सागर लोकसभा चुनाव की रणनीति पर कांग्रेस ने की चर्चा : गुड्डू राजा बुंदेला का सिरोंज में जनसंपर्क

सागर लोकसभा चुनाव की रणनीति पर कांग्रेस ने की चर्चा : गुड्डू राजा बुंदेला का सिरोंज में जनसंपर्क


तीनबत्ती न्यूज : 05 अप्रैल, 2024
सागर : सागर लोकसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू होगी। इसके पहले प्रत्याशियों के क्षेत्र में जनसंपर्क और कार्यालय  खोलने की कवायद चल रही है। कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला ने आज सिरोंज विधानसभा क्षेत्र में चुनाव कार्यालय खोले और पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ली । गुड्डू राजा बुंदेला कल शनिवार को सागर जिले के बीना में कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
सागर लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला ने सिरोंज विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर महामाई मंदिर, मंशापूर्ण मंदिर एवं हनुमान मंदिर में दर्शनकर सभी की ख़ुशहाली हेतु कामना की। उन्होंने क्षेत्र के प्रबुद्धजनों, नेताओं व वरिष्ठ नेताओ कार्यकर्ताओं तथा स्थानीय नागरिकों से आत्मीय मुलाकात की एवं विभिन्न विषयों पर चर्चा की।

पूर्व मंत्री प्रभुसिंह ने किया कार्यालय का शुभारंभ
पूर्व मंत्री प्रभुसिंह ने आज कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला के साथ सिरोंज और लटेरी में कार्यालय का शुभारंभ किया। इस दौरान सिरोंज विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी गग्नेन्द्र सिंह रघुवंशी, जिलाध्यक्ष मोहित रघुवंशी , प्रभारी  अमित शर्मा, देवी सिंह , सुरेन्द उपाध्याय , एड लेखराज सिंह जी सहित सभी ब्लॉक/मण्डलम के नेतागण उपस्थित रहे।


सिरोंज में  अब्दुल मजीद केसर खा जी, श्रीमति राजकुमारी रघुवंशी , श्रीमति राम दुलारी पाठक , श्री लक्ष्मण सिंह राजपूत जी,  अशोक त्यागी,  देवी सिंह बेगल,  इरफ़ान गोरी, श्री सुरेश यादव,  सुरेन्द रघुवंशी, श्रीमति विद्या यादव  सहित सभी ब्लॉक/मण्डलम के नेतागण उपस्थित रहे।
भाजपा का झूठ और छल इस लोकसभा चुनाव में नहीं चलेगा-राजकुमार पचौरी


 उधर सागर लोकसभा की तैयारी के संबंध में जिला शहर कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन में बैठक कर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला शहर अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने की।इस अवसर पर राजकुमार पचौरी ने कहा कि वर्तमान में जनता भाजपा के जुमले से ऊब चुकी है।भाजपा का झूठ और छल इस लोकसभा चुनाव में नहीं चलेगा।
कांग्रेस ने गुड्डू राजा के रूप में बहुत अच्छा प्रत्याशी दिया हैँ।पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि भाजपा लोगों को लालच और भय दिखाकर कांग्रेसियों को भाजपा में शामिल कर कांग्रेसीकरण कर रही है।  पूर्व निगम अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ कटारे ने कहा कि आज महंगाई और बेरोजगारी से जनता परेशान है इस चुनाव में कांग्रेस जीतेगी।
इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता डॉ. संदीप सबलोक ,आशीष ज्योतिषी, चरण तोमर,पार्षद ताहिर खान, प्रवक्ता अवधेश तोमर,दुष्यंत सिंह बुंदेला, पवन परमार,ब्लॉक अध्यक्ष गण प्रेम नारायण विश्वकर्मा, समीर खान, योगराज कोरी,महेश अहिरवार, भरे खटीक  आदि उपस्थित थे।

विजय साहू बने सेवादल के सागर लोकसभा प्रभारी

कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल जी देसाई, राष्ट्रीय महासचिव संगठन निर्माण प्रभारी सतेन्द्र यादव की सहमति से प्रदेश सेवादल अध्यक्ष योगेश यादव  ने प्रदेश महासचिव विजय साहू को सागर लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया है। साहू की नियुक्ति पर सेवादल के साथियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी
Share:

भक्त शिरोमणि मां कर्मा बाई जयंती पर आयोजित सामूहिक विवाह में 11 कन्याओं की शादी

भक्त शिरोमणि मां कर्मा बाई जयंती पर  आयोजित सामूहिक विवाह में 11 कन्याओं की शादी 



तीनबत्ती न्यूज : 05 अप्रैल,2024
सागर : भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी जयंती पर साहू समाज द्वारा आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन  खुरई रोड स्थित समाज की धर्मशाला में किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और विशिष्ट अतिथि विधायक शैलेंद्र जैन रहे। यह लगातार दूसरा वर्ष है, जिसमें साहू समाज युवा मंडल द्वारा 11 कन्याओं का विवाह कराया गया। पिछले वर्ष चार कन्याओं का विवाह समाज के युवा मंडल द्वारा कराया गया था।
इस मौके पर खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि आज का दिन काफी पुण्य का दिन है। आदर्श विवाह सम्मेलन महायज्ञ के समान पुण्य कार्य है पिछले साल यहां चार कन्याओं का विवाह हुआ था और आज बहन बेटियों के संख्या तीन गुना हो गई है। उन्होंने कहा कि दान कितना कैसा भी हो, लेकिन इस शुभ कार्य में आपने अपना सहयोग दिया है। इसका पुण्य आपको जरूर मिलेगा। ऐसे ही शुभ कार्य होते रहना चाहिए। 
 विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि समाजजनों द्वारा किया जा रहा यह सामूहिक आदर्श विवाह सम्मेलन किसी पुण्य कार्य से कम नहीं हैं। इस तरह के आयोजनों से समाज में सौहार्द बढ़ता है। समाजजनों द्वारा आज जो 11 कन्याओं को वैवाहिक आशीर्वाद देकर जो कार्य किया यह महायज्ञ की समान है।लोकसभा प्रत्याशी डॉ लता वानखेड़े ने अपने संबोधन में साहू समाज के लिए आदर्श विवाह सम्मेलन आयोजित करने की शुभकामनाएं एवं बधाइयां देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए।
ट्रस्ट अध्यक्ष ईश्वर लाल साहू ने कहा कि पिछले वर्ष समाज की 4 कन्याओं की शादियां हुई थी, जिनका परिवार आर्थिक तौर पर सक्षम नहीं है। इस बार यह संख्या बढ़कर 11 कन्याओं का विवाह हो रहा है। सभी कन्याओं को समाजजनों द्वारा स्वर्ण, रजत के आभूषणों के साथ विभिन्न उपहार देकर गृहस्थी का सामान भी भेंट किया है। यह सभी कार्य समाजजनों के सहयोग से ही संभव हो पाया है। 
ये रहे मोजूद
कार्यक्रम में मुख्य रूप से साहू समाज ट्रस्ट अध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया, अशोक साहू ,लखनलाल साहू, खेमचंद साहू, जिनेश साहू, रिंकू साहू, शुभम साहू ,बी दी साहू ,प्रभु दयाल साहू, रूपेश साहू ,आदर्श साहू ,नितिन साहू , डब्बू साहू, रूपेश साहू ,मनीष साहू सहित समाज के बंधु उपस्थित रहे।
Share:

SAGAR : बढ़ती गर्मी के चलते आंगनबाड़ियो के खुलने का समय बदला : कलेक्टर ने किए आदेश

SAGAR :  बढ़ती गर्मी के चलते आंगनबाड़ियो के खुलने का समय बदला : कलेक्टर ने किए आदेश


तीनबत्ती न्यूज : 05अप्रैल 2024
सागर  : मौसम में तेजी से गर्मी बढ़ने पर  बच्चो के स्वास्थ्य आ ध्यान रखते हुए जिला प्रशासन ने आंगनबाड़ी केंद्रों के खुलने के समय में बदलाव किया है। कलेक्टर दीपक आर्य ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए है। ने आदेश के मुताबिक अब आंगनबाड़ी सुबह 7 बजे से खुलेंगे। 



यह रहा आदेश 
कलेक्टर के आदेश के अनुसार  संचालनालय एकीकृत बाल विकास सेवा म०प्र० भोपाल के दिनांक 28.4.2018 के परिपालन में वर्तमान समय में मौसम के तापमान में हुई वृद्धि के कारण आंगनवाडी केन्द्रों के बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये आंगनवाडी केन्द्र की सेवाओं का समय प्रातः 7.00 बजे से 11.00 बजे तक आंशिक परिवर्तन आदेश जारी दिनांक से 30 जून 2024 तक की अवधि के लिए किया जाता है।

कार्यकर्ता और सहायिका रुकेंगी 1 बजे तक
आदेश के मुताबिक आंगनवाडी कार्यकर्ता/सहायिका आंगनवाडी केन्द्रों में उक्तानुसार प्रातः 7.00 बजे उपस्थित होकर दोपहर 1.00 बजे तक विभागीय गतिविधियों का कियान्वयन सुनिश्चित करेगीं। गृह भेंट, अभिलेखों का संधारण एवं अन्य गतिविधियाँ पूर्ववत रहेगीं।

___________


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________








Share:

जय जनतंत्र का रंगपंचमी विशेषांक का लोकार्पण और सम्मान समारोह का आयोजन

जय जनतंत्र का रंगपंचमी विशेषांक का लोकार्पण और सम्मान समारोह का आयोजन



तीनबत्ती न्यूज : 04 अप्रैल,2024
सागर. दैनिक अखबार जय जनतंत्र के  रंगपंचमी विशेषांक का लोकार्पण समारोह  और सम्मान समारोह का आयोजन गुरुवार को सरस्वती वाचनालय मे किया गया।  समारोह के  मुख्य अतिथि महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी  और अध्यक्ष डॉ. जीएस चौबे रहे। आयोजन डा रविंद्र सिलाकारी ने किया।
कार्यक्रम के शुभारंभ में सरस्वती वंदना एवं माल्यार्पण किया गया।  स्वतंत्रता सेनानी पंडित हरि बल्लभ सिलाकारी के चित्र पर मलियार्पण एवं दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। 



इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा सुशील तिवारी ने कहा कि होली रंग पंचमी सद्भाव एवं समरसता का प्रतीक है। समाज में साहित्य से सुगंध विखरती है। उन्होंने कहा कि सिलाकारी परिवार का साहित्य चिकित्सा समाज कल्याण और राजनीति में बड़ा योगदान रहा है। रविंद्र सिलाकारी द्वारा लगातार यह आयोजन करना बहुत कठिन और प्रशंसनीय है।
कार्यक्रम के  अतिथि एडवोकेट राजेश पांडे ने होली और भाईचारे के सांस्कृतिक महत्व को रेखांकित किया आपने जय जनतंत्र के उपाधि वितरण और सामाजिक सरोकार के लिए विभूतियों के सम्मान की सरहाना की । कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ जी एस चौबे ने कहा कि देश में 75000 सेवा भारती के विभिन्न प्रकल्प कार्यरत हैं । कोविड काल में संघ की संस्थाओं ने मानवीय जीवन की रक्षा के लिए उल्लेखनीय कार्य किया।  डॉ रविंद्र सलाकारी द्वारा मातृ छाया संस्था का सम्मान करना स्तुत्नीय  है।आपने सम्मानित हुई विभूतियो को शुभकामनाए दी।



इनका हुआ सम्मान
अतिथियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालो डॉक्टर राजेंद्र च्ऊदा, मातृ छाया की बहिन सरस्वती, एडवोकेट उमेश पांडे, साहित्यकार टी,आर, त्रिपाठी रुद्र, कवि पूरनसिंह  राजपूत ,पत्रकार राजेश श्रीवास्तव और पत्रकार  राजेंद्र दुबे को शाल श्री फल और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। 
 इस अवसर पर सरस्वती वाचनालय ट्रस्ट के अध्यक्ष के के सिलाकारी , सचिव शुकदेव तिवारी, शायर अशोक मिजाज, उमाकांत मिश्रा,  पत्रकारगण सुदेश तिवारी, विनोद आर्य, प्रवीन पांडे सहित अनेक नागरिक उपस्थित रहे ।अंत में शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों को मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गई । कार्यक्रम  कासंचालन हरि सिंह ठाकुर ने किया और कार्यक्रम का प्रारंभिक उद्धबोधन एवं आभार डॉक्टर रविंद्र सलाकारी ने व्यक्त किया ।

___________


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________






Share:

Sagar News: थाना प्रभारी बनकर एमबीबीएस छात्र के पिता से मांगे एक लाख रुपए: पाकिस्तान का फोन नंबर निकला

Sagar News: थाना प्रभारी बनकर एमबीबीएस छात्र के पिता से मांगे एक लाख रुपए: पाकिस्तान का फोन नंबर निकला


ती
नबत्ती न्यूज : 05 अप्रैल,2024
सागर। मोबाइल फोन के जरिए ठगने के सायबर क्राइम के मामले तेजी से बढ़ रहे है।  मध्यप्रदेश के सागर में एमबीबीएस छात्र के पिता सायबर ठगी से बच गए। कालेज प्रबंधन से संपर्क करने पर पेरेंट्स बच गए। 
सागर के शासकीय बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे देवास के छात्र के पिता को ठग ने फोन कॉल किया और 1 लाख रुपए की मांग की। उसने कहा कि मैं गोपालगंज थाना प्रभारी बोल रहा हूं। तुम्हारे बेटे को कुछ लड़कों के साथ रेप केस में पकड़ा है। उस पर पुलिस कार्रवाई न हो और भविष्य खराब न हो तो आप तत्काल एक लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दो।
ठग की बात सुन छात्र के पिता घबरा गए और उन्होंने तत्काल बेटे को फोन किया। लेकिन उसने फोन रिसीव नहीं किया। इसके बाद उन्होंने बीएमसी प्रबंधन से संपर्क किया और बेटे से बात की। बेटे से बात होने पर पिता ने राहत की सांस ली।
पाकिस्तान से आया था फर्जी काल

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. उमेश पटेल ने बताया कि देवास निवासी देवांश पिता मुकुंद साकोरिकर सागर में रहकर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में 2023 बैच में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है। पिता मुकुंद साकोरिकर देवास में एक निजी फैक्ट्री में काम करते हैं। गुरुवार को एमबीबीएस के छात्र देवांश के पिता मुकुंद को अज्ञात नंबर से कॉल आया।उन्होंने रिसीव किया तो ठग ने कहा कि मैं गोपालगंज थाना प्रभारी बोल रहा हूं। आपके बेटे को रेप केस में कुछ लड़कों के उसके साथ काफी ज्यादा मारपीट हो गई है। वह घायल हुआ है और बात नहीं कर पा रहा है। लेकिन पिता मुकुंद ने बेटे से बात करने की बात कही तो ठग ने बात कराई। कॉल पर आवाज आई की पापा मुझे बचा लो। जिसके बाद ठग ने कहा कि बेटे पर पुलिस कार्रवाई न हो, मीडिया में खबर न दूं और उसका भविष्य खराब न हो तो इसके लिए 1 लाख रुपए फोन-पे पर तत्काल ट्रांसफर कर दो। इसके बाद ठग ने फोन काट दिया।

बेटे ने फोन रिसीव नहीं किया तो  पिता की कालेज प्रबंधन से हुई बात
ठग का फोन कटते ही घबराए पिता ने तत्काल बेटे देवांश को फोन किया। लेकिन उसने रिसीव नहीं किया। जिस कारण पिता और घबरा गए। तभी उन्होंने बीएमसी प्रबंधन से संपर्क किया और घटनाक्रम की जानकारी दी। मामले की सूचना मिलते ही बीएमसी प्रबंधन हरकत में आया। तत्काल कॉलेज में देवांश को तलाशा तो वह क्लास रूम में बैठकर पढ़ाई करता मिला। जिस पर प्रबंधन ने देवांश की पिता से बात कराई। बेटे से बात करने के बाद पिता ने राहत की सांस ली। बीएमसी के मीडिया प्रभारी उमेश पटेल ने बताया कि मामले में उक्त नंबर धारक की शिकायत पुलिस में की जा रही है। उक्त फोन कॉल पाकिस्तान से आया था।

___________


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________





Share:

Jabalpur News: लोकायुक्त पुलिस ने STF के एक ASI को एक लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा

Jabalpur News: लोकायुक्त पुलिस ने STF के एक ASI को एक लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा


LokayuktaRaid | Bribe News
तीनबत्ती न्यूज : 05 अप्रैल, 2024
जबलपुर : मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में लोकायुक्त की टीम ने स्पेशल टास्क फोर्स  (STF )पुलिस के एक सहायक उप निरीक्षक (ASI) को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. गुरुवार की रात दमोहनाका चौक स्थित एक पेट्रोल पंप के पास एसटीएफ की जबलपुर इकाई से 3 दिन पहले हटाए गए एएसआई निसार अली को 1 लाख की रिश्वत लेते हुए पकड़ा.
लोकायुक्त एसपी संजय साहू के मुताबिक आरोपी एएसआई निसार अली ने एक मामले को निपटाने के लिए आवेदक से रिश्वत की रकम मांगी थी. लोकायुक्त टीम की ओर से आवेदक को रंग लगे नोट देकर भेजा गया और जैसे ही एएसआई ने रिश्वत की रकम हाथों में ली उसे रंगे हाथों दबोच लिया गया.
धोखाधड़ी के मामला निपटाने के लिए मांगी थी रिश्वत
लोकायुक्त की ट्रेप टीम को लीड कर रहे डीएसपी दिलीप झरबड़े ने बताया कि एसटीएफ जबलपुर में पदस्थ एक अधिकारी द्वारा धोखाधड़ी के मामले की जांच की जा रही थी. यह शिकायत गोहलपुर निवासी जावेद अली के खिलाफ की गई थी. इस मामले को लेकर एसटीएफ में पदस्थ रहे एएसआई निसार अली ने जावेद को फोन लगाकर धमकी दी कि मामले में उसे जेल जाना पड़ सकता है. शिकायत को निपटाने के लिए आवेदक से एक लाख की मांग की गई. इसकी शिकायत जावेद अली द्वारा लोकायुक्त एसपी संजय साहू से की गई. 


रिश्वत के रुपये लेने के लिए पहुंचा था एएसआई 
गुरुवार की रात एएसआई ने रिश्वत की रकम लेने के लिए जावेद को दमोहनाका स्थित पेट्रोल पंप के पास बुलाया और जैसे ही रिश्वत की रकम ली लोकायुक्त टीम ने उसे दबोच लिया. लोकायुक्त टीम द्वारा आरोपी एएसआई को सर्किट हाउस नंबर 2 ले जाकर कार्रवाई करने के बाद मुचलके पर रिहा कर दिया गया. जानकारी के अनुसार एएसआई द्वारा रुपयों की मांग किए जाने की शिकायत एसटीएफ मुख्यालय भोपाल पहुंची थी. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए एएसआई को 3 दिन पहले एसटीएफ से हटाते हुए उसे कटनी पुलिस में आमद दर्ज कराने के निर्देश दिए गए थे. इसके बावजूद वह रिश्वत की रकम लेने पहुंच गया था.

___________


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________




Share:

Archive