तपोवन जैन तीर्थ में पुस्तकों का संरक्षण विषय पर संगोष्ठी आयोजित

तपोवन जैन तीर्थ में पुस्तकों का संरक्षण विषय पर संगोष्ठी आयोजित


तीनबत्ती न्यूज : 28 अप्रैल,2024

सागर। वैज्ञानिक संत आचार्य श्री निर्भय सागर महाराज के ससंघ  सानिध्य में  तपोवन जैन तीर्थ  (Tapovan Jain Tirth ) में पुस्तकों का संरक्षण विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 70 लाइब्रेरियन एवं साहित्यकार ने भाग लिया। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन डॉ संजीव जैन सर्राफ ने किया। 
इस अवसर पर आचार्य श्री  ने कहा किसी भी भाषा के वाचक द्वारा लिखे गए अपने विचारों सिद्धांतों और ऐतिहासिक घटनाओं के लिपिबद्ध किए गए ग्रंथ को साहित्य कहते हैं। जिसमें सब का हित छुपा हो उसे साहित्य कहते हैं। भारत का आध्यात्मिक साहित्य गाय के दूध की तरह है और राग रंग मोह से युक्त लिखा गया साहित्य आंकड़े के दूध की तरह है। जो गाय के दूध से गाढ़ा तो दिखता है लेकिन इसका सेवन करना लाभकारी ना होकर हानिकारक होता है।


उन्होंने कहा कि भारतीय इतिहास की दृष्टि से सबसे प्राचीन साहित्य प्राकृत भाषा का जैन आचार्य के द्वारा लिखा हुआ है। प्राकृत भाषा संस्कृत भाषा से प्राचीन है। प्राकृत भाषा को ही परिष्कृत संस्कारित करके संस्कृत भाषा बनी है। आध्यात्मिक, धार्मिक, राजनीतिक, वैज्ञानिक, काव्यात्मक, गद्यात्मक, शिक्षात्मक और वर्णनात्मक ऐसे अनेक प्रकार के साहित्य लेखकों द्वारा दुनिया में लिखे गए हैं। आचार्य श्री ने कहा सबसे प्राचीन पुस्तकालय ताड़पत्र पर लिखे गए ग्रंथों का जैन मंदिरों में मिलता है।

 लगभग 2200 वर्ष पूर्व प्राचीन हस्तलिखित ताड़पत्र के ग्रंथों का ग्रंथालय कर्नाटक के श्रवणबेलगोला, मूडबद्री आदि अनेक जैन स्थानो पर आज भी विद्यमान है लेकिन इसकी चर्चा या रजिस्ट्रेशन नहीं होने से किसी को ज्ञात नहीं है। प्रत्येक जैन मंदिर में आज भी ग्रंथालय, पुस्तकालय या लाइब्रेरी है। पुस्तकालय बनाने की परंपरा जैन धर्म अनुयायियों में अति प्राचीन है। जैन धर्म में ग्रंथ परमात्मा की प्रतिमा की तरह पूज्य है क्योंकि जैन ग्रंथों को भगवान की वाणी माना जाता है। प्रत्येक जैनी देव शास्त्र गुरु की पूजा प्रतिदिन अनिवार्य रूप से करते है। 


स्वागत भाषण डा. कृष्णा राव, संगोष्ठी की रूप रेखा डाॅ. अजित जैन, ने रखी। मुख्य अतिथि डाॅ. सुबोध जैन, विशिष्ट अतिथि 
डाॅ. नीलम थापा, डाक्टर राजू टंडन,मुख्य वक्ता डॉक्टर आशीष द्विवेदी रहे। कार्यक्रम मे  सुरेश जैन बीज निगम , पूर्व पार्षद मकरोनिया संजय जैन, सुकमाल जैन नैनधरा,एड. अरविंद जैन, डाॅ. डी. के.अग्रवाल, डाॅ. मुकेश, प्रदीप जैन, डाॅ. रानी जैन, संगीता जैन, आलोक जैन एयरएड, प्रदीपजैन, मनोज जैन लालो आदि  उपस्थित थे। पवन सिघई एवं मणी सिंघई पवन मेडिकल वालों ने सभी अतिथियों का सम्मान किया। इस अवसर पर पुस्तकों के संरक्षण में भूमिका निर्वहन के लिए डॉ डी के अग्रवाल, डॉ मो0 अकील खान, डॉ शैलेश आचार्य, डॉ अजित जैन, डॉ मुकेश साहू को सम्मानित किया गया । साथ ही रक्तवीर समीर जैन, पत्रकार पंकज सोनी, पत्रकार रेशु जैन, अवनीश संघी, आकाशवाणी की अदिति जैन को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत मे सुनील जैन मालथौन ने आभार व्यक्त किया ।

___

____________
___________
_____
_____


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________





Share:

Mayor Sagar : भाजपा का मंत्र, भारत को "विकसित भारत" बनाना : मेयर संगीता सुशील तिवारी ▪️मेयर ने किया शहर में सघन जनसंपर्क

Mayor Sagar : भाजपा का मंत्र, भारत को "विकसित भारत" बनाना : मेयर संगीता सुशील तिवारी

▪️मेयर ने किया शहर में सघन जनसंपर्क

Sagar Loksabha Election

तीनबत्ती न्यूज: 28 अप्रैल ,2024

सागर। महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी (Mayor Sagar Sangeeta Tiwari) एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी ने रविवार को तिलकगंज वार्ड स्थित जैन मंदिर में दर्शन उपरांत पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ, भाजपा सांसद प्रत्याशी डॉ. लता वानखेड़े के समर्थन में जनसंपर्क कर, चुनाव प्रचार किया। इस दौरान महापौर संगीता सुशील तिवारी सहित भाजपा कार्यकर्ताओं का तिलकगंज निवासी नितिन जैन, वरिष्ठ भाजपा नेता रामावतार पांडे एवं पूर्व पार्षद राजू घोषी के निवास पर तथा वार्ड में विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा कर वार्डवासियों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया।

Satna News: ASI ने पुलिस की वर्दी में लेडी डांसर के साथ स्टेज पर लगाए ठुमके :एसपी ने किया सस्पेंड ▪️ चुनाव में लगी ड्यूटी छोड़ किया डांस


इस अवसर पर सागर महापौर संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का मूल मंत्र देश को विकास की राह पर "विकसित भारत" बनाने का है, और यह तभी संभव होगा जब आप भाजपा की सरल-सहज स्वभाव वाली, ज़मीनी एवं मेहनतकश कार्यकर्ता डॉ लता वानखेड़े को अपना अमूल्य वोट दें और उनको सांसद बनाएं। 

Horoscope weekly : साप्ताहिक राशिफल : जाने कैसा रहेगा यह सप्ताह : 29 अप्रैल से 5 मई 2024 तक ▪️ पंडित अनिल पांडेय

महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी  ने कांग्रेसियों पर चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस हवाहवाई पार्टी है, जमीन की जगह कांग्रेस को हवा में रहना पसंद है, इसीलिए कांग्रेस पार्टी से सब कार्यकर्ता हवाहवाई यानी गायब हो गए हैं, वहीं भारतीय जनता पार्टी जमीनी कार्यकर्ताओं की धरोहर है और हमारे भाजपा की सांसद प्रत्याशी डॉ. लता वानखेड़े लोकसभा चुनाव जीतने के बाद सांसद के रूप में हर पल आपके साथ आपके सुख दुख में खड़ी होंगी। इस दौरान महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी ने जनता से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी डॉ लता वानखेड़े  के पक्ष में वोट देने कि अपील कर, केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनाने की अपील की ।

BJP leader Wife Committed Suicide : बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष की पत्नी ने की सुसाइड : बेटे की मौत से थी दुखी

ये रहे मोजूद

जनसंपर्क के दौरान पार्षद शैलेश केसरवानी, वीरेंद्र जैन मालथौन, रिशांक तिवारी, पार्षद प्रतिनिधि रामू ठेकेदार, पार्षद प्रतिनिधि कनई पटेल, अर्पित पांडे, सिंथिल पड़ेले, मनोहर साहू, प्रकाश पटेल, सुरेंद्र तिवारी, राजू यादव, मनोज साहू, अमित नामदेव, अमृतलाल पटेल, रानू यादव, सोनिका सराफ, संजय सेन, अमित नामदेव, मनोज रैकवार, अमित रावत, भानु राजपूत, शुभम नामदेव, सचिन शुक्ला, के.के मिश्रा, राहुल राजपूत, गणेश सेन, नीरज चौरसिया, नमन चौबे, रानू तिवारी, रवि ठाकुर, अभिषेक साहू, सचिन शर्मा, शुभम पहलवान, राहुल खटीक, देवाशीष दुबे, नीरज करोसिया, शुभम सागर, राजकुमार, रोहित तिवारी, मोनू लड़िया, विपुल समैया, निष्कर्ष दुबे सहित बड़ी संख्या में वार्डवासियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं की गरिमामय उपस्थिति रही।


___

____________
___________
_____
_____


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________
Share:

ASI ने पुलिस की वर्दी में लेडी डांसर के साथ स्टेज पर लगाए ठुमके :एसपी ने किया सस्पेंड ▪️ चुनाव में लगी ड्यूटी छोड़ किया डांस

 ASI ने पुलिस की वर्दी में लेडी डांसर के साथ स्टेज पर लगाए ठुमके :एसपी ने किया सस्पेंड

▪️चुनाव में लगी ड्यूटी छोड़ किया डांस

तीनबत्ती न्यूज : 28 अप्रैल,2024:

मैहर : मध्यप्रदेश के मैहर जिले में चुनाव ड्यूटी में तैनात एक ASI का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे एएसआई वर्दी में एक स्टेज पर लेडी डांसर के साथ ठुमके लगा रहा है। एएसआई की ड्यूटी चुनाव के एसएसटी कार्य में लगी थी। लेकिन वह ड्यूटी छोड़ स्टेज शो करने में मशगूल हो गए। डांसर के साथ भोजपुरी गांनो पर वर्दी के साथ कमर में सरकारी पिस्टल खोसे एएसआई स्टेज पर ठुमके लगाने लगे। दारोगा का महिला डांसर के साथ कमर लचकाते हुए वीडियो अब वायरल हो गया है। वहीं वीडियो सामने आने के बाद एसपी मैहर सुधीर अग्रवाल ने एएसआई सुशील अहिरवार को सस्पेंड कर दिया है।

Horoscope weekly : साप्ताहिक राशिफल : जाने कैसा रहेगा यह सप्ताह : 29 अप्रैल से 5 मई 2024 तक ▪️ पंडित अनिल पांडेय

एसडीओपी अमरपाटन को सौंपी जांच

अब पुलिस अधीक्षक मैहर ने मामले की जांच एसडीओपी अमरपाटन को सौंप दी है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को सोशल मीडिया पर रामनगर थाना में पदस्थ एएसआई सुशील कुमार का स्टेज पर वर्दी में सरकारी पिस्टल लेकर नृत्यांगना के साथ अश्लील नृत्य करने का वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो डीआईजी रीवा साकेत पांडेय, पुलिस अधीक्षक मैहर सुधीर अग्रवाल के संज्ञान में आया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक मैहर अग्रवाल ने पुलिस की वर्दी में स्टेज पर अश्लील डांस करने वाले एएसआई सुशील कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। 

BJP leader Wife Committed Suicide : बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष की पत्नी ने की सुसाइड : बेटे की मौत से थी दुखी

चुनाव में लगी थी ड्यूटी एएसआई की

निलंबन आदेश में पुलिस अधीक्षक मैहर ने उल्लेख किया है कि वायरल वीडियो में वर्दी पहने एएसआई के डांस करने के कारण आमजन में पुलिस की छवि धूमिल हुई है। पुलिस अधीक्षक मैहर ने एसडीओपी अमरपाटन को 7 दिन के अंदर प्राथमिक जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। बताया गया कि वर्दी में लेडी डांसर के साथ अश्लील डांस करने वाले एएसआई की ड्यूटी चुनाव कार्य के लिए एसएसटी में लगाई गई थी। 

बिना छुट्टी के कार्यक्रम में हुए शामिल

बताया जा रहा है कि एएसआई सुशील कुमार की ड्यूटी लोकसभा निर्वाचन में एसएसटी में लगाई गई थी। ड्यूटी छोड़कर वह 21 अप्रैल को रामनगर थानान्तर्गत हिनौता गांव में तिलकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने गए, यहां पर मनोरंजन के लिए लेडी डांसर आई गई थीं। इनका डांस देखकर एएसआई का मन डोल गया और वह भी वर्दी में सरकारी पिस्टल लेकर स्टेज पर चढ़ गए। इसके बाद उन्होंने महफिल का खुलकर आनंद लिया। इसी बीच किसी ने उनकी वीडियो बनाई और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद अब कार्रवाई की गई है। _

___

____________
___________
_____
_____


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________




Share:

Congress Sevadal Sagar : चुनाव में सेवादल कांग्रेस की भूमिका अहम : गुड्डू राजा बुंदेला ▪️सेवादल का मासिक ध्वजवंदन कार्यक्रम

 Congress Sevadal Sagar : चुनाव में सेवादल कांग्रेस की भूमिका अहम : गुड्डू राजा बुंदेला

▪️सेवादल का मासिक ध्वजवंदन कार्यक्रम 


Congress Sevadal Sagar

तीनबत्ती न्यूज : 28अप्रैल,2024

सागर : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा की छत्रछाया में कांग्रेस सेवादल परिवार का मासिक ध्वजवंदन कार्यक्रम संपन्न हुआ। ध्वजारोहण भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सागर लोकसभा से प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला गुड्डू राजा के करकमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन शहर और ग्रामीण सेवादल परिवार के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

Horoscope weekly : साप्ताहिक राशिफल : जाने कैसा रहेगा यह सप्ताह : 29 अप्रैल से 5 मई 2024 तक ▪️ पंडित अनिल पांडेय

इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा ने कहा कि चुनाव में सेवादल की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।भाजपा का मतलब महंगाई, बेरोजगारी और पलायन है,बेरोजगारी के कारण बुंदेलखंड के गांव के गांव खाली पड़े हैं। मंहगाई के कारण घर चलाना मुश्किल है। कांग्रेस का हाथ हमेशा गरीबों के साथ रहा है।


सागर विधानसभा के समन्वयक और पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि आज बाबासाहेब की प्रतिमा के समक्ष हम प्रण करते हैं कि संविधान और लोकतंत्र की रक्षा हेतु कांग्रेस को विजयी बनायेगे।कार्यक्रम के आयोजक शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे और ग्रामीण सेवादल अध्यक्ष महेश जाटव द्वारा और कार्यक्रम का संचालन द्वारका चौधरी ने किया।

Guddu Raja Bundela : 28 साल से भाजपा का सांसद, फिर भी सागर का कोई विकास नहीं हुआ: गुड्डू राजा बुदेला ▪️ स्टार प्रचारक सुरेंद्र चौधरी की सभाएं▪️सागर में कांग्रेस ने किया जनसंपर्क:

कार्यक्रम पश्चात् भगवानगंज वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से चक्रेश सिंघई,सुरेंद्र सुहाने, मुकुल पुरोहित,माधवी चौधरी, कैलाश सिंघई,इंडिया गठबंधन से डा.आशिक अली,राकेश राय,राहुल चौबे,प्रेमनारायण विश्वकर्मा,समीर खान,योगराज कोरी, आशीष ज्योतिषी,जितेंद्र चौधरी,शैलेन्द्र तोमर,अवधेश तोमर,पप्पू गुप्ता, दीनदयाल तिवारी,नितिन पचौरी,प्रीतम यादव, कल्लू पटेल, आनंद हेला,रजिया खान, सुनीता जाटव, धर्मेंद्र चोधरी, लक्ष्मीनारायण सोनकिया,कमलेश तिवारी,सुरेश पंजवानी, 

Satna News: ASI ने पुलिस की वर्दी में लेडी डांसर के साथ स्टेज पर लगाए ठुमके :एसपी ने किया सस्पेंड ▪️ चुनाव में लगी ड्यूटी छोड़ किया डांस

अनिल जाटव,अर्पित अहिरवार,देवेन्द्र वाल्मीकि, शुभम् जाटव,आकाश जाटव,मनीष जाटव,अरविंद सिंह ठाकुर,अजय सिंह ठाकुर, मानसिंह अहिरवार, नीलेश अहिरवार,बाबू मछंदर,गोपाल प्रजापति,रीतेश रोहित, गब्बर राजा,रामकुमार प्रजापति, आशीष कुशवाहा, हरिओम शर्मा,विजय शर्मा, रविंद्र सिंह, रामकुमार,लल्ला यादव, बबलू,जीवन,अंकुर यादव,परख शुक्ला, हरिनारायण कोरी आदि बड़ी संख्या में सेवादल परिवार जन उपस्थित रहे।

_____
____________
___________
_____
_____
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________



Share:

Horoscope weekly : साप्ताहिक राशिफल : जाने कैसा रहेगा यह सप्ताह : 29 अप्रैल से 5 मई 2024 तक ▪️ पंडित अनिल पांडेय

Horoscope weekly : साप्ताहिक राशिफल : जाने कैसा रहेगा यह सप्ताह : 29 अप्रैल से 5 मई 2024 तक

▪️ पंडित अनिल पांडेय


Astrology  |  Horoscope

Astrologyforecast H

oroscope weekly


तीनबत्ती न्यूज : 28 अप्रैल 2024

जय श्री राम

आज हर व्यक्ति है जानना चाहता है कि आगे भविष्य में उसको सफलताएं कब मिलेगी ।  उसका स्वास्थ्य कब ठीक रहेगा  ।  वह क्या-क्या कार्य करें और क्या-क्या कार्य न करें जिससे उसकी शत-प्रतिशत सफलताएं मिल सके । इन्हीं बातों को ध्यान देते हुए  29 अप्रैल से 5 मई 2024  अर्थात विक्रम संवत 2081, शक संवत 1946 के वैशाख कृष्ण पक्ष की  तृतीया से वैशाख कृष्ण पक्ष की द्वादशी तक के सप्ताह के  साप्ताहिक राशिफल को प्रस्तुत किया जा रहा है ।  पंडित अनिल पाण्डेय का आप सभी को नमस्कार ।इस सप्ताह चंद्रमा प्रारंभ में  धनु राशि में रहेगा ।  30 अप्रैल को 8:12 दिन से चंद्रमा मकर राशि में प्रवेश करेगा  ।  2 तारीख को 11:42 दिन से वह कुंभ राशि में गोचर करेगा और 4 मई को 2 :11 दिन से वह मीन राशि का हो जाएगा ।


इस पूरे सप्ताह सूर्य और बुध मीन राशि में रहेंगे। मंगल और शनि कुंभ राशि में रहेंगे ।  इसी प्रकार शुक्र पूरे सप्ताह मेष राशि में रहेगा ।  राहु पूरे सप्ताह मीन राशि में बक्री रहेगा ।  बुध प्रारंभ में मेष राशि में रहेगा और  1 मई को 5:30 शाम से वृष राशि में प्रवेश करेगा । गुरु प्रारंभ में मेष राशि में रहेगा तथा 1 मई को 5:30 शाम से वृष राशि में प्रवेश करेगा ।

इस हफ्ते के मूहर्त

इस सप्ताह 3 मई को अन्नप्राशन का मुहूर्त है। विवाह ,नामकरण ,व्यापार आदि का कोई मुहूर्त सप्ताह नहीं है ।  इस सप्ताह 5 मई को सूर्योदय से 6:06 शाम तक सर्वार्थ सिद्ध योग रहेगा  ।

BJP leader Wife Committed Suicide : बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष की पत्नी ने की सुसाइड : बेटे की मौत से थी दुखी

आइए  अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं।

मेष राशि

अविवाहित जातकों के विवाह के अच्छे प्रस्ताव आएंगे  ।  आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा  ।  माता जी और पिताजी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा  ।  पिताजी के पेट में समस्या हो सकती है   ।  इस सप्ताह आपको कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है  ।  व्यापार भी ठीक चलेगा  ।  धन आने का योग है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध में तनाव आ सकता है  ।  कार्यालय में आपको कोई विशेष सफलता प्राप्त नहीं हो पाएगी ।  इस सप्ताह आपके लिए 30 अप्रैल और 1 मई उत्तम है  ।  30 अप्रैल और 1 मई को आप जो भी कार्य करेंगे अधिकांश कार्यों में आपको सफलता प्राप्त होगी  ।  5 मई को आपको कोई भी कार्य बड़े सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गुरुवार के दिन रामचंद्र जी या कृष्ण भगवान के मंदिर में जाकर उनके दर्शन करें और राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

Guddu Raja Bundela : 28 साल से भाजपा का सांसद, फिर भी सागर का कोई विकास नहीं हुआ: गुड्डू राजा बुदेला ▪️ स्टार प्रचारक सुरेंद्र चौधरी की सभाएं जारी▪️आप पार्टी ने की बैठक, दिया समर्थन▪️सागर में कांग्रेस ने किया जनसंपर्क:

वृष राशि

इस सप्ताह आपके पास धन आने का अच्छा योग है   ।  अगर आप प्रयास करेंगे  तो धन की मात्रा बढ़ जाएगी  ।  कार्यालय में आपको सामान्य प्रतिष्ठा प्राप्त होगी  ।  भाग्य से कोई विशेष सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  आपके स्वास्थ्य में रक्त संबंधी समस्या आ सकती है  ।  आपको अपनी संतान से इस सप्ताह सहयोग प्राप्त नहीं होगा । कचहरी के कार्यों में रिस्क ना लें  ।  माता जी और पिताजी दोनों के स्वास्थ्य में थोड़ी समस्या हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए दो ,तीन और चार तारीख शुभ है  ।  2, 3 और 4 तारीख में आपके अधिकांश कार्य सफल रहेंगे  ।  आपको 30 और 1 तारीख को सतर्क रहना चाहिए  ।  अन्यथा आपको नुकसान हो सकता है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गाय को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

MP News: पटवारी को डेढ़ लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया लोकायुक्त पुलिस ने

मिथुन राशि

इस सप्ताह कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी ।  पिताजी का स्वास्थ्य सामान्य से अच्छा रहेगा  ।  माता जी का स्वास्थ्य भी ठीक-ठाक रह सकता है  ।  आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा  ।   भाग्य से इस सप्ताह आपको थोड़ी बहुत मदद मिलेगी  ।  कचहरी के कार्यों में आपको रिस्क नहीं लेना चाहिए  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 29 अप्रैल और 5 मई  फलदायक हैं  ।  इन दोनों तारीखों में आपको कई सफलताएं प्राप्त हो सकती हैं  ।   30 अप्रैल और 1 मई को आपको सावधान रहकर कोई कार्य करना चाहिए  । अन्यथा आप असफल रहेंगे  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है  ‌। 

Sagar Loksbha Bjp candidate Lata। Wankhede : गरीबों की बद्दुआ से कांग्रेस विनाश की ओर - पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह▪️पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के साथ डॉ. लता वानखेड़े की मालथौन में सभा ▪️ 30 अप्रैल को सीएम मोहन यादव की सभा

कर्क राशि

इस सप्ताह आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा सामान्य रहेगी  ।  भाग्य आपका भरपूर साथ देगा  ।  दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें आपके स्वास्थ्य में थोड़ी बहुत दिक्कत आ सकती है ।  माता जी और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपके सुख में कमी होगी  ।  आपको अपनी संतान से कोई विशेष सहयोग नहीं मिल पाएगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 30 अप्रैल और 1 मई  शुभ परिणाम देने वाले हैं  ।  आपको अपने कार्यों को 30 अप्रैल और 1 जून को करना चाहिए जिससे आपको सफलता मिल सके सके  ।   सप्ताह के बाकी दिन आपको सतर्क रहकर ही कोई कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पांच बार जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

Satna News: ASI ने पुलिस की वर्दी में लेडी डांसर के साथ स्टेज पर लगाए ठुमके :एसपी ने किया सस्पेंड ▪️ चुनाव में लगी ड्यूटी छोड़ किया डांस

सिंह राशि

इस सप्ताह भाग्य आपका सामान्य रूप से साथ देगा  ।  आपको गर्दन या कमर में दर्द की शिकायत हो सकती है  ।  आपको अपनी संतान से पर्याप्त सुख प्राप्त होगा  ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में कमी आ सकती है  ।  छोटी-मोटी दुर्घटनाओं का भी योग है  ।  धन आने की मात्रा में कमी आ सकती है  ।  पिताजी और माताजी दोनों का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए दो , तीन और 4 मई लाभदायक है  ।  दो-तीन और 4 मई को आपके अधिकांश कार्य हो जाएंगे  ।  4 मई को दोपहर के बाद तथा 5 मई को आपको सतर्क रहकर ही कोई कार्य करना है  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है  ।

MP: ट्रक और कार की भीषण टक्कर: कार में सवार तीन की मौत,एक घायल

कन्या राशि

इस सप्ताह कन्या राशि के अविवाहित जातकों के विवाह के उत्तम संबंध आएंगे । अगर आप थोड़ा सा भी प्रयास करेंगे तो विवाह तय हो जाएगा तथा हो भी सकता है ।  दुश्मनों पर आप विजय प्राप्त कर सकते हैं  ।  परंतु नए दुश्मन भी बनेंगे  ।  आपके पेट में पीड़ा हो सकती है  ।  आपको ब्लड प्रेशर डायबिटीज या खून की कोई अन्य बीमारी भी हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 29 अप्रैल और 5 मई सफलता देने वाले हैं  ।  29 अप्रैल  को आपके अधिकांश कार्य सफल होंगे ।  4 मई को 2:12 दोपहर के बाद से 5 मई को आपके सभी कार्य भी संपन्न हो सकते हैं  ।  कृपया इन समयावधियों में कार्य करने का प्रयास करें  ।  दो तीन और चार मई को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है। 

तुला राशि

अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह बहुत उत्तम है  ।  उनके विवाह के  उत्तम प्रस्ताव आएंगे  ।  आपके पेट में पीड़ा हो सकती है  ।   आपको गले का विकार भी हो सकता है  ।  आपके जीवन साथी , माताजी और पिताजी सभी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा  ।  आपको इस सप्ताह भाग्य से कोई विशेष मदद नहीं मिल पाएगी  ।  थोड़ी बहुत मदद मिल सकती है  ।  संतान से आपको मदद मिल सकती है  ।  संतान आपका सहयोग करेगी   ।  भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 30 अप्रैल और 1 मई किसी भी कार्य को करने के लिए उत्तम है  ।  4 मई के दोपहर से 5 मई तक का समय कम अच्छा है  ।  आपको इस समय में सावधान रहना चाहिए और सचेत होकर के ही कोई कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है  ।

SAGAR : जैसीनगर में 4 साल की मासूम के साथ बलात्कार एवं हत्या का आरोपी गिरफ्तार : डीएनए रिपोर्ट की मदद से पकड़ा आरोपी

वृश्चिक राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  पिताजी और माताजी का स्वास्थ्य पहले जैसा ही रहेगा ।  आपके जीवनसाथी के पेट में कोई समस्या हो सकती है  ।  छोटी-मोटी दुर्घटना का योग है  ।  भाग्य से कोई विशेष सहायता नहीं मिल पाएगी   ।  संतान से आपको सहयोग प्राप्त होगा  ।  भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए दो-मई के दोपहर के बाद से और तीन और चार तारीख के दोपहर तक का समय की उत्तम है ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

धनु राशि

इस सप्ताह आपके सुख में वृद्धि होगी ।   जनता में आपका यश  फैलेगा  ।  आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  खर्चे में कमी आ सकती है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक-ठाक रहेंगे  ।  आपको  संतान से बहुत अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  ।  संतान की उन्नति होगी  ।  आपके पेट में  परेशानी हो सकती है  ।  भाग्य से आपको कोई लाभ प्राप्त नहीं होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 29 और 4 तारीख के दोपहर के बाद से 5 तारीख तक शुभ समय है  ।   इस संबंध इस समय में आपके द्वारा किए गए अधिकांश कार्य सफल होंगे  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह  प्रतिदिन भगवान शिव के  पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

Jabalpur Crime: पटवारी पति ने की पत्नी की हत्या, डैम में बोरी में भरकर फेंकी लाश▪️पत्नी की हत्या के बाद पहुंचा था थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने

मकर राशि

आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  आपके सुख में वृद्धि होगी ।  आपके जीवनसाथी और माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  पिताजी के स्वास्थ्य में परेशानी आ सकती है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक-ठाक रहेंगे  ।  संतान से आपको कम सहयोग मिलेगा  ।सन्तान को परेशानी हो सकती है  ।  आपको भाग्य से कोई विशेष मदद नहीं प्राप्त होगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 30 अप्रैल और 1 मई लाभदायक है  ।  30 अप्रैल और 1 मई को आपके द्वारा किए गए अधिकांश कार्य सफल रहेंगे  ।  29 अप्रैल को आपको सावधान रहकर कोई कार्य करना चाहिए  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह अपने घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

MP News: पटवारी को डेढ़ लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया लोकायुक्त पुलिस ने

कुंभ राशि

इस सप्ताह आपको धन की प्राप्ति होगी  ।  आपको धन की प्रति अच्छे और बुरे दोनों रास्तों से होगी  ।   आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपके सुख में थोड़ी कमी आ सकती है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे  ।  माता जी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है  ।  उनको पेट की परेशानी हो सकती है  ।  पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति अच्छी रहेगी  ।  भाग्य से आपको कोई मदद नहीं मिल पाएगी  ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा पड़ेगी  ।  आपको अपनी संतान से सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  कचहरी के कार्यों में किसी प्रकार के  रिस्क ना लें ।  इस सप्ताह आपके लिए 2 तारीख की दोपहर के बाद से लेकर 4 तारीख की दोपहर तक का समय उत्तम है  ।  इस समय में आप जो भी कार्य करेंगे उनमें आपको सफलता मिल सकती है  ।  30 अप्रैल ,1 मई और 2 मई के दोपहर तक का समय आपके लिए थोड़ा कम ठीक है  ।  आपको कोई भी कार्य  सतर्क होकर करना चाहिए  ।  आपको चाहिए कि इस सप्ताह गुरुवार का व्रत रखें और प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।  

बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के भाई ने टोल प्लाजा कर्मियों से की मारपीट : FIR दर्ज

मीन राशि

इस सप्ताह आपका व्यापार अच्छा चलेगा  ।  धन प्राप्त होने का उत्तम योग है  ।  कचहरी के कार्यों में आप  गति सामान्य रहेगी  ।  आपके सुख में कमी होगी  ।  आपको छोटी-मोटी दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करना चाहिए  ।  भाग्य से आपको कोई विशेष मदद नहीं प्राप्त हो पाएगी  ।  आपके जीवन साथी को शारीरिक कष्ट हो सकता है  ।  माता जी और पिताजी स्वस्थ रहेंगे  ।  भाई और बहनों के साथ आपके संबंध में टकराव हो सकता  है  ।  इस सप्ताह आपके लिए  29 अप्रैल और 5 मई उत्तम है  ।  29 अप्रैल और 5 मई को आप जो भी कार्य करेंगे उसमें आपको सफलता मिलेगी  ।  30 अप्रैल और 1 मई को आपको सचेत रहकर कार्य करना चाहिए अन्यथा आपको अपने कार्यों में असफलता प्राप्त हो सकती है   ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गुरुवार का व्रत करें और प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

निवेदक:-

ण्डित अनिल कुमार पाण्डेयसेवानिवृत्त मुख्य अभियंताप्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञसा ,केत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004मोबाइल नंबर :-8959594400

_____
____________
___________
_____
_____

____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________









Share:

BJP leader Wife Committed Suicide : बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष की पत्नी ने की सुसाइड : बेटे की मौत से थी दुखी

BJP leader Wife Committed Suicide : बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष की पत्नी ने की सुसाइड : बेटे की मौत से थी दुखी



BJP leader Wife Committed Suicide

तीनबत्ती न्यूज : 28 अप्रैल,2024
जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर से  बीजेपी पूर्व जिला ग्रामीण अध्यक्ष शिवकुमार पटेल (BJP leader Shiv Patel) की पत्नी कविता पटेल ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर सुसाइड कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, खुदकुशी का कारण डिप्रेशन बताया जा रहा है। कविता अपने युवा बेटे की मौत से बेहद दुखी थी। 14 मई को बेटे की मौत का एक साल हो जाएगा।

डिप्रेशन का शिकार थी कविता पटेल


जबलपुर के बीजेपी के ग्रामीण जिलाध्यक्ष शिव पटेल की पत्नी 49 वर्षीय कविता पटेल ने घर पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। घटना शनिवार की है। जानकारी मिलते ही परिजन कविता को इलाज के लिए मेडिकल कालेज लेकर पहुंचे और उन्हें आईसीयू वार्ड में भर्ती करवाया जहां इलाज के चंद घंटे में ही उनकी मौत हो गई। कविता पटेल के पति का नाम शिव पटेल है जो कि भाजपा के जिला ग्रामीण अध्यक्ष थे, और वर्तमान में प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य भी है। 
जानकारी मिलते ही भाजपा के कई नेता शिव पटेल के घर पहुंच गए। वही घटना के बाद धनवंतरी नगर पुलिस चौकी प्रभारी भी मेडिकल पहुंचे। मृतिका कविता पटेल का रविवार को पीएम करवाया जाएगा। कविता पटेल की मौत के बाद से परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है। शिव पटेल अंधुआ गांव के रहने वाले है।


बेटे की मौत से सदमें में थी कविता

मृतका कविता पटेल बीते लंबे समय से अवसाद से ग्रस्त चल रही थीं। करीब एक साल पहले 14 मई को उनके 24 वर्षीय जवान इकलौते बेटे राजा भैया उर्फ अतुल की  नर्मदा नदी में दोस्त के साथ नहाते समय पानी में डूबकर जान चली गई थी। तभी से वो अवसाद में रहने के कारण खासा बीमार तक रहने लगी थीं। 14 मई को उसके बेटे की बरसी थी।
इसके बाद कुछ माह पूर्व ही उनकी बेटी का विवाह हो गया। शादी के बाद कविता और अकेला महसूस करने लगी। ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा है कि इन्हीं सब हालातों के चलते उन्होंने ये आत्मघाती कदम उठाया है।

फिलहाल, घटना के बाद से शहर के अंधमुख बाईपास स्थित शिव पटेल के निवास पर मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने अस्पताल से ही शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए शव को देर शाम मर्चुरी में रखवा दिया था। फिलहाल, कुछ देर में पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजन को सौंप दिया जाएगा।
_____
____________
___________
_____
_____
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________








Share:

Banda Mla Virendra Singh lodhi : बीजेपी विधायक वीरेंद्र सिंह लंबरदार के वाहन पर हमला, गाड़ी का जांच फूटा▪️जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने जांच की मांग की

Banda Mla Virendra Singh lodhi : बीजेपी विधायक वीरेंद्र सिंह लंबरदार के वाहन पर हमला, गाड़ी का जांच फूटा
▪️जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने जांच की मांग की


Banda Mla Virendra Singh lodhi  |Bjp    |Sagar News
तीनबत्ती न्यूज : 27 अप्रैल,2024
सागर: मध्यप्रदेश के सागर के बंडा से भाजपा विधायक वीरेंद्र सिंह लंबरदार की गाड़ी पर शनिवार की रात को अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया। पत्थर लगने से गाड़ी का शीशा फूट गया है। जिस समय गाड़ी पर हमला किया गया उस समय आगे की सीट पर विधायक वीरेंद्र सिंह लंबरदार बैठे हुए थे। हालांकि उनको कोई चोट नहीं आई है। 
यह बरायठा थाना क्षेत्र के ग्राम करई के पास का मामला है। इस मामले की बरायठा पुलिस जांच कर रही है। बताया जाता है की विधायक क्षेत्र में वैवाहिक कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद लौट रहे थे। 
शादी समारोह से लौटते समय हुई घटना
विधायक क्षेत्र में शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। घटनाक्रम की खबर मिलते ही विधायक के समर्थक पुलिस थाने पहुंच गए। जहां विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
बण्डा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी ने बताया कि वे शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में शादी समारोहों में शामिल होने गए थे। ग्राम बगरोई, रिछाई, शाहगढ़ में शादी समारोह में शामिल होकर वापस बंडा लौट रहे थे। तभी सिलोट नदी के घाट पर अज्ञात व्यक्ति ने चलती गाड़ी पर पत्थर मारा। पत्थर जहां मैं बैठा था, उसी साइट पर आकर कांच पर लगा। पत्थर इतना तेज था कि गाड़ी का कांच टूट गया और कांच के टुकड़े ऊपर आकर गिरे। पत्थर किसने मारा, कह नहीं सकता हूं। किसी पर संदेह भी नहीं है। मामले में पुलिस थाने में शिकायत की है।



पत्थर मारने वाले की तलाश कर रहे
बरायठा थाना प्रभारी मकसूद अली ने बताया कि बंडा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी शाहगढ़ की ओर से आ रहे थे। तभी सिलोट नदी के घाट पर उनकी गाड़ी पर अज्ञात व्यक्ति ने पत्थर मारा है। पत्थर लगने से उनकी गाड़ी का कांच टूटा है। शिकायत पर मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

जिला अध्यक्ष ने की जांच की मांग


उधर  शनिवार रात्रि बंडा विधायक वीरेंद्र लंबरदार पर बरायठा के पास हुए जानलेवा हमले की जानकारी मिलते ही जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने बंडा विधायक वीरेंद्र सिंह लंबरदार से फोन के माध्यम से बात कर कुशलक्षेम जाना व घटना की जानकारी ली ।तत्पश्चात श्री सिरोठिया प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर घटना की उच्च स्तरीय जांच  व घटना में शामिल आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की। जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा की हैं।
_____
____________
___________
_____
_____
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________






Share:

सागर लोकसभा : बसपा प्रत्याशी भगवती जाटव ने किया शमशाबाद में जनसंपर्क

सागर लोकसभा : बसपा प्रत्याशी भगवती जाटव ने किया शमशाबाद में जनसंपर्क
तीनबत्ती न्यूज : 27 अप्रैल,2024
सागर। सागर लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी भगवती प्रसाद जाटव का जनसंपर्क जारी है। बसपा प्रत्याशी ने विधानसभा शमशाबाद में मतदाताओं के बीच   प्रचार प्रसार करते हुए जनसंपर्क किया और वोट मांगा।
 बसपा प्रत्याशी भगवती प्रसाद जाटव ने शमशाबाद के अम्बानगर,पायरी, खजूरी मियां खेड़ी कागपुर हिनोतिया रुसाल्ली शेरपुर  अहमदाबाद पिपलखेडा  सुल्तानिया सनोटी प्रत्याशी में प्रचार प्रसार किया।

इस मौके पर  मनोज रजक स्टार प्रचारक , जिला प्रभारी विदिशा बसपा ,एड, इमरतलाल तिलवर ,  रामकुमार गौतम , जबीउल्लाखान जिला अध्यक्ष बसपा विदिशा, महाराज सिंह दिवाकर ,जिला उपाध्यक्ष विदिशा ,अके सिंह विधानसभा अध्यक्ष शमशाबाद ,हरिसिंह  विधानसभा प्रभारी शमशाबाद सहित अनेक कार्यकर्ता मोजूद रहे।
_____
____________
___________
_____
_____
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________




Share:

Archive