पूर्व मंत्री प्रभु सिंह ठाकुर बने सागर लोकसभा के कांग्रेस के प्रचार प्रसार समन्वयक

पूर्व मंत्री प्रभु सिंह ठाकुर बने सागर लोकसभा के कांग्रेस के प्रचार प्रसार समन्वयक



SagarCongress SagarLokSabhaSeat
Loksabha elections24
तीनबत्ती न्यूज : 13 अप्रैल,2024
सागर :  मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने  सागर जिले के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री श्री प्रभु सिंह ठाकुर को सागर लोकसभा में प्रचार प्रसार समन्वयक की जिम्मेदारी दी है। प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने आज इस आशय का पत्र जारी किया है। श्री प्रभु सिंह ठाकुर सागर लोकसभा के अधिकृत प्रत्याशी श्री चंद्रभूषण सिंह बुंदेला गुड्डू राजा को विजय बनाने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैँ। श्री प्रभु सिंह ठाकुर की नियुक्ति पर कांग्रेस के समस्त पदाधिकारियो ने बधाई दी है। उक्ताशय की जानकारी जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने आज जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी।
पढ़ने क्लिक करे 
▪️▪️▪️▪️
__
एसयूवी और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, चार की मौत : इनमे तीन जैन व्यापारी सागर के, इंदौर में था कारोबार
▪️
▪️

▪️▪️▪️
▪️▪️▪️▪️
___________
____________________________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
______________________________

                                                                          

Share:

सागर लोकसभा : 18 अप्रैल को नामांकन: पहले होगा सीएम डॉ मोहन यादव का रोड शो

सागर लोकसभा : 18 अप्रैल को नामांकन: पहले होगा सीएम डॉ मोहन यादव का रोड शो

___________

BjpSagar 
SagarLokSabhaSeat
Loksabha elections2024
तीनबत्ती न्यूज : 13 अप्रैल,2024
सागर :  मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं प्रदेशाध्‍यक्ष विष्‍णुदत्‍त शर्मा 18 अप्रैल को सागर में रोड शो करेंगे रोड शो के बाद भाजपा प्रत्याशी डॉ. लता वानखेड़े  नामांकन जमा करेंगी। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर पार्टी कार्यालय में सागर लोकसभा कोर कमेटी की बैठक हुयी।
कोर कमेटी की बैठक में मंत्री गोविंद राजपूत ने कहा कि रोड शो एवं नामांकन कार्यक्रम को प्रभावी रूप से सफल बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी पर जुटकर कार्य करें । ग्‍वालियर संभाग के क्‍लस्‍टर प्रभारी पूर्व मंत्री भूपेन्‍द्र सिंह ने कहा कि रोड शो में लोकसभा की आठो विधानसभा से भाजपा कार्यकर्ता शामिल होकर कार्यक्रम को प्रभावी रूप सफल बनाएंगे। जिला अध्‍यक्ष गौरव सिरोठिया ने बताया कि 18 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश  अध्यक्ष बीडी शर्मा मोती नगर चौराहे से रोड शो प्रारंभ करेंगे जो मोती नगर चौराहे से होते हुए रामबाग मंदिर बड़ा बाजार कोतवाली से तीनबत्ती  से कटरा होते हुए विजय टॉकीज से होकर रहतगढ बस स्टैंड पर रोड शो का समापन होगा।
कोर कमेटी की बैठक में जयप्रकाश चतुर्वेदी, लोकसभा संयोजक प्रभुदयाल पटैल, सांसद राजबहादुर सिंह, विधायक शैलेन्‍द्र जैन, प्रदीप लारिया, हरि सिंह सप्रे, महापौर संगीता तिवारी, निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार भाजपा प्रत्‍याशी डॉ. लता वानखेड़े ,नगर निगम  श्‍याम तिवारी, मिहीलाल अहिरवार आदि विषेश रूप से उपथित रहे।

▪️
▪️

▪️▪️▪️
▪️▪️▪️▪️
___________
____________________________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
______________________________


Share:

SAGAR : अब खाली पड़े प्लाटों में गंदगी मिलने पर लगेगा पांच हजार रूपये जुर्माना

SAGAR : अब खाली पड़े प्लाटों में गंदगी मिलने पर लगेगा पांच हजार रूपये जुर्माना 



___________

तीनबत्ती न्यूज : 13 अप्रैल,2024
सागर :  नगर निगम द्वारा शहर में खाली पड़े ऐसे प्लाटों पर कार्रवाई शुरू की गयी है जिनपर कचरा फेंका जाता है जिससे गंदगी फैलती है, परिणामस्वरूप इस गंदगी से स्वच्छता एवं मानव जीवन के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ता है ,इस कारण नगर निगम को अतिरिक्त संसाधन लगाकर इन खाली प्लाटों की सफाई कराना पड़ती है जिससे नगर निगम पर अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ता है  इसलिए खाली प्लाट पर  गंदगी पाये जाने पर नगर निगम द्वारा 5 हजार रूपये का जुर्माना किया जाकर संपत्तिकर के रूप में वसूल किया जावेगा एवं पुनरावृति करते पाये जाने पर न्यायालयीन कार्यवाही भी प्रस्तावित की जाएगी।
नगर निगम आयुक्त  राजकुमार खत्री द्वारा नगर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से लगातार प्रयास किये जा रहे हैं परंतु नगर में खाली पड़े प्लाटों जिन पर कचरा फेंकने से हो रही गंदगी सफाई व्यवस्था में बाधक बन रही है इसलिए अब जिनके प्लाट खाली स्थिति में है और उनपर  कचरा फेंकने से गंदगी फैल रही है ऐसे प्लाट मालकों के खिलाफ नगर निगम द्वारा कार्रवाई हेतु अभियान प्रारंभ किया गया है।


इस कार्रवाई के अंतर्गत नगर निगम आयुक्त  श्री राजकुमार खत्री के आदेशानुसार खाली प्लॉट मालकों को नोटिस जारी किए गए हैं और समस्त जोन प्रभारियों और वार्ड सफाई दरोगाओं को  निर्देश दिए गए हैं, कि वह अपने-अपने जोन के अंतर्गत आने वाले वार्डों में खाली प्लाटों को चिन्हित कर लें और जिन प्लाटों पर कचरा फेंका जाता है उनके मालिकों को  सूचीबद्ध कर उन्हें नोटिस जारी करें और उसके पश्चात भी प्लाट मालिक द्वारा अपने प्लाट की सफाई नहीं कराई जाती है तो ऐसे प्लाट मालिकों पर पांच हजार रूपये का जुर्माना किया जाकर संपत्ति कर के रूप में वसूल किया जावेगा तथा पुनरावृत्ति करने पर न्यायालयीन कार्रवाई प्रस्तावित  की जावेगी और जिन प्लाटों पर उनके मालिक नहीं मिलते हैं तो  उन प्लाटों पर नगर निगम द्वारा नोटिस चस्पा किया जाएगा और ऐसी राशि उनके संपत्ति कर से वसूल की जावेगी।
निगमआयुक्त ने की अपील नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री ने उन नागरिकों से जिनके खाली प्लाट नगरीय क्षेत्र में हैं,जिनपर कचरा डालने से गंदगी फैल रही है तो वह अपने प्लाटों की सफाई कराकर तथा दीवार बनवाकर सुरक्षित कर लें ताकि उस पर कचरा न डाला जा सके।उन्होंने आम नागरिकों से भी आग्रह किया है कि कचरा गाड़ी में ही कचरा डालें।


▪️
▪️

▪️▪️▪️
▪️▪️▪️▪️
___________
____________________________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
______________________________



Share:

कृषि अभियांत्रिकीय विभाग सागर के मैकेनिकल असिस्टेंट को सजा : 25 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा था लोकायुक्त पुलिस ने

कृषि अभियांत्रिकीय विभाग सागर के मैकेनिकल असिस्टेंट को सजा : 25 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा था लोकायुक्त पुलिस ने


   (फोटो: ट्रैप के समय की मास्क लगाए मैकेनिकल असिस्टेंट राजसिंह)
___________

तीनबत्ती न्यूज : 13 अप्रैल, 2024
सागर
। सब्सिडी दिलाने की ऐवज में रिष्वत लेने वाले आरोपी कृषि अभियांत्रिकीय विभाग सागर में पदस्थ मैकेनिकल असिस्टेंट राजसिंह  को विशेष न्यायाधीश, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, सागर आलोक मिश्रा की अदालत ने दोषी करार देते हुये भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की घारा-7 के अंतर्गत 04 वर्ष का सश्रम कारावास एवं दस हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया है। मामले की पैरवी प्रभारी उप-संचालक (अभियोजन) श्री धर्मेन्द्र सिंह तारन के मार्गदर्षन में सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री लक्ष्मी प्रसाद कुर्मी ने की।
सब्सिडी देने के एवज में मांगी रिश्वत
घटना संक्षिप्त में इस प्रकार है कि दिनांक 04.01.2021 को आवेदक शनि बागरी ने पुलिस अधीक्षक, लोकायुक्त कार्यालय सागर को सम्बोधित करते हुये एक लिखित शिकायत/आवेदन इस आशय का दिया कि उसने वर्ष 2019 में शासन की योजना के अंतर्गत कस्टम हायरिंग केंद्र की स्थापना हेतु कृषि यंत्र ट्रेेक्टर, ट्राली, भूसा मशीन, कल्टीवेटर आदि क्रय किये थे, जिसमें उसे शासन से 10,00,000/-रु. (दस लाख रुपये) की सब्सिडी मिलनी थी, जिसके लिए वह कृषि एवं यांत्रिकी विभाग सागर में पदस्थ अभियुक्त राजसिंह से मिला तो उसने सब्सिडी दिलाने के एवज् में 45,000/-रू. की मांग की, वह अभियुक्त को रिश्वत नहीं देना चाहता, बल्कि रंगे हाथों पकड़वाना चाहता है, अतः कार्यवाही की जाए। 

तत्कालीन पुलिस अधीक्षक, वि.पु.स्था. लोकायुक्त कार्यालय, सागर ने उक्त आवेदन पर अग्रिम कार्यवाही हेतु निरीक्षक बी.एम.द्विवेदी को अधिकृत किया।  आवेदन में वर्णित तथ्यों के सत्यापन हेतु एक डिजीटल वॉयस रिकॉर्डर दिया गया इसके संचालन का तरीका बताया गया, अभियुक्त से रिश्वत मांग वार्ता रिकॉर्ड करने हेतु निर्देशित किया तत्पश्चात् आवेदक द्वारा मॉगवार्ता रिकार्ड की गई एवं अन्य तकनीकि कार्यवाहियॉ की गई एवं ट्रप कार्यवाही आयोजित की ट्रैप हेतु नियत दिनॉक को टेªपदल लोकायुक्त कार्यालय सागर से रवाना हुआ एवं जहां आवेदक को रिश्वत लेनदेन वार्ता रिकॉर्ड करने हेतु वॉयस रिकार्डर देकर समझाईश देने के उपरांत रिश्वत लेनदेन हेतु भेजा गया और ट्रेपदल के सभी सदस्य नजरी लगाव रखते हुए आसपास अपनी उपस्थिति छिपाते हुए खड़े हो गये। अभियुक्त ने आवेदक से रिश्वत राशि 25,000/-रू. अपने हाथ में लेकर अपने पहने हुए लोवर की बांयी जेब में रख ली। कुछ देर बाद आवेदक ने निर्धारित इशारा किया तो ट्रेपदल के सदस्य प्रशिक्षण केंद्र परिसर में प्रवेश कर गये, अभियुक्त को घेरे में लेने के उपरांत निरीक्षक बी.एम.द्विवेदी ने अपना व टेªपदल का परिचय देकर अभियुक्त का परिचय प्राप्त करने के उपरांत, उससे रिश्वत राशि के संबंध में पूछा। मौके पर लिखा पढ़ी की उचित व्यवस्था न होने से अभियुक्त को उसी अवस्था में थाना लाया गया जहॉ रिष्वत राषि बरामदगी, घोल आदि की अग्रिम कार्यवाही की गई।उक्त आधार पर प्रकरण पंजीवद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेखबद्ध किये गये , घटना स्थल का नक्षा मौका तैयार किया गया उन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की घारा-7,का अपराध आरोपी के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेष किया।विचारण के दौरान अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया, अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया । जहॉ विचारण उपरांत न्यायालय-विषेष न्यायाधीष भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, सागर श्री आलोक मिश्रा की न्यायालय ने आरोपी को दोषी करार देते हुये उपरोक्त सजा से दंडित किया है ।

      एसयूवी और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, चार की मौत : इनमे तीन जैन व्यापारी सागर के, इंदौर में था कारोबार
▪️
▪️

▪️▪️▪️
▪️▪️▪️▪️
___________
____________________________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
______________________________

                                                                          


Share:

दमोह लोकसभा विकास में पिछड़ा : कांग्रेस की 5 गारंटी बदलेगी तस्वीर: तरवर सिंह लोधी,कांग्रेस प्रत्याशी, दमोह लोकसभा

दमोह लोकसभा विकास में पिछड़ा : कांग्रेस की 5 गारंटी बदलेगी तस्वीर: तरवर सिंह लोधी,कांग्रेस प्रत्याशी, दमोह लोकसभा

Damoh Loksabha Seat
तीनबत्ती न्यूज : 13 अप्रैल,2024
दमोह : दमोह लोकसभा में प्रचार जोरों पर है। यहा 26 अप्रैल को वोटिंग होगी। दमोह लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक तरवर सिंह लोधी ने कहा है कि दमोह में लम्बे समय से बीजेपी रही है लेकिन इस क्षेत्र का सम्पूर्ण विकास नहीं हो पाया। बुंदेलखंड अंचल के पिछड़े क्षेत्रों में यह आता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बिना भेदभाव के कार्य करती है। कांग्रेस की 5 गारंटी से न्याय मिलेगा।
कांग्रेस प्रत्याशी तरवर सिंह लोधी ने आज दमोह लोकसभा क्षेत्र के हटा के विभिन्न ग्रामों में जनसंपर्क किया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।उन्होंने कहा कि कांग्रेस की,युवा न्याय  नारी न्याय,किसान न्याय श्रमिक न्याय और हिस्सेदारी न्याय की गारंटी है। 



तरवरसिंह ने आज बिधानसभा क्षेत्र हटा के ग्राम हिंडोरिया,कुडई,सोजना एवं देवडोंगरा में जनसंपर्क किया व ग्रामवासियों से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए निवेदन किया। इस मौके पर घनश्याम यादव,शैलेन्द्र खटीक,विजय बहादुर,मदन सुमन,डीपी पटेल,कृष्णगोपाल श्रीवास्तव देवेंद्र राय
ब्रजेश गुप्ता, योगेश सराफ सहित अनेक कांग्रेस जन साथ रहे।


कांग्रेस प्रत्याशी ने कल शुक्रवार को नवरात्रि के पावन पर्व पर श्री सिद्ध क्षेत्र रानगिर धाम पहुंचकर जगत जननी मां हरसिद्धि के दर्शन करने किए। जनसंपर्क कर क्षेत्र वाशियों से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने का निवेदन किया।



▪️
▪️

▪️▪️▪️
▪️▪️▪️▪️
___________
____________________________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
______________________________








Share:

ग्रंथाय एजुकेशन का शुभारंभ : कोटा की तरह होगी IIT ,JEE और NEET की तैयारी

ग्रंथाय एजुकेशन  का शुभारंभ : कोटा की तरह होगी IIT ,JEE और NEET की  तैयारी 




तीनबत्ती न्यूज : 13 अप्रैल ,2024
सागर। चैत्र नवरात्रि में सागर के रजाखेड़ी मकरोनिया स्थित बजरिया में IIT, JEE व NEET की तैयारी के लिए  संस्थान "ग्रंथाय एजुकेशन" का गणपति व सरस्वती पूजन के साथ शुभारंभ हुआ। इसका शुभारंभ एसवीएन विवि के संस्थापक के कुलपति अनिल तिवारी ने किया। 
उद्घाटन के मौके पर ग्रंथाय एजुकेशन के डायरेक्टर विवेक छिरौलिया ने मीडिया को बताया कि  ग्रंथाय की स्थापना सागर डा गौर के आदर्शों को गति देने के उद्देश्य की गई है। ग्रंथाय में परीक्षाओं की तैयारी प्रख्यात विषय विशेषज्ञ फैकल्टी के द्वारा कराई जाएगी। ग्रंथाय के डायरेक्टर स्वयं देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शन व शिक्षक का कार्य करते रहे हैं। 



डायरेक्टर ने बताया कि ग्रंथाय एजुकेशन सागर क्षेत्र के छात्रों के लिए आईआईटी ,जेईई  व नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में सागर का परचम लहराने के लिए काम करेगा ।जो गुणवत्ता कोटा के संस्थानों में दी जा रही है वही गुणवत्ता व मानक के साथ सिलेबस यहां पूरा कराया जाएगा। जिससे अनेक फायदे होंगे जैसे कि आर्थिक रूप से अक्षम परिवारों के बच्चे भी आईआईटी व नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर पाएंगे। 
संस्था देगी स्कालरशिप
उन्होंने बताया कि स्कॉलरशिप टेस्ट के माध्यम से उनका यह संकल्प और सपना हम पूरा करेंगे। इसमें किसी भी तरह का कोई जाति बन्धन नहीं है। संस्था द्वारा आयोजित स्कॉलरशिप टेस्ट 20 अप्रैल को आयोजित किया गया है जिसमें संस्था द्वारा विभिन्न प्रकार की स्कॉलरशिप भी बच्चों को दी की जा रही है। इसके लिए पंजीयन संस्था के ऑफिस एवं ऑनलाइन मोड में शुरू हो गए हैं।
साथ ही साथ 25 अप्रैल से छात्रों के प्रवेश प्रारंभ हो जाएंगे ।संस्थान द्वारा छात्रों की लिमिटेड  सीट ही रखी गई है 200 से अधिक एडमिशन नहीं लिया जाएगा ताकि गुणवत्ता बरकरार रहे। शुभारंभ के अवसर पर शहर के विशिष्ट जनों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सम्मिलित हुए समस्त अतिथियों को स्वीप गतिविधि के तहत निष्पक्ष एवं शतप्रतिशत मतदान के लिए संकल्प भी दिलाया गया। 

▪️
▪️

▪️▪️▪️
▪️▪️▪️▪️
___________
____________________________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
______________________________






Share:

साध्वी श्री लक्ष्मी कनक बिहारी दास जी महाराज पहुंची श्री गायत्री धाम योग निकेतन में

साध्वी श्री लक्ष्मी कनक बिहारी दास जी महाराज पहुंची श्री गायत्री धाम योग निकेतन में


तीनबत्ती न्यूज : 13 अप्रैल,2024
सागर  । नवरात्रि पर योग निकेतन  स्थित श्री गायत्री धाम में अयोध्या धाम से पधारी साध्वी श्री लक्ष्मी कनक बिहारी दास जी महाराज (दीदी जी) ने योग साधकों को आशीर्वाद दिया।  इस मौके पर उन्होंने योगाचार्य विष्णु आर्य से योग साधना पर चर्चा की। 
साध्वी श्री लक्ष्मी कनक बिहारी दास जी महाराज (दीदी जी) द्वारा श्री रामबाग मंदिर में “सिया से राम” विषय पर कथा की जा रही है। साध्वी जी ने कहा कि जीवन में योग साधना से ही तपस्वी जीवन बनाया जाता है। योग साधु संतो से लेकर गृहस्थ जीवन तक में अपनाते है। 

नवरात्रि पर गायत्री धाम में हवन पूजन नियमित किया जा रहा है। इस मौके परयोगाचार्य विष्णु आर्य जिलाध्यक्ष जिला योग आयोग सागर , योग निकेतन के सदस्य महेश नेमा, रामकृष्ण कोष्टी, लाल जी ददरया, कमलेश नामदेव, संजय पाठक,ब्रजेश माहेश्वरी, अशोक सोनी, अमित गुप्ता महामंत्री, मनोहर लाल सोनी,महेश साहू,पी, एल  सोनी,राजेश जादिया,, बाला नेमा,महेश साहू, पुरषोत्तम सोनी,अशोक सोनी,कोरी ,रीतेश साहू, बी, डी, साहू ,सदस्य जिला योग आयोग , संदीप सोनी सदस्य जिला योग आयोग, विनोद कुमार सोनी ,मुन्ना लाल जैन बहुवली किराना, प्रकाश चौधरी, वकीलसाहब,राजेश जडिया, रामनारायण यादव,आकाश पटेल, अमित गुप्ता महामंत्री, सुबोध आर्य उपाध्यक्ष, अनुराग दुबे , बसंत यादव, केशव देव गुप्ता परकोटा,डालचंद साहू योग शिक्षक, आरती ताम्रकार योग टीचर आई ,पी , एस, स्कूल, रूबी सोनी, कल्पना जाडिया शिवानी सोनी, मिथलेश सोनी, शारदा सोनी, ज्योति शर्मा टीचर सहित योग परिवार के सदस्य मोजूद रहे।

▪️
▪️

▪️▪️▪️
▪️▪️▪️▪️
___________
____________________________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
______________________________







Share:

यह चुनाव देश के लिए करो या मरो का चुनाव है : गुड्डू राजा बुंदेला,कांग्रेस प्रत्याशी सागर लोकसभा▪️कांग्रेस की बैठक

यह चुनाव देश के लिए करो या मरो का चुनाव है : गुड्डू राजा बुंदेला,कांग्रेस प्रत्याशी सागर लोकसभा
▪️कांग्रेस की बैठक


तीनबत्ती न्यूज : 12 अप्रैल,2024
सागर : जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के तत्वाधान में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर सुर्खी,नरयावली, खुरई एवं बीना विधानसभा क्षेत्र के नगर एवं ब्लॉक अध्यक्ष मंडलम सेक्टर प्रभारियों की  एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन लोकसभा चुनाव प्रभारी अविनाश भार्गव एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में आयोजित की गईअध्यक्षता जिला कांग्रेस ग्रामीण के पूर्व अध्यक्ष,पूर्व सांसद डॉ.आनंद अहिरवार ने की। 

लोकसभा प्रत्याशी श्री चंद्रभूषण सिंह बुंदेला गुड्डू राजा ने कहा कि यह चुनाव देश के लिए करो या मरो का चुनाव है।कांग्रेस की ताकत उसका कार्यकर्ता है। आप कार्यकर्ताओं की समस्याओ के लिए में आपके साथ हूँ।आप सभी मेरा परिवार है।बूथ लेवल पर कांग्रेस के सिपाही तैयार करें, तभी इस चुनावी युद्ध में विजय प्राप्त होग।बैठक में उपस्थित वरिष्ठ नेताओं ने अपने विचार साझा करते हुए बूथ लेवल से लेकर  4 जून चुनाव परिणाम की अंतिम प्रक्रिया पूर्ण होने तक पिछले विधानसभा की समीक्षा करते हुए सजगता एवं निडरता के साथ जनसंपर्क में जुटजाने जताने का आवाहन किया। 
पं.बालकृष्ण नायक राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत शिक्षक ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हर चुनाव का सामना तीन चरण में होता है पहला चरण राष्ट्रीय जन जागरण का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन, दूसरा बुद्धि और विवेक,जन सहयोग के साथ बूथ मैनेजमेंट,तीसरा जन विश्वास और उनके भरोसे को जितना जरूरी है चौथा है अपने परिणामों को कांग्रेस के पक्ष में विजय श्री दिलाना।अन्य सिद्धांतों का पालन करते हुए कार्यकर्ता चुनाव कार्य में आज से ही जुट जाएं।


लोकसभा चुनाव प्रभारी अविनाश भार्गव  ने कहा कि मंडलम सेक्टर की बैठक में पूर्ण सक्रियता दिखाते हुए निरंतरता बनाए रखें क्षेत्र में कार्यक्रम तय करें।कार्यकर्ता हरिजन आदिवासी एवं पिछड़ा वर्ग सहित अन्य वर्गों को साथ लेकर कार्य की रूपरेखा तैयार करें। आपसी सामंजस्य बनाए रखें। 
 पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि राम राज्य में राम राजा इसलिए बने थे कि वह प्रजा का कल्याण कर सकें।परंतु वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजा बनकर देश के खजाने और जनता को लूटने का काम कर रहे हैं ऐसे भ्रष्ट और जानवरों की सत्ता को उखाड़ फेंकने का संकल्प लें।पं.मुकुल पुरोहित ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता गरीबों की धोती उतार कर पगड़ी बांधने का काम कर रहे हैं। युवा कांग्रेस के नेता संजय रोहिदास ने कहा कि सागर जिले का युवा रोजगार की तलाश में पलायन करने को मजबूर है। । बैठक को श्री वीरेंद्र सिंह लोधी, निरंजन प्रसाद सिहोरा,पुष्पेंद्र सिंह यादव, नगर अध्यक्ष मंडी बामोरा कमलेश सिंघई खिमलासा,शैलेंद्र दीक्षित,फिरोज खान,डब्बू,निशांत रिछारिया बंादरी, संदीप रजक गौरझामर,मलखान सिंह लोधी,प्रथम मंडल मुन्नालाल अहिरवार बिलहरा, जमुना अहिरवार,देवेंद्र कुर्मी मकरोनिया, इंदर सिंह यादव,भूपेंद्र सिंह राजपूत,बबल अरविंद सिंह लोधी बजौआ, प्रभु दयाल मिश्रा,ठाकुर लगन सिंह नरयावली शहर, सहित अनेक पदाधिकारियो ने कांग्रेस को जिताने का संकल्प लिया। 
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता बुंदेलसिंह बुंदेला भूपेंद्र सिंह मुहासा प्रवक्ता गण पं लक्ष्मी नारायण सोनकिया, आशीष ज्योतिषी,अभिषेक गौर,नितिन पचौरी, हीरालाल चौधरी, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे  मनोज पवार नाथूराम चौधरी टीकाराम दीवान शंकर लाल  भोजपुर भूपेंद्र सिंह राजपूत नरेश अहिरवार सुरेश रैकवार बबलू पवार घनश्याम शाह राजपूत हुकुम सिंह जाट केदार मार साहब सुदामा लड़िया नंदकिशोर अहिरवार विनय अहिरवार संजय बिजोलिया राकेश सरवटेआदि उपस्थित रहे।

▪️
▪️

▪️▪️▪️
▪️▪️▪️▪️
___________
____________________________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
______________________________


Share:

Archive