Sagar Loksabha Elecation Congres: बीजेपी व मोदी सरकार ने किसानो के साथ धोखा किया: गुड्डू राजा बुंदेला ▪️कांग्रेस ने किया सागर में जनसंपर्क : स्टार प्रचारक सुरेंद्र चौधरी का हुआ स्वागत

Sagar Loksabha Elecation Congres: बीजेपी व मोदी सरकार ने किसानो के साथ धोखा किया: गुड्डू राजा बुंदेला 

▪️कांग्रेस ने किया सागर में जनसंपर्क : स्टार प्रचारक सुरेंद्र चौधरी का हुआ स्वागत


Sagar Loksabha Elecation
तीनबत्ती न्यूज : 22 अप्रैल,2024
सागर:  लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला ने खुरई गल्ला मंडी में पहुंचकर अन्नदाता किसानों, हम्मालों, मजदूरों एवं व्यापारियों से मुलाकात कर संवाद किया साथ ही कांग्रेस के न्याय पत्र के बारे में बताकर हाथ को वोट करने का आग्रह किया।
 इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी व मोदी सरकार ने किसाने की आय दुगनी करने के नाम पर उन्हें धोखा दिया है। कांग्रेस का लक्ष्य किसानों और कृषि कार्य से जुड़े वर्गों को शोषण से मुक्त कराना है। जिसके लिए कांग्रेस पार्टी किसान न्याय के रूप में गारंटीयों को लेकर आई है।


गुड्डू राजा बुंदेला के चुनाव अभियान के दौरान नगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश दुबे, ब्लॉक अध्यक्ष शाकिर खान, प्रदेश सचिव सरदार हरविंद चावला, इंद्रभूषण तिवारी आदि कांग्रेसजन मौजूद थे। किसानों के बीच पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला ने अन्नदाता किसानों से अपील करते हुए कहा कि बुंदेलखंड के इस अपने बेटे और भाई को लोकसभा में जाने का एक अवसर दें और इस पूरे क्षेत्र से पिछड़ेपन, शोषण व अन्याय का कलंक को मिटाने में सहयोग दें। 

भूतेश्वर मंदिर मैं अभिषेक एवं पूजन करके आरंभ हुआ कांग्रेस का प्रचार 

जिला शहर कांग्रेस कमेटी का लोकसभा प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला गुड्डू राजा के समर्थन में  जनसंपर्क अभियान का आरंभ आज शहर कांग्रेस कमेटी राजकुमार पचौरी के नेतृत्व में श्री देव भूतेश्वर मंदिर में अभिषेक एवं पूजन करके आरंभ किया गया।जगह जगह मतदाताओं द्वारा कांग्रेस जनों का स्वागत किया गया।वरिष्ठ कांग्रेस नेता पं त्रिलोकी नाथ कटारे, सुरेंद्र चौबे,उपाध्यक्ष /प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी, ए आई सी सी सदस्य भूपेंद्र सिंह मुहासा,


बुंदेलखंड कांग्रेस समन्वयक अमित रामजी दुबे,रमाकांत यादव,राकेश राय चक्रेश सिंघई, अवधेश तोमर, शैलेन्द्र तोमर,सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, ब्लॉक अध्यक्ष गण समीर खान, योगराज कोरी, प्रेमनारायण विश्वकर्मा,जय रैकवार,दीनदयाल तिवारी,वीरेंद्र राजे,ऋषभ जैन, भइयन पटेल,राजाराम सर्वया,नरेन्द्र मिश्रा,कल्लू पटेल, पप्पू गोस्वामी,अशोक नागवानी, दयालदास छावड़ा,महेश सेन, रवि सोनी, रजिया खान, महेश अहिरवार, पवन जाटव , साजिद राइन, बाबू मछन्दर,गोपाल प्रजापति, कुंजी लड़िया,रोहित जाटव, मुन्नालाल प्रजापति,शेरू भाईजान,श्रीराम दुबे,सुनीता जाटव, पुष्पा रैकवार, मीरा अहिरवार,देवीसिंह कुर्मी वीरू चौधरी सहित अनेक कांग्रेस जनों ने जनसंपर्क अभियान  में भागीदारी की।
इंडिया गठबंधन  से सपा के प्रदेश सचिव आशिक अली, सुंदर लाल यादव कमल खटीक  रिजवान खान, आम आदमी पार्टी से दी के सिंह,एसके खत्री,हरिशंकर सेन, सी एस अहिरवार, रिजवान मंसूरी आदि अपने साथियो सहित शामिल हुए एवं कांग्रेस के पक्ष में मतदाताओं से मुलाक़ात की।

पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी को स्टार प्रचारक बनने पर स्वागत


अखिल भारतीय कांग्रेस द्वारा मंत्री सुरेन्द्र चौधरी को स्टार प्रचारक बनाए जाने पर कांग्रेसजनों ने हर्ष व्यक्त किया है वहीं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कांग्रेसजनों के साथ भगवान गंज स्थित बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात स्थानीय कांग्रेसजनों ने जमकर आतिशबाजी कर पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी का फूल मालाओं से आत्मीय स्वागत करते हुए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। 
इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश राय,अमित रामजी दुबे,विजय साहू, अभिषेक गौर,अशरफ खान,देवेन्द्र कुर्मी, हरगोविंद कुर्मी, आर.आर परासर, शरद राजा सेन, सिंटू कटारे,फिरदौश कुरैशी, पवन परमार, हेमन्त लारिया,राजा बुन्देला, सतेन्द्र मोहन दुबे,शैलू गुरू,राशिद खान, राजू चौकसे, परसोत्तम शिल्पी,कोमल सिंह, महेंद्र पटेल,सौरभ चौकसे,हर प्रसाद पटेल, आई.एम खान,विवेक गौतम,दीपक ठाकुर, विकास यादव,सुरेन्द्र करोसिया, प्रेम लाल, सुनील चौधरी, राजेश श्रीवास, पंचम लाल, राजेश चौधरी, वीरेन्द्र चौधरी, मुकेश कुमार, गंगाराम केमिया,सन्दीप चौधरी, नियाज अहमद,बबलू चौधरी, दीपक कुर्मी, पवन टकरानी,नाथूराम चौधरी,जित्तू कुमार, सहजाद निहारिया,असफाक राइन, हर्ष वर्धन कुर्मी,विजय छततानी आदि काँग्रेस जन मौजूद थे।        





____________
_______
____
___________
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________




  
                    
Share:

पीएम नरेंद्र मोदी की सागर में 24 अप्रैल को सभा : जनसाधारण को ना हो असुविधा इसलिए कार्यकर्ता कर रहे दिन-रात मेहनत : मंत्री गोविंद राजपूत▪️कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण: पीले चावल देकर कर रहे आमंत्रित

पीएम  नरेंद्र मोदी की सागर में 24 अप्रैल को सभा : जनसाधारण को ना हो असुविधा इसलिए कार्यकर्ता कर रहे दिन-रात मेहनत : मंत्री गोविंद राजपूत

▪️कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण:  पीले चावल देकर कर रहे आमंत्रित


तीनबत्ती न्यूज : 22 अप्रैल ,2024
सागर :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को सागर लोकसभा क्षेत्र में नरयावली के बढ़तूमा में बीजेपी प्रत्याशी लता वानखेड़े के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री कार्यक्रम के प्रभारी खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मीडिया को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीका सागर संसदीय क्षेत्र में 24 अप्रैल 2024, दिन बुधवार को दोप. 12.00 बजे आगमन हो रहा है। जिससे संपूर्ण संसदीय क्षेत्र में उत्साह का वातावरण तीव्रगति से बढ़ा है। जनसभा की तैयारी हेतु 20 से अधिक समितियां गठित की गई है। समिति सदस्यगण दिन-रात तैयारियों में लगे हुए है। कार्यकर्ता एवं समस्त जनप्रतिनिधि घर-घर जाकर पीले चावल देकर  मतदाताओं को आमंत्रित कर रहे है।
पत्रकार वार्ता में पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह, विधायक शैलेंद्र जैन, इंजी.प्रदीप लारिया, जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, लोक सभा संयोजक प्रभुदयाल पटेल, लोकसभा सह संयोजक श्याम तिवारी, महापौर संगीता तिवारी नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, पूर्व विधायक पारुल साहू मौजूद रहे।

संत रविदास मंदिर क्षेत्र में होगी सभा
पीएम की जनसभा मकरोनिया नगरपालिका के ग्राम बड़तुमा में आयोजित की जा रही है। यही पर संत रविदास का 100 करोड़ का भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। आयोजन की व्यापक सफलता हेतु विशाल पंडाल का निर्माण दिन-रात हो रहा है। पंडाल में बैठक व्यवस्था हेतु हजारों कुर्सियां रखी जा रही है,ठंडे पानी की व्यवस्था सहित पंडाल का वातावरण ठंडा रहे, इस हेतु कूलर की व्यवस्था की जा रही है। आयोजन स्थल बड़तुमा राष्ट्रीय राजमार्ग सागर नरसिंहपुर रोड के पास है। यहीं से आवागमन की व्यवस्था रहेगी। पत्रकारों के आवागमन हेतु पृथक से व्यवस्था की गई है। 
प्रदेश का हो रहा है विकास
 मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के सपनों को पूरा कर सागर  महानगरों की सूची में शामिल होने के लिए आतुर है। इसके लिए मध्य प्रदेश शासन के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव सहित संपूर्ण कैबिनेट एवं जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जहां संपूर्ण भारत को विकसित भारत बनाकर विश्व गुरु बनाने की दिशा में कार्य कर रहे है ,वहीं उनके सपनों को मध्य प्रदेश शासन के सहयोग से सागर जिला विकास की दिशा में कार्य करते हुए विकसित सागर बनकर महानगरों की सूची में शामिल होने के लिए आतुर है । मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री का केन बेतवा लिंक परियोजना का सपना जिससे कि सिंचाई की समस्या दूर होगी। साथ में पेयजल की समस्या भी दूर होगी । सागर जिले में अभी तक शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 73000 से अधिक आवास तैयार किया जा रहे हैं ।वहीं ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से 154000 आवास तैयार किये जा रहे हैं । उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के द्वारा विगत   दिनों पूज्य संत शिरोमणि रविदास जी के मंदिर के 101 करोड रुपए की लागत से होने वाले निर्माण का भूमि पूजन किया गया था जो कि अभी निर्माणाधीन है । उसका कार्य 30% से अधिक हो चुका है ।शीघ्र ही यह कार्य पूर्ण होगा । उन्होंने बताया कि सागर स्मार्ट सिटी के माध्यम से 940 करोड रुपए के माध्यम से कार्य किये जा रहे हैं। जिसमें लाखा बंजारा झील के मध्य यातायात एवं आवागमन को सुचारू एवं सरल बनाने के लिए कारीडोर तैयार कर कर प्रारंभ कराया गया  है। इसी स्मार्ट सिटी के माध्यम से 50 किलोमीटर सड़के तैयार की गई। बहु प्रतीक्षित  राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय की मांग मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा पूर्ण करते हुए वीरांगना रानी अवंती बाई विश्वविद्यालय की स्थापना की गई। साथ में आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज भी नए सत्र से प्रारंभ होगा। इस मौके पर जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन मीडिया पैनलिस्ट प्रदीप राजौरिया सह मीडिया प्रभारी आलोक केसरवानी मीडिया,ज्वाला सिंह खटीक वरिष्ठ नेता सुखदेव मिश्रा,हरिराम सिंह ठाकुर, डॉ.अनिल तिवारी मंचासीन रहें।

कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बड़तूमा स्थित सभास्थल की व्यवस्थाओं का केबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, पूर्व गृहमंत्री वरिष्ठ विधायक भूपेन्द्र सिंह, भाजपा प्रदेश मंत्री श्री प्रभुदयाल पटेल, जिला भाजपा अध्यक्ष  गौरव सिरोठिया, विधायक  प्रदीप लारिया निगम अध्यक्ष  वृन्दावन अहिरवार और पूर्व विधायक श्रीमती पारुल साहू केशरी ने निरीक्षण किया।  

मेयर संगीता तिवारी ने पीले चावल देकर जनसभा में पधारने किया आमंत्रित


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित जनसभा के लिए महापौर श्रीमती संगीत तिवारी एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने नरयावली नाका वार्ड में घर - घर जाकर पीले चावल भेंट किए तथा मोदी जी की सभा में पधारने हेतु वार्डवासियों को आमंत्रित किया एवं  सांसद प्रत्याशी डॉ लता वानखेड़े  के समर्थन में  चुनाव प्रचार किया। इस दौरान महापौर संगीता तिवारी ने वार्डवासियों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन वर्ष 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने का है। जनसभा में उपस्थित होकर हमें यह संकल्प लेना है कि भारत देश को 2047 तक विकसित देश की श्रेणी में ले आएंगे| महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने कहा कि 2014 के पहले देश में कठपुतली सरकार थी, उस वक्त आतंकवाद अपनी जड़े पसारे हुए था, आए दिन धमाके होते थे, लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारे देश के अंदर विकास अपनी जड़े पसार रहा है और भारत का डंका पूरे विश्व में बज रहा है| 


जनसंपर्क के दौरान जिला उपाध्यक्ष  नवीनभट्ट, नरयावली नाका वार्ड पार्षद श्रीमती कंचन जडिया, पार्षद प्रतिनिधि  सोमेश जडिया, पार्षद श्रीमती याकृती जडिया , पार्षद श्री प्रहलाद पटेल, द्वारका भट्ट , रिशांक तिवारी, नगर मंडल महामंत्री गोपी पंथी अंबेडकर मंडल से महामंत्री रिंकू राज , नीरज करोसिया , श्रीमती सोनल बरसैंया, श्रीमति संध्या इटोरिया , श्रीमती नेहा सुहाने , अंशुल सुहाने सहित बड़ी संख्या में वार्डवासियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं की गरिमामय उपस्थिति रही।

यह चुनाव जन कल्‍याण के चयन का चुनाव है :- डॉ. लता वानखेड़े 


भाजपा प्रत्‍याशी डॉ. लता वानखेड़े ने सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा के साथ सिरोंज विधानसभा के ग्राम टोरी बागरोद, मरवास लटेरी, आनंदपुर रतनवारी आदि क्षेत्र में पहुंचकर मतदाताओं से जनसंपर्क कर कार्यकर्ता सम्‍मेलन एवं कार्यालय का उद्घाटन कर मतदाताओं से विजयीश्री का आशीर्वाद लिया। लटेरी में भाजपा कार्यालय का उद्घाटन करते हुये प्रत्‍याशी डॉ. लता वानखेड़े ने क‍हा कि यह चुनाव विशेष रूप से अच्‍छे चयन का चुनाव है यह चुनाव देश के लोगों के भविष्‍य का चुनाव है इस चुनाव में लोगो के जनकल्‍याण का भविष्‍य लोगों को समृद्ध बनाने का मार्ग है यह चुनाव देश को सशक्‍त और मजबूत भारत बनाने का चुनाव है।भाजपा को अपना आशीर्वाद प्रदान करें। 



सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा ने मतदाताओं से कहा कि बहन लता वानखेड़े को अपना आशीर्वाद प्रदान कर विजयी बनाये जिससे निश्चित रूप से सिरोंज क्षेत्र के संपूर्ण विकास के द्वार खुलेगें और जनकल्‍याण के कार्यो से आप सभी को सुविधायें मिलेगीं।
भाजपा प्रत्‍याशी के जनसंपर्क के दौरान आम मतदाताओं द्वारा  स्‍वागत पुष्‍प वर्षा करके, पुष्‍प माला पहनाकर, आतिषबाजी कर, तलवार भेंटकर, पगड़ी पहनाकर, मीठा खिलाकर जगह-जगह स्‍वागत किया।





____________
_______
____
___________
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________



Share:

SAGAR : गेंहू उपार्जन केन्द्र से लोड गेंहू की बोरिया चोरी: अनुबंधित ट्रक से बिका ढाबे पर गेंहू▪️प्रशासन को अनुबंधित रोड लाइंस, ट्रक ड्राइवर और ढाबा मालिक मिले दोषी, मामला पुलिस को सौंपा

SAGAR : गेंहू उपार्जन केन्द्र से लोड गेंहू की बोरिया चोरी: अनुबंधित ट्रक से बिका ढाबे पर गेंहू
▪️प्रशासन को अनुबंधित रोड लाइंस, ट्रक ड्राइवर और ढाबा मालिक मिले दोषी, मामला पुलिस को सौंपा




तीनबत्ती न्यूज : 22 अप्रैल 2024
सागर
: सागर जिले में गेंहू उपार्जन केन्द्रों से समर्थन मूल्य पर खरीदा गया गेंहू चोरी और मिलिजुली भगत से ढाबों पर बिक रहा है। जिला प्रशासन ने एक इस तरह के मामले में अनुबंधित रोड लाइंस, ट्रक ड्राइवर और ढाबा संचालक को जांच में दोषी पाया है। इस मामले को पुलिस को सौंपा गया है। ट्रक को जब्त कर लिया गया है। 

जिला कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा जिले में माफिया पर लगातार कार्रवाई जारी है। इसी परिप्रेक्ष्य में  विगत दिवस सागर बंडा फोर लाइन स्थित कर्रापुर के पास अभिनंदन ढाबे पर समर्थन मूल्य से लदे  गेंहू के ट्रक से चोरी करते पाए जाने पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्रीमती चारू जैन के द्वारा पुलिस कार्रवाई कराई गई। गत 21 अप्रैल को चौकी कर्रापुर के चौकी के  देवेन्द्र कुमार दुबे एवं  श्रीमती जैन द्वारा सागर बंडा हाईवे पर कर्रापुर कुटी स्थित अभिनंदन ढाबा एवं  वहां खडे़ ट्रक क्रमांक एमपी 07 एचबी 4087 की जॉच की गई।
मौके पर नीरज रोड लाईंस लिखा ट्रक क्रमांक एमपी 07 एचबी 4087  उक्त ढाबे पर खड़ा पाया गया। ट्रक में समर्थन मूल्य पर  उपार्जन केन्द्र सेवा सहकारी समिति उल्दन  से समर्थन मूल्य पर खरीदे गए गेहॅू की बोरियॉ लोड पाई गई। साथ ही ढाबे पर उल्दन केन्द्र की जानकारी लगे टेग एवं छापे वाली 03 बोरी गेहॅू रखा पाया गया। मौके पर खडे़ ट्रक ड्राईवर ने अपना नाम राजकुमार पिता श्री अमोल सिंह राजपूत निवासी ग्राम सागौनी तहसील देवरी बताया।
रास्ते में ढाबे पर बेचा गेंहू
 उन्होंने बताया कि उक्त ट्रक में उल्दन गेहॅू उपार्जन केन्द्र से 700 बोरी मात्रा 350 क्विंटल गेहॅू लोड किया गया है।वह उसे जमा कराने हेतु सांईखेड़ा गोदाम ले जा रहा है। रास्ते में उनके द्वारा अभिनंदन ढाबा कर्रापुर कुटी पर रूककर ढाबे के कर्मचारी शुभम सिंह ठाकुर को 03 बोरी गेहॅू उतारी गई थी। ट्रक ड्राईवर से केन्द्र द्वारा दिया गया ट्रक चालान क्रमांक 562102860003 प्राप्त किया गया, जो कि गेहॅू परिवहन हेतु हर्ष रोड लाईंस के नाम पर दर्ज पाया गया। जिसका बिल्टी क्रमांक बी 212341 एमपी 07 एचबी 4087  दिनांक 21-04-2024 पाया गया। उक्त चालान पर पावती में राजकुमार के हस्ताक्षर दर्ज पाए गये। ड्राईवर के द्वारा लेख कराया गया कि ढाबे पर रखी 03 बोरी गेहॅू उनके द्वारा ही ढाबे पर उतारे गए।
मौके पर ही ढाबे पर उपस्थित शुभम पिता श्री श्रीसिंह ठाकुर निवासी कर्रापुर ने बताया कि वह अभिनंदन ढाबा का मालिक है। साथ ही ट्रक क्रमांक एमपी 07 एचबी 4087  के ड्राईवर के द्वारा मेरे सामने ही 03 बोरी गेहूं ढाबे पर उतारा गया, जिसे मैने खरीदने के लिये लिया था।  ढाबे की जॉच में 04 खाली बोरी जूट की भी पाई गई, जिनमें से 01 खाली बोरी पर नीले रंग की स्याही का छापा लगा पाया। जो कि गेहॅू उपार्जन केन्द्र सेवा सहकारी समिति मुडिया बण्डा कोड (2310080) का पाया गया। गेहॅू उपार्जन केन्द्र सेवा सहकारी समिति उल्दन 2310103 के केन्द्र प्रभारी धनीराम विश्वकर्मा के कथन लिए गए, जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि उपार्जन केन्द्र से 21-04-2024 को ट्रक क्रमांक डच्07भ्ठ4087 पर हर्ष रोड पीपी लाईंस परिवहनकर्ता को मेरे द्वारा 700 बोरी (जूट) 350 क्विंटल गेहूं लोड कराकर सांईखेड़ा गोदाम में भंडारण हेतु भेजा गाया था। इसके पूर्व दिनांक 19-04-2024 को भी हर्ष रोड लाईंस के ट्रक के माध्यम से भंडारण हेतु सांईखेड़ा गोदाम भेजा गया था। जिसमें 450 क्विंटल गेहॅू था। ट्रक क्रमांक एमपी 22 एच 2911 में 4.92 क्विटल गेहॅू की घटी बताई गई थी। ढाबे पर रखी 03 बोरी गेहॅू सहित एवं 04 खाली बोरियों को ढाबा मालिक शुभम सिंह ठाकुर से जप्त कर शासकीय उचित मूल्य दुकान कर्रापुर क्रमांक 02 कोड 1001123 के विक्रेता श्री महेन्द्र रजक पिता श्री प्रकाश रजक की सुपुर्दगी में दिया गया। ट्रक में रखा गेहॅू उपार्जन केन्द्र से किसानों से लिया गया था, जिसे भण्डारण हेतु सांईखेडा गोदाम भेजा गया। खाली ट्रक को उसके ड्राईवर राजकुमार पिता  से जप्त कर चौकी कर्रापुर के आरक्षक हेमंत की सुपुर्दगी में दिया गया । जिसकी कीमत लगभग 25 लाख रूपये  पाई गई है।
जिला प्रबंधक म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पाे.  से गेहॅू परिवहन करने के लिए नियुक्त परिवहनकर्ता का अनुबंध मांगा गया। उक्त अनुबंध में गेहॅू उपार्जन केन्द्र से  गेहूं परिवहन हेतु हर्ष रोड लाईंस, नेहा नगर मकरोनिया  जिसके स्वामी श्री नीलेश  जैन है, दर्ज पाया गया। जॉच में पाया गया कि हर्ष रोड लाईंस  के द्वारा भेजे गए ट्रक क्रमांक एमपी 07 एचबी 4087  के ट्रक ड्राईवर के द्वारा गेहॅू उपार्जन केन्द्र से लाये गए गेहॅू को अनाधिकृत एवं अवैध रूप से ढाबा मालिक शुभम सिंह ठाकुर को बेचा गया । ढाबा मालिक ने उक्त गेहॅू को शासकीय गेहॅू होने के बाद भी खरीदा।  गेहॅू के परिवहन की जिम्मेदारी हर्ष रोड लाईस की थी। उनके प्रोपा.श्री नीलेश कुमार जैन पिता  के द्वारा इस कार्य में घोर लापरवाही बरती गई।
सांईखेडा गोदाम में उक्त ट्रक क्रमांक एमपी 07 एचबी 4087  को खाली कराने पर कुल 697 बोरी गेहॅू पाया गया । इस प्रकार ट्रक से 03 बोरी गेहॅू को अनाधिकृत एवं अवैध रूप से ढाबे पर उतारा जाना पाया गया , को नियमों का उल्लंघन है । इस प्रकार ट्रक क्रमांक एमपी 07 एचबी 4087  के ड्राईवर श्री राजकुमार  राजपूत निवासी सागौनी तहसील देवरी, अभिनंदन ढाबा के संचालक शुभम  निवासी कर्रापुर एवं हर्ष रोड लाईंस के प्रोपा. श्री नीलेश जैन  के द्वारा रबी विपणन मौसम 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहॅू उपार्जन नीति  का उल्लंघन किया जाना पाया गया है।





____________
_______
____
___________
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________




Share:

बंसल क्लासेस सागर का NEETक्रेश कोर्स हुआ पूरा

बंसल क्लासेस सागर का NEET
क्रेश कोर्स हुआ पूरा


Bansal Classes Sagar
तीनबत्ती न्यूज: 22 अप्रैल,2024
सागर : बंसल क्लासेज सागर( Bansal Classes Sagar ) के प्रथम बैच में NEET क्रेश कोर्स सफलता पूर्वक पूर्ण किया गया है। कोटा की अति अनुभवी फैकल्टी द्वारा विगत दो महीने से चल रहे फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी एवम् जूलॉजी के विषयों में क्रेश कोर्स पूर्ण किया है ।
________
______
प्रबंधन के मुताबिक विद्यार्थियों  के विषय संबंधी परेशानियों को हल करने  हेतु समय समय  पर संस्थान आते रहने के लिए प्रेरित किया गया है l इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर  इंजीनियर आलोक जैन ने स्टूडेंट को हमेशा सहयोग देने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर संस्थान द्वारा सभी स्टूडेंट्स को स्मृति चिह्न भी भेंट किए गए।





____________
_______
____
___________
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________



Share:

देव गढ़पहरा हनुमान मंदिर में धूमधाम से मनाया जाएगा हनुमत लला का प्राकट्योत्सव


Hanuman Jayanti 2024 :
देव गढ़पहरा हनुमान मंदिर में धूमधाम से मनाया जाएगा हनुमत लला का प्राकट्योत्सव 

Hanuman Jayanti 2024 
तीनबत्ती न्यूज : 22 अप्रैल, 2024
सागर : बुंदेलखंड के ऐतिहासिक एवं सिद्ध क्षेत्र श्री देव गढ़पहरा हनुमान मंदिर (shri Dev Gadphara Hanuman Temple Sagar) हनुमत लला का प्राकट्योत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन देव हनुमान जी महाराज का पंचअभिषेक, श्रंगार आरती, सुंदरकांड व हनुमान चालीसा पाठ, हवन एवं भोग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 
श्री देव हनुमान मंदिर गढ़पहरा धाम ट्रस्ट क्रमांक 100 के सदस्यों द्वारा सर्व सम्मति से पारित किए गए प्रस्ताव के अनुसार बुंदेलखंड के ऐतिहासिक एवं सिद्ध क्षेत्र श्री देव गढ़पहरा हनुमान मंदिर में प्रतिवर्षानुसार श्री हनुमान लला का प्राकट्योत्सव पूरी धूमधाम से मनाया जाना तय किया गया है। 


मंदिर के पुजारी पंडित गोकुलदास वैष्णो के अधिष्ठान में मंगलवार 23 अप्रैल को सुबह 5 बजे हनुमान जी महराज का पंचाभिषेक प्रारंभ होगा। प्रातः 6 बजे श्री हनुमान जी की श्रंगार आरती प्रात: 7  बजे से श्री सुन्दर काण्ड एवं श्री हनुमान चालीसा का पाठ आरम्भ होगा। हनुमान सेवक डॉ संदीप सबलोक ने बताया कि ट्रस्ट कमेटी के  निर्णय अनुसार प्रात: 9.30 बजे से मंगलकारी पूजन एवं 12 बजे हवन तथा दोपहर 1 बजे से भोग प्रसादी का कार्यक्रम शुरू होगा। ट्रस्ट कमेटी के मोहत्तमकार तथा मंदिर के पुजारी पं गोकल दास ने श्री हनुमान जयंती के अवसर पर आयोजित होने जा रहे उक्त सभी कार्यक्रमों में समस्त भक्तगणों को आमंत्रित करते हुए भोग प्रसादी ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित करने का अनुरोध किया है।





____________
_______
____
___________
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________



               
Share:

Shri Hanuman Jayanti 2024: श्री हनुमानजी की ये 11 मुखी मूर्तियां करती हैं अलग-अलग मनोकामनाओं की पूर्ति▪️जाने 11 विभिन्न मुखी हनुमान जी के रहस्य

Shri Hanuman Jayanti 2024: 
श्री हनुमानजी की ये 11 मुखी मूर्तियां करती हैं अलग-अलग मनोकामनाओं की पूर्ति
▪️जाने 11 विभिन्न मुखी हनुमान जी के रहस्य


 
Shri Hanuman Jayanti 2024
तीनबत्ती न्यूज : 22 अप्रैल,2024

 सभी लोगो को श्री हनुमान जी की आराधना श्री राम भक्ति के साथ करना चाहिए।  इस दफा श्री हनुमान जी का प्रकटोत्सव 23 अप्रैल 2024 ,दिनंगलबार को मनाया  जा रहा है।शुभ मूहर्त में पूजा अर्चना करे। कलयुग में हनुमान जी के इन 11 रूपों की पूजा करने से मिलता लाभ, पल भर में टल जाता है हर संकट ।कहते हैं कि हनुमानजी की भिन्न-भिन्न प्रतिमा की उपासना से भिन्न-भिन्न फल की प्राप्ति होती है। वैसे हनुमाजी की और भी मुखों वाली प्रतिमा हैं लेकिन हम जानते हैं 11 मुख वाले हनुमाजी की मूर्तियों की उपासना के लाभ।

हनुमान जी को कलयुग का देवता कहा गया है। इस युग में हनुमान जी की भक्ति करना सर्वश्रेष्ठ बताया गया है। हनुमान जी की भक्ति से व्यक्ति में साहस और आत्मविश्वास का संचार होता है। हनुमानजी की भक्ति हर संकट से बचाती है। भक्तों ने अपनी भक्ति के चलते हनुमानजी के अलग-अलग रूप को पूजनीय बनाया है। कहते हैं कि हनुमानजी की भिन्न-भिन्न प्रतिमा की उपासना से भिन्न-भिन्न फल की प्राप्ति होती है। वैसे हनुमाजी की और भी मुखों वाली प्रतिमा हैं लेकिन हम जानते हैं 11 मुख वाले हनुमाजी की मूर्तियों की उपासना के लाभ।


ढ़िए श्री हनुमान जी 11 मुखों के रहस्य और उनकी पूजा का महत्व

1. पूर्वमुखी हुनमान जी
पूर्व की तरफ मुख वाले बजरंबली को वानर रूप में पूजा जाता है। इस रूप में भगवान को बेहद शक्तिशाली और करोड़ों सूर्य के तेज के समान बताया गया है। शत्रुओं के नाश के बजरंगबली जाने जाते हैं। दुश्मन अगर आप पर हावी हो रहे तो पूर्वमूखी हनुमान की पूजा शुरू कर दें।


2. पश्चिममुखी हनुमान जी
पश्चिम की तरफ मुख वाले हनुमानजी को गरूड़ का रूप माना जाता है। इसी रूप संकटमोचन का स्वरूप माना गया है। मान्यता है कि भगवान विष्णु का वाहन गरुड़ अमर है उसी के समान बजरंगबली भी अमर हैं। यही कारण है कि कलयुग के जाग्रत देवताओं में बजरंगबली को माना जाता है।


3. उत्तरामुखी हनुमान जी
उत्तर दिशा की तरफ मुख वाले हनुमान जी की पूजा शूकर के रूप में होती है। एक बात और वह यह कि उत्तर दिशा यानी ईशान कोण देवताओं की दिशा होती है। यानी शुभ और मंगलकारी। इस दिशा में स्थापित बजरंगबली की पूजा से इंसान की आर्थिक स्थिति बेहतर होती है। इस ओर मुख किए भगवान की पूजा आपको धन-दौलत, ऐश्वर्य, प्रतिष्ठा, लंबी आयु के साथ ही रोग मुक्त बनाती है।
4. दक्षिणामुखी हनुमान जी
दक्षिण मुखी हनुमान जी को भगवान नृसिंह का रूप माना जाता है। दक्षिण दिशा यमराज की होती है और इस दिशा में हनुमान जी की पूजा से इंसान के डर, चिंता और दिक्कतों से मुक्ति मिलती है। दक्षिणमुखी हनुमान जी बुरी शक्तियों से बचाते हैं।
5.ऊर्ध्वमुख
इस ओर मुख किए हनुमान जी को ऊर्ध्वमुख रूप यानी घोड़े का रूप माना गया है। इस स्वरूप की पूजाकरने वालों को दुश्मनों और संकटों से मुक्ति मिलती है। इस स्वरूप को भगवान ने ब्रह्माजी के कहने पर धारण कर हयग्रीवदैत्य का संहार किया था।

6. पंचमुखी हनुमान
 पंचमुखी हनुमान के पांच रूपों की पूजा की जाती है। इसमें हर मुख अलग-अलग शक्तियों का परिचायक है। रावण ने जब छल से राम लक्ष्मण बंधक बना लिया था तो हनुमान जी ने पंचमुखी हनुमान का रूप धारण कर अहिरावण से उन्हें मुक्त कराया था। पांच दीये एक साथ बुझाने पर ही श्रीराम-लक्षमण मुक्त हो सकते थे इसलिए भगवान ने पंचमुखी रूप धारण किया था। उत्तर दिशा में वराह मुख, दक्षिण दिशा में नरसिंह मुख, पश्चिम में गरुड़ मुख, आकाश की तरफ हयग्रीव मुख एवं पूर्व दिशा में हनुमान मुख में वह विराजे हैं।



7. एकादशी हनुमान
 ये रूप भगवान शिव का स्वरूप भी माना जाता है। एकादशी रूप रुद्र यानी शिव का 11वां अवतार है। ग्यारह मुख वाले कालकारमुख के राक्षस का वध करने के लिए भगवान ने एकादश मुख का रुप धारण किया था। चैत्र पूर्णिमा यानी हनमान जयंती के दिन उस राक्षस का वध किया था। यही कारण है कि भक्तों को एकादशी और पंचमुखी हनुमान जी पूजा सारे ही भगवानों की उपासना समना माना जाता है।
8. वीर हनुमान
हनुमान जी के इस स्वरूप की पूजा भक्त साहस और आत्मविश्वास पाने के लिए करते हें। इस रूप के जरिये भगवान के बल, साहस, पराक्रम को जाना जाता है। अर्थात तो भगवान श्रीराम के काज को संवार सकता है वह अपने भक्तों के काज और कष्ट क्षण में दूर कर देते हैं।




9. भक्त हनुमान-
भगवान का यह स्वरूप में श्रीरामभक्त का है। इनकी पूजा करने से आपको भगवान श्रीराम का भी आर्शीवद मिलता है। बजरंगबली की पूजा अड़चनों को दूर करने वाली होती है। इस पूजा से भक्तों में एग्राता और भक्ति की भावना जागृत होती है।
10. दास हनुमान
 बजरंबली का यह स्वरूप श्रीराम के प्रति उनकी अनन्य भक्ति को दिखाता है। इस स्वरूप की पूजाकरने वाले भक्तों को धर्म कार्य और रिश्ते-नाते निभाने में निपुणता हासिल होती है। सेवा और समर्णण का भाव भक्त इस स्वरूप के जरिये ही पाते हैं।
11. सूर्यमुखी हनुमान
यह स्वरूप भगवान सूर्य का माना गया है। सूर्य देव बजरंगबली के गुरु माने गए हैं। इस स्वरूप की पूजा से ज्ञान, प्रतिष्ठा, प्रसिद्धि और उन्नति का रास्ता खोलता है। क्योंकि श्रीहनुमान के गुरु सूर्य देव अपनी इन्हीं शक्तियों के लिए जाने जाते हैं।



हनुमान जयंती 23 अप्रैल को
हनुमान जयंती इस बार बहुत खास मानी जा रही है. दरअसल, हनुमान जयंती पर कुछ खास संयोग बनने जा रहे हैं. दरअसल, हनुमान जयंती मंगलवार के दिन ही पड़ रही है. साथ ही इस दिन हनुमान जयंती चित्रा नक्षत्र और वज्र योग का संयोग बनने जा रहा है. इन शुभ योगों में भी हनुमान जी की पूजा की जा सकती है. साथ ही हनुमान जी की  उपासना अभिजीत मुहूर्त में करें. इस दिन श्री रामरक्षा स्त्रोत, बजरंग बाण, हनुमान चालीसा,हनुमान जी के मंत्र आदि का जाप करना चाहिए 

भादो में सिंदूर से, हनुमत का अभिषेक।प्रेम  भाव  से  जो  करे, पाये बुद्धि विवेक।।

जय श्रीराम, जय हनुमान जी




____________
_______
____
___________
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________



Share:

Video : छतरपुर में रोड शो के दौरान सीएम मोहन यादव का स्वागत मंच टूटा : बाल बाल बचे सीएम

Video : छतरपुर में रोड शो के दौरान सीएम मोहन यादव का स्वागत मंच टूटा : बाल बाल बचे सीएम


ती
नबत्ती न्यूज : 21 अप्रैल,2024
छतरपुर : मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में सीएम डॉ मोहन यादव जिस स्वागत मंच पर खड़े होकर लोगो को संबोधित कर रहे थे वह अचानक से टूट गया। सीएम गिरते गिरते बच गए। पास में खड़े सुरक्षाकर्मियों और केंद्रीय मंत्री और  टीकमगढ़ लोकसभा सीट के प्रयाशी डा वीरेंद्रकुमार ने उन्हे संभाला और मंच से नीचे उतारकर उन्हें रथ की ओर ले गए।
__________
देखे : सीएम मोहन यादव का टूटा मंच



_________


सीएम डॉ मोहन यादव टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र के केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के प्रत्याशी डा वीरेंद्रकुमार के पक्ष में एक रोड शो करने गए थे। शहर के डाकखाने चौराहे पर विधायक ललिता यादव ने उनके स्वागत के लिए एक मंच तैयार किया था। उस मंच पर बीजेपी के कार्यकर्ता सहित और कुछ कांग्रेसी भी थे जो बीजेपी के सदस्यता लेने आए थे।


 मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक जैसे ही मंच पर पहुंचे, और उनको भगवा गमछा पहना कर मंच पर ज्यों बोलना शुरू किया अचानक से मंच टूट गया और सीएम मोहन यादव गिरने से बाल-बाल बचे। मंच टूटने की वजह क्षमता से अधिक लोगों का चढ़ना बताया जा रहा है।

पहले से ही मंच टूटने का था अंदेशा सीएम को , मंच से बोले भी

सीएम डॉ मोहन यादव भीड़ को देखकर पहले से ही कह रहे थे कि कहीं मंच ना टूट जाए। वे बार लोगों को कह रहे थे कि मंच पर भीड़ ना लगाएं। अभी कुछ ही देर भाषण दिया था कि अचानक से मंच टूट गया और बड़ा हादसा होते होते टल गया। बता दें कि जिस जगह पर सीएम डॉ मोहन यादव खड़े थे मंच ठीक उसी जगह से टूटा। गनीमत ये रही की तुरंत सुरक्षाकर्मियों और केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक ने उन्हे संभाल लिया और अप्रिय घटना होने से बच गई।





____________
_______
____
___________
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________



Share:

सीएम मोहन यादव ने श्री राम के अयोध्या, श्री कृष्ण के मथुरा और मोदी की योजनाओं पर मांगे वोट▪️शाहगढ़ की चुनावी सभा

सीएम मोहन यादव ने श्री राम के अयोध्या, श्री कृष्ण के मथुरा और मोदी की योजनाओं पर मांगे वोट
▪️शाहगढ़ की चुनावी सभा

Damoh Loksabha Elecation
तीनबत्ती न्यूज , 21 अप्रैल 2024
सागर।  सागर जिले के बंडा विधानसभा क्षेत्र के शाहगढ़ में  आयोजित चुनावी सभा में पहुंचे मुख्यमंत्री डा .मोहन यादव  ने श्री राम और श्री कृष्ण  के विराट व्यक्तित्व और दर्शन पर अपने विचार व्यक्त किए।  बंडा विधान सभा क्षेत्र दमोह संसदीय क्षेत्र में आने के कारण शाहगढ़ भी उसी में आता है ।  मुख्यमंत्री ने श्री मोदी  की  कल्याणकारी योजनाओं पर जनता से भाजपा के  उम्मीदवार को विजयी बनाने की अपील की ।  उन्होंने 26 तारीख को मतदान अवश्य करने की  भी अपील की ।उन्होंने  कहा कि इस देश के अंदर दो महापुरुष भगवान के नाम से जन्म लेते हैं। इनमे एक भगवान  श्रीराम  और दूसरे भगवान कृष्ण के नाम से जन्म लेते हैं । पांच हजार साल पहले भगवान कृष्ण ने जो शिक्षा ग्रहण की, वह आज भी हमारी प्रेरणास्रोत है।  उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते  हुए कहा कि 500 साल पहले जो मंदिर तोड़ा गया था, उस मंदिर को 70 साल तक कांग्रेस ने बनने नहीं दिया । श्री राम ने शासन कैसे किया जाता यह सब  बताया था ।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि आचार संहिता के बाद मनुष्यों की भांति गौ माता को बचाने के लिए एंबुलेंस सुविधा मिलेगी। गौ माता के लिए बीस रूपये नही अब चालीस रूपये की खुराक दी जाएगी। पशुपालकों की आय बढ़ाने को लेकर दूध खरीदने पर बोनस दिया जाएगा। जिसके जीवन में अन्न का दाना न मिले उसे दूध मिल जाए, यह हमारी संस्कृति है। राम मंदिर बन  गया अब मथुरा ,उज्जैन और गोदावरी की बारी है।  हिंदुओं से कांग्रेस को नफरत बहुत है । कांग्रेस को सबक सिखाने के लिए एक से अधिक कई उदाहरण है ।

अंत में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव यादव ने  दमोह लोकसभा प्रत्याशी  राहुल लोधी के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती  आपके मतदान से  होगी। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि यह मौका मोदी जी को तीसरी बार प्रधान मंत्री बनाने का है । मोदी सरकार के 10 साल का इतिहास आपके सामने है। मोदी की गारंटी।




 सभा को विधायक  श्री वीरेंद्र  सिंह लंबरदार, हरवंश सिंह, प्रद्युम्न सिंह, प्रत्याशी राहुल लोधी, रेखा यादव,श्रीमति कमला यादव, महेंद्र सिंह भूसा , मंडल अध्यक्ष काशीराम यादव, लोकसभा प्रभारी विनोद यादव सहित  कई वक्ताओं ने  संबोधित किया। इस दौरान कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। मुख्यमंत्री श्री यादव ने माला पहनाकर भाजपा में आने  वालों का स्वागत किया। यादव महासभा द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। सभा के बाद  मुख्यमंत्री डॉ. यादव छतरपुर  रवाना हो गए।




____________
_______
____
___________
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________



Share:

Archive