिले के है स्वतंत्रता संग्राम सेनानी

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की मौत 27 साल बाद  जिंदा होने के फर्जी दस्तावेजों के सहारे कराया मकान आवंटित : प्राधिकरण का क्लर्क और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का नाती गिरफ्तार

▪️ सागर जिले के है स्वतंत्रता संग्राम सेनानी


Freedom Fighter of India

तीनबत्ती न्यूज : 29 अप्रैल,2024

उज्जैन : उज्जैन में स्वतंत्रता सेनानी की मृत्यु के 27 साल बाद उनके कोटे में मकान आवंटन का कारनामा करने वाले यूडीए के बाबू और सेनानी के नाती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह फर्जीवाड़ा 2012 में किया गया था। तभी खुलासा होने के बाद आवंटन तो निरस्त हो गया था लेकिन आरोपी बचे रहे। मृत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को फर्जी दस्तावेज के जरिए जीवित दर्शाते हुए इन्होंने भार्गव नगर में मकान आवंटित करवाया था। दोनों आरोपियों को 1 मई तक पुलिस रिमांड पर सौंपा है। मामले में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के संभागीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य संजय चौबे ने शिकायत की थी।

Horoscope weekly : साप्ताहिक राशिफल : जाने कैसा रहेगा यह सप्ताह : 29 अप्रैल से 5 मई 2024 तक ▪️ पंडित अनिल पांडेय

सागर जिले के है स्वतंत्रता संग्राम सेनानी

        स्व सुदामा प्रसाद अग्रवाल

दैनिक भास्कर डिजिटल  के मुताबिक खुरई जिला सागर निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सुदामाप्रसाद अग्रवाल के नाम पर 13 फरवरी 2012 से 15 अप्रैल 2013 के बीच कूटरचित दस्तावेज तैयार कर यूडीए के बाबू प्रवीण पिता कैलाशचंद्र गेहलोत निवासी फव्वारा चौक और सर्विस प्रोवाइडर आशीष पिता सत्यनारायण अग्रवाल ने एलपी भार्गवनगर में स्वतंत्रता सेनानी के कोटे में आशीष ने ही मकान का आवंटन कराया था। जबकि सेनानी सुदामाप्रसाद अग्रवाल की वर्ष 1985 में मृत्यु हो चुकी है। सर्विस प्रोवाइडर आशीष रिश्ते में सुदामाप्रसाद अग्रवाल का नाती है।

BJP leader Wife Committed Suicide : बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष की पत्नी ने की सुसाइड : बेटे की मौत से थी दुखी

उज्जैन विकास प्राधिकरण की स्कीम में कराया मकान आवंटित

वर्ष 2012 में जब स्वतंत्रता सेनानी कोटे में एलपी भार्गवनगर में एक मकान खाली होने की यूडीए की विज्ञप्ति जारी हुई तो सर्विस प्रोवाइडर आशीष ने यूडीए के बाबू गेहलोत के साथ मिलकर सेनानी सुदामाप्रसाद अग्रवाल को फर्जी दस्तावेज तैयार कर जीवित दर्शाते हुए उनका आय प्रमाण पत्र, शपथ पत्र आदि तैयार कर उक्त मकान आवंटित करवा लिया। शिकायत पर पुलिस ने यूडीए के बाबू गेहलोत को थाने पर तलब कर पांच घंटे पूछताछ के बाद छोड़ दिया था।

Banda Mla Virendra Singh lodhi : बीजेपी विधायक वीरेंद्र सिंह लंबरदार के वाहन पर हमला, गाड़ी का जांच फूटा▪️जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने जांच की मांग की

जांच के बाद गेहलोत और अग्रवाल गिरफ्तार

जांच के बाद बाबू गेहलोत और सर्विस प्रोवाइडर अग्रवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर इनके खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 एवं 34 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। मामले में अन्य अज्ञात आरोपी भी बनाए हैं। माधवनगर के एसआई पवन वास्केल ने बताया दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों को 1 मई तक पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है।

मृत्यु प्रमाणपत्र

उज्जैन विकास प्राधिकरण (यूडीए) भरतपुरी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के नाम पर फर्जी व कूटरचित दस्तावेजों की फाइल तैयार कर संपदा शाखा के बाबू प्रवीण गेहलोत ने यूडीए में पेश की थी। इसमें तत्कालीन सहायक अधीक्षक सीके बुखारिया ने फाइल का परीक्षण किया था और फिर आगे बढ़ा दी थी।

ASI ने पुलिस की वर्दी में लेडी डांसर के साथ स्टेज पर लगाए ठुमके :एसपी ने किया सस्पेंड ▪️ चुनाव में लगी ड्यूटी छोड़ किया डांस

यूडीए अधीक्षक ने भी नहीं पकड़ी गड़बड़ी

यूडीए अधीक्षक सुल्तान खान ने भी गड़बड़ी पकड़ने की बजाए फाइल में लगाए दस्तावेजों को सही मानते हुए आगे बढ़ा दी। संपदा अधिकारी डीके नीमा ने भी दस्तावेजों को लेकर कोई आपत्ति तक दर्ज नहीं करवाई। कूटरचित दस्तावेजों को ही सही मानते हुए फाइल को यूडीए के तत्कालीन सीईओ शिवेंद्र सिंह के समक्ष पेश कर दी। इसके बाद आवंटन के आदेश जारी हो गए। इसमें सर्विस प्रोवाइडर आशीष पिता सत्यनारायण अग्रवाल ने करीब 8 लाख रुपए यूडीए में जमा करवा दिए। इसके बाद भार्गवनगर योजना में वर्ष 2012 में मकान नंबर 8-9 का आवंटन कर दिया गया। मकान आवंटन की पड़ताल की तो पाया कि यूडीए की आवासीय योजना एलपी भार्गवनगर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कोटे में मकान होने से मृत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के नाती आशीष अग्रवाल निवासी सुभाषनगर उज्जैन ने यूडीए के बाबू गेहलोत के साथ में मृत सुदामाप्रसाद अग्रवाल निवासी खुरई जिला सागर के नाम से दस्तावेज तैयार कर पंजीयन फार्म जमा कर दिया। इसकी फाइल बाबू गेहलोत ने तैयार कर यूडीए में पेश की थी, जिसे सहायक अधीक्षक और अन्य ने बगैर जांच किए फाइल आगे बड़ा दी।

MP: ट्रक और कार की भीषण टक्कर: कार में सवार तीन की मौत,एक घायल

आरोपी को 12 साल से बचाता रहा प्राधिकरण प्रशासन

मामले में 12 साल में यूडीए प्रशासन ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करवाने की प्रॉपर पहल नहीं की। इसका फायदा उठा गेहलोत पूरी व्यवस्था में खुले तौर पर हस्तक्षेप करता रहा। उसे पीआरओ व सहायक संपदा अधिकारी के पद से नवाजा गया।

तहसीलदार से आय का प्रमाण पत्र भी फर्जी बनवा लिया

2014 में प्राधिकरण कि जांच समिति ने भी बाबू गहलोत की लापरवाही मानते हुए दोषी ठहराया और बाद में एफआईआर के लिए सिफारिश भी की गई। उसकी रसूख के चलते मामला पुलिस में नहीं गया।

SAGAR : जैसीनगर में 4 साल की मासूम के साथ बलात्कार एवं हत्या का आरोपी गिरफ्तार : डीएनए रिपोर्ट की मदद से पकड़ा आरोपी

तहसीलदार से आय का प्रमाण पत्र भी फर्जी बनवा लिया

2014 में प्राधिकरण कि जांच समिति ने भी बाबू गहलोत की लापरवाही मानते हुए दोषी ठहराया और बाद में एफआईआर के लिए सिफारिश भी की गई। उसकी रसूख के चलते मामला पुलिस में नहीं गया। जबकि फर्जीवाड़े के खेल में जमा राशि किसी अन्य के खाते से बने डीडी से यूडीए में जमा हुई। मृत हो चुके व्यक्ति के नाम पर शपथ पत्र, उनका फोटो, हस्ताक्षर कर भवन कब्जाने का मामला धारा 420 का बन रहा था। इस मामला करीब 12 वर्ष पहले ही एफआइआर दर्ज की जानी चाहिए थी। लेकिन अब जाकर हुई।आश्चर्य की बात यह है कि इन लोगों ने दिवंगत स्वतंत्रता सेनानी श्री अग्रवाल के नाम का फर्जी आय प्रमाण पत्र दिनांक 19-02-2012 को तहसीलदार सुंदरसिंह चैहान के हस्ताक्षर से बनवाकर प्रस्तुत कर दिया। जांच समिति के समक्ष यह भी प्रमाण उपलब्ध था, लेकिन इन अहम तथ्यों को बाद में दरकिनार कर मामले को रफा-दफा कर दिया गया था।

सीएम को शिकायत के बाद FIR

14 जनवरी 2024 को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के उत्तराधिकारी संगठन के पदाधिकारी संजय चौबे ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को मामले की शिकायत की, तब मामला एक बार फिर सुर्खियों में आया 12 वर्ष बाद एक बार फिर हुई शिकायत के बाद तत्कालीन बाबू प्रवीण गहलोत से सारे दायित्व छीन लिए गए। उन्हें कमिश्नर कार्यालय अटैच कर जांच शुरू कर दी। दोबारा खुली जांच के करीब तीन माह बाद रविवार तड़के 2 बजे विकास प्राधिकरण के बाबू रहे प्रवीण गेहलोत और स्वतंत्रता सेनानी के नाती आशीष अग्रवाल के खिलाफ थाना माधव नगर में धारा 420, 467, 468, 471, और 34 में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। जहां दोनों को रविवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगा है।

गेहलोत पर निलंबन की कार्रवाई होगी

यूडीए सीईओ संदीप सोनी का कहना है कि भार्गवनगर के मकान आवंटन में बाबू प्रवीण गेहलोत की गिरफ्तारी तथा पुलिस रिमांड पर लिए जाने के चलते कार्रवाई की जा रही है। उसके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।


___

____________
___________
_____
_____


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

Share:

सागर लोकसभा क्षेत्र में एक मई को सीएम मोहन यादव और 2 मई को जे पी नड्डा की सभाएं ▪️बीजेपी जिला अध्यक्ष ने ली तैयारी बैठक

सागर लोकसभा क्षेत्र में एक मई को सीएम मोहन यादव और 2 मई को जे पी नड्डा की सभाएं
▪️बीजेपी जिला अध्यक्ष ने ली तैयारी बैठक


Sagar Loksabha Election
तीनबत्ती न्यूज : 28 अप्रैल,2024

सागर: सागर लोकसभा क्षेत्र में बार राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा 2 मई को सिरोंज में और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 1 मई को बीना और मालथोन आएंगे। उनको चुनावी सभाएं होंगी। इनकेआयोजन की तैयारियों को लेकर बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के बीना और मालथोन आगमन को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने व्यापक तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। आयोजन की तैयारियों को लेकर जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया, लोकसभा सह संयोजक श्याम तिवारी रविवार को बीना नगर, बीना ग्रामीण व भानगढ़ मंडल की बैठकों में शामिल हुए।
Horoscope weekly : साप्ताहिक राशिफल : जाने कैसा रहेगा यह सप्ताह : 29 अप्रैल से 5 मई 2024 तक ▪️ पंडित अनिल पांडेय

बैठकों में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रवास कार्यक्रम व जनसभा को लेकर विस्तार से चर्चा की गई और आयोजन को भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से सुझाव लेकर विभिन्न समितियों का गठन को उन्हें दायित्व सौंपे गए। 

 जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 01 मई 2024 को बीना विधानसभा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का प्रथम नगर आगमन हो रहा है। चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता लागू है। इसलिए सभी नियमों का पालन करते हुए हम सभी को मान. मुख्यमंत्री  के प्रथम आगमन को भव्य बनाना हैं।
 मुख्यमंत्री प्रवास के दौरान विशाल आमसभा को भी संबोधित करेंगे जिसके लिए सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता अपने-अपने बूथों पर बूथ समिति सदस्यों के साथ घर-घर जाकर पीले चावल भेंट कर सभी को सभा के लिए आमंत्रित करें। सिरोठिया ने कहा कि कार्यक्रम के लिए समय कम है, इसलिए सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता सामूहिक रूप से दायित्वों के निर्वाहन में प्राण-प्रण से जुट जाएं। मीडिया व सोशल मीडिया के माध्यम से आयोजन का व्यापक रूप से प्रचार—प्रसार करें।



लोकसभा सह संयोजक श्याम तिवारी ने कहा की आयोजन को भव्य रूप से सफल बनाने की हम सभी की सामूहिक जवाबदारी है। आयोजन की जानकारी घर-घर तक पहुंचे और जन-जन अपना आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी और.मुख्यमंत्री को देने सभा में पधारे। इसके लिए बूथ समिति सहित सभी पन्ना प्रभारी घर-घर पहुंचकर लोगों को आमंत्रित करें। 

बैठक में पूर्व विधायक डॉ.विनोद पंथी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शशि कैथोरिया,मनोज शर्मा,सुनील समैया, सचिन समैया संजय सिंह रत्न यादव,सुखदेव मिश्रा,शिवम तिवारी,साहब राज यादव, मुकेश पटेल,विजय हुरकत लोकेंद्र यादव सहित मंडल पदाधिकारी,कार्यकर्ता उपस्थित रहें। 

सिरोंज में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा की जन सभा 2 मई को

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 2 मई को सागर लोकसभा क्षेत्र के सिरोंज विधानसभा में आएंगे। जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने  बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा  2 मई को सागर लोकसभा क्षेत्र के सिरोंज में विशाल आम सभा को संबोधित करेंगे l.राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह व्यापत है। पार्टी द्वारा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारिया प्रारंभ कर दी हैं। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने दी।

___

____________
___________
_____
_____


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________




Share:

Archive