SAGAR : होटल में अवैध हुक्काबार : हुक्के ,फ्लेवर और अवैध शराब जब्त

SAGAR : होटल में अवैध हुक्काबार : हुक्के ,फ्लेवर और अवैध शराब जब्त


तीनबत्ती न्यूज : 09 अपील ,2024
सागर :  सागर जिले में होटलों में हुक्का बार भी संचालित हो रहे है।  नशेड़ियों को सब कुछ सागर में मिल रहा है। पिछले दिनो पुलिस स्मैक, अफीम और गांजा आदि  जब्त कर चुकी है। कल
मकरोनिया थाना पुलिस ने बंडा रोड स्थित होटल पैराडाइज पर आधी रात को छापा मारा। होटल में बार में न सिर्फ प्रतिबंधित हुक्के चल रहे थे। बल्कि शराब भी परोसी जा रही थी। पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए होटल से अवैध अंग्रेजी शराब और हुक्के और फ्लेवर बॉक्स जब्त किए हैं। जिन्हें पुलिस जब्त कर थाने लाई। मामले में पुलिस होटल के मैनेजर से पूछताछ कर रही है।
प्रतिबंधित है हुक्का बार
मप्र में हुक्का बार के संचालन पर प्रतिबंध है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि होटल पैराडाइज में हुक्का बार का संचालन हो रहा है। सूचना मिलते ही मकरोनिया सीएसपी नीलम चौधरी ने पुलिस टीम के साथ होटल पैराडाइज में दबिश दी। जहां पर बड़ी मात्रा में हुक्के और हुक्का में उपयोग होने वाले तंबाकू के फ्लेवर बॉक्स बरामद हुए। साथ ही यहां शराब भी परोसी जा रही थी।
पुलिस के अनुसार कार्रवाई होटल से 20 लीटर अंग्रेजी शराब औह हुक्का की चिमनी, फ्लेवर बॉक्स समेत अन्य सामान जब्त किया गया है। मामले में होटल मैनेजर से पूछताछ की जा रही है। सीएसपी नीलम चौधरी ने बताया कि होटल पैराडाइज में अवैध रूप से हुक्का बार संचालित होने की सूचना मिली थी। कार्रवाई कर हुक्के, शराब समेत अन्य सामान जब्त किया गया।

▪️▪️▪️
▪️▪️▪️▪️
▪️

___________
____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

शुध्द स्वतंत्र, निष्पक्ष लोकसभा निर्वाचन में मीडिया सहयोग करे : कलेक्टर दीपक आर्य▪️आचरण संहिता का पालन करवाने में मीडिया की महत्ती भूमिका :एसपी अभिसेक तिवारी

शुध्द स्वतंत्र, निष्पक्ष लोकसभा निर्वाचन में मीडिया सहयोग करे : कलेक्टर दीपक आर्य
▪️आचरण संहिता का पालन करवाने में मीडिया की महत्ती भूमिका :एसपी अभिसेक तिवारी




तीनबत्ती न्यूज ; 08 अप्रैल 2024
सागर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने मीडिया कर्मियों से आगामी लोकसभा निर्वाचन को शुध्द, स्वतंत्र और निष्पक्ष कराने में सहयोग की अपेक्षा की है। पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेेक तिवारी ने कहा कि आदर्श आचरण संहिता का पालने कराने में मीडिया की महत्ती भूमिका को नकारा नहीं जा सकता। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक आज मकरोनिया स्थित एक होटल में ’’निर्वाचन में मीडिया की भूमिका’’ विषय  पर आयोजित मीडिया कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। इस असवर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पीसी शर्मा, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रूपेश कुमार उपाध्याय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश सिन्हा, चुनाव आयोग के मास्टर टेªनर श्री वाय.पी. सिंह भी उपस्थित थे।

 
श्री दीपक आर्य ने मीडिया कर्मियों से कहा कि चुनाव आयोग द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुरूप निर्वाचन प्रकिया संपन्न करवाई जाती है। पेड न्यूज पर नियंत्रण के साथ ही उसकी निगरानी के लिए एमसीएमसी (मीडिया अनुवीक्षण एवं मीडिया प्रमाणन समिति) का गठन भी किया जाता है। चुनाव तभी सफलतापूर्वक संपन्न होंगे जब मीडिया हाउस निष्पक्ष रूप से सहयोग करेंगे तथा पेड न्यूज,  फेक और भ्रामक खबरों के प्रकाशन से स्वयं को तटस्थ रखेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी निगेटिव खबर के प्रकाशन अथवा प्रसारण के पूर्व उसकी सत्यता या वस्तुस्थिति का पता अवश्य लगा लेना चाहिए। श्री दीपक आर्य ने मीडिया कर्मियों द्वारा पूछे प्रश्नों के उत्तर भी दिये।


पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव के लिए लागू आचरण संहिता के पालन में मीडिया की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। भ्रम फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन से मीडिया को बचना चाहिए। उन्हांेने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जायेगी। सभी मीडिया कर्मियों को चुनाव आयोग द्वारा प्रदत्त प्राधिकारी पत्र अवश्य साथ में रखना चाहिए। सुरक्षा, जांच और कानून व्यवस्था बनाए रखने में मीडिया को पुलिस प्रशासन का सहयोग भी करना चाहिए।  

सीईओ जिला पंचायत श्री पीसी शर्मा ने बताया कि दस साल पहले चुनाव में मतदान का प्रतिशत कम रहता था। भारत निर्वाचन आयोग की पहल पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप गतिविधियां व्यापक स्तर पर प्रारंभ की गई है। जिसके सकारात्मक परिणाम निरंतर सामने आ रहे है। उन्होंने यह भी कहा स्वीप गतिविधियों से ही मतदाताओं में जागरूकता आई है और मतदान प्रतिशत निरंतर बढ़ा है। हाल के विधान सभा चुनाव में स्वीप गतिविधियां का बेहतर संचालन हुआ था।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रूपेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि आगामी लोकसभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढाने के भरसक प्रयास हांेगे। उन्होंने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक करने विभिन्न गतिविधियों के संचालन में मीडिया से भी सहभागिता की अपील की। मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु चुनाव प्रकिया में अपनाएं गये नवाचारों के प्रचार-प्रसार पर भी उन्होंने जोर दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश कुमार सिन्हा ने चुनाव के दौरान पुलिस की मीडिया से अपेक्षाओं पर विस्तृत प्रकाश डाला।
 
मास्टर टेªनर श्री वाय.पी. सिह ने पेड न्यूज एवं मीडिया मानीटरिंग के लिए गठित एमसीएमसी की भूमिका तथा संरचना पर विस्तृत जानकारी मीडिया कर्मियों को दी। श्री सिंह ने भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा प्रिंट, इलेक्ट्रानिक तथा सोशल मीडिया निगरानी के लिए चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों पर भी चर्चा की। उन्होंने लोकसभा निर्वाचन के दौरान राजनैतिक दलों, अभ्यार्थियों के विज्ञापनों के पूर्व प्रकाशन व प्रसारण के लिए गठित एमसीसी तथा प्रमाणीकरण की प्रकिया से भी मीडिया कर्मियों को अवगत कराया।
प्रारंभ में कलेक्टर श्री आर्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी तथा अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर मीडिया कार्यशाला का शुभारंभ किया। संभागीय जनसंपर्क कार्यालय के संयुक्त संचालक श्री पीएन श्रीवास्तव, सहायक संचालक  एवं एमसीएमसी की सदस्य सचिव श्रीमती सौम्या समैया, सहायक नोडल अधिकारी एमसीसी श्री मनोज नेमा ने अतिथियों को पारिजात के पौधे भेंट कर स्वागत किया। कार्यशाला में जिले के मीडियाकर्मी तथा जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे। कार्यशाला का संचालन सहायक संचालक श्रीमती सौम्या समैया ने किया।
Share:

तहसील कार्यालय के दो बाबुओं को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने

तहसील कार्यालय के दो बाबुओं को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने



तीनबत्ती न्यूज: 08 अप्रैल,2024
जबलपुर : लोकायुक्त पुलिस जबलपुर ने गोरखपुर तहसील में पदस्थ दो बाबूऑ को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी बाबू का नाम अशोक रजक ग्रेड-2 और ऋषि पांडे है ।जिन्होंने कि प्लाट का नामांतरण कराने के लिए सच्चिदानंद गोस्वामी से 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी, बाद में मोल भाव 10 हजार रुपए में तय हुआ। सोमवार की शाम को लोकायुक्त पुलिस ने दोनो बाबूओं को उनके ही कार्यालय में रंगे हाथों पकड़ा। लोकायुक्त की कार्रवाई से तहसील में हड़कंप मच गया। 
यह है मामला
अधिवक्ता सच्चिदानंद गोस्वामी की सास श्यामा पुरी गोस्वामी के नाम पर जबलपुर के गंगा नगर में एक प्लाट है। उस प्लाट का नामांतरण करवाने के लिए सच्चिदानंद ने गोरखपुर तहसील में आवेदन किया था। आवेदन की फाइल यहां से वहां घूम रही थी, पर नामांतरण नहीं हो रहा था। सच्चिदानंद ने अशोक रजक से जब संपर्क किया तो उन्होंने ऋषि पांडे के पास भेज दिया, पर वहां से भी काम नहीं हुआ। 
कुछ दिन पहले सच्चिदानंद ने अशोक से प्लाट नामांतरण को लेकर फिर से मुलाकात की, जहां दोनों बाबू ने 25 हजार रुपए की मांग की। बाद में सौदा 10 हजार रुपए में तय हो गया। अशोक रजक का कहना था कि पैसे दे दो, जल्द से जल्द नामांतरण हो जाएगा।उन्होंने इसकी शिकायत लोकायुक्त जबलपुर में की। लोकायुक्त ने जांच में शिकायत सही पाए जाने पर तहसील कार्यालय में यह कार्यवाई की। 
जबलपुर लोकायुक्त डीएसपी नीतू त्रिपाठी ने बताया कि एडवोकेट सच्चिदानंद गोस्वामी ने दोनों बाबू की शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत की जांच करवाई और नहीं पाया, जिसके बाद आज दोनों बाबू को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के बाद दोनों को मुचलके पर जमानत दे दी गई है।

▪️▪️▪️
▪️▪️▪️▪️
▪️

___________
____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

सामुदायिक भोज, लंगर या दावत में शामिल होने पर उम्मीदवार के खाते में जुड़ा पूरा खर्च

सामुदायिक भोज, लंगर या दावत में
शामिल होने पर उम्मीदवार के खाते में जुड़ा पूरा खर्च


तीनबत्ती न्यूज : 08 अप्रैल 2024
सागर । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक यदि चुनाव लड़ने वाला अभ्यर्थी मतदाताओं से मिलने के लिए किसी सामुदायिक भोज या लंगर में शामिल होता है तो ऐसे सामाजिक समारोह पर किया गया व्यय अभ्यर्थी के निर्वाचन व्यय के रूप में माना जायेगा और इसे उसके निर्वाचन व्यय लेखा में जोड़ा जायेगा।
आयोग ने कहा है कि निर्वाचकों से मिलने के लिए आयोजित किये गये ऐसे सामुदायिक भोज के कार्यक्रम भले ही किसी नाम से बुलाये गये हों अथवा खुद अभ्यर्थी या किसी अन्य व्यक्ति द्वारा ही क्यों न आयोजित किये गये हों यदि अभ्यर्थी उसमें भाग लेता है तो इस पर होने वाले खर्च को अभ्यर्थी के निर्वाचन व्यय में शामिल किया जायेगा। निर्वाचन आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह निर्देश धार्मिक समुदायों द्वारा अपने संस्थानों के अंदर प्रथागत तौर पर आयोजित लंगर, भोज या कोई समारोह जैसे शादी, मृत्यु आदि के सामान्य भोज पर लागू नहीं होगा जबकि यह अभ्यर्थी को छोड़कर किसी व्यक्ति द्वारा आयोजित किया गया हो। ऐसे सामुदायिक भोज, लंगर, दावत आदि पर किये गये व्यय को अभ्यर्थी के निर्वाचन व्यय में शामिल नहीं किया जायेगा बशर्ते कि अभ्यर्थी उसमें सामान्य आंगतुक के रूप में भाग लेता हो।
आयोग ने निगरानी दलों एवं निर्वाचन अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये हैं कि ऐसे सामुदायिक भोज आदि में अभ्यर्थी ने कोई वित्तीय योगदान नहीं दिया हो और किसी भी तरीके से ऐसे सामुदायिक भोज में किसी तरह का राजनैतिक अभियान न चलाया गया हो।

▪️▪️▪️
▪️▪️▪️▪️
▪️

___________
____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

SAGAR: एसएसटी टीम की बड़ी कार्रवाई, 10 लाख किए जब्त

SAGAR: एसएसटी टीम की बड़ी कार्रवाई, 10 लाख किए जब्त

तीनबत्ती न्यूज : 08 अप्रैल 2024
सागर:
लोकसभा निर्वाचन  के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य के द्वारा एसएसटी टीमों का गठन कर जिले के विभिन्न स्थान एवं अंतर जिला सीमा पर चेकिंग के लिए स्थापित किए गए हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में सोमवार को लोकसभा क्षेत्र दमोह अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 39 रहली में उड़न दस्ता दल सनौधा द्वारा गस्त के दौरान ग्राम बमोरी ढूंढा के पास कार्रवाई करते हुए जितेंद्र यादव निवासी मकरोनिया सागर से 10 लाख रुपए की राशि जप्त की गई है।


एसडीएम रहली श्री गोविंद दुबे ने बताया कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य द्वारा लगातार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में यह कार्रवाई की जा रही है । उन्होंने बताया कि उड़न दस्ता में श्री अजय कुमार अहिरवार जल संसाधन संभाग क्रमांक एक, श्री उमेश तिवारी प्रधान आरक्षक सनौधा के द्वारा यह कार्रवाई की गई। श्री दुबे ने बताया कि जब्त नगद राशि को सील बंद पैकेट में डबल लाक की अभि रक्षा मे कोषालय में रखा गया है। इस अवसर पर तहसीलदार श्री राजेश पांडे भी मौजूद थे।
Share:

SAGAR : झोलाछाप डाक्टरो पर कार्यवाही: फर्जी क्लीनिक हुए सील

SAGAR : झोलाछाप डाक्टरो पर कार्यवाही: फर्जी क्लीनिक हुए सील

तीनबत्ती न्यूज :  08 अप्रैल 2024
सागर :  सागर जिले के ग्राम जरूआखेडा में अप्रशिक्षित डॉक्टर के इलाज के बाद 16 वर्षीय किशोर की तबियत बिगडनें और मौत होने की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाये डॉ. ज्योति चौहान एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरी द्वारा तत्काल संभाग एवं जिला स्तरीय टीम का गठन कर जांच करवाई गई। रविवार 7 अप्रैल को ग्राम जरूआखेडा भेज कर झोलाछाप डॉक्टरों पर जांच एवं कार्यवाही की गई। दो ऐसी क्लीनिक पर कार्यवाही की गई जिसमें एक क्लीनिक बंद पाई गई। गनेश नियोगी ने जिस बच्चे का इलाज किया था उसने क्लीनिक एवं फोन बंद कर दिया था तथा लोगो के बुलाने से भी नही आया, उस पर कार्यवाही की गई। उसके बाद स्टेशन रोड जरूआखेडा मे एक झोलाछाप डॉक्टर पियूष पाल 10 से 15 मरीजो का इलाज करते हुये पाया गया। उसके व्दारा बताया गया कि उसकी क्लीनिक को सरपंच जरूआखेडा जनपद सदस्य, कन्स्टेवल थाना जरूआखेडा, एवं संभाग एवं जिला टीम ने पंचनामा बनाकर उक्त फर्जी क्लीनिक सील कर दी।

Share:

SAGAR : नर्मदा स्नान के लिए जा रहे आटो रिक्शा को ट्रक ने मारी टक्कर : 3 की मौत ,14 सवारी घायल ▪️पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने जताया शोक

SAGAR NEWS : नर्मदा स्नान के लिए जा रहे  आटो रिक्शा को ट्रक ने मारी टक्कर : 3 की मौत ,14 सवारी घायल 
▪️पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने जताया शोक


तीनबत्ती न्यूज: 08 अप्रैल,2024
सागर :  सोमवती अमावस्या  पर नर्मदा स्नान के लिए जा रहे एक आटो रिक्शा को एक अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। इसमें तीन  सवारियों की मौत हो गई और 14 सवारी घायल हो गई। सागर के  बांदरी क्षेत्र के ग्राम ढावरी के निवासी 17 श्रद्धालु ऑटो (एमपी 15 आर 3808) से सोमवती अमावस्या पर नर्मदा स्नान करने के लिए बरमान जा रहे थे। सागर-नरसिंहपुर हाईवे पर स्थित देवरी के पास बीना तिगड्डे पर क्रॉसिंग के दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर से ऑटो पलट गया। 
घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।आसपास के लोग और राहगीर घटनास्थल पर पहुंची। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी शशिकांत सरयाम एवं थाना प्रभारी रोहित डोंगरे ने स्थल का जायजा लिया। 
उन्होंने वाहन में फंसे घायलों को बाहर निकाला। दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 15 घायल हुए। इनमें से एक गंभीर घायल ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मामले में पुलिस प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है। दुर्घटना कर भागे ट्रक की तलाश की जा रही है।

दुर्घटना में इनकी हुई मौत, 14 घायल
ट्रक और ऑटो की टक्कर में ऑटो में सवार विशनाथ यादव उम्र 45 साल, अवधराधी पति रामचरण यादव उम्र 50 साल और हरिसिंह राजपूत उम्र 60 साल तीनों निवासी ढावरी की मौत हो गई।
घटना में अमरसिंह चढार, छोटे भाई अमरसिंह चढार, कृष्ण कांत रामेश्वर, अनन्दो अहिरवार, कुसुमरानी आनन्द
 अहिरवार, माहो कामता यादव,चंदा रूपसिंह यादव, सीतारानी रामप्रसाद चढार, लक्ष्मी हरिसिंह यादव, रामप्रसाद रमेश चढार, फूलसिंह तारेलाल वासुदेव, हेमा रणवीर वासुदेव, हरिसिंह हलकई यादव, काशीराम सभी निवासी ढावरी घायल हुए हैं।
घायल काशीराम ने बताया कि नर्मदा स्नान करने के लिए बरमान जा रहे थे, तभी ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। घटना में गांव के तीन लोगों की मौत हो गई है। शेष घायल हैं।
पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने जताया शोक

पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र खुरई के बांदरी के ढावरी क्षेत्र के  लोगो के नर्मदा स्नान के लिए जाते समय सड़क हादसे में तीन लोगो की मौत पर शोक संवेदना व्यक्त की है।  उन्होंने घायल लोगो के इलाज की समुचित व्यवस्था के लिए  प्रशासन से आग्रह किया। 

___________
____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________






Share:

Dewas News: लोकायुक्त पुलिस ने स्कूल में प्रधानाचार्य को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा: शिक्षिका से हर माह मांग रहा था रिश्वत

Dewas News:  लोकायुक्त पुलिस ने स्कूल में प्रधानाचार्य को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा: शिक्षिका से हर माह मांग रहा था रिश्वत



LokayuktaRaid | BribeNews

तीनबत्ती न्यूज : 08 अप्रैल ,2024
 देवास :  मध्यप्रदेश के देवास में  लोकायुक्त पुलिस उज्जैन ने एक शासकीय प्राथमिक स्कूल के प्रधानाचार्य को स्कूल की शिक्षिका से 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो स्कूल से  गिरफ्तार किया है।  टीचर से जांच में फंसाने की धमकी देकर रिश्वत मांगी जा रही थी। 
स्कूल में पकड़ा रिश्वत लेते
जानकारी के अनुसार देवास के  शासकीय प्राथमिक विद्यालय संजयनगर के प्रभारी प्रधानाध्यापक तिलकराज सेम को लोकायुक्‍त टीम ने 5 हजार रुपये की रिश्‍वत लेते हुए पकड़ा है। प्रभारी प्रधानाध्‍यापक ने स्कूल की ही एक शिक्षिका को कामकाज ढंग से नहीं करने और कार्रवाई करने के नाम पर डराधमकाकर हर महीने 5 से 6 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी।।
शिक्षिका ने इसकी शिकायत लोकायुक्त कार्यालय उज्जैन में कर दी। प्राथमिक जांच में लोकायुक्त टीम ने रिश्वत की बात को सही पाया। उसके बाद टीम ने प्लानिंग करके सोमवार को स्कूल में ही प्रभारी प्रधानाध्यापक को 5000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया।
डीएसपी सुनील तालान ने बताया शिक्षिका पद्मा बाथम ने प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। इसके बाद हमारी टीम ने प्लानिंग करके सोमवार सुबह प्रभारी प्रधानाध्यापक को 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार शिक्षिका को कागजी कामकाज थोड़ा कम आता है। इसी के नाम पर प्रभारी प्रधानाध्यापक उनको धमकाता रहता था कि कार्रवाई हो जाएगी, अधिकारी जांच भी कर रहे हैं, कलेक्टर भी निलंबन कर रहे हैं। यदि तुम मुझे हर माह रुपये देते रहोगी तो मैं कोई कार्रवाई नहीं होने दूंगा।

___________
____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

Archive