Sagar Loksabha : हेलीकाप्टर से स्टार प्रचारक के साथ कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला ने की छह विधानसभा क्षेत्रों में सभाएं▪️कांग्रेस का घोषणा पत्र न्याय की गारंटी :सुरेंद्र चौधरी▪️सागर में कांग्रेस निकली प्रचार पर

Sagar Loksabha : हेलीकाप्टर से स्टार प्रचारक के साथ कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला ने की छह विधानसभा क्षेत्रों  में सभाएं
▪️कांग्रेस का घोषणा पत्र न्याय की गारंटी :सुरेंद्र चौधरी
▪️सागर में कांग्रेस निकली प्रचार पर

Sagar Loksabha Election
तीनबत्ती न्यूज : 25 अप्रैल,2024
सागर / विदिशा : सागर लोकसभा क्षेत्र 
में कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला की हेलीकाप्टर से ताबड़तोड़ आमसभाए स्टार प्रचारकों के साथ हो रही है। उनका हेलीकाप्टर आकर्षण का केंद्र बना है। 
सागर विदिशा संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस के प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला के समर्थन में आज शमशाबाद, सिरोंज, कुरवाई, बीना,खुरई और सुर्खी विधानसभाओं में स्टार प्रचारक पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी एवं कांग्रेस प्रत्याशी की धुआंधार, जोरदार सभाएं आयोजित की गई। जिनमें हजारों की संख्याओं में लोग उपस्थित रहे ।आज आयोजित सभाओ में विदिशा जिले की विधानसभाओ में शमशाबाद के आमखेड़ा, सिरोंज के मुगलसराय, कुरवाई के बदरोठा एवं सागर जिले की बीना के मंडीबामोरा, खुरई के बिकोर एवं सुरखी में सुरखी में स्टार प्रचारक सुरेंद्र चौधरी के साथ कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला ने आम सभाओ को सम्बोधित किया एवं स्थानीय कांग्रेस जनों से मुलाक़ात की।



मोदी मन की बात दिल्ली में करते है काम की बात नही करते :गुड्डू राजा

मंडीबामोरा में जनसभा को सम्बोधित करते हुए गुड्डू राजा बुंदेला ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली में बैठकर मन की बात तो करते हैं, लेकिन जनता के काम की बात नहीं करते हैं. उन्होंने कहा की कांग्रेस का घोषणा-पत्र ही गारंटी कार्ड है। 

बीजेपी झूठ बोलने वाला दल: सुरेंद्र चौधरी



स्टार प्रचारक सुरेन्द्र चौधरी ने भाजपा को झूठ बोलने वाला दल बताया, उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो कहती है, वह करती हैँ कांग्रेस ने आपको पांच गारंटी दी है। सत्ता में आने पर इन्हे पूरा किया जाएगा यह आपसे वायदा हैँ। सुरेंद्र चौधरी ने कहा की कांग्रेस ने अपने न्याय पत्र में पांच गारंटी दी हैं।  आप इन पर भरोसा रखें। भाजपा पंचायती राज को समाप्त करना चाहती है। राहुल गाँधी ने सच्चाई बोली है। बाबा साहब के बनाये क़ानून की रक्षा बात की तो संसद से उनकी सदस्य्ता समाप्त कर दी गई. राहुल गाँधी को भाजपा ने यातनायें दी, क्योंकि वे देश की जनता के हितों की बात करते हैं।
लोकसभा प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला गुड्डू राजा ने अपने सम्बोधन में कहा की मोदी जी मन की बात तो करते हैं, लेकिन काम की बात नहीं करते। जनहित के मुद्दों पर बात नहीं करते। मंहगाई, बेरोजगारी, स्वास्थ्य की बात करो तो चुप हो जाते हैं। वे जनता को मुद्दों से भटकाने के लिए  झूठी बयानबाजी करते हैं। 

कांग्रेस की सरकार आई तो हर साल 1 लाख माताओं-बहनों को मिलेंगे

बीना विधायक निर्मला सप्रे ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा की मोदी जी ने कहा था हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपए आएंगे, क्या किसी के खाते में 15 लाख आये?  नहीं आये न। मैं महिलाओं-बहनों से कहना चाहती हूं 1250 रुपए में आपका विकास नहीं होगा, कांग्रेस सरकार बनने पर 8500 रुपए हर महीने आपको दिए जायेंगे। सालभर में करीब 1 लाख रुपए कांग्रेस की सरकार बहनों को देगी। 
इन्होंने भी रखी जनता की बात
लोकसभा चुनाव प्रचार और जनसभाओं के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा के साथ विदिशा जिला अध्यक्ष मोहित सिंह रघुवंशी, पूर्व मंत्री प्रभु सिंह ठाकुर, सिंधु विक्रम सिंह, रक्षा राजपूत, रानी अहिरवार, नबाब पठारी, पीपी नायक आदि ने सम्बोधित किया।

हमें निरंकुश और भ्रष्टाचारी भाजपा सरकार को हटाना हैँ -सुनील जैन



 जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार पचौरी के नेतृत्व में   सागर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला गुड्डू राजा को विजयी बनाने के संकल्प के साथ जिला शहर कांग्रेस कमेटी के सभी वार्डों में जनसंपर्क अभियान निरंतर चल रहा हैँ। इसी क्रम में आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी क्र.3 में बाघराज एवं तिली वार्ड मैं किशोर न्यायालय से व्यापक जनसंपर्क वार्ड में  किया गया।

आज जनसम्पर्क के दौरान जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि कांग्रेस ने सदैव गरीब और सर्वहारा वर्ग के हितो के लिए काम किया हैँ।
विधानसभा समन्वयक सुनील जैन ने कहा कि  हमें निरंकुश और भ्रष्टाचारी भाजपा सरकार को हटाना हैँ। महिला कांग्रेस की लोकसभा प्रभारी भावना रोहण ने कहा कि भाजपा में महिलाए असुरक्षित हैँ।



वरिष्ठ कांग्रेस नेता पं त्रिलोकी नाथ कटारे,पुरषोत्तम मुन्ना चौबे, उपाध्यक्ष /प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी, सुरेंद्र चौबे,राकेश राय प्रवक्ता अवधेश तोमर,लक्ष्मी नारायण सोनकियाशैलेन्द्र तोमर,अंकलेश्वर दुबे, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे,सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, पवन पटेल , मीना पटेल,ब्लॉक अध्यक्ष गण  योगराज कोरी, प्रेमनारायण विश्वकर्मा,समीर खान ,आशीष चौबे,राजाराम सरवैया,दीपू कोरी,,पार्षद  वसीम खान दीनदयाल तिवारी,वीरेंद्र राजे,  धनीराम पटेल,भैयन पटेल,, रजिया खान,रेखा सोनी महेश अहिरवार, पवन जाटव ,श्रीदास रैकवार,बाबू मछन्दर,राजेश कोरी , आनंद हेला, रोहित जाटव,सुनील पावा,गीता कुशवाहा, रामकुमार मंडल राजा यादव अंशुल अहिरवार, केशव कोरी,लक्ष्मी कोष्टी सुदामा अहिरवार केदार मास्टर शुभ्रा मुखर्जी निलेश अहिरवार पूजा सोनी, रिचा उमारानी सुनीता पटेल जानकी साहू मीरा रैकवार श्रद्धा सोनी लक्ष्मी अहिरवार प्रियंका रैकवार श्याम रानी अर्चना लक्ष्मी पटेल गीता अहिरवार लक्ष्मी अहिरवार सीमा अहिरवार सुशीला अहिरवार लक्ष्मी अहिरवार शुभ रानी अहिरवार सुमित्रारानी सरोज लक्ष्मी वर्षा रामारानी वैजयंती गेंदा बाई अनीता बबलू कुर्मी उमा कुर्मी दीपक नामदेववीरू चौधरी कल्पना,राम रानी भगवती बाई कविता वैजयंती गेंदा भाई अनीता बाई सहित अनेक कांग्रेस जनों ने जनसंपर्क अभियान  में भागीदारी कीएवं कांग्रेस को विजयी बनाने की अपील की हैँ।

        ____________




____________
_______
____
___________
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________




 
    

Share:

दमोह संसदीय क्षेत्र : सागर जिले के बंडा, देवरी, रहली में 26 अप्रैल को होगा मतदान : 7 लाख से अधिक मतदाता 846 मतदान केंद्र पर वोट डालेगें: मतदान सामग्री बांटी, मतदान दल रवाना

दमोह संसदीय क्षेत्र : सागर जिले के बंडा, देवरी, रहली में 26 अप्रैल को होगा मतदान : 7 लाख से अधिक मतदाता 846 मतदान केंद्र पर वोट डालेगें: मतदान सामग्री बांटी, मतदान दल रवाना


तीनबत्ती न्यूज :  25 अप्रैल 2024
सागर। दमोह संसदीय क्षेत्र में शामिल सागर जिले के 3 विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार 26 अप्रैल को 7 लाख से अधिक मतदाता 846 मतदान केन्द्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 846 मतदान केन्द्रों पर मतदान संपन्न कराने में 5000 से अधिक अधिकारी कर्मचारी अपनी सहभागिता पूर्ण करेंगे। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। इसके पहले मॉक पोल भी करवाया जायेगा। तीनों विधानसभा क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है। सभी मतदान केन्द्रों पर भी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। सीएपीएफ के जवान भी क्षेत्र में तैनात रहेंगे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत 26 अप्रैल को दमोह संसदीय क्षेत्र-7 का निर्वाचन किया जाना है। जिसके अंतर्गत सागर जिले की तीन विधानसभा रहली, बंडा, देवरी के 7 लाख 14 हजार 145 मतदाता 846 मतदान केन्द्रों पर वोट डालेंगें। श्री आर्य ने बताया कि दमोह लोकसभा क्षेत्र में सागर जिले के देवरी विधानसभा क्षेत्र में 255 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 64 क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन हैं। 191 सामान्य तथा 43 मतदान केंद्र महिला-पुरुष मतदान अधिकारी कर्मचारी के द्वारा मतदान करने के लिए बनाए गए हैं। 8 मतदान केन्द्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे, जबकि 23 मतदान केन्द्रों पर सेक्टर ऑफिसर तैनात रहेंगे। इसी प्रकार पांच आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 11 महिला मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं। 192 मतदान केन्द्रों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई है। 7 मतदान केन्द्रों की वीडियो ग्राफी कराई जाएगी। जबकि 30 मतदान केंद्र पर माइक्रो आब्जर्वर तैनात रहेंगे।



उन्होंने बताया कि देवरी के 255 मतदान केन्द्रों पर 114738 पुरुष मतदाता जबकि 10838 महिला मतदाता कुल 2 लाख 18 हजार 576 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार रहली विधानसभा क्षेत्र में 300 मतदान केंद्र हैं, जिसमें 89 क्रिटिकल मतदान केंद्र, एक वल्नरेबल मतदान केंद्र, 211 सामान्य मतदान केंद्र और 85 महिला पुरुष मतदान अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा मतदान करने के लिए मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 7 मतदान केन्द्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। जबकि 29 मतदान केंद्र पर सेक्टर ऑफिसर तैनात रहेंगे। पांच आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जबकि 15 महिला मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 225 मतदान केन्द्रों की वेब कास्टिंग की जाएगी। जबकि पांच मतदान केन्द्रों पर वीडियोग्राफी एवं 32 मतदान केन्द्रों पर माइक्रो आब्जर्वर तैनात रहेंगे। उन्होंने बताया की रहली के 300 मतदान केन्द्रों पर एक लाख 28112 पुरुष, 116412 महिलाएवं दो अन्य कुल 244526 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।  
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने बताया कि इसी प्रकार 42 बंडा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 291 मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं। जिनमें 133524 पुरुष 117517 महिला एवं दो अन्य मतदाता कुल 2 लाख 51 हजार 43 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ।
उन्होंने बताया कि 291 मतदान केन्द्रों में सी 64 क्रिटिकल मतदान केंद्र व दो वलनरेबल मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 227 सामान्य मतदान केंद्र, 60 महिला पुरुष मतदान अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा मतदान करने के लिए मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सात मतदान केन्द्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे जबकि 26 मतदान केंद्र पर सेक्टर ऑफिसर तैनात रहेंगे। पांच आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं जबकि 15 महिला मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 220 मतदान केन्द्रों पर बेव कास्टिंग की व्यवस्था की गई है एवं 35 मतदान केन्द्रों पर ऑब्जर्वर तैनात रहेंगे।

कई मतदान केंद्रों पर हुआ स्वागत
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में हुआ सामग्री का वितरण




दमोह संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कल शुक्रवार 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के मद्देनजर आज गुरुवार की सुबह शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज से मतदान दलों को चाक-चौबंद वयवस्था और कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान सामग्री का वितरण किया गया। व्यवस्थायें इतनी बेहतर थीं कि तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह लगभग 10 बजे से मतदान दलों की रवानगी भी प्रारंभ हो गई थी।  दोपहर 12 बजे के लगभग आसपास के मतदान केंद्रों पर मतदान दलों का पहुंचना भी शुरू हो गया था और शाम होने तक सभी मतदान दल अपने मतदान केंद्र पहुँच चुके थे । कई मतदान केंद्रों पर मतदान दलों का फूलमाला पहनाकर और तिलक लगाकर स्वागत भी किया गया ।




मतदान सामग्री के साथ मतदान दलों को ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट मशीन वितरित करने राजनैतिक दलों तथा जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी  की मौजूदगी में स्ट्रांगरूम खोले गये । ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट मशीनों को सुरक्षा बलों द्वारा सुरक्षित रखने एवं विधानसभावार बने स्ट्रांगरूम को खोले जाने के दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रुपेश उपाध्याय,  संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अदिति  यादव, सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती भव्या त्रिपाठी, श्री गगन बिसेन, सबंधित विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी उपस्थित थे ।



कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य के निर्देशानुसार मतदान दलों को सामग्री का वितरण प्रातः 6 बजे से प्रारंभ हुआ था। सभी मतदान दल अधिकारी कर्मचारियों के दलों को परिसर में ही बनी पार्किंग व्यवस्था में उपलब्ध बसों के माध्यम से उनके मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया
सागर जिले के तीन विधान सभाक्षेत्र जिनमें रहली देवरी बंडा मतदान दलों को शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम से सामग्री का वितरण किया गया । कलेक्टर दीपक आर्य स्वयं सामग्री वितरण व्यवस्था पर लगातार नजर रखे हुये थे । उन्होंने सभी वितरण केंद्रों पर जाकर सामग्री वितरण व्यवस्था का जायजा लिया ।  कलेक्टर  श्री दीपक आर्य के साथ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी भी इस दौरान उनके साथ थे । कलेक्टर सामग्री वितरण के दौरान मतदान कर्मियों से भी रूबरू हुये, उनका हौसला बढ़ाया और सफलतापूर्वक मतदान कराने शुभकामनाएं दी । मतदान कर्मियों ने सामग्री वितरण व्यवस्था की तारीफ करते हुये कलेक्टर से कहा कि उनमें उत्साह का संचार हुआ है और मनोबल भी बढ़ा है ।




शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज में में मतदान दलों को सामग्री वितरण करने विधानसभा वार बड़े-बड़े पण्डाल लगाये गये। मतदान दलों को मतदान सामग्री बांटने प्रत्येक मतदान केंद्र के लिये आवश्यक व्यवस्था की गई थी, ताकि मतदान कर्मी आराम से बैठकर मतदान सामग्री प्राप्त कर सकें और इत्मीनान से उसका मिलान कर सकें। मतदान दलों को आवंटित मतदान केंद्र का विवरण, दल क्रमांक, मतदान केंद्र का नाम और मतदान केंद्र क्रमांक की जानकारी प्रदर्शित करते दो या तीन बड़े-बड़े फ्लेक्स भी वितरण केंद्रों पर लगाये गये थे। इनके अलावा मतदान कर्मियों की सहायता के लिये हेल्पडेस्क भी स्थापित की गई थी । सामग्री वितरण स्थल पर चिकित्सा दल भी सभी आवश्यक दवाओं के साथ तैनात थे । मतदान दलों में नियुक्त कर्मचारियों और मतदान दलों को मतदान केंद्रों तक पहुँचाने में इस्तेमाल किये जाने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था को भी बेहतर तरीके से प्लान किया गया था, ताकि ट्रैफिक जाम की स्थिति न आये और आवाजाही में किसी को भी परेशानी न हों ।  मतदान दलों को मतदान केंद्र तक पहुँचाने रुट निर्धारित किये गये हैं और इतनी ही छोटी-बड़ी बसों की व्यवस्था भी की गई थी।



कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी के द्वारा मतदान सामग्री वितरण स्थल पर समस्त मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की निर्देश दिए गए थे, जिसका आज अधिकारियों द्वारा निरीक्षण भी किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर्य ने समस्त मतदान अधिकारी कर्मचारियों से चर्चा भी की। चर्चा के दौरान सभी मतदान अधिकारी-कर्मचारी संतुष्ट नजर आए और उत्साहपूर्वक मतदान केंद्र के लिए रवाना हुए। मतदान सामग्री वितरण स्थल पर मतदान दलों द्वारा मतदान सामग्री प्राप्त कर मिलान किया गया।


____________




____________
_______
____
___________
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________





Share:

Blast in Jabalpur: जबलपुर में कबाड़खाना गोदाम में ब्लास्ट : शव और बम के खोखे मिले : 5 किलोमीटर तक सुनाई दी धमाके की गूंज

Blast in Jabalpur: जबलपुर में कबाड़खाना गोदाम में ब्लास्ट : शव और बम के खोखे मिले : 5 किलोमीटर तक सुनाई दी धमाके की गूंज


Jabalpur Blast
तीनबत्ती न्यूज : 25 अप्रैल,2024
जबलपुर :  मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में गुरुवार की दोपहर भीषण हादसा सामने आया है। शहर के एक गोहलपुर थाना क्षेत्र के एक  कबाड़खाने की गोदाम  में इतना जबरदस्त ब्लास्ट हुआ कि 5 किमी तक की धरती हिल गई। आसपास के लोगों को ब्लास्ट से हरदा में हुआ हादसा याद आ गया। घटना में कुछ लोगों के दबे होने के साथ घायल होने की जानकारी है। ब्लास्ट की गर्मी के चलते  प्रशासन अभी घटनास्थल तक जाने की स्थिति में नहीं है। इसमें एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है।जिसकी शिनाख्त की जा रही है।


5 किलोमीटर तक गूंजा धमाका
जबलपुर से 20 किलोमीटर दूर खजरी-खिरिया बाइपास के पास बुधवार दोपहर 12 बजे कबाड़खाने के गोदाम में तेज धमाका हुआ। गूंज 5 किलोमीटर तक सुनाई दी। लोगों का कहना है कि उन्हें पहले लगा कि भूकंप आया है। घरों से बाहर निकले तो गोदाम जल रहा था।यह धमाका इतना जबरदस्त था कि पूरा कबाड़खाना उड़ गया। आसपास के मकानों में अभी दरारे आई है .पूरे क्षेत्र में दहशत का माहोल बन गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोनाली दुबे और आधारताल थाने से बल मौके पर पहुंचा। फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस को भी बुलाया गया। मलबे से एक शव बरामद हुआ है। पहचान कराई जा रही है। बम के खोखे भी मिले हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मुताबिक घटनास्थल पर आग फैली हुई है। पूरा क्षेत्र गर्म है। फायर ब्रिगेड की टीम कूलिंग का काम कर रही है। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। धमाके से आसपास के घरों की दीवारों तक में दरारें आ गई हैं



यह कबाड़े का गोदाम शमीम कबाड़ी का है। वह हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। पुलिस ने कुछ महीने पहले ही उसके बाइपास पर स्थित अवैध रूप से बने आलीशान मकान को तोड़ने की कार्रवाई की थी। संदेह जताया जा रहा है कि आयुध निर्माणी खमरिया से लाए गोला बारूद या फिर लोहा काटने वाले गैस सिलेंडर में लगी आग के कारण हादसा हुआ होगा। जांच के लिए एफएसएल और बीडीएस की टीम भी मौके पर बुलाई जा रही है।

स्क्रैप मटीरियल से ब्लास्ट की आशंका कबाड़खाना 5 हजार स्क्वायर फीट एरिया में फैला हुआ है। यह कबाड़खाना जिस जमीन पर बना है, वो सरकारी है या निजी, इसकी जांच के लिए आधारताल तहसीलदार और पटवारी को कहा गया है । रजा मेटल इंडस्ट्री में अवैध रूप से ट्रक और चोरी के वाहनों को काटने के आरोप के बाद शमीम के यहां छापा भी पड़ चुका है। 
केजुल्टी की संभावना :कलेक्टर 



मौके पर पहुंचे कलेक्टर  दीपक सक्सेना ने बताया कि इस घटना में कुछ लोगों की मौत हो सकती है लेकिन फिलहाल स्पष्ट तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। जब तक जांच पड़ताल पूरी नहीं हो जाती है। प्रशासन को आशंका है कि यह विस्फोट केवल गैस सिलेंडर से नहीं हो सकता है कबाड़ खाने में कुछ ऐसी चीज भी होगी । जिसकी वजह से धमाका इतना जबरदस्त हुआ इसलिए प्रशासन ने बम विस्फोट और डॉग स्कवाड की टीम भी मौके पर बुला ली और जांच पड़ताल शुरू की जा रही है । 



____________




____________
_______
____
___________
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________





Share:

10 की प्रावीण्य सूची में सागर जिले के 2 और हायर सेकेंडरी में 4 विद्यार्थी सफल रहे▪️ पं.रविशंकर शुक्ल स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत

10 की प्रावीण्य सूची में सागर जिले के 2 और हायर सेकेंडरी में 4 विद्यार्थी सफल रहे
▪️ पं.रविशंकर शुक्ल स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत

      वैशाली लोधी      शेलजा दीक्षित


तीनबत्ती न्यूज : 24 अप्रैल,2024
सागर
: माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आज हायर सेकेण्डरी एवं हाई स्कूल का रिजल्ट घोषित किया गया है। जिसमें हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 57 प्रतिशत एवं हायर सेकेण्डरी का परीक्षा परिणाम 59 प्रतिशत रहा है। हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में म.प्र. की मेरिट सूची में सागर जिले के 2 विद्यार्थी एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा परिणाम में मध्यप्रदेश की मेरिट सूची में जिले के 4 विद्यार्थी सफल रहे है।
जिले में हायर सेकेडरी परीक्षा परिणाम में एसपी जैन गुरूकुल उ.मा.वि. खुरई की सजल जैन ने कला समूह में 500 में 478 अंक प्राप्त किये, सरस्वती शिशु मंदिर उ.मा.वि. मोती नगर की शैलजा दीक्षित ने वाणिज्य समूह में 478 अंक प्राप्त किये। एसपी जैन गुरूकुल उ.मा.वि. खुरई के श्री विनय कुर्मी ने कृषि समूह में 471 अंक एवं इमानुअल बालक उ.मा.वि. सागर की कु. विदुषी त्रिपाठी ने जीव विज्ञान समूह में 478 अंक प्राप्त किये।


इसी प्रकार हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में सरस्वती शिशु मंदिर उ.मा.वि. मोती नगर की कु. वैशाली लोधी ने 500 में से 487 अंक एवं शास. मॉडल उ.मा.वि. बीना की कु. हिमानी ठाकुर ने 485 अंक प्राप्त किये।  

शास. उत्कृष्टं उ.मा.वि. सागर में वाणिज्य समूह के छात्रों का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिषत रहा

, माध्य मिक शिक्षा मण्डल द्वारा घोषित हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्ड री परीक्षा के परीक्षा परिणाम में वाणिज्यल समूह में शास. उत्कृघष्टा 3. मा.वि. सागर के सम्मिलित 60 छात्र-छात्राओं में से 57 प्रथम श्रेणी में एवं 03 छात्र-छात्राएं द्वितीय श्रेणी में उत्तर्ी.ण हुये। वाणिज्यम समूह में संस्था के छात्र राहुल कोष्ठीम ने 91.6ः अकों के साथ संस्था में प्रथम स्थान प्राप्तत किया। कला समूह में परीक्षा में सम्मिलित 105 छात्र-छात्राओं में से 101 प्रथम श्रेणी में एवं 02 द्वितीय श्रेणी में उत्ती र्ण हुये। कला समूह में संस्था के छात्र नितिन तिवारी ने 93.8ः अकों के साथ संस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार जीव विज्ञान समूह में परीक्षा में सम्मिलित 129 छात्र-छात्राओं में से 126 प्रथम श्रेणी में एवं 02 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुये। जीव विज्ञान समूह में संस्था की छात्रा अशी रंगरेज ने 92.8ः अर्काे के साथ संस्थाली में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि गणित समूह में परीक्षा में सम्मिलित 162 छात्र-छात्राओं में से 152 प्रथम श्रेणी में एवं 02 द्वितीय श्रेणी में उत्तीमर्ण हुये। गणित समूह में संस्था के छात्र पवन कुमार साहू ने 93ः अर्काे के साथ संस्थाक में प्रथम स्थातन प्राप्त किया।

हाई स्कूल परीक्षा में परीक्षा में सम्मिलित

276 छात्र-छात्राओं में से 265 प्रथम श्रेणी में एवं 08 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुये। हाई स्कू ल परीक्षा में संस्थाले के छात्र अंश असाटी ने 96ः अकों के साथ संस्थाव में प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही विद्यालय का हाई स्कूल परीक्षा का परीक्षा परिणाम 99ः रहा। छात्र-छात्राओं की सफलता पर शाला के प्राचार्य एवं शिक्षकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

शासकीय पं.रविशंकर शुक्ल स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत" कक्षा 12वीं में 312 छात्राओं में से 312 प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण तथा कक्षा 10वीं में 203 में से 174 छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्रों



ईएफए पं. रविशंकर शु. शा.क.उ.मा. विद्यालय सागर का इस वर्ष का बोर्ड परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा जिसमें अति महत्वपूर्ण यह है कि सभी छात्राएं प्रथम श्रेणी के अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण हुई।
कक्षा 12वीं में विज्ञान विषय में बोर्ड परीक्षा में 85 छात्राएं सम्मिलित हुई जिसमें से 85 छात्राओं ने ही प्रथम श्रेणी प्राप्त की तथा 24 छात्राओं ने विशेष योग्यता प्राप्त करते हुए 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। गणित विषय में 33 छात्राओं में से 33 छात्राएं ही प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण रहीं तथा विशेष योग्यता प्राप्त करते हुए 16 छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। कला संकाय में 162 छात्राएं सम्मिलित हुई जिसमें से 161 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी एवं 1 छात्रा उच्च द्वितीय श्रेणी में रही जिसमें 66 छात्राओं ने विशेष योग्यता प्राप्त करते हुए 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। वाणिजय संकाय में 32 छात्राएं सम्मिलित हुई जिसमें से 32 छात्राओं ने ही प्रथम श्रेणी प्राप्त की तथा 10 छात्राओं ने विशेष योग्यता के साथ 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। 


हाईस्कूल परीक्षा में 203 छात्राएं सम्मिलित हुई जिसमें से 201 छात्राएं उत्तीर्ण हुई तथा 174 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की। एआई, आई.टी. तथा ब्यूटी विषय की छात्राओं का भी परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। 
इस सत्र में एक बार फिर रविशंकर स्कूल ने अपना श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम दिया जो विद्यालय में संचालित "दस्तक अभियान" एवं शिक्षा-सरोकार योजना में बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थीयों ने स्कूल के पश्चात घर में भी अध्यापन सुनिश्चित करने एवं शिक्षकों ने गृह सम्पर्क अभियान एवं "केवायएस" (अपने विद्यार्थी को जाने) के परिणाम स्वरूप यह परीक्षा परिणाम आया है। 
इस अवसर पर श्री सतीश मिश्रा, श्री योगेश तिवारी, श्री महेश सोनी, श्री रामकुमार विश्वकर्मा आदि कुछ छात्राओं के पालक भी उपस्थित रहे। उपस्थित छात्राओं एवं पालकों ने विद्यालय के शिक्षकों को बधाई दी एवं विद्यालय के श्रेष्ठ अकादमिक प्रभारियों के कामों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। ज्ञात्वय है कि 2 वर्ष पूर्व इस विद्यालय का परीक्षा परिणाम 40 प्रतिशत रहा था। उसके उपरांत यह पुनः निरंतर 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम दे रहा है।




 हायरसेकेण्डरी कक्षाओं में कला संकाय में श्रीमती नीलोफर खान, गणित में श्री अशोक पटैल, जीव-विज्ञान में सुश्री अर्चना कुशवाहा, वाणिज्य संकाय में श्री सुमित सिंह राठौड़ तथा हाई स्कूल में श्रीमती रितु कटारे, श्रीमती सरोज जैन, डॉ. ख्याति बेलापुरकर आदि कक्षा शिक्षकों की कक्षाओं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय में पढ़ने वाली अधिकांश छात्राओं के पालक हाथ ठेला चलाने, सब्जी बेचने वाले, बीढी मजदूर, पायल गड़ने वाले, ढोना पत्तल बनाने वाले एवं मजदूर वर्ग में कार्य करने वाले लोग है। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. महेन्द्र प्रताप तिवारी एवं शिक्षकों ने सभी छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। परीक्षा परिणाम के समय अभिभावक, समस्त शिक्षक एवं छात्राएं उपस्थित थे और विद्यालय में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के कारण उल्लास का माहौल था।

____________




____________
_______
____
___________
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________





Share:

जनता के दुःख तख़लीफ़ दूर करना मेरी प्राथमिकता होगी -गुड्डू राजा बुंदेला ▪️कांग्रेस प्रत्येक महिला को महालक्ष्मी योजना में एक लाख देगी : राजकुमार पचौरी

जनता के दुःख तख़लीफ़ दूर करना मेरी प्राथमिकता होगी -गुड्डू राजा बुंदेला

 ▪️कांग्रेस प्रत्येक महिला को महालक्ष्मी योजना में एक लाख देगी : राजकुमार पचौरी



Sagar Loksabha Elecation
तीनबत्ती न्यूज : 24 अप्रैल ,2024 सागर:  जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार पचौरी के नेतृत्व में   सागर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला गुड्डू राजा को विजयी बनाने के संकल्प के साथ जिला शहर कांग्रेस कमेटी के सभी वार्डों में जनसंपर्क अभियान चल रहा हैँ। इसी क्रम में आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी क्र.3 में राजीव नगर एवं संत कबीर वार्ड मैं शीतला माता मंदिर में पूजन करके  व्यापक जनसंपर्क दोनों वार्डो में  किया गया।
आज जनसम्पर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रभूषण बुंदेला गुड्डू राजा ने कहा कि आप जनता जनार्दन का आशीर्वाद मुझे मिलता हैँ तो क्षेत्र की जनता के दुःख तख़लीफ़ दूर करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।सागर में नए उद्योग धंधे स्थापित होगे,और बेरोजगारी दूर होगी। जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि कांग्रेस केंद्र में सत्ता में आएगी तो प्रत्येक महिला को महालक्ष्मी योजना में एक लाख रुपये देगी।शिक्षित युवाओं को रोजगार मिलने तक एक लाख दिया जाएगा। विधानसभा समन्वयक सुनील जैन ने कहा कि भाजपा हर बार अपने उम्मीदवार बदलकर जनता को धोखा देती हैँ।अबकी बार भाजपा को सबक सिखाना हैँ।


वरिष्ठ कांग्रेस नेता पं त्रिलोकी नाथ कटारे,पुरषोत्तम मुन्ना चौबे,सुरेंद्र चौबे, पूर्व अध्यक्ष रेखा चौधरी,उपाध्यक्ष आशीष ज्योतिषी, रमाकांत यादव,राकेश राय चक्रेश सिंघई, अंकलेश्वर दुबे, श्रीमती भावना रोहण,युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे,सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, ब्लॉक अध्यक्ष गण  योगराज कोरी, प्रेमनारायण विश्वकर्मा,समीर खान ,रवि सोनी,दामोदर कोरी, दीपू कोरी,माधवी चौधरी,पार्षद चमन अंसारी, ताहिर खान, वसीम खान कमलेश तिवारी,दीनदयाल तिवारी,वीरेंद्र राजे,ऋषभ जैन,ओंकार साहू, जगदीश साहू वीरेंद्र राजे, पवन पटेल , मीना पटेल, धनीराम पटेल,भइयन पटेल,कल्लू पटेल, रजिया खान,रेखा सोनी महेश अहिरवार, पवन जाटव ,श्रीदास रैकवार,लीलाधर सूर्यवंशी,शिवनारायण सोनी,साजिद राइन, बाबू मछन्दर,राजेश प्रजापति,गोपाल प्रजापति,कमलेश सिंह ठाकुर,कुंजी लड़िया,रोहित जाटव नरेश बाल्मीकि, शैलेश अकेला सुनील पावा,आदिल राइन , मुन्नालाल प्रजापति,शेरू भाईजान,श्रीराम दुबे,गीता कुशवाहा,हेमराज रजक, कोमल आनंद, घनश्याम परिहार हरिश्चन्द्र कोरी,वीरू चौधरी सहित अनेक कांग्रेस जनों ने जनसंपर्क अभियान  में भागीदारी की।

जिलाध्यक्ष आनंद अहिरवार ने ली बांदरी मालथोन और रंजवास में बैठक



जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ.आनंद अहिरवार ने खुरई विधानसभा के बांदरी ब्लॉक, मालथोंन और राजवांस  में मंडलम ,सेक्टर की बैठक ली। बैठक में  सागर लोकसभा कांग्रेस उम्मीदवार चंद्रभूषण सिंह बुंदेला
(गुड्डू राजा) को विजय बनाने हेतु मंडलम सेक्टर एवं बूथ लेवल तक अपने-अपनी जिम्मेदारी सौंपी गई।
जिसमें डॉ. आनंद अहिरवार अध्यक्ष जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी,ब्लॉक अध्यक्ष पप्पू यादव, नगर अध्यक्ष निशांत रिछारिया ,DP रिछारिया,बाबू सिंह लोधी,हीरालाल चौधरी, सुदीप पटेरिया 


पी एल अहिरवार,राजभान यादव  बमनोर ,रामनिवास लोधी ,शेर सिंह लोधी राम छायरी, हवन सिंह यादव   ,राजू अहिरवार , कुंजबिहारी जगजीत सिंह ,गजेंद्र सींग लोधी बांखिरिया,  फूलसिंह अहिरवार, जितेंद्र अहिरवार हलकन आदिवासी ,नारायण विश्वकर्मा, पूरन लाल अहिरवार, हीरालाल अहिरवार   , जालम सिंह आदिवासी ,इमरत यादव अटा टिला ,राजकुमार तिवारी बांदरी, मनोज आदिवासी पिथोरिया, लक्ष्मी नारायण सोनकिया,देवराज तिवारी दीपक पटेरिया, लकी श्रीवास्तव, रवि अहिरवार आदि उपस्तिस्थ रहे ।   

____________




____________
_______
____
___________
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________




            
Share:

PM Narendra Modi in Sagar: धर्म के आधार पर आरक्षण देने की घोर साजिश कर रही है कांग्रेस: पीएम नरेन्द्र मोदी▪️पीएम मोदी अपना पूरा जीवन देश को समर्पित कर रहे हैं: सीएम डॉ. यादव▪️मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बुन्देलखंड तथा सुरखी की जनता की तरफ से पीएम का पगड़ी पहनाकर किया आत्मीय स्वागत

PM Narendra Modi in Sagar: धर्म के आधार पर आरक्षण देने की घोर साजिश कर रही है कांग्रेस: पीएम नरेन्द्र मोदी

▪️पीएम  मोदी अपना पूरा जीवन देश को समर्पित कर रहे हैं: सीएम डॉ. यादव

▪️मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बुन्देलखंड तथा सुरखी की जनता की तरफ से पीएम का पगड़ी पहनाकर किया आत्मीय स्वागत


Pm Narendra Modi 
Sagar Loksabha Election

तीनबत्ती न्यूज : 24 अप्रैल, 2024
सागर :  सागर के बड़तूमा में निर्माणाधीन संत रविदास मंदिर और संग्राहलय के प्रागंण में आयोजित भारतीय जनता पार्टी की चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi ) ने कांग्रेस पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो एक्स-रे हथकंडा अपनाकर आपके घर और लॉकर मंे रखी संपत्ति लूट लेगी। कांग्रेस का हिडन एंजेडा भी यही है कि लोगों को विरासत में मिली संपत्ति को टैक्स लगाकर लूट ले। 
____
_____
सागर संसदीय क्षेत्र की भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार डॉ. लता वानखेडे़ के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद राजबहादुर सिंह, पूर्व मंत्री एवं विधायक गोपाल भार्गव, पूर्व मंत्री एवं विधायक भूपेन्द्र सिंह ठाकुर, विधायक द्वय प्रदीप लारिया एवं शैलेन्द्र जैन, विदिशा के सिरोंज के विधायक उमाकांत शर्मा, कुरवाई विधायक हरिसिंह सप्रे, शमसाबाद विधायक सूर्य प्रकाश मीणा, पूर्व मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ,मेयर संगीता तिवारी सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। 



ओबीसी की आंखों में धूल झोंक रही है कांग्रेस 

विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने ओबीसी समाज के आंखों में धूल झोंकने का काम किया है। ओबीसी के हक का हिस्सा कांग्रेस ने छीन लिया। ओबीसी वर्ग की सबसे बडी दुश्मन है कांग्रेस। कांग्रेस ने सामाजिक न्याय की हत्या भी की है। उसने संविधान की भावना को ठेस पहुंचाई है। अब धर्म के आधार पर आरक्षण देने का खेल, खेल रही है कांग्रेस। इस खेल को बंद करने के लिए मोदी को 400 पार सीटें चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी को धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा। धर्म के आधार पर आरक्षण देने की कांग्रेस की ऐसी सच्चाई सामने आने से हर देशवासी सन्न है। हमारा संविधान साफ-साफ मना करता है कि किसी को भी धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा। बाबा साहब अंबेडकर भी धर्म के आधार पर आरक्षण देने के खिलाफ थे। लेकिन कांग्रेस ने साल दर साल भांति -भांति के तरीके अपनाकर देशवासियों की आंखों में धूल झोंकी है। कांग्रेस का प्रयास है कि सत्ता में आने पर एससी, एसटी, ओबीसी का 15 प्रतिशत कोटा काट दिया जाए। कांग्रेस जो फार्मूला देश में लागू करना चाहती है, उसे हमे रोकना होगा। कांग्रेस के खतरनाक मनसूबों को पूरा नहीं होने देगें। प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे ओबीसी के आरक्षण की रक्षा करना है, मैं ओबीसी को संरक्षण दूंगा।




कांग्रेस चाहती है जिन्दगी के साथ भी लूट जिन्दगी के बाद भी लूट

श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के एक्स-रे वाले हथकंडे से यदि आपके घर या लॉकर में कुछ रखा है, तो उसे छीन लिया जाएगा। मंगलसूत्र रखा है तो उसे भी छीन लेगें। यदि दो घर है तो एक घर कांग्रेस ले लेगी। दो गाडी हैं तो एक कांग्रेस ले लेगी। आपसे सब कुछ छीन कर वो अपने वोट बैंक को देना चाहती है। कांग्रेस पीढ़ी दर पीढ़ी चलने वाली संपत्ति लूटना चाहती है। कांग्रेस की मंशा है कि जिदंगी के साथ भी लूट और जिदंगी के बाद भी लूट। कांग्रेस को भारतीय संविधान से नफरत है। वह समाज को आपस में लड़वाने के लिए तरह तरह के पैतरे अपना रही है। 



हमारी आस्था पर हमला कर रही है। भगवान श्री राम को काल्पनिक बताने वाली कांग्रेस ने श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को ठुकरा दिया तो हमें भी कांग्रेस को चुनाव में ठुकरा देना चाहिए। कांग्रेस को सिर्फ राम मंदिर से नफरत नहीं है बल्कि मंदिर जाने वालों से भी नफरत है। बड़तूमा में संत रविदास मंदिर की जगह कांग्रेस ने कुछ और बनाने को कहा था। 


देश में विकास तभी आया जब कांग्रेस गई और भाजपा आई

श्री मोदी ने कहा कि देश और विकास के लिए मजबूत सरकार क्यों जरूरी है, यह सागर के लोग जानते है। विकास तभी होता है जब सही नीतियां हो, सही विजन हो। देश में विकास तभी आया जब कांग्रेस गई और भाजपा आई। पहले मध्यप्रदेश की पहचान बीमारू राज्य की थी, आज मध्यप्रदेश विकास की नई उंचाईयों को छू रहा है। केन-बेतवा लिंक परियोजना का ऐतिहासिक काम शुरू हो गया है। सागर में सरकार ने मेडिकल कालेज बनवाया 50 हजार करोड़ की लागत से बीना में पेट्रो केमिकल कॉम्पलेक्स बनेगा। स्वास्थ्य, शिक्षा और पानी की सभी जरूरतें एक साथ पूरी हो रही है।  यहां उद्योगों के लिए नये रास्ते खुलेंगे। डॉ. मोहन यादव और उनकी टीम लगातार इस दिशा में दिन रात काम कर रही है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में अन्न वितरित किया जा रहा है। अगले 5 साल तक गरीबों को राशन की चिंता नहीं करना होगी। गैस, बिजली, पानी, टॉयलेट जैसी सुविधाएं हम हर-घर तक पहुंचा रहे है।




 स्व सहायता समूह की 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का संकल्प भाजपा ने लिया है। उन्हांेने लोगों से कहा कि पहले भी आपने भाजपा को बहुमत से जिताया था, इस बार भी भारी बहुमतों से जिताईये। आपको कितनी भी व्यस्तता क्यों न हो देश के लिए एक वोट देने का समय देना ही होगा। मताधिकार का उपयोग राष्ट्र निर्माण में अवश्य करें तथा घर-घर जाकर दूसरों से भी मतदान की अपील करें।   
पीएम का जीवन देश के लिए : सीएम मोहन यादव



सभा में डॉ. मोहन यादव ने कहा कि डॉ. हरि सिंह गौर ने अपनी पूरी संपत्ति दान कर सागर में विश्व विद्यालय बनाकर शिक्षा का मंदिर बनाया है। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपना पूरा जीवन देश के लिए, देश को बचाने एवं विकसित करने का कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सागर दानवीरों की धरती है, जहां डॉ. गौर जैसे दानवीर ने जन्म लिया। उन्होंने कहा कि इस धरती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत हैै। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महायज्ञ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मतदान करने की जो अपील कर रहे है, उस अपील को सार्थक सिध्द कर केन्द्र में नरेन्द्र मोदी की मजबूत सरकार बनायें। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हनुमान जंयती के अवसर पर अयोध्या में राम मुस्कुरा रहे थे। यह सब श्री मोदी के कारण ही हुआ है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हनुमान जी के बगैर राम अधूरे है और हनुमान ने पूरा जीवन राम भक्ति में लगा दिया, उसी प्रकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपना पूरा जीवन देश की सेवा में लग दिया है। उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने कांग्रेस के छिपे गंदे एंजेडे को सार्वजनिक कर देश के करोड़ो मतदाताओं का ध्यान आकर्षित कराया। 
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत


जनसभा के प्रारंभ में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने पुष्प गुच्छ भेंट कर एवं पगड़ी पहनाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बुन्देलखंड तथा सुरखी की जनता की ओर से बुन्देलखंड की परंपरा अनुसार आत्मीय स्वागत किया। जनप्रतिनिधियों की ओर से श्री मोदी को डॉ. हरिसिंह गौर की मूर्ति भेंट की गई।
 विधायक प्रदीप लारिया ने संत रविदास की मूर्ति भेंट की। महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, प्रत्याशी डॉ. लता वानखेंडें, डॉ. विनोद पंथी, श्रीमती राज्यश्री सिंह आदि महिला जनप्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री को हस्तशिल्प से निर्मित अंगवस्त्र भेंट किया। अंत में विधायक श्री लारिया ने आभार व्यक्त किया। 



ये रहे मोजूद
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल, , नगर निगम अध्यक्ष, वृंदावन अहिरवार, संभागीय प्रभारी मुकेश चतुर्वेदी, जयप्रकाश चतुर्वेदी, प्रभु दयाल पटेल, गौरव सिरोठिया, पूर्व विधायक महेश राय, वीर सिंह पवार, अनिरुद्ध चौहान, पूर्व विधायक श्रीमती सुधा जैन, श्याम सुंदर शर्मा, मेहताब सिंह यादव आदि उपस्थित थे।





____________
_______
____
___________
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________






Share:

ए एस आई को छह हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकडा लोकायुक्त पुलिस सागर ने

 ए एस आई  को छह हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकडा लोकायुक्त पुलिस सागर ने

Lokayukta Raid 
lokayukta   |   Bribe News
तीनबत्ती न्यूज : 24 अप्रैल,2024
पन्ना : लोकायुक्त पुलिस सागर ने पन्ना जिले के  देवेंद्रनगर थाना में पदस्थ एएसआई चंद्रशेखर पाण्डेय को  6 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एएसआई ने फरियादी से पारिवारिक झगड़े के चालान पेश करने के एवज में 10 हजार की रिश्वत की मांगी थी।लेकिन सौदा 8 हजार में तय हुआ और फरियादी ने लोकायुक्त में शिकायत कर दी। 
लोकायुक्त पुलिस सागर ने आज जांच के उपरांत  देवेंद्रनगर पहुंचकर दरोगा को 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।  लोकायुक्त डीएसपी मंजू सिंह के नेर्तव में कारवाई हुई। 
फरियादी भीम केश पटेल से एएसआई चंद्रशेखर पांडे ने तीन किस्तों में रिश्वत की मांग की थी। जिसमें 10 हजार की मांग की गई थी। लेकिन 8 हजार सौदा तय हुआ था। 
फरियादी भीम केश पटेल से एएसआई चंद्रशेखर पांडे ने तीन किस्तों में रिश्वत की मांग की थी। जिसमें 10 हजार की मांग की गई थी। लेकिन 8 हजार सौदा तय हुआ था। 2 पहले और 6 हजार बुधवार को दिए।

फरियादी ने बताया था कि कुछ दिन पहले भाई-भाई की बीच विवाद को हुआ था। जिसमें देवेंद्रनगर थाने में धारा 323,294,506 के राहत मामला दर्ज किया गया था। इसी केस चालान पेश करने के एवज में दरोगा ने रिश्वत की मांग की थी। जिससे परेशान होकर फरियादी ने सागर लोकायुक्त में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी।

____________




____________
_______
____
___________
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________




Share:

Archive