www.richhariyagroup.com

SAGAR : कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सीपी मित्तल 18 अप्रैल को चुनावी तैयारीयों की समीक्षा करेंगे▪️विधानसभा समन्वयक और प्रभारी नियुक्त

SAGAR : कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सीपी मित्तल 18 अप्रैल को चुनावी तैयारीयों की समीक्षा करेंगे
▪️विधानसभा समन्वयक और प्रभारी नियुक्त


ती
नबत्ती न्यूज : 17 अप्रैल ,2024
सागर :अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव और मध्यप्रदेश के सह प्रभारी सीपी मित्तल गुरुवार 18 अप्रैल को सागर आएंगे। वे यहां आकर लोकसभा चुनाव के संबंध में पार्टी पदाधिकारीयों से चर्चा कर चुनावी तैयारीयों की समीक्षा करेंगे। श्री मित्तल 19 अप्रैल को लोकसभा प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला की नामांकन रैली में भी शामिल होंगे।
_______
_________
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव श्री सीपी मित्तल गुरुवार 18 अप्रैल को भोपाल से सड़क मार्ग से रवाना होकर दोपहर बाद सागर पहुंचेंगे। वे यहां आकर जिला कांग्रेस ग्रामीण एवं शहर के अध्यक्ष द्वय डॉ आनंद अहिरवार तथा राजकुमार पचौरी समेत विभिन्न पार्टी पदाधिकारी से मुलाकात करेंगे। श्री मित्तल अपने सागर प्रवास के दौरान लोकसभा चुनाव को लेकर संगठन द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों की समीक्षा करेंगे ।

पूर्व विधायक सुनील जैन  सागर विधानसभा के  समन्वयक नियुक्त


 मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी की सहमति से जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने देवरी के पूर्व विधायक सुनील जैन को सागर विधानसभा क्षेत्र में समन्वयक नियुक्त किया है।   श्री सुनील जैन कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला गुड्डू राजा को विजयी बनाने के लिए कार्य करेंगे।
ब्लॉक प्रभारियों की सूची जारी 
 मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी की सहमति से जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने सागर लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जिला शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा तीनो ब्लाको के प्रभारी नियुक्त किये हैं।जिनमे ब्लॉक क्रमांक 1 में भूपेंद्र मुहासा, ब्लॉक क्रमांक 2 में श्रीमती माधवी चौधरी, एवं ब्लॉक क्रमांक 3 में सुरेंद्र चौबे को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई हैँ.
       
______
______


_____
____________________________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________





Share:

SAGAR : निगरानी दल से गैरहाजिर सब इंजीनियर सस्पेंड

SAGAR निगरानी दल से गैरहाजिर सब इंजीनियर सस्पेंड 


तीनबत्ती न्यूज : 17 जनवरी,2024
सागर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सागर के आदेश क्रमांक/368/SST/निर्वाचन / चु०पर्य0/2024 दिनांक 29/02/2024 के द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु स्थैतिक निगरानी दल का गठन किया जाकर श्री अजय कुमार सिंह भदौरिया, उपयंत्री सिविल लोक स्वा०यां० उपखण्ड राहतगढ़ को रिजर्व दल में मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया था। कार्यालयीन संशोधित आदेश क्रमांक/897/SST/निर्वाचन / चु०पर्य0/2024 दिनांक 10/04/2024 के द्वारा श्री भदौरिया, उपयंत्री की वि०स०क्षे० 37-सुरखी, स्थैतिक निगरानी दल क्रमांक-3, स्थैतिक निगरानी दल का स्थान राहतगढ़ बेगमगंज मार्ग, डॅयूटी समय 8 बजे से दोपहर 4 बजे तक के लिये मजिस्ट्रेट के रूप में डियूटी लगाई गई है। 

अपर कलेक्टर सागर के दिनांक 14/04/2024 भ्रमण के दौरान श्री भदौरिया ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित रहे है, जिससे निर्वाचन कार्य बाधित हुआ है, जो कि म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3, 5(4) के अंतर्गत तथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के अंतर्गत कदाचार की श्रेणी में आता है।
______
पढ़ने क्लिक करे बंसल क्लासेस सागर में फेसिलिटेशन प्रोग्राम संपन्न : स्टूडेंट और पेरेंटस्के साथ तैयारियो पर चर्चा
____________
श्री अजय कुमार सिंह भदौरिया,  उपरोक्तानुसार प्रथम दृष्टया दोषी पाये गये है। अतः श्री भदौरिया को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के प्रावधानों एवं म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। श्री अजय कुमार सिंह भदौरिया, उपयंत्री सिविल लोक स्वा०यां० उपखण्ड राहतगढ़ को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा एवं श्री भदौरिया का मुख्यालय अनुविभागीय अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी लो.स.क्षे. 05-सागर वि.स.क्षे. 37-सुरखी निर्धारित किया गया है।

_____
____________________________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________




Share:

कुरवाई जिला पंचायत सदस्य मोहर सिंह दांगी ने कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में शामिल▪️पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह के समक्ष हुए शामिल

कुरवाई जिला पंचायत सदस्य मोहर सिंह दांगी ने कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में शामिल
▪️पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह के समक्ष हुए शामिल 


तीनबत्ती न्यूज : 17 अप्रैल,2024
सागर। विदिशा जिले के कुरवाई से जिला पंचायत सदस्य श्री मोहर सिंह दांगी ने कांग्रेस छोड़ कर पूर्व गृहमंत्री, वरिष्ठ विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह के समक्ष सागर कार्यालय पहुंच कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने पार्टी का अंगवस्त्र पहना कर श्री मोहर सिंह दांगी का भाजपा में स्वागत किया। पूर्व गृहमंत्री श्री सिंह ने श्री मोहर सिंह दांगी से आग्रह किया कि वे लोकसभा चुनाव में सागर व विदिशा लोकसभा क्षेत्रों में भाजपा के पक्ष में सघन अभियान चला कर भाजपा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी व डॉ. श्रीमती लता वानखेड़े के पक्ष में मोर्चा संभालें और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए परिश्रम के साथ क्षेत्र में कार्य करें।

इस अवसर पर दांगी क्षत्रिय समाज के प्रदेश महामंत्री श्री तिलक सिंह दांगी, प्रदेश संगठन मंत्री श्री हेमन्त सिंह दांगी, श्री कुलदीप सिंह दांगी उपस्थित थे।

___________



Share:

बंसल क्लासेस सागर में फेसिलिटेशन प्रोग्राम संपन्न : स्टूडेंट और पेरेंटस् के साथ तैयारियो पर चर्चा

बंसल क्लासेस सागर में फेसिलिटेशन प्रोग्राम संपन्न : स्टूडेंट और पेरेंटस् के साथ तैयारियो पर चर्चा


E
ducation News |Career News 
तीनबत्ती न्यूज : 17 अप्रैल,2024
सागर : सागर शहर के  मनोरमा कॉलोनी यूटीडी प्ले ग्राउन्ड के सामने स्थित बंसल क्लासेस सागर (BANSAL CLASSES SAGAR )  में IIT-JEE / NEET /एवं प्री फाउन्डेशन, फाउन्डेशन क्लासेस का फेसिलेटेशन प्रोग्राम कराया गया । इस कार्यक्रम के अंर्तगत आई आई टी-जेईई, नीट-मेडीकल एवं क्लास 6 से 12 तक के लगभग 74 विघार्थियों को अभिभावकों के साथ आमंत्रित किया गया। 
कोर्सेस की तैयारियों पर हुई चर्चा
कार्यक्रम में उपरोक्त सभी क्लासेस के कोर्सेस की उच्चस्तर की तैयारी कैसे करें ?, प्रतिदिन की दिनचर्या, स्कूल एवं कोचिंग के बीच समन्वय, घर में अभिभावक एवं विद्यार्थी के नैतिक उत्तरदायित्व, प्रति मिनट का महत्व, सिलेक्शन में कोध, खुशी एवं क्षमा की उपयोगिता जैसे विषयों पर बंसल क्लासेस सागर के अति अनुभवी टीचर मैडम शुभांगी शर्मा, श्री कासिफ सर, श्री हेमन्त सर ईत्यादि ने अपने अनुभव शेयर किये । 


साथ ही साथ बीएचयू आई आई टी से आईआईटियन इंजीनियर अनित जैन  ने सफलता में कोर्स मैनेजमेंट के महत्व पर प्रकाश डाला एवं कोर्सेस की विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की । विद्यार्थियों का स्वागत कर उन्हें प्रवेशस्मृति चिन्ह एवं स्टडी किट प्रदान की गयी ।
____________
___________

शिक्षा पर सभी का अधिकार
कार्यक्रम के अंत में बंसल क्लासेस सागर के डायरेक्टर इजीं आलोक जैन ने कहा कि शिक्षा पर सभी का समान अधिकार है और शिक्षित व्यक्ति ही देश के विकास में अपना सक्रिय योगदान दे सकता है में इसी सिंद्धान्त पर कार्य कर रहा हूं । ब्रांच मैनेजर एनआईटियन ईंजी. शुभम जैन  ने आभार व्यक्त किया ।

पढ़ने क्लिक करे 
▪️▪️▪️▪️
__
एसयूवी और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, चार की मौत : इनमे तीन जैन व्यापारी सागर के, इंदौर में था कारोबार
▪️
▪️
▪️▪️▪️
▪️▪️▪️▪️
____________________________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________


Share:

डा गौर विवि में चार वर्षीय आईटीईपी पाठ्यक्रम में आवेदन शुरू, 30 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन

डा गौर विवि में चार वर्षीय आईटीईपी पाठ्यक्रम में आवेदन शुरू, 30 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन



तीनबत्ती न्यूज : 16 अप्रैल,2024
सागर.: डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के शिक्षा विभाग में उपलब्ध चार वर्षीय इंटीग्रेटिड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (आईटीईपी) में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विश्वविद्यालय में इस पाठ्यक्रम में प्रवेश राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एनसीईटी) के आधार पर होगा. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने बताया कि टीचर एजुकेशन एक पॉपुलर पाठ्यक्रम है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को दृष्टिगत रखते हुए टीचर एजुकेशन पाठ्यक्रमों में कई बदलाव किये गये हैं. शिक्षकीय पेशा एक सम्मानजनक पेशा माना जाता है और अधिकांश लोगों की रूचि और लक्ष्य शिक्षक बनना होता है. रोजगार की दृष्टि से युवाओं के लिए चार वर्षीय आईटीईपी पाठ्यक्रम एक अच्छा विकल्प है. विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में उपलब्ध इस पाठ्यक्रम के लिए आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. 
इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP) चार साल का डुअल डिग्री प्रोग्राम है. इसमें बीए-बीएड, बीएससी-बीएड, बीकॉम-बीएड जैसे कोर्स संचालित होंगे. आईटीईपी कोर्स के लिए कम से कम 12वीं पास होना चाहिए. इस कोर्स के जरिए विद्यार्थी चार वर्ष में ही स्नातक डिग्री और टीचर एजुकेशन डिग्री दोनों प्राप्त कर सकते हैं. इससे पहले 12वीं के बाद ग्रेजुएशन और बीएड करने पर कुल पांच साल लगते थे. 
_____

यह कोर्स कुल आठ सेमेस्टर का है. शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अनिल कुमार जैन ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (NCTE) द्वारा मान्यता प्राप्त चार वर्षीय इंटीग्रेटिड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (आईटीईपी) के अतंर्गत शैक्षणिक सत्र 2024-25 में बीए-बीएड, बीएससी-बीएड, बीकॉम-बीएड प्रत्येक में 50 सीटों सहित कुल 150 सीटें उपलब्ध हैं. इसमें दाखिले के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास निर्धारित है. प्रवेश प्रकोष्ठ समन्वयक प्रो. दिवाकर शुक्ला ने बताया कि एनटीए के माध्यम से एनसीईटी -2024 की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आरंभ हो गई है. आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है. इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाईट का अवलोकन कर एनटीए की वेबसाईट ncet.samarth.ac.in से जानकारी प्राप्त कर आवेdदन कर सकते हैं.

पढ़ने क्लिक करे 
▪️▪️▪️▪️
__
एसयूवी और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, चार की मौत : इनमे तीन जैन व्यापारी सागर के, इंदौर में था कारोबार
▪️
▪️

▪️▪️▪️
▪️▪️▪️▪️
___________
____________________________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________




Share:

सागर लोकसभा चुनाव : कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला सहित चार ने किया नामांकन दाखिल▪️19 अप्रैल को प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी करेंगे नामांकन रेली सभा को संबोधित▪️इंडी गठबंधन की हुई बैठक

सागर लोकसभा चुनाव : कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला सहित चार ने किया नामांकन दाखिल
▪️19 अप्रैल को प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी करेंगे नामांकन रेली सभा को संबोधित
▪️ इंडी गठबंधन की हुई बैठक में कांग्रेस को जिताने का संकल्प


Sagar LokSabha Election 2024

तीनबत्ती न्यूज : 16 अप्रैल,2024
सागर : लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला शुक्रवार 19 अप्रैल को सुबह 11 बजे से रैली के रूप में निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव तथा प्रदेश के सह प्रभारी सीपी मित्तल की विशेष मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। आज गुड्डू राजा बुंदेला ने नवरात्रि पर मुहूर्त  पर अपना नामांकन दाखिल किया। 
19 अप्रैल को नामांकन दाखिल के पूर्व बस स्टेंड के पास नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया है। जिसे राष्ट्रीय सचिव सीपी मित्तल सहित प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, राज्यसभा सांसद विवेक तनखा, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंधार के साथ ही समाजवादी पार्टी व आम आदमी पार्टी समेत इंडिया गठबंधन के घटक दलों के नेता व पदाधिकारी भी संबोधित करेंगे।
सागर लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला की 19 अप्रैल को होने वाली नामांकन रैली के लिए सागर व विदिशा जिले के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों के पार्टी पदाधिकारी व वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता सुबह 11 बजे से सागर के मुख्य बस स्टेंड के पास रामाश्रम तिराहे पर एकत्रित होंगे। यहां पार्टी की राष्ट्रीय सचिव तथा प्रदेश के शहर प्रभारी सीपी मित्तल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, राज्यसभा सांसद विवेक तनखा, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंधार सहित अन्य नेतागण नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे। सभा के बाद कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला कांग्रेसजनों की रैली के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला की नामांकन रैली को लेकर पीसीसी के सागर जिला प्रभारी अवनीश भार्गव व विदिशा जिला प्रभारी अमित शर्मा के निर्देशन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वय डॉ आनंद अहिरवार ने व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं तथा इस संबंध में सभी विधानसभा क्षेत्रों, ब्लॉक, मंडलम और सेक्टर स्तर पर निर्देशित कर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।
सागर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला को जिताने  का लिया संकल्प इंडिया गठबंधन की बैठक में


 चुनाव में भाजपा को पराजित करने  के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में इंडिया गठबंधन के घटक दलों ने बैठक कर गठबंधन से कांग्रेस के प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला को भारी बहुमत से जिताने का संकल्प लिया। बैठक में प्रमुख रूप से समाजवादी पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, शिवसेना, आम आदमी पार्टी, जन अधिकार पार्टी सहित कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और नेता मौजूद रहे।
 लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन के नेताओं व पदाधिकारीयों की उक्त बैठक में जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी तथा सागर लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला खास तौर पर मौजूद रहे। बैठक का आयोजन पीसीसी के जिला प्रभारी अवनीश भार्गव के निर्देश पर जिला कांग्रेस की ओर से गठबंधन के संयोजक रमाकांत यादव ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए सागर लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला गुड्डू राजा ने कहा कि यह चुनाव हम-सब मिलकर लडेगे। सबके सहयोग से लड़ेंगे।मै सागर लोकसभा क्षेत्र की जनता की सेवा पूरी जिम्मेदारी के साथ करूंगा। सागर में नये उद्योगो की स्थापना करवाऊंगा जिससे बेरोजगारी खत्म होगी और क्षेत्र से पलायन रूकेगा।   जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण के अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार ने कहा कि आज हम सब की जवाबदारी है कि देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस को सहयोग प्रदान कर जिताने का काम करें जिससे लोकतंत्र एवं संविधान सुरक्षित रह सके । 
शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि यदि सभी विपक्षी दल एक मत होकर सभी जगह सहयोग कर दें तो भाजपा को हराना कोई बड़ा काम नही। इंडिया गठबंधन के समस्त राजनीतिक दल घर-घर चलकर जनता को मोदी सरकार की कुनीतियों से अवगत कराए तो गठबंधन की सरकार बनना निश्चित है।
बैठक के प्रारंभ में इंडिया गठबंधन के संयोजक और कांग्रेस पिछडा वर्ग विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष रमाकांत यादव ने विभिन्न राजनीतिक दलों की प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि हमें अपने राजनैतिक भेदभाव को भुलाकर बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर के लिखे संविधान और भारत के नागरिकों को मिले अधिकार को बचाने की जिम्मेदारी निभाना है। भाजपा से भारत के संविधान को खतरा उत्पन्न हो गया है इसलिए भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बाहर करके हमें अपने कर्तव्य का निर्वहन करना हैं।


बैठक को संबोधित करते हुए  शिवसेना के नेता पप्पू तिवारी ने कहा कि भाजपा की सरकार ने युवाओं को रोजगार व किसानों को फसल का पूरा दाम देने और बढ़ती हुई महंगाई को रोकने में कोई प्रयास नहीं किया है, जिससे पूरे देश की जनता परेशान है। हम सबको एकजुट होकर भाजपा को सबक सिखाते हुए कांग्रेस को जिताना है। जिसके लिए शिवसेना के सभी सदस्य पूरा सहयोग करेंगे।
_____
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुंदरलाल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी तन- मन- धन से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को जिताने का काम करेगी ।
डॉ आशिक अली ने कहा कि लोकतंत्र बचाने के लिए हम सब का एक मंच पर आना बहुत जरूरी है।आम आदमी पार्टी नेता धरनेन्द्र जैन ने कहा कि संविधान का घोर उल्लंघन हो रहा है। यदि इसे रोका नहीं गया तो भाजपा संविधान को खत्म कर देगी।आम आदमी पार्टी के नेता इंजी डी के सिंह ने कहा कि भाजपा का हारना बहुत जरूरी है। कम्युनिस्ट पार्टी नेता कामरेड चंद्र कुमार जैन ने कहा कि नागरिकों के अधिकार खतरे में पड़ रहे हैं। श्रमिकों की स्थिति देश में ठीक नहीं है। भाजपा को हराना बहुत नितांत जरूरी है।
बैठक में सभी उपस्थित राजनीतिक दलों के नेताओं का इंडिया गठबंधन संयोजक रमाकांत यादव ने पुष्पहार से स्वागत किया। बैठक में सभी ने एकजुट होकर संकल्प लिया और कहा कि वे हर तरह से सहयोग करने और कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी गुड्डू राजा को जिताने का आज बीड़ा उठा रहे हैं। मंच संचालन प्रवक्ता रवि सोनी ने किया।
ये रहे मोजूद
 इस अवसर पर समाजवादी पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी शिवसेना, आम आदमी पार्टी, जन अधिकार पार्टी सहित कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश सिंघई, मुकुल पुरोहित, आशीष ज्योतिशी,  रामदास राज, जसप्रीत सिंह भोगल, राजप्रीत सिंह, कमल खटीक, रघुनाथ कुशवाहा, उमराव, दीपक लोधी, रामकुमार पचौरी, हीरालाल चौधरी, लक्ष्मी नारायण सोनकिया, लीलाधर सूर्यवंशी, शंकरलाल अहिरवार, सीपी अहिरवार, माधव अहिरवार, ओम प्रकाश शर्मा, विकास यादव, शहादत शाह, निरंजन मम्मा, कमलेश नायक, डॉ किरणलता सोनी, रेखा सोनी, रेखा अहिरवार, भूरे खटीक, गोपाल प्रजापति आदि उपस्थित थे।
                      
लोकसभा निर्वाचन 2024
नाम निर्देशन के तीसरे दिन चार अभ्यर्थियों द्वारा जमा किए गए नाम निर्देशन पत्र


लोक सभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत सागर संसदीय क्षेत्र -05 में नाम निर्देशन पत्र जमा होने के तीसरे दिन आज चार नामांकन पत्र कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य के समक्ष जमा किए गए।
लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत आज इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी श्री चंद्र भूषण सिंह बुंदेला के द्वारा अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया गया। इंडियन नेशनल कांग्रेस की ओर से श्री अमित दुबे राम जी ने भी अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया। जबकि निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में श्री धर्मेंद्र बनपुरिया के द्वारा भी अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया गया। इसी प्रकार निर्दलीए प्रत्याशी के रूप में श्री अमित दुबे के द्वारा भी नाम निर्देशन पत्र जमा किया गया। बता दें कि इसके पूर्व दो नाम निर्देशन पत्र जमा किए जा चुके हैं। इस प्रकार अब तक कुल छः नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए हैं। नाम निर्देशन पत्र अब गुरूवार को जमा किए जाएंगे।

पढ़ने क्लिक करे 
▪️▪️▪️▪️
__
एसयूवी और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, चार की मौत : इनमे तीन जैन व्यापारी सागर के, इंदौर में था कारोबार
▪️
▪️

▪️▪️▪️
▪️▪️▪️▪️
___________
____________________________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________


Share:

" स्वच्छता की गागर- अपनों सागर " की अभिनव पहल▪️रामनवमी पर जुलूस के साथ होगी साफ-सफाई ,निगम ने की तैयारी

" स्वच्छता की गागर- अपनों सागर " की  अभिनव पहल
▪️रामनवमी पर जुलूस के साथ होगी साफ-सफाई ,निगम ने की तैयारी


तीनबत्ती न्यूज : 16 अप्रैल,2024
सागर : "स्वच्छता की गागर- अपनों सागर " की अभिनव पहल नगर निगम द्वारा नागरिकों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने और इसे अपनी रोजमर्रा की आदत में शामिल करने के लिए पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी रामनवमीं के अवसर पर नगर के विभिन्न स्थानों से निकलने वाले जुलूसों  के साथ -साथ नगर निगम के सफाई मित्र संसाधनों के साथ मौजूद रहेंगे। 

इसको लेकर और सागर की स्वच्छता व्यवस्था बेहतर बनाने और आमजन की भागेदारी को बढ़ाने निगम कमिश्नर राजकुमार खत्री कई स्तर पर चर्चा कर काम कर रहे है। 
उन्होंने बताया कि जुलूस निकलने के पश्चात सड़कों पर खाली पड़े पानी पाऊच  , फलों के छिलके और अन्य कचरा मिलने पर उसकी तुरंत सफाई करेंगे और सफाई के दौरान निकलने वाले कचरा को कचरा गाड़ी में एकत्रित करते हुए चलेंगे। उत्सव समिति के पदाधिकारियों से इस संबंध में चर्चा भी की।
_____


 उन्होंने कहा कि  जुलूस के तत्काल बाद सड़क की सफाई की जा सके और नागरिकों में संदेश जाए  कि यह शहर हमारा है और इसको साफ-सुथरा बनाए रखने की जिम्मेवारी हम सबकी है। इसलिए हम सब अपने दैनिक जीवन के व्यवहार में थोड़ा परिवर्तन करें और सार्वजनिक स्थानों पर कचरा न फेंकें,अपने घरों का गीला एवं सूखा कचरा डस्टबिन में एकत्रित कर कचरा गाड़ी को ही दे तथा व्यक्ति को खुले में कचरा फेंकते देखें तो उसे रोके-टोकें।


अमानक पॉलिथीन का उपयोग न करें और डिस्पोजल के स्थान पर धातु या मिट्टी से बने बर्तनों का उपयोग करें, इन बातों को हम अपने रोजमर्रा की आदतों में अपना कर शहर को साफ-स्वच्छ बनाने में सहयोग कर सकते हैं ।

जुलूसों के साथ-साथ नगर निगम सफाई मित्र, कचरा गाड़ियां एवं वाटरिंग हेतु टैंकर चलेंगे

रामनवमी का मुख्य जुलूस चंपा बाग मंदिर से प्रारंभ होगा जो सरस्वती मंदिर से सराफा बाजार, कोतवाली और कोतवाली से तीन बत्ती पहुंचेगा। इसके अलावा एक जुलूस रामबाग मंदिर से भी प्रारंभ होगा। इसके अलावा अन्य स्थलों से भी जुलूस निकलते हैं।


मुख्य जुलूस के पीछे कचरा गाड़ी, झाड़ू आदि संसाधनों सहित 20 सफाई मित्र होंगे और जुलूस के आगे वॉटरिंग हेतु टेंकर चलेंगे।इसी प्रकार अन्य जुलूसों के साथ भी सफाई व्यवस्था हेतु संसाधनों सहित सफाई मित्रो के दल  साथ चलेगे , जिसमें  प्रत्येक दल के साथ कचरागाड़ी और रोड वाटरिंग हेतु पानी टैंकर रहेंगे। 
 इस प्रकार इन सभी अलग अलग जुलूसों के साथ  सफाईमित्र झाड़ू लगाकर कचरा गाड़ियों में कचरा एकत्र करते हुये चलेंगे।परिणाम स्वरूप जुलूस के निकाल जाने के बाद 1-घंटे के भीतर सभी मार्ग सफाई से चकाचक दिखेंगे।
पढ़ने क्लिक करे 
▪️▪️▪️▪️
__
एसयूवी और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, चार की मौत : इनमे तीन जैन व्यापारी सागर के, इंदौर में था कारोबार
▪️
▪️

▪️▪️▪️
▪️▪️▪️▪️
___________
____________________________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________



Share:

मुनिश्री समय सागर महाराज के आचार्य पदारोहण का दृश्य देखकर जीवन धन्य हो गया: डॉ. मोहन यादव▪️संघ प्रमुख मोहन भागवत,सीएम मोहन यादव कुण्डलपुर में आचार्य पदारोहण महामहोत्सव में हुए शामिल

मुनिश्री समय सागर महाराज के आचार्य पदारोहण का दृश्य देखकर 
जीवन धन्य हो गया: डॉ. मोहन यादव
▪️संघ प्रमुख मोहन भागवत,सीएम मोहन यादव कुण्डलपुर में आचार्य पदारोहण महामहोत्सव  में हुए शामिल


तीनबत्ती न्यूज :  16 अप्रैल 2024
दमोह : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आज कुण्डलपुर में आचार्य पदारोहण महामहोत्सव में आकर ऐसा लग रहा है कि देवताओं की भी आंखें तरस रही होगीं आज के इस दृश्य को देखकर। आचार्य समय सागर जी महाराज के पदारोहण के इस दृश्य को देखकर हम सभी इसे समझने की कोशिश करते रहेंगे, लेकिन सही अर्थ में यह हमें समझ में नहीं आएगा कि हम कौन सी दुनिया में पहुंच गए हैं। यह विचार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज देश के सबसे बड़े जैन तीर्थ स्थल कुण्डलपुर में आचार्य मुनिश्री समय सागर महाराज के आचार्य पदारोहण महा महोत्सव में व्यक्त किये। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख डॉ मोहन भागवत भी उपस्थित थे। डॉ मोहन यादव ने कहा कि ऐसा लग रहा है परमात्मा ने यह क्षण देकर हमारे जीवन को धन्य कर दिया हैं। मैं आपको प्रणाम करता हूं, धन्यवाद करता हूं। 

उन्होंने कहा भारत की विशेषता और परमात्मा की कृपा है कि इस पृथ्वी पर कई जन्मों के पुण्य के बाद मृत्यु लोक में ऐसे कुछ क्षण मिलते हैं, जो हमारे जीवन को धन्य कर जाते हैं। मानव से महामनव और महामवन से देवत्व धरण कर लें, ऐसे देवता के दर्शन हो जाए तो वाकई जीवन धन्य हो जाता है। ऐसा लगता है अब इस घड़ी के बाद कुछ बचा नहीं, सब कुछ प्राप्त हो गया है। उन्होंने कहा कि अपने जीवन काल में आचार्य विद्यासागर जी महाराज जीते जी देवत्व धारण कर गये, उनकी कृपा से हमारी सरकार बनी तो हमने पहली कैबिनेट के पहले निर्णय में कुछ बातें इस प्रकार से जोड़ी, जिस कारण से हमारी सनातन संस्कृति युगो-युगो से दुनिया में अलग जानी जाती है।
डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नई शिक्षा नीति 2020 लागू हुई है, जिसके माध्यम से भारत को गौरवशाली भारत के रूप में जाना जाएगा। उस गौरवशाली भारत की भावी पीढ़ी को उस लायक बनाया जाएगा, जिसके कारण वह गर्व महसूस कर सके और गौराविंत हो सके। हमने भगवान महावीर स्वामी के वीरपदों एवं 24 तीर्थंकरों के वीरपदों को पाठ्यक्रम में हिस्सा दिया है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि सागर में शुरू किए जाने वाले आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज का नाम आचार्य विद्यासागर महाराज के नाम से किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने निर्णय लिया के खुले में मांस नहीं बिकने दिया जाएगा, जिसका पालन भी कराया गया है।
_____

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज शाम करीब 4,30 बजे प्रसिद्ध जैन तीर्थ क्षेत्र कुंडलपुर पहॅुचे थे। हेलीपैड से वे सीधे कार्यक्रम स्थल विद्यासागर मंडपम पहॅुचे, जहां मंच पर उन्होंने आचार्य श्री समय सागर जी महाराज और जैन मुनियों से आशीर्वाद लिया। महामहोत्सव में भाग लेकर डॉ. यादव हेलीपेड से जबलपुर के लिए रवाना हो गये।



मोहन भागवत हुए शामिल
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत दमोह जिला स्थित प्रसिद्ध जैन तीर्थ क्षेत्र कुंडलपुर पहुंचे. वह यहां पर आयोजित आचार्य विद्यासागर जी महाराज के अवसान के बाद मुनि समय सागर जी महाराज के आचार्य पदारोहण में शामिल होने के लिए आए. मोहन भागवत ने कुंडलपुर में विराजमान बड़े बाबा के दर्शन किए. इसके अलावा उन्होंने नव आचार्य समय सागर जी महाराज से भी भेंट की. कुछ देर वह समय सागर जी महाराज के समक्ष बैठे एवं उनसे मंत्रणा की.


इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा, पंचायत एवं ग्रामीण तथा श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री श्री लखन पटेल, संस्कृति, पर्यटन, धर्मस्व न्यास एवं धार्मिक न्याय राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी, पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया, पूर्व मंत्री एवं पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डाँ रामकृष्ण कुसमरिया, विधायक हटा उमादेवी खटीक, विधायक सागर शैलेन्द्र जैन, हिदानंद शर्मा, पूर्व विधायक अजय टंडन सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

पढ़ने क्लिक करे 
▪️▪️▪️▪️
__
एसयूवी और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, चार की मौत : इनमे तीन जैन व्यापारी सागर के, इंदौर में था कारोबार
▪️
▪️

▪️▪️▪️
▪️▪️▪️▪️
___________
____________________________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________


Share:

Archive