
Video : छतरपुर में रोड शो के दौरान सीएम मोहन यादव का स्वागत मंच टूटा : बाल बाल बचे सीएमतीनबत्ती न्यूज : 21 अप्रैल,2024छतरपुर : मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में सीएम डॉ मोहन यादव जिस स्वागत मंच पर खड़े होकर लोगो को संबोधित कर रहे थे वह अचानक से टूट गया। सीएम गिरते गिरते बच गए। पास में खड़े सुरक्षाकर्मियों और केंद्रीय मंत्री और टीकमगढ़ लोकसभा सीट के प्रयाशी डा वीरेंद्रकुमार ने उन्हे संभाला और मंच से नीचे उतारकर उन्हें रथ की ओर ले गए।__________देखे...