
सागर लोकसभा चुनाव : स्कूटनी में सभी 14 उम्मीदवारों ने नामांकन सही मिले : 22 अप्रैल तक नाम वापसीSagar Loksbha Elecationतीनबत्ती न्यूज : 20 अप्रैल 2024लोकसभा निर्वाचन के तहत नाम निर्देशन-पत्रों की आज संवीक्षा (स्कूटनी) की गई, जिसमें सभी 14 नाम निर्देशन-पत्र सही पाए गए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 22 अप्रैल को नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह का आवंटन दोपहर 3 बजे से किया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक...