SAGAR : नर्मदा स्नान के लिए जा रहे आटो रिक्शा को ट्रक ने मारी टक्कर : 3 की मौत ,14 सवारी घायल ▪️पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने जताया शोक

SAGAR NEWS : नर्मदा स्नान के लिए जा रहे  आटो रिक्शा को ट्रक ने मारी टक्कर : 3 की मौत ,14 सवारी घायल 
▪️पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने जताया शोक


तीनबत्ती न्यूज: 08 अप्रैल,2024
सागर :  सोमवती अमावस्या  पर नर्मदा स्नान के लिए जा रहे एक आटो रिक्शा को एक अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। इसमें तीन  सवारियों की मौत हो गई और 14 सवारी घायल हो गई। सागर के  बांदरी क्षेत्र के ग्राम ढावरी के निवासी 17 श्रद्धालु ऑटो (एमपी 15 आर 3808) से सोमवती अमावस्या पर नर्मदा स्नान करने के लिए बरमान जा रहे थे। सागर-नरसिंहपुर हाईवे पर स्थित देवरी के पास बीना तिगड्डे पर क्रॉसिंग के दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर से ऑटो पलट गया। 
घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।आसपास के लोग और राहगीर घटनास्थल पर पहुंची। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी शशिकांत सरयाम एवं थाना प्रभारी रोहित डोंगरे ने स्थल का जायजा लिया। 
उन्होंने वाहन में फंसे घायलों को बाहर निकाला। दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 15 घायल हुए। इनमें से एक गंभीर घायल ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मामले में पुलिस प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है। दुर्घटना कर भागे ट्रक की तलाश की जा रही है।

दुर्घटना में इनकी हुई मौत, 14 घायल
ट्रक और ऑटो की टक्कर में ऑटो में सवार विशनाथ यादव उम्र 45 साल, अवधराधी पति रामचरण यादव उम्र 50 साल और हरिसिंह राजपूत उम्र 60 साल तीनों निवासी ढावरी की मौत हो गई।
घटना में अमरसिंह चढार, छोटे भाई अमरसिंह चढार, कृष्ण कांत रामेश्वर, अनन्दो अहिरवार, कुसुमरानी आनन्द
 अहिरवार, माहो कामता यादव,चंदा रूपसिंह यादव, सीतारानी रामप्रसाद चढार, लक्ष्मी हरिसिंह यादव, रामप्रसाद रमेश चढार, फूलसिंह तारेलाल वासुदेव, हेमा रणवीर वासुदेव, हरिसिंह हलकई यादव, काशीराम सभी निवासी ढावरी घायल हुए हैं।
घायल काशीराम ने बताया कि नर्मदा स्नान करने के लिए बरमान जा रहे थे, तभी ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। घटना में गांव के तीन लोगों की मौत हो गई है। शेष घायल हैं।
पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने जताया शोक

पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र खुरई के बांदरी के ढावरी क्षेत्र के  लोगो के नर्मदा स्नान के लिए जाते समय सड़क हादसे में तीन लोगो की मौत पर शोक संवेदना व्यक्त की है।  उन्होंने घायल लोगो के इलाज की समुचित व्यवस्था के लिए  प्रशासन से आग्रह किया। 

___________
____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________






Share:

Dewas News: लोकायुक्त पुलिस ने स्कूल में प्रधानाचार्य को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा: शिक्षिका से हर माह मांग रहा था रिश्वत

Dewas News:  लोकायुक्त पुलिस ने स्कूल में प्रधानाचार्य को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा: शिक्षिका से हर माह मांग रहा था रिश्वत



LokayuktaRaid | BribeNews

तीनबत्ती न्यूज : 08 अप्रैल ,2024
 देवास :  मध्यप्रदेश के देवास में  लोकायुक्त पुलिस उज्जैन ने एक शासकीय प्राथमिक स्कूल के प्रधानाचार्य को स्कूल की शिक्षिका से 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो स्कूल से  गिरफ्तार किया है।  टीचर से जांच में फंसाने की धमकी देकर रिश्वत मांगी जा रही थी। 
स्कूल में पकड़ा रिश्वत लेते
जानकारी के अनुसार देवास के  शासकीय प्राथमिक विद्यालय संजयनगर के प्रभारी प्रधानाध्यापक तिलकराज सेम को लोकायुक्‍त टीम ने 5 हजार रुपये की रिश्‍वत लेते हुए पकड़ा है। प्रभारी प्रधानाध्‍यापक ने स्कूल की ही एक शिक्षिका को कामकाज ढंग से नहीं करने और कार्रवाई करने के नाम पर डराधमकाकर हर महीने 5 से 6 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी।।
शिक्षिका ने इसकी शिकायत लोकायुक्त कार्यालय उज्जैन में कर दी। प्राथमिक जांच में लोकायुक्त टीम ने रिश्वत की बात को सही पाया। उसके बाद टीम ने प्लानिंग करके सोमवार को स्कूल में ही प्रभारी प्रधानाध्यापक को 5000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया।
डीएसपी सुनील तालान ने बताया शिक्षिका पद्मा बाथम ने प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। इसके बाद हमारी टीम ने प्लानिंग करके सोमवार सुबह प्रभारी प्रधानाध्यापक को 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार शिक्षिका को कागजी कामकाज थोड़ा कम आता है। इसी के नाम पर प्रभारी प्रधानाध्यापक उनको धमकाता रहता था कि कार्रवाई हो जाएगी, अधिकारी जांच भी कर रहे हैं, कलेक्टर भी निलंबन कर रहे हैं। यदि तुम मुझे हर माह रुपये देते रहोगी तो मैं कोई कार्रवाई नहीं होने दूंगा।

___________
____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

'तेरे जैसे छर्रे रोज भार्गव जैसे मंत्रियों से फोन कराते हैं'....सागर में डॉक्टर के बिगडे़ बोल ▪️बुंदेलखंड मेडिकल कालेज प्रबंधन ने पीजी डाक्टर को किया निष्कासित

'तेरे जैसे छर्रे रोज भार्गव जैसे मंत्रियों से फोन कराते हैं'....सागर में डॉक्टर के बिगडे़ बोल 

▪️बुंदेलखंड मेडिकल कालेज प्रबंधन ने पीजी डाक्टर को किया निष्कासित


तीनबत्ती न्यूज : 07 अप्रैल, 2024
 सागर: बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के हड्डी रोग विभाग के पीजी डॉक्टर केशव सेन और डॉ. सरमन पटेल का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें ये डॉक्टर एक मरीज के परिजन को हड़काते हुए कह रहे हैं कि तेरे जैसे छर्रे रोज भार्गव से लेकर सब मंत्रियों से फोन कराते हैं। नीचे रोज मंत्री आते हैं..! कोई मंत्री कुछ नहीं कर सकता। वीडियो में डॉ. केशव पटेल मरीज के परिजन से तू-तड़ाक करके बात करते नजर आ रहे हैं। इसका वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव का नाम जुड़ने से प्रशासन के हाथपांव फूल गए। मेडिकल कालेज प्रबंधन ने पीजी डाक्टर केशव सेन को 15 दिनो के लिए कालेज से निष्कासित कर दिया है। 

________
देखे : वीडियो...



______
 यह था वायरल वीडियो में
वायरल वीडियो में डॉ. केशव पटेल मरीज के परिजन से तू-तड़ाक करके बात करते नजर आ रहे हैं। जब परिजनों ने मना किया तो डॉक्टर सेन उनको वार्ड से भगाने की धमकी देते नजर आ रहे हैं। परिजनों ने चुपके से यह वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। 
वायरल वीडियो सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में हड्डी रोग विभाग के वार्ड का है। इसमें किसी मरीज के परिजन अपने मरीज के बारे में डॉक्टर से जानकारी चाह रहे थे, लेकिन पीजी डॉक्टर सरमन पटेल परिजन से कह रहे हैं कि दिमाग तो है नहीं तुम लोगों में, कचरा भरा हुआ है। इसी दौरान सामने खड़े डॉ. केशव सेन ने कहा कि इन लोगों से बात करने की जरूरत नहीं है, परेशान करके रखा है इन लोगों ने! डॉ. केशव सेन मरीज के परिजन से तू-तड़ाक करके बात कर रहे थे, जिस पर लोगों ने उनसे तू-तड़ाक करके बात न करने की गुजारिज की तो डॉ. केशव भड़क पड़े।

 डॉ. केशव पटेल ने धमकाया, कोई कुछ नहीं कर लेगा मेरा...

डॉ. केशव पटेल मरीज के परिजन से कहते नजर आ रहे हैं कोई कुछ नहीं कर पाएगा, जिसको बुलाना है तू बुला ले। यहां तेरे जैसे 50 हजार मरीजों को रोज देखता हूं, तू अपने पलंग पर बैठ। अभी मैं भगा दूंगा गार्ड को बुलवा के और जिस मंत्री को बुलवाना है बुलवा लेना। कर ले कम्पलेंट जहां कर सकता है, मैं यही खड़ा हूं..! जब भी मैं आऊं शांति रखना, तेरे जैसे छर्रे रोज मंत्रियों से फोन कराते हैं। भार्गव से लेकर सब मंत्रियों के, मैं एक ही बात करता हूं। मैं अपने पे आ गया तो एक भी फाइल नहीं खुलेगी तेरी। साले मंत्री-मंत्री कर हैं, रोज नीचे मंत्री आते हैं यहां पे...!


 पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव तक पहुंच गया वीडियो, हड़कंप
सूत्रों के अनुसार मरीज के परिजनों ने यह वीडियो भाजपा के कद्दावर विधायक व पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव तक पहुंचा दिया था, जिसके बाद उन्होंने बीएमसी प्रबंधन और प्रशासनिक अधिकारियों से बात की थी। सूत्र बताते हैं कि इसके बाद कलेक्टर और कमिश्नर ने इस मामले में बीएमसी प्रबंधन को भी हड़काया है। रविवार को अवकाश होने के बावजूद डीन कार्यालय खुला और इस मामले को लेकर डीन डॉ. रमेश पटेल सहित तमाम अधिकारी बैठक की।



पीजी डाक्टर हुआ निष्कासित

बुंदेलखंड मेडिकल कालेज के डीन डा रमेश पांडेय ने इस पर संज्ञान लेते हुए पीजी छात्र डाक्टर केशव पटेल को कालेज से 15 दिनो के लिए निष्कासित कर दिया। आदेश के मुताबिक पीजी डाक्टर केशव का मरीज के परिजनों के प्रति व्यवहार एनएमसी एथेक्स गाइड लाईन के अनुसार अनुचित है। 

___________
____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

गृहस्थ संत केशव गिरी जी महाराज के मां नर्मदा पैदल परिक्रमा के समापन पर निकली भव्य कलश यात्रा

गृहस्थ संत केशव गिरी जी महाराज के  मां नर्मदा पैदल परिक्रमा  के समापन पर निकली भव्य कलश यात्रा 




तीनबत्ती  न्यूज : 07अप्रैल,2024
 सागर : नदी एवं जल संरक्षण अभियान के तहत मां नर्मदा परिक्रमा यात्रा से सागर आगमन पर श्रीराम दरबार मंदिर मकरोनिया के महंत व दद्दा जी महाराज के कृपा पात्र गृहस्थ संत डॉक्टर अनिल शास्त्री जी महाराज के प्रिय शिष्य  गृहस्थ संत पूज्य श्री केशव गिरी जी महाराज  मां नर्मदा जी की विश्व और राष्ट्र  कल्याण की भावना  को लेकर करीब 4 हजार किलो मीटर की पैदल  परिक्रमा कर वापिसी पर साई मैरिज गार्डन मकरोनिया में सागर अगमन पर भव्य कलश यात्रा का प्रारंभ हुआ 
 महाराज जी के पंहुचने पर जगह जगह स्वागत किया गया । यात्रा के समापन अवसर पर श्रीराम रामदरवार मंदिर मे नर्मदा जल से महाअभिषेक किया गया इसके बाद नर्मदा जल वितरण इसके उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किये गया ।शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने पत्नि सहित पंडित केशव महाराज से गुरू दीक्षा ली। 
ये हुए शामिल
यात्रा मे प्रमुख रूप से  विधायक प्रदीप लारिया, लता वानखेडे ,गुड्ड राजा बुदेला सुरेन्द्र चौधरी ,सुनील जैन ,अभिषेक गौर सिधात सिह बमौरा, अरविंद राजपूत, डॉक्टर सुखदेव उत्तम सिंह ठाकुर मिश्रा शैलेष केशवानी विवेक संक्सेना बलवंत सिंह ठाकुर, मुकुल पुरोहित शैलेन्द्र पटौआ राहुल निकेश गुप्ता राजेश्वर सेन  डॉक्टर राजेन्द्र यादव सिन्टू कटारे राजकुमार तिवारी गडर रितेश तिवारी गडर दीपक दुबे अजय अहिरवार एडवोकेट जितेंद्र ठाकुर गुडूडा पाठक शारदा खटीक जितेंद्र खटीक पुष्पेन्द ठाकुर लोकेश शैलेन्द्र सिंह ठाकुर गंभिरिया,श्री मति सुधा शर्मा प्रमोद पटेल,शिक्षा विश्वकर्मा रचना ठाकुर,सहित बडी संख्या मे भक्त जन उपस्थित रहे। 
Share:

सागर में मिलेगी डिजिटल एलबम की सुविधा : एलबम "ग्रन्थालय " का हुआ शुभारंभ

सागर में मिलेगी डिजिटल एलबम की सुविधा : एलबम "ग्रन्थालय " का हुआ शुभारंभ



तीनबत्ती न्यूज: 07 अप्रैल,2024
सागर । डिजिटल फोटो एलबम के क्षेत्र की कंपनी एलबम ग्रन्थालय ने अब गुजरात, राजस्थान के बाद अब मध्यप्रदेश में भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। कंपनी के प्रबंध संचालक दीपिका डोंगरे और विक्की गुप्ता ने बताया कि इसकी शुरुआत सागर में भी कर रही है। आज सागर के राधा टाकीज तिराहे पर इसका आफिस खुला । इसका सुभारंभ  बीजेपी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और नगर निगम पार्षद शैलेश केशरवानी  ने किया । उन्होंने कहा कि फोटो एल्बम की तकनीक लगातार बदल रही है। डिजिटल एल्बम आजकल ट्रेंड में है। सागर वासियों को इसका लाभ मिलेगा।


उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में दूसरे शहरों के बाद सागर शहरवासियों को भी कंपनी अपनी सुविधाएं देना चाहती है।उन्होंने बताया कि कंपनी के विभिन्न प्रकार के एलबम बाजार में बिक्री के लिए जारी कर दिए हैं। इसके कुछ प्रमुख एलईडी एलबम सहित कम से कम 100 से अधिक प्रकार के एलबम की लांचिंग की जाएगी। कंपनी का उद्देश्य सभी फोटोग्राफर को सुविधाएं उपलब्ध करवाने का है। आने वाले साल में एल्बम ग्रंथालय की सुविधा इंदौर में भी उपलब्ध हो जायेगी।
___________
____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

भारत में नहीं दिखेगा 8 अप्रैल का पूर्णसूर्यग्रहण : सारिका घारू▪️भारत में सूर्यग्रहण देखने के लिये करना होगा 2027 का इंतजार

भारत में नहीं दिखेगा  8 अप्रैल का पूर्णसूर्यग्रहण : सारिका घारू

▪️भारत में सूर्यग्रहण देखने के लिये करना होगा 2027 का इंतजार



तीनबत्ती न्यूज : 07 अप्रैल ,2024
सोमवार 8 अप्रैल को जब भारत में सूर्यास्‍त हो चुका होगा तब पश्चिमी देशों में उदित होकर सूर्य पूर्ण सूर्यग्रहण के रूप ग्रहण मार्ग के शहरों को लगभग चाढे चार मिनिट तक घने अंधेरे में बदल देगा । इसके बारे में जानकारी देते हुये नेशनल अवार्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि सूर्य और पृथ्‍वी के बीच चंद्रमा के निकट रहकर बीच एवं एक सीध में आ जाने से पृथ्‍वी के एक निश्चित भूभाग पर पूर्ण सूर्यग्रहण की खगोलीय घटना दिखने जा रही है ।
वहा दिखेगा सूर्य ग्रहण
सारिका ने बताया कि यह ग्रहण मैक्सिको में सिनालोओ  से काहुइला संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका में टेक्‍सास से मेन तक और कनाडा मे ओंटारियो से न्‍यूफाउलैंड तक होकर निकलेगा । आंशिक ग्रहण पूरे उत्‍तरी अमेरिका और पश्चिमी यूरोप के कुछ हिस्‍सों में दिखेगा ।
सारिका ने बताया कि भारतीय समय के अनुसार यह देर शाम 9 बजकर 12 मिनिट 15 सेकंड से आरंभ होकर रात्रि 2 बजकर 22 मि‍निट 19 सेकंड तक चलेगा । अधिकतम ग्रहण रात्रि 11 बजकर 47 मिनिट 21 सेकंड पर होगी । चूंकि इस समय सूर्यास्‍त होने के बाद रात्रि आरंभ हो चुकी होगी इसलिये यह भारत में दिखाई नहीं देगा ।
अगर आप भारत में सूर्यग्रहण देखना चाहते हैं तो 2 अगस्‍त 2027 का इंतजार करना होगा जबकि आप आंशिक सूर्यग्रहण देख पायेंगे ।

ग्रहण के बारे में कुछ खास बातें –
1  एक गणना के अनुसार इस ग्रहण को कुछ न कुछ भाग विश्‍व की आबादी का लगभग 8.19 प्रतिशत लोग देख पायेंगे तो पूर्णग्रहण को लगभग 0.55 प्रतिशत आबादी देखने की स्थिति में होगी ।
2  एक साल में दो से लेकर पांच तक सूर्यग्रहण हो सकते हैं ।
3  पूर्ण सूर्य ग्रहण लगभग हर 18 महीने बाद हो सकता है।
4 किसी एक शहर या गांव में पूर्णसूर्यग्रहण होने के बाद दोबारा उसी शहर या ग्राम में दिखने की संभावना लगभग 375 साल बाद आती है ।

___________
____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

हीराकुंड एक्सप्रेस ट्रेन से रेलवे क्रासिंग तोड़कर टकराई कार : चालक की मौत,एक घायल :7 घंटे लेट हुई ट्रेन

हीराकुंड एक्सप्रेस ट्रेन से रेलवे क्रासिंग तोड़कर टकराई कार : चालक की मौत,एक घायल :7 घंटे लेट हुई ट्रेन




तीमबत्ती न्यूज : 07 अप्रैल ,2024
अनूपपुर । एक तेज रफ्तार कार बंद रेलवे क्रासिंग को तोड़ते हुए ट्रेन से टकरा गई, टक्कर के बाद विशाखापत्तनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस जो बिलासपुर से अनूपपुर की तरफ जा रही थी। ट्रेन के तीन डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए। यह घटना बिलासपुर रेल लाइन में अनूपपुर जिले के जैतहरी स्टेशन के पास स्थित बेलिया फाटक में हुई है। इसके चलते हीराकुंड एक्सप्रेस 7 घंटे लेट हुई। उसके एसी कोच भी क्षतिग्रस्त हो गए। 
घटना बेलिया फाटक पर रात लगभग बारह बजे हुई है। तेज रफ्तार से आ रही स्वीप्ट कार क्रमांक एमपी-65-सी-3984 रेल्वे फाटक को तोड़ते हुए ट्रेन 20807 हीराकुंड एक्सप्रेस से जा टकराई थी जिससे कार सवार व्यक्ति की मौके में नरेंद्र वर्मा पिता जयराम वर्मा जो छिंदवाड़ा जिले के डूंगरिया चौराहा के निवासी था और जूनियर इंजीनियर हिंदुस्तान पावर कंपनी जैतहरी में असिस्टेंट मैनेजर आपरेशन के पद पर कार्यरत था।कार में सवार दूसरा व्यक्ति परमेश्वर साहू गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।





तीन कोच में आई तकनीकी खराबी: कोच बदलकर ट्रेन को रवाना किया

जानकारी मिलते ही अनूपपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर रेल्वे ट्रैक से वाहन को किनारे खड़ा कराया है,जिससे यातायात बाधित न हो एवं पुलिस इस घटना की जांच में जुटी हुई है। बिलासपुर डीआरएम रेलवे जनसंपर्क अधिकारी अंबिकेश साहू ने बताया कि हीराकुंड एक्सप्रेस रेलवे क्रासिंग जैतहरी के पास स्विफ्ट डिजायर कार क्रॉसिंग को तोड़कर ट्रेन से टकरा गया था। कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। तीन कोच में तकनीकी खराबी होने के कारण तीनों कोच को रिप्लेस कर ट्रेन को रवाना कर दिया गया है। ट्रेन में और किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।
Share:

Railway News: बीना–कटनी रेल लाईन पर इंटरलाकिंग कार्य के चलते कुछ ट्रेन निरस्त, कुछ ट्रेनों का रूट बदला

Railway News: बीना–कटनी रेल लाईन पर इंटरलाकिंग कार्य के चलते कुछ ट्रेन निरस्त, कुछ ट्रेनों का रूट बदला



तीनबत्ती न्यूज : 07 अप्रैल ,2024
सागर : बीना-कटनी रेल लाइन पर गणेश गंज रेलवे स्टेशन पर तीसरी रेलवे लाइन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य चलते कुछ ट्रेनों को निरस्त तो कुछ ट्रेनों के लिए परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान यात्रियों को परेशानी होगी।

ये ट्रेन हुई निरस्त
रेलवे ने बीना-दमोह पैसेंजर को 14 से 16 अप्रैल तक, दमोह-बीना पैसेंजर 15 से 17 अप्रैल तक, बीना-कटनी मुड़वारा मेमू 14 से 16 अप्रैल तक, कटनी मुड़वारा-बीना मेमू 14 से 16 अप्रैल तक, भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस 14 से 16 अप्रैल तक, इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस 14 से 16 अप्रैल तक, भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस 14 से 16 अप्रैल तक, 
दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस 15 से 17 अप्रैल तक, बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 13 से 15 अप्रैल तक, भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 15 से 17 अप्रैल तक, रीवा-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस 14 अप्रैल और डॉ. आंबेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस 16 अप्रैल को निरस्त रहेंगी।

इन ट्रेनो को चलाया जाएगा परिवर्तित मार्ग से
प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस जो कि जबलपुर-कटनी मुड़वारा-बीना-भोपाल होकर चलती है, उसे परिवर्तित मार्ग जबलपुर- इटारसी-भोपाल होकर 15 अप्रैल को चलाया जाएगा। इसी प्रकार सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस जो कि भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा-जबलपुर होकर चलती है, उसे परिवर्तित मार्ग भोपाल-इटारसी-जबलपुर होकर चलाया जाएगा।




Share:

Archive