Surya Rashi Parivartan 2024: सूर्य ग्रह का राशि परिवर्तन: जानिए क्या होगा आपकी राशि पर प्रभाव

Surya Rashi Parivartan : 
सूर्य ग्रह का राशि परिवर्तन:  जानिए क्या होगा आपकी राशि पर प्रभाव
▪️पंडित अनिल पांडेय

A
strology  | Horoscope
Astrologyforecast 
तीनबत्ती न्यूज : 07अप्रैल,2024
Surya Rashi Parivartan 2024: किसी भी ग्रह के राशि परिवर्तन से अन्य राशियों पर सकारात्मक या नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. जानिए सूर्य का राशि परिवर्तन कैसी स्थिति पैदा करेगा.हम सभी जानते हैं कि सूर्य ग्रहों का राजा है।   एक राजा  जब एक जगह से दूसरी जगह जाता है तो  राजा के स्थान परिवर्तन के कारण बहुत सारे परिवर्तन होते हैं । 
13 अप्रैल को 11:18 रात से सूर्य देव अपने मित्र गुरु की राशि मीन से अपनी उच्च राशि मेष में प्रवेश कर रहे हैं । अपने उच्च की राशि में प्रवेश के कारण सूर्य देव अत्यंत शक्तिशाली हो जाएंगे।   उनका असर विभिन्न ग्रहों और राशियों पर ज्यादा तेजी से पड़ेगा  ।  सूर्य देव मेष राशि में 14 मई की रात 9:39 तक रहेंगे । अब मैं आपको सूर्य देव की इस परिवर्तन का विभिन्न राशियों पर पड़ने वाले असर के बारे में बताऊंगा ।
____
____
मेष राशि
मेष राशि की कुंडली में सूर्य इस अवधि में लग्न में रहेगा  ।  लग्न में उच्च का सूर्य होने के कारण साथ में गुरु का सहयोग  व्यक्ति के व्यक्तित्व को अत्यंत बढ़ा देगा ।  व्यक्ति का आत्मविश्वास  बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा  ।  इसकी विपरीत उसके जीवन साथी को मानसिक क्लेश या हड्डियों संबंधी कोई   विकार हो सकता है ।_____
_____
वृष राशि
यहां पर सूर्य जातक के खर्चे में बढ़ोतरी करेगा  । भूमि संबंधी मामलों में नुकसान हो सकता है । शत्रुओं से हानि हो सकती है ।
मिथुन राशि
जातक को धन की प्राप्ति होगी ।  व्यापार में लाभ होगा ।  संतान से सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  छात्रों की पढ़ाई में हानि हो सकती है ।
कर्क राशि
कार्यालय के मामलों में आपको सफलता प्राप्त होगी ।  अगर आपकी अंतर्दशा और दशा ठीक होगी तो आपका प्रमोशन भी हो सकता है  ।  पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा परंतु माता जी का स्वास्थ्य खराब होगा  ।  आपके सुख में कमी आएगी  ।  जनता में आपकी प्रतिष्ठा में भी कमी आ सकती है ।
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों को इस अवधि में भाग्य से बहुत कुछ प्राप्त हो सकता है ।  भाई बहनों के साथ संबंध खराब हो सकते हैं ।
कन्या राशि
स्वास्थ्य आपको स्वास्थ्य संबंधी कोई  समस्या हो सकती है ।  परंतु यह समस्या समाप्त भी हो जावेगी  ।  खर्चे में वृद्धि होगी परंतु और आमदनी में कमी भी हो सकती है ।
तुला राशि
आपके जीवनसाथी के लिए यह समय अच्छा रहेगा ।  आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है ।

वृश्चिक राशि
शत्रु पर आपको काफी परिश्रम के बाद विजय मिल पाएगी ।  मानसिक क्लेश समाप्त होंगे  ।  कचहरी के कार्यों में  पराजय हो सकती है ।
धनु राशि
आपकी संतान की उन्नति होगी ‌ ।  छात्रों की पढ़ाई अच्छी चलेगी ।   धन लाभ में कमी होगी । आपको अपनी संतान से सहयोग प्राप्त होगा ।
मकर राशि
आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी ।  आपके सुख में भी वृद्धि होगी  ।  सुख संबंधी कोई  सामग्री आप इस वर्ष खरीद सकते हैं  ।  माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  पिताजी को कष्ट होगा ।
___________

देखे : Video:  सागर में चलती मालगाड़ी के इंजन में लगी आग




_______


कुंभ राशि
भाइयों के साथ प्रेम बढ़ेगा ।  भाई-बहन आपकी मदद भी करेंगे ।  आपके पराक्रम में वृद्धि होगी  ।  भाग्य से आपको कोई मदद नहीं मिल पाएगी ।  
मीन राशि
इस अवधि में आपके पास धन की वृद्धि  होगी ।  छोटी-मोटी दुर्घटनाएं भी हो सकती हैं ।
सूर्य के बुरे प्रभाव को समाप्त करने के लिए जातक को चाहिए कि वह आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें ।
आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट का उपयोग करें और हमें इस पोस्ट के बारे में बतायें।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।
जय मां शारदा।
लेखक : 
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 
सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004
मोबाइल नंबर :-8959594400
___________
____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________




Share:

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : 8 अप्रैल से 14 अप्रैल 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : 8 अप्रैल से 14 अप्रैल 2024 तक 
▪️पंडित अनिल पांडेय


Astrology    | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly 

तीनबत्ती न्यूज : 07 अप्रैल ,2024
जय श्री राम
पंडित अनिल पाण्डेय की तरफ से आप सभी को नए विक्रम संवत अर्थात हिंदू नव वर्ष की बहुत-बहुत बधाई ।
 आज मैं आपसे 8 अप्रैल से 14 अप्रैल अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1946 के चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या से विक्रम संवत 2081 के चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में चर्चा करूंगा।
__________
__________
 इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा मीन राशि में रहेगा 9 अप्रैल को 8:26 दिन से चंद्रमा मीन राशि मेष राशि में प्रवेश करेगा 11 अप्रैल को 11:47 से वह वृष राशि का हो जाएगा 13 तारीख को चंद्रमा 4:50 शाम से मिथुन राशि में गोचर करेगा ।
 इस पूरे सप्ताह मंगल और शनि कुंभ राशि में,  गुरु मेष राशि में, शुक्र और वक्री राहु मीन राशि में गोचर करेंगे । सूर्य प्रारंभ में मीन राशि में रहेगा तथा 13 तारीख को 11:18 रात से मेष राशि में प्रवेश करेगा । वक्री बुध प्रारंभ में मेष राशि में  रहेगा तथा 9 तारीख को 11:15 रात से मीन राशि में वक्री रहेगा ।
वर्तमान सप्ताह में खरमास चल रहा है जिसके कारण कोई भी संस्कार जैसे विवाह आदि के मुहूर्त नहीं रहेंगे । 
__________
 पढ़े और सतर्क रहे: क्लिक करे
_____________

दिनांक 13 अप्रैल को रात  11:18 से सूर्य के मेष  राशि में प्रवेश करने के साथ ही खरमास समाप्त भी हो जाएगा । खरमास वर्ष में दो बार आता है  ।  पहली बार जब सूर्य मीन राशि मैं रहते हैं तथा दूसरी बार जब सूर्य धनु राशि में रहते हैं । अपने गुरु के घर में रहने के कारण सूर्य देव गुरु पूजा में व्यस्त रहते हैं अतः उनके तेज में काफी कमी रहती है ।   इस कारण से इस अवधि में कोई भी शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं ।
 इस सप्ताह 8 अप्रैल को सोमवती अमावस्या है 9 अप्रैल को गुड़ी पड़वा है और चैत्र नवरात्रि का प्रारंभ भी हो रहा है ।  इस सप्ताह 9 तारीख से विक्रम संवत 2081 प्रारंभ हो रहा है । इस संवत्सर का नाम पिंगल है । इस संवत्सर के राजा मंगल है तथा मंत्री शनि है । इसी दिन डॉ हेडगेवार की जयंती भी मनाई जाती है । 10 तारीख को चैती चांद का उत्सव मनाया जाएगा और 11 तारीख को गणगौर तीज है ।
 9 तारीख को 8:29 दिन से रात अंत तक सर्वार्थ सिद्ध योग भी है । 
आइए अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं ।

मेष राशि
इस सप्ताह आपके  माता जी तथा पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपके गर्दन और कमर में दर्द हो सकता है  ।  आपके जीवन साथी को पेट की कोई बीमारी हो सकती है ।  धन आने के मात्रा में कमी आएगी  ।  कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है  ।  आपको अपनी संतान से थोड़ा बहुत सहयोग प्राप्त होगा  ।  छात्रों की पढ़ाई सामान्य रहेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 9 और 10 अप्रैल शुभ फलदायक है  ।  9 और 10 अप्रैल को आपके द्वारा जो कार्य किए जाएंगे उसमें आप सफल रहेंगे  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप हर शनिवार शनिदेव का पूजन करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

वृष राशि
आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके पास धन आ सकता है ।  व्यापार अच्छा चलेगा  ।  अगर आप प्रयास करेंगे तो भारी मात्रा में आपको लाभ हो सकता है ।  कार्यालय में आपकी स्थिति पहले जैसी ही रहेगी  ।  माता जी और पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी-थोड़ी खराबी आ सकती है  ।  भाग्य सामान्य रूप से आपका साथ देगा  ।  खर्चों में वृद्धि हो सकती है  ।   इस सप्ताह आपके लिए 11 ,12 और 13 एप्रिल  लाभदायक है  ।  11 , 12 और 13 को आप द्वारा किए गए सभी कार्य सफल होंगे  ।  9 और 10 तारीख को आपके द्वारा कोई भी कार्य बड़े सावधानीपूर्वक करना चाहिए  ।  अन्यथा कार्य सफल नहीं हो पाएगा  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

मिथुन राशि
 इस सप्ताह भाग्य से आपको पहले जैसी ही  मदद मिलेगी  ।  धन आने का सामान्य योग है  ।  अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  कचहरी के कार्यों में इस सप्ताह आप रिस्क नहीं लेना चाहिए  ।  भाई बहनों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे   ।  माता जी को कुछ मानसिक कष्ट हो सकता है ।  संतान का सहयोग आपको इस सप्ताह प्राप्त नहीं हो पाएगा ।  इस सप्ताह आपके लिए 8 और 14 अप्रैल लाभदायक है  ।  11 ,12 और 13 अप्रैल को आपको सावधान रहकर कोई भी कार्य करना चाहिए  ।   8 और 14 अप्रैल को आप द्वारा किए गए अधिकांश कार्य सफल होंगे  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप रामरक्षा स्तोत्र का प्रतिदिन पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।  
कर्क राशि
यह सप्ताह आपके लिए ठीक-ठाक है  ।   भाग्य से आपको काफी अच्छी मदद मिलेगी  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक-ठाक रहेंगे  ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है  ।  छोटे-मोटे दुर्घटना का योग है  ।  कार्यालय में आपको सावधान भी रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको अपने संतान का से कोई सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 9 और 10 अप्रैल उत्तम और शुभ है  ।  11 ,12 और 13 अप्रैल को आपको धन लाभ हो सकता है  ।  14 अप्रैल को आपको कोई भी कार्य बहुत सावधानी से करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी  खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।  

सिंह राशि
इस सप्ताह भाग्य आपकी अच्छी मदद करेगा । भाग्य के कारण आपके कई  कार्य पूर्ण होंगे  ।  आपको कुछ शारीरिक कष्ट हो सकता है  ।  धन आने की मात्रा में कमी आ सकती है  ।  अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो कार्यालय में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है  ।  भाई बहनों के साथ सामान्य संबंध रहेंगे  ।   इस सप्ताह आपको अपने संतान से कोई विशेष मदद प्राप्त नहीं हो पाएगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 11 ,12 और 13 अप्रैल उत्तम लाभदायक है  ।  11 , 12 और 13 को आप जो कार्य करना चाहेंगे उनमें आपको सफलता मिलेगी  ।   आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

कन्या राशि
यह सप्ताह आपके जीवनसाथी के लिए शुभ है ।  आपके लिए भी ठीक-ठाक है ।  अगर आप अविवाहित हैं तो विवाह के उत्तम और कई प्रस्ताव आएंगे  ।  व्यापार में उन्नति होगी  ।  भाग्य से आपको थोड़ी कम मदद मिलेगी  ।  कचहरी के कार्यों में इस सप्ताह आपके रिक्स नहीं लेना चाहिए  ।  भाई बहनों के साथ संबंधों में थोड़ा तनाव हो सकता है  ।  संतान से आपको कोई विशेष लाभ नहीं होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 8 और 14 अप्रैल किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त हैं  ।  आठ और 14 अप्रैल को आपको कई प्रकार के लाभ हो सकते हैं   ।  9 और 10 अप्रैल को आपको कोई भी कार्य बड़ी सावधानी से करना चाहिए अन्थथा नुकसान होने की उम्मीद है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।
___________

देखे : Video: सागर में च्लती मालगाड़ी के इंजन में लगी आग




_______

तुला राशि
इस सप्ताह तुला राशि के अविवाहित जातकों के विवाह के उत्तम प्रस्ताव आ सकते हैं  ।  आपको पेट की थोड़ी बहुत पीड़ा हो सकती है  ।  आपके जीवनसाथी का और माता और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  । भाई बहनों के साथ संबंधों में थोड़ी दरार आ सकती है  ।  नौकरी में आपको सफलताएं मिल सकती हैं  ।  कचहरी के कार्यों में सफलता मिलने में बड़ी बाधाएं आएंगी  ।    भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 9 और 10 अप्रैल उत्तम है  ।   सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सतर्क रहकर कार्य करने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।
________
________
वृश्चिक राशि
आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।   धन आने के कई संयोग बनेंगे  ।  व्यापार में गतिविधि होगी  ।  आपको अपनी संतान से सहयोग मिल सकता है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे ।  माताजी और पिताजी को थोड़ा बहुत शारीरिक कष्ट होगा  ।  भाग्य सामान्य रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 11, 12 और 13 तारीख उत्तम है  ।   11 ,12 और 13 तारीख को आपके सभी कार्य सफल होंगे  ।  सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सतर्क रहकर कार्य करने की आवश्यकता है  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गाय को हरा चारा खिलाएं ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

धनु राशि
इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  भाग्य से आपको मदद मिल सकती है  ।  आपके सुख में वृद्धि होगी  ।  जनता में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी  ।  माता और पिताजी को मामूली शारीरिक कष्ट हो सकता है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे  ।  संतान से आपको बहुत उत्तम सहयोग प्राप्त होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए  8 और 14 अप्रैल उत्तम है  ।  11 ,12 और 13 अप्रैल को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

मकर राशि
इस सप्ताह आपके पास धन आने का उत्तम योग है ।  आपके पराक्रम में वृद्धि होगी ।  शत्रुओं को आपसे भय  लगेगा  ।   भाई और बहनों के साथ आपके संबंध ठीक रहेंगे  ।  परंतु किसी एक भाई या बहन के साथ संबंधों में दुराव आ सकता है  ।  आपके सुख में वृद्धि होगी  ।  आप सुख संबंधी कोई वस्तु खरीद सकते हैं  ।  आपके माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी गड़बड़ी हो सकती है  ।  लंबी यात्रा का योग भी बन सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 9 और 10 अप्रैल उत्तम है  ।  14 अप्रैल को आपको सतर्क रहकर कार्य करने की आवश्यकता है  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शिव पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।
कुंभ राशि
इस सप्ताह आपके पास धन आने का उत्तम योग है ।  व्यापार में वृद्धि होगी ।  आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा परंतु ब्लड प्रेशर या डायबिटीज में वृद्धि हो सकती है  ।  माता और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा  ।  जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी थोड़ा खराब हो सकता है  ।  भाग्य से आपको कोई विशेष मदद नहीं मिलेगी  ।  आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना होगा  ।  दुर्घटनाओं से बचने का उपाय करना पड़ेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 11 ,12 और 13 तारीख उत्तम है  ।  11 ,12 और 13 तारीख को किए गए सभी कार्य सफल होंगे  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

मीन राशि
इस सप्ताह आपके स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी आ सकती है ।  आपके व्यापार में वृद्धि होगी ।  धन आने के कई योग बनेंगे  ।  कचहरी के कार्यों में आपको सफलता मिल सकती है  ।  भाई या बहनों के साथ तनाव हो सकता है  ।  आपके जीवनसाथी को थोड़ा बहुत कष्ट हो सकता है  ।  शत्रुओं के ऊपर आप का आक्रमण प्रभावी रहेगा  ।  शत्रु परास्त हो जाएंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 8 और 14 तारीख उत्तम है  ।  8 और 14 को आपके द्वारा किए गए अधिकांश कार्य सफल रहेंगे  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक है  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम पांच बार हनुमान चालीसा का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है  ।

आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट का उपयोग करें और हमें इस पोस्ट के बारे में बतायें।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 
सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004
मोबाइल नंबर :-8959594400

___________


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

प्रशासन जन भावनाओं को समझते हुए शराब दुकान को कहीं और शिफ्ट करे : विधायक शैलेंद्र जैन▪️ शराब दुकान को हटाने किया सुंदर कांड पाठ कर प्रदर्शन

प्रशासन जन भावनाओं को समझते हुए शराब दुकान को कहीं और शिफ्ट  करे : विधायक शैलेंद्र जैन

▪️ शराब दुकान को हटाने किया सुंदर कांड पाठ कर प्रदर्शन



तीनबत्ती न्यूज.: 06 अप्रैल,2024
सागर.: तिली चौराहे पर स्थित शराब दुकान को हटाने को लेकर रहवासियों द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। पिछले दिनों इस मामले में अधिकारियों और विधायक शैलेंद्र जैन से शिकायत करने के बाद रहवासियों ने 
शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल रहीं। जिन्होंने ढोलक और मंजीरे के साथ सुंदरकांड का पाठ करते हुए शराब दुकान को हटाने की मांग की। विरोध प्रदर्शन में विधायक शैलेंद्र जैन और उनकी पत्नी अनुश्री जैन भी शामिल हुई। 
__________
सतर्क रहे : 

रहवासियों ने बताया कि तिली चौराहे पर जो शराब दुकान है। इसी चौराहे के नजदीक शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला एवं देवी मंदिर, कैलाश धाम मंदिर के साथ इससे लगी हुई बहुत सी पॉश आवासीय कालोनियां है।
मुख्य चौराहे पर शराब दुकान होने से स्कूल की छात्राओं,  आवासीय कॉलोनी की महिलाओं को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। शराब दुकान खोलने के बाद इस चौराहे पर लगभग तीन हत्याओं जैसे जघन्य अपराध हो चुके हैं। शराबियों ‌द्वारा छेड़छाड़, लूटपाट एवं मारपीट की घटनाएं आए दिन होती रहती हैं। जिस कारण यहां पर भय का माहौल बना रहता है। शाम के वक्त यहां से महिलाएं निकल तक नहीं पाती। इसको लेकर हम सभी पहले भी ज्ञापन सौंपकर अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके कारण यह सुंदरकांड पाठ करके विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए पहुंचे विधायक जैन ने कहा कि रहवासी पिछले 2 साल से इस शराब दुकान को हटाने की मांग कर रहे हैं। यहां देवालय हैं, पॉश कालोनियां हैं। खास तौर पर महिलाओं को यहां से निकलने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। रहवासियों ने पिछले साल भी ज्ञापन सौंपा था, तब अधिकारियों ने दुकान को अपने किसी स्थान पर शिफ्ट करने का आश्वासन भी दिया था, लेकिन इस वर्ष भी फिर यही दुकान खोल ली गई। लोगों की जन भावनाओं को समझते हुए प्रशासन के लिए दुकान की शिफ्ट करना चाहिए।इस अवसर पर मुख्य रूप से डा आर के चउदा,कैलाश चौरसिया, पुरषोत्तम चौरसिया,मनोज चौरसिया, किशन सेन,संजीव चौरसिया,डा सुमित रावत,अनिल चौरसिया,राजीव चौरसिया, सुशील पांडे ढाना,मेघा दुबे,देवी पटेल सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र वासी और मातृ शक्ति उपस्थित थी।

___________


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

SAGAR : चलती मालगाड़ी के इंजन में लगी आग: यातायात हुआ बाधित

SAGAR : चलती मालगाड़ी के इंजन में लगी आग: यातायात हुआ बाधित


ती
नबत्ती न्यूज : 06 अप्रैल,2024
सागर: सागर के बीना-कोटा रेलवे ट्रैक पर सेमरखेड़ी स्टेशन के पास कोयले से भरी चलती मालगाड़ी के इंजन में आग लग गई। देखते ही देखते ऊंची-ऊंची लपटें और धुएं के गुबार उठने लगे। आग लगते ही लोको पायलट ट्रेन से उतर गए। इसकी जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी, पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इसके चलते रेलवे यातायात कुछ देर के लिए प्रभावित रहा।
___________

देखे : Video: च्लती मालगाड़ी के इंजन में लगी आग




_______

___________
सतर्क रहे: 

इंजन की आग बुझाने में बीना रिफाइनरी समेत बीना नगर पालिका की फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। बीना तहसीलदार सुनील शर्मा ने बताया कि करीब 35-40 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इंजन पूरी तरह जल गया। अभी आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। इधर, आग लगने की घटना के कारण कई ट्रेनें भी प्रभावित हुई है।

गुना की ओर जा रही थी कोयला भरी मालगाड़ी
बताया जा रहा है कि कोयला भरी ये मालगाड़ी बीना से गुना की ओर जा रही थी। ट्रेन ने जैसे ही सेमरखेड़ी रेलवे स्टेशन क्रॉस किया, वहां से करीब आधा किलोमीटर दूर इंजन में अचानक आग लग गई। ये देखकर लोको पायलट ने फौरन गाड़ी रोकी और नीचे उतर गए। इंजन काफी देर तक जलता रहा।

आग लगने की जांच की जाएगी
भोपाल रेल मंडल के PRO नवल अग्रवाल ने बताया कि मालगाड़ी के इंजन में आग लगने की जानकारी सही है। आग लगने की वजह की जांच की जाएगी। फिलहाल एक बड़ी घटना होने से टल गई, क्योंकि मालगाड़ी कोयले से भरी थी, जो कोटा मंडल जा रही थी।

___________


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर धमकाया,चाचा पत्रकार हैं, सीएम के साथ फोटो दिखा कहा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता

छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर धमकाया,चाचा पत्रकार हैं, सीएम के साथ फोटो दिखा कहा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता
 


तीनबत्ती न्यूज : 06 अप्रैल ,2024
 भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी में एक छात्रा के साथ कार्यालय में छेड़छाड़ कर उसे मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम पर धमकाने का मामला सामने आया है। आरोपी छात्रा को यह कहकर धमका रहा था कि उसके चाचा सुनील त्रिपाठी पत्रकार हैं और चाचा की फोटो सीएम के साथ दिखाकर कहता  मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नूतन कालेज की एमकाम की छात्रा को फिनटेक ऐडू मेटो प्जाला में कांउसलर का कार्य करने वाली छात्रा के साथ वहा काम करने वाले सत्यम त्रिपाठी ने केबिन में आकर बुरी नियत से मुहं दबाकर छेड़छाड़ की और धमकी देतें हुए कहा कि किसी को बताया तो जान से मार दूंगा।
नूतन कॉलेज की एमकॉम की छात्रा को फिनटेक एडू मेटो प्लाजा जो कंपनी में काउंसलर के रूप में कार्यरत है, काम करते समय सत्यम त्रिपाठी नामक व्यक्ति ने केबिन में आकर छेड़छाड़ की और जान से मारने की धमकी दी। धमकी देते हए सत्यम त्रिपाठी ने कहां की मेरे चाचा सुनील त्रिपाठी पत्रकार है और मेरे बहुत संबंध हैं मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकतें और चाचा की मुख्यमंत्री डाक्टर मोहन यादव के साथ फोटो दिखाकर मानसिक दबाव बनाया।
आरोपी ने काम सिखाने के बहाने छात्रा का फोन भी लिया करता था और उसके मोबाइल से अपने मोबाइल पर मैसेज भेजता था। छात्रा ने थाना हबीबगंज में आरोपी के खिलाफ धारा 354 और 506 के तहत FIR दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए उसके घर पहुंची, लेकिन वह फरार हो गया है।
घटना का विवरण:
छात्रा फिनटेक एडू मेटो प्जाला में काउंसलर के रूप में काम करती है।
5 अप्रैल 2024 को, सत्यम त्रिपाठी ने छात्रा को केबिन में बुलाया।त्रिपाठी ने छात्रा के साथ अभद्र व्यवहार किया और उसे जान से मारने की धमकी दी।
छात्रा ने थाना हबीबगंज में आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
यह घटना महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों का एक चिंताजनक उदाहरण है। छात्राओं को सुरक्षित वातावरण में काम करने का अधिकार है। ऐसे अपराधियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि अन्य महिलाओं को इस तरह के अपराधों का सामना न करना पड़े।
___________


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________








Share:

मन में खौफ भरकर करते हैं साइबर ठगी : सागर में आए कुछ फ्राड काल्स▪️+92 नंबर से आने वालो फोन कॉल्स। से सतर्क रहे : ▪️पुलिस विभाग के अधिकारी बता कर डिजिटल अरेस्ट कर हो रही ठगी

मन में खौफ भरकर करते हैं साइबर ठगी : सागर में आए कुछ फ्राड काल्स
▪️+92 नंबर  से आने वालो फोन कॉल्स। से सतर्क रहे : 
▪️पुलिस विभाग के अधिकारी बता कर डिजिटल अरेस्ट कर हो रही ठगी 


Edited By : Vinod Arya
तीनबत्ती न्यूज :06 अप्रैल, 2024
सागर : इन दिनों नए नए तरीके इजाद कर लोगो से ठगी की जा रही है। इस समय पुलिस विभाग का अधिकारी, और  NCB/CBI/ED/NIA आदि
जैसी इंवेस्टीगेशन एजेंसियों के  नाम बताकर फोन काल्स या व्हाट्सएप और वीडियो काल लोगो के पास आ रहे है। जिनमे उनके परिजन का घटनाक्रम में फंसे होनी की बात कही जाती है और उनसे रकम वसूली जा रही है। इस तरह के फोन काल्स से  पेरेंट्स घबड़ाए हुए है। जिनके परिजन बाहर पढ़ रहे है अथवा सर्विस में है। मध्यप्रदेश साइबर पुलिस ने इन घटनाक्रमों के चलते एक एडवाइजरी भी जारी की है। जिसमे सतर्कता बरतने और तौर तरीको को बताया गया है। 

सागर के वे तीन घटनाक्रम जिनमे लोग फ्राड से बच गए : 

▪️पिछले दिनो बुंदेलखंड मेडिकल कालेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे छात्र के पिता  मुकुंद साकोरिकर निवासी देवास  को  फोन आया कि सागर में इनका बेटा रेप केस में फंसा है। उसको छुड़ाने एक लाख रु0 भेजो।पिता ने बेटे को फोन लगाया तो उठाया नही। उन्होंने मेडिकल कालेज प्रबंधन से बात की तो पता चला बेटा कालेज में क्लास में था। इस तरह वे फ्राड का शिकार होने से बच गए।
▪️इसी तरह एक हफ्ते पहले प्रसिद्ध डाक्टर श्याम मनोहर सिरोठिया को फोन आया ।जिसमें कहा गया कि इनका बेटा दिल्ली में रंग पंचमी पर रंग खेलते एवं हंगामा करते हुए पकड़ा गया है और  थाने में बैठाया है।जबकि उनका बेटा घर  पर था।

सीबीआई अधिकारी बनकर किया फोन



▪️एबीपी न्यूज,  आकाशवाणी और तीनबत्ती न्यूज.कॉम के पत्रकार विनोद आर्य को आज 6 अप्रैल की शाम को व्हाटसअप काल +923284311243 आया कि में सीबीआई से राणा प्रताप बोल रहा हूं  । आपका बेटा बाहर पढ़ रहा है हास्टल में रहता है। वह गड़बड़ कर रहा है। चूंकि उनको पता था कि फर्जी फोन आ रहे है। जब उन्होंने कहा कि मिडिया से हू तो फोन बंद कर दिया। उन्होंने तत्काल फोन अपने भोपाल में पढ़ रहे बेटे प्रियांश आर्य से बात की। बेटे ने बताया कि इस तरह का कोई घटनाक्रम नही हुआ। वह सुरक्षित है। 

कैसे बनाते हैं विक्टिम?

पुलिस स्टेशन जैसे सेटअप से विडियो कॉल कर विक्टिम को बुरी तरह डराए रहते हैं। आधार कार्ड, पैन कार्ड की डिटेल बताकर विक्टिम यकीन दिलाते हैं कि आपका संदिग्ध एक्टिविटी में नाम आ चुका है। फिर वेबकैम, स्काईप, मोबाइल से वीडियो पर आमने-सामने होकर कई घंटे मकसद पूरा होने तक डर में बांधे रखते हैं। विक्टिम को फोन बंद नहीं करने देते।

एमपी सायबर पुलिस ने की एडवाजरी जारी
राज्य सायबर पुलिस भोपाल ने इन घटनाओं को देखते हुए पिछले दिनो एडवाजारी जारी की है। राज्य सायबर पुलिस मुख्यालय भोपाल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक योगेश देशमुख आईपीएस ने कहा है कि सतर्कता बरतें और पुलिस को सूचना दे।

एडवाजरी के मुताबिक पिछले कुछ समय से एक विशेष प्रकार के सायबर अपराधों की शिकायत देखने में आ रही है, जिसमें आम नागरिकों को किसी इंवेस्टीगेशन एजेंसी/संस्था के वरिष्ठ अधिकारी के नाम से कॉल व्हाट्सएप कॉल करके बड़े पैमाने पर ठगी की जा रही है।




MODUS OPRANDI / कार्य प्रणाली
संचालन का तरीका

पाकिस्तान का आया नंबर
▪️पिछले कुछ समय से एक विशेष प्रकार का अपराध देखने में आ रहा है, जिसमें सायबर अपराधी कॉल अथवा व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से संपर्क करते हैं। यह कॉल अधिकांशतः +92 (पाकिस्तानी) नम्बर या किसी अन्य देश के नम्बर (+91 के अतिरिक्त) से आते हैं।
▪️ संदिग्ध व्यक्ति कॉल करके आपको डराते हुये यह कहते हैं कि आपके PAN / AADHAR कार्ड का उपयोग करके पार्सल भेजा गया है, जिसमें नार्कोटिक्स (नशीली) सामग्री है। 
▪️जालसाज NCB/CBI/ED/NIA आदि इंवेस्टीगेशन एजेंसी के अधिकारी के नाम से बदल-बदल कर कभी कॉल, कभी व्हाट्सएप वीडियो कॉल करते हैं, और कहते हैं कि उन्होंने आपके नाम से एक पार्सल पकड़ा है, जिसमें नार्कोटिक्स (नशीली) सामग्री है।
▪️ जालसाजों द्वारा कभी आपको कोर्ट फीस देने या जमानत देने के नाम से अथवा आपका नाम केस से हटाने के नाम पर पैसे की मांग की जाती है। बात करने को भी कहते हैं। वीडियो कॉल पर रहते हुये आपको एक फर्जी नोटिस दे दिया जाता
▪️कभी-कभी वीडियो कॉल पर पुलिस अधिकारी से है, जिसमें आपको डिजिटल अरेस्ट करते हुये घर में ही रहने को कहा जाता है। और कहा जाता है कि आप स्वयं को किसी कमरे में बंद करलें तथा उनके सभी सवालों के जवाब दें। यह भी कहा जाता है कि कैमरे के सामने ही रहना है, कमरे में यदि कोई और आया तो आप दोनों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
▪️ धीरे-धीरे आपको और अधिक डराया जाता है और आपकी निजी व खातों तथा विभिन्न इंवेस्टमेंट की जानकारी आपसे ले ली जाती है। अंत में यह कहकर कि शायद आपको गलत फंसा दिया गया है, आप जांच पूरी होने तक अपना पैसा आरबीआई/भारत सरकार के खाते में जमा कर दें, जो जांच पूरी होने के बाद आपको लौटा दिया जायेगा। इस पूरी कार्यवाही के दौरान आपको न ही किसी से संपर्क करने का मौका दिया जाता है, न ही बाहर जाने दिया जाता है और इस प्रकार आपसे मोटी रकम जमा करा ली जाती है।

करे यह कार्य
▪️ अनजान नम्बर खासकर जो +92 से शुरु होते हों, से आने वाले कॉल, व्हाट्सएप कॉल/वीडियो कॉल, टेलीग्राम कॉल न उठाएं।
▪️भारतीय कानून में डिजिटल अरेस्ट का कोई नियम नहीं है। अतः किसी के कहने पर या डर से खुद को कहीं बंद न करें।
▪️ अपनी निजी जानकारी जैसे बैंक खाते संबंधी, आधार आदि को किसी के साथ साझा न करें।
▪️ कोई भी संस्था आपसे आपका निजी पैसा किसी भी शासकीय खाते में जमा करने या सुरक्षित करने की सलाह नहीं देता। अतः कभी भी अपना पैसा किसी अनजान खाते में ट्रांसफर न करें।
▪️ यदि आपके साथ कोई सायबर अपराध घटित होता है तो उसकी शिकायत अपने नजदीकी पुलिस थाने में या www.cybercrime.gov.in या Cyber Crime Help Line (Toll Free) नम्बर 1930 पर करें।

___________


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________








Share:

अब सागर में मिलेगी फोटो डिजिटल एलबम की सुविधा : 7 अप्रैल को शुभारंभ

अब सागर में मिलेगी फोटो डिजिटल एलबम की सुविधा : 7 अप्रैल से शुभारंभ
तीनबत्ती न्यूज : 06 अप्रैल,2024
सागर । डिजिटल फोटो एलबम के क्षेत्र की कंपनी एलबम ग्रन्थालय  ने अब गुजरात, राजस्थान के बाद अब मध्यप्रदेश में भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं।  कंपनी  के प्रबंध संचालक दीपिका डोंगरे और विक्की गुप्ता ने बताया कि इसकी शुरुआत सागर में भी कर रही है। सागर के राधा टाकीज तिराहे पर  कल 07 अप्रैल 24 ,रविवार को इसकी ब्रांच  खुल रही है।  मध्यप्रदेश में दूसरे शहरों के बाद सागर शहरवासियों को भी कंपनी अपनी सुविधाएं देना चाहती है।
उन्होंने बताया कि कंपनी के विभिन्न प्रकार के एलबम बाजार में बिक्री के लिए जारी कर दिए हैं। इसके कुछ प्रमुख  एलईडी एलबम सहित कम से कम 100 से अधिक प्रकार के एलबम की लांचिंग की जाएगी। कंपनी का उद्देश्य सभी फोटोग्राफर को सुविधाएं उपलब्ध करवाने का है ।

___________


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

MP : निजी बस से 1 करोड़ 28 लाख नकद और 22 किलो चांदी जब्‍त: SST ने की कार्रवाई

MP :  निजी बस से 1 करोड़ 28 लाख नकद और 22 किलो चांदी जब्‍त: SST ने की कार्रवाई


Lok Sabha Election 2024
तीनबत्ती न्यूज :06 अप्रैल, 2024
झाबुआ : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पैसों के हेरफेर को लेकर सरकारी एजेंसि‍या व पुलिस एक्टिव है। इस बीच मध्‍य प्रदेश के झाबुआ जिले में एक निजी बस से 1.28 करोड़ रुपये नकदी और 22.3 किलोग्राम चांदी पकड़ाई है। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई चुनाव आयोग द्वारा तैनात एक स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) ने शनिवार तड़के की है।

वाहनों की चेकिंग के दौरान पकड़ा
शुक्रवार शनिवार की रात एक बजे के दरमियान जिले की पिटोल बॉर्डर पर वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस को एक ट्रेवल्स बस से एक करोड़ 28 लाख रुपये नकदी व 17 लाख रुपये के मूल्य की 22 किलो चांदी जब्त की गई है। इसका कोई भी मालिक सामने नहीं आया है। यह बड़ी रकम व चांदी इंदौर से राजकोट जा रही राहुल ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 13 जेडएफ 6432 से मिली है।
 सवारियो ने किया मना
पिटोल बॉर्डर की एकीकृत जांच पोस्ट पर चेकिंग के दौरान गाड़ी की डिक्की में रखी हुई उक्त सामग्री जब्त हुई। सभी सामग्री एक बैग में रखी हुई थी। पुलिस ने बस में सवार हर सवारी से पूछा लेकिन किसी ने भी नहीं बताया कि यह सामग्री किसकी है। वाहन चालक व अन्य स्टाफ ने भी बैग के बारे में कोई भी जानकारी होने से मना कर दिया।
पुलिस दल ने इस बारे में तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे अधिकारियों के समक्ष बैग में रखे नकदी की गिनती की गई। साथ ही चांदी तोली गई। यह पूरी कार्रवाई करीब तीन घंटे चली। वाहन चालक योगेश लखन निवासी पीथमपुर ने बताया कि रुपये व चांदी से भरे बैग के बारे में उन्हे कुछ भी पता नहीं है। उनका काम केवल गाड़ी चलाने का है।
वहीं जब प्रशासनिक कार्रवाई के बाद जब कोई मालिक सामने नहीं आया तो चांदी व नकदी को जिला कोषालय में सुरक्षा के साथ जमा करवा दिया गया।पिटोल चौकी प्रभारी पल्लवी भाभर ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अवैध गतिविधियों को रोकने की मुहिम जारी है। इसी दौरान जांच में उक्त सामग्री मिली है। आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

___________


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________





Share:

Archive